बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

त्यौहारों के अवसर पर रियायती दरों पर मिलेगा भारतीय स्टेट बैंक का होम लोन

त्यौहारों के अवसर पर रियायती दरों पर मिलेगा भारतीय स्टेट बैंक का होम लोन

भोपाल । त्यौहारों के इस दौर में अपना घर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिये भारतीय स्टेट बैंक एक आकर्षक उपहार लेकर आया है।एसबीआई से ग्राहकों को अब आकर्षक रियायती दरों पर होम लोन मिलेगा। 
एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक श्री उमेश कुमारपाण्डे ने बताया कि रियायती ब्याज दरों पर होम लोन देने का यह अभियान दो चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण दिनांक 01 सितंबर से 31 अक्टूबर तक और दूसरा चरण दिनांक 01 नवंबर से 31 दिसंबर 2021 तक संचालित होगा। इस अवधि में होम लोन लेने के इच्छुक ग्राहकों को न्यूनतम फलोर रेट 6.70 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन उपलब्ध हो सकता है तथा उन्हें कोई भी प्रक्रिया शुल्क नहीं देना होगा । इस अभियान में ग्राहकों को कई तरह के अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे । ब्याज दरों को सिबिल स्कोर के साथजोड दिया गया है। वेतनभोगी तथा गैर वेतनभोगी ग्राहकों की ब्याज दरों में कोई अंतर नहीं किया गया है एवं सभी को न्यूनतम ब्याज दरों का फायदा पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास किया गया है।
मुख्य महाप्रबंधक श्री पाण्डे ने जानकारी दी कि होम लोन व्यवसाय को और अधिक सरल और आकर्षक बनाते
अधिकाधिक लोगों को कम ब्याज दर और बिना प्रक्रिया शुल्क दिये अपने स्वामित्व का घर प्राप्त करने में सहायता करना हीएसबीआई के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।यह जानकारी किशोर शितोले सहायक महाप्रबंधक जनसंपर्क व सामाजिक सेवा बैंकिंग ने दी। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

पीएम आवास निर्माण में देरी पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी, कम राजस्व वसूली पर हटा , देवरी, दमोह, टीकमगढ नगरपालिका के CMO की वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस ★ कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने की सागर सम्भाग की समीक्षा

पीएम आवास निर्माण में देरी पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी, कम राजस्व वसूली पर हटा , देवरी, दमोह, टीकमगढ नगरपालिका के CMO की वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस

★ कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने की सागर सम्भाग की समीक्षा

सागर । नगर पालिकाये नागरिको से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं पर पूरी ईमानदारी,पारदर्शिता के साथ कार्यो को पूरा करे इसके लिए राजस्व वसूली की कार्ययोजना बनाकर वसूली भी करे। उक्त निर्देश कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा वैठक में संभाग के समस्त सी एम ओ  को दिये।
कमिश्नर शरीफ मुकेश शुक्ला ने नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राजस्व वसूली हेतु शिविर लगाएं । कमिश्नर श्री शुक्ला ने पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों को अधिक से अधिक लाभ बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करें ।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रीट वेंडरों को बैंक से रूपये 10000 का लोन प्रदान किया गया था उनका रूपये 10000 का लोन यदि उनके द्वारा बैंक में छुकाया जाता है तो उनको तत्काल रुप से रूपये 20000 का लोन बगैर व्याज के प्रदान किया जाए ।
कमिश्नर श्री शुक्ला मैं राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित किए जाएं वह जीआईएस रवि की हिसाब से वसूली की जावे उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं का काम नागरिकों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिसमें विशेष रूप से सफाई पानी एवं बिजली है उन्होंने कहा कि अमेठी नगर पालिकाओं में सीवरेज एवं पजल सब पाइप लाइन का कार्य चल रहा है उन्होंने कहा कि उक्त कार्यों से सड़क  जो क्षतिग्रस्त हो रही हैं उनको तत्काल सुधारा जावे ।

पीएम आवास में देरी पर नाराजगी

कमिश्नर श्री शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त आवास निर्माण का कार्य शीघ्र गति से किया जाए ।
उन्होंने नगर पालिका हटा ,नगर पालिका देवरी , नगर पालिका दमोह, नगर पालिका नौगांव के कार्यों के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की ।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की महत्वकांक्षी योजना स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के परिपेक्ष में समस्त नगर पालिका ने अपने-अपने नगर पालिका क्षेत्र के सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करें ।
उन्होंने 50 प्रतिषत से कम प्रगति वाली नगरपालिका अधिकारियों के प्रति आ प्रसन्नता व्यक्त की ।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि 100 दिवस से अधिक के सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों तत्काल प्रभाव से निराकृत किए जाएं।

15 प्रतिषत से कम राजस्व वसूली पर चार सीएमओ को वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने राजस्व वसूली में 15 प्रतिषत से कम प्रगति लाने पर नगर पालिका हटा, नगर पालिका दमोह ,नगर पालिका देवरी एवं नगर पालिका टीकमगढ़ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस जारी किए। उन्होंने कहा कि तत्काल राजस्व वसूली बढ़ाई जाए जिससे नगर पालिकाओं के अंतर्गत विकास कार्य सुनिश्चित कराए जा सकें।
Share:

विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक प्रदीप लारिया

विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक प्रदीप लारिया

सागर।  सागर संसदीय क्षेत्र के नरयावली विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत पामाखेड़ी में सागर सांसद  राजबहादुर सिंह एवं नरयावली विधायक इंजीनियर लारिया ने 12.85 लाख रू.लागत के लोकार्पण एवं 23.34 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले कार्यों का भूमिपूजन किया ।
ग्राम पंचायत पामाखेड़ी में माध्यमिक शाला की बाउंड्री वाल निर्माण 7.06 लाख रू., खेल मैदान लागत 3.94 लाख, सीसी फर्श निर्माण बेर मंदिर के पास 3.14 लाख रू.,  चार पुलिया निर्माण 1.50 लाख रू.,  निर्मल नीर कूप निर्माण अनु.बस्ती 4.70 लाख, चबूतरा निर्माण दूल्हा देव 1.00 लाख रू एवं टंकी निर्माण कार्य टीलाखेड़ी 2.00 लाख का भूमिपूजन कर  ग्राम पंचायत पामाखेड़ी भवन 12.85 लाख से निर्मित का लोकार्पण संपन्न किया ।
कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल के लगभग 35 शिक्षकों का एवं संस्था के 35 मेधावी विद्यार्थियों का प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर भविष्य की आवश्यकताओं के लिये प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया ।
गरिमामयी कार्यक्रम अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, नरयावली विधायक इंजीनियर श्री प्रदीप लारिया सहित अतिथि श्री अनिल तिवारी कुलपति एसव्हीएन सागर, श्रीमती तृप्ति सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत, मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप नायक, श्री बलवंत ठाकुर, छोटे लाल अहिरवार सरपंच, उपसरपंच राजाराम राव, सुनील तिवारी, राजेंद्र तिवारी, राजेंद्र दुबे, अजय तिवारी, उमेश श्रीवास्तव, पवन नायक सचिव, राजाराम शर्मा, उमेश श्रीवास्तव एवं प्राचार्य पामाखेड़ी रंजना झा,शिक्षक बीएस राजपूत प्रधानाध्यापक, अशोक विश्वकर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
Share:

खुरई को केंद्रीय विद्यालय मिलने की जगी उम्मीद ★ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से नगरीय विकास भूपेंद्र सिंह ने किया अनुरोध

खुरई को केंद्रीय विद्यालय मिलने की जगी उम्मीद
★ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से नगरीय विकास भूपेंद्र सिंह ने किया अनुरोध

सागर।खुरई को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने की पूरी उम्मीद है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस दिशा में सकारात्मक पहल के संकेत दिए हैं। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को दिल्ली में श्री प्रधान से भेंट कर उन्हें इस बारे में अनुरोध पत्र सौंपा। इसके जवाब में श्री प्रधान ने इस विषयक समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।_
श्री धर्मेंद्र प्रधान को सौंपे पत्र में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खुरई क्षेत्र के लोगों को बेहतर शिक्षा के लिए क्षेत्र के बाहर जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे विद्यार्थी उत्कृष्ट शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। श्री सिंह ने पत्र में आग्रह किया कि खुरई में केंद्रीय विद्यालय खुल जाने से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। 
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने के अनुरोध पर गंभीरता से विचार करने तथा इस संबंध में आवश्यक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसके लिए श्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति आभार जताया है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में सेंट्रल स्कूल खुल जाने से इस क्षेत्र सहित आसपास के विद्यार्थियों के लिए भी अच्छी शिक्षा का प्रबंध किया जा सकेगा। केंद्रीय विद्यालय की शिक्षा पद्धति की उत्कृष्टता के चलते विदेश में भी इसके स्कूल सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।
     इस तरह खुरई को शिक्षा जगत में एक और बड़ी सुविधा मिलने के पूरे आसार हैं। हाल ही में बांदरी क्षेत्र में सरकारी कॉलेज के भवन का भूमिपूजन किया जा चुका है। श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से ही यह कॉलेज खुला था और अब जल्दी ही इसे सर्व-सुविधा से युक्त नए भवन में संचालित किया जाएगा। 


Share:

भाजपा का सेवा समर्पण दिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित होगा : देवेंद्र फुसकेले

भाजपा का सेवा समर्पण दिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित होगा : देवेंद्र फुसकेले


सागर। सीहोरा मंडल अध्यक्ष  कमल पटैल की अध्यक्षता में तथा कार्यक्रम मुख्य अतिथि सीहोरा मंडल प्रभारी जिला भाजपा मंत्री देवेंद्र फुसकेले के आतिथ्य में संपन्न हुई । बैठक में प्रभारी देवेंद्र
फुसकेले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाना है । सभी कार्यकर्ता बूथ स्थल पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सत-प्रतिशत वेक्सीन करायें व
सेवाभाव से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनायें ।श्री फुसकेले ने कहा कि जहां एक ओर पूरी दुनिया कोरोना काल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर वैक्सीन को-सील्ड वैक्सीन का निर्माण कर दुनिया के 45 देशों
को देने का कार्य किया है जो प्रशंसनीय है | मंडल अध्यक्ष ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन का कार्यक्रम 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक कार्यक्रम बूथ स्थल पर आयोजित होना है उसकी विस्तार
पूर्वक जानकारी कार्यकर्ताओं को दी । इस अवसर पर राकेश दुबे, ब्रजभान तिवारी, दातारसिंह, चंद्रभान सिंह, भगवतशरण सिंह, रामस्वरूप सिंह, प्रदुम्न सिंह, अवध तिवारी, निशांत यादव, व्रजबिहारी तिवारी, भगवान सिंह, वसंत बीना, सहदेव बीना, रणवीर सिंह, दिनेश नामदेव सहित भाजपा के श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे । 

Share:

सागर तालाब : अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट ने नगर निगम को तीन सप्ताह का समय दिया ,कम्पलाइंस रिपोर्ट प्रस्तुत करने

सागर तालाब : अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट ने नगर निगम को तीन सप्ताह का समय दिया ,कम्पलाइंस रिपोर्ट प्रस्तुत करने 

जबलपुर।  सागर के लाख बंजारा  तालाब की लगभग 3 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने सागर के अधिवक्ता जगदेव सिंह ठाकुर द्वारा दायर जनहित याचिका की आज आउट ऑफ टर्न सुनवाई करते हुए लाखा बंजारा झील सागर में 43 प्रभावशाली लोगों द्वारा पक्के मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण हटाने में  नगरनिगम सागर एवं जिला प्रशासन की साँसे फूल रही है ।
जिससे हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच के आदेश दिनाँक 22/7/2021 एवं 17/8/2021 की अभी तक  कम्पलाइंस नही की गई है न ही अनावेदकों द्वारा जबाब दाखिल किया गया है । आज दिनाँक 15/9/2021 को अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर के निवेदन पर  उक्त याचिका की आउट ऑफ टर्न सुनवाई करते हुए माननीय मुख्य न्यायमूर्ति श्री मो.रफीक एवं श्री विजय कुमार शुक्ला की युगल पीठ द्वारा सुनवाई की जाकर नगर निगम सागर की ओर से अदिवक्ता जी.पी. सिंह द्वारा कंपलाइंस रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु तीन सप्ताह का समय की मांग की गई । कोर्ट द्वारा नगर निगम को कम्पलाइंस रिपोर्ट प्रस्तुत करने का समय दिया गया तथा प्रकरण की आगामी सुनवाई 8/10/2021 निर्धारित की गई है याचिका कर्ता की ओर से पैरवी अदिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर के एवम रामभजन सिंह लोधी ने की ।
Share:

टीकमगढ : दुष्‍कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

टीकमगढ : दुष्‍कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

टीकमगढ़। सहायक मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ नर्मदांजलि दुबे ने बताया कि घटना इस प्रकार है कि दिनांक 12/02/2019 को पीडि़ता को के पिता ने थाना बल्‍देवगढ़ में इस आशय की रिपोर्ट लिखायी कि उसकी लड़की दोपहर में बाजार से सब्‍जी लेने गई थी परंतु वह शाम तक घर नहीं लौटी थी। काफी तलाश करने पर भी वह नहीं मिली थी तब उसके गुम होने की रिपोर्ट थाना बल्‍देवगढ़ में लेख की गई थी विवेचना के दौरान पीडि़ता को दस्‍तयाब किया जाकर उसका मेडीकल परीक्षण कराया गया। आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया और पीडि़ता एवं आरोपी का डीएनए का भी मिलान किया गया था। डीएनए रिपोर्ट में आरोपी द्वारा पीडि़ता से दुष्‍कर्म किये जाने की पुष्टि हुई थी। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया था। विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से प्रस्‍तुत साक्ष्‍य एवं न्‍यायालय में प्रस्‍तुत डीएनए रिपोर्ट के आधार पर घटना के समय पीडि़ता के नाबालिग होने एवं उसके साथ दुष्‍कर्म किये जाने की पुष्टि में हुई थी। उक्‍त प्रकरण में जिला अभियोजन अधिकारी श्री आर.सी. चतुर्वेदी के द्वारा अभियोजन की ओर से तर्क प्रस्‍तुत किये गये थे चूंकि पीडि़ता अनुसूचित जाति की थी इसीलिये माननीय न्‍यायालय द्वारा आज दिनांक 15/09/2021 को पारित अपने निर्णय में आरोपी सोहिल उर्फ शाहिद खान को एस.सी. एस.टी. एक्‍ट की धारा 3(2)(5) के अंतर्गत आजीवन कारावास एवं 10000/-(दस हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड एवं धारा 376(2)(झ) भादवि के अंतर्गत 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10000/-(दस हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया है। उक्‍त प्रकरण में माननीय न्‍यायालय द्वारा अभियुक्‍त द्वारा दिये जाने वाली अर्थदण्‍ड की राशि कुल 20000/-(बीस हजार) रूपये पीडि़ता को दिये जाने का निर्देश दिया है एवं साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी पीडि़ता को पर्याप्‍त प्रतिकर दिलाये जाने की अनुशंसा की है।
Share:

मकरोनिया ओवर ब्रिज दिसम्बर में पूरा करने के दिये निःर्देश कलेक्टर ने ★ अधोसंरचना एवं सड़क विकास की समीक्षा बैठक संपन्न

मकरोनिया ओवर ब्रिज दिसम्बर में पूरा करने के दिये निःर्देश कलेक्टर ने
                   
★  अधोसंरचना एवं सड़क विकास की समीक्षा बैठक संपन्न
 
सागर । सड़क एवं ब्रिज बनाने में आ रही समस्याओं को तत्काल प्रभाव से निराकरण करें एवं शीघ्रता से कार्य पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधोसंरचना एवं सड़क विकास की समीक्षा बैठक में दिये।इस अवसर पर श्री पंकज व्यास ,श्री पीएस पंत ,श्री सुनील शर्मा ,श्री हरिशंकर जयसवाल ,श्री श्रीवास्तव ,श्री के एस परस्ते सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में श्री पंकज व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग सागर के अंतर्गत 10 सड़कों का निर्माण 831 किलोमीटर में किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सागर छतरपुर ,विदिशा सागर ,शाहगढ़ से टीकमगढ़ ,सागर से बीना ,कुल 236 किलोमीटर की सड़कों का भी कार्य प्रारंभ किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सागर बीना रोड पर जेरई में बनने वाले आरोबी  को बनाने में कुछ अतिक्रमण एवं विद्युत पोल आ रहे हैं जिनको हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि जिले में बन रही सड़कों एवं विज में आ रहे अतिक्रमण एवं विद्युत पोलो को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और कार्य शीघ्रता से किया जाए।
कलेक्टर श्री आर्य ने सागर कानपुर रोड पर बन रहे मकरोनिया के निकट आरओबी को दिसंबर के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक मैं राष्ट्रीय राजमार्ग राजकीय मार्ग एवं मुख्य जिला मार्ग के संबंध में भी विस्तार से  चर्चा की गई।

कलेक्टर श्री आर्य ने मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि गढ़पहरा धामोनी मार्ग पर भोजपुरा पहाड़ी पर स्लाइडिंग  की घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्य योजना बनाई जाए जिससे यहां होने वाली स्लाइडिंग को रोका जा सके ।
कलेक्टर श्री आर्य ने मोतीनगर तिली पथरिया मार्ग एवं दमोह पथरिया गढ़ाकोटा मार्ग को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री आर्य ने सागर रहली मार्ग का उन्नयन ,सागर दमोह मार्ग फोरलेन का कार्य की वस्तुस्थिति की भी जानकारी ली ।
कलेक्टर श्री आर्य ने पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा करते हुए  निर्देश दिए कि वर्षा काल में हुई क्षतिग्रस्त सड़कों का रिपेयरिंग कार्य शीघ्र कराया जावे ।
लोक निर्माण विभाग के श्री हरिशंकर जयसवाल ने बताया कि 68 किलोमीटर की सड़क का रिपेयरिंग  कार्य किया गया है।
सेतु निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि सेतु निर्माण के कुल 15 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 13 कार्य प्रगति रत  हैं इनको शीघ्र पूरा किया जाए । पी आई यू  की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में 310 कार्यों को किया जाना है उनको यथा शीघ्र पूर्ण किया जाए ।
पीआईयू के अधिकारी श्री परस्ते ने बताया कि जिले में 310 कार्य किए जाने हैं जिनमें से 245 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, 50 कार्य प्रगति रत है ,13 कार्य अभी शुरू नहीं हुए  है ,ओर दो कार्य अवरुद्ध हैं।


 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive