बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

23 अप्रैल को मनेगा बांदरी गौरव दिवस★ भव्य समारोह व साँस्कृतिक संध्या का आयोजन, गायिका आशा वैष्णव की होगी प्रस्तुति

23 अप्रैल को मनेगा बांदरी गौरव दिवस

★ भव्य समारोह व साँस्कृतिक संध्या का आयोजन, गायिका आशा वैष्णव की होगी प्रस्तुति

★ मंत्री भूपेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे

सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र की बांदरी नगर पंचायत अंतर्गत बांदरी नगर 23 अप्रैल, 2022 की संध्या 6 बजे से अपना प्रथम गौरव दिवस भव्य समारोह के साथ मनाएगा। बांदरी नगरवासी अपने लोकप्रिय नेता मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान की सुप्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भव्य आतिषबाजी के साथ अपने नगर का गौरव दिवस मनाएंगे। 



मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी गौरव दिवस पर समस्त नगरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सांस्कृतिक संध्या में सम्मिलित होने का आव्हान किया है। मंत्री श्री सिंह का कहना है कि चाहे वह नगर हो अथवा ग्राम हमारी मातृभूमि सिर्फ एक भूभाग नहीं है बल्कि एक जीवंत इकाई है जिससे मिले पंचतत्व हमारी देह की कोशिकाओं व अस्थिमज्जा में समाहित हैं। जिस तरह से माता के दूध का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता उसी प्रकार हमारे अस्तित्व को पोषित करने वाली मातृभूमि का ऋण भी चुकाया नहीं जा सकता। अतः हमें वर्ष में एक बार अपनी मातृभूमि का गौरव दिवस मना कर उसका गौरवगान व आराधना करना चाहिए। 


     उन्होंने कहा कि बांदरी को नगर परिषद बना कर हम सभी ने जिस ऊंचाई को छुआ है उस विकास यात्रा को हम अपनी पूरे श्रम व लगन से निरंतर जारी रखते हुए शीर्ष तक ले जाएंगे और बांदरी को एक सशक्त आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों से परिपूर्ण शहर बनाएंगे। गौरव दिवस समारोह में सभी नगरवासियों को सादर आमंत्रित किया गया है।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

Share:

सागर संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं एवं विस्तार के संबंध में प्रगति समन्वय बैठक★ सांसद राजबहादुर सिंह ने रखे सुझाव

सागर संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं एवं विस्तार के संबंध में प्रगति समन्वय बैठक

★ सांसद राजबहादुर सिंह ने रखे सुझाव

सागर ।  सागर रेलवे गेस्ट हाउस में सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के संबंध में सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा की गई आवश्यक मांग एवं सुझाव के संबंध में प्रगति समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है । 

बैठक में मुख्य रूप से सागर सांसद राजबहादुर सिंह, संजय विश्वास, डीआरएम जबलपुर, जे.पी. सिंह, सीनियर डीएन, गौरव मिश्रा, सीनियर डीएन भोपाल,कलेक्टर दीपक आर्य,नरेंद्रजी सागर स्टेशन मास्टर, दीपक दुबे, अशोक परिहार, अवधेश परिहार सहित रेलवे के कमर्शियल, सीपीआई एवं टेलीफोन विभाग से संबंधित प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे ।



प्रगति समन्वय बैठक में मुख्य रूप से सांसद सिंह द्वारा संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं और विस्तार के संबंध में उठाऐ गए मुद्दे रेलवे स्टेशनों का विस्तार, नवीन निर्माण, मेमू ट्रेन, ट्रेनों के स्टॉपेज, ओवरब्रिज निर्माण, विद्युतीकरण, स्टेशन पहुंच जर्जर मार्गों का संधारण एवं साधारण टिकट पर पुनः यात्री सुविधा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विभाग द्वारा किये गये निराकरण पर विशेष परिचर्चा हुई । 
Share:

बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में डॉ गौर पर परिचर्चा ★ डॉ गौर विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता हुई सम्मानित

बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में डॉ गौर पर परिचर्चा 

★ डॉ गौर विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता हुई सम्मानित


सागर। बनारस हिन्दू विश्विद्यालय गौर परिवार और मालवीय मूल्य अनुसीलन केंद्र के तत्वावधान में डॉ हरीसिंह गौर विश्विद्यालय के संस्थापक डॉ सर् हरीसिंह गौर को नमन विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता में अपने उदबोधन में कहा कि सागर और बनारस दोनों ही विश्विद्यालयो का विशाल
स्वरूप है। इनकी जड़ें भी उतनी ही गहरी हैं। आपने कहा कि वे डॉ गौर म्यूज़ियम और गौर चेयर के लिये प्रयासरत है ताकि डॉ गौर के विचारों को जन जन तक पहुँचाया जा सके। आपने डॉ गौर के संविधान निर्माण में योगदान की भी चर्चा की। अपने कहा कि सागर विश्विद्यालय के पूर्व छात्र सागर से दूर रहकर भी डॉ गौर को अपने दिलों में बसाये है। यह बहुत ही अनुपम बात हैं।
अध्यक्षता केंद्र के समन्वयक प्रो आशाराम त्रिपाठी ने करते हुए कहा कि शिक्षा जगत के इतिहास में महामना मदन मोहन मालवीय और डॉ गौर ऐसी विभूतिया थी जिनके प्रयासों से आजादी के पूर्व भारत मे विश्विद्यालय स्थापित हुए।  



कार्यक्रम संयोजक डॉ संजीव सराफ ने डा गौर को भारत रत्न दिलाने की मुहिम में सबसे सहयोग की अपील की। परिचर्चा में प्रो सुशांत श्रीवास्तव, प्रो धर्मेंद्र मिश्र, डॉ विवेकानंद जैन, डॉ चंदा बैन, कुलसचिव डॉ संतोष सहगोरा, डॉ रामकुमार दांगी, प्रो नीरज खरे, ने अपने विचार रखे। स्वागत भाषण प्रो ए पी सिंह के दिया। इस अवसर पर प्रो संजय श्रीवास्तव, प्रो हेमंत मालवीय डॉ ओमप्रकाश सिंह, डॉ सुरेंद्र जैन भदैनी, डॉ विवेकानंद तिवारी, डॉ मनीष मीना, डॉ दुर्गेश सिंह,अभय चौरसिया, संयुक्तकुलसचिव डॉ अजय कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ वी एस विद्यार्थी, डॉ रमेश निर्मेश, डॉ सुमिल तिवारी, डॉ रमेश लाल, डॉ धर्मजंग, डॉ राजीव वर्मा, अरविंद कुमार, छोटे लाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता को गौर परिवार द्वारा  शाल, श्रीफल, मोमेंटो, और डॉ मालवीय पर पुस्तक लेकर सम्मानित किया गया।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

Share:

SAGAR : पंचायतों को विगत 10 वर्षों में दिये गये टेंकरों का भौतिक सत्यापन करायें : कलेक्टर

SAGAR : पंचायतों को विगत 10 वर्षों में दिये गये टेंकरों का भौतिक सत्यापन करायें : कलेक्टर

सागर 22 अपै्रल 2022। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदाय किये गये टेंकरों के संबंध में निर्देष दिए है। उन्होंने निर्देष दिए हैं कि आपके क्षेत्रांतर्गत आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायतों को विभिन्न योजनाओं के तहत टेंकर प्रदाय किये गये है जो कि छोटी-छोटी कमियों के कारण अनुपयोगी हो गये है । वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु का मौसम चल रहा है जिस कारण विगत सप्ताह से सागर जिले का पारा 42-43 डिग्री सेंल्सियस के आस पास पहुंच रहा है । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति में कमी आ रही है ।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत


उन्होंने निर्देष दिए हैं कि समस्त पंचायतों को विगत 10 वर्षो में दिये गये टेंकरों का भौतिक सत्यापन करायें तथा उन्हें उपयोग हेतु तैयार करावें। जिससे पेयजल आपूर्ति व अन्य स्थिति निर्मित होने पर उनका उपयोग जनहित में कराया जा सकें ।
Share:

नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन★ नगर पालिका में भ्रष्टाचारियो के बोलवाला: पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त अनियमितताओं  को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
★ नगर पालिका में भ्रष्टाचारियो के बोलवाला: पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी 
सागर /  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया, युवा कॉंग्रेस नरयावली, मकरोनिया नगर के तत्वाधान में कांग्रेसियों मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में मकरोनिया नगर पालिका में व्याप्त अनियमित्ताओं, भ्रष्टाचार और आमजनों की विभिन्न बुनियादों समस्याओं को लेकर जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मकरोनिया चौराहे से जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुये नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर एस.डी.एम व नगर पालिका प्रशासक श्रीमती सपना त्रिपाठी को आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा कर तय समय सीमा में आमजनों की बुनियादी समस्याओं का निराकरण करने की पुरजोर की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।प्रदर्शन में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार का असली चहरा नगर पालिका मकरोनिया में व्याप्त अनियमित्ताओं, भ्रष्टाचार और  विभिन्न बुनियादों समस्याओं से उजागर होता हैं।

 उन्होंने कहा कि नगर पालिका में भ्रष्टाचारियों का इस कदर बोलवाला हैं कि चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना, निर्माण कार्य, सामग्री खरीदी आदि में बड़े स्तर पर अनियमितताए वरती जाकर चहेतों को उपकृत किया गया हैं। श्री चौधरी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के लोग पानी की भीषण समस्या, अघोषित बिजली कटौती, राशन पर्ची, राशन,पेंशन आदि समस्याओं से जूझ रहे है जिमकी ओर किसी का ध्यान नही है।



 जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी और मकरोनिया नगर पालिका में व्याप्त अनियमित्ताओं, भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा  आमजनों की विभिन्न बुनियादों समस्याओं को लेकर लगातार आन्दोलनरत रहेगी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय रोहिदास आदि ने नगर पालिका प्रशासन की कार्यपणाली के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया।प्रदर्शन का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया।

ओरछा : श्री राम महोत्सव 2022 :16 मई से 24 मई तक ★ श्री राजा राम जी के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 9 दिवसीय महोत्सव, ★ कला संस्क्रति का अदभुत होगा समन्वयबुन्देलखण्ड के कला संस्कृति से जुड़े लोगों का होगा सम्मान,★ बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष व फ़िल्म कलाकार राजा बुंदेला जुटे तैयारियों में ★ एमपी के सीएम शिवराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , फ़िल्म कलाकार अरुण गोविल, नीतीश भारद्वाज सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत

प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने, जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी, एड. राजेश दुबे, आर. आर. पारासर, दीपक दुबे, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित, राकेश राय,सुरेन्द्र चौबे, श्रीमाती शारदा बाई खटीक, विजय साहू,सिंटू कटारे, जतिन चौकसे,  शरद राजा सेन, राहुल चौबे,अभिषेक गौर, राजेश उपाध्याय, रामकुमार पचौरी,राजू डिस्क, कलु गोविन्द पटेल, अनिल कुर्मी, मुकेश खटीक, राकेश यादव, कमल जैन, अमोल सिंह, अरविंद मिश्रा,बद्री प्रसाद शुक्ला, निर्वाण सिंह, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी, कार्तिकेय रोहण, जितेंद्र चौधरी, एड बी. डी. पटेल,ठाकुर दास कोरी,अमोल सिंह राजपूत,बलराम साहू, लोकेश तिवारी, रोहित वर्मा, अंजुल शुक्ला,अभय सिंह,पप्पू सेन,महेश सेन, मदन सेन, महेश बैल्डिंग, प्रमोद मिश्रा,महेंद्र यादव, प्रकाश अहिरवार, मुल्ले चौधरी, अविनाश खरे, धर्मेन्द्र रजक, वीरेन्द्र वर्मा ,दिनेश गौर, बिहारी कुर्मी, दीपक कुर्मी, सुभाष रोहित,दुर्गेश अहिरवार, सूरज पंडित,पुष्पेन्द्र कुर्मी, जित्तू खटीक, दीपक लोधी,कोमल लोधी, सौरभ लोधी, पूरन कुर्मी, कल्याण अहिरवार, चंदन रैदास, संदीप वर्मा, धर्मेन्द्र रजक, रेवाराम रजक, धीरज खरे, प्रिंस राजपूत, प्रेम अहिरवार, मोहन अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार, अफजल खान,आनंद अहिरवार, कोमल सिंह लोधी, अमित कुशवाहा, राहुल वर्मा, एम्पायर मासाब, सुनील लारिया, विनोद रजक, एम. आई खान,नियाज अहमद, जित्तू अहिरवार, अभिषेक तिवारी, प्रीतम अहिरवार, कमलेश बाल्मीकि, अजय अहिरवार, राजू साहनी, हरप्रसाद अहिरवार, राजेन्द्र साहनी,रघुनाथ अहिरवार, कपूर अहिरवार, आशुतोष दुबे, दीपक अहिरवार, अजय आपे,मूरत सिंह, केशव चौधरी,पुष्पेन्द्र अहिरवार, लट्टू अहिरवार, भरत अहिरवार, भूपेन्द्र अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, महेश अहिरवार, कमलेश अहिरवार आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

स्मार्ट रोड फेस-2 की सडकों का निर्माण शुरू★दो नंबर रेलवे प्लेटफॉर्म के पास स्थित टपरों को विस्थापित किया जाएगा

स्मार्ट रोड फेस-2 की सडकों का निर्माण शुरू

★दो नंबर रेलवे प्लेटफॉर्म के पास स्थित टपरों को विस्थापित किया जाएगा

★ विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने अधिकारियों के साथ की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा


सागर। 22 अप्रैल 2022 । शहर में स्मार्ट रोड फेस-2 के तहत बनने वाली विभिन्न सडकों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पीलीकोठी से डिम्पल पेट्रोल पंप होकर अंबेडकर तिराहा तक बनने वाली सडक के दायरे में आ रहे विभिन्न अतिक्रमण हटाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म की ओर लगे टपरों को विस्थापित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें एक सप्ताह का समय मिलेगा। तय समय सीमा में जो लोग अपने टपरे हटाकर विस्थापित नहीं होंगे, उन्हें हटा दिया जाएगा। 
यह जानकारी शुक्रवार को सागर स्मार्ट सिटी में आयोजित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दी गई। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों के साथ परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि पीलीकोठी से अंबेडकर तिराहा तक सडक निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। विधायक श्री जैन ने कहा कि इस सडक का काम तीन फ्रंट पर एक साथ शुरू करें। ड्रेन निर्माण का काम भी चालू कर दें। उन्होंने कहा कि इस सडक पर रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर दो की ओर कई लोग टपरे रखकर मैकेनिक व अन्य काम करते हैं। इन्हें भोपाल रोड पर शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि विस्थापन के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाए। तय समय सीमा में जो शिफ्ट न हो, उसे हटा दें। इसके अलावा तिली से राजघाट रोड और पीलीकोठी से स्विडिश मिशन रोड का काम भी चल रहा है। अधिवक्ताओं की बैठक व्यवस्था भी की जा रही है। साथ ही डॉ. हरीसिंह गौर पार्क से दीनदयाल चौराहा तक नाले को कवर करने का और पीलीकोठी से एमएलबी स्कूल तक सडक बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
स्मार्ट रोड कॉरिडोर की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि एसआर-1 पर कल्वर्ट निर्माण का काम जल्द पूरा किया जाए। एसआर-2 में तिली तिराहा से आईजी बंगला तक सडक के बचे हुए बायरिंग, बैक फिलिंग जैसे काम भी शीघ्र पूरे किए जाएं। इसके साथ ही एसआर-3 का काम भी तेजी से करें। इसके अलावा उन्होंने लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना और संजय ड्राइव रोड निर्माण की समीक्षा भी की। 
बैठक में स्मार्ट सिटी और पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Share:

Archive