बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

अमावनी मे बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक काॅम्प्लेक्स ★ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड की बैठक में हुए कई निर्णय

अमावनी मे बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक काॅम्प्लेक्स

★ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड
की बैठक में हुए कई निर्णय

सागर। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 21वी बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं की डीपीआर एवं आरएफपी की समीक्षा कर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई ।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए।शहर में भारी वाहनों एवं जगह जगह मैकेनिक शॉप्स की वजह से होने वाली यातायात असुविधाओं को दूर करने के उद्देश्य से अमावनी में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर एवं मेकेनिकल काॅम्प्लेक्स हेतु जमीन का सीमांकन करा कर फेंसिग व डिमार्केशन आदि की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक काॅम्प्लेक्स प्रोजेक्ट अंतर्गत दो फेस में विकास कार्य किया जायेगा, जिसमें लैण्ड डेवलपमेंट कार्य कर लगभग 250 हेवी व्हीकल ट्रक आदि की पार्किंग व्यवस्था के साथ ही एप्रोच रोड, सर्विस सेंटर एवं मैकेनिक काॅम्प्लेक्स, कमर्शियल ऐरिया एवं रेसिडेंसियल एरिया डेवलप किया जायेगा। 

सागर में 48 वार्डों में विकसित किये जा रहे पार्क एवं प्ले एरिया में स्थल उपलब्धता अनुसार अलग-अलग थीम पर निर्माणकार्य किया जायेगा। जिसमें सुन्दर प्लांटेशन, बैठने हेतु बैंच, टायलेट्स, बच्चों, महिलाओं, वृद्धजन, दिव्यांगों हेतु व्यवस्थायें, डेडीकेटेड प्ले एरिया, ओपन जिम आदि का निर्माण किया जायेगा। प्ले एरिया का निर्माण रिसर्च के आधार पर कराया जाये। जहां कबड्डी, मलखंब, ऊंची कूद, खो-खो आदि खेलों की सुविधा विकसित की जायेंगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे


वेबसाईट


सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था हेतु स्मार्ट स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट अंतर्गत लगभग 6 मीटर से 18 मीटर चैड़ाई वाली शहर के अंतर्गत लगभग 125 किमी सड़कों पर सेंसर बेस्ड स्मार्ट स्ट्रीट लाईटें लगाई जायेगी। जिनका सेन्ट्रलाइज कनेक्शन कर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर से जोड़ कर माॅनीटर किया जायेगा।

बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने के उद्देशय से सिटी सर्विलांस सिस्टम एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के साथ ही बेहतर माॅनीटरिंग की जा सकेगी। इसके अंतर्गत शहर के मार्केट एरिया/माॅल, हाॅस्पिटल, गर्ल्स काॅलेज, पार्क, रेल्वेस्टेशन सहित अन्य हेवी फुटफाॅल वाले एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।स्मार्ट रोड फेस-2 अंतर्गत चयनित 6 मीटर से 18 मीटर तक चैड़ी शहर की विभिन्न सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई।
इसके अलावा बैठक में सागर कन्वेंशन सेंटर, सागर सिटी गवर्नेंस सेंटर एवं जोनल सिटीजन फैसेलिटेशन सेंटर, यातायात पुलिस चौकी कटरा, मल्टी लेवल कार पार्किंग, सोलर पावर प्लांट, स्मार्ट पोल प्रोजेक्ट, आई टी इनेविल्ड फायर फाइटिंग सिस्टम आदि पर चर्चा की गई।
उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, अन्य निदेशकों में श्री नरेन्द्र वशिष्ठ(MoHUA, Delhi), ज्वाइंट डायरेक्टर(TNCP) श्री आर के पाण्डेय, स्वतंत्र निदेशक श्री नबरून भट्टाचार्यजी, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, सीएफओ श्री के पी श्रीवास्तव, सीएस श्री रजत गुप्ता, पीएमसी टीम लीडर श्री संजय केड़िया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive