बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर कमिश्नर ने दो शिक्षको को किया सस्पेंड : बीआरसी रहते की थी खरीदी में गड़बड़िया

सागर कमिश्नर ने दो शिक्षको को किया सस्पेंड : बीआरसी रहते की थी खरीदी में गड़बड़िया


सागर 21 अप्रैल 2023 । कमिश्नर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने दमोह जिले के शिक्षा विभाग के एक व्याख्याता टी.आर. कारपेंटर शास. उ.म.वि. मुडिया विकासखंड दमोह और श्री धमेन्द्र चौबे उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक मुढियादो हटा को भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं करने, वित्तीय मेन्युअल का पालन नहीं किये जाने एवं पद का दुरप्रयोग करते हुए नियम विरूध्द कार्य किए जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


उक्त दोनों कर्मचारियों को कलेक्टर दमोह के प्रतिवेदन पर निलंबित किया गया है। निलबंन अवधि में दोनों कर्मचारियों का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दमोह निर्धारित किया गया है। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
      धर्मेन्द्र चौबे शिक्षण सत्र 2021-22 में बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र पथरिया के पद पर कार्यरत रहे है। उस दौरान श्री चौबे का अपने अधीनस्थों के माध्यम से स्कूलों के लिए सामग्री क्रय करना, गलत देयक तैयार कराना, आधी-अधूरी निम्न गुणवत्ता युक्त सामग्री शालाओं को भेजना, स्कूल प्रधानाध्यापक पर दबाब बनाकर उनसे दस्तावेज हस्ताक्षर कराना, शासकीय रीति नीति का पालन नहीं किया जाना प्रतिवेदित किया गया है।


    इसी तरह टी.आर कारपेंटर शिक्षण सत्र 2021-22 में बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र हटा के पद पर कार्यरत रहे है। उस दौरान श्री कारपेंटर द्वारा अपने अधीनस्थों के माध्यम से स्कूलों के लिए सामग्री क्रय करना, गलत देयक तैयार कराना, आधी-अधूरी निम्न गुणवत्ता युक्त सामग्री शालाओं को भेजना, स्कूल प्रधानाध्यापक पर दबाब बनाकर उनसे दस्तावेज हस्ताक्षर कराना, शासकीय रीति नीति का पालन नहीं किया जाना प्रतिवेदित किया गया है।

खबर पढ़ने क्लिक करे



Share:

Sagar: भीषण गर्मी के कारण बदला आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय


Sagar: भीषण गर्मी के कारण बदला आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय


सागर, 21 अप्रैल 2023
। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने वर्तमान में तापमान में वृद्धि होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये आंगनवाडी केन्द्र की सेवाओं का समय प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 11 बजे तक परिवर्तत करने के आदेश जारी किये है।

     अांगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका आंगनवाडी केन्द्रों में प्रातः 7.15 बजे उपस्थित होकर दोपहर एक बजे तक विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वन करेगी। गृह भेंट, अभिलेख का संधारण एवं अन्य गतिविधियां पूर्ववत रहेगी।       
Share:

सागर में तीन अतिरिक्त लोक अभियोजको की नियुक्ति

Share:

विकास के साथ सरकार का फोकस गरीबों,किसानों के कल्याण पर : मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️डबडेरा में 7.12 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, 5.08 करोड़ पीएम आवास हितग्राहियों के खातों में भेजे

विकास के साथ सरकार का फोकस गरीबों,किसानों के कल्याण पर :  मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️डबडेरा में 7.12 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, 5.08 करोड़ पीएम आवास हितग्राहियों के खातों में भेजे



डबडेरा,(बरोदिया कलां)। आजादी के 70 सालों बाद देश और मध्यप्रदेश में ऐसी सरकारें आईं हैं जो विकास के साथ-साथ गरीबों और किसानों के कल्याण के उद्देश्य को प्रमुखता देते हुए काम कर रही हैं। जितना फोकस संरचनात्मक समग्र विकास पर है उतना ही गरीब और किसान परिवारों के आर्थिक सशक्तिकरण पर है। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां विकास कार्यों के भूमिपूजन समारोह में कही।

मंत्री श्री सिंह ने बरोदिया नगर परिषद के वार्ड डबडेरा में 7.12  करोड़ की विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया साथ ही पीएम आवास शहरी के 560 हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक से किश्त की राशि 5.08 करोड़ रुपए  अंतरित किए। मंत्री श्री सिंह ने यहां आकस्मिक मृत्यु की घटनाओं से प्रभावित 6 परिवारों को राजस्वा विभाग के आर.बी.सी 6.4 के तहत 4-4 लाख की राहत राशि के चेक भी वितरित किए। समारोह के दौरान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बरोदिया नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में नये कार्यों की स्वीकृतियां दी हैं। डबडेरा में मुक्तिधाम और स्टेडियम के लिए भूमि चिन्हित कर निर्माण कार्य, तीन वार्डों में डीपी बदलने, डबडेरा में राजमंदिर के पास व खुशीपुरा तथा ढड़ली में नलकूप, ढड़ली-चुरारी दो किमी सड़क निर्माण, मृगावली में राममंदिर व संत रविदास मंदिर शेष निर्माण कार्य, ढड़ली की बावड़ी का जीर्णोद्धार व राधाकृष्ण जी मंदिर का चबूतरा निर्माण, गंभीरिया रोड पर श्मशानघाट टीन शेड निर्माण, डबडेरा में हाईमास्ट लाइट सहित अनेक कार्यों की समयावधि सहित स्वीकृति मंत्री श्री सिंह ने दी है।


मंत्री श्री सिंह ने बताया कि डबडेरा की सरकारी भूमि को आबादी घोषित किया गया है और अब यहां के आवासहीन रहवासियों को पट्टे वितरित होंगे ताकि उनके भी पीएम आवास बन सकें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डबडेरा वार्ड में 286 पीएम आवास बन रहे हैं, शेष 481 हितग्राहियों की सूची भी शीघ्र स्वीकृत कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास का लाभ सबको होता है, यदि पीएम आवास बने हैं तो उसकी निर्माण प्रक्रिया से जुड़े कई व्यवसायों व कर्मकारों को लाभ होता है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि यहां के खेतों में नहर से सिंचाई की पाइप लाइनें बिछाने का काम शुरू हो चुका है साल डेढ़ साल में उल्दन बांध परियोजना से खेतों में पानी आना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही आर्थिक प्रगति की गति और जाएगी। घर घर नल योजना से फिल्टर्ड पेयजल का कार्य भी आरंभ हो चुका है।  

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज डबडेरा में प्रवेश करते हुए एक भी मकान कच्ची खपरैल का नहीं मिला, पूरे डबडेरा वार्ड में पीएम आवास के पक्के मकान बनाने का काम लगा हुआ है।  मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस बदलाव को देख कर संतोष हुआ कि ईश्वर और आप सभी ने मुझे यह सब करने योग्य बनाया है। उन्होंने कहा कि हम सभी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलते हुए आगामी डेढ़ वर्ष में खुरई विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश का नंबर वन विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस के एक नेता खुरई में सभा करने आए थे। विधानसभा क्षेत्र से कोई सभा में नहीं गया। नेता के साथ बाहर से आए सौ पचास लोगों ने सभा की लेकिन उसमें भी एक कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य तुलाराम अहिरवार ने नेता को यह बता दिया कि सबकी कुटी तो खुरई में बन रहीं हैं।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में किसी के खाते में पैसा नहीं डाला जाता था इसलिए उन्होंने कभी गरीबों और किसानों के खाते नहीं खुलवाए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहले सबके खाते खुलवाए और फिर सबके खातों में रुपए डालना शुरू किए। इससे गरीबों और किसानों को ताकत मिली और वे देश की सभी योजनाओं का लाभ आसानी से ले पा रहे हैं।

 कक्का जी राजा इटवा ने स्वागत भाषण दिया। समारोह में न.प. अध्यक्ष जयंत सिंह बुदेला, बरोदिया, न.प. श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, राना जू रावराजा राजपूत लौंगर, सृजन सिंह राजपूत, सुमन सिंह राजपूत, वीरेन्द्र सिंह बुदेला दरी, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, न.प. उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र अहिरवार, प्रदीप दुबे, बलवीर सिंह, कोमल यादव, कैलाश घोषी, केसरी सिंह बनखिरिया, सुरजन सिंह, प्रहलाद सिंह बम्होरी, लल्लू राजा, सिरनाम सिंह, छत्रपाल सिंह, कुशाल जैन हफीज खान, हरिनारायाण कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, चरण सिह, भूपेन्द्र सिह लोधी, गुलाब आदिवासी, पप्पू मुकद्दम, लाल सिंह, श्रीमती संगीता जैन , गजेन्द्र यादव, तिलक अहिरवार, रघुराज, लाखन यादव धड़ली, मोना सिंह मांदली, सुहागरानी, सोनम आदिवासी, श्रीमती राजाराज बुंदेला, लखल सिंह, श्रीमती पूजा लोधी, श्रीमती कमलेश कुमारी लोटन, श्रीमती रेखा दयाराम चौरसिया, बलराम सिंह ठाकुर, जमना राय, दयाराम अहिरवार, मनीष पटवा, राजकुमार रिछारिया, नेमी जैन, नीलकमल सिंह राजपूत , सुरेन्द्र जैन, गनेश चदेल मनोहर सिंह जाट, संतोष मिश्रा, रामलाल कुशवाहा, रानाप्रताप बुंदेला, श्रीमती रामसखी आदिवासी, सुरेन्द्र आदिवासी, निरंजन सिंह ठाकुर अरविंद सिंह, राहुल सेन, इंदर सिंह राजपूत, मनोहर सिंह जाट, गोलू प्रताप राय सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


Share:

Sagar: केंट क्षेत्र में प्रतिबंधित मार्ग खुलेंगे जनता के लिए, केंद्र सरकार के आदेश▪️विधायक प्रदीप लारिया के प्रयासों से

Sagar: केंट क्षेत्र में प्रतिबंधित मार्ग खुलेंगे जनता के लिए, केंद्र सरकार के आदेश
▪️विधायक प्रदीप लारिया के प्रयासों से

सागर :  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छाबनी परिषद सागर के बीचों बीच रहवासियों एवं विभिन्न गांवों के लोगों के आवागमन में बर्षो से वाधित बनीं एमआरसी सड़क जो सदर से लालकुर्ती ग्यागंज को जोड़ती थी वह सड़क सेना द्वारा कई बर्षो से बंद की थी। जिसको लेकर लगातार क्षेत्र बासियों द्वारा इस एमआरसी सड़क को आम जनों के आवागमन के लिए खोलें जानें केंट प्रशासन एवं सेना के अधिकारियों को साथ ही रक्षा मंत्रालय को बार बार अगवत कराया जा रहा था ।कुछ दिनों पूर्व सदर केंट क्षेत्र के लोगों द्वारा बड़ी संख्या में इस सड़क को खोलने के लिए आपत्ति भी लगाई गई थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी , रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह को भी पत्र के माध्यम से अगवत कराया गया था जिसको दृष्टिगत रखते हुए सागर छाबनी परिषद की मुख्य सड़क सदर लालकुर्ती ग्यागंज मार्ग सहित देश की 14 ऐसी सड़कों को 15 दिनों के अंदर खोले जानें का भारत सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है ।





जताया आभार
इस आदेश के बाद केंट क्षेत्र के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने बालों में विधायक  प्रदीप लारिया ,भाजपा प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल पटैल ,मंडल अध्यक्ष श्री सौरभ केसरवानी श्री वीरेन्द्र पटेल , विमल यादव श्री हरिओम केशरवानी श्री श्यामसुंदर मिश्रा श्री शेखर चौधरी श्रीमती बीना चौकसे श्री मुबीन मकरानी श्री विशाल मिश्रा श्री रवीन्द्र अवस्थी श्री अनुराग श्री पंकज मुखारया श्री गणेश केशरवानी श्री बलवंत सिंह राठौर श्री विक्रम केशरवानी श्री शुभम सैनी श्री उमाशंकर पटैल श्रीमती मधु मौर्य श्रीमती मीना मौर्य श्री हीरालाल यादव श्री रोशन यादव श्री चौहान सिंह राठौर श्री रामप्रसाद विश्वकर्मा श्री राजकमल केशरवानी श्री सतीश भारद्वाज श्री नीरज यादव श्री अमित कनौजिया श्री गुड्डू यादव श्री प्रीतम यादव श्री शिवम मिथौरिया श्री प्रताप जाटव श्री सौरभ सैनी श्री राजेश खटीक श्री मदन खटीक श्री धनीराम पटेल श्री राजेन्द्र यादव श्री लेखराज यादव श्री मोनू मौर्य श्री निक्की ठाकुर श्री संजय केशरवानी श्री नमन मिश्रा श्री राकेश राठौर श्री मंटू खटीक श्री मनीष पटेल श्रीमती प्रीति शर्मा श्रीमती रेखा आठिया श्रीमती पूनम वीरेंद्र पटेल श्री दयाराम मौर्य श्री अमरसिंह कुशवाहा श्री मनोज पटेल श्री नासिर मकरानी श्री हमीद मकरानी श्री मनीराम यादव श्री पवन पटेल श्री अनन्त मौर्य श्री पवन कोरी श्री बृजेश विश्वकर्मा श्री महेंद्र राठौर श्री दीपक यादव श्री मनीष कटारया श्रीअभय केशरवानी श्री विमल विश्वकर्मा श्री धीरज जाट श्री विपिन ठाकुर श्री चंद्रकांत पासी श्री राजकुमार अहिरवार श्री सुनील खटीक श्री मनोज शर्मा श्री आशीष केशरवानी श्री राजेश यादव श्री सुधीर राठौर श्री संजीव यादव श्री कुन्दन पटेल श्री शिवचरण पटेल श्री अंकित साहू श्री मधुर सोनी श्री सौमिल केशरवानी सहित क्षेत्र बासियों ने आभार प्रकट किया हैं
Share:

SAGAR: बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र शास्त्री और नेपाली बाबा के धार्मिक आयोजन: : कमिश्नर– आईजी ने किया निरीक्षण▪️बड़े पैमाने पर यातायात व्यवस्था में बदलाव

SAGAR: बागेश्वर धाम आचार्य  धीरेंद्र शास्त्री और नेपाली बाबा  के धार्मिक आयोजन: : कमिश्नर– आईजी ने किया निरीक्षण

▪️बड़े पैमाने पर यातायात व्यवस्था में बदलाव

सागर, 21 अप्रैल 2023: सागर में  24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक  बहेरिया में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा और  श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक राजघाट के पास शारदा माता मंदिर के प्रांगण में किया जावेगा। महायज्ञ परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास जी त्यागी (नेपाली बाबा) के सानिध्य में संपन्न होगा।


इन  कथाओं के दौरान पानी, स्वास्थ्य, बिजली, पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उक्त निर्देश संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने आज दोनों कथा स्थलों के निरीक्षण के दौरान दिए। इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला पंचायत यू अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रकाश पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
     निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिए कि दोनों कथा स्थलों पर अस्थाई अस्पताल तैयार कराएं। जिसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि कथा स्थल पंडाल के पास अस्थाई रूप से ओपीडी बनाएं एवं कथा स्थल से कुछ दूरी पर अस्थाई अस्पताल तैयार रखें। साथ में जिला चिकित्सालय, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं निजी चिकित्सालय में आपातकाल के समय के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
      संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि दोनों कथा स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे, इसके लिए टैंकर सहित अन्य व्यवस्थाएं रखी जाएं। उन्होंने कहा कि कथा स्थलों तक पहुंचने के लिए बड़े-बड़े बोर्ड शहर के चारों दिशाओं में लगाएं एवं नक्शा भी लगाए, इसी प्रकार पार्किंग तक पहुंचने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह-जगह  फलेक्स लगाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से दोनों कथा स्थलों पर मुख्य यज्ञ स्थल, भोजनशाला, पार्किंग में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रखें।


      पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने निर्देश दिए कि दोनों कथा स्थलों पर बनाए जा रहे मंच के नीचे का भाग सीमेंट से बनाया जावे, जिससे कि मंच पक्का रहे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो एवं दोनों धार्मिक कार्यक्रम निर्वहन रूप से संपन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि कथा एवं स्थल पार्किंग पर पहुंचने वाले मार्गों पर भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिससे कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
       उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से दोनों कथा आयोजन मंडल समितियां सीसीटीवी कैमरे लगाए। समय-समय पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी भी रखी जावे। पुलिस महानिरीक्षक श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि राजघाट पर होने वाली कथा स्थल के समीप राजघाट जलाशय पर एसडीआरएफ की टीम 24 घंटे तैनात रहे। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय गोताखोर की भी तैनाती की जावे।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत को बताया कि दोनों कथा स्थलों के आयोजन समितियों से लगातार चर्चा की जा रही है उन्हें आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों कथा स्थलों पर आयोजन समितियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। दोनों कथा स्थलों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती एवं उनके कर्तव्यों के दायित्व सौपे गए हैं ।


     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि दोनों कथा स्थलों पर कंट्रोल रूम भी तैयार कराये जा रहे है जो कि 24 घंटे कार्य करेंगे। पार्किंग स्थल पर साउंड सिस्टम भी लगाए गए हैं, जिससे कि वाहनों के आने-जाने में असुविधा न हो ।
     इस अवसर पर श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ. अनिल तिवारी, श्री राजा रिछारिया, श्री शुभम ठाकुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शालिग्राम मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।



बगेश्वर धाम के श्रध्दालुओं को कथा स्थल तक पहुंचने के लिए
ट्रेफिक की बेहतर व्यवस्था रहेगी


बागेश्वरधाम के पं. श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का सागर के बहेरिया गदगद में आयोजन 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होने जा रहा है। इस आयोजन में बडी संख्या में श्रृध्दालुओं के आगमन को देखते हुए, ट्रेफिक पुलिस द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है। जिससे कि आने वाले श्रृध्दालु बिना किसी परेशानी के कथा स्थल तक आ जा सकें।

आमजनता के निजी वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

        सागर शहर के निवासी कबूला पुल से परेड मंदिर चौराहा से पटकुई रोड में तथा सिविल लाईन चौराहा से परेड मंदिर चौराहा से पटकुई रोड में जाकर मरियम चौक से बामौरा चौराहा के बीच स्थित पार्किंग क्र. 02 में पहुंच सकेंगे।, राहतगढ़ विदिशा मार्ग एवं बीना खुरई की ओर से आने वाले निजी वाहन लेहदरा नाका से गल्लामंडी चौराहा से भैंसा नाका होकर कबूला पुल से परेड मंदिर पटकुई मार्ग में जाकर मरियम चौक से बामौरा चौराहे के बीच स्थित पार्किग क्र. 02 में पहुंच सकेंगे।, बांदरी, मालथौन मार्ग से आने वाले निजी वाहन फोरलेन से सत्यम ढाबा चौराहा के पास फोरलेन से लगा हुआ पार्किंग क्रमांक 01 में पहुंचकर गेट क्रमांक 01 से प्रवेश करेंगे। इस पार्किग में वाहन का आवागमन फोरलेन से ही होगा।, महाराजपुर, देवरी, गौरझामर, सुरखी, रहली, नरसिंहपुर मार्ग से आने वाले निजी वाहन फोरलेन स्थित बम्हौरी तिराहा होकर फोरलेन से ही सत्यम डावा चौराहा के पास स्थित पार्किंग क्रमांक 01 में पहुंचकर गेट क्रमांक 01 से प्रवेश करेंगे। गढ़ाकोटा दमोह मार्ग के निजी वाहन बहेरिया चौराहा से होकर बण्डा ब्रिज चढकर फोरलेन में सत्यम ढावा चौराहा के पास स्थित पार्किंग क्रमांक 01 में पहुंचकर गेट क्रमांक 02 से प्रवेश करेंगे सकेंगे। बण्डा, टीकमगढ़, छतरपुर मार्ग के निजी वाहन बहेरिया चौराहा के पहले से बण्डा ब्रिज चडकर फोरलेन में सत्यम ढाबा चौराहा के पास स्थित पार्किंग क्रमांक 01 में पहुंचकर गेट क्रमांक 02 से प्रवेश करेंगे।

यात्री बसों के कथा स्थल आवामगन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

     समस्त मार्गों से कथा स्थल को आने वाली यात्री बसे फोर लेन मार्ग का ही उपयोग करेंगी तथा फोरलेन मार्ग में सत्यम ढाबा चौराहा के पास स्थित पार्किंग क्रमांक 01 में पहुंचकर गेट क्रमांक 03 से प्रवेश करेंगे। बस स्टैण्ड सागर से छतरपुर, टीकमगढ़, रहली की ओर जाने वाली बसों हेतु बस स्टैण्ड से सिविल लाईन चौराहा, मकरौनिया चौराहा से नरसिंहपुर रोड बम्हौरी चौराहा फोरलेन होकर अपने गंतव्य को आना-जाना करेंगी तथा दमोह एवं जबलपुर जाने वाली बसें मकरोनिया चौराहा से पुलिस पेट्रोल पंप के बगल से पीटीएस, बटालियन, गुडा, बम्हौरी, डूडर होकर सनौधा से दमोह जबलपुर आवागमन करेंगी।

आटों वाहनों के कथा स्थल आवागमन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

      कथा स्थल जाने हेतु आटों वाहनों को प्रथम मार्ग परेड मंदिर चौराहा से ग्राम सेमराबाग होकर मरियम चौक से बामौरा चौराहा के बीच स्थित आटो पार्किंग में पहुच सकेंगे। कथा स्थल जाने हेतु आटो वाहनों को द्वितीय मार्ग मकरोनिया चौराहा से पैराडाइज होटल के सामने से होकर होटल दीपाली के सामने स्थित आटों पार्किंग तक पहुँच सकेंगे।

स्कूली वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग व्यवस्था

     सागर जिले के समस्त विद्यालयों का शैक्षणिक समय प्रातः 07 बजे से 11-30 बजे तक निर्धारित किया गया है अतः स्कूली बच्चों के परिवहन में लगे समस्त प्रकार के वाहनों को दोपहर 01 बजे तक, सिविल लाईन चौराहा से मकरौनिया चौराहा से बहेरिया चौराहा से बामौरा चौराहा से पटकुई मार्ग से परेड मंदिर चौराहा तक आवागमन की अनुमति रहेंगी ।

रेलवे रैंक के ट्रकों के आवागमन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था

     रेलवे रैक से आने वाली सामग्री को परिवहन व्यवस्था में लगे अनुमति प्राप्त ट्रक प्लेटफॉर्म क्रमांक 02 से चलकर डिम्पल पेट्रोल पंप, कमरयाऊं घाटी, पम्मा साहू कॉम्पलेक्स, सिविल लाईन चौराहा से तिली तिराहा होते हुये आरटीओ कार्यालय के सामने से होकर बम्हौरी चौराहा फोरलेन मार्ग से आवागमन करेंगे।

आकस्मिक डियूटी के वाहनों हेतु मार्ग व्यवस्था

     एम्बूलेंस, फायर ब्रिगेड, पेयजल वाहन सफाई वाहन प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के शासकीय वाहनों के आवागमन की उचित व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर मो.नं. 9479997610 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

आम यातायात हेतु प्रतिबंधित मार्ग

     सिविल लाइन चौराहा से मकरोनिया चौराहा एवं मकरौनिया चौराहा से बहेरिया चौराहा आम यातायात हेतु प्रतिबंधित रहेगा। मरियम चौक से बामौर चौराहा, लिंक रोड से बहेरिया चौराहा आम यातायात हेतु प्रतिबंधित रहेगा।    


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
            
Share:

टीकमगढ़ :एक ही परिवार ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या : पति पत्नी और बेटी की मौत, अकेला बेटा बचा▪️ मृतक के परिवार के बेटे पर लगा था चोरी का आरोप▪️कमलनाथ ने जताया शोक, निष्पक्ष जांच की मांग की

टीकमगढ़ :एक ही परिवार ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या : पति पत्नी और बेटी की मौत, अकेला बेटा बचा

▪️ मृतक के परिवार के बेटे पर लगा था चोरी का आरोप

▪️कमलनाथ ने जताया शोक, निष्पक्ष जांच की मांग की


टीकमगढ़, 21 अप्रैल 2023 : टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में   ललितपुर-खजुराहो लाइन पर खरगापुर रेलवे स्टेशन के आगे डर्बी नाला के पास एक नामदेव परिवार  परिवार के तीन सदस्यों के शव मिले हैं। नामदेव परिवार ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली इसमें पति पत्नी और बेटी की मौके पर मौत हो गई इस घटना से पूरे खरगापुर नगर में सनसनी फैल गईl मृतक के बेटे ने बताया कि पुलिस वालों ने चोरी के मामले में  पूरे परिवार को जेल में डालने की धमकी दी थी । पुलिस वालों द्वारा परेशान किए जाने से मम्मी पापा और बहन ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी ।एसपी रोहित काश बानी ने बताया की पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीl


बेटा भागा ट्रेक पर ,हाथ छुड़ाकर

टीकमगढ़ में एक परिवार कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन के सामने कूद गया। पति-पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा ट्रेन को आते देख  हाथ छुड़ाकर ट्रैक से भाग गया। परिवार खरगापुर रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचा था। मृतक के बेटे ने रोते हुए बताया कि पुलिसवालों ने पूरे परिवार को जेल में डालने की धमकी दी थी। इसलिए मम्मी-पापा और बहन ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने शवों को देखा। इसकी सूचना खरगापुर थाना पुलिस को दी।


 थाना प्रभारी नितेश जैन ने एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। एक शव के पास आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान लक्ष्मण नामदेव (50) निवासी मातोल के रूप में हुई। पूछताछ में लोगों ने बताया कि दो शव लक्ष्मण की पत्नी रजनी (45) और उसकी बेटी विनी (13) के हैं। लक्ष्मण खेती करता था। पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई है। 
पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला परिवार ट्रैक पर था तो कुछ ही दूरी पर एक महिला भी थी। महिला ने पुलिस को बताया कि परिवार के साथ एक लड़का भी था। शायद वह लक्ष्मण नामदेव का बेटा समय नामदेव है। ट्रेन के आते ही वह भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। अब पुलिस बेटे से पूछताछ में जुटी है। लक्ष्मण के बेटे की उम्र 12-13 साल बताई जा रही है।


पड़ोसी ने लगाया था चोरी का आरोप

पता चला है कि मृतक लक्ष्मण नामदेव का बेटा 3 दिन पहले पड़ोस में खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले
रिछारिया परिवार में चोरी हो गई। इस मामले में रिछारिया परिवार ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी और लक्ष्मण के बेटे पर चोरी का आरोप लगाया था। पुलिस ने इसी मामले में उससे पूछताछ की थी। इसी दहशत में आकर आज लक्ष्मण ने अपने परिवार सहित खुदकुशी कर ली। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।

20 हजार रु. और सोने-चांदी के आभूषण की चोरी का आरोप

 तीन दिन पहले बेटा राकेश रिछारिया के घर बॉल लेने गया था। उस पर राकेश ने  इल्जाम लगाया है। राकेश तीन बाद पूर्व सरपंच भिवानी सिंह के पास गया, तो उन्होंने थाने में शिकायत करने का कह दिया। लक्ष्मण को भी बुलाया और वहां उसे धमकी देकर कहा कि इसके खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करो, जब डंडे पड़ेंगे तो सब सच बाहर आ जाएगा। राकेश ने 20 हजार रुपए नगद व सोने-चांदी के आभूषण ले जाने का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी लक्ष्मण के घर आए तो उन्होंने बेटे की पेंट भी देखी, उस पेंट की जेब में दो उंगली जाती हैं। पेंट में 20 हजार रुपए कैसे आ जाएंगे। बच्चा जब घर से बाहर निकल रहा था तब राकेश की मां भी मौजूद थीं। 

एसपी को दिया था आवेदन

एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि गुरुवार को हमारे पास एक आवेदक राकेश रिछारिया आया था। उसने यह लक्ष्मण नामदेव के बेटे पर चोरी का आरोप लगाया है। राकेश की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज किया था। मामले की जांच के लिए पुलिस परिवार के घर पर गई थी। परिवार के लोगों से पूछताछ भी की थी। उसके बाद आज यह घटना हो गई। लक्ष्मण नामदेव के बेटे ने पुलिस दबाव का आरोप लगाया है, उसकी भी जांच की जाएगी। आरोप सही साबित होने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर
घटना पर दुख जताया

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा 'टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में लक्ष्मण नामदेव ने अपनी पत्नी और पुत्री के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। साथ ही मैं मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लाना चाहता हूं कि मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रताड़ना से पीड़ित होकर परिवार ने आत्महत्या की है। दो दिन पहले कटनी में भी एक दलित दंपती ने जहर खा लिया था और महिला की मृत्यु हो गई थी। वहां भी पीडित पक्ष ने पलिस उत्पीड़न का आरोप लगाया था।मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि सभी मृतकों के परिजनों को समुचित मुआवजा दिया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को दंडित किया जाए।


न्यायिक जाँच की माँग

उपाध्यक्ष मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग अजय सिंह यादव  का कहना है कि टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा के ग्राम मातोल के श्री लक्ष्मण नामदेव ने अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ ट्रैन से आत्महत्या की ऐसा बताया जा रहा है कि गांव में हुई किसी चोरी के मामले में पुलिस द्वारा लगातार मृतक को परेशान किया जा रहा था प्रताड़ित किया जा रहा था प्रताड़ना से परेशान होकर मृतक द्वारा आत्महत्या का कदम उठाया. पीड़ित परिवार को हम विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है एवं मामले में न्यायिक जाँच की माँग करते है. 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मध्यप्रदेश 'कर्मचारी चयन मंडल' की परीक्षाओं में लगेगा अब " वन टाइम परीक्षा शुल्क " , आदेश जारी

मध्यप्रदेश 'कर्मचारी चयन मंडल'  की परीक्षाओं में लगेगा अब  " वन टाइम परीक्षा शुल्क " , आदेश जारी


भोपाल,21 अप्रैल ,2023 : मध्यप्रदेश शासन द्वारा 'कर्मचारी चयन मंडल' के माध्यम से आयोजित समस्त परीक्षाओं में 'वन टाइम परीक्षा शुल्क' एवं रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करने के संबंध में आदेश जारी किया है। अब एक ही दफा शुल्क लगेगा। 



सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा आज जारी आदेश के मुताबिक  मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से आयोजित समस्त परीक्षाओं में अब उम्मीदवार से एक बार ही परीक्षा शुल्क लिया जायेगा । आवेदक को मात्र एक बार में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद पहली परीक्षा में आवेदन भरने के समय उसे निर्धारित परीक्षा एवं पोर्टल शुल्क देना होगा। उसके बाद किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन भरते समय उसे परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन भरते समय एम.पी. ऑनलाईन का निर्धारित पोर्टल शुल्क यथावत देय होगा ।यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी एक वर्ष तक लागू रहेगा ।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive