बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन महाभियान का बना मजाक

वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन महाभियान का बना मजाक


सागर।  चमेली चौक स्कूल के वैक्सीनेशन केन्द्र पर कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगना था लेकिन वहां मात्र 60 डोज ही आये जो मात्र 30 मिनिट में लग गये। 
अन्य लोग जो वैक्सीन लगवाने आये वो निराश हो गये जैसे ही सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को बात का पता चला वो वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंचे वहां लोगो से चर्चा करके और वैक्सीन प्रभारी और जिला वैक्सीन प्रभारी से चर्चा करके लोगो को संतुष्ठ किया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

रोटरी क्लब आफ सागर सेंट्रल का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न

रोटरी क्लब आफ सागर सेंट्रल का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न


सागर।  रोटरी क्लब आफ सागर सेंट्रल एवं इनरव्हील क्लब आफ सागर सेंट्रल का शपथ ग्रहण एवं पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि भावी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो: जिनेंद्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि रो: रश्मि जैन थे ।कार्यक्रम के पहले रोट अभिनय जैन जी के मायाश्री पेट्रोल पंप   पर मुख्य अतिथि जी का स्वागत किया गया, फिर गोधूली बेला में  नव नियुक्त अध्यक्ष रोट अमित गुप्ता , सचिव रोट डॉक्टर आज़ाद जैन एवं इनरव्हील से अध्यक्ष ऐन हिना गुप्ता , सचिव ऐन सविता माहेश्वरी एवं समस्त कार्यकारिणी बोर्ड आफ डायरेक्टर को, समस्त रोटेरियन और इनरव्हील सदस्यों की उपस्तिथि में शपथ दिलाई गई । मंच संचालन रोट वीरेन्द्र जैन एवं ऐन मयूरी पोद्दार ने किया ।स्वागत भाषण रोट संजय अग्रवाल ने किया । आभार रो: डाँ आज़ाद जैन ने किया ।दोनो क्लबों के सदस्यों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवम शुभकामनाए प्रेषित की।इस समारोह में एक महिला को सिलाई मसीन ,प्रदान की गई जिसकी मदद से वो अपना रोजगार जुटाएगी और एक लड़की जिसके माता पिता का केरोना की वजह से स्वर्गवास हो गया था उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी क्लब ने ली है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

सोने पर हॉलमार्क स्वीकार लेकिन यूआईडी मंजूर नहीं, सागर सहित देशभर के सराफा कारोबारी विरोध में उतरे

सोने पर हॉलमार्क स्वीकार लेकिन यूआईडी मंजूर नहीं, सागर सहित देशभर के सराफा कारोबारी विरोध में उतरे

★ गोल्ड ज्वेलरी पर एचयूआईडी के विरोध में उतरे सराफा कारोबारी, पीएम और उपभोक्तामंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

★ मप्र सराफा एसोसिएशन संघर्ष समिति के आव्हान पर सागर सराफा एसोसिएशन ने आज कलेक्टर दीपक सिंह एवम नगर दंडाधिकारी सीएल वर्मा  को ज्ञापन सौंपा


सागर। केंद्र सरकार द्वारा गोल्ड ज्वेलरी पर हॉलमार्क अनिवार्य किये जाने के बाद एक और कड़ा नियम सराफा कारोबारियों पर लागू किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक गोल्ड ज्वेलरी पर यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर डालना अनिवार्य किया गया है। यह काफी कठिन व अव्यवहारिक है। इसके विरोध में सागर सहित प्रदेश और देशभर में सराफा करोबारी विरोध कर रहे हैं। सोमवार को मप्र सराफा संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष व सागर सराफा अध्यक्ष विक्रम सोनी के नेतृत्व में कलेक्टर व सिटी मजिस्ट्रेड को प्रधानमंत्री व उपभोक्ता मामलों के मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  

विक्रम सोनी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल के नाम दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि  सोना जेवर  पर हॉलमार्क कानून के अंतर्गत अघोषित एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगाए गए HUIDकानून की विसंगतियों दूर किया जाए। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करे

वेबसाईट

सराफा अध्यक्ष विक्रम सोनी के अनुसार हमें सरकार की हॉलमार्क नीति से कोई भी आपत्ति नहीं है, किंतु हॉलमार्क के साथ जो अप्रत्यक्ष रूप से यूआईडी (UID) की प्रक्रिया को शामिल किया जा रहा है यह अनुचित और  समय श्रम और धन को बर्बाद करने वाली प्रक्रिया है। हम सभी प्रदेश के सराफा व्यवसाई भारत सरकार से मांग करते हैं की एचयूआईडी को समाप्त कर सराफा व्यवसाय में आने वाली अनावश्यक परेशानियों को दूर करें। 

ज्ञापन मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन संघर्ष समिति प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सोनी तथा संभागीय तथा सागर कार्यकारी अध्य्क्ष माखनलाल सोनी के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश सदस्य अजय कण्ड्या सहित सागर से मंत्री महेश सोनी पीपल, कोषाध्यक्ष द्वारका रीछई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  तुलसीराम सोनी, गजेन्द्र चौधरी, माधव सोनी  गोपाल सोनी, गणेश सोनी, द्वारका अग्रवाल, संजीव दिवाकर, प्रद्युम्न जैन, प्रदीप जड़िया,  नवीन नोलखा, हिमांशु मिश्रा, वीरू पहलवान, नरेश गाडोला, राजेश बैसाखिया, मुन्ना पहलवान, अभिषेक प्रेम अलंकार, अमित उत्सव, संजय  सोनी सहित अन्य सराफा व्यवसाई मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

5 माह में 8 महिलाओं की सहज प्रसूति केंद्र के माध्यम से हुई सामान्य प्रसूति ★ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अंशुल ने बताए उपाय

5 माह में 8 महिलाओं की सहज प्रसूति केंद्र के माध्यम से हुई सामान्य प्रसूति
★ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अंशुल ने बताए उपाय

सागर । गर्भावस्था प्रत्येक महिला के जीवन का सबसे सुखद समय होता है। इस समय महिला के गर्भ में एक नया जीवन पल रहा होता है। ऐसे समय में महिला का ख़ुश रहना, सकारात्मक रहना साथ ही सही खानपान और आवश्यक शारीरिक व्यायाम करना भी बेहद ज़रूरी होता है। इन सभी आवश्यक गतिविधियों के बारे में जब विशेषज्ञ से मार्गदर्शन मिल जाए तो गर्भवती महिला किसी भी प्रकार से के भय से मुक्त एक स्वस्थ गर्भकाल का अनुभव कर सकती है।
सागर ज़िले में एक ऐसा ही अपनी तरह का अनोखा केंद्र विकसित किया गया है जिसे सहज प्रसूति सहायता फिजियोथेरेपी सेंटर नाम से जाना जाता है। यहाँ फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर अंशुल गढ़पाले अपनी सेवाएँ दे रही हैं और अनेक गर्भवती महिलाओं को उनके सबसे महत्वपूर्ण समय में, साथी बनकर उनकी हर समस्या का निवारण भी कर रही हैं।
डॉक्टर अंशुल गढ़पाले ने बताया कि, विगत पाँच महीनों में उनसे परामर्श लेने आयी आठ महिलाओं की उन्होंने सहज प्रसूति कार्रवाई। उन्होंने बताया कि, गर्भावस्था के दौरान चतुर्थ माह से आवश्यक योग, शारीरिक व्यायाम, ज़रूरी खानपान एवं स्वस्थ महिला के साथ-साथ स्वस्थ मन के लिए भी गर्भवती महिलाओं की आवश्यक काउंसलिंग की गई।जिसके परिणाम स्वरूप महिलाएँ न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ हुई बल्कि उनके शरीर में प्रसव हेतु आवश्यक लचीलापन भी आया जिससे उन्हें प्रसव में सहायता मिली और उन्होंने आसानी से नॉर्मल डिलेवरी के द्वारा स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



