बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष पद से हटाए गए राजकुमार सिंह धनौरा को पार्टी से निष्कासित किया◾राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ सोसल मीडिया पर किया था दुष्प्रचार

भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष पद से हटाए गए राजकुमार सिंह धनौरा को पार्टी से निष्कासित किया

◾राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ सोसल मीडिया पर किया था दुष्प्रचार


सागर। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद  से हटाए जाने के बाद उनको पार्टी हाईकमान ने पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।  निष्कासित भाजपा नेता राजकुमार सिंह धनौरा ने सुरखी स्थानीय विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा उठाया था और अभियान चलाया। इसके साथ ही परिवहन मंत्री  गोविंद राजपूत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट भी की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजकुमार सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया। प्रदेश कार्यालय मंत्री भगवान दास सबनानी ने इसकी जानकारी दी। 


राजकुमार सिंह धुनोरा के निष्कासन कार्यवाही के आदेश के अनुसार राजकुमार सिंह द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मध्य प्रदेश शासन के मंत्री . गोविन्द सिंह राजपूत के विरोध में सोशल मीडिया के माध्यम से दुर्भावनावश जो पोस्ट डाली जा रही हैं। वह अनुचित है एवं आपकी अनास्था को प्रकट करता है। यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है एवं इससे पार्टी की छवि धूमिल भी हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मा. विष्णुदत्त शर्मा जी द्वारा आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 06 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।




Share:

अग्निवीर भर्ती रैली : दौड़ में सिलेक्ट होने एनर्जी वर्धक दवाओं के साथ पकड़े गए अभ्यार्थी

अग्निवीर भर्ती रैली :  दौड़ में सिलेक्ट होने एनर्जी वर्धक दवाओं के साथ पकड़े गए अभ्यार्थी



सागर 15 अक्टूबर 2022
 सागर अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा में चयनित होने के लिए कुछ युवा अभ्यार्थी द्वारा दौड़ में चयनित होने के लिए एनर्जी बढ़ाने वाली दवाएं इंजेक्शन सिरिंज कैप्सूल आदि परीक्षण के दौरान जप्त किए गए। जब्ती की बाद संबंधित अभ्यर्थियों को तत्काल रुप से परीक्षा से बाहर किया गया। कर्नल श्री संतोष कुमार ने बताया कि विगत दिवस ऊंचाई बढ़ाने के चक्कर में अभ्यर्थियों को शारीरिक छेड़छाड़ करने के मामले में पकड़ कर बाहर किया गया था, उन्होंने बताया कि पूरी शक्ति के साथ अभ्यर्थियों का परीक्षण किया जाता है उसके पश्चात रैली में शामिल होते हैं।

कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि कुछ छात्र द्वारा दौड़ में अपनी एनर्जी बढ़ाने के लिए एनर्जी वाली दवाएं एवं इंजेक्शन को परीक्षण के दौरान जप्त किया गया एवं पकड़े गए अभ्यार्थियों को तत्काल रैली से बाहर किया गया । कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि मौसम अच्छा होने के कारण सभी परीक्षाएं मैदान में ही आयोजित की जा रही है, उन्होंने बताया कि भिंड, मुरैना कि अभ्यर्थियों द्वारा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग देकर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को संत निरंकारी मिशन की द्वारा लगभग 500 विद्यार्थियों को दोपहर की भोजन कर सामान पैकेट वितरित किए गए, उन्होंने बताया कि सागर में नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा भी विगत दिवस खाना के पैकेट वितरित किए गए थे।
 उन्होंने बताया कि सागर में यह एक अच्छी शुरुआत है । कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि 17 एवं 18 अक्टूबर को दिल्ली से रिकूमेंट के सर्वोच्च अधिकारी रैली में आकर निरीक्षण करेंगे। कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि आज 150 अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किए गए। अभी तक जो परीक्षार्थी चयनित हुए हैं, उनको भोपाल एवं जबलपुर आर्मी अस्पताल अंतिम चिकित्सा परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है।
 उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर विशेषज्ञ डॉक्टर परीक्षण नहीं करते हैं। जबलपुर एवं भोपाल में विशेषज्ञों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
 अग्निवीर भर्ती रैली सुचारू रूप से आठवें दिन भी जारी है ।
कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा 20 अक्टूबर तक संचालित की जा रही है जिसमें 14 जिलां के लगभग 73000 युवा अभ्यार्थी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के मार्गदर्शन में अग्निवीर भर्ती रैली सुचारू एवं शांति से की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली प्रतिदिन रात्रि 12ः00 बजे के बाद से प्रारंभ होती है जिसमें पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला रोजगार अधिकारी श्री एमके नागवंशी, श्रीमती अंगूरी ठाकुर एवं रामबाबू यादव लगातार रैली में उपस्थित होकर आवश्यक जरूरतों को पूरा करा रहे हैं।
 उन्होंने बताया कि रैली में सफल होने वाले युवा अभ्यार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं जिनकी परीक्षा 15 जनवरी 2023 में ग्वालियर में आयोजित होगी। कर्नल श्री संतोष कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा में शनिवार को 150  से ज्यादा चयनित युवा अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र प्रदान किए गए।

Share:

SAGAR: 10 हजार लीटर कच्ची महुआ शराब लहांन कराया नष्ट , 4 थानों की पुलिस ने मिलकर डाला छापा

SAGAR: 10 हजार लीटर कच्ची महुआ शराब लहांन कराया नष्ट , 4 थानों की पुलिस ने मिलकर डाला छापा

 सागर 15 अक्टूबर 2022
    पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि, अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जावे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में  जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।


      आज बीना अनुभाग अंतर्गत थाना खिमलासा के ग्राम बसारी में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह के निर्देशन में एसडीओपी बीना श्री प्रशांत सिंह सुमन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  आगासौद, थाना प्रभारी बीना, थाना प्रभारी खिमलासा, महिला डेस्क प्रभारी प्रतिमा मिश्रा एवं महिला स्टाफ के साथ अवैध शराब बनाने वाले घरों में दबिश देकर सामूहिक रूप से कार्रवाई की गई।

जिसमें करीब 10000 लीटर कच्ची महुआ शराब लहान से भरे ड्रम नष्ट किए गए आरोपियों के विरुद्ध थाना खिमलासा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
Share:

मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

◾पेंशनर्स का विधिक प्रकोष्ठ गठित हुआ


सागर, 15 सितम्बर, स्थानीय पहलवान बब्बा मंदिर परिसर में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनरों की बैठक सम्पन्न हुई ।एसोसिएशन की भविष्य की आवश्यकताओं के लिए विधिक परामर्श उप समिति गठित की गई जिसमें डॉ. नवनीत धगट, श्री अशोक रायकवार, और  अरविंद जैन,जे.पी.शर्मा का मनोनयन किया गया । नए पेंशनर सदस्यों का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया ।

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ए.के.पांडेय की अध्यक्षता में आहूत बैठक में अनेक बिंदुओं पर विमर्श हुआ ।  शासन द्वारा विगत माह पेंशनरों को पेंशन भुगतान में हुए विलम्ब की सर्वसम्मत निंदा कर संगठन द्वारा ऐसी पुनरावृत्ति नहीं करने  और ऐसी किसी स्थिति में तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई । संगठन की 15 दिसम्बर को वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न होने के लिए आम सहमति हुई ।संगठन की नई स्मारिका और डायरेक्टरी तैयार करने पर सहमति हुई ।
छत्तीसगढ़ में पेंशनरों को 38 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है जबकि मध्यप्रदेश में सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारियों को 22 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है । महंगाई राहत 34 प्रतिशत तत्काल दिए जाने की मांग की गई और इस भेदभाव का विरोध किया गया । छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश शासन के कर्मचारियों को मिलने वाली महंगाई भत्ते के बराबर महंगाई राहत दिए जाने की मांग की गई । वर्तमान विसंगति के विरुद्ध मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग और अन्य सक्षम न्यायालयों के समक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की गई । इस सम्बंध में पहले प्रधानमंत्री एवं अन्य सम्बन्धितों को अपने स्तर पर लेख कर किया जावे । बैठक में सर्व श्री सी.एल.स्वर्णकार, ए. के.पाण्डेय, वाय. के.सिंघई, के.एल.कटारिया,अरविंद जैन,आर.एन. जोशी, रामलखन श्रीवास्तव,अनिल गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव, आर.सी.चौरहा, डी. आर.दक्ष, राजकुमार भट्ट, महाराज सिंह राजपूत, आर.एस. खरे, के.एस. सिंह,अनिल गुप्ता,आर.एस. प्रजापति, राम प्रसाद यादव, विजय हुंका,रमेश ब्रह्मभट्ट, अरविंद बलैया, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, जे.पी.शर्मा, चैतन्य स्वरूप तिवारी, बी.डी. कोष्टी, सागर चंद साहू, महेंद्र प्रजापति, श्रीनंदन जैन, सी.एस. कोष्ठी, एस. के.जैन, हरि गोविन्द हरणे, अशोक रायकवार,पी.सी.जैन, सुश्री शमीम बानो, श्रीमती दीप्ति  सुभेदार, श्रीमती चमेली जैन,आदि  बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे
Share:

नन्हींबाई अहिरवार खुरई नगरपालिका की अध्यक्ष और राहुल चौधरी उपाध्यक्ष बने◾मालथौन की बेटी व खुरई की बहू हैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष

नन्हींबाई अहिरवार खुरई नगरपालिका की अध्यक्ष और राहुल चौधरी उपाध्यक्ष बने
◾मालथौन की बेटी व खुरई की बहू हैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष

खुरई। पार्षद नन्हीं बाई अहिरवार खुरई नगरपालिका की निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गई हैं। युवा पार्षद राहुल चौधरी उपाध्यक्ष चुने गए हैं।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में पार्टी से भेजे गए पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी और सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने बैठक में चर्चा कर सहमति से अध्यक्ष के लिए नन्हीं बाई रविकुमार अहिरवार और उपाध्यक्ष के लिए राहुल चौधरी का चयन किया। दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वागत किया और अपने उद्बोधन में उन्हें सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नेतृत्व और मार्गदर्शन में काम करने का निर्देश दिया। 

 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि खुरई की जनता ने इतिहास में पहली बार सभी 32 पार्षद बना कर विकास पर भरोसा जताया है। विकास ही सब प्रश्नों का जबाब है। जातिवाद, पूंजी वाद, क्षेत्रवाद की राजनीति देर तक नहीं टिकती सिर्फ विकास ही काम आता है। जातिवाद की राजनीति आत्मघाती सिद्ध होती है। इसलिए एक सूत्र पर ही चलें सबका साथ सबका विकास। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता की सेवा के काम करने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना और सवा साल की कांग्रेस के दुर्भाग्य पूर्ण शासनकाल के कारण हमें इस कार्यकाल में सिर्फ दो साल ही काम करने का अवसर मिल सका है। हमने कम समय में ही खुरई को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश में नंबर वन और जोन में चौथे स्थान पर लाकर दिखा दिया। अब आप लोग वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नेतृत्व और मार्गदर्शन में नगरपालिका को चलाएं और हम सब मिलकर अगले सर्वेक्षण में खुरई नपा को देश में नंबर वन पर लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि आप काम करिए,फंड की चिंता मत करिए। विभागीय मंत्री होने के नाते हम सभी का  दायित्व है कि खुरई को आदर्श नगरपालिका बनाएं और इसके लिए आप सभी आदर्श पार्षद बन कर दिखाएं। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पदाधिकारियों के चयन में अपनी तरफ से मेरी कोई व्यक्तिगत पसंद नापसंद नहीं थी। पर्यवेक्षक और वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी समीकरणों पर विचार करके नाम तय किए हैं। 

युवा अध्यक्ष है नन्ही बाई अहिरवार

अध्यक्ष बनीं नन्हीं बाई अहिरवार युवा हैं, पोस्टग्रेजुएट हैं। मूल रूप से वे मालथौन के हिरनछिपा ग्राम की हैं। उनका विवाह खुरई के वरिष्ठ समर्पित भाजपा कार्यकर्ता काशीराम अहिरवार के पुत्र रविकुमार से हुआ है। खुरई के आंबेडकर वार्ड से वे पार्षद चुनी गईं हैं। उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने चुनाव के दौरान ही यह घोषणा कर दी थी कि 28 वर्षों बाद खुरई नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर अहिरवार समाज की महिला आसीन होगी। युवा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी खुरई के प्रतिष्ठित उद्यमी परिवार से हैं। अपील समिति के लिए पार्षद सोनू चंदेल और मनोज राय के नाम तय किए गए। मंत्री श्री सिंह ने सभी को बधाई दी और कहा कि एल्डर मेन के पदों पर नियुक्तियां भी जल्दी ही कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि खुरई के नवनिर्माण में जुटे सभी कार्यकर्ता स्वयं ही पार्षद हैं, अध्यक्ष और मंत्री भी वे ही हैं। उनका सम्मान भी उतना ही है जिसे बनाए रखना मेरी जबाबदारी है।   


 अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार , उपाध्यक्ष राहुल चौधरी व अपील समिति सदस्यों ने मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, पार्षद देशराज यादव व पार्षद अजीत सिंह अजमानी के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र भरे और सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस तरह खुरई ने राजनैतिक समरसता की एक और मिसाल आज प्रस्तुत की। 

चयन की घोषणा के दौरान मंत्री श्री सिंह के साथ मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता जिनेंद्र गुरहा, हेमचंद्र बजाज, माहेश्वरी जी, विजय जैन वट्टी, वीरसिंह उरदोना, मनोज दुबे, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी 32  भाजपा पार्षद, बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। निर्वाचित पदाधिकारियों का सभी पार्षदों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने पुष्पहारों और ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया। खुरई नगरपालिका परिषद के सभाकक्ष में एसडीएम खुरई ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अपील समिति की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के पश्चात सभी पदाधिकारियों व पार्षदों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।

पार्षदों ने आभार व स्वागत रैली निकाली


खुरई नगरपालिका के सभाकक्ष में संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ सभी पार्षदों ने आभार व स्वागत रैली निकाली। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह के नेतृत्व में झंडा चौक तक निर्वाचित पदाधिकारियों का जगह जगह स्वागत हुआ। वरिष्ठ भाजपा नेता जिनेंद्र गुरहा के निवास पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह,नपा अध्यक्ष नन्हींबाई अहिरवार और उपाध्यक्ष राहुल चौधरी का आत्मीय स्वागत किया गया।

ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन किया

 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रामनिवास माहेश्वरी के निवास पर उनके पारिवारिक प्रतिष्ठान ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चंद्रप्रताप सिंह, जिनेंद्र गुरहा रामनिवास महेश्वरी ,राधा मोहन महेश्वरी चंद्र प्रताप सिंह ठाकुर, जगदीश महेश्वरी, नीतू नेमा उपस्थित थे।

मीडिया कार्यालय
दिनांकः 15/10/2022

Share:

SAGAR: पुलिस की अवैध मादक पदार्थ एंव हेलमेट ना पहनने वालों पर कार्रवाई जारी

SAGAR:  पुलिस की अवैध मादक पदार्थ एंव हेलमेट ना पहनने वालों पर कार्रवाई जारी

सागर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा नशे को रोकने हेतु नशा करने वालों को समझाने  के साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन को रोकने हेतु एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वालो के विरुद्ध भी अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना ज्योति ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह के नेतृत्व में  चला कर जिले में लगातार कार्यवाही जारी है बेहरोल थाना ग्राम निमोन में राजमंदिर प्रांगण में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता हेतु सभी ग्राम वासियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नशे से बचाव हेतु नशे की रोकथाम हेतु बातचीत चर्चा की गई तथा ग्राम वासियों ने मिलकर के ग्राम  नीमोन को नशा मुक्त करने हेतु संकल्प लिया गया ।

 थाना विनायका द्वारा ग्राम डिलौना एवं ग्राम पाटन मैं नशा मुक्ति अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित हुए जिन्हें नशे से होने वाले आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान के संबंध में समझाइश दी गई एवं अवैध शराब, गांजा,  पकड़वाने के लिए जागरूक किया गया एवं उपस्थित लोगों को बगैर हेलमेट वाहन न चलाने की समझाइश देकर जागरूक किया गया।

 थाना कैंट अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण अस्थाना थाना प्रभारी केंट श्री अजय सनकत द्वारा ग्राम पटकुई में ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराते हुए नशा छोड़ने हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही हेलमेट लगा कर मोटर साइकिल चलाने की समझाइश  बीना बस स्टैंड पर एसडीओपी बीना श्री प्रशांत सिंह सुमन एवं थाना प्रभारी श्री कमल निगवाल द्वारा नशा मुक्ति अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई जिसमें लगभग 1000 महिला व पुरुष शामिल हुए ।

     इसी प्रकार पूरे जिले में हेलमेट लगाने एंव नशे से दूर रहने हेतु जागरूकता कार्यक्रम जारी है पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में जिले में किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ की विक्री, परिवहन, को रोकने हेतु लगातार सभी तरह के प्रयासों के साथ साथ नशे का सेवन करने वालो को बिना हेलमेट चलने वालों को जागरूक भी किया जा रहा है 
इसके साथ साथ समझाइस के बाद भी जो लोग नहीं मान रहे हैं उनके विरुद्ध पुलिस सख्त कार्यवाही भी लगातार कर रही है कल दिनांक से 24 घण्टे में  अवैध शराब बेचने वाले 27 लोगों के विरुद्ध 147 लीटर शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है इसके साथ ही बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले कुल 704 लोगों के विरुद्ध 176500
रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 लोगो के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है
Share:

बाल आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने किया सागर का दौरा

बाल आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने किया सागर का दौरा


सागर 14 अक्टूबर 2022। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नव मनोनीत सदस्य  श्री औंकार सिंह ने शुक्रवार को जिले की विभिन्न संस्थाओं का दौरा किया। सदस्य श्री सिंह ने सबसे पहले सागर सेवाभारती मातृछाया (षिषु गृह) पहुँचकर वहाँ रह रहे बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान आयोग सदस्य श्री सिंह ने कहा कि सागर मेरा घर है। यहाँ बाल संरक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं की मुझे पहले से जानकारी है।बाल संरक्षण और संवर्धन के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास करुंगा। इसके बाद आयोग सदस्य श्री सिंह ने आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 13 शिवाजी वार्ड एवं आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 24 तिरुपतिपुरम का भ्रमण किया । पर्यवेक्षक सुश्री सुधीरा श्रीवास्तव द्वारा   आंगनवाड़ी संबंधी जानकारी प्रस्तुत की गयी। आयोग सदस्य  निरीक्षण की श्रृंखला में शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह पहुँचे एवं वहाँ निरुद्ध बालकों को पढ़ाई-लिखाई करने की समझाईश दी।
Share:

अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा किसान मोर्चा सागर के जिला अध्यक्ष पद से राजकुमार धनौरा को हटाया

अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद से राजकुमार धनौरा को हटाया 


सागर।  भाजपा किसान मोर्चा सागर की  जिला अध्यक्ष पद से राजकुमार सिंह ठाकुर धनौरा को  हटा दिया गया है। किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार धनोरा द्वारा सोसल मीडिया पर पार्टी लाईन के विपरीत  लिखा जा रहा था। उन्होंने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी की मांग को लेकर मोर्चा खोला था।  किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी ने अनुशासनहीनता के आरोप में राजकुमार सिंह को  जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया है। भाजपा नेता राजकुमार ने सुरखी विधायक और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ सीधा मोर्चा खोला था। इस मामले को लेकर भाजपा में भी मतभेद सामने आए है 



Share:

Archive