बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भाजपा ने 13 महापौर प्रत्‍याशियों का किया ऐलान, श्री मति संगीता सुशील तिवारी होंगी सागर से उम्मीदवार

भाजपा ने 13 महापौर प्रत्‍याशियों का किया ऐलान, श्री मति संगीता सुशील तिवारी होंगी सागर से उम्मीदवार

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने लंबी माथापच्‍ची और कोर ग्रुप की कई दौर की बैठकों के बाद आखिरकार नगरीय निकाय चुनाव में 16 में से 13 नगर निगम के लिए महापौर पद के प्रत्‍याशियों का ऐलान कर दिया। इंदौर, रतलाम और ग्‍वालियर में महापौर पद के प्रत्‍याशियों के लिए पार्टी के भीतर अब भी एकराय नहीं बना पाई है। लिहाजा उक्‍त तीनों नगर निगम के लिए प्रत्‍याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी। राजधानी भोपाल में पार्टी ने मालती राय को महापौर पद का प्रत्‍याशी बनाया है। जबलपुर में डॉ जितेंद्र जामदार के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है। इसे अलावा कटनी से ज्‍योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, खंडवा से अमृता यादव को पार्टी ने टिकट दिया है। इसके अलावा मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्‍यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्‍वकर्मा, बुहरानपुर से माधुरी पटेल, उज्‍जैन से मुकेश टटवाल और देवास से गीता अग्रवाल भाजपा की ओर से महापौर पद की प्रत्‍याशी होंगी।


ये है प्रत्‍याशियों की सूची
1. भोपाल - मालती राय
2. जबलपुर - डा. जितेंद्र जामदार
3. उज्जैन - मुकेश टटवाल
4. देवास - गीता अग्रवाल
5. मुरैना- मीना जाटव
6. सागर - संगीता तिवारी
7. रीवा - प्रबोध व्यास
8. सतना - योगेश ताम्रकार
9. सिंगरौली - चंद्रपाल विश्वकर्मा
10. कटनी - ज्योति दीक्षित
11. छिंदवाड़ा - अनंत धुर्वे
12. खंडवा - अमृता यादव
13. बुरहानपुर - माधुरी पटेल
Share:

बाल श्रम दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

बाल श्रम दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिता
दमोह। बच्चों की प्रतिभा निखारने तथा एक विकसित करने बुंदेलखण्ड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के द्वारा मागंज वार्ड 5 में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। कोरोना महामारी की भीषण विभीषिका के पश्चात बच्चों का उत्साह पुन: जाग्रत करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती निधि तिवारी ने बताया कि बच्चों देश का भविष्य है, कोरोना महामारी के दौरान अन्य गतिविधियों की तरह पढ़ाई भी बाधित हुई थी एव समिति का उद्देश्य बच्चों को पुन: आकर्षित कर उनकी सोच को विकसित कर सके। आज छोटी से उम्र में बच्चों मजदूरी करने लगते है जिससे वह नशे के आदि हो जाते है हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा पढ़े और देश का नाम रोशन करें। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी पूर्ण रचनात्मतक अभिव्यक्तियों का प्रयोग करते हुए अपने मन की बात को रंगों से उकेरा।
जिला संगठन प्रभारी निर्मल राठौर ने बताया कि बाल श्रम बच्चों को सिर्फ शिक्षा से ही बंचित नहीं करता, बल्कि वे विकास के सभी अवसरों से बंचित रह जाते है। मजदूरी करने वाले बच्चे नशे की गिरफ्त में आकर गलत रास्तों की ओर चले जाते है। बाल मजदूरों का शारीरिक और मानसिक शोषण भी बड़ी संख्या में होता है ल कोई भी परिवार सामान्य परिस्थितियों में अपने बच्चों को मजदूरी के लिए नहीं भेजता। उसके पीछे भी अनेकों कारण होते है,परिवार की गरीबी हो या माता- पिता की शारीरिक या मानसिक स्थिति ठीक नहीं हो। यदि पिता नशे का आदी हो तो बच्चे काम करते है। हमें ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनकी परिवारिक मजबूरी को भी दूर करना होगा। जिला उपाध्यक्ष सुमन मिश्रा ने बताया हमारे संगठन के द्वारा बच्चों का उत्सव वर्धन और मंच प्रदान करने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहते है कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाये गए चित्रों को सेलेक्ट कर परूस्कृत किया गया जिसमें पीहू ठाकुर प्रथम, आस्था तिवारी दूसरा, रुपाली तिवारी तीसरा, नैंसी सेन को चौथा स्थान मिला। हनशिक पटेल, वेदंश पटेल, नीलेश सेन, चेतन ठाकुर, कृष्णा सेन आशीष तिवारी, चित्रांश ठाकुर आदि बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अनुराग गौतम, बी के तिवारी, रामदीन पटेल, विकास सोनी, सुमन मिश्रा, भारती पटेल, कीर्ति पांडेय आदि की उपस्थिति रही।


पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

SAGAR: भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक संपन्न★भारतीय जनता पार्टी विचारधारा, मूल्यों और सिद्धांतो पर चलने वाली पार्टीः भूपेन्द्र सिंह

SAGAR: भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक संपन्न

★भारतीय जनता पार्टी विचारधारा, मूल्यों और सिद्धांतो पर चलने वाली पार्टीः भूपेन्द्र सिंह


सागर। आज धर्म श्री स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गईं।बैठक में विधानसभा स्तर पर चुनावी कार्यकर्मों के संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में सागर जिले के प्रभारी मंत्री मान. अरविंद सिंह भदौरिया ,केबिनेट मंत्री.गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह . गोविन्द सिंह राजपूत ,प्रदेश मंत्री   रजनीश अग्रवाल  श्री प्रभु दयाल कुशवाहा ,श्रीमती लता वानखेड़े , सांसद , राजबहादुर सिंह ,खनिज विकास निगम मंडल उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर जिला अध्यक्ष श्री गौरव सीरोठिया जी,विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया , श्री महेश राय, जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी जी श्री वृंदावन अहिरवार  मितेंद्र मोनू चौहान एवं सागर जिला कोर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।



भारतीय जनता पार्टी विचारधारा, मूल्यों और सिद्धांतो पर चलने वाली पार्टीः भूपेन्द्र सिंह

★ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पटैल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
 भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा कार्यालय में आज कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बीना विधानसभा के कद्दावर नेता श्री वीरेंद्र पटैल (वेधई वाले) ने आज अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, बीना विधायक महेश राय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अतिथियों द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

     लम्बे समय तक कांग्रेस पार्टी ने राज किया परंतु कांग्रेस पार्टी के समय में देश में ऐसे कोई काम नहीं हुए जिनसे यह देश आगे बढ़ सके। यह देश आत्मनिर्भर हो सके ये सारे काम अगर हुए हैं तो देश में श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद और मध्यप्रदेश में श्री शिवराज सिंह जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद देश और मध्यप्रदेश में तेजी से विकास बढ़ा है। यह बात प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय सागर में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में कही।


लम्बे समय तक कांग्रेस पार्टी ने राज किया परंतु कांग्रेस पार्टी के समय में देश में ऐसे कोई काम नहीं हुए जिनसे यह देश आगे बढ़ सके। यह देश आत्मनिर्भर हो सके ये सारे काम अगर हुए हैं तो देश में श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद और मध्यप्रदेश में श्री शिवराज सिंह जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद देश और मध्यप्रदेश में तेजी से विकास बढ़ा है। यह बात प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय सागर में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में कही।

इस अवसर पर वीरेन्द्र पटैल ने कहा कि मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी एवं विकासशील कार्यों एवं भारतीय जनता पार्टी रीति-नीति एवं विचारधारा से प्रभावित होकर आज मैनें अपनी साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। आगामी चुनावों में मैं अपने साथियों सहित पूर्ण पण प्रण से जुटकर भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिये कार्य करूंगा।


इस अवसर पर भाजपा जिलाअध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं आधारित पार्टी है, भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूर्ण सम्मान दिया जाता है, परंतु कांग्रेस में शुरू से ही कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है, जिसके फलस्वरूप निरंतर ही कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहें हैं।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार एवं आभार मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा ने व्यक्त किया।


 कार्यक्रम में  अमर सिंह पटैल, बालकिशन पटैल, संतराम पटैल, मिट्ठू सोनी, सूरत पटैल, हनुमत सिंह, गोलू सोनी धनसिंह पटैल,रगवर अहिरवार, इमरत अहिरवार, त्रिलोक सिंह पटैल, रामटेल, पदम परासरी, मुन्नालाल पटैल, कमलेश पटैल, शीतल पटैल, सुनील यादव, राजेश मिश्रा, भगवानदास पटैल, विनोद पटैल, रामबाबू, अरविंद, देवेन्द्र ,जितेन्द्र, रानू, अभय, रूपेश, सोदीप, अभिषेक, रूपेश, मिलन, रामभाई, पवन, महेन्द्र, मलावान, हरिशंकर, उत्तर, शरन, हरिशंकर, गोविंद, संजीव, मुरलीधर, अनरत, राजेश सेन, भगवत पटैल, संतराम पटैल, लखन, बालाराम, सुल्तान सिंह पटैल, हरनाम सिंह, विश्वनाथउत्तम सिंह, गोलूू सिंह, रामगोपाल,लखन, पन्नालाल, हल्काईं मालगुजार, राजेश मिश्रा, गोविंद कुर्मी, भगवत कुर्मी, प्रदीप पटैल, रविंद्र, देश राज, देवेन्द्र, राहुल, प्रहलाद, मिट्ठू, दुष्यंत, पवन, कमलेश, उत्तर पटैल,बालकिशन, संतराम, नारायण अहिरवार, शरण पटैल, हरिशंकर पटैल, वैजनाथ, छत्रपाल, शीतल, प्रहलाद, देवेन्द्र, प्रदीप, देशराज, पहलवान, रामबाबू, राहुल, दुष्यंत, रामाधार, रामसेवक, डॉ. गजराज, गौरीशंकर, कमलेश, धनराम, रामइच्छा, भगवत पटैल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।



पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

SAGAR: आने वाला समय बदलाव का, सागर के विकास को तय करेगा : निधि जैन★ कांग्रेस की चुनाव संचालन, समन्वय और प्रचार प्रसार समिति की बैठक

SAGAR: आने वाला समय बदलाव का, सागर के विकास को तय करेगा : निधि जैन

★ कांग्रेस की चुनाव संचालन, समन्वय और प्रचार प्रसार समिति की बैठक

सागर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पूरी दम के साथ मैदान में उतर रही है,इस आशय का संकल्प सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया गया। बैठक में चुनाव संचालन समिति, समन्वय समिति और प्रचार,प्रसार समिति के सदस्यों ने भाग लिया।


बैठक को संबोधित करते हुए महापौर पद की प्रत्यशी श्रीमती निधी जैन ने कहा आने वाला समय बदलाव का है।अतः आज की बैठक में हम सभी पार्टी जनों को कांग्रेस की जीत का संकल्प लेकर जाना है।
बैठक में पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी, सुरेन्द चौबे, मदन सोनी, जितेंद्र रोहन, प्रमिला सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, मुकुल पुरोहित, डॉ अंकलेश्वर दुबे सहित अन्य नेताओं ने भी अपने महत्वपूर्ण सुजाव दिये।



बैठक में स्वदेश जैन,गुड्डू भैया, अशोक श्रीवास्तव, कैलाश सिंघई, राजकुमार कोरी, राकेश राय,मीनाक्षी जैन, मुन्ना चौबे, अवदेश तोमर, हेमचंद जैन, सुल्तान कुरेशी, आशीष ज्योतिष, राहुल चौबे, रमाकांत यादव,भूपेंद्र सिंह मौहास, अभिषेक गौर सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता कार्यकर्ता मौजद थे। बैठक का संचालन रफीक गनी,विजय साहू ने किया।


पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




Share:

आलोक अग्रवाल बने सागर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष , शिव कुमार भीमसरिया बने म.प्र.अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष

आलोक अग्रवाल बने सागर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष , शिव कुमार भीमसरिया बने म.प्र.अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष 


सागर ।सागर अग्रवाल समाज की बैठक सिविल लाइन स्थित होटल में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के वरिष्ठ श्री रवि अग्रवाल ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन उपस्थित रहे |बैठक के प्रारंभ में अतिथि द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया उसके बाद उपस्थित समाज जनों ने महाराजा अग्रसेन जी का आरती पूजन किया ।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री रवि अग्रवाल एवं श्री बालकृष्ण अग्रवाल द्वारा स्थानीय प्रशासन मंत्री व जनप्रतिनिधि से सागर नगर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विकसित हो रहे चौराहों में से किसी को चौराहे का नामकरण महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करने की मांग का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित समाज जनों ने सहर्ष सहमति प्रदान क।