डॉक्टर अंशुल ने बताया कि आम तौर पर यह देखा जाता है कि गर्भावस्था के दौरान किसी भी प्रकार की तक़लीफ होने पर महिलाएँ घबरा जातीं हैं और अनावश्यक रूप से दवाओं का सेवन भी करती है। उन्होंने कहा कि, हमारा प्रयास होना चाहिए कि जितना हो सके भोजन और अन्य प्राकृतिक माध्यमों से आवश्यक पोषण का की पूर्ति करें। साथ ही आवश्यक होने पर चिकित्सकीय परामर्श के बाद ही दवाओं का सेवन करें।
उन्होंने बताया कि, स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मन की भी अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसका सीधा संबंध शिशु के विकास से है। गर्भावस्था के दौरान यह आवश्यक है कि महिला किसी भी प्रकार के स्ट्रैस में न रहे। सहज प्रसूति केंद्र में इसके लिए महिलाओं की आवश्यक काउंसलिंग भी की जाती है। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

बुंदेली महोत्सव एवं सागर झील महोत्सव का आयोजित होंगे,राहतगढ़ किले के पर्यटन हेतु किए जाएँगे प्रबंध ★ जिला पर्यटन समर्थन परिषद की बैठक


बुंदेली महोत्सव एवं सागर झील महोत्सव का आयोजित होंगे,राहतगढ़ किले के पर्यटन हेतु किए जाएँगे प्रबंध
★ जिला पर्यटन समर्थन परिषद की बैठक

सागर । सागर की समृद्ध लोक परंपराओं को सही जिन्हें और जन जन तक पहुँचाने के लिए आने वाले समय में यहाँ बुंदेली महान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही ज़िले की लाखा बंजारा झील देश के समृद्ध इतिहास का उत्सव मनाने के लिए झील महोत्सव भी मनाया जाएगा। इस संबंध में है जिला पर्यटन समर्थन परिषद की बैठक में सर्वसहमति से चर्चा हुई।
इसके साथ ही बैठक में राहतगढ़ किले  में पर्यटन के वृहद विकास के लिए एक कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।बैठक में बताया गया कि राहतगढ़ किले एवं आस पास के क्षेत्र में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं। अतः यहाँ एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों की एक वृहद कार्ययोजना बनाकर सम्पूर्ण क्षेत्र का पर्यटन केंद्र के रूप में विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह , नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार,  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गड़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी सागर श्री पवन बारिया, पुरातत्व विभाग से श्री राहुल तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि, सागर नरसिंहपुर रोड पर मिलने वाली कर्क रेखा को भी पर्यटन के लिए तैयार कराया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने
 बैठक में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद ( डीटीपीसी ) में पुरातत्व एवं संस्कृति शब्द जोड़ते हुये नवीन नाम " जिला पुरातत्व , पर्यटन एवं संस्कृति परिषद ( डीएटीसीसी ) किये जाने की प्रक्रिया हेतु सहमति प्रधान की ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



उन्होंने राहतगढ़ जलप्रपात , सुरखी , जिला सागर में विश्रामगृह , बाउण्ड्रीवॉल , पार्किंग एवं अन्य विकास कार्य । राहतगढ़ जिला सागर के बनेनी घाट परिसर में विकास कार्य । विधानसभा क्षेत्र देवरी जिला सागर अंतर्गत विभिन्न प्राचीन दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलो क विकास कार्य , क्रूज संचालक ट्रेवल माउन्ट भोपाल के प्रबंधक का आवेदन  लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा तालाब खाली होने पर क्रूज की लीज अवधि बढ़ाने , पर्यटन संबंधी अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई।

बैठक में राहतगढ़ जलप्रपात , सुरखी , जिला सागर में विश्रामगृह , बाउण्ड्रीवॉल . पार्किग एवं अन्य विकास कार्य ,कार्यपालन यंत्री म.प्र . राज्य पर्यटन विकास निगम , खजुराहो के द्वारा राहतगढ़ जलप्रपात , सुरखी , जिला सागर में विश्रामगृह , बाउण्ड्रीवॉल , पार्किंग एवं अन्य विकास कार्यों के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।बैठक में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र देवरी के अंतर्गत विभिन्न प्राचीन दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलो के  विकास कार्य हेतु मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक ने कार्यभार संभाला

सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक ने कार्यभार संभाला

सागर। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया सागर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शैलेष वर्मा ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है । श्री शैलेष वर्मा ने भारत के विभिन्न राज्यों में अपनी सेवाएं दी हैं और बैंकिंग का 30 साल का अनुभव है । उल्लेखनीय है कि सेन्ट्रल बैंक जिले के अग्रणी बैंक के साथ राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी का संयोजक भी है ।
Share:

सागर : सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही , दो पटवारी निलंबित

सागर :  सीएम हेल्पलाइन के निराकरण   में  लापरवाही , दो पटवारी निलंबित

सागर । सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर एवं अपने कार्यों में एवं बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने रहने पर वृत परसोरिया में हल्का पटवारी घुरैटा राजकुमार पांडे एवं हल्का पटवारी रिछावर अशोक व्यास को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
सीएम हेल्पलाइन एवं राज्यव विभाग के प्रकरणों की कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर समीक्षा की जाती है समीक्षा में प्रमुख रूप से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा प्रति सप्ताह की जाती है
इसी परिपेक्ष में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में उक्त दोनों पटवारी अनुपस्थित थे एवं जब उनकी सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई तो दोनों की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में अत्यंत खराब प्रदर्शन था।
 सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही एवं बैठक में बिना बताए अनुपस्थिति पर आज अपर कलेक्टर  श्री अखिलेश जैन के द्वारा समीक्षा बैठक में नाराजगी व्यक्त की गई, पूर्व में भी इन दोनों पटवारियों के द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए थे। इस पर संज्ञान लिया जाकर अनुविभागीय अधिकारी सागर श्री पवन बारिया के द्वारा दोनों पटवारियों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण नियम )1965 की धारा 3 के अंतर्गत अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति अवहेलना पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। एवं चार पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जिनमें राहुल अहिरवार सिद्धगवा, प्रतिभा मिश्रा दुगासरा,प्रीति मिश्रा रंगोली एवं मनीष सिंह चौहान शाहपुर शामिल हैं।
क्रमांक 58/2839/2021  
 
 
Share:

11 ब्रह्म कमल खिले,डॉ वन्दना गुप्ता के टेरेस गार्डन

11 ब्रह्म कमल खिले,डॉ वन्दना गुप्ता के टेरेस गार्डन

सागर। पर्यावरण संरक्षक डॉ वंदना गुप्ता एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामानुज गुप्ता के निवास पर 3 जुलाई की रात 3 पुष्प व 4 जुलाई की रात 8 पुष्प ब्रह्मकमल अर्ध रात्रि में पूर्ण आभा के साथ मनमोहक भीनी सुगंध को लिए खिले ।पहली बार इतने अधिक ब्रह्म कमल एक साथ खिले।जिनमें से  3 जुलाई की रात खिले 3 पुष्पों को डॉक्टर दंपति ने सपरिवार 4 जुलाई रविवार को राजा राम मंदिर ओरछा में भेंट किया जिसे पुजारी जी ने भगवान श्री राम, श्री लक्ष्मण व सीता माता को अर्पित किए।विगत 17 वर्षों से यह पौधा उनके टेरेस गार्डन में है जिसे वे नासिक से 2004 मे लाये थे । अब तक इससे कई ब्रम्हकमल के पौधे तैयार करके डॉ वंदना गुप्ता कई पर्यावरण प्रेमी  विशिष्ट जनों  को भेंट कर चुकी हैं। इसी कड़ी में पर्यावरण प्रेमी पूर्व कमिश्नर सागर श्री आर के माथुर जी को भी उनके सागर में कार्य काल पूर्ण कर लेने के अवसर पर "सागर स्मृति चिन्ह " के रूप में भेट किया था।ज्ञात हो विगत 26 वर्षों से सतत् डॉ वंदना गुप्ता पर्यावरण संरक्षण मे लगी हैं प्रतिदिन एक पौधे के दान के संकल्प के साथ साथ प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रमों के  अवसर पर संबंधित व्यक्ति को पौधा भेंटकर उसे स्मृतियों में सजोना आपका जुनून है। आपके टेरेस गार्डन में सैकड़ों किस्म के पौधे हैं जिनकी देखभाल वो स्वयं करती हैं।छत पर इतने पेड़ों को जिन्दा रखना अपने आप में एक चुनौती परन्तु एक सुकून भरा कार्य है। 
Share:

Archive