बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

अमेरिका में निवासरत भारतीय के योगदान से ही भारत ने पाया विश्व-गुरू का दर्जा-परिवहन मंत्री श्री राजपूत ★ वसुधैव कुटुम्बकम की आत्मा बसती है भारतीयों के दिलों में


अमेरिका में निवासरत भारतीय के योगदान से ही भारत ने पाया विश्व-गुरू का दर्जा-परिवहन मंत्री श्री राजपूत

★ वसुधैव कुटुम्बकम की आत्मा बसती है भारतीयों के दिलों में

सागर। अमेरिका में निवासरत भारतीयों के ज्ञान और परंपरा के योगदान का ही परिणाम है कि भारत विश्व गुरू के रूप में दुनियाभर में जाना जाता है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत रविवार को नेशनल कौंसिल ऑफ एशियन-इंडियन एसोसिएशन द्वारा आयोजित व्हीडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका में रह रहे भारतीयों को संबोधित कर रहे थे। अमेरिका में बसे भारतीयों द्वारा 30 जनवरी को प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।अध्यक्ष के रूप में मध्य प्रदेश के प्रतिनिधित्व से यह दिन  भारत अमेरिका संबंधों में मध्यप्रदेश के लिए यह गौरवशाली दिन बन गया।उन्होने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की भावना भारत कमी आत्मा है और दुनिया भर में बसे भारतीय इसका प्रमाण हैं। इस अवसर पर अमेरिका में भारत के राजदूत श्री तरन सिंह संधू भी वर्चुअली शामिल हुए।




प्रधानमंत्री श्री मोदी के सपनों का भारत

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुझे याद है एक बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका प्रवास पर थे, तब वहां निवासरत भारतीयों ने पूछा कि अपना देश कब अमेरिका की तरह खुबसूरत और विकसित होगा। तब प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आश्वासन दिया था कि आप इसी जनम में भारत को अमेरिका के समान देख सकेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेनद्र मोदी का यह मानना है कि हम परंपरा, प्रतिभा और आापसी व्यापार द्वारा दोनों देशों के आपसी संबंधों को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।
भारत-अमेरिका संबंधों में नई उर्जा का होगा संचार
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आप लोग भारतीय समुदाय भारत अमेरिका संबंधों का एक महत्वपूर्ण स्तमभ है। जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के माध्यम से अमेरिका जैसे विकसित देश में अपने ज्ञान,अनुभव एवं योग्यता के बल पर विकास में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।इससे दोनों देशों  के मध्य संबंधों में और अधिक उर्जा प्राप्त होगी।इसी के साथ आप लोगों ने भारतीय संस्कृति को भी जीवित रखा है।अमेरिका में बसे मेरे भारतीय भाई बहन लगातार भारतीय संसकृति के इन मूल्यों को विश्व स्तर पर स्थापित करने का कार्य कर रहे हैं जो कि निश्चित रूप से आने वाले समय में विश्व शांति और बंधुत्व की स्थापना में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।




गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से भारत की आजादी के 75 वें वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन एनसीएआईए द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें अमेरिका में भारत के राजदूत श्री तरनसिंह संधू, समन्वय श्री कृपाशंकर सिंह, संस्था के चेयरमेन श्री सुनील सिंह एव सुश्री नैना देसाई, श्री संधू के सलाहकार श्री हरस्वरूप सिंह एवं श्री शंभू बानिक एवं अन्य कम्यूनिटी लीडर वर्चुअली उपस्थित थे।


Share:

डाॅ. गौर ने हमें इस योग्य बनाया, “गौर पथ” बनाकर हम धन्य महसूस कर रहे हैंः भूपेन्द्र सिंह ★ विवि रोड़ का हुआ लोकार्पण

डाॅ. गौर ने हमें इस योग्य बनाया, "गौर पथ" बनाकर हम धन्य महसूस कर रहे हैंः भूपेन्द्र सिंह
★ विवि रोड़ का हुआ लोकार्पण

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत 4 करोड़ 47 लाख रूपए लागत के विश्वविद्यालय रोड के पुर्नविकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि "गौर पथ" को लोकार्पित करके हम स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं कि हम डाॅ. गौर द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय के लिए कुछ कर सके। आज हम जो भी हैं, डाॅ. गौर के कारण ही इस लायक बने हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि,  डाॅ सर हरीसिंह गौर की बनाई यह भूमि विश्व के लिए एक पहचान है। डाॅ. गौर चाहते तो देश में कहीं पर भी विश्वविद्यालय बना सकते। परन्तु उन्होंने अपनी जन्मभूमि सागर को चुना। क्योंकि बुंदेलखण्ड पिछड़ा और गरीब था। यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने अपनी जीवन भर की कमाई से यह विश्वविद्यालय बनाया। हम इसी विश्वविद्यालय से पढ़े हैं। जीवन का बड़ा हिस्सा इस विश्वविद्यालय में गुजरा। राजनीति में आज जहां हूं, उसकी पाठशाला विश्वविद्यालय का छात्रसंघ ही रहा है। डाॅ. सर हरीसिंह गौर के लिए कुछ कर पायें, तभी हमारा जीवन सफल होगा। इस विश्वविद्यालय में देश भर से छात्र पढ़ने आते है। इस सड़क के निर्माण से विश्वविद्यालय परिसर और सुंदर हो गया है।
 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शुरू किया और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के प्रयासों से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सागर को स्थान मिला। आने वाले समय में सागर मध्यप्रदेश सुंदर शहरों में गिना जाएगा। उन्होंने कहा कि, 2003 से अब तक भाजपा सरकारों ने प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है। आज स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं। इंदौर स्वच्छता में देश में प्रथम है। मेरा सपना है कि इंदौर की तरह सागर भी यह उपलब्धि प्राप्त करे। सागर तेजी से विकास में आगे बढ़ रहा है। यह बहुत प्रसन्नता का विषय है। विकास कार्यों में मेहनत कर रहे अधिकारी वर्ग की मुक्त कंठ से प्रशंसा मंत्री श्री सिंह ने की। उन्होंने एसपी तरूण नायक को राष्ट्रपति वीरता पदक मिलने पर बधाई दी।
 
कार्यक्रम में सागर सांसद राजबहादुर सिंह, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सागर कलेक्टर दीपक आर्य, सागर एसपी तरूण नायक, कमिश्नर आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह, रजिस्ट्रार यूटीडी संतोष सहगोरा, भाजपा नेता सुशील तिवारी सहित अनेक नागरिक, भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
Share:

जो पुरस्कार पूरे बुंदेलखंड को मेलो है पद्मश्री : पंडित राम सहाय पांडे ★ अपने काम के साथ-साथ सेवा करने वाला व्यक्ति हमेशा सम्मान के पात्र होता है : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त श्री राम सहाय पांडे का किया गया नागरिक अभिनंदन


जो पुरस्कार पूरे बुंदेलखंड को मेलो है पद्मश्री  : पंडित राम सहाय पांडे

★ अपने काम के साथ-साथ सेवा करने वाला व्यक्ति हमेशा सम्मान के पात्र होता है : मंत्री भूपेंद्र सिंह 

★ पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त श्री  राम सहाय पांडे का किया गया नागरिक अभिनंदन

सागर । अपने काम के साथ-साथ सेवा करने वाला व्यक्ति हमेशा सम्मान के पात्र होता है एवं  ईमानदारी एवं संकल्प के साथ किए गए प्रयास कभी असफल के साथ असंभव नहीं होते, वह अवश्य ही पूरे होते हैं। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने महाकवि पद्माकर सभागार में भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री पंडित रामसहाय पांडे की नागरिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह,विधायक श्री शैलेंद्र जैन ,श्री गौरव सिरोठिया, श्री जगन्नाथ गुरैया ,श्री प्रदीप पाठक, श्री अजय दुबे, श्री राहुल साहू ,श्री विनोद तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार सहित कला क्षेत्र से जुड़े कल आबिद एवं जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री रामसहाय पांडे के नागरिक अभिनंदन समारोह में नगरीय विकास  आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि इस सम्मान से पूरे बुंदेलखंड का सम्मान हुआ है उन्होंने कहा कि एक समय बुंदेलखंड पिछड़े क्षेत्र में जाना जाता था किंतु अब बुंदेलखंड का तेजी से विकास हो रहा है यह हमारे लिए गौरव की बात है ।

उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य के लिए यदि पूरी ईमानदारी से प्रयास किया जाए तो वह कार्य कभी संभव नहीं हो सकता और हमने कहा कि यह पुरस्कार मैं साबित कर दिया कि ईमानदारी एवं दृढ़ संकल्प के साथ किए गए कार्य कभी अधूरे नहीं रहती और मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करना चाहता हूं कि उन्होंने कला के क्षेत्र में पंडित पांडे को सम्मानित किया ।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सेवा करने वाला व्यक्ति जीवन में हमेशा चिरस्थाई होता है ।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लोक कला राई नृत्य को पूरे देश एवं दुनिया में सम्मान मिला है।

मंत्री श्री सिंह ने स्वर्गीय श्री विष्णु पाठक की चर्चा करते हुए कहा कि श्री पाठक ने भी लोक कला के माध्यम से सागर विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई ।उन्होंने कहा कि सागर में भी अभी ऐसे अनेक महान व्यक्ति मौजूद हैं जिनको भारत सरकार द्वारा इस प्रकार के पुरस्कार मिलना चाहिए।

 मंत्री  श्री सिंह ने डॉ हरिसिंह गौर के योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि डॉ गौर को भारत रत्न मिले इसके लिए हमें सब मिलकर कार्य करने होंगे ,उन्होंने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर ने पूरे देश में बुंदेलखंड का नाम शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित किया है ।

सांसद श्री राज बहादुर सिंह  ने कहा कि पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री राम सहाय पांडे का पूरा जीवन त्याग का रहा । उन्होंने कहा कि दादा ने अपने जीवन के धरातल पर कार्य करते हुए यह पुरस्कार प्राप्त किया है ।उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है कि तत्कालीन केंद्रीय  संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने भी अपनी भूमिका इस पुरस्कार में अदा की है मैं उनके लिए एवं वर्तमान के संस्कृति मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं ।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर के लिए भारत रत्न मिले इसके लिए मैंने लोकसभा में भी प्रश्न के माध्यम से जानकारी दी । अब हम हमें सबको मिलकर प्रयास करना होंगे जिससे डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न का पुरस्कार प्राप्त हो। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं संस्कृति मंत्री का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने अलग-अलग विधा में कार्य करने पर यह पुरस्कार देने की योजना तैयार की।
 इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि बुंदेलखंड के लोक नृत्य को प्रदेश देश एवं विदेश में जो ख्याति दिलाई है इसके लिए मैं पंडित रामसहाय पांडे के समक्ष अपना प्रणाम करता हूं । उन्होंने कहा कि दादा ने जो अपना सर्वस्व निछावर किया इसी रणनीति से आज दादा को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है ।
सागर विधायक एवं संयोजक नागरिक अभिनंदन समिति श्री शैलेंद्र जैन कहा कि समर्पण त्याग और संकल्प से किए गए कार्य के कारण ही आज यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।उन्होंने कहा कि पंडित पांडे जी का परिवार हमारे परिवार जैसा है और इनके परिवार से हमारा गहरा संबंध है ।

उन्होंने कहा कि श्री पांडे ने किसी भी सम्मान के लिए कभी भी कोई आवेदन नहीं किया और मैं यह कह सकता हूं कि किसी भी आवेदन पर श्री पांडे ने अपने हस्ताक्षर नहीं किए यह पुरस्कार समस्त जनप्रतिनिधियों एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं संस्कृति मंत्री जी की जागरूकता एवं कला के प्रति लगाव के कारण यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
 विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह सम्मान मिलने से पूरे सागर के साथ-साथ बुंदेलखंड का गौरव बढ़ा है और हम सभी गौरवान्वित हैं । उन्होंने कहा कि सागर के इतिहास में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार पद्मश्री से दादा को सम्मानित किया जा रहा है यह हम सबके लिए गौरव व्यक्त करने की बात है । विधायक श्री जैन ने कहा कि दादा श्री पांडे ने संपूर्ण जीवन अपने कला के लिए समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठियो ,वरिष्ठ कलाबिद श्री शिवरतन यादव द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए ।वरिष्ठ कवित्री डॉक्टर सुश्री शरद सिंह द्वारा दादा को दिए जाने वाले नागरिक अभिनंदन समिति के सम्मान पत्र का वाचन किया गया । कुमारी ऐश्वर्य दुबे द्वारा सरस्वती बंदना प्रस्तुत की गई ।

'डॉ गौर को सम्मान दिलाने प्रारंभ हुआ हस्ताक्षर अभियान 

सागर डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया। महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद  राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, गौरव सिरोटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सैकड़ों गणमान्य नागरिकों नागरिकों ने डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए अपने अपने हस्ताक्षर किये।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 31 जनवरी से 6 फरवरी 2022 का राशिफल ★ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 31 जनवरी से 6 फरवरी 2022 का राशिफल

★ पंडित अनिल पांडेय

जय श्री राम। सभी दर्शकों को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । भाग्य क्या है ? क्या आपके भाग्य पर पत्थर पड़े हैं या आपका भाग्य स्वर्ण के पहियों के साथ दौड़ रहा है । 31 जनवरी से 6 फरवरी 2022 विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी से माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह के भाग्य फल को बताने के लिए आज मैं आप लोगों के समक्ष प्रस्तुत हूं।

इस सप्ताह पूरे सप्ताह सूर्य मकर राशि में ,मंगल धनु राशि में, गुरु कुंभ राशि में ,शनि मकर राशि में शुक्र धनु राशि में और राहु वृष राशि में रहेंगे प्रारंभ में  मकर राशि में बक्री रहेगा तथा 4 तारीख से मकर राशि में ही मार्गी हो जाएगा। चंद्रमा प्रारंभ में मकर राशि में तथा कुंभ और मीन से होते हुए 6 तारीख को 8:57 रात से मेष राशि में गोचर करेंगे।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा ।  आय के स्रोत सामान्य रहेंगे अर्थात किसी नए स्रोत से पैसा नहीं आएगा । कार्यालय में आपकी स्थिति में गिरावट आएगी । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिल सकती है । कन्फ्यूजन के कारण दुर्घटना होने का योग है जिससे शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी लाभदायक हैं । चार पांच और 6 फरवरी  कोई भी कार्य करें उसमें पूर्ण सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिदेव का पूजन करें और शनिवार का व्रत रखें इस सप्ताह आपके लिए मंगलवार का दिन शुभ है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । मामूली  दुर्घटना का योग है । राज्य से सामान्य संबंध रहेंगे । भाग्य की मदद इस सप्ताह आपको नहीं मिलेगी । धन आने का  मामूली योग है । माता पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।भाई बहनों से कोई मदद प्राप्त नहीं होगी । भाई बहनों से टकराव भी हो सकता है । नए-नए शत्रु बनेंगे । सावधान रहिए । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 फरवरी उत्तम और सभी  प्रकार के कार्यों को संपन्न करने के लिए उपायुक्त है । बाकी सभी दिन ठीक है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें । हनुमान जी के मंदिर में मंगलवार को जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि की जातकों के जीवन साथी का स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा ।  स्वयं के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है। अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । नए शत्रु बनेंगे। भाग्य सामान्य है । पेट में खराबी हो सकती है । भाई बहनों से  सहयोग मिलेगा । संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । एक भाई से संबंध खराब हो सकते हैं।  इस सप्ताह आपके लिए चार पांच और 6 फरवरी शुभ और लाभदायक है । इन तारीखों में कार्य सिद्धि योग भी है ।‌। 31 जनवरी और 1 फरवरी को आपको सभी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच चावल का दान दें ।इस सप्ताह आपका शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
 इस सप्ताह आपका अपने जीवनसाथी से कुछ अनबन हो सकता है । गलत रास्ते से धन आने का योग है । आपका अपने संतान से संबंध ठीक-ठाक रहेंगे ।भाई बहनों से संबंध खराब रहेंगे ।इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहन्ता  योग है । इस समय का आप पूर्ण लाभ उठावें तथा अपने शत्रुओं को परास्त करें । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहेगा । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । आपको इस सप्ताह शेयर आदि मी पैसा लगाना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 30 जनवरी और 1 फरवरी सभी कार्यों को सफल बनाने के लिए अच्छा है । इस दौरान आप शेयर आदि भी खरीद सकते हैं । 2 और 3 फरवरी आपके लिए उपयुक्त नहीं है । इस दिन कोई भी कार्य बड़े सोच समझ कर करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप का दबाव अपने कार्यालय में बढ़ेगा । आपको चाहिए कि आप व्यर्थ के वार्तालाप से बचें । आपके पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके सन्तान   सप्ताह आपका बहुत साथ देंगे । अविवाहित जातकों के शादी के प्रस्ताव आएंगे । धन आने का मामूली योग है। इस सप्ताह के लिए 2 और 3 फरवरी लाभदायक है । 31 जनवरी और 1 फरवरी को आप के अधिकांश कार्य असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सत्यनारायण भगवान की कथा सुनें और किसी ब्राह्मण को घर पर भोजन करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप की जनता में प्रसिद्धि बढ़ेगी । अगर आप जनप्रतिनिधि हैंऔर इलेक्शन लड़ रहे हैं तो जनता से आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह भाग्यआपका बिल्कुल साथ नहीं देगा । अथक परिश्रम खूब करें । सुख की कोई सामग्री भी आप खरीद सकते हैं । प्रेम संबंध भी बनेंगे । पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए चार पांच और 6 फरवरी उत्तम और लाभदायक है  । 2 और 3 जनवरी को आपको हर कार्य विचार करके करना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपका अपने जीवन साथी के साथ अच्छा संबंध रहेगा । आपका अपने भाई बहनों से बहुत अच्छा संबंध रहेगा । इस सप्ताह आपके सभी  शत्रु आप से हार जाएंगे । कार्यालय में आपके सम्मान में कमी आएगी । हो सकता है आपका अपने अधिकारियों से वाद-विवाद भी हो । यह भी संभव है कि इस वाद विवाद के कारण आपको नुकसान भी हो जाए ।  जनता में आपके प्रभाव में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी उत्तम है । आपको चाहिए कि आप चार पांच और 6 फरवरी को कोई भी कार्य सोच समझकर ही करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान के उपरांत सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
आपको इस सप्ताह धन लाभ का योग है । आपका अपने संतान से अच्छा संबंध रहेगा । इस सप्ताह आपकी संतान आपके हर कार्यों में सहयोग करेगी। भाई बहनों से  आपके संबंध खराब हो सकते है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा ।आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी ।आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है या आप दोनों में संबंध खराब हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 फरवरी उपयुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिन अच्छे हैं आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  गुरुवार का व्रत करें और सप्ताह के सभी दिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह बहुत उत्तम रहेगा । आपका अपने साथियों के बीच प्रसिद्धि बढ़ेगी । अगर आप इलेक्शन में खड़े होते हैं तो आप की जीतने की उम्मीद रहेगी । इस सप्ताह आपके खर्चे बढ़ेंगे । आमदनी में कमी होगी । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंध भी बनेंगे । दुर्घटना भी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए चार पांच और 6 फरवरी उत्तम एवं लाभप्रद है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना दें । इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपका कोई भी नया शत्रु नहीं बनेगा । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने पुराने शत्रुओं को भी परास्त कर सकेंगे । आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह खराब हो सकता है । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । धन सामान्य रूप से ही आएगा । आपके पेट में कोई परेशानी हो सकती है । आपका अपने भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेगा अर्थात जैसा था वैसा ही रहेगा । 31 जनवरी और 1 फरवरी  का दिन आपके लिए अच्छा है । इस दिन आपको अपने पुराने कार्य करने चाहिए ।सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । भाग्य इस सप्ताह आपका विशेष साथ नहीं देगा । आपको परिश्रम कर ही अपने भाग्य को बदलना होगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को दाना दे । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा। आपके माताजी या पिताजी किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । सामान्य धन लाभ का योग है । मुकदमों में इस सप्ताह आप हार सकते हैं । कचहरी के कामों में को टालने में ही भलाई है । आपको अपने संतान से इस सप्ताह सुख नहीं मिलेगा ।‌ छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी । स्वास्थ्य में थोड़े गिरावट का योग है । हो सकता है कि छोटी मोटी  कोई दुर्घटना हो जाए । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 फरवरी श्रेष्ठ है। आपको अपने पुराने कार्यों को जो लंबित पड़े हैं उनको 2 और 3 फरवरी को निपटाना चाहिए । 31 जनवरी और 1 फरवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें ।सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातक जो किसी कार्यालय में कार्य करते हैं या शासकीय कर्मचारी हैं उनके लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । उनको अपने कार्यालय में अतिरिक्त कार्यभार भी मिल सकता है या प्रमोशन हो सकता है । अच्छे रास्तों से धन नहीं आएगा । खराब रास्ते से धन आने का योग है । आप के खर्चे बढ़ेंगे । हो सकता है आप का स्थानांतरण हो । इस सप्ताह आपके लिए चार पांच और 6 फरवरी अनुकूल है । द्रो और 3 फरवरी को आप के अधिकांश कार्य नहीं हो पाएंगे । अतः आपको चाहिए कि आप 2 और 3 फरवरी को सावधानी पूर्वक कार्य करें ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मेने  पिछले सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल में  बताया था कि वर्तमान में कालसर्प योग चल रहा है । जिसके कारण गई तरह के उत्पात होंगे । बिहार  में छात्रों द्वारा किया गया रेल रोको आंदोलन इसका एक  उदाहरण है ।  इस बार उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में भी काफी उत्पात होने की संभावना है। जिन जातकों की कुंडली में  कालसर्प योग है उनको सावधान हो जाना चाहिए और कालसर्प योग के शांति का उपाय करवाना चाहिए। 
मेरी मां शारदा से प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शक सुखी सानंद और स्वस्थ रहें

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333 /8959594400
 यूट्यूब लिंक
Share:

राई लोक नृत्य को अंतरराष्ट्रीय मंच पर श्री राम सहाय पांडे ने दिलाई पहचान : गोविंद सिंह राजपूत

राई लोक नृत्य को अंतरराष्ट्रीय मंच पर श्री राम सहाय पांडे ने दिलाई पहचान : गोविंद सिंह राजपूत

सागर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा भारत सरकार से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित लोक नृत्य कलाकार श्री राम सहाय पांडे जी का उनके निवास पर पहुंचकर शॉल श्रीफल से सम्मान किया ।इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत  जी ने कहा कि रामसहाय पांडे जी हमारे सागर के अनमोल मोती है जिन्होंने देश सहित विदेशों में भी हमारे सागर और बुंदेलखंड का नाम रोशन कर राई नृत्य के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान किया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राई नृत्य को पहचान दिलाने वाले श्री राम सहाय पांडे जी द्वारा अपनी कला के प्रति समर्पण और साधना को सभी ने देखा है श्री पांडे द्वारा उस समय अपने कला के लिए संघर्ष किया गया जब राई नृत्य देखने में  लोग परहेज करते थे ऐसे समय में श्री पांडे द्वारा अपने कला के लिए समर्पण और सतत संघर्ष से ही आज उन्हें ये मुकाम मिला है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री राम सहाय पांडे जी तथा उनके परिवार को  शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश बघेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल श्रीवास्तव पिपरा,बब्बू यादव,जयकुमार सोनी,मस्तराम घोषी,राकेश तिवारी बिलहरा, अंकु चौरसिय, राघवेंद्र ठाकुर, चंद्रेश सिंह राजपूत टीला,  राजू विश्वकर्मा, कुंवर सिंग,सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share:

नगर परिषद बांदरी को 10 करोड़ रूपए स्वीकृत, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी कार्याें की सौगाते

नगर परिषद बांदरी को 10 करोड़ रूपए स्वीकृत,  मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी कार्याें की सौगाते

बांदरी।मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी में कुल डेढ़ करोड़ रूपए लागत के शाॅपिंग काम्पलेक्स, स्वागत द्वार और हाईमास्क लाईट कार्याें का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को 16 लाख रूपए के चैक प्रदान किए साथ ही नगर परिषद् को 10 करोड़ रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। मंत्री श्री सिंह ने धर्मेन्द्र अहिरवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास में गृहप्रवेश कराया और उसके परिजनों के साथ भोजन किया।_
 बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर विकास होता है तो उसका लाभ सबको मिलता है। क्षेत्र में तरक्की, समृद्धि और खुशहाली आती है। यह सब कोरे भाषणों से नहीं होता। उन्होंने कहा कि विकास हमारा लक्ष्य है और खुरई विधानसभा क्षेत्र को नंबर वन पर लाना संकल्प है।

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बांदरी के नगर परिषद् बनने के बाद यहां के लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए मालथौन नहीं जाना पड़ता। नगर परिषद् बनने से यहां तेजी से विकास हो रहा है। जिससे जमीनों की कीमतें बढ़ी हैं। उन्होंने बांदरी में चल रहे निर्माण कार्यों में खेल मैदान, आॅडीटोरियम, नाली निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, सफाई व्यवस्था, हाई मास्क लाइट, स्ट्रीट लाइट आदि का जिक्र किया। 
उन्होंने कहा कि बांदरी में पेयजल व्यवस्था हेतु 40 करोड़ रूपए स्वीकृत कराये हैं। इसके साथ ही 49 बोर कराये गए हैं। निर्माण कार्याें के लिए केन्द्र सरकार से वन विभाग की 19 हेक्टेयर जमीन बांदरी नगर परिषद् को हस्तांतरित कराई गई है। 38 करोड़ रूपए लागत का सीएम राईज स्कूल मंजूर कराया गया है। जिन गांवों में जगह है, वहां बड़े तालाब स्वीकृत किए जाना है। अभी दो तालाबों में काम चल रहा है। पूरे बांदरी एरिया में खेतों में सिंचाई के लिए उल्दन परियोजना से जोड़ा गया है। जिसकी पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरू हो गया है। कोशिश है कि अगले दो सालों में बांध का पानी खेतों में पहुंचे। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बांदरी में डाॅ. बाबा साहब अम्बेडकर की शानदार प्रतिमा स्थापित की जाएगी। संत रविदास धर्मशाला के निर्माण में जो भी राशि लगना है, उसकी व्यवस्था हम करेंगे। उन्होंने कहा कि बांदरी में विकास कार्यों के लिए आज नगर परिषद् के लिए 10 करोड़ रूपए स्वीकृत करता हूं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्याें को देखकर कांग्रेसियों को तकलीफ हो रही है। खुरई नगर पालिका द्वारा बच्चों के लिए बनाये गये सेल्फी प्वाइंट को कुछ गुण्डों ने तोड़ दिया। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वे जितना तोडेंगे, हम उससे ज्यादा बनाएंगे। बांदरी में भी सेल्फी प्वाइंट बनाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने दोहराया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास से कांग्रेसियों को चिढ़ हो रही है। उन्हें लग रहा है कि अब राजनैतिक दुकान बंद हो जाएगी। इसलिए गुण्डागर्दी पर उतर आये हैं। कल खुरई में अहिरवार समाज के लोगों को पीटा गया। दो पूर्व पार्षद गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हे भोपाल रिफर किया गया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जो भी गुण्डे हैं, वे समझ लें 15 माह का वह समय निकल गया, जब यहां की जनता को परेशान किया जाता रहा। अब भाजपा कार्यकर्ता किसी भी तरह की गुण्डागर्दी को बर्दाश्त नहीं करेगा। 

धर्मेन्द्र अहिरवार को गृहप्रवेश कराया, परिजनों के साथ भोजन किया

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी में धर्मेन्द्र अहिरवार के घर पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास पर फीता काटकर उसे गृह प्रवेश कराया। मंत्री श्री सिंह ने उसके परिजनों को शुभकामनाएं दी और अच्छा घर बनाने की तारीफ की। मंत्री श्री सिंह ने धर्मेन्द्र के परिजनों के साथ बैठकर भोजन किया और स्वादिष्ट भोजन की तारीफ भी की। उनके साथ डाॅ. सुखदेव मिश्र, भाजपा के स्थानीय नेताओं व नगर परिषद अधिकारी भी सामूहिक भोज में शामिल थे। 
Share:

सागर-रहली मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र गति से किया जाए ,नौरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए प्रस्ताव तैयार करें : मंत्री गोपाल भार्गव



सागर-रहली मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र गति से किया जाए ,नौरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए प्रस्ताव तैयार करें : मंत्री गोपाल भार्गव
 
सागर । सागर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी
परस्पर संवाद के माध्यम से प्रत्येक माह प्रस्तुत करें। सागर-रहली मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र गति से प्रारंभ करें एवं सागर जबलपुर रोड पर नौरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, डीएफओ श्री नवीन गर्ग, डीएफओ नौरादेही श्री सुधांशु यादव, श्री पी एस पंथ, श्री हरिशंकर जयसवाल, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री राजेश्वर चौक,  श्री पंकज व्यास, श्री एजे खान, श्री पुष्पेंद्र सिंह, श्री उमेश यादव, श्री एनसी जैन, श्रीमती मंदाकिनी पांडे, श्री आरके सिंह, सुश्री साधना सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र की निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सर्वप्रथम मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की समीक्षा में मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने निर्देश दिए कि, सागर विश्वविद्यालय से रहली तक 10 मीटर चौड़ी सड़क का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें साथ ही रहली जबलपुर मार्ग में पड़ने वाले नौरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरीडोर का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। गढ़ाकोटा रहली मार्ग की फोर लाइन चौड़ीकरण, प्लांटेशन, स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सुंदरीकरण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने सागर-दमोह मार्ग ,दमोह-पथरिया मार्गों के निर्माण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री श्री भार्गव ने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत सेतु निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रहली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कुल चार कार्यों का निर्माण की गति से किया जाए।  उन्होंने सागर रहली मार्ग की 36.6 किलोमीटर पर स्थित नदी पर निर्मित सेतु का पुल निर्माण, सागर रहली मार्ग के उच्च स्तरीय पहुंच मार्ग सागर रहली जबलपुर पर सोनार नदी का

 जल मग्नीय पुल निर्माण का कार्य एवं  जूना जाम घाट केथ नदी पर उच्चस्तरीय पुल पहुंच मार्ग का कार्य समय सीमा में करने के निर्देश दिए ।
मंत्री श्री भार्गव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रहली विधानसभा क्षेत्र के 250 ग्रामों में जल निगम के द्वारा हर घर जल की योजना के तहत जो कार्य किया जा रहा है वह उच्च गुणवत्ता पूर्ण किया जाए एवं समय सीमा में पूर्ण किया जाए उन्होंने निर्देश दिए कि इसके अलावा भी जो मझले टोले छूट गए हैं उन्हें भी शामिल किया जाए।
मंत्री श्री भार्गव ने रहली में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं की भी समीक्षा की जिसमें
आपचंद मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत 4830 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। परियोजना 162 करोड़ से अधिक की राशि से तैयार होगी। इस परियोजना में रहली विधानसभा क्षेत्र के 30 ग्राम शामिल होंगे। जिसमें परासिया , झिरिया खिरिया , चनौआ खुर्द, बरखेड़ा गौतम, भौरदहार, बसारी, बेलई, विभौली पिपरिया, कदला , कुमेरिया, चंदौला, मुर्गा दरारिया, उमरा, चौका, चंद्रपुरा, बौरई, रतनारी, पहरीर, खानपुरा, खारी, सौदानी, बारपानी, गढ़ाकोटा, हिनौता, संजरा, कजरावन, चनौआ बुजुर्ग, बाछलौन मजगुंवा, भतौली, चकपरासिया शामिल हैं।
इसी प्रकार कोपरा मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत 99 00 हेक्टेयर भूमि सिंचित की सुविधा होगी। यह परियोजना 292 करोड़ 38 लाख में तैयार की जायगी। इस परियोजना के 28 ग्राम शामिल होंगे जिसमें . चकपरासिया हिनौता, संजरा, कजरावन, चनौआबुजुर्ग, बाछलोन मजगुंवा, रतनारी, पहरीर, खानपुरा, खारी, सौदानी, बारपानी, गढ़ाकोटा, चंदौला, मुर्गा, दरारिया, उमरा, चौका, चंद्रपुरा, बौरई, भौरदहार, बसारी, बेलई, विभौली पिपरिया, कदला, कुमेरिया, परासिया, झिरिया खिरिया, चनौआ खुर्द, बरखेड़ा गौतम शामिल हैं। इसी प्रकार कैथ मध्यम सिंचाई परियोजना के माध्यम से 5135 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी जो 162 करोड रुपए से अधिक की राशि तैयार की जाएगी। इसमें 21 ग्राम शामिल होंगे।  
Share:

पार्टी के लिए नींव का पत्थर साबित होगी बूथ विस्तारक योजना: मंत्री गोविंद राजपूत

पार्टी के लिए नींव का पत्थर साबित होगी बूथ विस्तारक योजना: मंत्री गोविंद राजपूत

सागर ।  भाजपा में हर कार्यकर्ता को सम्मान देने की परिपाटी है जिसके बल पर भाजपा आज देश की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। पार्टी को और अधिक मजबूत और संगठित करने के लिए बूथ विस्तारक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो पार्टी को मजबूत करने के लिए नीव का पत्थर साबित होगी क्योंकि नींव मजबूत होने से ही इमारत हमेशा के लिए मजबूत हो जाती है,भाजपा का मुख्य उद्देश पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है और यही बूथ विस्तार कार्यक्रम की अवधारणा है,जितना हमारा बूथ मजबूत होगा उतनी ही हमारी पार्टी मजबूत होगी, यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने भारतीय जनता पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष अंतर्गत संगठनात्मक पर्व कार्यक्रम बूथ विस्तारक योजना के तहत मंडल जैसीनगर के ग्राम केंद्र कनेरा में कहीं उन्होंने कहा कि बूथ पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंच होनी चाहिए, ताकि जन-जन तक सरकार की योजनाएं पहुंच सके और हर व्यक्ति पार्टी की विचारधारा से जुड़ सके, इसलिए बूथ को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है इसके लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार इन कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं साथ ही पार्टी के सभी विधायक और मंत्री भी इन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। जिसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बूथ विस्तारक प्रभारी डॉ. वीरेंद्र पाठक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जिसमें हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जाती है। जिसके तहत बूथ विस्तारक योजना बनाई गई है। बूथ प्रभारी के लिए, पन्ना प्रभारी के लिए ताकि जन-जन तक भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पहुंच सके। इस अवसर पर कनेरा गौंड़ बूथ 196-197 में अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।
इस अवसर पर कमल पटैल, मंडल अध्यक्ष, मिंटे महाराज, राकेश तिवारी,विनय जैन, नीलेश जैन, नोनीतराम पटैल, खूबचंद्र पटैल, भगवान सिंह सीहोरा, प्रेम पटैल मनक्याई, अंबिका प्रसाद सोमला, नेमी पटैल, विजय कुर्मी भैंसा, राकेश दीक्षित कनेरा, लोकमन लोधी, मदनगोपाल दीक्षित, परमलाल खिरिया, विनोद कुर्मी कनेरा, ललित अहिरवार, अनिल श्रीवास्तव, लाखन कुर्मी सोमला,राजकुमार विश्वकर्मा महुआखेड़ा, शिवदीन सरपंच कनेरा, विनोद दुबे कनेरा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR : वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, तीन गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

SAGAR : वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, तीन गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

सागर। सागर शहर की कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह पकडा है। तीन चोरों से 5 मोटर बाईक बरामद की है।पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी को डिम्पल पेट्रोल पंप के पास डियूटी के दौरान मुखविर से सूचना मिली की कुछ व्यक्ति बिना नंबर प्लेट के चोरी की मोटर साईकिल से इमानुअल स्कूल तरफ से आ रहे हैं। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए निर्देशन में टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये संदेहियान आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर वैज्ञानिक रीति से पूछताछ की गई ।जो उक्त आरोपियों द्वारा मोटर साईकिल चोरी करना कबूल किया है। जो आरोपियानों से शहर व देहात से चोरी मोटर साईकिल को धारा 41(1-4) जाफौ./379 ताहि में बरामद कराया गया। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

ये पकड़े गए आरोपी और बाइक

आरोपी – 01- नरेन्‍द्र उर्फ नंदू उर्फ विशाल पिता शिव नारायण पटेल 19 साल नि0 परेड मंदिर 27 नं0 गेट के पास थाना केन्‍ट सागर 
02- ओम पिता टीकाराम पटेल 19 साल नि0 तिलकगंज 
03- अमित उर्फ मथुरा पिता परमलाल पटेल 18 साल नि0 26 नं0 गेट हेड क्‍वार्टर के पीछे थाना केन्‍ट सागर 

जप्‍त सामग्री -  01- होंडा साइन मो0सा0 क्र एमपी 15 एमएम 1359 02- होंडा साइन मो0सा0 क्र एमपी 15 एमजे 0672 
03- टीव्‍हीएस स्‍पोर्ट मो0सा0 क्र एमपी 15 एमएल 4995 
 04- बजाज प्‍लेटिना मो0सा0 क्र एमपी 15 एमएफ 3418 
05- एक मेस्‍ट्रो स्‍कूटी चेचिस नं0 MBLJFWO14HGK
कुल कीमत करीब 1,00,000 रू 

इनका काम रहा सराहनीय

उक्‍त रेड कार्यवाही में –निरी.सतीश सिंह थाना प्रभारी थाना कोतवाली, प्रआर. 1002 जगदीश अहिरवार, प्र.आर.543 जानकीरमण मिश्रा, आर.758 आशीष गौतम आर.1120 पवन ठाकुर स्पेशल टीम से प्रआर. 1275 मुकेश,प्र.आर.265 अमित चौबे, आर.प्रदीप शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Share:

भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, गाड़ियों में तोड़फोड़, कई घायल ★मजिस्ट्रियल जांच के आदेश , खुरई टीआई निलंबित ★ मैं धरने पर नहीं आया हूं, कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए धरना समाप्त खत्म कराने आया : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ कांग्रेसियों ने जताई नाराजगी

भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, गाड़ियों में तोड़फोड़, कई घायल
★मजिस्ट्रियल जांच के आदेश , खुरई टीआई निलंबित

★  मैं धरने पर नहीं आया हूं, कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए  धरना समाप्त खत्म कराने आया : मंत्री  भूपेंद्र सिंह
★ कांग्रेसियों ने जताई नाराजगी


सागर । सागर जिले के खुरई में गुरुवार को सेल्फी पॉइंट को लेकर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। स्थिति को नियंत्रण में करने पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया था। वहीँ प्रदर्शन की जानकारी लगते ही कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक भूपेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे।इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस घटना निंदा की ।


17 जनवरी को  खुरई में सेल्फी पॉइंट को तोड़ दिया गया था । जिसमें 8 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। जहाँ भाजपा कार्यकर्ता भी पहुँच गए। और स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया इस झड़प में कुछ लोगों के घायल भी हो गए। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी हुई। जानकारी मिलने के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह भी खुरई पहुंच गए ।जहां उन्होंने कांग्रेसियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए ।उधर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक सहित प्रशासनिक अमला पहुच गया।





दरअसल भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस में झूठा मामला दर्ज कराने के विरोध में दोनों पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता  तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे थे ।इसी दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई पुलिस द्वारा बार-बार अपील करने के बाद भी कार्यकर्ता जब नहीं माने तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति मच गई इस झड़प में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं ।तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बिना माल्थोन बांदरी सहित आसपास के थाने से अतिरिक्त बल को भी मौके पर तैनात किया गया है।

मै धरने पर नही बैठा हूँ, कार्यकर्ताओं से मिलने आया, दोषी गुंडों / कांग्रेसियों पर दर्ज हो मामला : मंत्री भूपेंद्र सिंह

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के अनुसार कुछ लोगो ने सेल्फी पाईंट तोड़ दिया था। जिसको लेकर कार्यकर्ता ज्ञापन देने जा रहे थे। इस फॉरेन कुछ गुंडों और कांग्रेस वालो ने हमला किया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए। सीएम से चर्चा हुई है । दोषियों पर कार्यवाई हो रही है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से घटना का ब्यौरा लिया। कुछ देर बाद मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को घटना की जानकारी दी। 


मजिस्ट्रियल जांच के आदेश ,टीआई निलंबित

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि पूरी घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी हो गये हैं। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होंगे, जिन्होंने गुण्डागर्दी की है, उनके खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी होगी। जिन पुलिस कर्मियों ने मारपीट की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। 
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई टीआई को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। श्री सिंह ने कहा कि लगभग 150 भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कई कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती हैं। कांग्रेस द्वारा गुण्डागर्दी हुई है। तहसील परिसर से पथराव किया गया है। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह से अस्पताल पहुंचे और घायल भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिये। भारतीय जनता पार्टी खुरई के अनुसूचित जाति के दो पूर्व पार्षद प्रभु अहिरवार और विनोद अहिरवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको हेतु भोपाल रिफर किया गया है, अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें पहुंची हैं और कई को फ्रेक्चर आया है। 
 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं धरने पर नहीं आया हूं, कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए उनका धरना समाप्त कराने उनके बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम हो रहे हैं, उन कामों से खुरई के कुछ लोगों को बहुत तकलीफ है। पिछले दिनों नगर पालिका के द्वारा बच्चों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनावाया गया था, उसे तोड़ दिया गया। जिसकी रिपोर्ट नगर पालिका के द्वारा थाने में कराई गई है। नामजद रिपोर्ट है, परन्तु दो दिन से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज ज्ञापन देने एसडीएम आफिस जा रहे थे। जहां पहले से जमा कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। लगभग 150 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं। मै सागर में था। मुझे जैसे ही पता चला, यहां कार्यकर्ताओं से मिलने आया हूं। जिन कांग्रेस के लोगों या जिन गुण्डों ने हमला किया है, भाजपा कार्यकर्ता उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, बहुत से लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 




विकास विरोधी खुरई कांग्रेस के खिलाफ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुरई में सेल्फी प्वाइंट तोड़ने के आरोपियों की गिरफ्तारी और उनका संरक्षण करने वाली विकास विरोधी खुरई कांग्रेस के खिलाफ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें लेख है कि, विगत दिनों खुरई नगर के सेल्फी प्वाइंट की तोड़फोड़ की गई थी, जिसकी एफआईआर खुरई थाने में दर्ज है। आरोपी राजनैतिक विद्वेष के कारण खुरई के विकास का विरोध करने वाले स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के द्वारा रची गई सुनियोजित साजिश के तहत ऐसे कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं। इस तरह की गतिविधियों से शासकीय संपत्ति को क्षति होती है जो दंडनीय अपराध है। 
ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए इस घटना में लिप्त आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की जाना तथा उनसे पूछताछ करके घटना के साजिषकर्ताओं व संरक्षण करने वालों पर कार्रवाई आवश्यक है। ज्ञापन में मांग है कि पुलिस व प्रशासन इस प्रकरण में ठोस कार्रवाई करे। हम सभी खुरई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मांग करते हैं कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएग। उनसे पूछताछ करके घटना के साजिशकर्ताओं पर भी प्रकरण दर्ज हो।

कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

खुरई में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस की गुंडागर्दी की जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने तीखी निंदा की है। प्रशासन की मिलीभगत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किए गए हिंसक हमले का जवाब देने के लिए जिले भर के कांग्रेसी एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी घर घर जाकर भाजपा की फासिस्टवादी तथा लोकतंत्र विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगी।
भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ वरिष्ठ नेता अरुणोदय चौबे तथा ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया के नेतृत्व में खुरई में आयोजित शांतिपूर्ण व अहिंसक कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव कर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया है। पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से हुई इस सुनियोजित हिंसक घटना से सरकार और भाजपा का फासिस्टवादी चेहरा उजागर हुआ है। सरकार और भाजपा की इस नीति के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी तथा 01 फरवरी से पूरे जिले के हर वार्ड 
Share:

Archive