बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर फसलें लहराते हुए जमकर किया प्रदर्शन◾भाजपा सरकार का किसान व जन विरोधी चेहरा उजागर : सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर फसलें लहराते हुए जमकर किया प्रदर्शन

◾भाजपा सरकार का किसान व जन विरोधी चेहरा उजागर : सुरेन्द्र चौधरी


सागर। भाजपा सरकार की अन्नदाता किसान व जनविरोधी नीतियों तथा नरयावली विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के किसानों के साथ फसल क्षति की राहत राशि वितरण में किए जा रहे भेदभाव के खिलाफ, छावनी केण्ट क्षेत्र में वर्षों से रह रहे सैकडों परिवारों को बेदखली के नोटिस दिए जाने के विरोध में सैकडों कांग्रेसियों ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में सागर कलेक्ट्रेट पर फसले लहराते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पूर्व बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरयावली, सागर ग्रामीण एवं मकरोनिया के तत्वाधान में स्थानीय पहलवान बब्बा मंदिर के समीप से एकत्रित होकर भाजपा सरकार की अन्नदाता किसान व छावनी केण्ट वासी विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां महामहीम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा।

 प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार अन्नदाता किसानों को फसल क्षति की राहत राशि के वितरण में भेदभाव कर रही है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि विगत दिवस सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की गई फसल क्षति की राहत राशि के वितरण में नरयावली विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के हजारों किसान राहत राशि से वंचित हुए है। श्री चौधरी ने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के छावनी केण्ट क्षेत्र में पीढि दर पीढि वर्षों से रह रहे सैकडों परिवारों को छावनी प्रशासन द्वारा दोहरी नीति अपनाते हुए बेदखली के नोटिस दिए जा रहे है जिससे भाजपा सरकार का छावनी केण्ट वासी व अन्नदाता किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है। श्री चौधरी ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के किसानों को पर्याप्त खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जाकर उनकी बर्बाद हुई फसलों की फसल क्षति की राहत राशि का वितरण किया जावे तथा छावनी क्षेत्रवासियों को दिए गए बेदखली के नोटिस तत्काल निरस्त किए जाकर उन्हें नगर निगम व ग्राम पंचायतों की तरह आवासीय पट्टे दिए जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी अन्नदाता किसान व छावनी केण्ट वासियों को उनका हक दिलाने उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। 


प्रदर्शन का संचालन एवं ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ खान ने किया। प्रदर्शन में पूर्व विधायक सुनील जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह चावडा, देवेन्द्र कुर्मी, शरद पुरोहित, प्रहलाद पटैल, राकेश राय, मुकुल पुरोहित, शरद राजा सेन, बाबू सिंह यादव, सिन्टू कटारे, गोवर्धन रैकवार, विजय साहू, राहुल चौबे, राजा बुन्देला, पुष्पेन्द्र सिंह, ऋषभ जैन, आर.आर. पाराशर , रमाकांत यादव, अशपाक सैयद, मुकेश खटीक, दीपक दुबे, धनसिंह अहिरवार, बी.डी. पटैल, ब्रजेन्द्र नगरिया,सुरेन्द्र करोसिया, अभिनव मिश्रा, मनोज पवार, ठाकुरदास कोरी, रवि सोनी, अमोल सिंह, दीपक कुर्मी, संदीप चौधरी, अबरार सौदागर, एम.आई. खान, राजेश श्रीवास, कोमल सिंह, अजय अहिरवार, जैद खान, रोहित वर्मा, समीर खान, हर्षबर्धन कुर्मी, संदीप यादव, रामबाबू, सौरभ लोधी, मुकेश सूर्यवंशी, दीप्ति चौधरी, मुल्ले चौधरी, अक्षत कोठारी,मोहन अहिरवार, सरफराज पठान, कदम सिंह, सत्यभान सिंह, भूपेन्द्र कुर्मी, नंदकिशोर भाती, असलम मंसूरी, कमल जैन,राहुल जैन, नरेन्द्र सेठी राजपूत, सुरेन्द्र राजपूत,राहुल खरे, सहिन्द्र राठौर, इदरीश खान, बाबू खान, बहादुर लोधी,खिलान सिंह, भैयाराम, रामअवतार सिंह, अच्छेलाल चौधरी, एड. वीरेन्द्र चौधरी, गुडडू रैकवार, अमोल सिंह, चंगे चौधरी, हरप्रसाद पटैल, फरीद खान, अब्बू ठाकुर, अभीजीत ठाकुर, जयकुमार अहिरवार, राजेन्द्र सिंह, अकबर राईन, बिहारी कुर्मी, संदीप कुमार, राकेश अहिरवार, संदीप यादव, सहित अनेकों कांग्रेसजन  मौजूद थे।
Share:

सागर के दिव्यांशु बिहार सिविल जज में सेकंड टॉपर


          
सागर के दिव्यांशु बिहार सिविल जज में सेकंड टॉपर



सागर 10 अक्टूबर 2022
सागर ने फिर अपनी प्रतिभा को निखार कर पूरे देश को चौंका दिया है जब शिक्षक शिक्षिका का एक साधारण से परिवार के चिराग ने बिहार पीएससी द्वारा आयोजित सिविल जज की परीक्षा में सेकंड आकर अपने परिवार के साथ पूरे सागर शहर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया गोपालगंज सागर निवासी श्री आनंद मुकुंद गुप्ता प्राचार्य इमानुएल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर के सुपुत्र श्री दिव्यांशु गुप्ता का बिहार सिविल जज में चयन हुआ है ।


दिव्यांशु ने बिहार सिविल जज परीक्षा में द्वितीय स्थान पर आकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया दिव्यांशु की माता श्रीमती अनीता गुप्ता राजाखेड़ी माध्यमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं दिव्यांशु के 87 वर्षीय दादा श्री बालमुकुंद गुप्ता रिटायर्ड हेड मास्टर जबकि दादी गृहणी है दिव्यांशु के चाचा बीएसएनएल भोपाल में वरिष्ठ अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।


ं दिव्यांशु ने अपनी सफलता पर अपने दादा दादी पापा मम्मी एवं अपने छोटे भाई आर्चित गुप्ता को श्रेय दिया है। उन्होंने 2018 में दिल्ली से कोचिंग की उसके बाद से वह घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी करते रहे ।
 

Share:

संत और पत्रकारों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका अहम: विरंजन सागर◾ संभागीय पत्रकार अधिवेशन का आयोजन

संत और पत्रकारों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका अहम: विरंजन सागर

◾ संभागीय पत्रकार अधिवेशन का आयोजन

सागर। राष्ट्र एक व्यापार नहीं एक परिवार है। जहां संतो और परकारों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पत्रकारों के पास कलम है और दिगम्बर संतो के पास कमंडल है। कलम और कमंडल के संयुक्त आभामंडल से राष्ट्र की जय जय कार हो सकती है। यह बात पूज्य विरंजनसागर जी महाराज ने संभाग स्तरीय पत्रकार अधिवेशन में वर्णी वाचनालय में संबोधित करते हुए कही।

    ▪️विमोचन गजरथ महोत्सव के   फोल्डर
ज्ञात है कि अखिल भारतीय दिगम्बर जैन परिषद और गौराबाई दिगम्बर जैन ट्रस्ट एवं प्रबन्धकारिणी समिति द्वारा संभाग स्तरीय पत्रकार अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसने संभाग स्तर के पत्रकार शामिल हुए| इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन एवं चित्र अनावरण कैलाश चन्द्र जी दाऊ,पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकेश ढाना,हरी चौबे ने किया। मंगलाचरण की भव्य प्रस्तुति अनोखी पडेले ने दी। इसके बाद सभी पत्रकारों का सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया गया। अधिवेशन के विषय भारतीय संस्कृति के उत्थान में पत्रकारों की भूमिका विषय पर वक्ता परकारों द्वारा व्याख्यान दिया गया।


 इसके बाद छुल्लक विसौम्य सागर जी ने प्रवचन देते हुए कहा कि पहले खबर आती थी अब न्यूज़ आती है। समाचार का अर्थ होता हैसम और आचार अर्थात जो सम्यक विचारों को बतलाए वही समाचार हैं। उन्होंने कहा हमेशा अच्छा देखो अच्छा बोलो और अच्छा सुनो यदि आप सबके साथ अच्छा करते हैं तो आपके साथ भी अच्छा होगा। उन्होंने कहा संत सबसे बड़े पत्रकार होते हैं जो पूरे देश में अच्छी बातों को फैलाते हैं।
 इसके बाद जैन संत पूज्य विरंजन सागर जी महाराज ने कहा कि पत्रकारों के पास शब्द होते हैं संतो के पास अर्थ होते हैं। पत्रकारों के पास कलम होती है संतो के पास कमंडल होता है। पत्रकार शब्दों से चीजों को प्रकाशित करते हैं। संत धर्म से समाज में उजियारा करते हैं। जो लड़ाई  हथियारों और तोपों से नहीं जीती जा सकती वह कलम से जीती जाती है।

 ▪️ पत्रकार विनोद आर्य का सम्मान

 उन्होंने कहा यदि पत्रकारों का और संतों का संयुक्त योगदान हो जाए तो राष्ट्र का कल्याण हो सकता है। भारतीय संस्कृति में पत्रकारों की आवश्यकता अनादि काल से ही रही है। देव ऋषि नारद को उन्होंने दुनिया का पहला पत्रकार कहा। उन्होंने कहा भारत देश में राम महावीर और कृष्ण जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया है। इस देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था। पर आज हिंदुस्तान की संस्कृति पर पश्चिमी संस्कृति हावी हो गई है। उन्होंने कहा जो लोग अपने माता पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ देते हैं उन लोगों का नाम और उनकी तस्वीर अखबारों में आनी चाहिए ताकि सारी समाज को पता चले इस समाज में कैसे-कैसे लोग रहते हैं। उन्होंने कहा शब्दों में ब्रह्मा होता है और ब्रह् शक्ति निर्माण करती है विध्वंस नहीं। उन्होंने कहा आजकल लोग पत्रकारों की बुराई करते हैं पर इस राष्ट्र के निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका है। घटनास्थल पर जाकर तत्वों का निरीक्षण करने पत्रकार रात रात भर जाकर जोखिम में खुद को डालकर खबरें तैयार करते हैं उनका सम्मान होना चाहिए अपमान नहीं।

    ▪️पत्रकार सुदेश तिवारी का सम्मान

 उन्होंने कहा संत और पत्रकार इस राष्ट्र के निर्माण में विशेष भूमिका निभा सकते हैं। अंत में उन्होंने कहा पत्रकारों तुम कलम तैयार रखना मैं कमंडल तैयार रखूंगा। कलम और कमंडल के आभामंडल से हम कोशिश करेंगे हिंदुस्तान की संस्कृति की जय जय कार करें। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से राकेश चच्चा जी, श्रीमती निधि जैन, पूर्व विद्यायक सुनील जैन जी का सहयोग रहा। संपूर्ण कार्यक्रम में प्रदीप जैन बिलहरा, कवि अखिल जैन संजय सवाई राजीव गायक आदि उपस्तिथ रहे। आमंत्रित पत्रकारों में राजेश राजी बक्सवाहा, राजेंद्र जैन अटल, आशीष जैन दमोह, स्वदेश तिवारी, विनोद आर्य,अभिषेक यादव, रेशू जैन,मुकेश ढाना, अवनीश जैन संघी,राजेश श्रीवास्तव, अरविंद रवि, रश्मि ऋतु आदि उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष शास्त्री और आलोक जैन ने किया।
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में व्यापारी महासंघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में व्यापारी महासंघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


सागर।नगर व्यापारी महासंघ द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में महासंघ ने मांग की है कि आगामी दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर धनतेरस से दीपावली तक कटरा में फोर व्हीलर थ्री व्हीलर वाहनों के प्रवेश की अनुमति दिए जाने की मांग की साथ ही कहा कि इन गाड़ियों की व्यवस्थित पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित कर दिया जाए ताकि यह वाहन मुख्य बाजार में खड़े ना हो, इसके अलावा कटरा में मुख्य सड़क पर लगने वाले मनिहारी,फल एवं प्रसाद के छोटे व्यापारियों को मुख्य बाजार में ही किसी स्थान पर व्यवस्थित किया जाए जिससे व्यापारियों के सामने का मार्ग अवरुद्ध ना हो और उन छोटे व्यापारियों को भी व्यवस्थित स्थान मिल सके।
 सराफा व्यापारियों ने मांग की है कि तीन बत्ती से सराफा मोती नगर मार्ग का वनवे समाप्त किया जाए और सराफा से तीन बत्ती का मार्ग वनवे कर दिया जाए जिससे मुख्य बाजार से सर्राफा जाने के लिए लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े कलेक्टर दीपक आर्य ने आश्वासन ने  कहा  कि हम इस विषय पर प्लान तैयार करके यह व्यवस्था लागू करने का प्रयास करेंगे और तीन बत्ती से मोती नगर के मार्ग के वनवे समाप्त करने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह विषय शामिल किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सुरेंद्र जैन मालथौन विक्रम सोनी अजीत समैया, राकेश बजाज,प्रदीप समैया,द्वारका सोनी, सचिन संगतानी,दीपक पंड्या,नीलेश समैया, उपस्थित थे।
Share:

केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार नेचित्रकूट ग्रामोदय मेले में प्रदर्शनी का किया अवलोकन

केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार नेचित्रकूट ग्रामोदय मेले में  प्रदर्शनी का किया अवलोकन


चित्रकूट। केंद्रीय  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने केंद्रीय संचार ब्यूरो ,सूचनाऔर  प्रसारण मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा चित्रकूट ग्रामोदय मेले में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसमें केंद्र सरकार के 8 साल के सुशासन और सेवा कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। 

 इस अवसर पर केंद्रीय  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने केंद्रीय संचार ब्यूरो ,सूचनाऔर  प्रसारण मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा चित्रकूट ग्रामोदय मेले में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने चित्रकला प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत  किया। 
साथ ही सीबीसी के रजिस्टर्ड कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों  को सुना और  कार्यकमों की प्रशंसा कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने चित्रकला प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत  किया। साथ ही सीबीसी के रजिस्टर्ड कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों  को सुना और  कार्यकमों की प्रशंसा कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Share:

डॉक्टर ममता तिमोरी बनी सागर की CMHO

डॉक्टर ममता बनी सागर की  CMHO 

सागर 10 अक्टूबर 2022।
ममता तिमोरी प्रभारी सिविल सर्जन सह. अधीक्षक जिला चिकित्सालय दमोह को सागर का प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त mकिया गया है। यह पद सीएमएचओ डा गोस्वामी के निधन के कारण खाली था। 

Share:

SAGAR: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में लापरवाही, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सस्पेंड

SAGAR: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में लापरवाही, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सस्पेंड


सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने  नगरीय निकाय देवरी एवं सुरखी में प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ श्री के0बी०एस० बघेल, राजस्व निरीक्षक को कार्यों में लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 


जारी आदेश के अनुसार नगरीय निकाय देवरी एवं सुरखी में प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ श्री के0बी०एस० बघेल, राजस्व निरीक्षक के द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम में बार-बार लिखित एवं मौखिक निर्देशों के बावजूद भी कार्यों में आशाजनक प्रगति नहीं लाई गई है। इस प्रकार श्री के0बी०एस० बघेल के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की लगातार अवहेलना की गई है, जो कि अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं गंभीर लापरवाही का द्योतक है।


अतएव श्री के०बी०एस० बघेल, राजस्व निरीक्षक को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है एवं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन सागर निर्धारित किया जाता है।श्री के0बी0एस0 बघेल, राजस्व निरीक्षक को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Share:

SAGAR: कंटेनर ड्रायवर का अपहरण कर 12 करोड के मोबाइल लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

SAGAR: कंटेनर ड्रायवर का अपहरण कर 12 करोड  के मोबाइल  लूटने वाले  आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर पुलिस ने डेढ़ महीने फोर लाईन पर मोबाइल फोन से भरे कंटेनर को लूटने वाले आंतर्राज्य गिरोह के तीन आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया।
 पुलिस के मुताबिक  दिनांक 26.08.2022 को फरियादी मिथुन डे पिता करूणा मोय डे उम्र 36 साल निबासी पोस्ट सालनपुर ग्राम डेडुंआ थाना सालनपुर जिला बर्धमान पश्चिम बंगाल ने थाना गौरझामर पर रिपोर्ट किया कि वह डीएचएल लोजिस्टिक कम्पनी का कंटेनर एच. आर. 55 एडी.0714 को लेकर हैदराबाद से दिल्ली जा रहा था । दिनांक 25.08.22 शाम करीब 07.30 बजे महाराजपुर और गौरझामर के बीच फोरलेन पर एक ट्रक मेरे पीछे से आया और ओवरटेक करके सामने लगाकर मेरा कन्टेनर रोककर चार बदमाश मेरे कन्टेनर मे चढ गये और मेरे साथ लात घुसों और राड से मारपीट कर मेरे मुंह पर गमछा बांध दिया  जंगल में ले जाने बाद लगभग 02 घंटे बाद एक आईसर गाडी में डालकर नरसिंह पूर के आगे खेत में फेक दिया। जबकि उनके साथियों ने मेरा कंटेनर लूट करके ले गये और उसमे रखे 526 बजे बाक्स मोबाईल फोन के मेरे कंटेनर में से लाक तोडकर लूट ले गये और मेरा कंटेनर सुरखी के पास हाईवे पर छोड गये है । फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना गौरझामर ने धारा 394,365,341, 34 भादवि का अज्ञात आरोपीगण के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। 

इंदौर में  मिला था ट्रक

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे गठित विशेष टीम एवं थाना गौरझामर पुलिस के द्वारा उक्त प्रकरण में लूटा गया मश्रुका 526 बाक्स मोबाईल फोन के कीमती करीब 12 करोड रूपये के एवं अपराध में प्रयुक्त एक ट्रक दिनांक 26.08.2022 को ही इंदौर से पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया था। प्रकरण में आरोपियों की तलाश पतारसी के क्रम में दिनांक 09.10.2022 को तीन आरोपी मिथुन पिता जसवंतसिंह हाडा उम्र 31 साल जाति कंजर निवासी ग्राम चिडावत थाना टोंक खुर्दजिला देवास, जयप्रकाश पिता प्रेमसागर नागर उम्र 30 साल जाति कंजर एवं योगेंद्र पिता महेंद्र झांझा उम्र 27 साल दोनों निवासी धानीघाटी थाना हाटपीपलिया जिला देवास म.प्र. को सोनकक्ष देवास से गिरफ्तारी एवं अपराध मे प्रयुक्त अन्य बाहन आईसर ट्रक की बरामदगी पुलिस गौरझामर को सफलता प्राप्त हुई। आरोपीगण से थाने एवं जिले से संबंधित अन्य हाईवे लूट संबंधी मामलो में पूछताछ जारी है।
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भुमिका

कार्यवाही निरी. बृजमोहन कुशवाह थाना प्रभारी गौरझामर, निरी. आनंदसिंह थाना यातायात, सउनि चंद्रभान पाण्डे, आर. ज्ञानचंद, आर. प्रवेश कुंतल, आर.345 प्रिंस जोशी थाना सिविल लाईन, आर.  प्रवीण गोपालगंज

तकनीकि सहयोग -
निरी. मानस त्रिवेदी थाना प्रभारी कोतवाली, आर.  सौरभ रैकवार साईबर सेल सागर की रही।
Share:

कन्या महाविद्यालय सागर में युवा उत्सव 22-23 का आयोजन 11 अक्तूबर से

कन्या महाविद्यालय सागर में युवा उत्सव 22-23  का  आयोजन 11 अक्तूबर से

सागर। शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सागर में दिनांक 11 से 13 अक्टूबर 2022 तक महाविद्यालय स्तर पर युवा उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को सुबह 9:00 बजे से रंगोली प्रतियोगिता, तत्पश्चात प्रातः 11:00 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र सुश्री शशि मिश्रा नगर दंडाधिकारी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया साहित्यकार एवं कवि के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। इसके पश्चात वकृता, वाद-विवाद, शास्त्रीय गायन, समूह गायन भारतीय, एकल गायन पाश्चात्य, समूह गायन पाश्चात्य, एकल वादन परकुशन तथा एकल वादन नान परकुशन प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय में सांय 5:00 बजे तक किया जाएगा। दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को प्रातः 8:30 बजे से चित्रकला, मिमिक्री, एकांकी तथा कॉर्टूनिंग प्रतियोगिताओं  का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को प्रातः 8:30 बजे से कोलाज, क्ले मॉडलिंग, एकल गायन सुगम, एकल नृत्य शास्त्रीय, समूह लोकनृत्य तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। युवा उत्सव प्रभारी डॉ अंजना चतुर्वेदी ने छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ इला तिवारी ने इन प्रतियोगिताओं में सहभागिता हेतु शुभकामनाएं दी। युवा उत्सव की आयोजन टीम डॉ रश्मि दुबे, डॉ निशा इंद्र गुरु, डॉ अरविंद बोहरे डॉ अपर्णा चचोंदिया, डॉ हरिओम सोनी, डॉ श्वेता ओझा, डॉ शीतांषु राजोरिया, प्रहलाद अहिरवार, डॉ आशीष रैकवार, शुभांजलि रैकवार, प्रगति बिल्थरे, दीपिका सूर्यवंशी ने संयुक्त रूप से युवा उत्सव के आयोजन की संपूर्ण तैयारी कर सभी छात्राओं से प्रतियोगिताओं में शामिल होने की अपील की।
Share:

श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा का शताब्दी वर्ष समारोह एवं प्रांतीय सम्मेलन संपन्न◾मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पत्रकार सुमित अवस्थी आदि ने रखे विचार

श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा का शताब्दी वर्ष समारोह एवं प्रांतीय सम्मेलन संपन्न

◾मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पत्रकार सुमित अवस्थी आदि ने रखे विचार

सागर।  श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा का शताब्दी वर्ष समारोह एवं प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन महाकवि पद्माकर सभागार में पं. श्री गोपाल भार्गव कैबिनेट मंत्री (पीडब्ल्यूडी मध्य प्रदेश शासन) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ,जिसमें  विशेष अतिथि के रुप में महंत डॉक्टर प्रज्ञा भारती ,पंडित श्री विनोद गोटिया अध्यक्ष मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम  पं. श्री सुरेश पचौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्री संजय शर्मा जी,  श्रीमती संगीता सुशील तिवारी महापौर नगर निगम सागर,  पं श्री सुरेश आचार्य जी, पं, श्री सुरेश व्यास पूर्व कुलपति, पं, श्री विनोद तिवारी , पं. श्रीमती साधना स्थापक पूर्व विधायक , पं.श्री अनिल तिवारी  कुलपति विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर, पं, श्री त्रिलोकी नाथ जी कटारे, पं.श्री रमेश शर्मा  गु गुट्टू भैया पूर्व विधायक भोपाल,  एबीपी न्यूज के श्री सुमित अवस्थी  गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ |

जिसमें प्रदेश के लगभग 30 जिलों से परिजनों की उपस्थिति दर्ज हुई इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री  सुरेश पचौरी  ने समाज  समाज को संगठित रूप में देखकर एक नई ऊर्जा युवाओं में लाने की बात कही समाज का संगठित होना हर परिस्थिति अच्छा एवं मददगार है समाज सार्वजनिक आयोजनों से वैचारिक संपन्नता प्राप्त करती है।, श्री डॉ.सुरेश आचार्य जी ने विप्र समाज स्वरूप को समझने के लिए हमें इसकी साधना, धर्म -कर्म और बौद्ध निर्णय की  शैली के लिए को समझने की बात कही |  

पीडब्ल्यूडी मंत्री पं.श्री गोपाल भार्गव ने विप्र समाज को अन्य सभी समाज के पूरक के रूप में बताया जहां हम अन्य वर्ग के साथ अपने जीवन को जोड़कर जीना सीखते हैं तथा  एक दूसरे के सुख-दुख को बांटते हैं ,तथा संस्कारों का आदान प्रदान करते हैं उन्होंने सभी के साथ मिलजुल कर  एक अच्छे समाज के निर्माण की बात कही | 

श्री विनोद गोटिया  ने कहा कि  समाज की एकता आचरण से होती है, हमारा सद्भाव एवं वैचारिक निर्मलता हमें एक दूसरे से जोड़ती है हमें  सदैव समाज के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए  । 


सामाजिक कुरीतियां को मिटाए : सुमित अवस्थी


इस अवसर पर जाने-माने पत्रकार और एबीपी न्यूज के पत्रकार श्री सुमित अवस्थी  ने इस विशाल समूह वृंद को देखकर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि समाज में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे कि आपसी परिचय एक एवं सामाजिक व्यवस्थाओं में हम एक दूसरे के सहायक बने | हमें   विकसित जीवन शैली को अपनाना चाहिए ताकि कुरीर्तियों से हटकर  समाज में निरंतर होने वाले परिवर्तन को हम स्वीकार कर समाज का विकास कर सके | 

कार्यक्रम की विशेष अतिथि महंत डॉ प्रज्ञा भारती  ने कहा कि वेदों में ब्राह्मण के 6 लक्षण एवं गुण बतलाए गए हैं उनका पालन करके ही हम ब्राह्मणत्व को प्राप्त कर सकते हैं। इस आयोजन के अध्यक्ष पं .डॉ. श्री श्याम मनोहर सिरोठिया  ने कहा कि श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा के इस गरिमामय समारोह में देश की विभूतियों की उपस्थिति से  हमें संबल मिला है, एवं भविष्य के लिए हमारी सेवाओं का पथ शुभम हुआ है ।

इस अवसर पर हमारे श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा के अध्यक्ष पं.इंद्रजीत दुबे ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के सभी जिलों से पधारे सभी विप्र बंधुओं के लिए के लिए संगठन की शक्ति का संचार करने का कार्य करेगा जिससे हम इस तरह के आयोजन कर आपसी संबंधों को और बेहतर बनाएं तथा सामाजिक कठिनाइयां दूर करें  |सत्र 21- 22 में प्रवीण सूची प्राप्त बच्चों का 5100/ रुपए की नगद राशि देकर सम्मान किया गया | 

समाजसेवी पं.श्री केके दीक्षित जी ने डॉ.रीतेश दीक्षित की स्मृति में जरूरतमंद बच्चों को साइकिल भेंट की । इस इस समारोह के आयोजन में हमारे विशेष सहयोगी पंडित राजेंद्र दुबे जी एड.( पूर्व मालगुजार) राजकुमार पचौरी पं. श्री राकेश दुबे सिदगुवा , आशीष दुबे, श्री दिनेश श्रीधर , श्री राम दुबे, जुगल किशोर उपाध्याय ,श्री सतीश तिवारी पुरुषोत्तम तिवारी ,महेश उदैनिया रहे जिनके अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हो सका कार्यक्रम के अध्यक्ष पंडित श्री श्याम मनोहर सिरोठिया जी की रही। पं .श्री संतोष पचौरी  इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आयोजक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया । अंत में पंडित श्री राकेश दुबे जी सिदगुवा ने सभी का आभार एवं धन्यवाद दिया ।
Share:

Archive