बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर गौर गौरव दिवस: सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कटरा क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित ▪️23 नवंबर की शाम से 26 नवंबर तक ।

सागर गौर गौरव दिवस: सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कटरा क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित 

▪️23 नवंबर की शाम से 26 नवंबर तक ।


सागर। सागर गौर गौरव दिवस पर मुख्य कार्यक्रम तीनबत्ती से लेकर कटरा क्षेत्र में आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आयेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम और फिल्म गायक उदित नारायण की प्रस्तुतियां होंगी। इसकी तैयारियों के मद्देनजर यातायात प्रभावित रहेगा। 
ट्रेफिक पुलिस  ने इस सिलसिले में पूरा रूट जारी किया है। इसके मुताबिक 
कटरा बाजार स्थित तीन बत्ती में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों को दृष्टिमत् रखते हुये दिनांक 23/11/22 के सायं 06-00 बजे से दिनांक- 26/11/22 के रात्रि 11-00 बजे तक सागर नगर (कटरा क्षेत्र) में आमजन को इस अवधि में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु निम्नानुसार यातायात व्यवस्था रहेगी।

1. सभी तीन पहिया एवं चार प ईहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतिबंधित वाहन तीन मढ़िया, राधा तिराहा, विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ बसस्टैण्ड वनवे से कटरा की और प्रवेश नही कर सकने । 
2. दो पहिया वाहन चालक दिनांक 23/11/22 से 25/11/22 तक परकोटा (भण्डारी) तिराहा से चुना की डाट होते हुये जय स्तम्भ की ओर जा सकेंगे।

3. तीन बत्ती से कतरा मस्जिद तक सड़क के दोनों और एवं किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। दिनांक 23-11-2022 से कटरा म्युनिसिपल स्कूल के अंदर एवं तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनों और वाहन पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। उक्त स्थानों पर पार्क होने वाले वाहनों को अन्यत्र सुरक्षित पार्किंग स्थान पर पार्क किया जाना सुनिश्चित करे
अन्यथा ऐसे वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटवाया जावेगा, जिससे वाहन में होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।

4. ऐसे तीन चार पहिया वाहन चालक वो कटरा में खरीददारी करने आते हैं, ऐसे वाहन चालक रेलवे स्टेशन क्रमांक 02 पार्किंग स्थल एवं सब्जी मण्डी के ग्राउण्ड में अपने वाहनों को पार्क कर राधा तिराहा से कटरा में प्रवेश कर सकेंगे।
5. 26-11-2022 को कटरा बाजार स्थित तीन पत्ती क्षेत्र में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्था पृथक से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की जाएगी।

भारीवाहनो के लिए दिशा निर्देश जारी

दिनांक 23/11/22 से 26/11/22 तक सभी तीन पहिया चार पहिया एवं भारी वाहनों के लिए डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

 1. सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश नो एण्ट्री के नियमानुसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं रात्रि में भी कटरा क्षेत्र में उक्त अवधि में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त अवधि में (दिन-रात) भोपाल की ओर आने जाने वाली बसों के लिए उक्त मार्ग प्रतिबंधितरहेगा।

 2. मोतीनगर, भगवान एवं भोपाल मार्ग की ओर जाने वाले तीन चार पहिया वाहन चालक कृष्णगंज तिराहा से इमानुअल स्कूल से डिम्पल पेट्रोल पंप (करवाउं घाटी मार्ग होते हुये जा सकेंगे अपना तिली तिराहा से राजघाट तिराहा होते हुये धर्माश्री वाले मार्ग का उपयोग मोतीनगर एवं भोपाल मार्ग जाने हेतु कर सकेंगे।
 3. भोपाल मार्ग से सिविल लाईन / मकरोनिया की ओर आने वाले तीन चार पहिया चाहन मोतीनगर से खुरई ओवरब्रिज, भगवानगंज, कबूलापुल, परेड मंदिर होते हुये
सिविल लाईन अथवा मकरोनिया की ओर जा सकेंगे। 
4. इसी प्रकार भोपाल मार्ग एवं बीना- घुरई से आने वाले वाहन जो गोपालगंज क्षेत्र जाना चाहते है, वे मोतीनगर चौराहा से धर्माश्री राजघाट तिराहा, तिली तिराहा वाले मार्ग
का उपयोग कर सकेंगे। आमजनता से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार से यातायात में असुविधा होने पर यातायात थाना के दूरभाष नम्बर 07582-267723 आईसीसी का उपयोग करे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

नारी शक्ति की वीरता का प्रतीक है वीरांगना झलकारी देवी- शैलेंद्र जैन

नारी शक्ति की वीरता का प्रतीक है वीरांगना झलकारी देवी- शैलेंद्र जैन

सागर।वीरांगना देवी झलकारी बाई की की जयंती के अवसर पर कोरी समाज द्वारा विशाल वाहन रैली एवं मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राज बहादुर सिंह अध्यक्ष विधायक शैलेंद्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार तथा महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम समाज की वाहन रैली को विधायक शैलेंद्र जैन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई काकागंज वार्ड स्थित वीरांगना झलकारी बाई पार्क में समाप्त हुई।


यू
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज हम सभी यहां पर उस महान वीरांगना को याद करने के लिए एकत्रित हुए हैं जो नारी शक्ति का प्रतीक मानी जाती हैं और बहुत जल्द हम यहां पर इस पार्क में जो रानी झलकारी बाई के नाम से है उनकी भव्य प्रतिमा लगाएंगे, उन्होंने उनके जीवन से जुड़े हुए हैं अनेकों संस्मरण की बातें बताई और समाज से अपील करते हुए कहा कि 18 वीं शताब्दी में हमारे समाज में ऐसी बेटियां पैदा हुई हैं आज हम जिनको याद कर उनका जयंती मना रहे हैं फिर आज क्यों हम अपनी बहू बेटियों को घर में कैद करके रखे हैं उन्हें आंसर दीजिए वह भी अपना प्रतिभा समाज को दिखा सकें और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे सकें कार्यक्रम को सांसद राज बहादुर सिंह एवं महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का स्वागत भाषण मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन गोपी पंथी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री देवेंद्र फुशकेले जवाहर महाजन महेश कोरी पार्षद नीरज गोलू कोरी टीकाराम कोरी मुन्ना लाल कोरी रमेश कोरी शारदा कोरी सुनील कोरी हुकुम कोरी उपस्थित थे।

विधायक शैलेंद्र जैन की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा अधिवक्ता भवन हेतु 5 करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर अधिवक्ताओं ने जताया विधायक शैलेंद्र जैन का आभार

 विगत दिनों भोपाल प्रवास के दौरान विधायक दल की बैठक के बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के समक्ष सागर जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं के लिए सभा कक्ष भवन सर्विस बिल्डिंग के निर्माण हेतु ₹5 करोड़ रुपए की राशि की मांग की थी। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सर स्वीकार करते हुए तत्काल बजट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं इस स्वीकृति पर अधिवक्ता साथियों ने विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचकर उनका धन्यवाद दिया और माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय हैं कि "अधिवक्ताओं की बैठक व्यवस्था जो कि लगभग 12 बर्षो से थी जो सर्विस बिल्डिंग (मय पार्किंग, चैम्बर, मींटिग हॉल, कैन्टीन, बैठक हॉल, आधुनिक लिफ्ट सुविधाओं सहित) की लागत राशि 5 करोड़ की घोषणा स्वीकृत हेतु भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ द्वारा सागर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन जी को प्रदेश सहसंयोजक रोशन सिंह कूर्मि जी ने बिधि प्रकोष्ठ सागर के माध्यम से पत्र द्वारा मांग रखी गयी थी उक्त मांग/पत्र को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष दिनांक 19 /11/22 को सम्मनीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी ने रखकर राशि 5 करोड़ स्वीकृत करवा कर सागर गौरव दिवस डॉ सर हरिसिंह गौर जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर घोषणा की अनुमति माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान कर 5 करोड स्वीकृत होने पर विधि प्रकोष्ठ ने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु नगर के यशस्वी विधायक श्री शैलेंद्र जैन जी के निज निवास पहुंचकर अधिवक्ताओं ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ बहुत बहुत आभार, अभिनंदन, वन्दन, स्वागत उक्त विषय को ध्यान में लेकर शीघ्रता से कार्यवाही करने के लिये उनका भी ह्रदय पुनः वन्दन अभिनंदन स्वागत करते हुए बहुत बहुत शुभकामनाएं दी गयी इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्री रोशनसिंह कुर्मी जी, जिला भाजपा विधि प्रकोष्ठ सागर के जिला संयोजक अधिवक्ता/नोटरी श्री शिवदयाल बड़ोनिया जी, संरक्षक श्री राजेश त्रिवेदी जी, वरिष्ठ अधिवक्ता माननीय श्री राजेन्द्र दुबे जी, श्री जगदीश विश्वकर्मा जी, जिला सहसंयोजक श्री धीरज ताम्रकार, जिला कार्यसमिति सदस्य श्री दुष्यंत मिश्रा, श्री अरविंद राजपूत, श्री आशुतोष यादव, श्री नीलेश कुमार जैन, श्री राकेश खरे, जिला मीडिया प्रभारी श्री रूपेश सोनी, कार्यालय प्रभारी, श्री कमलेश नेमा जी,श्री रविंद्र अवस्थी जी, श्री प्रदीप तिवारी,श्री राजेश मिश्रा जी,श्री सुरेश कुमार चौधरी एवं अधिवक्ता श्री अनिल मिश्रा जी, श्री गिरीश कांत तिवारीजी श्री लक्ष्मण जी, एवं अन्य अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे ।


Share:

भारत जोड़ो यात्रा : म.प्र.में प्रवेश की पूर्व संध्या पर कांग्रेसजनों ने की प्रार्थना सभा

भारत जोड़ो यात्रा : म.प्र.में प्रवेश की पूर्व संध्या पर कांग्रेसजनों ने की प्रार्थना सभा 


सागर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्या कुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश की पूर्व संध्या पर कांग्रेसजनों ने भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश  सह समन्वयक एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय शनिदेव मन्दिर में भजन कीर्तन करते हुये संकट मोचन श्री हनुमान जी से प्रार्थना कर अन्य प्रदेशों की भांति मध्यप्रदेश में भी भारत जोड़ो यात्रा के सफ़लतम सम्पन्न होने की कामना की। 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह चावला, मुन्ना विश्वकर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, राम मनोहर रावत, रूपम उमाहिया, कमल जैन,मुकेश खटीक, जयदीप तिवारी, मदन सेन,मोनू राजपूत, नाथूराम चौधरी, एड. वीरेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र करोसिया, राजेश श्रीवास, गंगाराम केमले, रोहित वर्मा,पवन केशरवानी,दीपक कुर्मी, कल्याण सिंह,पवन जाटव, नेता पटेल आदि मौजूद थे साथ ही भारत जोड़ो यात्रा शोसल मीडिया के जिला समन्वयक अशरफ खान,जिला कांग्रेस के महामंत्री इम्तियाज हुसैन, एम.आई खान, अंसार खान, नियाज अहमद, अफजल खान आदि ने भी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता की कामना की।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नल जल योजना एवं 22 लाख के अन्य कार्यो का किया भूमिपूजन एमएलए प्रदीप लारिया ने

नल जल योजना एवं 22 लाख के अन्य कार्यो का किया भूमिपूजन  एमएलए प्रदीप लारिया ने


 

सागर 22 नवम्बर 2022
 बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार संकल्पित है इसके लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है जिसके माध्यम से हमारे स्कूली बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सके।
उक्त विचार नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल मेन पानी में मध्यप्रदेश शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस अवसर पर जनपद पंचायत के सदस्य श्री संजय यादव मांटी, सरपंच श्रीमती आरती लाडिया, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी, संस्था की प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव, श्री अखिलेश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक ग्रामवासी एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे। निशुल्क साइकिल वितरण समारोह में विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए जहां एक तरफ सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किया गया है वहीं निशुल्क साइकिल वितरण पाठ्यपुस्तक, गणवेश, मध्यान्ह भोजन सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ग्रामों के विकास के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं ।


उन्होंने कहा कि मेनपानी ग्राम में शीघ्र ही नल जल योजना के माध्यम से हर घर पेयजल प्राप्त होगा जिससे कि हमारी माता बहनों को पानी लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा ।
उन्होंने मौके पर ही लगभग 64 लाख रू. की नल जल योजना का भूमि पूजन किया जिसमें एक नलकूप दो पंप 100000 लीटर की टंकी 20000 लीटर का संपबेल एवं सभी घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे। विधायक श्री लारिया ने 22 लाख से अधिक की राषि से अन्य कार्यो का भूमि पूजन किया एवं निर्देश दिए कि समस्त कार्य 15 दिवस के अंदर प्रारंभ किए जाएं। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री संजय यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
 संस्था की प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 55 छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया एवं नल जल योजना का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती शाहीन एजाज, श्री विशाल चौबे, श्री मनोज नेमा, श्रीमती अर्चना, लता कुर्मी, श्री राजेश दुबे, श्रीमती शांति समध, श्रीमती शैलजा चौहान, श्री लक्ष्मी नारायण बांगर, श्री संदीप श्रीवास्तव, श्री विनोद यादव, ग्राम सचिव सहायक सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शाहीन एजाज ने किया जबकि आभार शिक्षक  मनोज नेमा द्वारा माना गया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                             
Share:

विजय का संकल्प लेकर खेलें और आगे बढ़ें : मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️66 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

विजय का संकल्प लेकर खेलें और आगे बढ़ें :  मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️66 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का  समापन


सागर, 22 नवंबर 2022
पराजय से विजय का रास्ता निकलता है, इसलिए विजय का संकल्प लेकर पूर्ण मनोयोग से खेले। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्वीडिष मिशन स्कूल के मैदान पर व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री नवीन भट्ट, श्री संतोष दुबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, सहायक संचालक आशुतोष गोस्वामी, श्री रविंद्र जैन जिला खेल अधिकारी, श्री संजय दादा, डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी सहित अन्य अधिकारी गणमान्य नागरिक समस्त संभागों के खेल मैनेजर एवं खिलाड़ी मौजूद थे ।


समापन अवसर पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे देश का भविष्य हमारे बच्चे है और उनके भविष्य का ख्याल रखने के लिए हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा लगातार अनेक योजनाओं के माध्यम से बच्चों को आगे बढा़ने के लिए प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जब हमारे बच्चे स्वस्थ होंगे तो हमारा देश आगे बढ़ेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से खेलें और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि संकल्प लेकर प्रतिस्पर्धा में विजेता बना जा सकता है। इसलिए सभी आज संकल्प लें और खेलकर अपना नाम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोषन करें।


उन्होंने कहा कि जिनकी आज पराजय हुई है वह आज ही संकल्प लेकर विजय होने के लिए खेलें। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और भारत को दुनिया का सबसे सशक्त देश बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत देश के डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, वैज्ञानिक, शिक्षक, खिलाड़ी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संभाग जिला एवं विकासखंड स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्टेडियम तैयार कराए जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि जनवरी में भोपाल में खेलो कूदो और आगे बढ़ो प्रतियोगिता आरंभ  होगी जिसमें आप सभी भाग ले। कार्यक्रम के पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक द्वारा स्वागत भाषण एवं प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समापन अवसर के पूर्व में फील्ड मार्षल श्री रवीन्द्र खाटोल द्वारा मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई। समापन अवसर पर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विजेता उपविजेता एवं अन्य टीमों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना तिवारी एवं अमित मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का आभार सहायक संचालक श्री अरविंद्र जैन ने माना। समापन अवसर पर श्री अभय श्रीवास्तव, श्री सुधीर तिवारी, डॉ सविता मिश्रा, डॉ अंजना पाठक, श्रीमती जया रानी तिवारी, श्री महेंद्र सिंह ठाकुर, श्री अनिल मिश्रा, श्री टीएन मिश्रा, श्री मनीष नेमा सहित अन्य प्राचार्य शिक्षक छात्राएं मौजूद थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

खुरई : 30 स्कूलों में शौचालयों के निर्माण के लिए 87.20 लाख की राशि स्वीकृत

खुरई :  30 स्कूलों में शौचालयों के निर्माण के लिए 87.20 लाख की राशि स्वीकृत


सागर, 22 नवंबर 2022। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर शालेय शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्माण हेतु खुरई विधानसभा क्षेत्र के 30 स्कूलों में शौचालय निर्माण व मरम्मत के लिए 87.20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इनमें 13 बालक शालाओं व 17 बालिका शालाओं में शौचालय निर्माण कार्य होगा साथ ही एक स्कूल के शौचालय में मरम्मत का कार्य होगा।
        जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र में 2.78 लाख प्रति बालक शौचालय के मान से कुल 13 स्कूलों में बालक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इसकी कुल लागत 36.14 लाख रु होगी। इसी प्रकार 2.93 लाख प्रति बालिका शौचालय के मान से 17 स्कूलों में बालिका शौचालय निर्मित किए जाएंगे। इसकी कुल लागत 49.81 लाख रुपए होगी। एक स्कूल शास  शाला बमनौरा की मरम्मत कार्य के लिए 1.25 लाख स्वीकृत किए गए हैं।
       जिन स्कूलों में बालक शौचालयों का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है उनमें शासकीय माध्यमिक बालक शालाओं में शास मा शा गोलनी, शास मा शा मुडिया, शास मा शा बम्होरी नवाब, शास मा शा नारधा, शास मा शा कचनौदा, शा मा शा क बांदरी इन्द्रा आवास, शास मा शा बरौदियाकला, शास मा शा रौड़ा, शास मा शा बांदरी, शास  प्रा शा  हिन्नौदा, शास प्रा शा देवपुरा, शास प्रा शा बिसराहा, शास प्रा शा बनखिरिया, शास प्रा शा मडैयामाफी, शामिल है।
       जिन स्कूलों में बालिका शौचालयों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है उनमें शासकीय माध्यमिलक बालिका शलाओ में शास.मा.शा. नगदा, शास. मा. शा.  नवाब, शास. मा. शा. बूधौन, शास. मा. शा. सतनाई, शास. मा. शा. कनउ, शास. हा. से किला वार्ड, शास. प्रा. शा. सेमराघाट, शास. प्रा. शा. टीहर, शास. प्रा. शा. महुनाकायस्थ, शास. प्रा. शा. गिब्टौरा शास. प्रा. शा. दलपतपुर मालगुजारी, शास. मा. शा. बांदरी, शास. प्रा. शा. बरौदियाकला, शास. प्रा.शा. गडौली, शास. प्रा. शा. बीकोरखुर्द, शास. प्रा. शा. पालीसुजान, शास, प्रा, शा, रजवांस, शामिल हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                             


Share:

पार्षद और वार्ड समितियां सागर गौरव दिवस का निमंत्रण पत्र देने घर-घर दस्तक दें- मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️26 नवंबर को प्लेबैक सिंगर उदित नारायण की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी

पार्षद और वार्ड समितियां सागर गौरव दिवस का निमंत्रण पत्र देने घर-घर दस्तक दें- मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️26 नवंबर को प्लेबैक सिंगर उदित नारायण की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी


सागर। सभी पार्षद अपने वार्डों में 26 नवंबर सागर गौरव दिवस आयोजन की समिति बना कर गणमान्य नागरिकों को समिति से जोड़ें। आज से ही आमंत्रण पत्र और पीले चावल लेकर वार्ड में घर-घर दस्तक देकर सागर वासियों को कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दें। साथ ही अपने घरों में 25 व 26 नबंवर की शाम से ही दीपोत्सव, रंगोली और सीरीज आदि लगा कर सजावट करने की अपील करें। यह मार्गदर्शन देते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा पार्षद दल की बैठक में जानकारी दी कि 26 नवंबर के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे और विविध कार्यक्रमों के अलावा बालीवुड के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर उदित नारायण और उनकी आर्केस्ट्रा टीम अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां करेगी।

मंत्री श्री सिंह ने भाजपा पार्षद दल और बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पार्षदों को एक-एक हजार आमंत्रण पत्र वार्ड में वितरण के लिए दिए गए हैं। आमंत्रण पत्रों में डाॅ. गौर साहब का जीवन वृत और योगदान का विवरण भी प्रकाशित है ताकि आज की पीढ़ी जान सके कि आधुनिक युग में देश का सबसे बड़ा दानी महान आत्मा ने सागर में जन्म लिया था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की स्थापना में महामना पं मदनमोहन मालवीय ने देश भर से सहयोग लिया था लेकिन डाॅ. हरी सिंह गौर ने तो सन् 1946 में सिर्फ अपनी कमाई हुई संपत्ति और विद्वत्ता से सागर में यूनीवर्सिटी बना कर ऐसी संस्था खड़ी की जिसकी तुलना के संस्थान पांच छह ही थे। वे चाहते तो नागपुर, दिल्ली में भी यूनिवर्सिटी बना सकते थे लेकिन उन्होंने इस गरीब पिछड़े बीड़ी मजदूरों के इलाके बुंदेलखंड के सागर को चुना क्योंकि उन्हें अपनी जन्मभूमि के प्रति कर्तव्य बोध का अहसास था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, अन्नपूर्णा भूमि के प्रति कृतज्ञता का भाव जागृत करने के लिए ही सागर गौरव दिवस का आयोजन हो रहा है।

             गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मंत्री श्री सिंह ने पार्षदों को बताया कि मुख्यमंत्री जी ने डाॅ. गौर की जयंती पर आयोजित सागर गौरव दिवस कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने की इच्छा जताई है और वे स्वयं इस आयोजन में तीन घंटे से अधिक रुकेंगे। उनके समक्ष भी उदित नारायण जी और पद्मश्री रामसहाय पांडे जी की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

            मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का निर्देश हैं कि डाॅ. गौर की जयंती पर आयोजित सागर गौरव दिवस के समारोह गैर राजनैतिक हैं इसलिए सभी दलों और विचारधाराओं के लोगों की सहभागिता रहे।  मंच पर भी सर्वदलीय लोग उपस्थित रहेंगे। वार्डों की आयोजन समितियों में भी सभी दलों के लोग शामिल हों। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्य आयोजन समिति में कांग्रेस के लोगों को भी रखा गया था। उनमें से सिर्फ एक दो लोग ही बैठकों में आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य सभी दलों के प्रतिनिधियों को इस आयोजन के लिए बड़ा हृदय दिखाना चाहिए क्योंकि अराजनैतिक आयोजन की यह परंपरा सदैव के लिए डाली जा रही है।  


            मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी पार्षद अपनी आयोजन समितियों के नेतृत्व में हर वार्ड से पगड़ियां लगा कर, अखाड़ों और गाजे बाजे के साथ डाॅ. गौर का उत्सव मनाने हुए जत्थों के रूप में तीनबत्ती स्थित मुख्य कार्यालय आएं। वहां तीनबत्ती से पुलिस चैकी तक कुर्सियों की पर्याप्त बैठक व्यवस्था रहेगी। बीच बीच में बड़ी एवं एल ई डी स्क्रीन्स लगाई जा रही हैं ताकि प्रत्येक दर्शक को मंच की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकें। मुख्यमंत्री जी और सभी अतिथियों द्वारा तीन बत्ती पर डाॅ. गौर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही भव्य आतिशबाजी के प्रदर्शन के साथ समारोह आरंभ हो जाएगा। मुख्यमंत्री जी सागर विश्वविद्यालय से पढ़ कर देश विदेश में ऊंचाइयां छूने वाले पूर्व छात्रों का अभिनंदन कर सम्मानित करेंगे। उद्बोधन के पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लेंगे।

             कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के मंच पर सागर वासियों को वह मौका भी मिल रहा है जब हम डाॅ. गौर के प्रति पूरे नगर की श्रद्धा और समर्पण दिखा कर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह सिंह जी के समक्ष यह मांग रख सकते हैं कि वे डा गौर को भारत रत्न देने और मकरोनिया ओवर ब्रिज का नाम डाॅ. हरी सिंह गौर के नाम पर करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारत सरकार के समक्ष सरकार के स्तर पर प्रस्ताव रखें।

           विधायक शैलेन्द्र जैन ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को जिम्मेवारी, जागरण के साथ सचेत होकर  सागर गौरव दिवस के इस नारे और अनुपम आयोजन को भव्य और दिव्य रूप से मनाना है। सागर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डाॅ. सुशील तिवारी ने कहा कि यह सागर के पितृपुरूष डाॅ. हरी सिंह गौर की जयंती का आयोजन है। यह राजनैतिक नहीं है बल्कि जनता का उत्सव है। हमें इसका जो भी दायित्व मिलेगा उसे मनोयोग से पूरा करना है।  भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने अपने संबोधन में सभी राजनैतिक दलों से अपील की है कि डाॅ. गौर जयंती पर सागर गौरव दिवस की यह पहल अराजनैतिक है, मैं सभी राजनैतिक दलों से आग्रह करता हूं कि भाजपा की तरह सभी दल इस आयोजन में शामिल होने इसी तरह की जोर शोर से तैयारियां करें।

बैठक में सभी भाजपा पार्षद, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह राजपूत, निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व छात्र नेता  डाॅ. प्रदीप पाठक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष  शैलेन्द्र ठाकुर, विनोद तिवारी, नरेश यादव, पूर्व महापौर अभय दरे, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, डाॅ. वीरेंद्र पाठक, डा सुखदेव मिश्रा,नेवी जैन, हरिराम सिंह, अनुराग प्यासी, देवेन्द्र फुसकेले,  श्रीमती शैलबाला सुन्दरता, प्रतिभा चौबे, इंदू चैधरी, सुषमा यादव, मनोरमा उपाध्याय, लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, मनीष चौबे, यश अग्रवाल, सुषमा यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शामिल रहीं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सभी राजनैतिक दल व आमजन एक साथ मिलकर सागर गौरव दिवस मनाए: गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष भाजपा

सभी राजनैतिक दल व आमजन एक साथ मिलकर सागर गौरव दिवस मनाए:  गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष भाजपा


सागर । महान शिक्षाविद डॉ. सर हरीसिंह गौर जी की जन्मजयंती पर 26 नवंबर को सागर गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं प्रबुद्धजनों के आग्रह पर शासन द्वारा लिया गया है। यह निर्णय अभूतपूर्व है जिसके लिये हम सभी सागर वासी मान, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने प्रत्येक गांव, कस्बे, शहर का गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कही।

श्री सिरोठिया ने कहा कि विश्व पटल पर सागर को डॉ. सर हरीसिंह गौर जी के नाम से जाना जाता है। डॉ. सर हरीसिंह गौर जयंती पर सागर गौरव दिवस बनाने का निर्णय अभूतपूर्व है।  इसे ऐतिहासिक रूप संपन्न कराने की जिम्मेदारी प्रत्येक सागरवासी की है इसलिये मैं सभी राजनैतिक दलों व आमजनों से आह्वान करता हूँ कि सभी एक साथ आकर गौरव दिवस के गौरवमयी आयोजन को दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें। हम सभी के लिये गौरव का विषय है कि मान,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 नवंबर को सागर गौरव दिवस मनाने के लिये हमारे साथ उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रख्यात बॉलीवुड गायक उदित नारायण अपनी प्रस्तुति देंगें साथ ही सागर का नाम रोशन करने वाले फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा 24 नवंबर को एवं फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी 25 नवंबर को  स्वर्ण जयंती सभागार में संवाद कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से संवाद करेंगे।

साथ ही श्री सिरोठिया ने बताया कि आज नगर निगम पार्षद दल एवं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया कि गौर जयंती एवं गौरव दिवस की  पूर्व  संध्या  पर 25 नवंबर को शाम छह बजे अपने घरों व प्रतिष्ठानों में साज सज्जा हों दीप प्रज्जवलित किये जायें पूर्ण उत्साह के साथ उत्सव की तरह सभी इस आयोजन में सहभागिता करें। जिसके  लिए वार्ड स्तर पर स्थानीय पार्षद के साथ कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर घर-घर आमजनों को पीले चावल देकर आग्रह करेंगे व गौर जयंती एवं गौर दिवस के मुख्य आयोजन में परिवार सहित पधारने हेतु आमंत्रित करेंगे।
इस आयोजन में सागर का नाम विभिन्न विधाओं में रोशन करने वाले पारंगत व्यक्तियों मान मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में आयोजन से संबंधित सुझाव पत्रकारों ने भी दिये।
पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने किया।
पत्रकार वार्ता में जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष व्रन्दावन अहिरवार, वरिष्ठ पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, सोशल मीडिया मंडल संयोजक जय सोनी उपस्थित रहें।

सागर के गौरव दिवस के अवसर पर सूर्य लाइफ केयर हॉस्पिटल में लगाया जाएगा नि:शुल्क शिविर

 भारतीय शिक्षण मंडल महाकौशल प्रांत पूर्णिमा मंडल श्रीमती पूनम मेवाती द्वारा नगर निगम के सभापति श्री शैलेश केशरवानी जी मुख्य आतिथ्य में  26 नवंबर को सागर के गौरव दिवस डॉ हरिसिंह गौर जयंती के अवसर पर दिनांक 24-25 नवंबर को तिलकगंज सूर्या लाइफ केयर हॉस्पिटल में नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा। जिसमें एडवांस एक्यूप्रेशर थेरेपी के माध्यम से एवं अन्य अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से अर्थराइटिस,अस्थमा,ब्लड प्रेशर, थायराइड,अत्याधिक कोलेस्ट्रॉल, पैरालिसिस,मोटापा,ज्यादा थकान, कब्जे खून के थक्के जम जाना जैसी अन्य बीमारियों का इलाज किया जावेगा।
शिविर का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि  करेंगे।
शिविर में थेरेपी स्पेशलिस्ट डॉ मोनिका जैन कटनी एवं न्यूट्रीशन कोच एवं डाइट प्लान रचना दुबे द्वारा मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को आजीवन कारावास


Sagar: नाबालिग से बलात्कार के  आरोपी को आजीवन कारावास

सागर । नाबालिग बलात्काऱ करने वाले आरोपी रवि शर्मा को न्यायालय तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश जिला-सागर सुश्री नीलम शुक्ला की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये आरोपी को भा.दं.सं. की धारा-366 के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 1000/- रूपये का अर्थदंड एवं धारा 376-(2)(आई) के तहत 10 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 5000/- रूपयेे अर्थदण्ड एवं पॉक्सों अधिनियम की धारा-5 एल सहपठित धारा-6 के तहत 10 वर्ष के सश्रम कारावास  एवं 5000/- रूपये के अर्थदण्ड एवं अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण )अधिनियम 1989 की धारा-3(1)डब्ल्यू(आई) के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड , अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण )अधिनियम 1989 की धारा-3(2)(व्ही)  के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।
मामले की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्रीमती रिपा जैन ने की ।
       घटना संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादी द्वारा दिनॉक 09.05.2017 को पुलिस थाना सानौधा में बालिका के गुम होने की शिकायत की रिपोर्ट लेख कराई गई दिनॉक- 31.05.2018 को बालिका के दस्तयाब होने पर बालिका के कथन लिये गये जिसने अपने कथनों में अभियुक्त रवि शर्मा द्वारा शादी का कहकर बहला फुसलाकर जबरन ले जाने ओर मझोली जबलपुर में सरकारी कन्डम मकान में करीब 01 साल तक रखे रहना तथा उसकी मर्जी के बिना उसके साथ जबरन बलात्कार करना बताया ।  थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-सानौधा जिला-सागर द्वारा धारा 366, 376  भा.दं.सं.एवं धारा- 5 एल सहपठित धारा-6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं 3(1)डब्ल्यू(आई), 3(2)(व्ही) अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण )अधिनियम 1989 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी को भा.दं.सं. की धारा-366 के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 1000/- रूपये का अर्थदंड एवं धारा 376-(2)(आई) के तहत 10 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 5000/- रूपयेे अर्थदण्ड एवं पॉक्सों अधिनियम की धारा-5 एल सहपठित धारा-6 के तहत 10 वर्ष के सश्रम कारावास  एवं 5000/- रूपये के अर्थदण्ड एवं अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण )अधिनियम 1989 की धारा-3(1)डब्ल्यू(आई)  के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड , अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण )अधिनियम 1989 की धारा-3(2)(व्ही)  के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।

  
Share:

SAGAR : तेल गोदाम पर छापा , साढ़े छह लाख का तेल जब्त

SAGAR : तेल गोदाम पर छापा , साढ़े छह लाख का तेल जब्त


सागर, 22 नवंबर 2022 ।  कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एडीएम सपना त्रिपाठी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे एवं नायब तहसीलदार सोनम पांडे की टीम द्वारा लच्छू तिराहा स्थित सुनील कुमार केसवानी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। 



शिकायत प्राप्त हुई थी सुनील कुमार केसवानी द्वारा संदिग्ध सरसों तेल यूपी एवं ग्वालियर क्षेत्रों से बुलाकर जिला में विक्रय किया जा रहा है। जांच के दौरान गोदाम में हाथी ब्रांड का सरसों तेल एवं स्वास्तिक गोल्ड सरसों तेल पाया गया। जिस के संबंध में सुनील कुमार के स्वामी द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके पूछताछ के दौरान सुनील कुमार ने उक्त माल अंडर कटिंग का होना बताया। मौके पर दस्तावेजों की न होने से यह माल की गुणवत्ता संदिग्ध होने से लगभग 3695 लीटर खाद्य तेल जप्त किया गया जिसकी कीमत 6500000 साढ़े छह लाख रुपए है। खाद्य तेल के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।
Share:

Archive