बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मानव अधिकार आयोग के सचिव ने की सराहना :;सागर में प्रकरणों का हो रहा समय से निराकरण



मानव अधिकार आयोग के सचिव ने की सराहना :;सागर में प्रकरणों का हो रहा समय से निराकरण

सागर । मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री शोभित जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले में मानव अधिकार आयोग से संबंधित  लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिघल, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री जैन को जानकारी दी कि सागर में लंबित प्रकरणों का निराकरण समय पर किया जा रहा है, कोई भी प्रकरण विवेचना में नहीं है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने भी विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी दी। मानव अधिकार आयोग श्री जैन ने जिले की समीक्षा के उपरांत बताया कि, सागर में मानव अधिकार आयोग के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जा रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि प्रकरणों के निराकरण के लिए सागर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा प्रत्येक सप्ताह समय सीमा पत्रों की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा एवं जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों के द्वारा विशेष रूप से समीक्षा की जाती और उनका  निराकरण संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है। इस प्रकार की गई तत्काल कार्रवाई  से जहां एक ओर मानव अधिकारों का हनन होने से रोका जा सकता है वहीं दूसरी ओर जन सामान्य के अधिकारों की रक्षा भी होती है।

मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री जैन ने कहा कि, आयोग के प्रकरणों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने में समस्त अधिकारियों को उनका विशेष अभिमत भी स्पष्ट रूप से देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, जिले स्तर पर केस डिस्पोजल होने से संबंधित को जल्द राहत भी पहुंचाई जा सकती है।

मानव अधिकार आयोग सचिव श्री जैन ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री शोभित जैन ने सागर स्थित केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री राकेश बांगड़ सहित जेल स्टाफ मौजूद था।
मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री जैन ने केंद्रीय जेल सागर की रसोईघर, हथकरघा केंद्र, व्हीसी रूम, लीगल हेल्प डेस्क रूम सहित महिला वार्ड की व्यवस्थाएं देखी। श्री जैन ने महिला वार्ड में पहुंचकर महिलाओं से भोजन को लेकर पूछताछ की। श्री जैन ने केंद्रीय जेल में हथकरघा केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बनाए जा रहे कपड़ों को भी देखा।  
Share:

दमोह : उच्च माध्यमिक शिक्षक श्यामचरण निलंबित


दमोह : उच्च माध्यमिक शिक्षक
श्यामचरण निलंबित

सागर । सागर संभाग कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ला ने दमोह जिले के विकासखण्ड हटा के हिनौताकलां की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्च माध्यमिक षिक्षक श्री श्यामचरण खिरा को शासकीय कर्तव्य निर्वहन में स्वेच्छाचारिता, लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा नियम के तहत की है।
निलंबन अवधि में श्री खिरा का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक षिक्षण विभाग सागर संभाग नियत किया गया है। श्री खिरा को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 
Share:

ज्ञान के सागर थे जैन संत आचार्य ज्ञानसागर ,सागर से था गहरा जुड़ाव


ज्ञान के सागर थे जैन संत आचार्य ज्ञानसागर ,सागर से था गहरा जुड़ाव


वाराणसी। ज्ञानसागर सांईस फांउडेशन के तत्वाधान में प्रख्यात जैन संत सराकों के राम आचार्य ज्ञानसागर के प्रथम समाधि दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में देश विदेश के जैन वैज्ञानिकों ने अपनी श्रद्धा सुमन के माध्यम से उनके अवदानों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म के व्यक्तियों को मानव सेवा हेतु प्रोत्साहित करते थे तथा भारतीय संस्कृति के अनुपम पक्षों को विश्व में फैलाने में अपना आर्शीवाद देते थें। इस अवसर पर सागर मूल की ब्र0 अनीता दीदी ने कहा कि आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज बहुआयामी व्यक्तित्व थे तथा उनका सागर से विशेष जुडाव रहा है। सागर मूल के जैन विद्धत महासंघ के प्रचार मंत्री डा0 संजीव सराफ ने बताया कि आचार्य ज्ञानसागर महाराज का सागर में चातुमार्स हुआ था तथा विभिन्न संगोष्ठियों के माध्यम से उन्होंनें सभी को अपना आर्शीवाद दिया था। इस अवसर पर फीनिक्स अमेरिका के किरीट जैन, लंदन विश्वविद्यालय के प्रो0 पीटर फ्यूगल, न्यायमूर्ति अभय गोहिल, डा0 संजीव सोगानी, प्रो0 प्रेमसुमन जैन, डा0 सोहनलाल तांतेड, डा0 कल्याण गंगवाल, जैन विश्व भारती लंदन की समणी प्रतिभा प्रज्ञा सहित देश विदेश के आचार्य ज्ञानसागर महाराज के शिष्यों ने प्रतिभागिता की तथा आचार्य ज्ञानसागर को ज्ञान का सागर निरूपित किया।अध्यक्षता कुंदकुंद ज्ञानपीठ के प्रख्यात जैन गणितज्ञ प्रो0 अनुपम जैन ने की।

 
Share:

सीहोरा थाने में पदस्थ आरक्षक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला

सीहोरा थाने में पदस्थ आरक्षक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला

सागर । जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र की  सिहोरा चौकी  में पदस्थ बण्डा निवासी आरक्षक रवि पाण्डे जो कल दोपहर से ही लापता थे , खुरई थाना अंतर्गत रेलवे लाइन पर उनका शव क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुआ। 
आरक्षक रवि कांत पाण्डे कल सुबह ज़ब्ती की दो माउजर एवं 35 जिंदा कारतूस लेकर घर से  निकले थे , जिनके समय पर ऑफिस ना पहुँचने के बाद तलाश शुरू हुई थी ।  उनका मोबाइल कल दोपहर से ही बन्द बता रहा था , देर रात तक चार थानों की पुलिस उनका पता लगाने में लगी हुई थी। आज सुबह खुरई थानांतर्गत रेलवे लाइन  पर  बमनोरा के पास उनका शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी , पास में ही माउजर एवं कारतूस का थैला भी पड़ा हुआ था। एफ. ए. एस. एल. टीम  घटनास्थल पर पहुँचकर सभी पहलुओं के तहत साक्ष्य जुटाने में लगी है।
Share:

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सागर के निर्विरोध संपन्न ,राकेश गुप्ता बने जिला अध्यक्ष

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सागर के निर्विरोध संपन्न ,राकेश गुप्ता बने जिला अध्यक्ष

सागर।  मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला सागर के त्री वार्षिक निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी श्री केके गौर व चुनाव पर्यवेक्षक  श्री श्याम वीर सिंह जी राठौड़ की उपस्थिति में निर्विरोध संपन्न हुए ।अध्यक्ष एवं सचिव के लिए क्रमश:3  व 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव के  2 व 1 फार्म निरस्त होने से अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, साथ ही सचिव पद पर अमोलक जैन कोषाध्यक्ष श्री संदीप देवलिया जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोज सिंह ठाकुर गजराज सिंह सोलंकी अजय पटेरिया वीरसिंह ठाकुर, हरगोविंद रावत व श्रीमती भारती चौहान उप सचिव पद पर श्री संदीप नाहर श्रीमती नेहा भोजक श्री मलखान सिंह यादव श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी व श्रीमती अर्चना तिवारी साथी कार्यकारिणी सदस्य श्री दिनेश कुमार शर्मा श्री अरविंद सिंह ठाकुर व श्री चंद्रभान सिंह राजपूत निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । सागर जिले की 11 विकासखंड तहसील व नगर इकाई के करीब 400 शिक्षकों ने निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लिया सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री राजेंद्र राजपूत व सहयोगी श्री आरपी तिवारी की उपस्थिति में चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए

 
;
Share:

कांग्रेस ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम में चलाया जन जागरण अभियान।

कांग्रेस ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम में चलाया जन जागरण अभियान।

★ भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के दावे खोखले........सुरेन्द्र चौधरी 

सागर / भाजपा सरकार में आसमान छू रही महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहर लाल नेहरु जी की जयंती से प्रारम्भ हुये जन जागरण अभियान के तहत नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आदिवासी बाहुल्य ग्राम खानपुर में जन जागरण अभियान चलाया गया।  जहां कार्यक्रम की शुरुआत देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू का पुण्य स्मरण कर की गई। म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने बढ़ती हुई महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था सहित स्थानीय जन समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार को जमकर घेरते हुये कहा कि सबका साथ सबका विकास के दावे करने वाली भाजपा सरकार के दावे खोखले साबित हुये हैं। जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि आदिवासी बाहुल्य ग्राम खानपुर के लोग राशन पर्ची, राशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं जिनकी ओर किसी का ध्यान नही है। जिससे भाजपा सरकार का जन विरोधी चहरा उजागर हुआ है। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपूत, जिला कांग्रेस के महामंत्री मुन्ना विश्वकर्मा, महेन्द्र पटेल, सुभाष यादव, राजा बुन्देला, दिनेश यादव आदि ने  भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अन्त में आभार रघुनाथ आदिवासी में माना। जन जागरण में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनो सहित ग्रामीणजन मोजूद थे।
Share:

Archive