बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP: मुरैना : पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 6 लोगो की हत्या, दो घायल , गोलियों से भूना ▪️वीडियो आया सामने

MP: मुरैना : पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 6 लोगो की हत्या, दो घायल , गोलियों से भूना 

▪️वीडियो आया सामने


मुर्रेना, 5 मई ,2023 : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के लेपा गांव में आज पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार से संबंधित छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और तीन चार अन्य घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि सिहोनिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लेपा गांव में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष से जुड़े लोगों पर लाठियों और हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया । इस हत्याकांड में 3 महिला और 3 पुरुषो की मौत हुई है।


 इस दौरान दोनों तरफ से संघर्ष हुआ। संघर्ष में गोली लगने से तीन महिलाओं समेत छह  लोगों की मृत्यु हो गयी। तीन चार अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिली।

      ▪️ सुशांत सक्सेना आईजी चंबल


सुबह की घटना

मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा भिडोसा गांव की है। आज सुबहपु रानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने एक ही परिवार के 5 लोगों को गोलियों से भून दिया। इसमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। घायलों में 2 पुरुष और 1 महिला हैं। बताया जा रहा है कि इस गोलीकांड के पीछे करीब 10 साल पुरानी लड़ाई है। दस साल पहले मृतकों के परिवार के लोगों ने आरोपियों के परिजन की हत्या की थी । वर्ष 2013 में कूड़ा डालने को लेकर गजेंद्र सिंह तोमर व धीर सिंह तोमर में हुआ था विवाद, तत्कालीन समय धीर सिंह तोमर परिवार के दो लोगों की  मृत्यु हुई थी।

घटना का वीडियो आया सामने देखे: वीडियो


घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें हमलावर एक परिवार के लोगों को लाठियों से पीटते दिख रहे हैं। कुछ लोग लाठियां लेकर सड़क पर खड़े हैं। इसी बीच एक युवक आता है और फायरिंग कर देता है। उसे पास ही खड़ी महिला और कुछ लोग उसे देखते रहते हैं। गोली लगने से तीन पुरुष और दो महिलाएं जमीन पर गिर पड़े। घटनास्थल पर बच्चे भी थे जिन्हें एक महिला ने आवाज लगाकर घरों के अंदर किया। इस महिला की आवाज भी वीडियो में आ रही है।



इन लोगों की हुई मौत

फायरिंग में लेस कुमारी पत्नी वीरेंद सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह व संजू पुत्र गजेंद्र सिंह है। घायलों में विनोद सिंह पु. सुरेश सिंह तोमर और वीरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह हैं।


 श्रीमती कुसुमा सिंह तोमर पत्नी मृतक गजेंद्र सिंह तोमर 



विवाद के चलते 2014 में भी हुई थीं 2 हत्याएं

लेपा गांव के रंजीत तोमर और राधे तोमर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 2014 में रंजीत तोमर के पक्ष ने राधे तोमर के परिवार के 2 लोगों की हत्या कर दी थी। 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

श्री रामबाग मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन


श्री रामबाग मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन



सागर,4 मई,2023 : रामबाग मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्रीमती प्रभा कन्हैया लाल जडिया और  पार्षद विवेकानंद वार्ड  याकृति जडिया  द्वारा किया जा रहा है। कथावाचक श्री मनोज शास्त्री द्वारा छटवें दिन मां जानकी विवाह  पसग को सुनाया गया। 



 मां जानकी के जीवन का चित्रण करते हुए नारियों को अपने पति सास ससुर की सेवा करनी चाहिए ।कथा सुनने बडा बाजार क्षेत्र की  समस्त की माताएं बहने कथा का सरवण कर रही है। जडिया परिवार द्वारा कथा स्व. निमित जडिया की स्मृति में की जा रही है। 



Share:

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ: 20 हजार बाल्मिकी रामायण श्लोकों से यजमानों ने दी आहुतियां▪️शहर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी आज धूम धाम से शोभायात्रा

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ:  20 हजार बाल्मिकी रामायण श्लोकों से यजमानों ने दी आहुतियां
▪️शहर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी आज धूम धाम से शोभायात्रा

सागर , 04 मई 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रांगण में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में गुरूवार को 20 हजार बाल्मिकी रामायण के श्लोकों से यजमानों ने आहुतियां दी। आचार्य धीरेन्द्र मनीषी ने रामायण का वृतान्त सुनाते हुये कहा कि जब लंका विजय करने के बाद प्रभु श्रीराम माता सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे तो उनका स्वागत बहुत ही भव्य रूप में हुआ था। अयोध्यावासियों ने घी के दीये जलाए थे लेकिन रामायण का ये स्याह पक्ष भी है कि माता सीता को अपनी पवित्रता का प्रमाण देने के लिए अग्नि परीक्षा भी देनी पड़ी यहां तक कि उन्हें राज्य से बाहर जंगलों में भी जाना पड़ा। आचार्य ने कहा कि जब भगवान श्रीराम को 14 वर्षों का वनवास हुआ तो वे अकेले ही वनवास जाना चाहते थे लेकिन माता सीता ने उनके साथ चलने का निर्णय लिया ये माता सीता का स्वतंत्र निर्णय था। जंगल में माता सीता का रावण अपहरण कर लेता है इसी मूल कारण को लेकर भगवान श्रीराम ने लंका की चढ़ाई की और रावण का वध किया।

 जब श्रीराम लंका विजय के बाद अयोध्या वापस आए तो कुछ दिनों बाद श्रीराम के गुप्तचरों ने उनसे कहा कि प्रजा में माता सीता की पवित्रता पर संदेह किया जा रहा है। इसी संदेह के कारण माता सीता को अग्नि परीक्षा भी देनी पड़ी लेकिन इसके बाद भी माता सीता की पवित्रता पर सवाल उठाए जा रहे थे तब प्रभु श्रीराम को पिता दशरथ के द्वारा सिखाया गया राजधर्म याद आया जिसमें राजा दशरथ ने कहा था कि एक राजा का अपना कुछ नहीं होता है सबकुछ राज्य का हो जाता है बल्कि आवश्यकता पड़ने पर यदि राजा को अपने राज्य और प्रजा के हित के लिए अपनी स्त्री, संतान, मित्र यहां तक की प्राण भी त्यागने पड़े तो उसमें संकोच नहीं करना चाहिए क्योंकि राज्य ही उसका मित्र है और राज्य ही उसका परिवार है प्रजा की भलाई ही उसका सर्वोपरि धर्म है। इस कारण भगवान श्रीराम ने अपने राजधर्म का पालन करते हुए माता सीता को छोड़ने का मन बना लिया। आचार्य ने कहा कि माता सीता ने जंगल में ही ऋषि के आश्रम में लवकुश को जन्म दिया और विभिन्न विद्याओं से उन्हें निपुण किया जिन्होंने अश्वमेद्य यज्ञ का अश्व रोककर प्रभु श्रीराम के सैनिकों से युद्ध किया तथा तब माता सीता ने बताया कि यह बालक प्रभु श्रीराम के और प्रभु श्रीराम को उनके बालक सौंप दिये। 

श्री आचार्य ने कहा कि मनुष्य को राम का चरित्र, सिद्धांत अपने जीवन में उतराने चाहिये तभी कल्याण हो सकता है हर राजा को राम के सिद्धांतों पर चलना चाहिये तब राम राज्य की स्थापना हो सकती है। यज्ञशाला में यजमान के रूप में राजस्व एवं परिवहप मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सह पत्नि आहुतियां दीं एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सपत्नि बैठकर आहुतियां दीं। सभी यजमानों ने बाल्मिकी के श्लोंके के साथ आहुतियां दी तत्पश्चात सभी यजमानों द्वारा गुरू पूजा की गई।

दीक्षा लेने उमडा श्रद्धालुओं का जनसैलाव

गुरू पूजा के लिये क्षेत्रवासियों का जन सैलाव उमड़ा जिसमें हजारों क्षेत्रवासी गुरूजी के दर्शन एवं पूजा करने पहुंचे इस अवसर पर 1000 से अधिक लोगों ने परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददासजी त्यागी नेपाली बाबा से दीक्षा ली एवं उनका पूजन किया। भोजन शाला में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। महाकुंभ जैसा दृश्य राजघाट में देखने का मिला जहां क्षेत्र के श्रद्धालु पहुंचे तो वहीं देश के विभिन्न हिस्सों से साधु संतो की टोलियां एवं महंत गोविंद दास बरमान अपने साथियों सहित महायज्ञ में पहुंचे तथा श्रद्धालुओं को आर्शीवाद प्रदान किया।

विश्व कल्याण के लिये किया गया महायज्ञ आज निकलेगी शोभा यात्रा
इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राजघाट पर यह महायज्ञ क्षेत्र के दायरे में नहीं बंधा है यह विश्व कल्याण के लिये किया गया है जहां पूरे देश से लोग आये देश के विभिन्न हिस्सों से साधु संत पधारे हैं सुरखी विधानसभा क्षेत्र में यह ऐतिहासिक यज्ञ है जहां देश के परम तपस्वी संतो का आगमन हुआ श्री राजपूत ने कहा कि शुक्रवार को प्रातः 09ः30 बजे धूमधाम से हमारे परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास जी त्यागी नेपाली बाबा एवं अन्य संतजनों की शोभायात्रा निकाली जायेगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी शहरवासी संतो के दर्शन कर सकें इस शोभायात्रा में साधुसंत, हवनकर्ता, भजन मंडलियां सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने बताया कि विश्व कल्याण के लिये किये गये इस महायज्ञ की शोभायात्रा में सभी शहरवासी क्षेत्रवासी पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें। 

इस अवसर पर प्रदेश पूर्व संगठन मंत्री माखन सिंह, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, युवा ब्राम्हण समाज अध्यक्ष भरत तिवारी, विधायक प्रतिनिधि गुड्डा शुक्ला, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधन सिंह लम्बरदार बेरखेड़ी, जिला पंचायत सदस्य शारदाबाई खटीक, अर्पणा यादव, वरिष्ठ किसान नेता कृष्णासींग महुआखेड़ा, भोले यादव, संतोष सींग, हैमेश टीला सहित यज्ञ समिति के विभिन्न सदस्यों ने यज्ञ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
Share:

साल का पहला चंद्रग्रहण 5 मई को: ▪️ ग्रहण जितना भारत में दिखेगा उतना ही एशिया के बाकी देशों में ▪️ग्रहण की धार्मिक एवं वैज्ञानिक सूचनाओं को अलग-अलग समझने की जरूरत : सारिका घारू

साल का पहला चंद्रग्रहण 5 मई को: 

▪️ ग्रहण जितना भारत में दिखेगा उतना ही एशिया के बाकी देशों में 

▪️ग्रहण की धार्मिक एवं वैज्ञानिक सूचनाओं को अलग-अलग समझने की जरूरत  : सारिका घारू

तीनबत्ती न्यूज

कल 5 मई ,2023 को  चंद्रमा उपछाया ग्रहण के साये में होगा। इसमें चांदनी कुछ फीकी सी होगी। नेशनल अवार्ड प्राप्ती विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि शाम 8 बजकर 44 मिनिट से यह ग्रहण आरंभ होकर रात्रि 1 बजकर 1 मिनिट पर समाप्ता होगा। चंद्रमा पर होने वाले तीन प्रकार के ग्रहण में से यह उपछाया चंद्रग्रहण होगा।

सारिका ने बताया कि वैसे तो पूर्ण चंद्रग्रहण के अलावा चंद्रमा के बाकी ग्रहण को आसानी से महसूस नहीं किया जा सकता है क्योंजकि इसकी चमक में मामूली कमी आती है। इसमें भी उपछाया ग्रहण के दौरान चंद्रमा की चमक में होने वाली कमी आसानी से नहीं समझ में आती है। इसका अर्थ यह नहीं होता कि उपछाया ग्रहण होता नहीं है। धार्मिक मान्यताओं की वैज्ञानिक तथ्यों से तुलना नहीं की जाना चाहिये । सोशल मीडिया एवं कुछ अन्या माध्यमों में बताया जा रहा है कि भारत में उपछाया ग्रहण नहीं दिखेगा, यह वैज्ञानिक रूप से सही नहीं है। आज का उपछाया ग्रहण जितना भारत में होगा उतना ही एशिया के अन्य देशों में होगा।


सारिका ने बताया कि इस ग्रहण को देखने के लिये किसी यंत्र या व्याअर की आवश्यक्ता नहीं होगी। 20 अप्रैल को घटित हाइब्रिड सूर्यग्रहण के 15 दिन के बाद यह चंद्रग्रहण की घटना हो रही है। अगला चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023 को होगा। इस आंशिक चंद्रग्रहण को भी भारत में देखा जा सकेगा ।

तीन तरह के होते चंद्रग्रहण

सारिका ने बताया कि चंद्रग्रहण तीन प्रकार के होते हैं। जब चंद्रमा का पूरा भाग पृथ्वीण की घनी छाया में आता है तो पूर्णचंद्रग्रहण (Total Lunar Eclipse) होता है। जब चंद्रमा का कुछ भाग घनी छाया में और कुछ भाग उपछाया में होता है तो आंशिक चंद्रग्रहण (Partial Lunar Eclise ) होता है। जब चंद्रमा का पूरा भाग उपछाया में होता है तो उपछाया ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) कहते हैं।

नासा की वेबसाईट पर 5 मई 2023 के उपछाया चंद्रग्रहण का मैप। इसमें भारत सहित एशिया के देशों में ग्रहण के आरंभ से अंत तक देखे जाने के बारे में बताया गया है ।



इस इमेंज में यह बताया गया है कि चंद्रमा पृथ्‍वी की उपछाया वाले भाग से किस प्रकार निकलेगा । जब वह इस भाग से निकलेगा तो उसकी चमक में कुछ कमी होगी । हालाकि सामान्‍य जन इसे आसानी से नहीं समझ पायेंगे । लेकिन वैज्ञानिक यंत्रों की मदद से इसका मापन किया जा सकता है ।





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

डॉ. सुमित रावत और बीएमसी के 3 डॉक्टर फ्रांस में नए इलाज के तरीके सीखेंगे

डॉ. सुमित रावत और बीएमसी के 3 डॉक्टर फ्रांस में नए इलाज के तरीके सीखेंगे

सागर, 04 मई 2023  । यूरोप की सबसे बड़ी कॉन्फ्रेंस  में डॉ. सुमित रावत ने बीएमसी की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। इस कॉन्फ्रेंस में बीएमसी और सागर के जनमानस के लिए एक नई उपलब्धि मिली है, जिसमें डॉ. रावत ने बताया कि फ्रांस का सबसे बड़ा इंस्टीट्यूट इन रे जिसके द्वारा ह्यूमन जीनोम पर काम किया जा रहा है।



        ह्यूमन जीनोम के द्वारा आजकल प्रिसिजन मेडिसिन के द्वारा इलाज दिया जा रहा है, जिसमे मरीज के जीनोम के संरचना के आधार पे दवाई दी जाती है, इससे मरीज की बीमारी कम से कम दवाई में लंबे समय तक ठीक रहती है।  इन रे के साइंटिस्ट के द्वारा बीएमसी के स्टाफ को निशुल्क न सिर्फ ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि बुंदेलखंड से जुड़ी बीमारियों के लिए जो भी केमिकल रीजेंट एंड दवाई का खर्चा आएगा वह भी इन्हें प्रदान करने को तैयार है। फ्रांस के संस्थान इन रे का जी - 20 के तहत भारत सरकार से पहले ही अनुबंध है, इसका फायदा बुंदेलखंड की जनता को भी जल्दी ही मिलेगा। वर्तमान वर्ष के अंत तक ही बीएमसी से दो या तीन डॉक्टरों की टीम के पेरिस में ट्रेनिंग लेने की संभावना है।
Share:

Sagar: जिला न्यायालय के सामने हटाया गया अतिक्रमण

Sagar:  जिला न्यायालय के सामने  हटाया गया अतिक्रमण


सागर, 04 मई 2023  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज अधिकारियों के साथ जिला न्यायालय की मुख्य सड़क का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर दंडाधिकारी श्री राजेश सिंह, ट्रेफिक डीएसपी श्री अभिषेक तिवारी, श्री राजेंद्र  सिंह बागरी, स्मार्ट सिटी के इंजीनियर  सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि कलेक्ट्रेट पीली कोठी से जिला न्यायालय तक की मुख्य सड़क पर जो अतिक्रमण किया गया है एवं अधिवक्ताओं द्वारा बीच सड़क पर टेबल कुर्सी लगाई गई है, उनको हटाकर जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए टीन शेड में रखने हेतु कहा गया था। किंतु अधिवक्ताओं द्वारा लगातार बीच सड़क पर टेबल कुर्सी रखा गया, जिससे आवागमन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा था। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देशित किया था कि तत्काल अधिवक्ताओं को उचित स्थान पर पहुंचाने की कार्रवाई करें एवं गुमठियों को तत्काल हटाए। 

कलेक्टर के आदेश के तत्काल पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह ने समस्त अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित जगह पर ही अपनी टेबल कुर्सी लगाएं। उन्होंने जिला न्यायालय आने वालों से भी अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित स्थान पर ही लगाएं, जिससे आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके।             
Share:

"श्री रामचन्द्र पथ-गमन न्यास" गठित होगा▪️सागर को मिली सौगात,बीएमसी में MBBS की सीटे 150 बढ़ी▪️ जैसीनगर बनेगा नया अनुविभाग▪️ई -नगर पालिका 2.0" पोर्टल के विकास की स्वीकृति▪️सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय▪️मंत्री/विधायक / मेयर ने जताया आभार

"श्री रामचन्द्र पथ-गमन न्यास" गठित होगा

▪️सागर को मिली सौगात,बीएमसी में MBBS की सीटे 150 बढ़ी

▪️ जैसीनगर बनेगा नया अनुविभाग

▪️ई -नगर पालिका 2.0" पोर्टल के विकास की स्वीकृति

▪️सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय


भोपाल :4 मई , 2023। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद ने श्री रामचन्द्र पथ-गमन वाले अंचलों के विकास के लिये "श्री रामचन्द्र पथगमन न्यास" के गठन की स्वीकृति दी है। न्यास में 33 सदस्य होंगे। इसमें 28 पदेन न्यासी और 5 अशासकीय न्यासी सदस्य होंगे। अशासकीय न्यासियों का अधिकतम कार्यकाल 3 वर्ष होगा। न्यास की गतिविधियों के संचालन के लिये समय-समय पर विशेषज्ञ समितियों का गठन किया जा सकेगा। न्यास की संस्थागत व्यवस्था के लिए संस्कृति विभाग सक्षम होगा। न्यास के सुचारू संचालन के लिए परियोजना प्रबंधन इकाई गठित की जाएगी। इकाई में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कुल 7 पद होंगे। न्यास की गतिविधियों के संचालन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित 32 नए पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है, जिस पर एक करोड़ 57 लाख रूपए से अधिक वार्षिक वित्तीय भार आयेगा।

अर्थाभावग्रस्त साहित्यवादों एवं कलाकारों और उनके आश्रितों को वित्तीय सहायता में वृद्धि

मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा के अनुक्रम में संस्कृति विभाग के अंतर्गत संस्कृति संचालनालय द्वारा अर्थाभावग्रस्त विद्वानों, साहित्यकारों/कलाकारों और उनके आश्रितों की सहायता राशि में वृद्धि की स्वीकृति दी। प्रति परिवार कलाकार/साहित्यकार की मासिक सहायता राशि 1500 रूपये से बढ़ा कर 5 हजार रूपये की गयी है। साथ ही कलाकार/साहित्यकार की मृत्यु होने पर परिवार को 3500 रूपये की सहायता राशि देने की स्वीकृति प्रदान की गई है।



चिकित्सा महाविद्यालय सागर में 150 एम.बी.बी.एस. सीट की वृद्धि

मंत्रि-परिषद ने चिकित्सा महाविद्यालय सागर में 150 एम.बी.बी.एस. सीट की वृद्धि की स्वीकृति दी। वर्तमान में स्नातक पाठ्यक्रम के लिये स्वीकृत 100 एम.बी.बी.एस. सीट की प्रवेश क्षमता बढ़ा कर 250 एम.बी.बी.एस. सीट की गई है। इसके लिये 200 करोड़ 31 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

 सागर –रहली सड़क मार्ग पर हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत▪️मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल पर

"कृषक उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) का गठन एवं संवर्धन" योजना की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में हर विकासखंड में कम से कम 2 कृषक उत्पादक संगठन (FPO) के गठन को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से नवीन राज्य पोषित योजना "कृषक उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) का गठन एवं संवर्धन" योजना के क्रियान्वयन का निर्णय लिया। योजना में ऐसे FPO को प्रोत्साहित किया जायेगा जो किसी अन्य संस्था के सहयोग से गठित नहीं हुआ है। इन FPO को हैंडहोल्डिंग प्रदान की जायेगी। इससे FPO के सदस्यों को गुणवत्ता युक्त आदान सामग्री, उन्नत कृषि यंत्र, पोस्ट हार्वेस्ट तकनीक के उपयोग में सहायता मिलेगी। साथ ही उन्हें बाजार से जोड़ा जा सकेगा। योजना का कियान्वयन सम्पूर्ण प्रदेश में संचालक, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास के माध्यम से किया जायेगा।

"ई-नगर पालिका 2.0" पोर्टल के विकास की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने "ई-नगर पालिका पोर्टल" से दी जा रही सभी नागरिक सेवाओं और विभागीय कार्यों को डिजिटल माध्यम से जारी रखने के उद्देश्य से ई-नगर पालिका परियोजना के द्वितीय चरण "ई-नगर पालिका 2.0" के विकास, क्रियान्वयन और संचालन की स्वीकृति दी । ई-नगर पालिका 2.0 पोर्टल का विकास 2 वर्ष में किया जायेगा। इसका संचालन एवं संधारण 5 वर्ष तक किया जायेगा। यह परियोजना 7 वर्ष की होगी। नई प्रणाली में 16 मॉड्यूल और 24 नागरिक सेवाएँ शामिल की जायेगी। परियोजना आई.टी. इंफ्रास्ट्रक्चर और हार्डवेयर क्लाउड टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। सम्पूर्ण परियोजना पर अनुमानित व्यय 200 करोड़ रूपये का होगा। इससे नागरिकों को त्वरित एवं ऑनलाइन माध्यम से सेवाएँ प्राप्त होगी तथा विभागीय कार्यों को पारदर्शी एवं बेहतर प्रबंधन के साथ क्रियान्वित किया जा सकेगा।


MP: 58 रक्षित निरीक्षक /यातायात निरीक्षकों के तबादले


दतिया हवाई पट्टी को उड़ान योजना में विकसित और संचालित करने के लिये एमओयू

मंत्रि-परिषद ने दतिया हवाई पट्टी को उड़ान योजना में राज्य शासन की ओर से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा विकसित एवं संचालित करने के लिये O&M Agreement तथा CNS/ATM एम.ओ.यू. निष्पादित करने का निर्णय लिया। प्रथम चरण में दतिया-भोपाल और दतिया-खजुराहो मार्ग पर हवाई सेवाएँ प्रारंभ होंगी, जिससे दतिया से भी आम नागरिकों के लिए हवाई सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।

जिला मंदसौर में नवीन अनुविभाग मल्हारगढ़ का सृजन

मंत्रि-परिषद ने जिला मंदसौर में नवीन अनुविभाग मल्हारगढ़ के गठन की स्वीकृति दी। नवीन अनुविभाग में तहसील मल्हारगढ़ के समस्त पटवारी हल्का नम्बर एक से 81 तक समाविष्ट होंगे। अनुविभाग मल्हारगढ़ के गठन के बाद शेष अनुविभाग सीतामऊ में तहसील सीतामऊ के पटवारी हल्का नम्बर एक से 74 तक एवं तहसील सुवासरा के पटवारी हल्का नम्बर एक से 35 तक इस प्रकार 109 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। नवीन अनुविभाग के कुशल संचालन के लिये 11 पद, जिसमें स्टेनो टायपिस्ट का एक, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 3, वाहन चालक का एक और भृत्य के 4 पद है, स्वीकृत किये गये हैं।


शादी में दाल-बाफले खाने से 250 से ज्यादा फूड पॉइजनिंग के शिकार, हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं गड़बड़ाई


जिला सागर में नवीन अनुविभाग जैसीनगर का सृजन

मंत्रि-परिषद ने जिला सागर में नवीन अनुविभाग जैसीनगर के सृजन की स्वीकृति दी। जैसीनगर में तहसील जैसीनगर के राजस्व निरीक्षक मण्डल जैसीनगर एक के पटवारी हल्का क्रमांक 174 से 188 तक 15 हल्के, राजस्व निरीक्षक सेमाढाना 2 के पटवारी हल्का क्रमांक 150 से 173 तक 24 हल्के एवं राजस्व निरीक्षक बिलहरा 3 के पटवारी हल्का क्रमांक 127 से 149 तक 23 हल्के, इस प्रकार 62 हल्के समाविष्ट होगें। नवीन अनुविभाग जैसीनगर के गठन के बाद सागर अनुविभाग में तहसील सागर (नगर) के 22 हल्के और तहसील सागर (ग्रामीण) के 104 हल्के इस प्रकार 126 हल्के समाविष्ट होंगे। जिला सागर में अनुविभाग जैसीनगर के कुशल संचालन के लिये 11 पद, जिसमें स्टेनो टायपिस्ट का एक, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 3, वाहन चालक का एक और भृत्य के 4 पद स्वीकृत किये गये हैं।

जिला सीहोर में नवीन तहसील दोराहा का सृजन

मंत्रि-परिषद ने जिला सीहोर में नवीन तहसील दोराहा के सृजन की स्वीकृति दी। दोराहा में तहसील श्यामपुर के पटवारी हल्का नम्बर 16, 23 से 31 एवं 52 से 67 तक 26 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। दोराहा तहसील के गठन के बाद शेष श्यामपुर तहसील में पटवारी हल्का नम्बर एक से 15, 17 से 22, 32 से 51 तक 41 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। जिला सीहोर में नवीन तहसील दोराहा के कुशल संचालन के लिये 17 पद, जिसमें तहसीलदार का एक, नायब तहसीलदार का एक, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 4, सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) के 2, जमादार / दफ्तरी / बस्तावरदार का एक, वाहन चालक का एक और भृत्य के 5 पद शामिल है, स्वीकृत किये गये हैं।

बुंदेलखंड मेडीकल कालेज की एमबीबीएस सीटें 250 किए जाने पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया


 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ा कर 250 किए जाने व इसके लिए 200.31 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। 
 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि चिकित्सा सुविधाएं और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाए जाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को मूर्तरूप देते हुए सागर के बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम की सीटें बढ़ाए जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने धनराशि की स्वीकृति दी है। इससे बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा के साथ चिकित्सा सुविधाओं का भी उन्नयन हो सकेगा।

 सागर को दी बड़ी सौगात : विधायक शैलेंद्र जैन 

मंत्री परिषद की बैठक में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़ाकर ढाई सौ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। इसके लिए 200.31 करोड़ रुपए भी आवंटित कर दिए गये हैं। इस उपलब्धि पर सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग को धन्यवाद दिया है।
     उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस एवं पीजी की सीटों में वृद्धि एवं सुविधा विस्तार के लिए विधायक श्री जैन लगातार प्रयासरत थे। उनके प्रयासों से विगत माह पूर्व भी मेडिकल कॉलेज को पीजी की 85 सीटें बढ़ाए जाने की स्वीकृति मिली थी, जिसके लिए भी मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा 101 करोड़ रू. की स्वीकृति प्रदान की गई थी। उस समय भी विधायक जैन ने एमबीबीएस की 150 सीटों की वृद्धि की मांग रखी थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर एमबीबीएस की ढाई सौ सीट वृद्धि हेतु केंद्र एवं राज्य से संयुक्त 180 करोड रुपए की स्वीकृत राशि जो एस.आ.ेआर. बढ़ने के कारण लगभग 200 करोड़ रूपए की राशि अविलंब जारी करने की मांग की थी। विधायक श्री जैन ने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को इस तरह से लगभग 300 करोड रुपए की राशि इस वर्ष प्राप्त हो गई है। जिससे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ सुविधाओं में विस्तार होगा। नए चिकित्सक प्राप्त होंगे और जो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की तस्वीर बदल सकेंगे।     
        
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया


सागर के लिए यह महत्वपूर्ण सौगात देने पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री. श्री भूपेंद्र सिंह एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री मान. विश्वास सारंग को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की स्थापना, एमबीबीएस, पीजी की सीटों में वृद्धि एवं बुन्देलखण्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए.मुख्यमंत्री ने हमेषा ही बुंदेलखंड को प्राथमिकता में लेकर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज को सभी सुविधायें उपलब्ध करायी है। अब बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज में चिकित्सा षिक्षा के साथ चिकित्सा सुविधाओं का उन्नयन होगा और बुन्देलखण्ड के लोगों को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध पायेगा।

आम जन को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवायें: गोविंद सिंह राजपूत


बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. की सीटें 100 से बढ़ाकर 250 कर दी गईं है जिसको लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं के लिये बड़ा प्रयास है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। गौरतलब है कि कोरोना काल के समय श्री राजपूत द्वारा लगातार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया गया जहां संसाधनों की व्यवस्था तो थी लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवायें सुचारू रूप से नहीं चल पा रहीं थी जिसको लेकर पूर्व कमिश्नर मुकेश शुक्ला से श्री राजपूत ने व्यवस्थाओं के लेकर जब बात कि तो उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवायें उतनी अच्छी नहीं है जिसको लेकर श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. की सीटें बढ़ाने को लेकर मांग की थी निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये राजस्व एवं परिवहन मंत्री मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री से मिले परिणाम स्वरूप कैबिनेट में आज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एम.बी.बी.एस. सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 250 करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली इसके लिये उन्होंने 200.31 करोड़ रूपये भी आवंटित कर दिये है। एम.बी.बी.एस. की सीटें बढ़ने से पूरे बुुंदेलखंड को नये चिकित्सकों की सौगात मिलेगी जिससे आमजन को चिकित्सा व्यवस्था में और अच्छी सुविधायें मिलेंगी। इसको लेकर भी राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।

Share:

उज्जैन :दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

उज्जैन :दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

उज्जैन,4 मई ,2023 : मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक बदमाश की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश कई मामलों में आरोपी रहा है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 

       देखे: घटना का सीसीटीवी फुटेज


वह गुरुवार को फ्रीगंज इलाके में मुंगी चौराहे पर खड़े होकर अपने साथी से बात कर रहा था। इसी दौरान दो लोग बाइक पर आए। बाइक पर पीछे बैठा युवक उतरा और बदमाश पर पिस्टल से फायर कर दिया। वह संभल पाता इतने में युवक ने एक और फायर किया और बाइक पर बैठकर फरार हो गया। बदमाश ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसे सीने में एक गोली लगी थी । 


              मृतक राजू द्रोणावत


घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने 

गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें राजू सड़क किनारे खड़ा किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहा है। तभी बाइक पर दो युवक आते हैं। उनमें से पीछे बैठा युवक राजू पर पिस्टल तानता है और राजू उसकी ओर रोकने के लिए दौड़ लगाते हैं। तभी युवक भी बाइक से उतर जाता है और गोली चला देता है। इसके बाद राजू सड़क पर नीचे गिर पड़ता है और गोली चलाने वाला फिर से उसकी ओर पिस्टल लेकर जाता है। घटना के बाद राजू के साथ वाला व्यक्ति किसी को फोन लगाते हुए दिखाई दे रहा है। साथ ही आस-पास लोगों की भीड़ भी जमा हो जाती है। 



एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि दो युवकों ने राजू द्रोणावत को गोली मार दी थी। हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। अब तक विवाद के कारण सामने नहीं आए हैं।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive