बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सांसद ट्राफी 2023 का आगाज 17 फरवरी से , शुभारंभ करेंगे मंत्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे

सांसद ट्राफी 2023 का आगाज 17 फरवरी से , शुभारंभ करेंगे  मंत्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे


सागर। सागर लोकसभा के सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा आयोजित सांसद ट्राफी 2023 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बीना विधायक श्री महेश राय, म.प्र. खनिज विकास के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृंदावन अहिरवार उपस्थित रहेंगे।

64 टीम लेंगी हिस्सा
ट्राफी के आयोजक सांसद  राजबहादुर सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेन्ट में सागर लोकसभा क्षेत्र की 64 टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने सभी खेल प्रेमी बंधुओं से आयोजन में उपस्थित रहने की अपील की है। सांसद ट्राफी के मीडिया प्रभारी राजेश सैनी ने बताया कि सांसद ट्राफी के शुभारंभ के अवसर पर मैत्री मैच का आयोजन किया गया है। जो पत्रकार एकादश एवं सांसद एकादश के बीच में खेला जायेगा।


Share:

MP: दमोह में सीएम का फर्जी निज सचिव गिरफ्तार , शादी के कार्ड ने पहुंचाया जेल


MP:  दमोह में सीएम का फर्जी निज सचिव  गिरफ्तार , शादी के कार्ड ने पहुंचाया जेल

दमोह : मुख्यमंत्री का फर्जी निज सचिव गिरफ्तार:बहन की शादी के कार्ड पर नाम के आगे लिखवा रखा था निज सचिव, एसपी को दिया न्यौता, तो खुली पोल खुद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का निज सचिव बताने वाले ने दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह को अपनी बहन की शादी का कार्ड भेज दिया। कार्ड पर लिखा था- आकाश दुबे (निज सचिव, मुख्यमंत्री) उस पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह पूरा खुलासा शादी के कार्ड पर छपे एक नाम के साथ लिखे गए पद निज सचिव, मुख्यमंत्री, मप्र शासन से हुआ है।



एसपी को।भेजा शादी का कार्ड

एसपी राकेश कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सिविल वार्ड तीन निवासी आकाश दुबे ने अपने परिवार की शादी के कार्ड दमोह में कई लोगों को भेजे थे। एक कार्ड दमोह एसपी को भी दिया गया। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि जब उन्होंने कार्ड देखा तो उसमें लिखा था- आकाश दुबे, निज सचिव, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन। यह पद कार्ड में छपा दिखा तो उन्हें शंका हुई। उन्होंने सीएम हाउस से जानकारी ली। पता चला कि वहां आकाश दुबे नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं है। इसके बाद एसपी ने कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत को निर्देश दिया कि संबंधित युवक से पूछताछ की जाए। पुलिस ने आकाश दुबे को हिरासत में पूछताछ की तो पूरा मामला फर्जी निकला। उसने बताया कि वह कोई मुख्यमंत्री का निज सचिव नहीं है। इसके बाद इस ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार से किसी पद के नाम का गलत इस्तेमाल करना अपराध की श्रेणी में आता है। इस वजह से युवक को गिरफ्तार कर उस पर आईपीसी की धारा 419 व 170  के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 कार में घूमता था फर्जी निज सचिव

आरोपी आकाश दुबे अपना डेकोरम मेंटेन करने के लिए सफेद कलर की 120 कार में घूमता था । यह कार एक शहजाद खान नाम के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसने बाकायदा एक ड्राइवर रख रखा था, जो उसके लिए कार में उतरने और चढ़ने के दौरान गेट खोलता और लगाता था। माथे पर तिलक और पूरा आडंबर । बात करने का तरीका ऐसा कि देखकर लगे कि वास्तव में वो किसी बड़े पद पर है, लेकिन रहन-सहन सामान्य ।

दो साल से खुद को बता रहा था निज सचिव

यह युवक पिछले दो साल से मुख्यमंत्री का निज सचिव बनकर लोगों को धौंस दे रहा था। पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। जब शादी का कार्ड एसपी तक पहुंचा तो इस मामले की पड़ताल हुई और ठग पकड़ा गया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जीवन मे सत्य के मार्ग पर चलने से भगबान शिव प्रसन्न हो जाते हैं : पं. लक्ष्मीनारायण शास्त्री

जीवन मे सत्य के मार्ग पर चलने से भगबान शिव प्रसन्न हो जाते हैं : पं. लक्ष्मीनारायण शास्त्री

रजवांस। मालथौन तहसील के  पदमरी गांव मे 12  से 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना एवं सप्त दिवसीय शिव पुराण कथा चल रही है। कार्यक्रम में 25 ग्रामों के नागरिकों की आयोजन समिति का गठन किया गया है। वही सप्त दिवसीय शिव महा पुराण कथा एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें दिन कथा व्यास पंडित लक्ष्मीनारायण शास्त्री ने कहा भगवान शिव विश्वास हैं। भगवान शिव को एक विल्वपत्र चढ़ाने से कोटि कन्या दान का फल प्राप्त होता है जीवन मे सत्य के मार्ग पर चलने से भगबान शिव प्रसन्न हो जाते हैं शास्त्री ने शिव  के अग्नि स्थम्भ की कथा सुनाई शास्त्री ने कहा की जब  ब्रम्हा और विष्णु ने भगवान के आदि और अंत का पता लगाया तो भगबान श्री हरी ने सत्य बोला और कहा प्रभु आपके आदि और अंत का पता हम नहीं कर सकते सत्य बोलने पर भगबान का नाम सत्य नारायण हो गया और ब्रम्हा ने असत्य कहा तो उनके कही भी मंदिर नहीं बन सके पुष्कर के आलावा। कथा व्यास ने कहा शिव का अर्थ है, कल्याण जो सभी का कल्याण करे वह शिव है, भगवान का एक नाम आशुतोष है जो जल्दी प्रसन्न हो वह आसुतोष है भगवान तो ऐसी कृपा करने वाले है। एक दीपक मंदिर मे जालाने पर भगवान ने कुवेर बना दिया भगवान को जल धारा  चढ़ाने पर भगवान शिव मनोकामना पूर्ण कर देते है क्योंकि जल भगवान नारायण का रूप है जब हम जल चढ़ाने जाते है, तो भगवान नारायण उनसे मिलने आये इस लिए वह प्रसन्न हो जाते है और अपने भक्तों को मनो बांछीत फल देते है। 


कथा के मुख्य यजमान प्रतिष्ठाचार्य पंडित रामनारायण तिवारी आचार्य, पंडित अरुण कुमार मिश्रा बरोदिया कलां, काशीराम रैकवार, विनोद तिवारी, राजेश तिवारी, दीपक तिवारी विदिशा, ललित तिवारी, संदीप तिवारी, रामकुमार रैकवार, प्रिंस रैकवार, लोटन सिंह बिसराहा, रामप्रसाद रैकवार, गज्जू रैकवार बांदरी, रामसेवक रैकवार सागर, शेर सिंह, रगवीर सिंह गम्भीरिया, सनत कुमार जैन बिसराहा, शेर सिंह चंदेल, इन्द्र सिंह रजवांस, सनमान सिंह रतनपुर एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी  भक्तगण शामिल हुये।
Share:

Sagar: साइबर ठगी : महिला आरक्षक के खाते से 89 हजार रुपए गायब

Sagar: साइबर ठगी : महिला आरक्षक के खाते से 89 हजार रुपए गायब


सागर । साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ताज  मामला एक महिला पुलिस आरक्षक का सामने आया है। सागर के मकरोनिया थाने की एक महिला आरक्षक साइबर ठगी की शिकार हुई है। उनके खाते से 89 हजार रुपए निकल गए। दो बार खाते से ट्रांजेक्शन हुआ है। उन्होंने न तो किसी लिंक को खोला था न ही कोई और प्रक्रिया अपनाई  और खाते  से राशि कैसे निकल गई, यह पता  ही नहीं चला।  

रिपोर्ट पर मकरोनिया पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि आरक्षक प्रांजल के खाते से दो बार में 89 हजार रुपए निकाले गए हैं। इसकी जांच चल रही है। पुलिस ठगों तक पहुंचने के लिए ट्रांजेक्शन खंगाल रही  है। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar : सट्टा खिलाते 9 गिरफ्तार, 6 मोबाइल, एक बाइक के साथ नकदी जब्त

Sagar :  सट्टा खिलाते 9 गिरफ्तार, 6 मोबाइल, एक बाइक के साथ नकदी जब्त


सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में सट्टा खेलाने वालों पर  पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई में दो स्थानों से पुलिस ने 9 सट्टा खेलाने वालों को गिरफ्तार किया। जिनसे पुलिस ने 6 मोबाइल, एक बाइक सहित नकदी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक केपी सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोतीनगर क्षेत्र में जमकर सट्टा खेलाने का काम चल रहा है। सूचना के बाद सीएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को मरघटा के पास से 8 आरोपियों जिसमें विनोद साहू, मुस्तफा, भरतभूषण दुबे, कपिल बाल्मीकि, रामजी यादव, रितिक परोची, दीपक अहिरवार और उमेश बंसल को सट्टा खेलाते गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 12 हजार 70 रुपए नकद, पांच मोबाइल और एक टीव्हीएस कंपनी की बाइक कुल मिलाकर 1 लाख 15 हजार 70 रुपए का मशरूका जब्त किया। वहीं पुलिस ने दूसरी कार्रवाई राहतगढ़ बस स्टेण्ड के पास स्थित कलारी के पास की। जिसमें सदर निवासी साहिल खान को सट्टा खेलते गिरफ्तार किया। जिससे पुलिस ने एक बीबो कंपनी का मोबाइल और 940 रुपए नकद कुल मिलाकर 10 हजार 940 रुपए का मशरूका जब्त किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर सट्टा एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है
Share:

योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

 योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने




सागर, 15 फरवरी 2023
सागर जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा के तहत राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिह राजपूत ने आज विकासखंड राहतगढ़ के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होने इन ग्रामों में लाखों रू. की विकास कार्यो की सौगातें दी। राजस्व मंत्री विकास यात्रा के साथ आज पथरियाबेड़नी, गंभीरियाहाट, विचपुरी, दादपुर और बेरखेड़ी ग्राम पहुंचे। उन्होंने गा्रमीणों से संपर्क किया और विकास योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने ग्राम गंभीरियाहाट में 3 लाख 62 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वच्छता परिसर और 11 लाख रू. की लागत से बनने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क, इसी तरह ग्राम पथरियाबेड़नी में एक लाख 62 हजार रू. की लागत से बनने वाले सीमेंट कांक्रीट सड़क का भूमिपूजन किया।


ग्राम गंभीरियां में उन्होंने स्वमित्व योजना के तहत तीन हितग्राहियों अजुददी पटेल, उमाशंकर रावत, बहादुर सिंह राजपूत को भू-स्वामित्व के पटटे वितरित किए। उन्हांने यहां लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी नन्ही बलिकाओं के अभिभावकों को प्रदान किए।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती रामदुलैया वेदी, गुडडा राय, रविशंकर मंगोलिया, बलराम तिवारी, अजय राजा राजपूत, हरिनारायण वेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद सीईओ एसके प्रजापति सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।


कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार गांव गरीब किसान और महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने बताया कि गंभीरिया गांव में पेयजल के लिए 35 लाख रू. की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह ग्राम पथरिया में 32 लाख रू. की राशि पेयजल हेतु स्वीकृत की गई है। इससे अब हर-घर पाईप लाइन पहुंचेगी और शहरों की तरह गांव के हर घर में टोंटी से पानी मिलेगा। माताओं, बहनों का पानी के लिए कही नहीं जाना होगा। उन्होंने बताया कि गंभीरिया में प्रधानमंत्री आवास के तहत 100 आवास बनाएं गए है और 35 पर कार्य चल रहा है। स्वच्छ शौचालय के तहत गांव में 147 शौचालय बन गए है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ 95 हितग्राहियों को मिल रहा है।
 उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांव गांव को सड़कों से जोड़ दिया गया है। उन्होनें बताया कि किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 10 हजार रू. की राशि दी जाती है।


 मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 55 हजार की राशि दी जाती है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रत्येक बालिका को लखपति बनाया गया है। राजस्व मंत्री ने बताया कि जिन बच्चों के कक्षा 10वीं और 12वीं मे 75 प्रतिशत से अधिक अंक आएंगे, ऐसे बच्चों को उनकी ओर से 1000 रू. की राशि दी जाएगी और उनके माता पिता को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लाडली बहना योजना प्रारंभ कर रही है । इस योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 1000 हजार रू., इस प्रकार एक साल में 12 हजार रू. की राशि दी जाएगी।                      
Share:

खुरई कृषि के क्षेत्र में पंजाब हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा : मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह

खुरई कृषि के क्षेत्र में पंजाब हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा : मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह

खुरई। विकास यात्रा खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्यासी, गनपत, सिलोधा, मुकारमपुर एवं कठैली पहुंची। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने मुकारमपुर में आमसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने विगत दिनों 550 करोड़ की नलजल योजना का भूमिपूजन किया है। इस योजना में पानी की बड़ी-बड़ी टंकियों का निर्माण होगा। कार्य पूर्ण होने पर आपके घर तक टोंटी से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को पेयजल के लिए घण्टों हेण्डपंप पर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। 

    मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि हमारा खुरई कृषि प्रधान क्षेत्र है, ज्यादातर लोगों का जीवन कृषि व्यवसाय पर निर्भर है। किसानों के लिए पानी मिले इसके लिए बीना नदी परियोजना में किसानों के लिए अलग से पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम प्रगति पर है। किसानों को भरपूर पानी मिलेगा, उसकी फसल अच्छी होगी, किसान सम्पन्न होगा तो क्षेत्र में भी समृद्धि आएगी। जैसा की आपको पता है कि अभी खुरई का सरवती गेंहू पूरे देश में प्रसिद्ध है, आने वाले समय में जब इन परियोजनाओं का काम पूर्ण हो जाएगा तो खुरई कृषि के क्षेत्र में पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा। 

     उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने खुरई में कृषि महाविद्यालय प्रारंभ कराया था। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने यह कृषि महाविद्यालय खुरई से छिंदवाड़ा ले जाने का काम किया। जब फिर से भाजपा की सरकार बनी तो मंत्री भूपेन्द्र भैया फिर से कृषि महाविद्यालय को खुरई लाए, जो अब संचालित हो रहा है और बहुत जल्द बहुत बड़े आकार में आपको दिखेगा। मंत्री भूपेन्द्र भैया को खुरई विधानसभा क्षेत्र की उन्नति की बहुत चिंता रहती है। 


     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि कृषि महाविद्यालय से कृषि वैज्ञानिक आकर यह बताएंगे की आपको उन्नत खेती कैसे करना है। कृषि वैज्ञानिक आपके खेत की मिट्टी का परीक्षण करेंगे, जिससे यह तय हो पाएगा कि आपके खेत में किस बीज की बोवनी करना है जिससे अच्छी आवक हो और खेती के अच्छे परिणाम आएं। 

     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बताया कि ग्राम गनपत में आवास योजनांतर्गत 73 हितग्राहियों को, आयुष्मान भारत योजनांतर्गत 302, वृद्धावस्था/विधवा पेंशन के 55, मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना के 125 पट्टे, किसान सम्मान निधि के 112, ग्राम प्यासी में 51 आवास, 302 आयुष्मान भारत, 46 को वृद्धावस्था/विधवा पेंशन, ग्राम मुकारमपुर में 321 आवास, 667 आयुष्मान भारत, 126 वृद्धावस्था/विधवा, 235 भूस्वामित्व योजना के पट्टे, 299 किसान सम्मान निधि, ग्राम सिलोधा में 138 आवास, 861 आयुष्मान योजना, 125 वृद्धावस्था/विधवा पेंशन, 353 स्वामित्व योजना पट्टे, 278 किसान सम्मान निधि सहित कठैली में भी शासन की योजनाओं में अनेक मदों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। 


विकास यात्रा में ली बीजेपी की सदस्यता

     देश व प्रदेश की भाजपा सरकार एवं खुरई के लोकप्रिय विधायक एवं मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे निरंतर विकास कार्य से प्रेरित होकर अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। बुधवार को ग्राम गनपत एवं सियाखेड़ी में निकली विकास यात्रा में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा पहनाकर उनका भाजपा में स्वागत किया है।
सदस्यता लेने वालों में अजय चौबे, कल्लू राय, श्री अहिरवार, बल्ले अहिरवार, नीलेश अहिरवार, मुकेश अहिरवार, अजुद्दी अहिरवार, राजेश अहिरवार, छोटेलाल अहिरवार, रजन अहिरवार, सूरज अहिरवार, सूरज अहिरवार, अर्जुन अहिरवार, फुल्ले अहिरवार, खुशीलाल, रामलाल अहिरवार, रामदास अहिरवार, श्यामलाल अहिरवार, श्याम लाल अहिरवार, शिवलाल अहिरवार, सरजू अहिरवार, राजा भाई, अरविंद, नीतेश रजक, बाबू अहिरवार, दीपक अहिरवार, शुभम अहिरवार, विशाल अहिरवार प्रमुख रूप से शामिल हैं। 

कार्यक्रमों में ये रहे उपस्थित

     जमना प्रसाद आदिवासी, जितेन्द्र सिंह धनोरा, हरिशंकर कुशवाहा, देशराज सिंह राजपूत, माधव सिंह सिलोधा, राजाभाई सिंह ठाकुर, ऋषि व्यास, सुंदर सिंह लोधी, रामसींग सिंह, सरदार सिंह, फूल सिंह, हनुमत सिंह, जाहर सिंह, जसबंस सिंह, अंकित ठाकुर, रविन्द्र राजपूत, दीपक अटवाल, शत्रुघर सिंह, रामराजा बनखिरिया, कल्लू यादव, भारत सिंह, तुलसीराम सिंह, धनसिंह, फुल्ले अहिरवार, जगन्नाथ साहू, खुमान सिंह कठैली, जुगल त्रकिशोर राजपूत, नारायण सिंह राजपूत, कृष्णगोपाल पटैल, बद्रीप्रसाद पटैल, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, रविन्द्र राजपूत नरोदा, राजपाल राजपूत, रामसींग कुर्मी, प्रकाश चढ़ार, राजाराम पटैल, राजेन्द्र सिंह राजपूत, धरमदास पटैल, बृजमोहन प्रसाद पटैल, लक्ष्मीप्रसाद पटैल, घनश्याम प्रसाद, भैरोंसींग, जितेन्द्र पटैल, भैयालाल चढ़ार, नीलेश कुर्मी, सोनू चंदेल, नरेन्द्र सिंह धरमपुर, जगदीश अहिरवार, नंदकिशोर विनायठा, उदय सिंह, चंदन सिंह, शिवराज सिंह, बुन्देल सिंह, रघुवीर सिंह, इन्द्राज सिंह, भगवान सिंह, रामसिंह, गोविन्द्र सिंह, रघुवीर अहिरवार, मनोहर सिंह, राजा साहब, दामोदर पटैल, नोनीतराम पटैल, श्रीराम ठाकुर, मोजेलाल कुशवाहा, गया प्रसाद कुशवाहा, हाकम राजपूत, रामविशाल राय, सोनू मराज, अरविंद लोधी, रिंकू राजपूत, तिन्द्र राजपूत, दिनेश दुबे, सोमेश बघेल, गगन लोधी, पंकज, विजय अहिरवार, अंकित चौबे, विशाल राय, प्रशांत ठाकुर, देवेन्द्र दुबे, सुरेन्द्र लोधी, ब्रजेश दुबे, कोमल प्रसाद शर्मा, राजू सिंह लोधी, शालकराम बघेल, गोविन्द्र सिंह बघेल, हरभजन अहिरवार, अरविंद कुर्मी, हाकम सिंह लोधी, चालीराजा, भगवत सिंह ठाकुर, कुवरराज राजपूत, तहसीलदार खुरई, एसडीओपी पीएचई, एमपीईपी पाटीदार सर सहित अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।
 

Share:

प्रभारी मंत्री व जिला कलेक्टर पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अमर्यादित भाषा क्षमा योग्य नही : विधायक प्रदीप लारिया

प्रभारी मंत्री व जिला कलेक्टर पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अमर्यादित भाषा क्षमा योग्य नही : विधायक प्रदीप लारिया 

सागर। विगत दिनों कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी द्वारा जिला प्रभारी मंत्री व जिला कलेक्टर पर की अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से सुरेंद्र चौधरी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए सुरेंद्र चौधरी को कांग्रेस से निष्कासित करने कि मांग की है

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री लारिया ने कहा की संवैधानिक
पदों पर आसीन सम्मानीय व्यक्तियों पर कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी द्वारा प्रयोग की आमर्यादित भाषा क्षमा योग्य नहीं है श्री चौधरी वकालत की शिक्षा ग्रहण की लेकिन उनकी इस प्रकार की भाषा  शैली से उनकी योग्यता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाती हैं।
साथ ही श्री लारिया ने कहा की कांग्रेस राजनैतिक लाभ के लिए हमेशा ही दोहरा चरित्र अपनाती है एक तरफ जग्गू हत्याकांड के अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करती है तो वही दूसरी तरफ उन्हीं के पदाधिकारी अपराधियों पर की गई प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाकर अपराधियों का बचाव करती है।
श्री लारिया ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को ज्ञापन वीर व विज्ञप्ति वीर की संज्ञा देते हुए कहा की क्षेत्र की जनता उनकी कार्यप्रणाली से भली-भांति परिचित है यही कारण है की श्री चौधरी ने लगातार तीन चुनाव हारकर हैट्रिक पूरी की है विधायक मंत्री रहते हुए सुरेंद्र चौधरी या कांग्रेस की सरकार द्वारा नरयावली क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया इसलिए अब वह नरयावली क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों को देखकर बौखला रहें है और आमर्यादीत भाषा का सहारा ले रहें हैं
पत्रकार वार्ता में जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केशवानी जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष आफिसर यादव उपस्थित रहें।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive