बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

क्या झूलता भी है चुनाव, मध्यप्रदेश का ऊंचा नीचा होता चुनाव▪️चुनाव विशेष /ब्रजेश राजपूत

क्या झूलता भी है चुनाव, मध्यप्रदेश का ऊंचा नीचा होता चुनाव

▪️चुनाव विशेष /ब्रजेश राजपूत 
  

By: Brajesh rajput 

#Election_Special

Teenbatti News :18 June 2023

आप भी सोचेंगे कि कितना अजीब सा शीर्षक हैं मगर क्या करें कभी कभी सच्ची बात अजीब भी लगती है। तो जब हमारे मित्र ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अब चुनाव बीजेपी के पक्ष में स्विंग करने लगा, गौर से देखो बीजेपी नेताओं की बाडी लैंग्वेज बदल गयी है। ये बात सुनकर मैं हैरान हो गया और पूछ बैठा क्या चुनाव झूलता भी है कि कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी की तरफ जाता दिखता है।
मध्यप्रदेश में चुनाव नवंबर के आखिरी दिनों में हैं दिसंबर के पहले हफ्ते में सोलहवीं विधानसभा का गठन हो जायेगा और नयी सरकार में कौन बनेगा मुख्यमंत्री का यक्ष प्रश्न भी हल हो जायेगा। मगर इस सब के बीच में वक्त करीब पांच महीने का ही बचा है तो ऐसे में चुनाव यूं ही ऊपर नीचे होगा तो हमारी कमजोर दिल की धड़कनों का क्या होगा। हम तो  टकटकी लगाकर मध्यप्रदेश के हमारे दौर के सबसे दिलचस्प विधानसभा चुनाव को देखने बैठे हैं।

आपको बता दूं कि एक महीने पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भोपाल में कांग्रेस का प्रदेश दफतर गुलजार हो उठा। उस शाम दफतर में जो पटाखे फोड़े गए उनकी आवाज प्रदेश के सभी जिलों में गूंजती रही। खुशी इतनी कि मिनिट टू मिनिट का हिसाब बनाकर अपने पॉकेट में रखने वाले प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी सब कुछ भुलाकर पार्टी दफतर आ गये और मध्यप्रदेश में कर्नाटक दोहराने का दावा करने लगे। बस फिर क्या था हर कांग्रेसी सीना तान कर वही भाषा और अंदाज में बात करने लगा जैसा कमलनाथ कर रहे थे।


इस बीच में बीजेपी सक्रिय थी लाडली बहना योजना का माहौल बनाने। ऐसा शायद ही कोई दिन जाता हो जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लंबे से रैंप पर चलकर प्रदेश की वोटर बहनों के लिये आंसुओं और भावुकता से भरा भाषण ना देते हों। आदिकाल से चले आ रहे भाई बहन के रिश्ते और अठारह साल बाद उमडे लाडली बहन प्रेम पर रुलाने वाला भाषण जो शुरू होता था बहनों की तकलीफ देह जिंदगी के मार्मिक वर्णन से तो फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है से खत्म होता था। एक बहना की जगह शिवराज ने प्रदेश की ढाई करोड मतदाता बहनों में से सवा करोड बहनों को लाडली माना और उनके खाते में एक एक हजार रूपये डालने और उससे जिंदगी संवारने का दावा किया। उधर इस कवायद से बीजेपी नेता गदगद बोले मामा का भाषण सुन बहनें रो देती हैं देखना चुनाव में लाइन में लगकर झोली भर देंगी अपने भैया की वोटों से। सरकार तो अब रिपीट है।



कच्ची गोलियां तो कांग्रेस ने भी नहीं खेलीं। पॉलिटिक्स तो कांग्रेस भी करना जानती है तो बीजेपी के हजार रूपये के जवाब में कांग्रेस ने डेढ़ हजार महीने का लॉलीपॉप तो नहीं कहेंगे हां सपना दिखाया प्रदेश की महिला वोटरों को। साथ में पांच सौ रूपये में वो गैस सिलेंडर भी देने को कहा जो इन दिनों हजार नहीं एक हजार तीन सौ रूपये में भरता है। कांग्रेस ने बीजेपी की तर्ज पर जगह जगह महिला वोटरों से नारी सम्मान योजना के फार्म भरना शुरू किये तो देखते देखते  चालीस लाख फार्म भर दिये गये। जिन महिलाओं ने बीजेपी का हजार रूपये का फार्म भरा वही महिलाओं ने डेढ़ हजार का कांग्रेसी फार्म भी भरा यही सोच कर कि मुफ्त का हजार या डेढ हजार रूपैया लेने में क्या बुराई है।


बीजेपी के लिये अब तक अच्छा चल रहा चुनाव फिर कांग्रेस के पक्ष में जाता दिखने लगा। कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली नहीं चले, हिजाब नहीं चला, मोदी की रैलियों का जादू नहीं चला मगर मध्यप्रदेश में लाडली बहना चलने की उम्मीद थी तो उसे कांग्रेसी नारी सम्मान योजना ने धोना शुरू कर दिया। बीजेपी के लोग फिर बैचेन हुये मगर उनका दावा था कि कांग्रेस ने सारे पत्ते खोल दिये हैं हमारे मेहनती मामा के पास कुछ ना कुछ तो जरूर होगा देखना आने वाले दिनों में।


जैसा कि हमारे मित्र बोले थे कि चुनाव तो ऊंचा नीचा होता है। बस फिर क्या था जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में जब शिवराज ने एक घंटे के मार्मिक भाषण के बाद सवा करोड लाडली बहनों के खातों में 1209 करोड रूपये डाले और कहा कि ये हजार रूपये महीने से शुरू हुयी योजना रुकेगी नहीं इसे डेढ हजार दो हजार ढाई हजार और फिर तीन हजार रूपये तक कर दूंगा तो लगा ये मामा का मास्टर स्ट्रोक लग गया। बाल बाउंड्री की तरफ अब तेजी से जा रही थी मगर अभी कांग्रेस का दांव बाकी था।


शिवराज के कार्यक्रम के दो दिन बाद ही जबलपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  भी आयीं और उनके स्वागत में चौराहों पर लगी गदा ने कांग्रेस का नया नैरेटिव गढने की कोशिश की। प्रियंका के नर्मदा पूजन और शहीद स्मारक की सभा में दिये गये आधे घंटे के भाषण ने कांग्रेसियों का हौसला बढाया। लगा कि चुनाव एक बार फिर कांग्रेस के पक्ष में झूलता दिखा। दोपहर में प्रियंका का भाषण होता है कमीशनबाजी का सरकार पर आरोप लगता है और शाम होते होते भोपाल के सतपुड़ा भवन में ऐसी आग लगती है जो बारह घंटे के बाद भी नहीं बुझी। सरकार की किरकिरी हुयी लगा प्रियंका के भ्रष्टाचार के आरोपों में दम हैं।


इधर बीजेपी के रणनीतिकार परेशान बने रहे। प्रियंका की रैली में आयी भीड की जानकारी लेते रहे। मगर इस बीच शिवराज का जबलपुर में सेट किया नैरेटिव दो तीन दिन में नीचे तक जाने लगा। पैसा बहनों के खातों में पहुंचने लगा। उस पर एक हजार आने वाले दिनों में तीन हजार हो जायेगा ये बात भी नीचे तक जाने लगी। घरों में आने वाले काम वाली बाइयां और दूसरी महिलाओं के चेहरे पर खुशियां दिखने लगी। उस पर शिवराज का कहना कि कांग्रेस की कहा की गारंटी वारंटी हम तो पैसा दे रहे हैं खातों में जा रहा है और जाता ही रहेगा। अब लगा कि मामा के मास्टर स्ट्रोक की बाल बाउंड्री पार होने ही वाली है। लाडली बहना संकट निवारण बन गयी है। तभी तो हमारे मित्र ने दावे से कहा कि बीजेपी फिर एक बार मैदान में आ गयी है और चुनाव का पलड़ा एक बार फिर बीजेपी के पक्ष में झुकता दिख रहा है।



मगर आप हैरान ना होईये दिल थाम कर बैठिये ऐसा उतार चढाव चुनाव के आखिरी दिनों तक चलता रहेगा। कभी पलड़ा कांग्रेस के तो कभी बीजेपी के पक्ष में डोलेगा। आप तो बस लोकतंत्र के इस उत्सव के मेले में लगे सीसा झूले के मजे लीजिये।
▪️ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज, भोपाल
Share:

फिल्म 3 Idiots का दिखा नजारा: सरकारी अस्पताल में व्हीलचेयर नहीं मिलने पर स्कूटी पर मरीज को लेकर पहुंचा वकील तीसरी मंजिल पर

फिल्म 3 Idiots का दिखा नजारा: 
सरकारी अस्पताल में व्हीलचेयर नहीं मिलने पर स्कूटी पर मरीज को लेकर पहुंचा वकील तीसरी मंजिल पर

कोटा,17 जून,2023 : आमिर खान की हिट फिल्म 3 Idiots में करीना कपूर के साथ हॉस्पिटल में स्कूटी से घुसे थे। ऐसा ही एक नजारा राजस्थान के कोटा की सरकारी हॉस्पिटल में देखने मिला.यहां के एक वकील व्हील चेयर न मिलने पर इतने नाराज हो गए कि अपने बेटे तीसरी मंजिल से लाने के लिए स्कूटी से पहुंच गए, अस्पताल में स्कूटी देख कर लोग कर्मचारी, मरीज और उनके परिजन हैरान रह गए. इस बात की जानकारी जब अस्पताल के स्टाफ को लगी तो हंगामा हो गया. अस्पताल की इस अव्यवस्था को देख कर संभागीय आयुक्त ने भी नाराजगी जाहिर की है.

     देखे: वीडियो: स्कूटी पर मरीज



इस संबंध में स्कूटर से अपने बेटे को तीसरी मंजिल तक जाने वाले वकील मनोज जैन ने कहा कि मेरे बेटे का फ्रैक्चर था, उसका वजन भी अधिक हैं जिसे में तीसरी मंजिल से नहीं ला सकता था. वहां मौजूद स्टॉफ से पूछा की मेरे पास इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी आवाज भी नहीं होती उसे ले आऊं क्या. उस पर वहां मौजूद स्टॉफ सुखलाल ने कहा ले आओ तभी में लेकर आया, लेकिन यहां देवकी नंदन ने मेरी गाड़ी की चाबी निकाल ली.



पुलिस ने कराया मामला शांत

वकील मनोज जैन पहले तो स्कूटर लेकर ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट के सहारे तीसरी मंजिल तक पहुंचे, उसके बाद बेटे को बैठाकर वापस लिफ्ट के सहारे आ गए. लेकिन नीचे उन्हें रोका तो हंगामा हो गया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जहां उन्होंने मामला शांत कराया. इस मामले में वकील और स्टॉफ के बीच जमकर बेहस हुई. 


स्टाफ के परमिशन से ले गया स्कूटी- वकील मनोज जैन


मामले में वकील मनोज ने बताया कि मुझे जब व्हील चेयर नहीं मिली तब मेने सुखलाल और मुकेश से परमिशन ली, उसके बाद ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर गया हूं. इन लोगों ने सीसीटीवी भी देखा है जिसमें में इनकी परमिशन से ही गया हूं. मनोज जैन ने बताया कि जब अस्पताल में व्यवस्था नहीं हैं तो आमजन क्या करेगा.


अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा?

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. कर्णेश गोयल ने इस मामले में कहा कि ये मामला मेरी नजर में आया है, लेकिन अस्पताल स्टॉफ ने बाहर तक स्कूटी लाने के लिए कहा था. ऊपर तक ले जाने के लिए नहीं कहा. हमने व्हील चेयर के लिए सरकार को लिख रखा है, सप्लाई में व्हील चेयर नहीं है, लेकिन स्कूटर ले जाना गलत है. उन्होंने कहा कि दूसरे मरीज भी कह रहे थे कि हम भी अपनी गाड़ियां लेकर आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्कूटर लाने की परमिशन नहीं है.
Share:

MP : पूर्व वितमंत्री राघव जी को अप्राकृतिक कृत्य मामले में राहत, हाईकोर्ट ने FIR खारिज करने के दिए आदेश

MP : पूर्व वितमंत्री राघव जी को अप्राकृतिक कृत्य मामले में राहत, हाईकोर्ट ने FIR खारिज करने के दिए आदेश

 Jabalpur News: 17 June 2023 अपने नौकर का आप्रकृतिक यौन शोषण करने के आरोपी पूर्व वित्त मंत्री राघवजी (Ex Finance Minister Raghavji) को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP High Court) ने बड़ी राहत दी है.जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने इस मामले में भोपाल में तकरीबन दस साल पहले राघवजी के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त कर दी है.यहां बता दें कि इस केस के कारण मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था.राघवजी को वित्त मंत्री की कुर्सी तक गंवानी पड़ी और उनका राजनीतिक कैरियर खत्म हो गया.


यह कहा कोर्ट ने

 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा कि प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण पोर्ट फोलियो रखने वाले व्यक्ति की छवि धूमिल करने के लिए प्रतिद्वंदियों के इशारे पर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी.आपराधिक कार्यवाही में स्पष्ट रूप से दुर्भावना झलकती है. 
         फाइल फोटो :राघव जी

दरअसल,बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री राघवजी के खिलाफ उनके एक पूर्व कर्मचारी ने भोपाल के हबीबगंज थाने में अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप लगाते हुए धारा 377, 506 तथा 34 के तहत 7 जुलाई 2013 को एफआईआर दर्ज कराई थी.उसने पुलिस को वीडियो सबूत भी दिया था. 


राघवी जी पर आरोप क्या थे

राघवजी ने एफआईआर निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता की ओर से तर्क दिया गया था कि अनावेदक ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह उनके गृह जिले विदिशा का रहने वाला है.वर्ष 2010 में वह नौकरी के लिए भोपाल आया था.वह वित्त मंत्री राघवजी के सरकारी बंगले में रहता था.शिकायतकर्ता ने स्वीकार किया कि उसने एक अन्य पीड़ित की मदद से वित्तमंत्री का छिपकर वीडियो बनाया था.सहमति के साथ एकांत में अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का वीडियो साजिश के तहत बनाया गया था. याचिकाकर्ता का सरकारी निवास मई 2013 में शिकायतकर्ता ने छोड़ दिया था. लगभग तीन माह बाद उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 


जानें क्या था पूरा मामला 

बताते चलें कि पूर्व वित्त मंत्री राघवजी पर साल 2013 में भोपाल स्थित अपने सरकारी आवास में घरेलू नौकर के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध रखने का आरोप लगा था. इस घटना की सीडी सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था. सीडी सामने आने के बाद राघवजी को इस्तीफा देना पड़ा था. 


बीजेपी सरकार की हुई थी किरकिरी

इस मामले के सामने आने के बाद राघवजी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी जमकर किरकिरी हुई थी. सीएम चौहान पर कार्रवाई में देरी को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने उंगलियां भी उठाई थीं. मामला बढ़ता देख बाद में शिवराज सिंह ने उनसे इस्तीफा लेकर विवाद से किनारा कर लिया था. इसके बाद भोपाल की ट्रायल कोर्ट में राघवजी के खिलाफ मुकदमा चल रहा था.
साभार: एबीपी न्यूज
Share:

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की कुलपति बनी प्रो शुभा तिवारी

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की कुलपति बनी प्रो शुभा तिवारी 


छतरपुर,16 जून 2023 । राज भवन , भोपाल के जारी एक आदेशानुसार  राज्यपाल  श्री मंगु भाई पटेल जी ने प्रो शुभा तिवारी को महाराजा  छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर का नया कुलपति नियुक्त किया है। प्रो शुभा तिवारी अभी  अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा में  अंग्रेजी की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हैं।
       मीडिया प्रभारी डा एसपी जैन एवं सहा प्रभारी श्री एनके पटेल के मुताबिक  प्रो शुभा तिवारी की कुलपति पद पर नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से लेकर चार वर्ष की कालावधि या 70 वर्ष की आयु, जो भी पूर्वतर हो, के लिए की गई है।
     ज्ञातव्य है कि निवृतमान कुलपति प्रो टी आर थापक ने  21 जून 19 को एमसीबीयू,छतरपुर के कुलपति का पदभार ग्रहण किया था, जिनका कार्यकाल 20 जून 23 को समाप्त हो रहा है।प्रो थापक के कार्यकाल में एमसीबीयू में अनेक शैक्षणिक अकादमिक, शोध संबंधी, दीक्षांत समारोह, राज्य स्तरीय युवा उत्सव,निर्माण संबंधी तथा अन्य  विकासात्मक कार्य हुए हैं।
Share:

SAGAR: बोर्ड परीक्षा में नकल :रिजल्ट के बाद आए वीडियो सामने : सात शिक्षको को नोटिस▪️जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश

SAGAR: बोर्ड परीक्षा में नकल :रिजल्ट के बाद आए वीडियो सामने : सात शिक्षको को नोटिस
▪️जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश

तीनबत्ती न्यूज ।16 जून ,2023

सागर। एमपी बोर्ड की कक्षा 10 वी और 12 वी की परीक्षा में खुलेआम नकल कराने का मामला सामने आया है। इसके वीडियो में ब्लैक बोर्ड पर टीचर नकल लिखकर करा रहे है। सोशल मिडिया पर वीडियो आने के बाद  सात शिक्षको को नोटिस जारी किए गए है। वही जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराने की बात कही है। बोर्ड परीक्षाओं के नतीजेआने के महीने  भर बाद इसके वीडियो एक पूर्व अतिथि शिक्षक ने मिडिया के सामने खुलासा भी किया है।


शाहगढ़ के उत्कृष्ट स्कूल का मामला



शाहगढ़ तहसील में शासकीय  माडल स्कूल में बोर्ड की परीक्षाएं शाहगढ़ की उत्कृष्ट विद्यालय की आयोजित की गई। इस स्कूल में अतिथि शिक्षक रहे नितिन जैन ने स्कूल में चल रही 10 वी और 12 वी की परीक्षाओं के मार्च के पहले सप्ताह में हुए पेपर के वीडियो बना लिए।  इसके बाद नितिन पर भारी दबाव बनाया गया कि ये वीडियो लीक नही करे। कई तरह की परेशानियों से जूझते हुए नितिन जैन ने इन वीडियो को मीडिया के सामने उजागर किया। 


वीडियो में दिख रही है साफ नकल

वीडियो में साफ दिख रहा है कि नौकर से लेकर तमाम शिक्षक नकल कराने में  वस्तय  थे। ब्लैक बोर्ड पर नकल लिखी जा रही थी। टीचर लिख रहे थे। 
सारे शिक्षक पेपर गाईड रखकर प्रश्न पत्र हल कर रहे है और कुछ बोर्ड पर नकल करा रहे थे।

        नितिन जैन
नितिन जैन के अनुसार इसका पता चलने पर शिक्षक प्रशांत जैन और उनके बड़े भाई प्रवीण के द्वार मुझे घर आकर धमकाया गया। इसके बाद में इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त और शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से करने जा रहा हूँ।


7 शिक्षको को नोटिस

इसके वीडियो मिलने पर  वीडियो के आधार पर  ब्लाक शिक्षा अधिकारी बीईओ ने सात शिक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी  कर दिए।
 उनमें शिक्षक अनुराग विश्वकर्मा, शासकीय हाई स्कूल निवारी, अमित असाटी मॉडल उमावि शाहगढ़, निशांत रेजा शाउमा विद्यालय शाहगढ़, शैलेंद्र जैन शाउमा विद्यालय शाहगढ़, स्तुति शर्मा शाउमामि विद्यालय शाहगढ़, मुकेश असाटी शाउमा विद्यालय शाहगढ़ और प्रशांत जैन शाउमा विद्यालय शाहगढ़ के नाम शामिल हैं।


 डीईओ बोले जांच कराएंगे

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक  का कहना है कि मिडिया से यह बात पता चली है।हमारे शाहगढ़ बी ई ओ ने शो काज नोटिस जार किए है। इस मामले में जो भी दोषी होगा कार्यवाई की जाएगी।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

500 करोड़ रुपए से बनी प्रभाष की फिल्म "आदिपुरुष" का विरोध▪️ मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे आकाश सिंह राजपूत ने की नारेबाजी: रोक लगाने की मांग

 500 करोड़ रुपए से बनी प्रभाष की फिल्म "आदिपुरुष" का विरोध

▪️ मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे आकाश सिंह राजपूत ने की नारेबाजी: रोक लगाने की मांग


#Adipurush | #AdipurushMovie 
तीनबत्ती न्यूज
सागर, 16 जून ,2023: रामायण महाकाव्य से प्रेरित ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा 500 करोड़ की लागत से निर्मित फिल्म "आदिपुरुष" के रिलीज होते ही कुछ दृश्यों को सनातन संस्कृति के विपरीत होने पर इसका विरोध शुरू हो गया है। राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे और फिल्म एक्टर आकाश सिंह राजपूत ने फिल्म देखने के बाद विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। 


उत्साह से गए थे फिल्म देखने

फिल्म आदिपुरूष आज शुक्रवार को रिलीज हुई जिसको लेकर आकाश सिंह राजपूत अपने परिवार तथा क्षेत्रवासियों के साथ बड़े हर्ष उल्लास के साथ फिल्म देखने के लिये गये लेकिन फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म की घोर निंदा करते हुये कहा कि यह फिल्म हमारे सनातन धर्म और आराध्य प्रभु श्रीराम के चरित्र के साथ खिलवाड़ है इस फिल्म में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के चरित्र को बहुत ही कमजोर दिखाया गया है साथ ही पिक्चर में जानकी माता के वस्त्रों को लेकर भी ध्यान नहीं रखा गया। रावण जो कि रामायण के अनुसार अधर्म पर चलने वाला था उसका महिमा मंडल प्रभु श्रीराम राघव से भी अधिक किया गया है यह फिल्म हमारे बच्चों तथा युवाओं एवं समाज पर अच्छा प्रभाव नहीं डालेगी। रामायण के नाम पर इस फिल्म में हमारे आराध्य का मजाक उड़ाया गया है जो कि किसी भी हाल में बरदास्त नहीं किया जायेगा धर्म के नाम पर इस तरह की पिक्चरें बंद होनी चाहिये। 

फिल्म पर लगे रोक

आकाश ने कहा कि मैं खुद एक कलाकार हूँ इसके बावजूद भी इस फिल्म का विरोध करता हूँ। मेरी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह अपील है कि इस फिल्म को तुरंत बैन किया जाये। फिल्म में हमारे सनातन धर्म के साथ खुलेआम निंदनीय खिलवाड़ किया गया है हम सनातनियों की भावनायें इससे आहत हुई हैं। 


आकाश सिंह राजपूत ने युवाओं से अपील करते हुये कहा कि यह फिल्म हमारे धर्म और आस्था पर प्रहार है ऐसी फिल्म का बायकॉट करें, खासतौर से बच्चों को ऐसी पिक्चर से दूर रखें क्योंकि बालमन पर पिक्चरों का बहुत प्रभाव पड़ता है हमारी संस्कृति, सभ्यता, धरोहर की रक्षा के लिये आप सभी आवाज उठायें और आदिपुरूष फिल्म का बायकॉट करें। आकाश ने अपील करते हुये कहा की शांतिपूर्ण तरीके से फिल्म का बायकॉट करें ताकि ऐसे फिल्म निर्माताओं के लिये भी मैसेज जाये कि हिंदुस्तान में हमारे धर्म, संस्कृति का कुप्रचार करने वाली फिल्मों का हिन्दुस्तान की जनता मुंहतोड़ जबाव देती है।
       आकाश राजपूत ने यह कहा



500 करोड़ से बनी आदिपुरूष

आदिपुरुष (अनुवाद: प्रथम मनुष्य) एक आगामी भारतीय बॉलीवुड फिल्म है, जो रामायण महाकाव्य से प्रेरित हैं। यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई, फिल्म में प्रभास राघव , कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान लंकेश के रूप में हैं। ₹ 500 करोड़ (US$66 मिलियन) के बजट पर निर्मित , आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक मुख्य फोटोग्राफी फरवरी 2021 में शुरू हुई, और नवंबर 2021 में समाप्त हुई, जिसमें प्राथमिक फिल्मांकन मुंबई में हो रहा था । यह फिल्म आज 16 जून 2023 को  रिलीज हुई।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सीएम ने सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा, महलवार देवी मंदिर में आडिटोरियम व आवासीय कालोनी में सुविधाओं हेतु 9 करोड़ की दी मंजूरी▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह के आग्रह पर मिली स्वीकृति

सीएम ने सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा, महलवार देवी मंदिर में आडिटोरियम व आवासीय कालोनी में सुविधाओं हेतु 9 करोड़ की दी मंजूरी

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह के आग्रह पर मिली स्वीकृति



सागर,26 जून 2023। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर में विभिन्न विकास कार्यों के 9 करोड़ की स्वीकृति जारी की है। इस राशि में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापना हेतु 1 करोड़, मां महलवार देवी मंदिर परिसर में चौरसिया समाज के लिए सुविधा संपन्न सामुदायिक भवन (आडिटोरियम) निर्माण के लिए 1 करोड़ व किशोर न्यायालय के पास शहरी गरीबों के लिए निर्मित किए जाने वाले आवासों की अधोसंरचना विकास के लिए 7 करोड़ राशि स्वीकृत हुई है।

SAGAR: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल ने किया सुसाइड▪️ युवती ने खाया जहर तो नाबालिग प्रेमी ने लगाई फांसी

उल्लेखनीय है कि सागर जिले की क्षत्रिय समाज की बैठक और गत 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर में 1 करोड़ की लागत से वीर योद्धा और दृढ़ संकल्पी  महाराणा प्रताप जी की पैडस्ट्रल सहित विशाल प्रतिमा की स्थापना की घोषणा सामाजिक संगठनों की मांग पर की थी। इस के पश्चात 28 मई को सागर के पंत नगर वार्ड स्थित माता  महलवार देवी मंदिर परिसर में चौरसिया समाज के सामूहिक विवाह आयोजन का पंडाल आंधी में क्षतिग्रस्त होने की घटना के बाद कार्यक्रम में पहुंचे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्थानीय आवश्यकता को देखते हुए ऐसे आयोजनों के लिए सक्षम 1 करोड़ की लागत से बड़े सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की थी।

निकाय उपचुनाव परिणाम :कमलनाथ अपने गृहनगर में हार नहीं बचा सकेः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

गत माह मेनपानी स्थित शहरी गरीबों के लिए आवासों का लोकार्पण व आवंटन करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को आवसीय कालोनियों के विकास की विभिन्न आवश्यकताओं से अवगत कराया गया था। इन सभी कार्यों के लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से स्वीकृति का आग्रह किया था जिसे उन्होंने पूरा किया है।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की उक्त मांगों को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने नगरीय निकायों में अधोसंरचना से जुड़े विविध विकास कार्यों के रूप में अपनी स्वीकृति देते हुए कुल 9 करोड़ की राशि आवंटित कर दी है। मंत्री श्री सिंह के निर्देशानुसार संबंधित निकाय स्वीकृत कार्यों के प्राक्कलन तैयार कर सक्षम तकनीकी स्वीकृति के पश्चात निविदा प्रक्रिया आमंत्रित करने की कार्यवाही शीघ्र करेंगे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

 


Share:

SAGAR: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल ने किया सुसाइड▪️ युवती ने खाया जहर तो नाबालिग प्रेमी ने लगाई फांसी

SAGAR:  लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल ने किया सुसाइड

▪️ युवती ने खाया जहर तो  नाबालिग प्रेमी ने लगाई फांसी
 
तीनबत्ती न्यूज
सागर ,16 जून ,2023 : सागर जिले के खुरई में लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। प्रेमिका ने जहर खाकर सुसाइड की तो प्रेमी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। 23 साल शादीशुदा प्रमिका और 17 साल का प्रेमी यहां शास्त्री वार्ड में किराए से रह रहे थे। दोनों के शव शुक्रवार को उनके कमरे में मिले। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे। खिड़की में से देखने पर पाया कि किशोर फांसी पर लटका था, युवती जमीन पर पड़ी हुई थी।  23 वर्षीय राधा पिता गनेश अहिरवार और 17 वर्षीयकिशोर बांदरी थाना क्षेत्र के दुगाहा खुर्द के रहने वाले थे। 


भाई से कहा- तुम्हारी बहन ने आत्महत्या कर ली

दैनिक भास्कर डिजिटल के अनुसार मृतका राधा अहिरवार के भाई अरविंद अहिरवार ने बताया कि घटना के पहले गुरुवार रात उसकी बहन के प्रेमी ने कॉल किया। उसने बताया था कि तुम्हारी बहन ने कुछ खा लिया है, उसकी मौत हो गई है। वह इंदौर से लौट रहा है। मकान मालिक के अनुसार दोनों कमरे में ही थे।
युवती के भाई ने शुक्रवार की सुबह मकान मालिक को कॉल किया कि कमरे में जाकर देखो कि क्या स्थिति है। इसके बाद मकान मालिक ने दरवाजे को कई बार खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। खिड़की में झांककर देखा तो लड़का फंदे पर लटका हुआ था, युवती नीचे पड़ी हुई थी। इसके बाद मकान मालिक ने युवती के भाई को जानकारी दी। युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।


युवती थी लापता - थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज

मृतका राधा अहिरवार के भाई अरविंद अहिरवार ने बताया कि 25 मई को उसकी बहन लापता हो गई थी। इसकी गुमशुदगी का मामला उजनेट चौकी में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने दोनों को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने नाबालिग लड़के और युवती को समझाइश भी दी थी, लेकिन युवती अपने परिजनों के साथ नहीं गई। दोनों फिर भागकर खुरई में किराए के मकान में रहने लगे थे।


चार साल पहले हो चुकी शादी

युवती के भाई अरविंद अहिरवार ने बताया कि उसकी बहन राधा अहिरवार की शादी चार साल पहले सागर में हो चुकी थी। पति से विवाद के कारण तीन साल से वह मायके में ही रह रही थी। इस लड़के से कैसे जुड़ गई पता नहीं है। उसकी बहन यहां लड़के के साथ रह रही है। भाई ने बताया कि 31 मई को उसकी बहन ने पुलिस को कॉल करके बताया था कि वह लड़का उसे बहुत परेशान कर रहा है।


एक माह से रहे रहे थे दोनों

मकान मालिक शब्बीर खान ने बताया कि करीब एक माह पहले लड़का किराए से मकान लेने लाया था। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर आया था। युवती की मां करीब एक सप्ताह तक यहां रुकने के बाद पांच दिन पहले ही घर गई थी। इस दौरान लड़का केवल एक दिन ही आया था। गुरुवार की शाम को दोनों एक साथ दिखे थे।


युवती का  चल रहा है तलाक केस

युवती के पिता गनेश अहिरवार और चाचा गुलाब अहिरवार ने बताया कि उसकी बेटी लड़के से कब जुड़ गई यह पता नहीं है। जब बेटी लापता हो गई थी तो चौकी में दोनों साथ में दिखे तब पता चला कि यह दोनों साथ में हैं। युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का पति से अलग होने का केस कोर्ट में चल रहा है। मामले का निपटारा हो जाने के बाद बेटी की दूसरी शादी करना थी, लेकिन अब यह घटना हो गई।


एफएसएल टीम को बुलाया

इस मामले की जांच कर रहे खुरई शहरी थाना के उपनिरीक्षक गौरव गुप्ता ने बताया कि एक लड़के और लड़की के द्वारा आत्महत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची। जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। टीम के आने के बाद दरवाजे को तोड़ा जाएगा, जांच की जाएगी।


Share:

Archive