 श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं अशोक अग्रवाल न्यू अप्सरा ज्वैलर्स ने समाज को संगठित करने के उद्देश्य से पुनःसमाज की नई कार्यकारणी गठन करने नये अध्यक्ष का निर्वाचन करने की बात रखी जिस पर सहमति जताते हुए किशन अग्रवाल व लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने अध्यक्ष के रूप मे श्री आलोक अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया शरद अग्रवाल पप्पू भैया,एड.रामकुमार अग्रवाल एवं मनोज अग्रवाल प्रस्ताव का समर्थन किया जिस पर उपस्थित समाज जनो ने सर्व सम्मति जताते हुए श्री अालोक अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया | 
मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहाँ कि समाजसेवा के क्षेत्र व अर्थव्यवस्था मे अग्रवाल समाज की हमेशा आदर्श व अग्रणी भूमिका रहती है और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की भलाई मे महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धात हमेशा प्रासंगिक रहेगे | उन्होंने निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए अग्रवाल समाज की मांग पर सहमति देते हुए चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद नगर के किसी एक पार्क का नामकरण महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करने व उसी पार्क मे अग्रसेन महाराज की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की |

रूपकिशोर अग्रवाल व राजेन्द्र अग्रवाल ने समाज की पूर्व पंजीकृत संस्था व उसके उदेश्यो की जानकारी दी जिस पर पंजीकृत संस्था को विधि अनुसार पुनः सक्रिय कर उसकी नियमानुसार सदस्यता अभियान व कार्यकारणी गठित करने का निर्णय लिया गया |
मोहन अग्रवाल ने बताया कि बैठक मे हर तीन माह मे समाज की साधारण सभा की बैठक करने व अग्रसेन जयंती के साथ साथ परिचय सम्मेलन व अन्य आयोजन तथा बैठक मे आये प्रस्तावो के क्रियांवयन हेतु नवनियुक्त अध्यक्ष के नेतृत्व मे 20 सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया गया | साथ ही म.प्र.अग्रवाल महासभा मे सागर के प्रतिनिधित्व हेतु श्री शिव कुमार भीमसरिया को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया |
बैठक का संचालन मोहन अग्रवाल एवं आभार विवेक अग्रवाल बंटी भैया ने व्यक्त किया ।बैठक के अंत मे कोरोना काल के दौरान दिवगंत हुए वरिष्ठ समाज जनो को श्रद्धांजलि व्यक्त की गई 
ये रहे मौजूद
बैठक मे श्री मनोज अग्रवाल, किशन अग्रवाल,शरद अग्रवाल,रूपकिशोर अग्रवाल,लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,बालकिशन अग्रवाल,राकेश गर्ग,गीतेश अग्रवाल गोलू भैया,अमित पोद्दार,प्रदीप गुप्ता,अशोक अग्रवाल,रामकुमार अग्रवाल,रामशंकर अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,देवेन्द्र अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,शरद पोद्दार,पर्व अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,आकाश अग्रवाल इंजीनियर,विजय अग्रवाल,आदित्य गर्ग,आनंद अग्रवाल मनीष बूट हाऊस संदीप अग्रवाल टॉल आदि उपस्थित रहे |
Share:

पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने छोड़ी भाजपा


पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने छोड़ी भाजपा

दमोह। मध्यप्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ ने आज भाजपा को छोड़ दिया है। पार्टी छोड़ने के साथ उन्होंने कहा कि वे किसी अन्य दल में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन समाज, क्षेत्र और प्रदेश के हित के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता को संतुष्ट करने में काफी समय लगा। सिद्धार्थ ने आज मीडिया के सामने यह बात कही। 


विधानसभा का अगला चुनाव लड़ेंगे

भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देेने वाले सिद्धार्थ पार्टी के कई पदाें पर आसीन थे। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए राहुल लोधी के उप चुनाव में हार के बाद सिद्धार्थ को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने लंबे इंतजार के बाद पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया। सिद्धार्थ विधानसभा का अगला चुनाव लड़ेंगे और नगरीय निकाय चुनाव में भी मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। बिना किसी को दोष दिए छोड़ी पार्टी सिद्धार्थ ने कहा कि ऊपर वाले ने उन्हें संकेत दिया है कि और कुछ अच्छा करना है, इसलिए वह बिना किसी को दोष दिए पार्टी छोड़ रहे है। सिद्धार्थ ने साफ किया कि वे न कांग्रेस, न आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं क्योंकि उनकी जड़े जिस पार्टी से जुड़ी हुई हैं, वे उसके सिद्धांतों से भी अलग नहीं हो सकते। सिद्धार्थ ने कहा कि वे भविष्य में दमोह के विकास के लिए काम करेंगे।




Share:

मेयर चुनाव.: BJP जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने ब्राह्मण वर्ग के टिकिट की मांग की, बोले नही मिला तो दे दूंगा इस्तीफा, लड़ूंगा निर्दलीय चुनाव★ मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया बोले भाजपा में जातीय या दवाव की राजनीति नही चलती

मेयर चुनाव.: BJP  जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने ब्राह्मण वर्ग के टिकिट की मांग की, बोले नही मिला तो दे दूंगा इस्तीफा, लड़ूंगा  निर्दलीय चुनाव

★  मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया बोले भाजपा में जातीय या दवाव की राजनीति नही चलती

सागर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भाजपा के मेयर पद की घोषणा अभी तक नही हो सकी है। पार्टी में अब कलह खुलकर सामने आने लगी है। नगरनिगम सागर में मेयर पद पर ब्राह्मण समुदाय से टिकिट की मांग को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने पद से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी दी है सोशल मीडिया पर खुद यह बयान जारी किया है। यह कदम नवीन भट्ट ने उस समय उठाया जब भाजपा की कोर कमेटी की बैठक सागर में पार्टी कार्यालय में चल रही थी। जिसमे शिवराज सरकार के चार केबिनेट मंत्री, सांसद ,विधायक आदि टिकिटों को लेकर मंथन कर रहे थे।


यह कहा नवीन भट्ट ने

भाजपा जिला उपाध्यक्ष  नवीन भट्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं जनता पार्टी जिले का उपाध्यक्ष औरपार्टी का सच्चा सिपाही हूं । पूरी निष्ठा ईमानदारी से तन मन धन से कार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी के कई पदों पर रहा हूं। मेरा पूरा परिवार स्वयंसेवक है जनसंघ से लेकर भाजपा से जुड़ा रहा है ।  वर्तमान में नगर निगम चुनाव में ब्राह्मण समुदाय की अहम भूमिका है। मेरी भावनाएं है कि  महापौर के लिए भारतीय जनता पार्टी से ब्राह्मण समाज के व्यक्ति के लिए टिकट  मिले ।यदि भारतीय जनता पार्टी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं देती है मैं भारतीय जनता पार्टी की सभी पदों से त्यागपत्र देकर महापौर का निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा ।  नगर निगम के 48 वार्डों में मेरा संपर्क है और मैं यह सुनहरा अवसर खोना नही चाहता हूँ।


भाजपा में दवाव नही चलता : मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया


कोर कमेटी की बैठक के बाद  इस मामले ने तूल पकड़ लिया। बैठक मेआये मंत्रियों गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह , अरविंद भदौरिया और गोविंद राजपूत ने इसे खारिज कर दिया।

प्रदेश कोर कमेटी और चुनाव समिती के सदसय और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि लोग अपनी अपनी बात रखते है। जब पार्टी का टिकिट सामने आएगा तो सब पता चल जाएगा। 


सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया का कहना है कि मेयर का टिकती प्रदेश कोर कमेटी तय करती हसि। भाजपा में इस तरह के विचार नही चलते है। पार्टी जल्दी ही जिताऊ उम्मीदवारों की घोषणा करती है।  किसी के आने जाने से कोई फर्क नही पड़ता। मंत्री गोपाल भार्गब का कहना है कि भाजपा का शीर्ष से लेकर राज्य स्तर तक का नेतृत्व किसी तरह के दवाब में काम नही करता है। लोग ऐसी गलतफहमी नही पाले। 



Share:

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने किया टीकाकरण कार्यकर्ताओ का सम्मान

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने किया टीकाकरण कार्यकर्ताओ का सम्मान



सागर।  मोदी सरकार के 8 साल सेवा ,भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा   प्रकोष्ठ, सागर नगर कोरोना काल में किये गए कार्य के लिए टीकाकरण कार्यकर्ताओ का सम्मान सूर्य विजय आखाड़ा , काँच मंदिर के पास विवेकानंद वार्ड सागर में किया गया ।  
कार्यक्रम को कार्यकर्ताओ का सम्मान करते हुए नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कोरोना टीकाकरण में आप सभी कार्यकर्ताओ का बहुत योगदान रहा यह सब आप सभी के कारण ही हो पाया है आप लोगों ने दिन देखा न रात बस लगे रहे लोगों की देखभाल करने के लिए | आज भारत में कोरोना के मामले न के बराबर आ रहे जिससे आम नागरिको की जिंदगी पहले की तरह सामान हो गयी है आप सभी के इस कार्य के लिए पूरा देश आपका आभारी रहेंगे।  


शैलेष केशरवानी ने कार्यकर्ताओ का सम्मान करते हुए कहा डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर, आशा कार्यकर्ता, स्वच्छता कर्मचारी जिन्होंने दूसरों का जीवन बचाने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाला। इन्हीं कार्यकर्ताओं ने उस भय के वातावरण में भी लोगों में विश्वास भरा। पूरा देश उनको सम्मान देकर देश उनके योगदान के प्रति अपना आभार प्रकट कर रहा है।
कार्यक्रम में आभार कार्यक्रम के सह प्रभारी डॉ दशरथ मालवीय जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ ने माना। इस अवसर पर जिला प्रभारी लक्ष्मण सिंह, जिला उपाध्यक्ष जग्गनाथ गुरैया,  मण्डल अध्यक्ष रितेश मिश्रा, विक्रम सोनी, मनीष चौबे सहित अन्य उपस्थित रहें।



Share:

नेशनल हेराल्ड मामला: प्रतिशोध की भावना से काम कर रही मोदी सरकार: सुरेंद्र चोबे

नेशनल हेराल्ड मामला: प्रतिशोध की भावना से काम कर रही मोदी सरकार: सुरेंद्र चोबे

सागर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण समन्वयक सुरेंद्र चौबे ने कहा है कि वर्तमान में केन्द्र में स्थित सरकार से जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी तथा राहुल गांधी जी को ईडी के द्वारा समन भेजा गया है वह अत्यंत निदनीय है। आज पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पत्रकारोंके समक्ष अपनी बात रह रख रही है। 
इसी कड़ी में आज  श्री चोबे ने बताया कि   नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी का पक्ष यह है कि 2014-15 के केस में 7 साल बाद यह समन जारी करना केन्द्र के मोदी सरकार की बदले की भावना को दर्शाता है।केस क्या है केस है मनी लार्डिंग का, न पैसा न सम्पत्ति ट्रांसफर ही नहीं हुई तो मनी लार्डिंग का केस कैसे? ए०जे०एल० नेशनल
हेराल्ड अखबार को छापने वाली कंपनी है। नेशनल हेराल्ड ने ब्रिटिश साम्राज्य की बुलंद खिलाफत की, ऐ०जे०एल० पर 90करोड़ का कर्ज हो गया था। नेशनल हेराल्ड को ब्रिटिश हुकूमत ने बेन कर दिया था, 90 करोड़ का कर्ज था। इसलिए अखबार को चलाने में दिक्कत हो रही थी। इसीलिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ए0जे0एल0
की 90 करोड़ की आर्थिक मदद की मदद इसलिए की गई देश को एक जुट रहने की विचारधारा चलती रही, अखबार जीवित रहे और सोच भी जीवित रहे। ऐ0जे0एल के 90 करोड़ के Equity मतलब शेयर में तब्दील कर दिया जो कि हर कम्पनी करती है। यह कानूनी रूप से स्वीकृत है। फिर 90 करोड़ का कर्ज यंग इंडिया नाम की कंपनी ने ट्रांसफर कर दिया गया। अब यंग इंडिया क्या है ? यंग इंडिया भारतीय कानून की कंपनी एक्ट 1956 के सेक्शन 25 और मौजूदा एक्ट 2013 सेक्शन 8 के अन्तर्गत गठित है। यह कम्पनी क्या करती है सेक्शन 25 के
अन्तर्गत कम्पनी करती है Not for profit (बिना मुनाफा) इसका मतलब होता है कि इनके डायरेक्टर को एक रूपये का भी वेतन या मुनाफा नहीं मिल सकता है। उन्होंने कहा कि  2010 में गठित यंग इंडिया की कम्पनी ने सोनिया जी हो या राहुल जी हो एक भी
पैसा नहीं दिया गया। ए0जे०एल० के पुर्नजीवन का प्लान सफल रहा आज कंपनी
अखबार छापने के साथ वेवसाईट, सोशल मीडिया पर है। हाय तौबा इसलिए मर्जी है कि 2015 में ई0डी0 को यह महसूस हुआ कि मनी लार्डिंग को कोई केस ही नहीं है। तो ई०डी० ने यह बोगस केस को बंद कर दिया। तब प्रतिशोध की भावना से मोदी सरकार ने ई0डी0 के डायरेक्टर का तबादला कर उन्हें पदमुक्त कर दोबारा केस को खोल दिया गया। अब 7 साल बाद उनको याद आया है कि अब समन जारी करना चाहिए। आप कितने ही केस लगा दीजिये आप कितनी भी समन जारी कर दीजिये कांग्रेस पार्टी झुकने वाली नहीं है। और कोर्ट में क्या आप सिद्ध कर पायेंगे ? क्या विचारधारा की लड़ाई में आप ई0डी0 से कांग्रेस पार्टी को दबा पायेंगे,
तब मनी लार्डिंग ही नहीं हुई तो मनी लार्डिंग का केस कैसे आपके समन से कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं। 


Share:

सैकड़ों कांग्रेसियों ने महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन को जिताने का लिया संकल्प

सैकड़ों कांग्रेसियों ने महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन को जिताने का लिया संकल्प
सागर/ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी से महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन को शनिचरी, शुक्रवारी, महर्षि दयानंद और लाजपतपुरा वार्ड के सैकड़ो कांग्रेसियों और युवाओं के हुजूम ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित, प्रकाश जैन आदि वरिष्ठ कांग्रेसजनो व स्थानीय वार्ड वासियों की मुख्य उपस्तिथी में शुक्रवारी वार्ड में युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ  खान द्वारा आयोजित बैठक में प्रचण्ड मतों से जिताने का संकल्प लिया। इसके पूर्व लाखा बंजारा झील वोट क्लब के समीप सैकड़ो युवाओं के हुजूम ने ढ़ोल धमाकों के साथ निधि सुनील जैन की भव्य अगवानी की तथा शनिचरी वार्ड स्थित चौधरी बिल्डिंग के पास अबरार सौदागर, मोहम्मद तारिक, शहनशाह खान,सन्दीप चौधरी तथा शनिचरी बजरिया में फारुख खान,शेख इकबाल, राशिद बाबा,सोनू खान और शुक्रवारी मस्जिद चौराहे पर माजिद खान, रोबी पठान, पप्पू पहलवान, हेमराज रजक, मार्शल खान,ताहिर मास्टर, अमान उल इस्लाम, अक्कू पठान, शहजाद निहारिया, एहतिशाम अंसारी आदि युवाओं के द्वारा शाल,श्रीफल व फूल मालाओं से स्वागत कर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने का संकल्प लिया।इस दौरान दर्जनों युवाओं ने राजा पठान के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों का पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन आदि कांग्रेस जनों ने फूल मालाओं से कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।  बैठक का संचालन आसिफ खान ने किया अंत में आभार शेख असलम ने माना। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव विजय साहू,शहर कार्यकारी अध्यक्ष राशिद खान, ऋषभ जैन,पूर्व पार्षद शौकत अली, पूर्व पार्षद, सुल्तान कुरेशी, पूर्व पार्षद उमर खान, हाफिज नासिर साहब, रविशंकर आठया, शकील शाह, रजिया खान,प्रियंका तिवारी, पवन केसरवानी, बाबर खान,शुभी जैन, दीपक कुर्मी, वसीम रिजवान कुरैशी, सुनील पावा, तज्जु खान,शेेरू भाईजान, एजाज खान, शहबाज खान, शुभम सोनी,जाहिद निहारिया, देवेश जैन, सोहेल खान, असद खान, मोंटू खान,वसीम खान,सल्लू चाचा, नासिर खान, अंजार बाबा, सोहेल खान, नोमान रंगरेज, आसिम भाऊ, दानिश सौदागर, रिजवान टपरा, राशिद भाई, इमरान मोबाइल, जैद अब्बासी, अज्जू नेता, अयाज खान, उजेब खान सहित बड़ी संख्या कांग्रेसजन व युवा मौजूद थे।
Share:

Archive