बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डॉ. सुमित रावत और बीएमसी के 3 डॉक्टर फ्रांस में नए इलाज के तरीके सीखेंगे

डॉ. सुमित रावत और बीएमसी के 3 डॉक्टर फ्रांस में नए इलाज के तरीके सीखेंगे

सागर, 04 मई 2023  । यूरोप की सबसे बड़ी कॉन्फ्रेंस  में डॉ. सुमित रावत ने बीएमसी की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। इस कॉन्फ्रेंस में बीएमसी और सागर के जनमानस के लिए एक नई उपलब्धि मिली है, जिसमें डॉ. रावत ने बताया कि फ्रांस का सबसे बड़ा इंस्टीट्यूट इन रे जिसके द्वारा ह्यूमन जीनोम पर काम किया जा रहा है।



        ह्यूमन जीनोम के द्वारा आजकल प्रिसिजन मेडिसिन के द्वारा इलाज दिया जा रहा है, जिसमे मरीज के जीनोम के संरचना के आधार पे दवाई दी जाती है, इससे मरीज की बीमारी कम से कम दवाई में लंबे समय तक ठीक रहती है।  इन रे के साइंटिस्ट के द्वारा बीएमसी के स्टाफ को निशुल्क न सिर्फ ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि बुंदेलखंड से जुड़ी बीमारियों के लिए जो भी केमिकल रीजेंट एंड दवाई का खर्चा आएगा वह भी इन्हें प्रदान करने को तैयार है। फ्रांस के संस्थान इन रे का जी - 20 के तहत भारत सरकार से पहले ही अनुबंध है, इसका फायदा बुंदेलखंड की जनता को भी जल्दी ही मिलेगा। वर्तमान वर्ष के अंत तक ही बीएमसी से दो या तीन डॉक्टरों की टीम के पेरिस में ट्रेनिंग लेने की संभावना है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive