बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पत्नी को जलाकर मारने वाले पति को आजीवन कारावास


पत्नी को जलाकर मारने वाले पति को आजीवन कारावास

शाजापुर।  न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपी  कामिल खॉ पिता मकबूल खॉ उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नांदनी थाना कालापीपल जिला शाजापुर को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवंं 2000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । 
 सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 04/12/2020 को आयशा बी पति कामील खॉ उम्र 27 वर्ष निवासी नांदनी की जलने से जश अस्पलताल शुजालपुर मण्डीप से तहरीर प्राप्त हुई। जिस पर जश अस्पताल पहुंच कर पीडिता आयशा बी के कथन पुलिस ने लिये। पीडिता ने अपने कथन में पति कामिल खॉ के द्वारा जान से मारने की नियत से  माचिस से काडी निकालकर उसके कपडों में आग लगा दी होना बताया जिससे  वह जल गई। मृतिका के कथन के आधार पर थाना कालापीपल पर  अपराध पंजीबद्व किया गया। ईलाज के दौरान दिनांक 08/12/2020 को उसकी मृत्यु होने से धारा 302 भादवि का ईजाफा कर अपराध का अनुसंधान किया गया ।  पुलिस द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान उपंरात सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया । 

माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण में आई अभियोजन साक्ष्य व  तर्को से सहमत होते हुये आरोपी को दोषी पाते हुये दोषसिद्ध किया गया।    
उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी माननीय उपसंचालक ‘’अभियोजन’’ महोदया शाजापुर सुश्री प्रेमलता सोलंकी जी के मार्गदर्शन में  श्री संजय मोरे अति.जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर द्वारा की गई । 



Share:

सीएम शिवराज सिंह ने बिजावर में की अनेक घोषणाएं▪️सटई को तहसील बनाया जाएगा,▪️शासकीय कैलेण्डर में मौनिया महोत्सव होगा शामिल▪️पर्यटन स्थल के रूप में घोषित होगा जटाशंकर धाम▪️मुख्यमंत्री ने मौनिया नृतक दलों के साथ नृत्य भी किया

सीएम शिवराज सिंह ने बिजावर में की अनेक घोषणाएं
▪️सटई को तहसील बनाया जाएगा,

▪️शासकीय कैलेण्डर में मौनिया महोत्सव होगा शामिल

▪️पर्यटन स्थल के रूप में घोषित होगा जटाशंकर धाम

▪️मुख्यमंत्री ने मौनिया नृतक दलों के साथ नृत्य भी किया


सागर 29 अक्टूबर 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को छतरपुर जिले की तहसील बिजावर में आयोजित मौनिया नृत्य महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मौनिया महोत्सव बुंदेलखण्ड की संस्कृति को प्रदर्शित करता है। यह महोत्सव हमें आनंद और उल्लास के साथ जीवन जीने का संदेश देता है। मौनिया महोत्सव को शासकीय कैलेण्डर में शामिल किया जाएगा और धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री बिजावर के जानकी निवास मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री राजेश शुक्ला, बड़ामलहरा विधायक एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, विधायक चंदला श्री राजेश प्रजापति, पूर्व मंत्री श्रीमति ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति विद्या अग्निहोत्री और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बिजावर में विकास कार्यों के लिए 18 करोड़ की राशि स्वीकृत करने की घोषणा करते हुए कहा कि सटई को तहसील बनाया जाएगा। शासकीय कैलेण्डर में मौनिया महोत्सव को शामिल कर धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजावर में पुनः सिविल अस्पताल शुरु होगा, आईटीआई, बस स्टैण्ड और स्टेडियम भी बनेगा। उन्होंने सटई के अस्पताल को उन्नयन करने की घोषणा भी की। महाविद्यालय में इसी साल से बी.कॉम और बीएससी की कक्षाएं शुरू होगी। बिजावर में एकलव्य विद्यालय शुरू करने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखण्ड की धरती पर अनेक तीर्थ स्थल हैं। मध्यप्रदेश का केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित कर रुके हुए विकास कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश पर आए गौवंश के संकट का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अधिक से अधिक गौशाला बनाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने समाज से गौ संरक्षण में सहयोग की अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि म.प्र. की धरती पर कोई भी गरीब बिना राशन के नहीं रहेगा। अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराकर राहत राशि व फसल बीमा का लाभ दिलाने की उन्होंने घोषणा की। केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री चैहान ने कहा कि जिन किसानों की जमीन भू-अर्जन में आएगी उन सभी को उचित मुआवजा राशि दी जाएगी। गांव-गांव के प्रत्येक घर में पाइप लाइन बिछाकर टोंटीयुक्त नल से पानी दिया जाएगा। इस योजना पर लगातार काम चल रहा है।


श्री चौहान ने बताया कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ कॉलेज में पढ़ाई अब हिंदी में भी होगी। उन्होंने नागरिकों को दोनों हाथ ऊपर उठवाकर चार महत्वपूर्ण संकल्प दिलवाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी को आने दें, क्योंकि बेटी है तो कल है। मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले को फांसी की सजा दिलाई जाएगी। बिजली और पानी की बचत करें आमजन, नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर अपने गांव को नशामुक्त कराएं तथा कोई भी नशा न करे।
इस अवसर पर विधायक श्री राजेश शुक्ला ने बिजावर विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा सिविल अस्पताल, बस स्टैण्ड, स्टेडियम, आईटीआई, जटाशंकर धाम, कॉलेज में बीकॉम और बीएससी की कक्षाएं, सटई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के संबंध में मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन में श्री मलखान सिंह ने दिया। इसके पहले विधायक श्री राजेश शुक्ला, श्री दिलीप अहिरवार, श्री राकेश पाठक आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया विधायक श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह शॉल श्रीफल भेंट किया तथा उन्हें मोर मुकुट पहनाया। बाद में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मौनिया नृतक दलों के साथ ताल से ताल मिलाकर नृत्य किया। समारोह में 200 से ज्यादा नृतक दल शामिल हुए। अंत में आभार पूर्व राज्य मंत्री श्रीमति ललिता यादव ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री मानवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक श्री पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, श्रीमति रेखा यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमति पूजा आशीष दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी वीर सिंह यादव, श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमति अर्चना सिंह, अरविंद पटेरिया, मुकेश चैधरी, श्री करूणेन्द्र प्रताप सिंह, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनुराग, डीआईजी श्री विवेकराज सिंह, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., एसपी श्री सचिन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बिजावर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  चौहान  बिजावर के मोनिया महोत्सव में शामिल होने के लिए शनिवार को बिजावर पहुंचे। खजुराहो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा बिजावर हेलीपैड आगमन पर जनप्रतिनिधों सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री श्री  चौहान   का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, श्री राजेश प्रजापति सहित कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विवेकराज सिंह, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा उपस्थित रहे।             





Share:

गौर जयंती पर सागर का गौरव दिवस मनेगा भव्य रूप में◾आयोजन को लेकर हुई बैठक

गौर जयंती पर सागर का गौरव दिवस मनेगा भव्य रूप में
◾आयोजन को लेकर हुई बैठक


     
 गौर जयंती पर 26 नवंबर को सागर का गौरव दिवस मनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।  इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक श शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रतिनिधि डॉ. सुबोध जैन, कुलसचिव श्री संतोष सहगोरा, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित स्वयंसेवी संस्थाओं राजनीतिक राजनीतिक धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे ।
 26 नवंबर को गौर जयंती के अवसर पर सागर की गौरव दिवस मनाए जाने के निर्णय के उपरांत नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश के बाद शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि गौर जयंती एवं सागर के गौरव दिवस के अवसर पर संपूर्ण बुंदेलखंड के साथ सागर जिले में दीपावली जैसी गौर दिवाली मनाई जाए और पूरे घरों पर रोशनी हो उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोग जो भी हैं। वह सिर्फ डॉ. गौर के कारण हैं जिनके द्वारा अपनी गाढ़ी कमाई से शिक्षा का मंदिर विश्वविद्यालय की स्थापना की। उन्होंने कहा कि गौर जयंती के अवसर पर सात दिवसीय गौर सप्ताह आयोजित किया जाए। जिसमें की विभिन्न प्रकार की विधाओं की कार्यक्रम हो उन्होंने कहा कि डॉक्टर गोर की जीवनी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि मैंने भारत रत्न प्रदान करने के लिए लोकसभा में चर्चा के दौरान अपनी बात रखी थी अभी जिस पर निर्णय होना बाकी है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर सहित जिले वासियों की भागीदारी के साथ डॉक्टर को भारत रत्न दिलाने के लिए फिर से कार्यवाही शुरू की जाएगी ।सांसद श्री सिंह ने बैठक के दौरान कहां की सागर जिले के समस्त रेलवे स्टेशनों पर डॉक्टर गौर के छायाचित्र लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मकरोनिया रेलवे स्टेशन का नाम डॉ. हरिसिंह गौर करने के लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजा गया है।
 विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि डॉ. गौर की जयंती एवं सागर के गौरव दिवस का आयोजन भूतो ना भविष्यति होगा और यह कार्यक्रम सागर के इतिहास में अपना नाम अंकित कर ऐतिहासिक होगा । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार हमें सागर का गौरव दिवस मनाने का अवसर डॉक्टर गौर जयंती पर प्राप्त हुआ है जिससे पूरा सागर गौरवान्वित है । उन्होंने कहा कि सागर की गौरव दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनजागृति एवं प्रचार प्रसार किया जाएगा ।
       उन्होंने कहा कि गौर जयंती के अवसर पर सागर नगर निगम के 48 वार्डों में क्लस्टर तैयार कर शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि डा. गौर मूर्ति तक पहुंचेगी वहां से विश्वविद्यालय के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि गौर जयंती एवं सागर के गौरव दिवस पर दीपावली के समान गौर जयंती मनाई जाए इसके लिए आज से ही प्रयास प्रारंभ किए जा रहे हैं हम सभी का दायित्व है कि इस में भाग लेकर सागर के गौरव दिवस का कार्यक्रम अभूतपूर्व बनाएं।
         महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि सागर के व्यक्तित्व दिवस को सागर का गौरव दिवस मनाने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसके लिए समस्त शहरवासियों को बधाई ,उन्होंने कहा कि हमें एवं हमारे बच्चों को इतिहास कभी नहीं भूलना चाहिए इतिहास ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है । उन्होंने कहा कि आज डॉ. गौर की जीवनी को न केवल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। बल्कि नगर निगम की 48 भागों में बनाए गए पार्कों में डा. गौर के चित्र के साथ उनकी जीवनी भी अंकित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नगरवासी अपने अपने घरों पर दीपावली की तर्ज पर रोशनी करें नगर निगम के द्वारा संपूर्ण सागर शहर की सजावट की जाएगी ।उन्होंने कहा कि गौरव दिवस के अवसर पर गौर मेला आयोजित होगा जिसमें बुंदेली परिजनों के साथ डॉक्टर गौर के आदर्शों एवं उनके व्यक्तित्व पर आधारित सामग्री को दर्शाया जाएगा ।
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि शासन की मंशा अनुसार सागर का गौरव दिवस 26 नवंबर डॉ. गौर की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गौरव दिवस को सफल बनाने के लिए आप सभी आयोजन समिति के सदस्य हैं ।उन्होंने कहा कि गौरव दिवस एवं गौर जयंती को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूरा सागर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गौरव  दिवस कि आयोजन के संबंध में समितियों का गठन किया जाएगा और इसकी लगातार समीक्षा की जाती रहेगी जिसमें आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा  आयोजित बैठक में डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रतिनिधि डॉ सुबोध जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा 21 नवंबर से 26 नवंबर तक विभिन्न विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं एवं 25 नवंबर को संध्या समय में गौर मूर्ति तीन बत्ती पर दीप प्रज्वलन भी किया जाएगा उन्होंने कहा कि स्कूल कालेज एवं विश्वविद्यालय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ संतोष सहगोरा ने कहा कि सागर विश्वविद्यालय का नाम पूरे विश्व पटल पर अंकित है और सागर  वासियों को डॉ हरिसिंह गौर के नाम से जाना जाता है । उन्होंने कहा कि गौर जयंती के अवसर पर विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को डॉ. गौर रत्न से सम्मानित किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मैत्री क्रिकेट मैच भी आयोजित होंगे ।
 स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी, श्री शैलेंद्र ठाकुर, राजू टंडन, श्री लक्ष्मण सिंह, कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. इला तिवारी, डॉ. इमरान सिद्दीकी, डॉ. अमर चंद जैन, डॉ. अमर कुमार जैन, विनोद सनोदिया, पं. शिव नारायण शास्त्री, श्री नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, श्री सतविंदर सिंह दुग्गल, श्री राम प्रसाद विश्वकर्मा, श्री रविंद्र अवस्थी, श्रीमती लवप्रीत सिंह, श्री हेमराज, श्री पप्पू तिवारी, शिवसेना श्री भरत तिवारी ,डॉ. संदीप सबलोक, श्री समीर जैन, डॉ. संजीव शराब, श्री मुकेश साहू पत्रकार, श्री पंकज सोनी, श्री अतुल तिवारी  वरिष्ठ समाजसेवी एवं इंजीनियर फोरम के श्री प्रकाश चौबे, श्री दिलीप मलैया, श्री अजीत कुमार जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों ने अपने अपने विचार रखें।     

गौर  दीवाली के रुप में मनाए गौर गौरव दिवस मंत्री  भूपेंद्र सिंह 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर का जिस प्रकार का गौरव था उसी गौरव को ध्यान में रखते हुए आज हम सागर का गौरव दिवस मना कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दीपावली के त्यौहार पर हम सभी अपने घरों पर रोशनी करते हैं रंगोली सजाते है एवं नए नए परिधान पहनते हैं ,उसी प्रकार 26 नवंबर  हरिसिंह गौर की जन्म जयंती एवं सागर गौरव दिवस के अवसर पर अपने अपने घरों पर रोशनी करें रंगोली सजाएं एवं नए परिधान पहने । उन्होंने समस्त सागर वासियों से अपील की कि डॉ गौर जयंती के अवसर पर सागर गौरव दिवस के लिए आगे आएं एवं अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए गौरव दिवस मनाकर सागर को  गौरवान्वित करें।
             
Share:

Sagar: भाभी को छेड़ने के विवाद में हत्या

Sagar: भाभी को छेड़ने के विवाद में हत्या
 
सागर। सागर के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम मुहली में भाभी से छेड़छाड़ करने के विवाद में देवर की हत्या कर दी गई। बीचबचाव करने आई मां और पत्नी घायल हुई हैं। हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार कमलेश बसंल उम्र 30 साल निवासी मुहली ने 30 अगस्त को परिवार की भाभी से छेड़छाड़ की थी। मामले में भाभी ने केसली थाने पहुंचकर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया था। घटनाक्रम के बाद से महिला का पति छेड़खानी का बदला लेने के लिए घात लगाए था। शुक्रवार की रात  महिला का पति अपने साथियों के साथ मुहली पहुंचा। जहां विवाद करते हुए कमलेश से गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट शुरू। आरोपियों ने कमलेश को डंडों से इतना पीटा की अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं बीचबचाव करने आई मृतक की मां और पत्नी घायल हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही केसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया है।
केसली थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने बताया कि छेड़छाड़ के विवाद में आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट की थी। मारपीट में आई चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी और मां घायल हैं। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Share:

कांग्रेस नेता अखिलेश ( मोनी ) केशरवानी का पार्टी से निष्कासन खत्म

कांग्रेस नेता अखिलेश ( मोनी ) केशरवानी का पार्टी से निष्कासन खत्म 



सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस  कमेटी ने सागर के कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण कांग अखिलेश ( मोनी ) केशरवानी का निष्कासन किया समाप्त कर दिया है। इसके आदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंदप्रभाष शेखर ने किए।


अखिलेश केशरवानी की नगरीय निकाय चुनाव में अपने भाई और तिलकगंज वार्ड के बीजेपी पार्षद शैलेश केशरवानी  को मदद करने की शिकायत हुई थी। जिस पर उनका निष्कासन किया गया था।
 सम्भागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि सागर नगर निगम  चुनाव के संबंध मे संगठन स्तर पर श्री केशरवानी शिकायत श्री कमलनाथ से की गई थी  कमलनाथ  ने एक विशेष जाच कमेटी गठित की कमेटी मे सागर जिले के प्रभारी अविनाश भार्गव की अध्यक्षता मे बिन्दू बार की गई जांच मे श्री केशरवानी कही भी पार्टी विरोधी गतिविधियों मे लगाए गए सारे आरोप निराधार साबित हुए जाच रिपोर्ट के बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  ने अखिलेश केशरवानी को पुनः संगठन मे बहाल करते हुए पुराने दायित्व की जिम्मेदारी सौपते हुए मजबूती से कार्य करने एव संगठन को मजबूती दिलाने की जबाबदारी सौपी

Share:

हर किसान को मिलेगा पर्याप्त खाद, नही होगी परेशानी : गोविंद सिंह राजपूत

हर किसान को मिलेगा पर्याप्त खाद, नही होगी परेशानी : गोविंद सिंह राजपूत


सागर,दिनांक 28अक्टूबर 2022। हर किसान को मिलेगा पर्याप्त खाद कोई परेशानी नहीं आएगी किसानों के लिए अब खाद लेने लाइन नहीं लगानी पड़ेगी क्योंकि हर सोसाइटी में खाद पर्याप्त मात्रा में पहुंच चुका है यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दौरान कही श्री राजपूत  ने कलेक्टर को निर्देशित किया है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी किसान खाद के लिए परेशान ना हो हर किसान को बिना परेशानी के खाद दिलाने की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत राजस्व एवं परिवाहन मंत्री गोविंद सिंह  राजपूत  शुक्रवार को ग्राम सुमडेरी, पड़ारसोई,बंसिया गंगे, वा जलंदर
, पहुंचे जहां  उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह  राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एक ऐसा अभियान है। जिसमें ऐसे पात्र हितग्राहियों को लाभ देने का कार्य किया जाएगा, जो किसी कारण से महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं इसको लेकर पूरी सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हर जगह शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि हमारे क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण उनके गांव में हो सके हमारे क्षेत्र के लोग अपने कामों के लिए अधिकारियों और कार्यालयों के चक्कर न लगाएं इस उद्देश्य को लेकर हर ग्राम पंचायत में यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जहां अधिकारियों का पूरा दल पहुंचेगा और आपकी समस्याओं का निराकरण करेगा। श्री राजपूत ने मंच से मुख्यमंत्री जन सेवा जी अभियान में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुने और उन पर कार्रवाई करें यह शिविर औपचारिकता के लिए नहीं बल्कि लोगों की समस्याओं के लिए है अगर इसमें किसी भी कर्मचारी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसलिए अपनी जिम्मेदारी को निभाए और लोगों की समस्याओं का हर हाल में निराकरण करें।मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का शिविर सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि यह एक ऐसा अभियान है जिसमें लोगों की समस्याओं का निराकरण उनके गांव में होगा श्री राजपूत ने कहा कि यह शिविर एक ही गांव में दो बार लगाए जाएंगे पहली बार में लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे तथा दूसरी बार में उसी स्थान पर शिविर लगाकर अधिकारी कर्मचारी के लिए दिए गए आवेदनों की जानकारी लोगों को देंगे कि उनके आवेदनों पर क्या कार्यवाही अब तक हुई है। इसके लिए हर ग्राम पंचायत में शिविर की रिपोर्टिंग करने के लिए अध्यक्ष ,महामंत्री तथा बीएलए नियुक्त किए गए हैं, जो शिविर की जानकारी हम तक पहुंचाएंगे श्री राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लोग आवेदन लेकर नहीं आ रहे हैं उनकी समस्या सुनकर अधिकारी कर्मचारी खुद आवेदन बनाएं और उनकी समस्या का निराकरण करें। 
कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सुमडेरी जालंधर ,पढ़ारसोई ,बसिया गंगे में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी।
कार्यक्रम में मुख्य सरपंच सोहन सिंह ,उपसरपंच रामदास ठाकुर, राजकुमार यादव ,राकेश दुबे रघुराज सिंह ,जितेंद्र सिंह भगवतशरण ,रूप सिंह ठाकुर सरपंच सुरेश, बलराम तिवारी, सूरज ठाकुर ,राम किशन यादव अमर सिंह राजपूत ,मंगल ठाकुर कमल सिंह ,इंद्राज ठाकुर ,पन्ना लाल अहिरवार, मंगल रजक, अभिषेक दुबे ,बलराम ठाकुर गजराज ठाकुर ,सरपंच दिनेश सिंह सरपंच, विनोद विश्वकर्मा नत्थू साहू ,सीताराम आठिया विजय पटेल ,महेंद्र ठाकुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR; समय पर सेवा नही दी, नगर परिषद के सीएमओ पर लगा जुर्माना

SAGAR;  समय पर सेवा नही दी, नगर परिषद के सीएमओ पर लगा जुर्माना


सागर 28 अक्टूबर 2022।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मध्यप्रदेष लोक सेवाओं के प्रदाय की गंारटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत समय सीमा में सेवाएं न देने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी शाहपुर श्री धनंजय गुमस्ता पर 250 रू. का अर्थदंड लगाया है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेष में शासन की निर्धारित सेवाएं समय सीमा में प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेष लोक सेवाओं के प्रदाय की गांरटी अधिनियम लागू किया गया है। अधिनियम के तहत पदाभिहित अधिकारियों द्वारा समय सीमा के भीतर सेवाएं देना आवष्यक होता है अन्यथा दंड का प्रावधान किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धनंजय गुमस्ता पर श्रम विभाग के निर्माण श्रमिकों का पंजीयन संबंधी आवेदन के निकारण में एक दिन विलंब के लिए 250 रू. की शास्ति अधिरोपित की गई है।  
श्री गुमस्ता को निर्देष दिए गए है कि 3 दिवस के भीतर राषि मद में जमा करवाई जाकर चालान की प्रति कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करे। यू
Share:

गरीबों के अनाज वितरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं, सख्ती से वसूली करें: मंत्री भूपेंद्र सिंह ◾ खुरई : निर्माणाधीन कार्यों में विलंब पर नाराजगी जताई

गरीबों के अनाज वितरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं, सख्ती से वसूली करें: मंत्री भूपेंद्र सिंह 

 ◾ खुरई : निर्माणाधीन कार्यों में  विलंब पर नाराजगी जताई


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई विधानसभा क्षेत्र के समस्त विभागों में चल रहे कामों और विभागीय कार्यप्रणाली की समीक्षा कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री सिंह ने आम नागरिकों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि गरीबों के अनाज और उनकी आवश्यक सुविधाओं में अनियमितताएं करने वालों को कार्रवाई के अलावा ईश्वर का भी भय होना चाहिए। 
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जब भी क्षेत्र में उनके दौरे हों तो प्रत्येक विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें ताकि सामने आ रही जनता की समस्याओं और कामों को मौके पर ही हल किया जा सके। 
मंत्री श्री सिंह ने सहकारिता, खाद्य, महिला बाल विकास और शिक्षा जैसे विभागों की समीक्षा के दौरान कहा कि गरीबों के हक का अनाज और पैसा उन तक बिना किसी गतिरोध के पहुंचना चाहिए। सभी अधिकारी कर्मचारी ऐसा मान कर चलें कि आपको ईश्वर ने गरीबों की सेवा करने का अवसर देकर पुण्यभागी होने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों की बद्दुआ का असर देर से हो पर जीवन में होता जरूर है और तब सारी धन संपदा और झूठा अहंकार यहीं पड़ा रह जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई के अलावा ऐसे लोगों से धनराशि की रिकवरी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। सहकारिता विभाग के अधिकारियों को ताकीद करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैं यह अंतिम चेतावनी दे रहा हूं कि सहकारिता विभाग के अधिकारी काम में कसावट लाएं अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। 
मंत्री श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि जगह-जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने से ज्यादा प्राथमिकता ऐसे चिकित्सा केंद्रों को सर्वसुविधायुक्त और उन्नत बनाने पर ध्यान दें जहां ओपीडी और डिलीवरी सेवाओं का उपयोग करने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। बांदरी स्वास्थ्य केंद्र में आ रहे मरीजों और प्रसूति प्रकरणों की संख्या को देखते हुए इसे दस बिस्तरों से बढ़ा कर 30 बिस्तरों का स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों, स्टाफ, भवन आदि की सूची शीघ्र बनाकर देने का निर्देश मंत्री श्री सिंह ने दिया। 

मंत्री श्री सिंह ने खुरई व मालथौन के राजस्व अधिकारियों से आवासीय पट्टों की पात्रता श्रेणी के नियम व शर्तों की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए लिखित में प्रतिवेदन मांगा। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि धर्माधिकारी योजना के तहत पात्रता के लिए वर्तमान की 2014 से पूर्व कब्जे की गाइड लाइन में परिवर्तन कर वर्ष 2018 तक के काबिजदारों को पात्रता की श्रेणी में लाने के लिए शासन की ओर से प्रकिया चल रही है जिसके आदेश जल्दी ही होने की संभावना है। मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आए आवेदनों के निराकरणों की जानकारी लेते हुए आयुष्मान और पेंशन प्रकरणों के लंबित प्रकरणों में आ रही बाधाओं पर अधिकारियों से चर्चा की और उनके निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।  राजस्व विभाग से पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि के लंबित प्रकरणों की कारण सहित जानकारी ली और दोनों के डाटा में अंतर होने पर गौर किया। बंटवारा और सीमांकन के लंबित प्रकरणों की कारण सहित जानकारी ली। 
मंत्री श्री सिंह ने महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी को आंगनबाड़ी गोद लेने की योजना को प्रशासनिक प्रक्रिया के बजाए जन अभियान के रूप में लेकर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य समाज सेवियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर अभियान की रूपरेखा तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने इस सेवाभावी योजना के मूल उद्देश्य को ठीक तरह से नहीं समझा और अब आंगनबाड़ियों को जनसेवा के केंद्रों में परिवर्तित करने के अभियान में वे और सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मंत्री श्री सिंह ने आंगनबाडियों, स्कूलों, पालीटेक्निक जैसी संस्थाओं में कमियों को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के प्रभारियों से आवश्यकताओं की सूची बना कर देने के निर्देश दिए। मालथौन में पदस्थ पशुचिकित्साधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति पर मंत्री श्री सिंह ने संज्ञान लेते हुए उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने क्षेत्र में खाद बीज की उपलब्धता, मालथौन कृषि उपज मंडी में डाक आरंभ कराने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने स्कूलों में पुस्तक और साइकल वितरण समारोह पूर्वक करने की हिदायत दी ताकि वितरण कार्य में पारदर्शिता रहे। वनविभाग के अधिकारियों को ऐसी जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए जहां गौ अभ्यारण्य बना कर मवेशियों को रखा जा सके। मंत्री श्री सिंह ने चिंता जताई कि फसल आने वाली है और मवेशियों द्वारा फसलों के नुकसान से किसानों को बड़ी समस्या होती है जिसका उपाय करना आवश्यक है। 
मंत्री श्री सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन एक एक प्रोजेक्ट की सूक्ष्मता से समीक्षा की और विलंब पर नाराजगी जताई। उन्होंने जलजीवन मिशन, बांध परियोजनाओं, रेलवे ओवर ब्रिज, सभी सड़कों के निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की।  
समीक्षा बैठक में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह,एसडीएम, एसडीओपी, मंत्री जी के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी, नगरपालिका व नगर परिषदों के सीएमओ, सभी विभागों के  अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया।

Share:

कांग्रेस ने पगारा में लगाई ग्राम चौपाल◾भाजपा सरकार में भू- माफियाओं और सूदखोरों का बोलवाला : सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस ने पगारा में लगाई ग्राम चौपाल

◾भाजपा सरकार में भू- माफियाओं और  सूदखोरों का बोलवाला :  सुरेन्द्र चौधरी

नरयावली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पगारा में ग्राम चौपाल का आयोजन म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यर्पण के साथ ग्राम चौपाल की शुरुआत की गई। चौपाल में ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी को विभिन्न बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया। जहां मौके से ही पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों को ग्राम पंचायत पगारा के ग्रामीणों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं से अवगत कराते हुये तय समय सीमा में निराकरण कराने की बात कही।चौपाल में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भू- माफियाओं और सूदखोरों का बोलवाला हैं। जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि ग्राम पगारा, भैंसा,अमावनी, गढ़ोली खुर्द, बिहारीपुरा, पथरिया हाट,वेरखेड़ी सुबंश सहित आसपास के ग्रामों के अनुसूचित जाति, जन जाति वर्ग के लोगों की अधिकांश जमीनों पर भू- माफियाओं और सूदखोरो का कब्जा हैं। 

श्री चौधरी ने कहा कि शहर की सीमा से लगे ग्रामों में भू- माफिया और सूदखोर इस कदर सक्रिय हैं कि वह यहां के भोले भाले लोगों को आर्थिक बोझ के तले दबाने पर उतारू हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी और भू- माफियाओं और सूदखोरों के मनसूबे कभी पूरे नही होने देंगी। चौपाल में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन,राम स्वरूप कटारे,लक्ष्मण सिंह,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,जयदीप तिवारी   आदि ने विचार व्यक्त किये। ग्राम चौपाल में मुख्य रूप से रामकिशन पटेल,दयाराम रेकवार, खिलान सौर, माखन रजक,जाहर सिंह, कल्याण यादव, हरिराम सेन, खुबे पटेल, आशीष गोस्वामी, भूपेन्द्र ठाकुर, सुखलाल चढ़ार, रामकुमार रैकवार,रोहित   आठ्या,काशीराम अहिरवार, लक्ष्मण रैकवार आदि मौजूद थे।
Share:

MP: लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

 MP: लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


ग्वालियर। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने भिंड के भुजपुरा में पदस्थ पटवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए  रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पटवारी हल्का नंबर 22 में पदस्थ है। टीम ने पटवारी के घर के बाहर सड़क पर ही रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। प्लाट नामांतरण कराने के नाम पर राशि मांगी गई थी। यह जानकारी एसपी लोकायुक्त रामेश्वर यादव  ने दी। 


आवेदक अजय जयंत पिता श्री शील कुमार जयंत  निवासी अटेर रोड भिंड चंदन पूरा जिला भिंड  से नाना के प्लाट के नामांतरण कराने के एवज में पटवारी मेवाराम शर्मा द्वारा 50 हजार की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की गई।ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह भिंड में उसके निवास पर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त पुलिस पटवारी को शहर कोतवाली थाना में लेकर पहुंची है। पटवारी के खिलाफ र्कारवाई जारी है।  सुबह सुबह पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई से सरकारी महकमें में हड़कंप की स्थिति है।



टीम में उपुअ प्रद्युमन पाराशर ,  निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह नरवरिया ,निरीक्षक भरत किरार,निरीक्षक अंजली शर्मा,  प्रधान आरक्षक धनंजय पांडे ,देवेंद्र पवैया ,हेमंत शर्मा ,आरक्षक ,राजेंद्र सिंह ,विनोद शाक्य ,अमर सिंह गिल, प्रशांत सिंह,सुनील सिंह,बलवीर सिंह एवं विपुस्था स्टाफ शामिल रहा।
Share:

Archive