बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

शराब न मिलने पर की साढ़ू की हत्‍या, आरोपी को न्‍यायालय ने सुनाई आजीवन करावास की सजा

शराब न मिलने पर की साढ़ू की हत्‍या, आरोपी को न्‍यायालय ने सुनाई आजीवन करावास की सजा


टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में साढ़ू की हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। जिला अभियोजन अधिकारी श्री आर.सी. चतुर्वेदी ने बताया कि घटना दिनांक 08.05.2013 के रात्रि 09:00 बजे की थाना बड़ागांव के क्षेत्र ग्राम ककरवाहा की है। उस दिनांक को आरोपी संतोष एवं उसका साढ़ू मृतक प्रेमलाल दोनों अपने छोटे साले की शादी में ककरवाहा आये हुये थे, ककरवाहा में मृतक प्रेमलाल और आरोपी संतोष दोनों साथ-साथ खाने के लिये बैठे थे, आरोपी संतोष को शराब न मिलने से मृतक प्रेमलाल और आरोपी संतोष में गाली-गलौंच एवं विवाद होने लगा, आरोपी संतोष ने मछली की डेकची  उठाकर फेंक दी और कहा कि उसे शराब क्‍यों नहीं दी। इसी बात पर आरोपी संतोष ने चूल्‍हे की जलाऊ लकड़ी प्रेमलाल के सिर में जान से मारने की नियत से मार दी, गंभीर चोट होने से उसे इलाज के लिये अस्‍पताल लाया गया था और इलाज के दौरान ही दिनांक 11.05.2013 को प्रेमलाल की मृत्‍यु हो गई थी। आरोपी ने जिस लकड़ी से मारकर हत्‍या की थी उसे विलोपित भी कर दिया था। पुलिस को दी गई मर्ग सूचना की जॉंच करने के पश्‍चात थाना बड़ागांव के अपराध क्र. 58/2013 धारा 302, 201 भा.दं.सं. का अपराध आरोपी संतोष अहिरवार  के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया था। शासन के द्वारा उक्‍त प्रकरण को जघन्‍य एवं सनसनीखेज मामला के रूप में चिन्हित किया गया था। अनुसंधान पश्‍चात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 भा.दं.सं. का अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया था। उक्‍त प्रकरण में संपूर्ण विचारण उपरांत आज न्‍यायालय माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्‍यायाधीश श्री राजकुमार वर्मा के द्वारा आरोपी संतोष अहिरवार को हत्‍या का दोषी मानते हुये धारा 302 भा.दं.सं. के अपराध में आजीवन कारावास एवं 1,000/- (एक हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड से तथा साक्ष्‍य छुपाने के लिये धारा 201 भा.दं.सं. अपराध में 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं 1,000/- (एक हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया। उक्‍त प्रकरण में पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी श्री आर.सी. चतुर्वेदी द्वारा की गई।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

पर्यटन एवं वन विभाग के आपसी समन्वय से राहतगढ़ वाटरफॉल का होग विकास : प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला



पर्यटन एवं वन विभाग के आपसी समन्वय से राहतगढ़ वाटरफॉल का होग विकास   : प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला


★ प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री शुक्ला ने अल्प प्रवास पर राहतगढ़ वाटरफॉल का किया निरीक्षण
 
सागर ।पर्यटन विभाग एवं वन विभाग के आपसी समन्वय से राहतगढ़ वाटरफॉल का संपूर्ण विकास किया जाएगा। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला ने राहतगढ़ वॉटरफॉल पर किए जा रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान विभिन्न अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर उपयंत्री पर्यटन विकास निगम भोपाल श्री पवन धाकड़, राहतगढ़ अनुविभागीय अधिकारी श्री रमेश पांडे ,रेंजर श्री सर्वेश सोनी, नायब तहसीलदार श्री आदर्श जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
1पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने राहतगढ़ वाटरफॉल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि राहतगढ़ वाटरफॉल का विकास इस प्रकार से किया जाएगा जिससे संपूर्ण बुंदेलखंड के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश में राहतगढ़ वाटरफॉल का नाम पर्यटन की दिशा में जान आ जाए ।

उन्होंने कहा कि, राहतगढ़ वाटरफॉल में पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं। इसके लिए वन विभाग और पर्यटन विभाग आपसी समन्वय बनाकर विस्तृत कार्य योजना तैयार करें जिससे यहां का संपूर्ण विकास किया जा सके उन्होंने कहा कि, जब राहतगढ़ वाटरफॉल का संपूर्ण विकास होगा तो यहाँ पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी और यहां की स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार के अवसर भी प्रदान हो सकेंगे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे


वेबसाईट



प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने वन विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य जिसमें  गेट निर्माण ,पैगोडा निर्माण एवं प्रगति पथ 250 मीटर का भी निरीक्षण किया।

श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि राहतगढ़ वाटरफॉल में सर्वप्रथम बिजली, पेयजल एवं पर्यटकों के लिए पानी एवं धूप से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि, वाटरफॉल के संपूर्ण स्थल पर पर्यटकों द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्री के पश्चात वेस्ट सामग्री को एकत्र करने के लिए कूड़ा दान भी लगाए जाएँ।

इस अवसर पर भोपाल की आर्किटेक्ट श्रीमती मयूरी सक्सेना ने बताया कि राहतगढ़ वाटरफॉल एक अच्छा पर्यटक स्थल बन सकता है यहां बच्चों के लिए पार्क, खेल की गतिविधियां एवं खानपान की सामग्री का स्थान भी निर्मित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम यहाँ सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग एवं बैरिकेडिंग की जाएगी।

 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

डॉ धरणेन्द्र जैन बने आप के बुंदेलखंड ज़ोन प्रभारी

डॉ धरणेन्द्र जैन बने आप के बुंदेलखंड ज़ोन प्रभारी

सागर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन को मध्यप्रदेश के प्रभारी दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने  बुन्देलखण्ड जोन का प्रभारी नियुक्त किया है।यह नियुक्ति संगठन के विस्तार और मजबूती तथा नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी  मज़बूत एवं विजयानुरूप  भागीदारी के लिये की गयी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


बुंदेलखंड ज़ोन में सागर,छतरपुर,दमोह,पन्ना, टीकमगढ़,निवाड़ी जिले आते है।
डॉ जैन ने इस नियुक्ति पर बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व की भावनाओं के अनुरूप सम्पूर्ण बुंदेलखंड में पार्टी के संगठन का तेज़ी से बूथ  स्तर तक विस्तार किया जायेगा और आगामी नगरीय निकाय चुनाव तथा पंचायत चुनाव को पूरी क्षमता और कुशल माइक्रो पॉकेट प्लान के तहत पार्टी लड़ेगी।
डॉ जैन के ज़ोन प्रभारी बनने पर के के प्रजापति जिला अध्यक्ष ग्रामीण सागर,अभिषेक अहिरवार जिलाध्यक्ष शहर सागर, ब्रजकिशोर पटेरिया जिलाध्यक्ष छतरपुर,फ़ैयाज़ खान छतरपुर, आशीष खरे जिलाध्यक्ष टीकमगढ़,सुनील राय जिलाध्यक्ष दमोह,गोपाल सिंह निवाड़ी तथा ज़ोन के सभी साथियों ने ने शुभकामनाएं दी है एवं केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार माना है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

सागर तालाब पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाकर, स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया हाईकोर्ट ने !

सागर तालाब  पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाकर, स्टेट्स रिपोर्ट
पेश करने का आदेश दिया हाईकोर्ट ने !

★ सागर तालाब के 400 एकड़ रकवा मे से लगभग 30-32 एकड़ भूमि पर है प्रभावशाली एवं राजनेताओ का अवैध अतिक्रमण !
★ 2016 में किए गए मेजरमेंट के अनुसार लगभग आधा सैकड़ा लोगो का तालाब की जमीन पर पाया
गया था अवैध कब्जा !
★  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सागर तालाब की सफाई एवं सौंदर्गीकरण के लिए करोड़ो रूपए स्वीकृत किए है फिर भी शासन ने, बिना अतिक्रमण हटाए ही तालाब मे कार्य किया प्रारम्भ !
.
जबलपुर । सागर सिटी के मध्य स्थित सागर तालाब जिसे लाखा बंजारा झील के नाम से भी जाना जाता है ! उक्त तालाब लाखा बंजारा नामक बंजारे लगभग 500 से अधिक वर्ष पूर्व स्वम की पूंजी से निर्मित किया गया था उक्त तालाब इतिसाहिक महत्व का है ! सागर तालाब का खसरा कर्मांक 335 एयव्म
337 मे लगभग 400 एकड़ रकवा है जिस पर कई प्रभावशाली लोगो एवं राजनेताओ ने कब्जा करके पक्के
मकान बना लिए है तथा कई लोगो द्वारा तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करके खेती भी की जा रही है !

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



सागर के तत्कालीन कलेक्टर श्री विकास नरवाल द्वारा 2016 मे तालाब का मेजरमेंट कराया गया था तत्समय तालाब की लगभग 30-32 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया था लेकिन शासन प्रशासन राजनैतिक एवं प्रभावशाली लोगो के चलते आज दिनांक तक अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही नही कर सका । तब सागर निवासी जगदेव सिंह ठाकुर द्वारा अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर के माध्यम से जनहित याचिका दायर की गई, याचिका की प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायमूर्ति श्री रफीक एवं विजय कुमार शुक्ला की युगल पीठ द्वारा कलेक्टर सागर, नगर निगम सागर, सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मेनेजर
को नोटिस जारी कर किए गए अतिक्रमण के समवंध मे स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है
प्रशासन को आगामी सुनवाई  17/8/2021 के पूर्व अतिक्रमण हटाकर सुनवाई दिनांक के पूर्व स्टेट्स रिपोर्ट पेश करना होगी ! यचिका कर्ता की ओर से पैरवी अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर द्वारा की गई ।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR: नाबालिग से दुष्कृत्य के आरोपी को 10 साल की सजा

SAGAR:  नाबालिग से दुष्कृत्य के 
आरोपी को 10 साल की सजा

सागर। न्यायालय- श्रीमान प्रशांत निगम द्वितीय विशेष अपर सत्र न्यायाधीश, खुरई जिला सागर के न्यायालय ने व्यपहरित कर नाबालिग से गलत काम करने वाले आरोपी रहीम खान को धारा 363,366 भादवि में 03-03 साल का सश्रम कारावास व 3000-3000 रूपए का अर्थदण्ड एवं धारा 3/4 पाॅक्सों एक्ट में 10 साल का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी त्रिलोक राज शास्त्री, खुरई ने शासन का पक्ष रखा।

लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ए.डी.पी.ओ. ने बताया कि दिनांक 18.03.2019 को रात्रि के समय अभियोक्त्री जिसकी उम्र 17 वर्ष की थी बिना बताये कही चली गयी थी, जिसको आप-पास एवं रिस्तेदारी में पता किया जो नही मिली। घटना के बाद से आरोपी रहीम भी घर पर नही था उसका फोन लगाया तो उसने फोन नही उठाया। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना मालथौन में दर्ज कराई। उक्त रिपोर्ट पर से थाना मालथौन में अपराध धारा 363, भादवि  के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान दिनांक 24.04.2019 को अभियोक्त्री को दस्तयाव किया गया,पंचनामा बनाकर अभियोक्त्री को उसके परिवार वालोें को सुपुर्द किया गया। अभियोक्त्री की एम.एल.सी. एवं डी.एन.ए. कराया गया एवं न्यायालयीन कथन कराये गये। अभियोक्त्री का नाबालिग से संबधित आयु दस्तावेज प्रस्तुत किये गये। विवेचना के दौरान धारा 366 भादवि एवं धारा 3/4 पाॅक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  माननीय न्यायालय के समक्ष अभियोजन अधिकारी ने महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत कियें एवं प्रकरण के अभियुक्त को धारा 363,366 भादवि एवं धारा 3/4 पाॅक्सों एक्ट के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित कराया। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी रहीम खान को धारा 363,366 भादवि में दोषी पाते हुए 03-03 साल का सश्रम कारावास व 3000-3000 रूपए का अर्थदण्ड एवं धारा 3/4 पाॅक्सों एक्ट में दोषी पाते हुए 10 साल का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

शादी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कृत्य करने वाले आरोपी की जमानत खारिज 

सागर। न्यायालय- श्रीमान आर. प्रजापति विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट सागर के न्यायालय ने शादी का झांसा देकर दृष्कृत्य करने वाले आरोपी सनमान उर्फ सलमान पिता नत्थूसिंह आदिवासी उम्र 19 साल निवासी ग्राम पुरा गुसाई जिला विदिशा म.प्र. का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से वरिष्ठ सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन, सागर ने शासन का पक्ष रखा।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी ने अभियोक्त्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसला के ले जाने से संबंधित रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। उक्त रिपोर्ट के आधार पर अपराध धारा 363 भादवि अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अभियोक्त्री को दस्तयाव किया गया एवं अभियोक्त्री के बयान लिये गये जिसमें अभियोक्त्री ने बताया कि अभियुक्त सनमान सौर उसे शादी का झांसा देकर उसे पहाड़ी तरफ ले गया और उसके साथ दृष्कृत्य किया तथा अभियुक्त पप्पू उर्फ तोरन को बुला लिया उसने भी दृष्कृत्य किया। आरोपी सनमान अभियोक्त्री को जबरजस्ती अपने घर ले गया और उसके साथ गलत काम करता रहा। उक्त कथनों के आधार पर प्रकरण में धारा 366(ए),376,342,34  भादवि एवं 5/6 पाॅक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया एवं महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी सनमान उर्फ सलमान पिता नत्थूसिंह आदिवासी उम्र 19 साल निवासी ग्राम पुरा गुसाई जिला विदिशा म.प्र. का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने दिया बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का मूलमंत्र ★ प्रदेश सहसंगठन मंत्री हितानंद शर्मा सहित सागर संभाग के चारों कैबिनेट मंत्री हुए बैठक में शामिल

भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने  दिया बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का मूलमंत्र

★ प्रदेश सहसंगठन मंत्री हितानंद शर्मा सहित सागर संभाग के चारों कैबिनेट मंत्री हुए बैठक में शामिल

सागर। भाजपा  के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश एवं प्रदेश सह संगठन मंत्री  हितानंद शर्मा, धर्मश्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित संभागीय बैठक में शामिल हुये। कार्यालय पहुंचने पर महिला मोर्चा द्वारा बुन्देली परंपरा से अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् श्री शिवप्रकाश जी एवं हितानंद जी ने संभागीय भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर भारतमाता, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर बैठक प्रारंभ की।

राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिवप्रकाश  ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि समन्वय के साथ बूथ समितियों को सक्षम बनाने हेतु अभिलंब कार्य योजना तैयार करें।
साथ ही आवश्यकता अनुसार बूथ समितियों का पुनः गठन करें एवं बूथ समितियों में सभी वर्गों की हिस्सेदारी हो बूथ इतनी "समिति फेरफेक्ट एवं इफेक्टेड हो कि हम आगामी चुनावों में   अधिक से अधिक मत प्रत्येक बूथ से प्राप्त कर सकें साथ ही उन्होंने कहा कि मंडल कार्य समिति के "हर कार्यकर्ता को काम" "हर काम को कार्यकर्ता" हो ताकि मंडल स्वस्फूर्ति के साथ  संगठन मजबूती की दिशा में कार्य करता रहें  साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से से कहा  की प्रवास के दौरान ग्राम केंद्र नगर केंद्र व बूथ समितियों के साथ विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार करें। एवं प्रत्येक माह में आयोजित होने वाले प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को को बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ सुने साथ ही श्री शिवप्रकाश जी ने सभी से  तीसरी लहर से निपटने के लिये अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकतम टीकाकरण करवाने एवं कोविड संक्रमणकाल में सेवा कार्य प्राथमिकता से करने का आग्रह किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



बैठक का संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने किया एवं आभार प्रदेश मंत्री  प्रभुदयाल पटैल  ने व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से सागर के संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया, कैबीनेट मंत्री  गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह ,गोविंद सिंह राजपूत जी, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कैबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त  प्रद्युम्न सिंह लोधी जी, प्रदेश मंत्री  प्रभुदयाल पटैल, श्रीमती लता वानखेड़े जी, श्रीमती ललिता यादव, नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, सागर नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, बीना विधायक  महेश राय जी, हटा विधायक  पी.एल. तंतुवाय, जबेरा विधायक  धर्मेन्द्र लोधी, चंदला विधायक  राजेश प्रजापति, निवाढ़ी विधायक , अनिल जैन, टीकमगढ़ विधायक  राकेश गिरी,  गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष सागर,  प्रीतम सिंह लोधी जिला अध्यक्ष दमोह,  रामबिहारी चैरसिया जिला अध्यक्ष पन्ना, श्री मलखान सिंह जिला अध्यक्ष छतरपुर,  अमित नुना जिला अध्यक्ष टीकमगढ़, जिला अध्यक्ष निवाढ़ी अखिलेश अयाची उपस्थित रहे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

चातुर्मास स्थापना गुरुपूर्णिमा का तीन दिवसीय समारोह भाग्योदय तीर्थ में 23 जुलाई से, मुकेश जैन ढाना बने अध्यक्ष चातुर्मास कमेटी के

चातुर्मास स्थापना गुरुपूर्णिमा का तीन दिवसीय समारोह भाग्योदय तीर्थ में 23 जुलाई से, मुकेश जैन ढाना बने अध्यक्ष चातुर्मास कमेटी के 

सागर/ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि श्री समय सागर महाराज का ससंघ वर्षा कालीन चातुर्मास सागर में होगा आचार्य श्री जी के द्वारा चातुर्मास हेतू संकेत आने के बाद जैन समाज में खुशी की लहर दौड़ गई।
चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया कि पिछले 3 वर्ष से सागर भाग्योदय में चातुर्मास हेतु आचार्य भगवान से निवेदन किया जा रहा था आचार्य श्री ने अपने संघ के सबसे बड़े उप संघ जिसमें 13 मुनि महाराज है उनका चातुर्मास सागर में करने हेतु आशीर्वाद दिया है। 
23 जुलाई चतुर्दशी को मुनि संघ का उपवास रहेगा और चातुर्मास हेतु भक्तियाँ पढ़कर के  शुरुआत हो जाएगी उसके पश्चात आचार्य श्री की महापूजन सुबह 9 बजे और फिर मुनि संघ के प्रवचन होंगे।
24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव और वीर शासन जयंती मनाई जाएगी 25 जुलाई को  रविवारीय प्रवचन होंगे  सुबह 8 बजे से सभी कार्यक्रम शुरू होंगे।

चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष बने मुकेश जैन ढाना
 
भाग्योदय तीर्थ  परिसर में  ससंघ चातुर्मास हेतु चातुर्मास कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें मुकेश जैन ढाना को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। महामंत्री अनिल जैन नैनधरा, कार्य अध्यक्ष दिनेश बिलहरा,  कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन स्टील, स्वागत अध्यक्ष आनंद जैन स्टील, सह कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन सट्टू कर्रापुर, चातुर्मास के संयोजक सुरेंद्र जैन मालथौन, उपाध्यक्ष सुभाष खाद,राजकुमार मिनी, मनोज लालो, के अलावा नगर के सभी मंदिरों के अध्यक्ष और मंत्रियों को चातुर्मास कमेटी में शामिल किया गया है।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

महान क्रिकेट खिलाड़ी चंदू सरवटे ने सागर को गौरवान्वित किया, सरवटे जी के नाम से सागर में किसी बड़ी योजना का नाम रखा जाएगा : नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

महान क्रिकेट खिलाड़ी चंदू सरवटे ने सागर को गौरवान्वित किया, सरवटे जी के नाम से सागर में किसी बड़ी योजना का नाम रखा जाएगा
: नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

 सागर । स्वर्गीय श्री चंदू सरवटे जी के नाम से सागर की किसी बड़ी योजना का नाम रख कर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी। सागर में जन्मे महान क्रिकेट खिलाड़ी चंदू सरवटे ने सागर को गौरवान्वित किया है। उन्होंने मध्यप्रदेश में अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियों को तैयार किया। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर स्थित बमोरी रेंगुवा में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा चंदू सरवटे जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर खेल मैदान का नाम अलंकरण समारोह में व्यक्त किए।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर, मधुकरराव पिंपलापुरे, श्रीमती संध्या सरवटे,  विधायक एवं सागर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष  प्रदीप लारिया
, श्री फारुख खान श्री के एस पित्रे, लक्ष्मण सिंह, नवीन भट्ट , क्रिकेट जगत से जुड़े गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सागर में जन्मे महान क्रिकेट खिलाड़ी स्वर्गीय श्री चंदू सरवटे की जन्म शताब्दी के अवसर पर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट ग्राउंड का नाम स्वर्गीय चंदू सरवटे खेल मैदान करने के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि श्री सरवटे सागर के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए गौरव हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश में अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी को तैयार किया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री सरवटे सागर के चकरा घाट में जन्म लेकर उन्होंने सागर को ना केवल गौरवान्वित किया बल्कि उन्होंने सागर के लिए अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी को भी तैयार किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चंदू सरवटे की आदर्शों से आज संपूर्ण देश में नई पीढ़ी को एक नई दिशा प्रदान हुई है । मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मैं चंदू सरवटे  के चरणों में नमन करता हूं और संकल्प लेता हूं कि शीघ्र ही सागर की किसी बड़ी योजना का नाम स्वर्गीय श्री चंदू सरवटे के नाम से होगी।
 इस अवसर पर श्री रमणीक सिंह सलूजा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि श्री चंदू सरवटे सागर के सपूत थे और उन्होंने सागर सहित मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया। स्वर्गीय श्री चंदू सरवटे की बहन श्रीमती संध्या सरवटे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अभिलाष खांडेकर ने कहा कि सागर के लिए यह गौरव की बात है कि इतने महान खिलाड़ी को उन्होंने अपनी मिट्टी में जन्म दिया। सागर विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष श्री के एस पित्रे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री श्री सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर स्वर्गीय श्री चंदू सरवटे के चित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं सागर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ स्वर्गीय श्री चंदू सरवटे के जीवन पर आधारित छायाचित्र की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
                                     
Share:

Archive