बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मां नर्मदा जयंती पर 121 मीटर चुनरी यात्रा एवं महाआरती हुई


मां नर्मदा जयंती पर 121 मीटर चुनरी यात्रा एवं  महाआरती हुई


सागर।  मां नर्मदा जयंती पर 121 मीटर चुनरी यात्रा दोपहर 3 बजे महाकाली तिगड्डा चमेली चौक से प्रारंभ हुई जो बडा बाजार कोतवाली तीनबत्ती से वापिस चमेली चौक श्री डूंठावली हनुमान मंदिर प्रांगण मां नर्मदा धाम में सभी भक्तों द्वारा पूजन अर्चनाकर चुनरी अर्पित की गयी।
महाआरती कर महाभोग एवं नर्मदा जल की बाटलें कार्यक्रम के संयोजक संतोष सोनी मारूति द्वारा वितरित की गयी। चुनरी यात्रा का अनेकों जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।चुनरी यात्रा में सैकडों महिलायें पुरूष भक्तगण मां नर्मदा जी का जयकारा करते हुये आगे बढते रहे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


चुनरी यात्रा में महाकाली कमेटी के अजय पंडा,प्रदीप पप्पू गुप्ता ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,जगन्नाथ गुरैया, नितिन पचौरी,अभिषेक सोनी,महेश पंडा, अभिनय सोनी,ओमप्रकाश पंडा,कमल चौरसिया के साथ महाकाल संगठन के पदाधिकारी सिद्धार्थ बडोन्या,धर्मेंद्र महाराज,सीताराम तिवारी,नरेन्द्र नागार्च, माखनलाल सोनी,लवेश सोनी,रूपेश सोनी,एंथोनी सोनी,रवि सोनी,उमेश सराफ,मनोज बिडला,केदार पंडा,बिहारी आग्रवाल,अजय भार्गव,राजा विश्वकर्मा,संतोष पटैल,मयंक शर्मा,सुनीत ताम्रकार, राजा ठाकुर, मोनू पटैल, गोलू चौबे,जागेश्वर पांडे,बबलू पांडे, जयदीप यादव, अब्बू घोषी,प्रभात घोषी,बाटू दुबे, महेंद्र दुबे,अजय देवलचौरी, महेंद्र दुबे ,दीपक मिश्रा,भूपेन्द्र गुप्ता सहित सैकडों भक्तगण शामिल भक्तगण शामिल थे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive