बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

"श्री रामचन्द्र पथ-गमन न्यास" गठित होगा▪️सागर को मिली सौगात,बीएमसी में MBBS की सीटे 150 बढ़ी▪️ जैसीनगर बनेगा नया अनुविभाग▪️ई -नगर पालिका 2.0" पोर्टल के विकास की स्वीकृति▪️सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय▪️मंत्री/विधायक / मेयर ने जताया आभार

"श्री रामचन्द्र पथ-गमन न्यास" गठित होगा

▪️सागर को मिली सौगात,बीएमसी में MBBS की सीटे 150 बढ़ी

▪️ जैसीनगर बनेगा नया अनुविभाग

▪️ई -नगर पालिका 2.0" पोर्टल के विकास की स्वीकृति

▪️सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय


भोपाल :4 मई , 2023। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद ने श्री रामचन्द्र पथ-गमन वाले अंचलों के विकास के लिये "श्री रामचन्द्र पथगमन न्यास" के गठन की स्वीकृति दी है। न्यास में 33 सदस्य होंगे। इसमें 28 पदेन न्यासी और 5 अशासकीय न्यासी सदस्य होंगे। अशासकीय न्यासियों का अधिकतम कार्यकाल 3 वर्ष होगा। न्यास की गतिविधियों के संचालन के लिये समय-समय पर विशेषज्ञ समितियों का गठन किया जा सकेगा। न्यास की संस्थागत व्यवस्था के लिए संस्कृति विभाग सक्षम होगा। न्यास के सुचारू संचालन के लिए परियोजना प्रबंधन इकाई गठित की जाएगी। इकाई में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कुल 7 पद होंगे। न्यास की गतिविधियों के संचालन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित 32 नए पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है, जिस पर एक करोड़ 57 लाख रूपए से अधिक वार्षिक वित्तीय भार आयेगा।

अर्थाभावग्रस्त साहित्यवादों एवं कलाकारों और उनके आश्रितों को वित्तीय सहायता में वृद्धि

मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा के अनुक्रम में संस्कृति विभाग के अंतर्गत संस्कृति संचालनालय द्वारा अर्थाभावग्रस्त विद्वानों, साहित्यकारों/कलाकारों और उनके आश्रितों की सहायता राशि में वृद्धि की स्वीकृति दी। प्रति परिवार कलाकार/साहित्यकार की मासिक सहायता राशि 1500 रूपये से बढ़ा कर 5 हजार रूपये की गयी है। साथ ही कलाकार/साहित्यकार की मृत्यु होने पर परिवार को 3500 रूपये की सहायता राशि देने की स्वीकृति प्रदान की गई है।



चिकित्सा महाविद्यालय सागर में 150 एम.बी.बी.एस. सीट की वृद्धि

मंत्रि-परिषद ने चिकित्सा महाविद्यालय सागर में 150 एम.बी.बी.एस. सीट की वृद्धि की स्वीकृति दी। वर्तमान में स्नातक पाठ्यक्रम के लिये स्वीकृत 100 एम.बी.बी.एस. सीट की प्रवेश क्षमता बढ़ा कर 250 एम.बी.बी.एस. सीट की गई है। इसके लिये 200 करोड़ 31 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

 सागर –रहली सड़क मार्ग पर हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत▪️मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल पर

"कृषक उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) का गठन एवं संवर्धन" योजना की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में हर विकासखंड में कम से कम 2 कृषक उत्पादक संगठन (FPO) के गठन को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से नवीन राज्य पोषित योजना "कृषक उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) का गठन एवं संवर्धन" योजना के क्रियान्वयन का निर्णय लिया। योजना में ऐसे FPO को प्रोत्साहित किया जायेगा जो किसी अन्य संस्था के सहयोग से गठित नहीं हुआ है। इन FPO को हैंडहोल्डिंग प्रदान की जायेगी। इससे FPO के सदस्यों को गुणवत्ता युक्त आदान सामग्री, उन्नत कृषि यंत्र, पोस्ट हार्वेस्ट तकनीक के उपयोग में सहायता मिलेगी। साथ ही उन्हें बाजार से जोड़ा जा सकेगा। योजना का कियान्वयन सम्पूर्ण प्रदेश में संचालक, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास के माध्यम से किया जायेगा।

"ई-नगर पालिका 2.0" पोर्टल के विकास की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने "ई-नगर पालिका पोर्टल" से दी जा रही सभी नागरिक सेवाओं और विभागीय कार्यों को डिजिटल माध्यम से जारी रखने के उद्देश्य से ई-नगर पालिका परियोजना के द्वितीय चरण "ई-नगर पालिका 2.0" के विकास, क्रियान्वयन और संचालन की स्वीकृति दी । ई-नगर पालिका 2.0 पोर्टल का विकास 2 वर्ष में किया जायेगा। इसका संचालन एवं संधारण 5 वर्ष तक किया जायेगा। यह परियोजना 7 वर्ष की होगी। नई प्रणाली में 16 मॉड्यूल और 24 नागरिक सेवाएँ शामिल की जायेगी। परियोजना आई.टी. इंफ्रास्ट्रक्चर और हार्डवेयर क्लाउड टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। सम्पूर्ण परियोजना पर अनुमानित व्यय 200 करोड़ रूपये का होगा। इससे नागरिकों को त्वरित एवं ऑनलाइन माध्यम से सेवाएँ प्राप्त होगी तथा विभागीय कार्यों को पारदर्शी एवं बेहतर प्रबंधन के साथ क्रियान्वित किया जा सकेगा।


MP: 58 रक्षित निरीक्षक /यातायात निरीक्षकों के तबादले


दतिया हवाई पट्टी को उड़ान योजना में विकसित और संचालित करने के लिये एमओयू

मंत्रि-परिषद ने दतिया हवाई पट्टी को उड़ान योजना में राज्य शासन की ओर से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा विकसित एवं संचालित करने के लिये O&M Agreement तथा CNS/ATM एम.ओ.यू. निष्पादित करने का निर्णय लिया। प्रथम चरण में दतिया-भोपाल और दतिया-खजुराहो मार्ग पर हवाई सेवाएँ प्रारंभ होंगी, जिससे दतिया से भी आम नागरिकों के लिए हवाई सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।

जिला मंदसौर में नवीन अनुविभाग मल्हारगढ़ का सृजन

मंत्रि-परिषद ने जिला मंदसौर में नवीन अनुविभाग मल्हारगढ़ के गठन की स्वीकृति दी। नवीन अनुविभाग में तहसील मल्हारगढ़ के समस्त पटवारी हल्का नम्बर एक से 81 तक समाविष्ट होंगे। अनुविभाग मल्हारगढ़ के गठन के बाद शेष अनुविभाग सीतामऊ में तहसील सीतामऊ के पटवारी हल्का नम्बर एक से 74 तक एवं तहसील सुवासरा के पटवारी हल्का नम्बर एक से 35 तक इस प्रकार 109 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। नवीन अनुविभाग के कुशल संचालन के लिये 11 पद, जिसमें स्टेनो टायपिस्ट का एक, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 3, वाहन चालक का एक और भृत्य के 4 पद है, स्वीकृत किये गये हैं।


शादी में दाल-बाफले खाने से 250 से ज्यादा फूड पॉइजनिंग के शिकार, हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं गड़बड़ाई


जिला सागर में नवीन अनुविभाग जैसीनगर का सृजन

मंत्रि-परिषद ने जिला सागर में नवीन अनुविभाग जैसीनगर के सृजन की स्वीकृति दी। जैसीनगर में तहसील जैसीनगर के राजस्व निरीक्षक मण्डल जैसीनगर एक के पटवारी हल्का क्रमांक 174 से 188 तक 15 हल्के, राजस्व निरीक्षक सेमाढाना 2 के पटवारी हल्का क्रमांक 150 से 173 तक 24 हल्के एवं राजस्व निरीक्षक बिलहरा 3 के पटवारी हल्का क्रमांक 127 से 149 तक 23 हल्के, इस प्रकार 62 हल्के समाविष्ट होगें। नवीन अनुविभाग जैसीनगर के गठन के बाद सागर अनुविभाग में तहसील सागर (नगर) के 22 हल्के और तहसील सागर (ग्रामीण) के 104 हल्के इस प्रकार 126 हल्के समाविष्ट होंगे। जिला सागर में अनुविभाग जैसीनगर के कुशल संचालन के लिये 11 पद, जिसमें स्टेनो टायपिस्ट का एक, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 3, वाहन चालक का एक और भृत्य के 4 पद स्वीकृत किये गये हैं।

जिला सीहोर में नवीन तहसील दोराहा का सृजन

मंत्रि-परिषद ने जिला सीहोर में नवीन तहसील दोराहा के सृजन की स्वीकृति दी। दोराहा में तहसील श्यामपुर के पटवारी हल्का नम्बर 16, 23 से 31 एवं 52 से 67 तक 26 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। दोराहा तहसील के गठन के बाद शेष श्यामपुर तहसील में पटवारी हल्का नम्बर एक से 15, 17 से 22, 32 से 51 तक 41 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। जिला सीहोर में नवीन तहसील दोराहा के कुशल संचालन के लिये 17 पद, जिसमें तहसीलदार का एक, नायब तहसीलदार का एक, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 4, सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) के 2, जमादार / दफ्तरी / बस्तावरदार का एक, वाहन चालक का एक और भृत्य के 5 पद शामिल है, स्वीकृत किये गये हैं।

बुंदेलखंड मेडीकल कालेज की एमबीबीएस सीटें 250 किए जाने पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया


 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ा कर 250 किए जाने व इसके लिए 200.31 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। 
 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि चिकित्सा सुविधाएं और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाए जाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को मूर्तरूप देते हुए सागर के बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम की सीटें बढ़ाए जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने धनराशि की स्वीकृति दी है। इससे बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा के साथ चिकित्सा सुविधाओं का भी उन्नयन हो सकेगा।

 सागर को दी बड़ी सौगात : विधायक शैलेंद्र जैन 

मंत्री परिषद की बैठक में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़ाकर ढाई सौ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। इसके लिए 200.31 करोड़ रुपए भी आवंटित कर दिए गये हैं। इस उपलब्धि पर सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग को धन्यवाद दिया है।
     उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस एवं पीजी की सीटों में वृद्धि एवं सुविधा विस्तार के लिए विधायक श्री जैन लगातार प्रयासरत थे। उनके प्रयासों से विगत माह पूर्व भी मेडिकल कॉलेज को पीजी की 85 सीटें बढ़ाए जाने की स्वीकृति मिली थी, जिसके लिए भी मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा 101 करोड़ रू. की स्वीकृति प्रदान की गई थी। उस समय भी विधायक जैन ने एमबीबीएस की 150 सीटों की वृद्धि की मांग रखी थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर एमबीबीएस की ढाई सौ सीट वृद्धि हेतु केंद्र एवं राज्य से संयुक्त 180 करोड रुपए की स्वीकृत राशि जो एस.आ.ेआर. बढ़ने के कारण लगभग 200 करोड़ रूपए की राशि अविलंब जारी करने की मांग की थी। विधायक श्री जैन ने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को इस तरह से लगभग 300 करोड रुपए की राशि इस वर्ष प्राप्त हो गई है। जिससे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ सुविधाओं में विस्तार होगा। नए चिकित्सक प्राप्त होंगे और जो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की तस्वीर बदल सकेंगे।     
        
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया


सागर के लिए यह महत्वपूर्ण सौगात देने पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री. श्री भूपेंद्र सिंह एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री मान. विश्वास सारंग को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की स्थापना, एमबीबीएस, पीजी की सीटों में वृद्धि एवं बुन्देलखण्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए.मुख्यमंत्री ने हमेषा ही बुंदेलखंड को प्राथमिकता में लेकर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज को सभी सुविधायें उपलब्ध करायी है। अब बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज में चिकित्सा षिक्षा के साथ चिकित्सा सुविधाओं का उन्नयन होगा और बुन्देलखण्ड के लोगों को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध पायेगा।

आम जन को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवायें: गोविंद सिंह राजपूत


बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. की सीटें 100 से बढ़ाकर 250 कर दी गईं है जिसको लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं के लिये बड़ा प्रयास है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। गौरतलब है कि कोरोना काल के समय श्री राजपूत द्वारा लगातार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया गया जहां संसाधनों की व्यवस्था तो थी लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवायें सुचारू रूप से नहीं चल पा रहीं थी जिसको लेकर पूर्व कमिश्नर मुकेश शुक्ला से श्री राजपूत ने व्यवस्थाओं के लेकर जब बात कि तो उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवायें उतनी अच्छी नहीं है जिसको लेकर श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. की सीटें बढ़ाने को लेकर मांग की थी निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये राजस्व एवं परिवहन मंत्री मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री से मिले परिणाम स्वरूप कैबिनेट में आज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एम.बी.बी.एस. सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 250 करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली इसके लिये उन्होंने 200.31 करोड़ रूपये भी आवंटित कर दिये है। एम.बी.बी.एस. की सीटें बढ़ने से पूरे बुुंदेलखंड को नये चिकित्सकों की सौगात मिलेगी जिससे आमजन को चिकित्सा व्यवस्था में और अच्छी सुविधायें मिलेंगी। इसको लेकर भी राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive