बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सोनी नारी शक्ति मंच ने मनाई होली, लिया जल बचाओ का संकल्प

सोनी नारी शक्ति मंच ने मनाई होली, लिया जल बचाओ का संकल्प



सागर,11 मार्च 2023.
  स्वर्णकार समाज की धर्मशाला में सोनी नारी शक्ति मंच की ओर से होली मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। होली मिलन कार्यक्रम जल बचाओ थीम पर मनाया गया । जिसमें सोनी समाज की सभी सम्मानित महिलाओ ने संकल्प लिया कि जीवन में कभी भी गीली होली नहीं खेलेंगे तथा अन्य लोगों को भी सूखी होली खेलने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। 

सम्पूर्ण मिलन समारोह में फूलों एवम गुलाल से होली खेली गई एवम भजन गए गए। होली मिलन समारोह में नारी शक्ति मंच की श्रीमती रोली सोनी, वर्षा सोनी, मधु सोनी, नैंसी सोनी, अलका आर्य, डाली सोनी, लाली सोनी, आस्था सोनी, आरती सोनी, शिवानी सोनी, सीता सोनी, मोहनी सोनी, रश्मि सोनी, रैना सोनी, साधना सोनी, अलका सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
Share:

Sagar news: सीएम शिवराज सिंह को पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा के सत्र विद्यार्थियों के हित में रोके जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

सीएम शिवराज सिंह को पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा के सत्र विद्यार्थियों के हित में रोके जाने  के संबंध में ज्ञापन सौंपा

सागर,11 मार्च 2023 : सागर की गढ़ाकोटा तहसील में  मंत्री गोपाल भार्गव के 21000 जोड़ों के विवाह के कार्यक्रम संपूर्ण होने पर, सागर के भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ तथा सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  तथा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा को पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा को इस सत्र विद्यार्थियों के हित में रोके जाने बावत ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों एवं विद्यालय संचालकों के हस्ताक्षर मौजूद थे। जिस पर माननीय नरयावली विधायक प्रदीप लारिया जी ने अपना मत रखते हुए इस सत्र में पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा ना कराने के लिए मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है।

यह ज्ञात हो कि राज्य शिक्षा केंद्र ने इस वर्ष मध्य सत्र में कोरना काल के 2 वर्ष नियमित कक्षा ना लगने के बावजूद भी विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में ना रखते हुए पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा का आदेश 12 सितंबर 2022 को जारी किया , जिसका पाठ्यक्रम 1 दिसंबर 2022 को राज्य शिक्षा केंद्र संचालकों को पत्र जारी कर सूचित किया।

मध्य सत्र में इस तरह की बोर्ड परीक्षा थोपे जाने से जहां एक ओर पांचवी आठवीं के विद्यार्थी मानसिक रूप से भय आक्रांत है, तो वही उनके अभिभावक उनके परीक्षा परिणाम को लेकर बेहद चिंतित है।

 मुख्यमंत्री , मध्यप्रदेश शासन तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बी डी शर्मा, कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया तथा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े एवं 21000 जोड़ों के वैवाहिक सम्मेलन की व्यवस्था देख रहे श्री दीपू भार्गव से मिलकर, आज सागर के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आदित्य उपाध्याय एवं सेवा संगठन के पदाधिकारियों श्री उपेंद्र गुप्ता , जुगल किशोर उपाध्याय, नरेश विश्वकर्मा एवं पंडित धर्मेंद्र शर्मा ने इस सत्र पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा रोके जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा है।
सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों एवं संचालकों की अपेक्षा है कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी तथा प्रदेश अध्यक्ष एवं माननीय मंत्री गण विधायक गण तथा अन्य समस्त जनप्रतिनिधि इस सत्र में पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का आदेश अति शीघ्र पारित करने की कृपा दृष्टि करेंगे।


Share:

Bhopal News: पुलिस सब इंस्पेक्टर ने पत्नी और बेटे की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर किया सुसाइड

Bhopal: पुलिस सब इंस्पेक्टर ने पत्नी और बेटे की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर किया सुसाइड


भोपाल,11 मार्च ,2023 . राजधानी भोपाल में आज शनिवार  को  कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर  ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है। घटना का पता दोपहर में चला। पत्नी और बेटी की हत्या कर खुदकुशी करने वाला उप निरीक्षक पुलिस की विशेष शाखा (एसबी ब्रांच) में पदस्थ था।


बता दें कि मृतक साल 2016 बैच का उप निरीक्षक था। मिसरोद और कोलार थाना पुलिस मामले की संयुक्त रूप से जांच कर रही है। कोलार थाना पुलिस के अनुसार, उप निरीक्षक सुरेश तायड़े एसबी शाखा में पदस्थ था और ललिता नगर में रहता था। उसने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी देर रात अपनी पत्नी और मासूम बेटी की हत्या करने के बाद मिसरोद थाना क्षेत्र में जाकर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। ट्रेन की पटरी पर लाश मिलने के बाद मिसरोद पुलिस ने उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए, तब उप निरीक्षक होने का पता चला। 



इसके बाद कोलार पुलिस उसके परिजनों को जानकारी देने जब ललिता नगर स्थित घर पहुंची तो उसकी पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या की गई थी। प्रथम दृष्टया एसआई द्वारा पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी करना सामने आया है। उसके परिजनों और पत्नी के मायके वालों से पुलिस संपर्क कर रही है। पड़ोसियों के साथ रिश्तेदारों और साथी कर्मचारियों से उसके घरेलू कलह और विवाद का कारण पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी कोलार स्थित ललिता नगर उसके निवास पहुंचे हैं।

Share:

Guna newsपीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़ा,▪️करीबन 55 लाख का चावल बरामद

पीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़ा,

▪️करीबन 55 लाख का चावल बरामद


गुना,11 मार्च ,2023. गुना पुलिस द्वारा आज बड़ी कार्यवाही कर ते हुए पीडीएस के 336 क्विंटल चावल एवं चावल लेकर जा रहे ट्रक संहित करीबन 55 लाख का माल बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10-11 मार्च 2023 की मध्य रात में जिले के चांचौड़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गुना की ओर से एक अशोक लीलैण्ड ट्रक क्रमांक MH09 बीजेड 1181  में शासकीय राशन की दुकानों पर गरीबों को वितरण होने वाला चावल भरकर उसे बेंचने के लिए भोपाल तरफ ले जाया जा रहा है।

 इस सूचना के मिलते ही कार्यवाही हेतु चांचौड़ा थाने से पुलिस की तत्काल रवाना हुयी एवं आशीर्वाद ढाबा के पास पहुंचकर वाहन चैकिंग लगाई गई, जहां पर कुछ ही देर बाद उक्त ट्रक के आते दिखाई देने पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर उसे रोक लिया गया, जिसके चालक द्वारा अपना नाम नबी खांन पुत्र इकबाल खान उम्र 25 साल निवासी मुलताई जिला बैतूल का होना बताया। पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को चैक करने पर उसमें 600 कट्टों में कुल 336 क्विंटल चावल भरा हुआ पाया गया, जिसकी जांच कराने पर उक्त पीडीएस के होना पाये गये। पुलिस द्वारा चालक नबी खांन से चावल के संबंध में पूछने पर उसने उक्त चावल राघौगढ गल्‍ला मंडी के एक गोदाम से भरकर भोपाल लेकर जाना बताया, चालक से उक्त चावल भरकर लेकर जाने संबंधी दस्तावेज माने जाने पर उसके पास कोई वैद्य दस्तावेज होना नहीं पाये जाने पर पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक नबी खान के बब्‍जे से उक्त 336 क्विंटल चावल कीमती 7,64,627 रुपये एवं चावल परिवहन में प्रयोग किये जा रहे ट्रक कीमत 47 लाख रूपये सहित कुल 54,64,627 रुपये का माल मशरूका बरामद किया गया एवं आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जिसके विरुद्ध चांचौड़ा थाने पर अप क्र. 94/23 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक नबीं  खान से अभी विस्तृत से पूछताछ की जा रही है एवं इस राशन कालाबाजारी में संलिप्त अन्य लोगों व स्त्रोतों का पता लगाकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
Share:

मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी पहुंचे विधायक प्रदीप लारिया के निवास पर


मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी पहुंचे विधायक प्रदीप लारिया के  निवास पर

मकरोनिया,11 मार्च ,2023 :- मध्यप्रदेश के लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शनिवार को सागर प्रवास के दौरान मकरोनिया स्थित नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के निवास पर पहुंचे। गौरतलब है कि कुछ माह पहले विधायक लारिया जी की माता जी का देहांत हो गया था। अनरय के त्योहार के चलते इस समय विधायक लारिया पूरी तरह अपने निवास पर ही है। मंत्री श्री चौधरी ने उनके निवास पर पहुंचकर विधायक एवं उनके परिजनों को होली तिलक लगाया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार एड. गोविन्द सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार, पार्षद बलवंत सिंह ठाकुर, पूर्व एल्डरमेन मधुकर जाटव, डॉ. परशुराम, विवेक सक्सेना, राजेश्वर सेन, केदार शर्मा, उनके साथ थे। 


Share:

गौर विश्वविद्यालय : कुलपति ने किया कैलेंडर का अनावरण Teenbatti news तीनबत्ती न्यूज

 गौर विश्वविद्यालय : कुलपति ने किया  कैलेंडर का अनावरण

सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के वर्ष 2023 के टेबल कैलेंडर का अनावरण विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैलेंडर के हर महीने के पृष्ठ को विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरीसिंह गौर के विभिन्न चित्रों के साथ सुसज्जित किया गया है। हमें उनसे लगातार प्रेरणा मिलती रहेगी।


 इस अवसर पर वार्षिक कैलेंडर समिति के समन्वयक प्रो संजय जैन, प्रो. सुबोध जैन, प्रो. नवीन कानगो, संयुक्त कुलसचिव डॉ. एस पी उपाध्याय एवं डॉ विवेक जायसवाल उपस्थित थे।
Share:

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में अब अन्य अनाथ बच्चों को भी मिलेगी पेंशन सीएम शिवराज सिंह▪️21 हजार कन्याओं के विवाह का गोपाल भार्गव का महा-संकल्प हुआ पूरा

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में अब अन्य अनाथ बच्चों को भी मिलेगी पेंशन सीएम शिवराज सिंह

▪️21 हजार कन्याओं के विवाह का गोपाल भार्गव का महा-संकल्प हुआ पूरा

सागर, 11 मार्च 2023 :  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड सक्रमंण के दौरान माता-पिता की मृत्यु होने से अनाथ बच्चों के लिए 4000 रूपये की पेंशन योजना के दायरे में अब ऐसे अन्य अनाथ बच्चों को भी शामिल किया जायेगा, जिनके माता पिता नहीं है। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव की मांग पर श्री शिवराज सिंह चौहान ने शाहपुर में डिग्री कालेज स्वीकृत करने की घोषणा भी की।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्री श्री गोपाल भार्गव की पहल पर गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत आज हुए 2100 गरीब कन्याओं के विवाह को सामाजिक समरसता का महायज्ञ बताया। श्री चौहान सागर जिले के गढ़ाकोटा स्थित रहस मेला मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 20 वें पुण्य विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे।


         कार्यक्रम में समारोह के आयोजक लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, विधायक सर्व श्री शैलेन्द्र जैन, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, अजय टण्डन, पी.एल. तंतुवाय, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम के अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, श्रीमती ललिता यादव, नारायण कबीर पंथी, श्री अभिषेक भार्गव दीपू,  पूर्व विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया, भानु राणा, श्री गौरव सिरोठिया, श्रीमती लता वानखेडे़ श्रीमती संध्या भार्गव, शैलेष केशरवानी सहित जिले के विभिन्न नगरीय निकायों एवं स्थानीय निकायों के पदाधिकारी, पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।  बीसवें पुण्य विवाह समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी पहुंचकर वर-वधु को आर्शीवाद दिया।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंत्री श्री भार्गव केवल राजनेता ही नहीं समाज सेवक और विकास पुरूष भी है। मध्यप्रदेश के विकास के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहते है। उन्होंने 21000 कन्याओं का विवाह कराकर समाज सेवा का जो इतिहास बनाया वह अनुकरणीय है। आज के पुण्य और विशाल विवाह समारोह में 2100 कन्याओं के हाथ पीले कर उन्होंने 21 हजार कन्याओं के विवाह कराने के अपने महा-संकल्प को पूरा किया है, जिसपर हम सभी को गर्व है। श्री भार्गव ने यह सिध्द किया कि राजनेता पेशा, नहीं समाज सेवा है। मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह समारोह को सामाजिक सेवा का महाकुंभ भी बताया, जिसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए। श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी बेटियां सुखी रहे। कोई भी माता-पिता अपनी बेटी के विवाह को लेकर परेशान नहीं हो। यही सरकार का भी सं यूकल्प भी है। 

मध्यप्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई और फिर बाद में विवाह के लिए योजना लागू की है। अब महिलाओें के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है, जिससे पात्र सभी महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रू. प्रतिमाह राशि डाली जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना को महिला कल्याण की सबसे बड़ी योजना बताया। बेटियों, बहनों और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना मध्यप्रदेश सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। लाड़ली बहना योजना में शामिल होने के लिए महिलाओं को यहां वहां भटकने की जरूरत नहीं होगी, गांव, शहर के वार्डो में शिविर लगाकर आवेदन लिए जायेगें।


      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विवाह समारोह में शामिल हुए सभी नव दंपतियों को उनके सुखी, सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद दिया। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी तकलीफ में अकेला श्री गोपाल भार्गव ही नहीं, मामा शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ खड़ा रहेगा।  मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों ने नवदंपतियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया तथा प्रतीकात्मक स्वरूप कुछ दंपत्ति को उपहार सामग्री भेंट की। श्री चौहान ने सामूहिक विवाह के महायज्ञ को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने के लिए श्री भार्गव का स्वागत-अभिनंदन भी किया।


     समारोह में श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि बीस साल पहले श्री चौहान और उन्होनें गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न कराने की शुरूबात थी। पहले गरीबी के कारण लोग बेटियों की शादी के लिए घर, जेवर, गिरवी रख देते थे, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनके इस दर्द को समझा और मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना शुरू की, जो सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने बताया कि 20 साल पहले मैंने छोटे रूप में इसकी शुरूआत की थी, जो अब विशाल स्वरूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक भी बेटी ऐसी नहीं होना चाहिए, जिसके हाथ पैसे के अभाव में पीले नहीं हो पा रहे है। उन्होंने परिणय सूत्र में बंधने वाली बेटियों से कहा कि जब तक गोपाल भार्गव जीवित है, धर्मपिता के रूप में वह आपके काम आयेगा। श्री भार्गव ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र अभिषेक भार्गव और पुत्री डा. अवंतिका भार्गव की शादी भी ऐसे ही सामूहिक विवाह समारोह में की थी, बाद में किसी बड़े होटल या फाईव स्टार होटल में रिसेप्शन नहीं दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को लोक कल्याण और सामाजिक समरसता की योजना बताया। श्री भार्गव के अनुसार आज जो विवाह संपन्न हुए उनमें 500 जोडे़ कुशवाहा समाज, 400 अहिरवार समाज, 150-150 कुर्मी और लोधी तथा 50 ब्राम्हाण समाज के तथा 50 मुस्लिम समाज के है। शेष अन्य वर्ग के है। सभी को 200-200 के समूह में विवाह वेदी पर बिठाकर विवाह संपन्न हुआ है। बड़ी संख्या में जो घराती-बराती नागरिक और अतिथि आएं है, उन्हें स्वादिष्ट बुंदेली व्यजंन कराया गया है। विवाह सूत्र में बंधने वाले नव दपतियों को योजनानुसार राशि और गृहस्थी की सामग्री भेंट की गई है। अब मध्यप्रदेश का कोई भी गरीब चाहेगा तो उनकी बेटी का विवाह वे संपन्न करायेंगे।  


       इस अवसर पर सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने कन्यादान को भारतीय संस्कृति में सबसे बड़ा दान बताया। श्री शर्मा ने कहा कि श्री गोपाल भार्गव ने 21 हजार गरीब कन्याओं का विवाह कराकर पुण्य और यश का कार्य किया है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि बीसवे विवाह समारोह में सभी धर्मो ईके बेटे-बेटियों का विवाह हुआ। ऐसे आ ई 8योजन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होने चाहिए।
      प्रारंभ में श्री गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री भार्गव और श्री अभिषेक भार्गव ने अन्य अतिथियों का स्वागत- अभिनदंन किया। मुख्यमंत्री ने श्री गोपाल भार्गव को इस पुनीत कार्य को संपन्न करवाने के लिए स्वागत कर उनका अभिनदंन भी किया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हुए इस भव्य समारोह में नवदंपतियों और उनके परिवार में भारी उत्साह देखा गया। नव दंपतियों को गृहस्थ जीवन के लिए जो सामग्री भेंट की गई, उसमें पलंग, गददा, चादर, तकिया, सिलाई मशीन, टेबिल, कुर्सियां, बैग, वस्त्र, प्रेशर कुकर, डिनर सेट, दीवाल घड़ी, पंखा, रजाई, स्टील टंकी गुंड व कसेड़ी,  स्मार्ट टीवी, मंगल सूत्र (स्वर्ण) चांदी आभूषण पायल, बिछड़ी, बेंदी आदि थे।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान का गढ़ाकोटा के हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत

        मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आज  गढ़ाकोटा हेलीपैड  पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग के साथ जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 3.15 बजे सामूहिक कन्या विवाह समारोह में शामिल होने गढ़ाकोटा पहुंचे ईथे। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री की अगवानी लोक निर्माण  मंत्री श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया, श्री गौरव सिरोठिया द्वारा की गई। इस  अवसर पर  आईजी श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।
                     

गढ़ाकोटा पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया पौधरोपण

सागर, 11 मार्च 2023
        मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले के गढ़ाकोटा स्थित हैलीपेड पहुंचने के बाद पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के साथ बरगद का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, श्री गौरव सिरोठिया और जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य भी उपस्थित थे।  

नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह गढ़ाकोटा में कन्या विवाह समारोह  में शामिल हुए


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह गढाकोटा में आयोजित 20 वें कन्या विवाह समारोह में शामिल हुए और उन्होंने नव वर-वधू को सुखी पारिवारिक जीवन का आर्शीवाद दिया। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव को भी बधाई दी। उल्लेखनीय है कि लोक  निर्माण मंत्री  श्री गोपाल भार्गव द्वारा लिए गए  21 हजार कन्याओ के विवाह करने का  संकल्प भी इस आयोजन के साथ पूरा हो गया है।


डा .प्रभुराम चौधरी ने श्री भार्गव द्वारा आयोजित कन्या विवाह समारोह को समाज सेवा का अनुपम उदाहरण बताया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती, विधायक श्री अजय विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।



खुशियों की दास्तां...
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से अभिभूत है दिव्यांग नव दंपत्ति

सागर, 11 मार्च 2023
      सागर के गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 2100 जोड़े विवाह बंधन में बंध गए। इस योजना से ग्राम बाबूपुरा धौनाई का रहने वाले दिव्यांग भूरे अहिरवार अभिभूत हैं। उनका विवाह दिव्यांग वधु तुलसाबाई के साथ खुशी-खुशी संपन्न हो गया। तुलसाबाई ग्राम बरखेरा की रहने वाली है। दोनों दिव्यांग वर-वधु विवाह होने पर प्रसन्न है।  



      पति भूरे अहिरवार ने कहा कि उन्हें आंखों से नहीं दिखता, इसलिए उनके जीवन में अब तक अंधेरा था, लेकिन इस योजना से विवाह सूत्र में बंधने और गृहस्थी की सामग्री मिलने से अब उनके जीवन में नया उजियारा आया है।    


     नव दंपत्ति को आज उपहार में घर गृस्हथी की सभी आवश्यक सामग्री मुख्यमंत्री से प्राप्त हुई है। जिसमें पलंग, गददा, चादर, तकिया, सिलाई मशीन, टेबिल, कुर्सियां, बैग, वस्त्र, प्रेशर कुकर, डिनर सेट, दीवाल घड़ी, पंखा, रजाई, स्टील टंकी गुंड व कसेड़ी, स्मार्ट टीवी, मंगल सूत्र (स्वर्ण) चांदी आभूषण पायल, बिछड़ी, बेंदी आदि प्राप्त हुई है।
     नव दंपत्ति इस योजना का लाभ लेकर संतुष्ट है। वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री श्री गोपाल भार्गव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते है।  
                                     


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                            
Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय : 31 वाँ दीक्षांत समारोह 14 मार्च को▪️14 से 16 मार्च तक होगा प्रथम राष्ट्रीय महिला छात्र संसद का आयोजन

डॉ गौर विश्वविद्यालय : 31 वाँ दीक्षांत समारोह 14 मार्च को

▪️14 से 16 मार्च तक होगा प्रथम राष्ट्रीय महिला छात्र संसद का आयोजन 

Teenbatti News 
सागर,10 मार्च ,2023. . डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर(  dr Harisingh gour Central
Vishwavidyalaya sagar) का 31वां दीक्षांत समारोह(Convocation)
14 मार्च 2023 को आयोजित होगा । विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि श्री गोपाल भार्गव, कैबिनेट मंत्री, लोक निर्माण विभाग, कुटीर और ग्रामीण उद्योग, म.प्र. सरकार होंगे एवं भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली Association of Indian Universities (AIU) की महासचिव डॉ. (श्रीमती) पंकज मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी. समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी करेंगे.  


दीक्षांत समारोह के संबंध में आयोजित में ‘पत्रकार-वार्ता’ में पत्रकारों बंधुओं को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि दीक्षांत समारोह एक महत्त्वपूर्ण अकादमिक आयोजन है. इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने के पश्चात् अपनी उपाधि ग्रहण करने के लिए इस समारोह में शामिल होते हैं. यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस वर्ष भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपनी उपाधि ग्रहण करने के लिए दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हो रहे हैं. दीक्षांत का आयोजन का एक विद्यार्थी के जीवन में इस रूप में काफी मायने रखता है क्योंकि विश्वविद्यालय में रहते, पढ़ते और सीखते हुए अपने अनुभवों को समेटना सबसे अन्यतम अनुभवों में से एक है. 

दीक्षांत समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दीक्षांत समारोह में सीबीसीएस प्रणाली के 11 अध्ययनशालाओं स्नातक के 439, पीजी 399 एवं पीएच.डी. के 28 छात्रों सहित कुल 866 छात्र उपस्थित होकर उपाधि प्राप्त करेंगे. इसके अलावा 187 विद्यार्थियों को ‘इन अब्सेंशिया’ उपाधि प्रदान की जायेगी. इस प्रकार कुल 1053 छात्रों को उपाधि प्रदान की जायेगी. 
11से 13 मार्च तक होगा सामग्री वितरण  
प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि छात्र अपनी डिग्री फाइल और ड्रेस सामग्री (बुंदेली पगड़ी और स्टोल) दिनांक 11 एवं 13 मार्च को सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे एवं दिनांक 12 मार्च को दोपहर 02 बजे से 05 बजे से बीच विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में प्राप्त कर सकते हैं. उक्त सामग्री प्राप्त करने के लिए सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि) लाना अनिवार्य होगा. पंजीकृत छात्र-छात्राएं दीक्षांत पोशाक में ही दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. छात्रों के लिए ड्रेस कोड सफेद कुर्ता-पायजामा एवं छात्राओं के लिए सफेद सलवार-कुर्ता निर्धारित किया गया है जिसकी व्यवस्था छात्र-छात्राओं को स्वयं करनी होगी. 


स्वर्ण जयन्ती सभागार में 12 एवं 13 मार्च को होगा पूर्वाभ्यास 

प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि दिनांक 12 एवं 13 मार्च 2023 को अपराह्न 3.00 बजे स्वर्ण जयंती सभागार में पूर्वाभ्यास भी होगा जिसमें पंजीकृत छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे. दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को समारोह में निर्धारित स्थान पर बैठना होगा जिसका विवरण उनके प्रवेश-पास पर स्पष्ट रूप से अंकित होगा. उपाधि प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को 14 मार्च 2023 को सुबह 10.15 बजे से पहले निर्धारित सीट ग्रहण करनी होगी. साथ में आने वाले व्यक्तियों के लिए भी स्थल का निर्धारण किया गया है. सभी को प्रचलित कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार मानक प्रक्रिया का पालन करना आवश्यक होगा. उन्होंने बताया कि समारोह में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राएं वेबसाईट पर दिए गये गूगल फॉर्म के माध्यम से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रवेश-पास डाउनलोड कर सकते हैं. समारोह के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अवलोकन कर लें ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो.


14 से 16 मार्च तक होगा प्रथम राष्ट्रीय महिला छात्र संसद का आयोजन 

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 मार्च के दिन ही विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली (AIU) के साथ मिलकर तीन दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन ‘राष्ट्रीय महिला छात्र संसद’ भी करने जा रहा है. हमारे विश्वविद्यालय को ‘प्रथम राष्ट्रीय महिला छात्र संसद’ के आयोजन का सौभाग्य मिला है जिसमें देश के कई विश्वविद्यालयों की छात्राएं भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि यह आयोजन महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी को सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं का अभिनंदन करते हुए सभी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. सांस्कृतिक परिषद् के समन्वयक डॉ. राकेश सोनी ने राष्ट्रीय महिला छात्र संसद के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. 
पत्रकारवार्ता का संचालन मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जयसवाल ने किया. आभार ज्ञापन कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा ने किया. इस अवसर पर इएमआरसी निदेशक डॉ पंकज तिवारी, डॉ हिमांशु एवं शहर के गणमान्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे.




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive