बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ★ कांग्रेस ने किया आदर्श गार्डन में श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा का आयोजन

कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने 
★ कांग्रेस ने किया आदर्श गार्डन में श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा का आयोजन 

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद  दिग्विजय सिंह कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ पूर्व सांसद तथा सेवा दल के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर नीखरा भी यहां पहुंचे। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर द्वारा संयुक्त रुप से आज बुधवार 14 जुलाई को प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिवंगतों के चित्रों पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान दिवंगतों के कई परिजन ने उपस्थित होकर इलाज के दौरान हुई लापरवाही को मंच से साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय स्वदेश जैन गुड्डू भैया व रेखा चौधरी ने किया संयुक्त रूप से की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा समेत कांग्रेसजनों ने दिवंगतों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प वर्षा कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर सभी दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



पीएम और सीएम है कोरोना आपदा के जिम्मेदार

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि करोना संक्रमण के रूप में पूरे राष्ट्र को बड़ी आपदा का सामना करना पड़ा है। इस आपदा में प्रदेश और देश में लाखों की संख्या में आम जनता के काल कलवित होने की पूरी जिम्मेदारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की है। इस संबंध में उन्होंने खुलासा किया कि जब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता  राहुल गांधी ने संक्रमण आने के पहले सरकार को इस बारे में चेताया था और डब्ल्यू एच ओ ने भी इस बात को दोहराया था ऐसे में देश की सरकार ने इन चेतावनियों की अनदेखी कर जानबूझकर देश की जनता को मौत के मुंह में धकेलने का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस जनों से आव्हान किया कि संक्रमण के दौरान अपनी जान जोखिम में डालने वाले शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में सरकार द्वारा घोषित अधिकारों को दिलाने में लड़ाई लड़े। इसके साथ ही उन्होंने संक्रमण से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद और सहायता करने का आह्वान भी किया। अपने संबोधन में श्री दिग्विजय सिंह ने सागर के सेवादल समेत कांग्रेसजनों द्वारा संक्रमण के समय आम जनता गरीब और वंचित लोगों की सहायता करने की सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है और सरकार पर किसी तरह का भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसलिए आने वाले समय के लिए भी कांग्रेसजन स्वयं भी सचेत हो और समाज के लोगों को भी सचेत करें। उन्होंने सभी से  वेकसीनेशन कराने का भी आव्हान किया।
जिला ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन  ने कहा कि असमय रूप से आई आपदा में श्री दिग्विजय सिंह जी द्वारा यहां आकर सांत्वना देने से शोकग्रस्त परिवारों को दुख सहने की ताकत मिली है। कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय सरकार और प्रशासन ने जिले के लोगों को इलाज और दवाओं के अभाव में अकाल मृत्यु मरने के लिए छोड़ दिया। इसके बावजूद सेवा दल और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पीड़ितों की हर स्तर पर मदद की यहां तक कि उनके अंतिम संस्कार में भी सहयोग किया।

कार्यक्रम में दिवंगत परिवारों के सदस्य के रूप में , अवध बिहारी बिल्थरे  कृष्णा सिंह महुआ खेड़ा श्री बाबू सिंह लोधी ज्योति पटेल, राजेंद्र जैन, प्रिंस जैन अजीम खान ,सरोज विश्वकर्मा ज्योति सागर , विजय साहू मुकुल पुरोहित आदि ने अपने परिजनों के कोरोना संक्रमित होने के दौरान इलाज में सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर किया।कार्यक्रम का संचालन  प्रवक्ता एवं डॉ संदीप सबलोक तथा आभार प्रदर्शन जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव ,विधायक तरवर सिंह लोधी पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर ,पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, नारायण प्रजापति,पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ,त्रिलोकीनाथ कटारे  , सिंटू कटारे , राहुल चौबे , प्रमिला राजपूत,  रामकुमार पचौरी, राजकुमार पचौरी, महेश जाटव, शारदा खटीक,
अतुल नेमा, अवधेश तोमर ,शेलेन्द्र तोमर, जितेंद्र  रोहण ,दीपक राजोरिया, श्याम  सराफ, कार्तिकेय रोहण, गोवर्धन रेकवर, मनोज पवार , रवि सोनी,  समेत वरिष्ठ नेताओं जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस मंडलम सेक्टर समिति नगर निगम व नगर पालिका के पूर्व पार्षद पंचायत प्रतिनिधियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सभी विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से उक्त कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि दी।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

मोहन भागवत के DNA वाले बयान पर बोले दिग्विजय सिंह : जब हिन्दू-मुस्लिम का डीएनए एक, तो क्यों लाए लव-जिहाद, धर्मांतरण कानून ★ आपदा को अवसर में बदलने वाली भाजपा ने अब आस्था को अवसर बना दिया और भ्र्ष्टाचार में बदल दिया ★ महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने की सलाह


मोहन भागवत के DNA वाले बयान पर बोले दिग्विजय सिंह : जब हिन्दू-मुस्लिम का डीएनए एक, तो क्यों लाए लव-जिहाद, धर्मांतरण कानून
★ आपदा को अवसर में बदलने वाली भाजपा ने अब आस्था को अवसर बना दिया और भ्र्ष्टाचार में बदल दिया 
★ महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने की सलाह

सागर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज सागर में पत्रकारों से चर्चा में भाजपा और संघ को जमकर घेरा, महंगाई को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने की सलाह दी, तो भाजपा और संघ पर कोरोना की आपदा में अवसर और राम मंदिर की आस्था में अवसर बनाने का आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह आज कोरोना काल के दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने आये थे। 

आस्था में अवसर
 
उन्होंने रामजन्मभूमि  ट्रस्ट के जमीन खरीदी घोटाला पर कहा कि मैने भी चन्दा दिया है । विहिप  और भाजपा ने आस्था को भी अवसर में बदल लिया। भ्र्ष्टाचार हुआ है। ट्रस्ट में सिर्फ नृत्य गोपाल दास जी महाराज प्रमाणिक सन्त है। बाकी नही।  चन्दा की जांच। सबसे पहले चम्पत राय को हटाए और उन पर आपराधिक  मामला दर्ज हो ना चाहिए। उ होने कहा ट्रस्ट में देश प्रमाणिक सन्त शामिल होना चाहिए।आर एस एस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भोपाल में दिए गए बयान पर दिग्विजय सिंह जमकर भड़के, उन्होंने कहा कि आपदा के समय समाज को सरकार को दोषी नहीं ठहराना चाहिए, बल्कि साथ में खड़ा होना चाहिए, उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोरोना जैसी आपदा को अवसर मनाया, उन्होंने कहा कि जब लोग आक्सीजन, रेमडेसीविर इंजेक्शन और पीपीई किट के लिए भटक रहे थे, तब भारत की सरकार इन चीजों का निर्यात कर रही थी.

डीएनए पर बोले दिग्गी
उन्होंने मोहन भागवत के हिंदू मुस्लिम के डीएनए एक होने की बात पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्यों फिर उनके लोग अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से भेदभाव करते हैं, नेमावर कांड को लेकर चल रही जांच पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने सीबीआई या मजिस्ट्रेट की निगरानी में जांच की मांग की है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


बढ़ती महंगाई..पीएम के पोस्टर पर पोते कालिख

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि पेट्रोल डीजल गेस दामो के बढ़ने से गरीब और मध्यम वर्गीय लोग परेशान है। प्रधानमंत्री के  उज्ज्वला योजना के पोस्टर लगे हुए है। उनपर कालिख पोत देना चाहिए। महंगाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा, उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार आज पेट्रोलियम पदार्थों पर 2014 के समय की सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कर दें, तो कम से कम 25 रूपए दाम कम हो जाएंगे.यदि सरकार सेंट्रल एक्ससाईज ड्यूटी कम कर दे दाम घट जाएंगे। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से गरीब तबका तो परेशान है ही,अब मध्यम वर्ग की भी कमर टूटने लगी है, रसोई गैस के दामों पर हुई बढ़ोतरी को उन्होंने सलाह दी कि मोदी जी के बड़े-बड़े पोस्टर लगे रहते थे, बताया जा रहा है कि उन्होंने अद्भुत काम कर दिया है, लेकिन पिछले कुछ ही महीनों में साढ़े तीन सौ से ज्यादा रसोई गैस पर दाम बढ़ गए हैं.
जनसँख्या नीति पर  दिग्विजय सिंह ने केरल राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि केरल मे ईसाई और मुस्लिम ज्यादा है  फिर भी जन्मदर कम है।  वास्तव में  शिक्षा का प्रतिशत बढ़े और गरीबी हटे तो जनसँख्या पर नियंत्रण हो जाएगा। धार्मिक विभाजन नही करे। 
 दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम जनता की समस्याओं को उठाये तो धारा 188 का मामला दर्ज कर दे और भाजपा के मंत्री भीड़ जुटाए तो कुछ नही। 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नेमावर कांड की चल रही जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि नेमावर कांड की जांच से मैं संतुष्ट नहीं हूं, अपराधी पुलिस को गुमराह करने के लिए तीन जिलों में घूमते रहे हैं, इसलिए इस मामले की जांच या तो सीबीआई से कराई जाए या फिर एसआईटी गठित कर मजिस्ट्रेट की निगरानी में जांच कराई जाए। इस मौके पर वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा और जिलाध्यक्ष द्वय स्वदेश जैन एयर रेखा चौधरी मौजूद  रहे। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

SAGAR: अनमोल पोर्टल पर जानकारी अधूरी, आधा दर्जन बीएमओ को नोटिस

SAGAR: अनमोल पोर्टल पर जानकारी अधूरी, आधा दर्जन बीएमओ को नोटिस

★ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली कलेक्टर दीपक सिंह ने

सागर ।शिशु टीकाकरण एवं मातृ वंदना योजना का लक्ष्य शत प्रतिशत एवं अनमोल पोर्टल पर अद्यतन जानकारी भरे निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला स्वास्थ समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिए ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बोद्ध,सिविल सर्जन डॉक्टर एमडी गायकवाड डॉ ज्योति चौहान सहित अन्य अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे।
जिला स्वास्थ समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि मातृ वंदना योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसूति का लक्ष्य 100 प्रतिशत पूर्ण करें और अनमोल पोर्टल पर जानकारी अद्यतन करें अनमोल पोर्टल पर संतोषजनक जानकारी अद्यतन ना करने पर जैसीनगर,खुरई ,बीना बीएमओ को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही  वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देशित किया ।
अनमोल पोर्टल पर गर्भवती माताओं की जानकारी अद्यतन ना करने पर सागर, बीना ,शाहपुर के बीएमओ को कारण बताओ नोटिस के साथ वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री सिंह ने शिशु टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शिशु शिशु टीकाकरण का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जावे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड- वैक्सीनेशन की अच्छी प्रगति के लिए समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों कर्मचारियों  की सराहना की । कलेक्टर श्री सिंह ने टेली मेडिसन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि टेली मैडिसन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे


वेबसाईट

 बैठक में बताया गया कि जिले में टेली मेडिसन के लिए चलेगी 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चयनित किए गए हैं जिसमें शाहपुर, पटुआ सहजपुर,रोड़ा, चमेली चौक ,पीपरा, गुंजोरा, ढाना, छल्ला एवं सिहोरा शामिल है बताया कि टेली मेडिसन में प्रति दिवस प्रति केंद्र 5 से 10 मरीजों को सुविधा प्रदान की जाती है।
कलेक्टर श्री सिंह ने मलेरिया विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संपूर्ण जिले में मलेरिया रोधक दवा का छिड़काव किया जावे बैठक में बताया गया कि आज दिनांक तक 127549 लोगों की मलेरिया जांच की गई इसी प्रकार डेंगू बीमारी की भी समीक्षा की गई बैठक में बताया गया कि 55244 घरों में सर्वे कार्य किया गया जिसमें 80 घरों में लारवा पाया गया बैठक में  टी बी रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि टीवी रोग से ग्रसित व्यक्ति मिलने पर तत्काल उनका इलाज सुनिश्चित कराया जाए।कल्याण समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने रोगी कल्याण समिति के माध्यम से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएँ, मैडीकल उपकरण आदि मुहैया कराएँ। उन्होने कहा कि जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा सिविल अस्पतालों मैं आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। आयुष्मान भारत योजना शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है स्थानीय शाखा दबाव नहीं समस्त अधिकारी इस संबंध में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें।
उन्होंने निर्देश दिए है कि जिला चिकित्सालय के कार्यकारिणी रोगी कल्याण समिति के फंड से मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने संबंधी एक प्रपोजल तैयार करें। इस प्रपोजल के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैन पावर तथा ह्यूमन रिसोर्स के लिए शासन द्वारा मान्य एजेंसी जैसे सैडमैप आदि के द्वारा आउटसोर्स कर आवश्यक मैनपावर उपलब्ध कराएँ।
बैठक में जिला चिकित्सालय की वैकल्पिक सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मियों, डेटा एंट्री ऑपरेटरों, लेखा सहायक आदि आउटसोर्सिंग के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

निर्माणाधीन मॉडल आईटीआई का किया निरीक्षण किया विधायक शेलेन्द्र जैन ने

निर्माणाधीन मॉडल आईटीआई का किया निरीक्षण किया विधायक शेलेन्द्र जैन ने



सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने आईटीआई  मॉडल आईटीआई के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अहिरवार, ठेकेदार तथा आईटीआई का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
 विधायक जैन ने बताया कि  23 करोड रुपए की लागत से हमारी सागर आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में उन्नत किया गया था और इसमें अधोसंरचना कार्य सड़क निर्माण भवन निर्माण सहित आधुनिक मशीनें युक्त वर्कशॉप बनाए जाने का प्रावधान था परंतु एक लंबे समय के बाद भी यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्य है और हमने ऐसे पूर्ण करने के लिए अब एक समय सीमा तय कर दी है मार्च के पूर्व अधिकारियों और ठेकेदारों को इसे सौंपने के निर्देश दिए हैं।                      
उन्होंने कहा कि हम आईटीआई में सुंदर नवीन भवन का निर्माण कर रहे हैं इसमें भूतल पर वर्कशॉप बनाएंगे जो कि आधुनिक मशीनों से लैस होगी और ऊपर क्लासरूम मनाए जाएंगे जो सारे स्मार्ट क्लासरूम होंगे,  अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही से इतने  समय के बाद भी हमारे कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है हमने आज हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है मार्च माह तक यह पूरा कार्य पूर्ण करें और ठेकेदार को भी समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि हम आईटीआई परिसर में एक शानदार पार्क, प्लेग्राउंड और ओपन जिम लगाएंगे साथ ही छात्रावास के बच्चों के लिए इंडोर जिम की भी योजना तैयार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस टेंडर में हमारे सभी पूर्व के भवनों का भी जीर्णोद्धार किया जाना है नवीन भवन में दो लिफ्ट भी लगाए जाएंगे इसके साथ ही 33केवी का सब स्टेशन भी बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम किसी भी हालत में गुणवत्ता हीन कार्य बर्दाश्त नहीं करेंगे पूर्व में लोगों द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य किया गया था उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाए और जो सामग्री ठेकेदार द्वारा उपयोग की जा रही है उसकी जांच कर ही उपयोग में लाई जाए निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे, यश अग्रवाल, चेतराम अहिरवार, प्रभु दयाल साहू हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अहिरवार उपस्थित थे।
Share:

वी क्लब सागर गोल्ड द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

वी क्लब सागर गोल्ड  द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

सागर। द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब इंडिया 323 जी 2 सागर गोल्ड के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम वी नीलू केशरवानी की बगिया मे किया जिसमें उन्होंने सभी बहनों को अपनी बगिया से पान का पौधा रिटर्न गिफ्ट के रूप में दिया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ वंदना गुप्ता ने प्रतिदिन एक पौधे का अपने टेरेस गार्डन की पौधशाला से दान के संकल्प के अन्तर्गत  सुदर्शन के पौधे सभी सदस्यों को भेंट किये।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं हिन्दू जीवन पद्धति में हजारो हजार साल से वृक्षारोपण का महत्व बताया गया है व पूजन के माध्यम से उनके संरक्षण को मानव  जीवन के साथ जोड़ा है।पर्यावरण संरक्षण हमारे पूर्वजों की हमे संस्कारों में दी गयी अनमोल धरोहर है जिसे स्वस्थ जीवन के लिए हम सबको अपनाना अतिआवश्यक है। रीजिनल कॉर्डिनेटर वी विनीता केशरवानी जी ने पर्यावरण पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि "पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्षारोपण अति आवश्यक है"  कार्यक्रम संयोजक  वी प्रीति केशरवानी रही।  जिसमें वी क्लब सागर गोल्ड की सभी वी सदस्यों ने संकल्प लिया कि हम वृक्षों को संरक्षण के साथ  रोपित करेंगे। कार्यक्रम में क्लब सदस्य  जागृति केशरवानी ,  नंदनी केशरवानी,  पूजा केशरवानी, संध्या केशरवानी , चंपा नायक, कंचन केशरवानी, आशा केशरवानी आदि उपस्थित रही।नये सदस्य अनिता जैन, कविता केशरवानी व सविता केसरवानी  का स्वागत डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट  डॉ वंदना गुप्ता ने सभी सदस्यों के साथ पौधा भेंट कर किया ।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

अमावनी मे बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक काॅम्प्लेक्स ★ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड की बैठक में हुए कई निर्णय

अमावनी मे बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक काॅम्प्लेक्स

★ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड
की बैठक में हुए कई निर्णय

सागर। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 21वी बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं की डीपीआर एवं आरएफपी की समीक्षा कर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई ।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए।शहर में भारी वाहनों एवं जगह जगह मैकेनिक शॉप्स की वजह से होने वाली यातायात असुविधाओं को दूर करने के उद्देश्य से अमावनी में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर एवं मेकेनिकल काॅम्प्लेक्स हेतु जमीन का सीमांकन करा कर फेंसिग व डिमार्केशन आदि की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक काॅम्प्लेक्स प्रोजेक्ट अंतर्गत दो फेस में विकास कार्य किया जायेगा, जिसमें लैण्ड डेवलपमेंट कार्य कर लगभग 250 हेवी व्हीकल ट्रक आदि की पार्किंग व्यवस्था के साथ ही एप्रोच रोड, सर्विस सेंटर एवं मैकेनिक काॅम्प्लेक्स, कमर्शियल ऐरिया एवं रेसिडेंसियल एरिया डेवलप किया जायेगा। 

सागर में 48 वार्डों में विकसित किये जा रहे पार्क एवं प्ले एरिया में स्थल उपलब्धता अनुसार अलग-अलग थीम पर निर्माणकार्य किया जायेगा। जिसमें सुन्दर प्लांटेशन, बैठने हेतु बैंच, टायलेट्स, बच्चों, महिलाओं, वृद्धजन, दिव्यांगों हेतु व्यवस्थायें, डेडीकेटेड प्ले एरिया, ओपन जिम आदि का निर्माण किया जायेगा। प्ले एरिया का निर्माण रिसर्च के आधार पर कराया जाये। जहां कबड्डी, मलखंब, ऊंची कूद, खो-खो आदि खेलों की सुविधा विकसित की जायेंगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे


वेबसाईट


सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था हेतु स्मार्ट स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट अंतर्गत लगभग 6 मीटर से 18 मीटर चैड़ाई वाली शहर के अंतर्गत लगभग 125 किमी सड़कों पर सेंसर बेस्ड स्मार्ट स्ट्रीट लाईटें लगाई जायेगी। जिनका सेन्ट्रलाइज कनेक्शन कर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर से जोड़ कर माॅनीटर किया जायेगा।

बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने के उद्देशय से सिटी सर्विलांस सिस्टम एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के साथ ही बेहतर माॅनीटरिंग की जा सकेगी। इसके अंतर्गत शहर के मार्केट एरिया/माॅल, हाॅस्पिटल, गर्ल्स काॅलेज, पार्क, रेल्वेस्टेशन सहित अन्य हेवी फुटफाॅल वाले एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।स्मार्ट रोड फेस-2 अंतर्गत चयनित 6 मीटर से 18 मीटर तक चैड़ी शहर की विभिन्न सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई।
इसके अलावा बैठक में सागर कन्वेंशन सेंटर, सागर सिटी गवर्नेंस सेंटर एवं जोनल सिटीजन फैसेलिटेशन सेंटर, यातायात पुलिस चौकी कटरा, मल्टी लेवल कार पार्किंग, सोलर पावर प्लांट, स्मार्ट पोल प्रोजेक्ट, आई टी इनेविल्ड फायर फाइटिंग सिस्टम आदि पर चर्चा की गई।
उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, अन्य निदेशकों में श्री नरेन्द्र वशिष्ठ(MoHUA, Delhi), ज्वाइंट डायरेक्टर(TNCP) श्री आर के पाण्डेय, स्वतंत्र निदेशक श्री नबरून भट्टाचार्यजी, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, सीएफओ श्री के पी श्रीवास्तव, सीएस श्री रजत गुप्ता, पीएमसी टीम लीडर श्री संजय केड़िया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR : दुष्कर्म का आरोपी छात्रावास अधीक्षक निलंबित

SAGAR : दुष्कर्म का आरोपी छात्रावास अधीक्षक निलंबित

सागर  ।शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास बीना , जिला - सागर , के छात्रावास अधीक्षक श्री सतीष गोलंदाज , के विरुद्ध थाना - बीना में अपराध कमांक -476 / 2021 धारा 376 , 506 के तहत दुष्कर्म का प्रकरण पंजीबद्ध होना , नैतिक पतन एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है ।
जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास, संभागीय उपायुक्त श्री आरके श्रोती द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये श्री  सतीष गोलदांज , के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर निलंबित किया गया है । 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

पेट्रोल पम्पो पर कम पीयूसी स्थापित होने पर कमिश्नर ने RTO के प्रति जताई नाराजगी ★ 15 वर्ष पूर्ण करने वाले आटो, बसों आदि वाहनों को प्रतिबंधित करें ★वायु प्रदूषण करने वाली गतिविधियों को प्रतिबंधित करें: कमिश्नर मुकेश शुक्ला

पेट्रोल पम्पो पर  कम पीयूसी स्थापित  होने पर कमिश्नर ने RTO के प्रति जताई नाराजगी
★ 15 वर्ष पूर्ण करने वाले आटो, बसों आदि वाहनों को प्रतिबंधित करें
★वायु प्रदूषण करने वाली गतिविधियों को प्रतिबंधित करें: कमिश्नर मुकेश शुक्ला


सागर । कमिष्नर  मुकेष शुक्ला ने सागर नगर की वायु गुणवत्ता के संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देषित दिये कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिये सभी आवष्यक कदम उठाए जायें। वायु प्रदूषण करने वाली गतिविधियों को प्रतिबंधित करें। वायु प्रदूषण करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करें। 15 वर्ष पूर्ण करने वाले आटो, बसों आदि वाहनों को प्रतिबंधित करें। ये वाहन अधिक धुआ छोड़ते है और वायु प्रदूषित करते है। ई-रिक्षा को प्रोत्साहित करने, सभी वार्डों में सड़क किनारे धूल नियंत्रण के लिये पेवर ब्लॉक लगाने, वृक्षारोपण करने के निर्देष दिये।
उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी से कहा कि कोयला सिगडी वालों को गैस कनेक्षन के लिये प्रोत्साहन करें। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री वाय कर ने बताया कि सागर जिले में अभी तक 2 लाख 80 हजार उज्जवला गैस के कनेक्षन दिये जा चुके हैं। चाय दुकाने, होटल, रेस्टोरेंट आदि में लकड़ी, कोयले का उपयोग न हो। इन स्थानों पर व्यवसायिक एलपीजी गैस का उपयोग हो। उन्होंने एआरटीओ को निर्देष दिये कि सभी पेट्रोल पम्पों पर पीयूसी स्थापित किये जाये। उन्होंने जिले में 120 पेट्रोल पम्पों में से केवल 8 में पीयूसी स्थापित होने पर आरटीओ के प्रति नाराजगी व्यक्त की।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने वायु गुणवत्ता सुधार के लिये आगामी तीन दिनों में स्मार्ट सिटी कार्यालय में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्मार्ट सिटी सीईओ, नगर निगम आयुक्त, यातायात, उपअधीक्षक फुड, आरटीओ, आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर माइक्रो प्लान बनाने के निर्देष दिय। उन्होंने ईट भट्टों की भी जानकारी ली। उन्होंने मल्टी लेवल पार्किंग के संबंध में निर्देष दिये। 

भोपाल से आई केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी डाक्टर रानू चौकसे ने बताया कि जिस प्रकार अभी स्वच्छता सर्वे किया जाता है। उसी प्रकार आगामी माहों में वायु गुणवत्ता के संबंध में भी सर्वे किया जायेगा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल से सुश्री डाक्टर रानू चौकसे, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री व्हीएस राय, स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, अधीक्षण यंत्री पीडब्ल्यूडी,उप पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला आपूर्ति अधिकारी, एआरटीओ आदि मौजूद थे।           
 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive