बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साप्ताहिक राशिफल: 12 जुलाई से 18 जुलाई तक ★पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल: 12 जुलाई से 18 जुलाई तक
★पण्डित अनिल पांडेय



मैं अनिल पांडे आपका अपना ज्योतिषी तथा एस्ट्रो साइंटिस्ट का  आप सभी को नमस्कार । आज मैं आपको  12 जुलाई से 18 जुलाई 2021 तदानुसार विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया से आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी तक के सप्ताह  का यह साप्ताहिक राशिफल है। यह राशिफल लग्न राशि के आधार पर बनाया गया है । आप सभी से अनुरोध है कमेंट बॉक्स में इस राशिफल के बारे में अपने अनुभव को आवश्यक रूप से शेयर करें । जिससे मैं राशिफल को ज्यादा  उपयोगी बना सकूं। अगर आपको अपना लग्न राशि नहीं मालूम है तो आप अपना जन्म समय तारीख एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि आप इस साप्ताहिक राशिफल को ज्यादा से ज्यादा मित्रों के साथ शेयर करें तथा आसरा ज्योतिष चैनल को सब्सक्राइब करें जिससे हमें प्रोत्साहन मिल सके।
वर्तमान में शनि और गुरु दोनों ही ग्रह वक्री है ।  ये दोनों  ग्रह हमारी जिंदगी पर एक बड़ा असर डालते हैं । इन वक्री ग्रहों के प्रत्येक राशि पर प्रभाव के बारे में अलग से वीडियो बनाया गया है जिसे आप अपने आसरा चैनल पर देख सकते हैं । डिस्क्रिप्शन में इन वीडियो की लिंक दी हुई है । आइए अब हम राशिफल पर चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
 मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह भाग्य से काफी मदद मिलेगी उनके व्यापार में प्रगति होगी धन आने की संभावना है। नीच का मंगल आपके चतुर्थ भाव में बैठा हुआ है तथा इस पर दशम भाव में बैठे शनि की दृष्टि है । मंगल सप्तम भाव, दशम भाव  एवं एकादश भाव को देख रहा है। इसके कारण आपकी माता जी के स्वास्थ्य में प्रगति आएगी । जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । राज्य  और हर तरफ से आपको लाभ प्राप्त होगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । नेताओं की नेतागिरी भी उत्तम रहेगी । लोगों से कठोर वार्तालाप संभव है ।परंतु विजय आपकी ही होगी । 12 तारीख को आपके सभी कार्य सफल रहेंगे । इसके अलावा 17 और 18 तारीख को भी अधिकांश कार्य सफल होंगे ।आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर गरीबों को काले तिल का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
 
वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृष राशि के जातकों का क्रोध इस सप्ताह आपके काबू में रहेगा। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रह सकता है । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा ।भाग्य थोड़ा कम साथ देगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा ज्यों की त्यों रहेगी । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह 13 और 14 जुलाई आपके लिए अति उत्तम है । धन की आवक बढ़ेगी ।पेट में कोई रोग हो सकता है ।आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और उस दिन किसी मंदिर में जाकर रामचंद्र की या कृष्ण जी की पूजा करें।
 । इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अति उत्तम रहेगा। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । यह पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा है । विशेषकर 15 और 16 जुलाई अत्यंत लाभदायक है । इस दिन आप अधिकतर कार्यों में सफल रहेंगे। इस सप्ताह आपके साथ दुर्घटना हो सकती है। जनता से संपर्क में कमी आएगी माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। इस सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह नीच का मंगल आपको ढेर सारी सफलताएं दिलाएगा या पूरा सप्ताह आपके लिए अति उत्तम है । 12 जुलाई को आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी । 17 और 18 जुलाई भी आपके लिए अति लाभदायक है। आपको इस सप्ताह अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए। आपके सभी कार्य आपके परिश्रम के कारण ही होंगे। आपको अपने क्रोध पर काबू रखना चाहिए। आप अपने शत्रुओं को अपने कार्य पद्धति के कारण इस सप्ताह परेशान और परास्त कर सकते हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार का व्रत करें और शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव  का पूजन करें।
 ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अद्भुत योग है व्यापार में आपको अत्यंत लाभ होगा । शत्रुओं को आप परास्त कर सकेंगे । संतानों से आपको सहयोग मिलेगा । बच्चों का उच्च अध्ययन या नौकरी के लिए आपसे दूर जाने का योग है ।कचहरी में मुकदमे के लिए यह समय कम ठीक है । कार्यालय में आपकी तूती बोलेगी । आजकल आप अधिकारियों से बहस कर रहे हैं जिसे नहीं करना चाहिए। गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । इस सप्ताह 13  और 14 जुलाई आपके लिए अत्यंत लाभदायक है। इस सप्ताह आपको अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को देना चाहिए इस सप्ताह आपका शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कन्या राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह राज्य से अत्यंत मदद मिलेगी ।धन लाभ का भी योग है । आपको अपने मन पसंदीदा कार्य करने के लिए समय मिलेगा। फालतू की सलाह से बचें। आपके माताजी का स्वास्थ्य अच्छा होगा । आपको सफल होने के लिए अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा । आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । छात्रों की पढ़ाई नरम गरम चलेगी । इस सप्ताह 15 और 16 जुलाई आपके लिए अति उत्तम है । इस दिन थोड़े ही परिश्रम से आपके सभी कार्य संपन्न होंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को शक्कर खिलाएं।
आपके लिए शुभ दिन शुक्रवार।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
इस सप्ताह तुला राशि के जातकों के लिए 12 ,17 और 18 जुलाई अत्यंत लाभदायक है ।12 जुलाई को आप अपने हर कार्य में सफल होंगे । 17 और 18 जुलाई को आपको सफलता पाने के लिए परिश्रम भी करना पड़ेगा। आपका अटल निश्चय  एवं मेहनती स्वभाव आपको अपनी समस्याओं से निपटने के लिए मदद करेगा । लोगों की फालतू सलाह में ना पड़े। पूरे सप्ताह  आपका भाग्य बड़ी तेजी से आपकी मदद करेगा । शासकीय कार्यों में  शासन के उच्च अधिकारियों की मदद से 17 और 18 तारीख को सफलता मिल सकती है। छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी। दुर्घटना होने के योग हैं अतः वाहन संभाल कर चलाएं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिदेव की शांति हेतु उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार ।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 17 और 18 जुलाई को भाग्य अत्यंत मदद करेगा। इस सप्ताह 13 और 14 जुलाई आपके लिए अत्यंत शुभ है । छोटी-छोटी बातों का आप पर असर ना हो इसका आप ध्यान रखें ।आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा । आपको अत्यंत आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ सकता । आपके सभी कार्य आपके परिश्रम के अनुसार होंगे ‌ धन आने का थोड़ा कम योग है ।पढ़ाई लिखाई में बाधाएं पड़ेंगी । बच्चों का सुख कम मिलेगा ।आपको चाहिए कि घर से निकलने के पहले अपने माता पिता जी का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें।
 । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत शुभ है। उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।उनका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा ।उनके व्यापार से धन की प्राप्ति भी होगी । आपके लिए भी यह सप्ताह सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा । 15 और 16 जुलाई अत्यंत उत्तम है। सप्ताह के प्रारंभिक दिनों में भाग्य आपका बहुत साथ देगा। दूसरों के प्रति अपने विचारों पर कंट्रोल रखें । दूसरे अपने हित  के लिए आप का उपयोग करना चाहेंगे। भाई बहनों से संबंध सामान्य  रहेगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
 सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
आपके थोड़े प्रयासों से इस सप्ताह आपके शत्रु परास्त हो जाएंगे इस सप्ताह आप जो भी काम करेंगे उसके पीछे एक महत्वपूर्ण कारण होगा कई बड़े लोगों से आपकी भेंट हो सकती है आप इस सप्ताह अपने भाई बहनों को प्राथमिकता देंगे।
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है ।कृपया ध्यान रखें। इस सप्ताह आपके बच्चे आपसे रुष्ट हो सकते हैं । क्योंकि आप उनका ध्यान कम रखेंगे। 12 जुलाई तथा 17 और 18 जुलाई आपके लिए अत्यंत लाभकारी है। 12 जुलाई को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का जाप करें।
 सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
यह सप्ताह आपके बच्चों के लिए अत्यंत शुभ है उनके व्यापार में वृद्धि होगी उनको हर जगह सफलता मिलेगी । अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई अच्छी चलेगी। आपके माताजी को कष्ट हो सकता है ।कार्यालय में आपके काम थोड़ा कम सफल होंगे। भाग्य इस सप्ताह आपके लिए कम लाभदायक है । 13 और 14 जुलाई आप के लिए अत्यंत अच्छी है। इस दिन आपके सभी कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। इस सप्ताह आपको जनता से बहुत सपोर्ट मिलेगा।अगर जनप्रतिनिधि तो आपको सफलताएं मिलेंगी। बच्चों से सुख का मिलने की कम उम्मीद है। बच्चों को कष्ट भी हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी। सप्ताह के अंत में संतान से सुख आपको प्राप्त होगा । वाहन मकान आदि का योग है। इस सप्ताह आप कोई महंगी चीज खरीद सकते हैं । 15 और 16 जुलाई अति उत्तम है। इस सप्ताह भगवान गणेश की उपासना करना आपके लिए अच्छा रहेगा। गाय को हरा चारा खिलाएं।
 सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
देश में बहुत समस्याएं चल रही है पांच राज्यों में चुनाव भी आने वाले हैं। कोरोनावायरस के तीसरी वेब का भी हल्ला चल रहा है । पेट्रोल और डीजल के भाव बेतहाशा बढ़ रहे हैं । आपसे अनुरोध है कि आपकी रुचि जिस समस्या के भविष्य को जानने के बारे में हो आप हमें  ईमेल व्हाट्सएप या कमेंट बॉक्स में कमेंट डाल कर सूचित करें।

सभी दर्शकों पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहे।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पंडित अनिल कुमार पाण्डेय
एस्ट्रोसाइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
सागर , मध्य प्रदेश।
यूट्यूब लिंक-

Share:

श्री महाकाली जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह 10 से 15 जुलाई तक

श्री महाकाली जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह 10 से 15 जुलाई तक


सागर। सागर के रविशंकर वार्ड के  चमेली चोक में श्री महाकाली जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 10 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह 15 जुलाई तक जाने माने पंडितो के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा। 16 जुलाई को भंडारा आयोजित किया गया है। कल  बिजोलिया फार्म से कलशयात्रा  सुबह 10 बजे निकलेगी। 
श्री महाकाली कमेटी ने बताया कि गुप्त नवरात्रि पर्व जगत जननी अपनी सम्पूर्ण श्री दश महाविद्याओं के साथ जग कल्याण के लिये प्रतिष्ठ हो रही हैं।अब 
इंतजार की घड़िया समाप्त हुई। धर्मप्रेमी जनों को ज्ञात ही है कि चमेली चौक, सागर में हर साल अश्विन मास की नवरात्रि की पूर्व संध्या पर अमावस्या की रात्रि में श्री महाकाली मैया की स्थापना होती रही है । सर्व कल्याण कारिणी मातेश्वरी श्री महाकाली जी की कृपा और जन मानस के सहयोग से विशाल भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है । नये मंदिर में श्री दशमहाविद्याओं सहित श्री महाकाली जी की प्रतिमा की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा
के लिये विशेष अनुष्ठान और महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । सभी धर्मिक कार्यक्रम में आप सभी धर्मप्रेमी बंधु बांधव सहित सादर आमंत्रित हैं।

महामहोत्सव कार्यक्रम इस प्रकार है। 
कलश यात्रा एवं प्रायश्चित स्नान 10 जुलाई 2021, शनिवार को,
पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश 11 जुलाई 2021, रविवार को,
जलाधिवास एवं अन्नाधिवासव12 जुलाई 2021, सोमवार को, महा अभिषेक एवं वास्तु पूजन13 जुलाई मंगलवार को ,न्यासादि एवं प्राण प्रतिष्ठा 14 जुलाई , बुधवार को और  श्री विग्रह एवं पूर्णाहूति
15 जुलाई 2021, गुरूवार को होगी। 
भण्डारा एवं प्रसादी वितरण दिनांक 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को होगा। 

इस महोत्सव के  यज्ञाचार्य
पं. श्री छोटेलाल पाराशर जी , पं. श्री रामबाबू जी पांडे ,पं. श्री जयराम उपाध्याय जी , पं. श्री अनंतराम त्रिपाठी जी ,पं. श्री योगेश पाठक जी है। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

5.31 करोड़ के विकास कार्याें का भूमिपूजन किया मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

 5.31 करोड़ के विकास कार्याें का भूमिपूजन किया मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

★ 2.31 करोड़ से होगा वायपास मार्ग पर वृक्षारोपण

खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में 2.31 करोड़ रूपए लागत के वायपास मार्ग वृक्षारोपण, 2 करोड़ रूपए लागत के मुक्तिधाम विकास और एक करोड़ रूपए लागत के भूतेश्वर मंदिर सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्याें का भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हरा भरा और सुंदर खुरई बनाते हुए इसे विकास में मध्यप्रदेश में नंबर एक पर लाने का संकल्प हम सबको मिलकर पूरा करना है।_

     खुरई वायपास मार्ग पर वृक्षारोपण करते हुए इस अभियान की शुरूआत कर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तर वन मंडल द्वारा खुरई वायपास मार्ग के दोनों तरफ और बीच में 2.31 करोड़ रूपए खर्च कर 12340 पौधे लगाये जाएंगे। सागर के सीसीएफ अमित दुबे और उत्तर वन मंडल के डीएफओ बेनीप्रसाद द्वारा इस कार्य को त्वरित गति से अभियान शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उत्तर वन मंडल में साढ़े आठ लाख पौधे लगाने के लक्ष्य में अकेले खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5.30 लाख पौधे लगाये गए। वृक्षों से आक्सीजन मिलती है और भूजल का संग्रहण होता है। जीवन के लिए आक्सीजन कितनी जरूरी है, इसका अहसास कोरोना संक्रमण के दौरान हो चुका है। वायपास मार्ग पर नौ किलोमीटर की लम्बाई में जब वृक्षारोपण होगा तो लोगों को ऐसा लगेगा कि मानो वे सड़क पर नहीं बल्कि बगीचे में जा रहे हों। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वन विभाग के अलावा वायपास मार्ग से सटी ग्राम पंचायतें भी वृक्षारोपण करेंगी। उन्होंने यहां वृक्षारोपण के लिए खुरई नगर पालिका को एक करोड़ रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोशिश यही होगी कि इसी बरसात में सारे वृक्ष वायपास मार्ग में लग जायें। खुरई से रजवांस के मार्ग के आसपास भी कहीं वृक्ष नहीं है। अतः इस मार्ग से जुड़ी ग्राम पंचायतें अपने एरिया में वृक्षारोपण जरूर करें। खुरई में जहां भी शासकीय भूमि है, वहां वृक्षारोपण किया जाये। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में खुरई नंबर वन पर है। अभी वेक्सीनेशन में भी नंबर वन पर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि अगले दो वर्षों में खुरई पूरे प्रदेश में नंबर वन पर हो। इसलिए लगातार विकास कार्य चल रहे हैं। 

मुक्तिधाम और भूतेश्वर मंदिर परिसर में 3 करोड़ के विकास कार्याें का भूमिपूजन

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के मुक्तिधाम तथा भूतेश्वर मंदिर परिसर में 3 करोड़ रूपए लागत के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 2 करोड़ रूपए लागत से मुक्तिधाम में सौंदर्यीकरण के साथ ही अनेक विकास कार्य होंगे। यहां विद्युत शवदास गृह, विद्युत व्यवस्था, पार्क निर्माण, बैठने के लिए शेड की व्यवस्था की जाएगी। 
     उन्होंने कहा कि खुरई में भगवान भूतेश्वर का मंदिर प्राचीन और ऐतिहासिक है। जिसमें सौन्दर्यीकरण और विकास कार्याें के लिए एक करोड़ रूपए स्वीकृत कराये गए हैं। जिसका कार्य प्रारंभ होकर 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पिछले सालों में कराये गये विकास कार्याें का सिलसिलेवार ब्यौरा देते हुए कहा कि खुरई विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने 6 करोड़ रूपए लागत से तालाब सौंदर्यीकरण, 7 करोड़ रूपए लागत से पाईप लाईन विस्तार, 8 करोड़ रूपए लागत से नालों का निर्माण, किला मैदान को नया स्वरूप, 13 करोड़ रूपए लागत से सड़कों का निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि खुरई में तहसीली को नया स्वरूप देने, पशु औषधालय में कमर्शियल काम्पलेक्स बनाने, नेहरू स्कूल को शिफ्ट कर वहां मार्केट बनाने, अम्बेडकर आडीटोरियम का निर्माण करने चंदेल वार्ड में आडीटोरियम बनाने, नगर पालिका का नया भवन बनाने, 2 करोड़ रूपए लागत का हाट बाजार बनाने की योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है।
     खुरई में नये सिरे से विद्युतिकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए हम जगह देख रहे हैं। जहां कारखाने लगाने के लिए युवाओं को निःशुल्क प्लाट दिये जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में लगभग 50 करोड़ रूप्ए मूल्य की लगभग 24 एकड़ शासकीय जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। इस अवसर पर टैगोर वार्ड का भ्रमण कर वहां सड़क और नाली निर्माण स्वीकृति करने की घोषणा की। मंत्री श्री सिंह ने चार हितग्राहियों को चार-चार लाख रूपए के चैक संबल योजना के तहत प्रदान किए। 

8 भैंसों की मौत पर दी बीस-बीच हजार की धनराशि
     सागर से खुरई जाते समय पिठोरिया के पास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों का जमावड़ा देखकर अपना वाहन रूकवाया। ग्रामीणों के करीब पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि गत रात्रि में अज्ञात ट्रक की टक्कर से 8 भैंसे मर गई है। अपनी व्यथा सुनाते हुए भैसों के मालिक बिलख उठे। इस पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने घोषणा की कि, प्रत्येक भैंस की मौत पर भैंस मालिक को बीस-बीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

विभूति मलिक को संगीत में पीएचडी

विभूति मलिक को संगीत में पीएचडी

सागर। बालक कॉम्प्लेक्स निवासी आदर्श संगीत महाविद्यालय के व्याख्याता विभूति मलिक को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने विश्वविद्यालय के रिसर्च सेंटर सरोजिनी नायडू गर्वनमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज भोपाल के संगीत विभाग से अपना शोध कार्य पूरा किया। तबला वादन की परंपरा: एक समीक्षात्मक अध्ययन विषय पर उन्होंने अपना शोध कार्य पूरा किया।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

चमेली चौक अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर की जांच शुरू हुई, बड़ी आबादी को मिलेगा फायदा

चमेली चौक अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर की जांच शुरू हुई, बड़ी आबादी को मिलेगा फायदा
★ हाल ही में यहां सामान्य प्रसव की सुविधा भी प्रारंभ की जा चुकी है

सागर।   शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चमेली चौक में कैंसर की जांच VIA द्वारा शुरू की गई। शासन के राष्ट्रीय कैंसर मुक्त अभियान के तहत अब यहां भी 30 से 65 साल की हर महिला की यह जांच होगी, सिर्फ गर्भवती महिलाओं को तथा डिलीवरी होने के 3 महिने बाद तक की महिलाओं को छोड़ कर।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश बौद्ध ने अस्पताल का निरीक्षण किया उनके साथ  स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीना गिडियन व CHAI फाउंडेशन कैंसर के कन्सलटेंट संतोष शर्मा भी साथ थे। 
डॉ. बौद्ध ने स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के उपाय बताए।जो भी कमी होगी उसे पूरा करने का आश्वासन दिया।डॉ. नीना गिडियन ने हर महीने की  9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत करने को कहा।
डॉ वर्षा नामदेव, प्रीति व  प्रियंका सिस्टर, डॉ वैष्णवी डेन्टल सर्जन , डी के जैन , श्रीकान्त फार्मासिस्ट व अन्य स्टाफ मौजूद था।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

राजघाट से साफ पानी सप्लाई, लीकजो से हो रहा गंदा पानी : विधायक शेलेन्द्र जैन ★ गंदे पानी की शिकायत पर विधायक पहुंचे राजघाट फिल्टर स्टेशन

राजघाट से साफ पानी सप्लाई,  लीकजो से हो रहा गंदा पानी : विधायक शेलेन्द्र जैन
★ गंदे पानी की शिकायत पर विधायक  पहुंचे राजघाट फिल्टर स्टेशन

सागर। लगातार कुछ दिनों से अखबारों और सोशल मीडिया एवं लोगों द्वारा राजघाट पेयजल योजना के अंतर्गत गंदे पानी प्राप्त होने की शिकायत पर विधायक शैलेंद्र जैन राजघाट पंपिंग स्टेशन पहुंचे, यहां उन्होंने राजघाट के फिल्ट्रेशन यूनिट की पूरी प्रक्रिया को देखा किस तरह से एलम, क्लोरीन गैस और ब्लीचिंग को पानी में मिलाकर पानी को शुद्ध किया जाता है उन्होंने क्लियर फिल्टर टैंक का भी निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि राजघाट परियोजना सागर शहर और आसपास के क्षेत्र के लिए जीवन रेखा है और उस के माध्यम से हमारी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी होती हैं यह हमारी पेयजल और अन्य जरूरतों को पूरा करती है विगत दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गंदा पानी पहुंच रहा है, क्योंकि यह एक अति संवेदनशील विषय है यह लोगों के जन जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है इसके लिए  यहां इसकी प्रक्रिया देखना पहुंचे, उन्होंने फिल्टरेशन के बाद शुद्ध हुए पानी को चार अलग-अलग गिलासों में भरवाया और उसका परीक्षण किया इसमें उन्होंने पाया कि पानी पूर्णतः शुद्ध और क्रिस्टल क्लियर है उन्होंने कहा कि क्योंकि शहर में अनेक स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं इससे कई जगह पाइप लाइन डैमेज हो जाती है लीकेज हो जाती है टूट जाती है और पाइप लाइन के अंदर गंदगी जाने से स्थानीय वार्डों में गंदा पानी पहुंच रहा है इसके लिया हमने अविलंब इन पाइप लाइनों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को स्वच्छ पानी प्राप्त हो कई स्थानों पर ड्रेनेज और पानी की लाइन साथ में है इसके कारण से भी पानी में गंदगी फैलती है उसको भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं
  उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां पर एक केमिस्ट भी नियुक्त है जो सुरक्षा के सारे मापदंडों का ख्याल रखता है और हमारी जरूरतों स्वास्थ्य को देखते हुए हमें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु यहां का पूरा स्टाफ कार्य कर रहा है इस दौरान उन्होंने क्लियर फिल्टर टैंक को व्यवस्थित रूप से साफ करने के लिए निर्देशित किया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR : 16 राशन दुकानों पर होगी कार्यवाही, जांच में मिली गड़बड़ियां

SAGAR :  16 राशन दुकानों पर होगी कार्यवाही, जांच में मिली गड़बड़ियां

सागर । सागर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने मख्यमंत्री अन्न पूर्णा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना में पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रता अनुसार खाद्यान प्राप्त हो सके। इसके लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर शासकीय उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण और जांच का अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि खाद्य, सहकारिता एवं राजस्व विभाग के संयुक्त अमले द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच की गई। पिछले एक सप्ताह में 16 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर अनियमिताएं पाए पर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रकरण संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को भेजे गए है।  
जिन पर कार्यवाही हुई है उनमें शासकीय उचित मूल्य दुकान कुमरोल, चौकापठारी, निर्तला, पथरिया चिंताई, बीजरी, मडावन पायक, मडावन गौरी, उजनेट, बरोदिया कलां, बीकोरकलां, हड़ली, पटना, मेनपानी, गढ़पहरा एवं सागर के मधुकरषाह वार्ड की दुकानें शामिल है।
उपरोक्त प्रकरणों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खुरई, मालथौन, देवरी एवं सागर को उचित मूल्य दुकानों के विरूद्ध सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश-2015 के तहत कड़ी कार्यवाही करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये है। उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा।    


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

तेंदूखेड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने मनाया स्थापना दिवस

तेंदूखेड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने मनाया स्थापना दिवस

तेन्दूखेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी ने शुक्रवार को अपना 73 वां स्थापना दिवस सरस्वती शिशु मंदिर तेन्दूखेड़ा में राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया। 
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य  बाबूलाल साहू ने  सर्व प्रथम युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्याअर्पण किया । उसके बाद परिषद के बारे में अपना बक्तव्य दिया फिर  परिषद के पूर्ब कार्येकर्ताओ ने परिषद के बारे में  अपना संबोधन दिया। उसके बाद परिषद के कार्येकर्ताओ द्वारा बिद्यालय के प्रचाये श्री बाबू लाल साहू को श्री फल भेट कर व अन्य आचार्यों को रोली लगाकर उनका सम्मान किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 इस अवसर पर शिशु मंदिर का समस्त स्टाफ मौजूद रहा व नगर इकाई के पूर्व कार्येकर्ता धर्मेंद जूदेव विपिन जैन रामस्वरूप बर्मन उदय सेन धर्मेंद्र जैन व वर्तमान कार्यकर्ता नगर इकाई तेंदूखेड़ा के नगर अध्यक्ष श्रेयांश विश्वकर्मा पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दीपक पाटकर उपाध्यक्ष नैंसी जैन शिवानी केवट नगर सह मंत्री आकाश अजित जैन अमित लोधी लवकुश यादव व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

स्वनिधि से संमृद्वि योजना के क्रियान्वयन में ,सागर नगर निगम देश में अव्वल

स्वनिधि से संमृद्वि योजना के क्रियान्वयन में ,सागर नगर निगम देश में अव्वल

सागर ।  स्वनिधि से समृद्धि योजना के क्रियान्वयन में सागर नगर निगम ने सम्पूर्ण देश में अव्वल स्थान अर्जित किया है। कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई छोटे व्यापारी प्रभावित हुए। इनमें सबसे अधिक प्रभावित हुए रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे स्ट्रीट वेंडर्स) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10 हज़ार रूपये तक का ऋण मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के  अंतर्गत सागर नगर पालिक निगम के द्वारा पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हज़ार रूपये तक का ब्याज मुक्त लोन बैंकों के माध्यम से दिलाया रहा है।  
स्वनिधि से संमृद्वि योजना के तहत मध्यप्रदेश के 09 शहरों क्रमशः (इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, सागर, गुना, छतरपुर) का पायलट आधार पर चयन किया गया। इस योजना के अंतर्गत 1 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में नगर पालिक निगम सागर ऋण वितरण कर लाभ दिलाने में मध्यप्रदेश के चयनित 9 शहरों में प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही स्वनिधि से संमृद्वि योजना में भी सागर नगर निगम भारत के शहरों में प्रथम स्थान पर है।
सागर में पीएम स्वनिधि के सभी लाभार्थियों की सामाजिक एवं आर्थिक जानकारी एकत्र कर डाक्यूमेंट तैयार किये जा रहे है और उनके परिवारों को भारत सरकार की अन्य 9 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों एवं उनके परिवार जनों को -पीएम सुरक्षा बीमा योजना ,जीवन ज्योति योजना, पीएम जन धन योजना , वन नेशन वन राशन कार्ड योजना , पीएम श्रमयोगी मनधन योजना, कंस्ट्रक्शन कार्यो हेतु रजिस्ट्रेशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृ वंदना योजना आदि के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है। उक्त सभी योजनाओं अंतर्गत सागर शहर के कुल 25 हज़ार 589 लोगों द्वारा दिये गये आवेदनों में से 25 हज़ार 588 लोगों को लाभान्वित कर नगर निगम सागर ने भारत में पहला स्थान पर है।
नगरीय विकास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ठाकुर, संभाग आयुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक  मुकेश शुक्ला और कलेक्टर  दीपक सिंह ने नगर निगम के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। सभी के लगातार प्रयासों एवं उचित मार्गदर्शन से सागर ज़िले ने यह सफलता हासिल की है। इससे न केवल हज़ारों स्ट्रीट वेंडर्स लाभान्वित हों रहे हैं बल्कि उनका संपूर्ण परिवार समृद्ध होगा।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

महंगाई के विरोध में पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने किया सदबुद्धि महायज्ञ

महंगाई के विरोध में पूर्व मंत्री  हर्ष यादव ने किया सदबुद्धि महायज्ञ



सागर। देश में डीजल पेट्रोल खाद्यान सामग्री सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में पूर्व मंत्री देवरी विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसली कांग्रेस द्वारा केसली मुख्यालय पर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में सद्बुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया ।
क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक हर्ष यादव की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता यज्ञ में आहूतिया देकर केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार को सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। आयोजित महायज्ञ कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता पारंपरिक वेशभूषा में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए यज्ञ में शामिल हुए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


देवरी विधायक हर्ष यादव का कहना है कि जब देश कोरोना महामारी की गंभीर चुनौती से जूझ रहा है, व्यापार,व्यवसाय ठप्प है। लोग आर्थिक तंगी के दौर में है तक उन्हे सरकार से मदद की उम्मीद है। परंतु केन्द्र एवं राज्य की सरकार उद्योगपतियों की तिजौरिया भरने में लगी है। बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी के सामने भरण पोषण की समस्या गंभीर रूप धारण कर रही है। खाद्य तेल, दालों एवं अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दामों में लगातार वृद्धि से जनता हलाकान है। भाजपा सरकार के शासन में पेट्रोल के दामों में 47 बार मूल्य वृद्धि की गई है जो कुशासन और महंगाई का कीर्तिमान है। अनुनय विनय से न मानने वाली इस अंधी सरकार को जगाने के लिए मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ यज्ञ का आयोजन किया जिसमें कोरोना में दिवंगत आत्माओं की शांति एवं पीढ़ितो के उत्तम स्वास्थ के लिए भी आहूति दी गई।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

Archive