बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर को राजकीय विश्वविद्यालय मिलना डॉ.हरीसिह गौर को सच्ची श्रद्धांजलि है: श्रीकांत जैन

सागर को राजकीय विश्वविद्यालय मिलना सागर के प्रथम पूज्य डॉ. हरीसिह गौर को सच्ची श्रद्धांजलि है: श्रीकांत जैन

तीनबत्ती न्यूज : 21जनवरी,2024
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा मिलने के बाद सागर में राजकीय विश्वविद्यालय की मांग की लगातार की जा रही थी। 
इसके लिए विधायक शैलेंद्र जैन भी लंबे समय से प्रयारत थे उन्होंने इस मांग एक बार फिर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्माजी के सागर प्रवास के दौरान आयोजित जन आभार सभा में रखा। जिसे 
मान. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहज रूप से स्वीकारते हुए मंच से ही सागर में राजकीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की। मान.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के बाद भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और विधायक शैलेंद्र कुमार जैन  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सागर को राजकीय विश्वविद्यालय मिलना सागर के प्रथम पूज्य डॉ. हरीसिह गौर को सच्ची श्रद्धांजलि है। राजकीय विश्वविद्यालय सागर को सुनहरे सत्र की ओर अग्रसर करेगा। अब हमारा सागर देश के  उन चुनिंदा शहरों में शामिल होगा जिनमें केंद्रीय और राजकीय विश्वविद्यालय दोनो हैं। राजकीय विश्विद्यालय सागर को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत करने में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं विभिन्न  रोजगार भी सृजित होंगे राजकीय विश्वविद्यालय से सागर ही नहीं बल्कि समूचे जिले और बुंदेलखंड के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे वहीं अभिभावकों को भी इसका लाभ मिलेगा। राजकीय विश्वविद्यालय की घोषणा करते हुए डॉ हरीसिंह गौर की जन्मभूमि का कर्ज उनके मानस पुत्र बनकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने चुकाया है। यह राजकीय विश्वविद्यालय मात्र सागर के लिए विश्वविद्यालय नहीं है बल्कि सागर की अस्मिता से जुड़ा हुआ मामला है। सभी सागरवासी मान.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी और विधायक शैलेंद्र जैन का आभार व्यक्त करते हैं।
Share:

सरस्वती शिशु मंदिर के नवीन भवन का शिलान्यास किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

सरस्वती शिशु मंदिर के नवीन भवन का शिलान्यास किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी,2024
सागर।सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर सागर में नऐ भवन का सागर विधायक  शैलेंद्र जैन शिला पूजन एवं भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम में इंजीनियर श्री प्रकाश चौबे विशिष्ट अतिथि, आलोक अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा समिति, मनोज डेगरे सचिव,  दीपक कन्ड्या उपाध्यक्ष  ,श्री आकाश मिश्रा सहसचिव , श्री संजीव जडिया राजेश गुप्ता ,श्री राजेश सोनी विद्यालय की प्राचार्य श्री विनोद दुबे ,श्री मनीष जी खरे प्रधानाचार्य  समस्त आचार्य दीदी भैया बहिन उपस्थित थे । भूमि पूजन श्री हरिशंकर दुबे पंडित ने कराया।

_________________

देखे : रामधुन गाते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान



______________

कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम आ रहे है और सागर जिले का विधाभारती प्रथम विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर के 1250 छात्र भी एक सुंदर सुसज्जित आधुनिक भवन 1 वर्ष में अध्ययन करेगे सरस्वती शिशु मंदिर का उक्त भवन G+2  का तीन मंजिला निर्मित होगा जिसकी लागत 5 करोड़ आंकी  गई है। समाज एवं सागर की पूर्व छात्रों के सहयोग से उक्त भवन निर्माण किया जाएगा। विधायक ने अपनी ओर से अधिकतम धन राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की।पूर्व अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश अग्रवाल  ने पाच लाख ,सीताराम रसोई  ग्रुप  ने एवं संजीव जडिया ने एक कक्ष निर्माण निधि देने की घोषणा की। सभी दानदाताओं को धन्यवाद दिया गया ।
Share:

कांग्रेस हर चुनौतियों का सामना करते हुए लोकसभा चुनाव में उतरेगी: रामचंद्र दांगी ▪️लोकसभा चुनाव के संबंध में जिला कांग्रेस की संयुक्त बैठक

कांग्रेस हर चुनौतियों का सामना करते हुए लोकसभा चुनाव में उतरेगी: रामचंद्र दांगी 
 
 ▪️लोकसभा चुनाव के संबंध में जिला कांग्रेस की संयुक्त बैठक

तीनबत्ती न्यूज: 21जनवरी,2024
सागर : जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर कार्यालय में ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस की  लोकसभा चुनाव की तैयारियो को लेकर संयुक्त बैठक लोकसभा प्रभारी  पूर्व विधायक रामचन्द्र दांगी  के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्षद्वय डा.आनंद अहिरवार, राजकुमार पचौरी ने की।
 मुख्य अतिथि रामचंद्र दांगी ने कहा कि कांग्रेस हर चुनौतियों का सामना करते हुए लोकसभा चुनाव में उतरेगी।विधानसभा चुनाव मै हार के बाबजूद हमारे कार्यकर्त्ताओ का मनोवल ऊँचा है। कांग्रेस शीघ्र ही सागर लोकसभा के लिए प्रत्याशी चयन कर लेगी।स्वागत भाषण देते हुए ग्रामीण जिलाध्यक्ष डा आनंद अहिरवार ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि विधानसभा स्तर पर शीघ्र ही सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं।

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा हम लोकसभा चुनाव नहीं हारे हैं हमारे कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समर्पण के साथ कार्य किया है जनता का विश्वास जीता है भाजपा की कटनी और कटनी का अंतर जनता की समझ में आ गया है अब भाजपा सिर्फ राम नाम का सहारा लेकर ही लोकसभा चुनाव में वैतरनी पार करना चाहती है। बीना से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने कहा कि मेरी जीत का श्रेय कांग्रेस के कार्यकर्ता  है उन्होंने कहा मेरी विधानसभा से लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतेगी।

     इस अवसर पर प्रभारीगण अवनीश भार्गव,अजय दात्रे, सुरेन्द्र रघुवंशी, पुर्व मंत्रीद्वय प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी ,  पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे,  पर्यवेक्षक वीरसिह यादव,रमाकांत यादव,अमितरामजी दुबे, हरमिंदर चावला, पं.त्रिलोकी नाथ कटारे ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने तथा आभार पूर्व प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित ने व्यक्त किया।
 इस अवसर पर संगठन मंत्री द्वय चक्रेश सिंघई, पीपी नायक,पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोतम मुन्ना चौबे, कैलाश सिंघई,सुरेन्द्र सुहाने, सुरेन्द्र चौबे,जितेन्द्र रोहन,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबी अली,सेवादल अध्यक्ष द्वय सिन्टू कटारे,महेश जाटव ,प्रदेश प्रवक्ता संदीप सबलोक, प्रवक्ता रवि सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, डा दिनेश पटेरिया,आशीष चौबे,रजिया खान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण इंदरसिंह यादव, योगराज कोरी,समीर खान, प्रेमनारायण विश्वकर्मा‌,श्रीमती माधवी चौधरी, हीरालाल चौधरी टीकाराम दीवान पूरन लाल अहिरवार   डा किरनलता सोनी,डा हेमकुमारी कुर्मी, मीना पवन पटेल,रेखा सोनी, गीता कुशवाहा,मीरा अहिरवार,उर्मिला अहिरवार, पार्षद ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी,जिला पंचायत सदस्य तुलाराम अहिरवार,हरीराम अहिरवार, मोहन लोधी,प्रदीप गुप्ता, शिवराज लड़िया, राहुल सिंघई,पूर्व पार्षदगण भैयन पटेल‌ विनोद सोनी, पूर्व पार्षद राकेश राय, अशरफ खान,  नरेंद्र सोनी, जमना सोनी,लीलाधर सूर्यवंशी, शरद पुरोहित, अभिनव मिश्रा, कल्लू पटेल,सीताराम पचकोडी, दीवानसिंह चडार,महेश तिवारी,निशांत रिछारिया, इंद्रभूषण तिवारी ,डा सी वी तिवारी,नरेंद्र मिश्रा,राशिद खान,दीनदयाल तिवारी, महेन्द्र सिंह ठाकुर, हरिनारायण कुशवाहा,देवेन्द्र कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह कुर्मी,महेश अहिरवार, कमलेश तिवारी, पप्पू गोस्वामी, अरूण साहू,सुरेश पिंजवानी, मनोज सोनी,प्रशांत सोनी,जाहिद ठेकेदार,कमलेश नायक,  साजिद राईन, संजय कटारे,बिल्ली रजक,पवन जाटव, आदिल राईन, सुनील पावा, मुन्ना यादव नीरज चौरसिया प्रिंयक तिवारी सुधीर तिवारी कुंजीलाल लड़िया, त्रिलोकी सेन राज कटारे जम्बू समैयामोहन लोधी,कल्लू पटेल, विक्रांत गोलादाज, पवन जाटव, तुलाराम अहिरवार, आनंद हेला शफीक बीना,देवेंद्र नायक, शरद पुरोहित, साजिद राइन,राजनाथ कटारे, विनोद सोनी पहलवान,सनागत कटारे,विक्रम भाई भट्ट,मनोज सोनी, भूरे खटीक दुलीचंद सकवार,मजहर अली,फरीद खान,मोहन लोधी, रामगोपाल खटीक,मयंक सोनी, राजू अहिरवार गोरेलाल भड़ाना प्राण सिंह लोधी सलमान सिंह राजपूत, गोरेलाल बदौना, राशिद खान,अब्दुल रशीद राइन, मुमताज सहित सेकड़ो की संख्या मै कांग्रेस जन उपस्थित थे।
 बैठक के अंत में जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं प्रवक्ता रहे पं. मणिकांत चौबे, अधिवक्ता इंद्रजीत दुबे की मां श्रीमती सरस्वती देवी तथा गुजरात में 16 वर्ष बच्चों के नदी में डूबने से मृत्यु होने पर 2 मिनट का मौन  रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
Share:

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह : मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में सुबह 7:00 बजे से▪️पूर्व संध्या पर विधायक शैलेंद्र जैन ने छोड़े भगवा रंग के गुब्बारे▪️श्री राम चल समारोह समिति द्वारा शोभायात्रा का आयोजन

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह : मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में सुबह 7:00 बजे से

▪️पूर्व संध्या पर विधायक शैलेंद्र जैन ने छोड़े भगवा रंग के गुब्बारे

▪️श्री राम चल समारोह समिति द्वारा शोभायात्रा का आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी,2024
सागर। भगवान श्री राम मंदिर के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने के शुभ अवसर पर सागर जिले का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। वृंदावन बाग मंदिर के महंत श्री नर हरिदास जी ने बताया कि मंदिर में प्रातः 7:00 बजे से मंगल फेरी प्रभात फेरी प्रारंभ होगी जो की मंदिर की परिक्रमा करते हुए 7:30 बजे तक मंदिर में वापस आएगी ।उन्होंने बताया कि 10:00 बजे से 11:00 बजे तक कलश यात्रा चलेगी जिसमें सभी बुंदेली वाद्य यंत्र शामिल होंगे एवं बड़ी संख्या में महिला भक्त भी कलश लेकर शामिल होंगी। प्रातः 11:00 बजे से भगवान श्री राम जी का अभिषेक श्रंगार की बाद विशेष पूजा अर्चना की जाएगी तत्पश्चात अयोध्या से सीधा प्रसारण शुरू होगा एवं भोग प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा ।शाम 5:00 बजे 5100 दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा उसके बाद भजन मंडलियों द्वारा रामधून सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 
_________________

देखे : रामधुन गाते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान



______________

विधायक शैलेंद्र जैन और बीजेपी नेता शैलेश केशरवानी ने छोड़े भगवा रंग के गुब्बारे

भीतर बाजार में व्यापारी संघ द्वारा  प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेंद्र जैन भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया एवं महामंत्री श्याम तिवारी ने भगवा रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़कर एवं आतिशबाजी कर शहर वासियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कई वर्षों के बाद होने जा रही है जिसका हम सभी को इंतजार था। और यह गर्व के पल देने वाले हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी हैं। प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि रामलला सभी के हैं यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है और गर्व का पल भी है कि भगवान श्री राम के लिए पूरा देश एक हो चुका है पूरे देश में भगवा रंग छा चुका है। सागर शहर भी राममय हो चुका है। पूरे देश में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है 
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मंडल अध्यक्ष विकास केसरवानी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी प्रत्येक भारतवासी में देखने को मिल रही है आज इस उपलक्ष में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर हम सभी भीतर बाजार के व्यापारियों ने भगवा रंग के गुब्बारे छोड़कर और आतिशबाजी कर भगवान श्री राम का स्वागत किया है। 
इस अवसर पर डब्बू साहू,सोनू अखिलेश केसरवानी विभास केसरवानी,अमित टिंकू केसरवानी,शालीन सिंह, मयूर साहू, राजेश साहू राम केसरवानी मोहित सोनी सौरभ साहू विक्रम राजपूत डॉक्टर उमेश सराफ रजत केसरवानी राजा केसरवानी आकाश केसरवानी सनी केसरवानी सतीश केसरवानी अब साहू साहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल
होंगें कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत


 अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है, जिसमें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत आज दोपहर 12ः00 बजे नगर परिषद राहतगढ़ के ब्लॉक कॉलोनी वार्ड 2  पहुंचेंगे जहां सवालाख सुंदरकांड का आयोजन हो रहा है आयोजन में शामिल होंगे जिसके बाद दोप. 2ः30 बजे बिलहरा नगर के जानकी रमण मंदिर शुक्रवारा बाजार के आयोजन में शामिल होने के साथ ही शाम 5ः30 बजे सुरखी नगर के जानकी रमन मंदिर पुराना बाजार पहुंचेंगें। जहां प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


श्री राम चल समारोह समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का हुआ आयोजन :

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्रभु श्री राम जन्मभूमि  प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में श्री राम चल समारोह समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया , यात्रा तिलकगंज एवं तहसीली से प्रारम्भ होकर शनिचरी, शुक्रवारी, कृष्णगंज, दयानंद वार्ड सहित प्रमुख मार्गो से होकर तीन बत्ती म्युनिसिंपल स्कूल में समापन हुई, जिसमे आकर्षक झाकियों के साथ बड़ी संख्या में समिति सदस्य,आम जन,युवाओ सहित नगर के प्रमुख जन प्रतिनिधि शामिल हुए..

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बहनो ने बनाई रंगोली

अयोध्या जन्मभूमि में कल होने जा रहे प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा में पुरे देश में उत्साह का माहौल हैं, पूर्व संध्या दादा दरबार मंदिर पर कु डॉ करिश्मा पांडे शिवांगी दुबे वंदना तिवारी एवं शिवानी सोनी ने  अयोध्या मंदिर की रंगोली बना कर प्रभु श्री राम जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की.



Share:

लोकसभा चुनाव के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी भूपेन्द्र सिंह 24 जनवरी को सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे

लोकसभा चुनाव के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी  भूपेन्द्र सिंह 24 जनवरी को सागर लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी,2024
सागर : 
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा संगठन के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह 24 जनवरी, बुधवार को 12 बजे सागर जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई इस बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आठों विधानसभा क्षेत्रों से लोकसभा क्षेत्र में निवासरत अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
_________________

देखे : रामधुन गाते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान



______________
ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर क्लस्टर बनाया गया है। इसमें सागर, दमोह, खजुराहों एवं टीकमगढ़ लोकसभाओं का प्रभारी पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को बनाया गया है। गत 16 जनवरी को दिल्ली में संपादित हुई बैठक में तय निर्देशों के अनुरूप आगामी लोकसभा चुनाव अभियान को गति देने सभी लोकसभा क्षेत्रों में ऐसी बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सागर जिला भाजपा कार्यालय में 24 जनवरी, दोपहर 12 बजे आयोजित बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र में शामिल सागर जिले की सागर,सुरखी, बीना, खुरई, नरयावली तथा विदिशा जिले की कुरवाई, सिरोंज व शमशाबाद विधानसभा क्षेत्रों के अपेक्षित आमंत्रित शामिल हैं। आमंत्रितों में लोकसभा क्षेत्र में निवासरत उक्त आठ विधानसभा क्षेत्रों के सभी जिला पदाधिकारी, सांसद, विधायक व पूर्व विधायक, महापौर व पूर्व महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष, लोकसभा क्षेत्र में निवासरत सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष, नगरनिगम अध्यक्ष व नगरनिगम पूर्व अध्यक्ष, संबंधित आठों विधानसभा क्षेत्रों के सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, सागर लोकसभा क्षेत्र में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शामिल हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आयोजित इस आवश्यक बैठक का स्थान धर्मश्री स्थित सागर जिला भाजपा कार्यालय है।

_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

राममंदिर आंदोलन के नायक: ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ: ▪️भव्य राम मंदिर का निर्माण उनके दिलो दिमाग पर अमिट रूप से चस्पा था▪️गिरीश पांडेय

राममंदिर आंदोलन के नायक: ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ
▪️भव्य राम मंदिर का निर्माण उनके दिलो दिमाग पर अमिट रूप से चस्पा था

▪️गिरीश पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी,2024

बात साल 2014 की है।  गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ 96 साल के हो चुके थे। उम्रजनित रोगों के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था। जुलाई में स्थित गंभीर होने पर योगी जी ने उनको गुड़गांव के वेदांता में भर्ती कराया। तब उनको देखने अशोक सिंघल आए । दोनों देर तक एक दूसरे को देखते रहे। अंत में गुरुदेव ने सिर्फ इतना कहा,"अशोकजी मैं मंदिर का निर्माण देख नहीं पाऊंगा क्या"?
याददाश्त कमजोर थी तब भी उनको मंदिर याद था

चूंकि यह बड़े महाराज (प्यार से ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को लोग यही कहते थे) का एक ही सपना था,उनके जीते जी अयोध्या में जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण उनके जीववंकाल में हो। लिहाजा जब उम्र साथ छोड़ने लगी तो राम मंदिर आंदोलन से जुड़ा कोई भी महत्वपूर्ण व्यक्ति उनके पास आता था तो यह सवाल वह उनसे कई बार पूछते थे। तब भी जब वह बढ़ती उम्र की वजह से भूलने लगे थे। क्योंकि यह एक सवाल था, एक ऐसा सपना था। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने इतना संघर्ष किया था कि यह उनके दिलो दिमाग पर अमिट रूप से चस्पा हो गया था।

हर मिलने वाले से करते थे सामाजिक समरसता और मंदिर निर्माण की बात
ऐसे ही एक वाकए का संयोगन मैं भी साक्षी रहा।
वाकया करीब डेढ़ दशक पहले का होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक रहे सुदर्शन जी का गोरखपुर में किसी कार्यक्रम में आना हुआ। उम्रजनित कारणों से महंत अवेद्यनाथ की तबीयत खराब रहती थी। लिहाजा उनका कहीं आना जाना नहीं होता था। ऐसे में उस समय संघ या भाजपा का कोई भी बड़ा पदाधिकारी या नेता गोरखपुर आता था तो बड़े महाराज से मिलने का समय निकाल ही लेता था। इसी क्रम में सुदर्शन जी का गोरखनाथ स्थित मठ में आना हुआ।
एक रिपोर्टर के रूप में मैं भी वहां मौजूद था। इत्तफाक से बड़े महाराज के उस कमरे में मेरी भी इंट्री भी हो गई जिसमें मुलाकात होनी थी। पेन और डायरी निकालकर मैं एक कोने में सिमट कर
लगभग समान उम्र के दो महत्वपूर्ण महापुरुषों की बात सुनने लगा।
 बातें स्वास्थ्य को लेकर हुई। सुदर्शन जी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य थे। बड़े महाराज तब कुछ भूलने लगे थे। हर दम की तरह उनकी बात के केंद्र में विशाल हिंदू समाज की एकता और अयोध्या में राम जन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण पर केंद्रित रही। इस दौरान उन्होंने कई बार राम मंदिर का जिक्र किया।
यह संस्मरण इस बात का प्रमाण है कि राम मंदिर उनके जीवन भर का वह सपना था जो उनके दिलो दिमाग पर अमिट रूप से चस्पा हो गया था। वह चाह रहे थे कि उनके जीते जी वहां भव्य राम मंदिर बन जाए।
पर दैव की मर्जी के आगे किसकी नहीं चलती। लेकिन गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है की आत्मा अजर अमर होती है। यकीनन बड़े महाराज की आत्मा अयोध्या में अपने सपनों का राम मंदिर बनते देख बेहद खुश होगी। तब तो और भी जब पीढ़ियों के संघर्ष के बाद यह काम उनके ही शिष्य मौजूदा गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ही देख रेख में हो रहा है।


_______________________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

MP: सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक ने की छात्राओं से छेड़छाड़ : पास्को एक्ट में मामला दर्ज

MP: सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक ने की छात्राओं से छेड़छाड़ : पास्को एक्ट में मामला दर्ज

 जय प्रकाश वर्मा    अय्यूब खान

तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2024
देवास :  मध्य प्रदेश के देवास जिले के बागली स्थित सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य और एक शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में एक छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एबीवीपी पिछले एक महीने से इस मुद्दे को उठा रही थे।

_________________
देखे : सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय:  सीएम डॉ. यादव




____________________

देखे : सागर में सीएम मोहन यादव की जन आभार रैली



__________________



प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी प्राचार्य अयूब खान और शिक्षक जयप्रकाश वर्मा कई दिनों से छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे। मामले को काफी दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन आखिरकार शनिवार को एक छात्रा ने पिता के साथ थाने में पहुंचकर केस दर्ज करवाया। बताया जा रहा है आरोपियों ने 10–11 छात्राओं के साथ हरकत की है।इनमे नाबालिग छात्राएं भी शामिल है। 

पुलिस के मुताबिक अक्टूबर महीने में स्कूल का एक टूर महेश्वर गया था जहां पर रास्ते में दोनों शिक्षकों ने बस में बैठी छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की।एसडीओपी उर्वशी भार्गव के मुताबिक  स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद अयूब खान और लैब असिस्टेंट जयप्रकाश वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने और पास्को एक  मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पाक्सो, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों फरार है और पुलिस तलाश कर रही है।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

साप्ताहिक राशिफल : 22 जनवरी से 28 जनवरी तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 22 जनवरी से 28 जनवरी तक 
▪️पंडित अनिल पांडेय


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2024
जय श्री राम
संस्कृत में एक श्लोक  है जिस मैं दिए गए मार्गदर्शन का पालन हम सभी को करना ही चाहिए ।
उद्यमेन हि सिद्धयन्ति कार्याणि न मनोरथैः।
न हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशन्ति मुखे मृगाः।।
इसका श्लोक के अनुसार  कोई भी कार्य करने से होता है केवल  मन में इच्छा रखने से नहीं होता है । एक ज्योतिषी आपको अच्छे समय के बारे में बता सकता है परंतु उपलब्धि प्राप्त करने के लिए आपको ही कार्य करने पड़ेंगे । आप सभी को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई ।  आज मैं आपको 22 जनवरी से 28 जनवरी अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी से माघ मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।  
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि में रहेगा ।  उसके उपरांत 22 तारीख को 5:45 सायंकाल से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 24 तारीख को 1:53 रात से कर्क राशि में गोचर करेगा और 27 तारीख को 12:18 दिन से सिंह राशि में प्रवेश करेगा ।  इस पूरे सप्ताह सूर्य मकर राशि में , मंगल , शुक्र और बुध धनु राशि में , गुरु मेष राशि में , शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में रहेगा ।  
आप सभी को ज्ञात है कि खरमास समाप्त हो गए हैं ।  अतः मंगल कार्य तेजी से प्रारंभ हो गये हैं  ।   इस सप्ताह 22 ,27 और 28 जनवरी को विवाह मुहूर्त ,  25 जनवरी को गृहारंभ मुहूर्त ,  22 और 24 जनवरी को गृह प्रवेश का मुहूर्त  , और 25 और 26 जनवरी को व्यापार का मुहूर्त है । इस सप्ताह उपनयन,  अन्नप्राशन, मुंडन और नामकरण के कोई मुहूर्त नहीं है ।
इस सप्ताह 22 तारीख को सूर्योदय से 5:58 रात अंत  तक तथा 25 तारीख को सूर्योदय से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।
आइये अब हम  राशिफल की चर्चा करते हैं ।
___________
____________
मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  पिताजी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी रहेगी  ।  जीवनसाथी को पेट की समस्या हो सकती है  ।  संतान का सुख आपके उत्तम मिलेगा  ।  संतान आपका सहयोग करेगी  ।  अगर आपकी एक से ज्यादा संतान है तो कम से कम एक संतान आपका सहयोग नहीं कर पाएगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में गिरावट होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए  उत्तम है  । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीबों को चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है । 


_________________
देखे : सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय:  सीएम डॉ. यादव




____________________

देखे : सागर में सीएम मोहन यादव की जन आभार रैली



__________________


वृष राशि
इस सप्ताह आपका , आपके जीवन साथी का ,आपके माता जी का और आपके पिताजी का अर्थात पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  । भाग्य आपका कम साथ देगा  ।  आपको अपने  परिश्रम  पर विश्वास करना होगा ।  आपके कार्य आपके परिश्रम के भरोसे ही होंगे  ।   आपके खर्चों में वृद्धि होगी  ।  स्थानांतरण भी हो सकता है  । इस सप्ताह आप कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं  लें  ।   भाई बहनों का आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 तथा 27 और 28 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  । धन के मात्रा में थोड़ी कमी रह सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन और विशेष कर मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  जिससे कि आप दुर्घटनाओं से बच सके  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मिथुन राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।  आपके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।  अगर दशा और अंतर्दशा ठीक रही तो विवाह तय होकर हो भी सकता है  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है  ।   आपका और आपके जीवनसाथी का तथा आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में समस्या रह सकती है ।   भाग्य  इस सप्ताह आपका साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।   कार्यालय में आप उग्र रहेंगे  ।  अपने स्वभाव में थोड़ा सा आपको परिवर्तन लाना चाहिए ,जिससे फालतू का झगड़ा ना हो  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख लाभदायक है  ।  22 तारीख को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवनसाथी का और आपकी माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका बिल्कुल साथ नहीं देगा  । आपको हर कार्य को करने के लिए विशेष रूप से प्रयास करने पड़ेंगे  ।  आपको नसों की पीड़ा हो सकती है  ।  आपके सभी शत्रु आपके प्रयासों से परास्त हो सकते हैं  ।  आपका व्यापार सामान्य रहेगा  ।  धन आने की मात्रा में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  कार्यालय में आपको सावधान भी रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 ,26 और 27 के दोपहर तक का समय  किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में 23 और 24 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा अर्चना करें तथा प्रतिदिन सायं काल को  पीपल के पेड़ के नीचे एक मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान का प्रमोशन भी हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  इस सप्ताह अगर उनका कोई रिजल्ट आता है तो  उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से और बीमारियों से सतर्क रहना चाहिए  ।  अगर कहीं  कोई शारीरिक परेशानी है तो  आपको   तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा  ।  धन की मात्रा बढ़ सकती है  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका , आपकी माताजी का और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 तथा 27 और 28 तारीख फलदायक है  ।   25 ,26 और 27 की दोपहर तक कोई भी कार्य को करने के लिए आपको अत्यंत सावधान होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको थोड़ी बहुत मानसिक कष्ट भी हो सकता है ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आपके पास धन आने की मात्रा में कमी आ सकती है  ।   व्यापार में लाभ में भी कमी होगी  ।  आपका और आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  । आपको अपनी संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  भाग्य सामान्य है ।  भाग्य से कोई बहुत बड़ी उम्मीद ना करें  ।  आपको इस सप्ताह कोई भी कार्य करने के लिए परिश्रम थोड़ा ज्यादा करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख लाभदायक है  ।  27 और 28 तारीख को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाकर तथा पूरी सावधानी के साथ ही करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करने के लिए आपको प्रतिदिन जाना चाहिए  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि
आप का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा । कभी-कभी आपके पेट में समस्या हो सकती है  ।   आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु मां का स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  भाइयों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 जनवरी के दोपहर तक का समय ठीक-ठाक है ।  इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें अधिकांश में आप सफल रहेंगे  ।  आपको 22 तारीख को सावधान रहकर कोई कार्य करना है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल  स्नान के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको धन लाभ होने की संभावना है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाई और बहनों के साथ आपकी तकरार संभव है ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  आपके पेट में मामूली पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 , 27 और 28 जनवरी परिणाम दायक हैं  ।  किसी भी कार्य में अच्छे परिणाम पाने के लिए आपको इन तारीखों का इस्तेमाल करना चाहिए  ।  23 और 24 तारीख को आपको  सतर्क रह कर कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।  

धनु राशि
यह सप्ताह आपको मिश्रित फल देगा  ।  धन आने की मात्रा में कमी रहेगी  ।  लाभ की मात्रा में भी कमी होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  आंखों में कोई पीड़ा हो सकती है  ।  मानसिक पीड़ा भी संभव है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में खराबी आएगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख उत्तम और लाभप्रद हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है  ।

मकर राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता की उम्मीद है  ।  धन आने के रास्ते खुलेंगे  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आएगी ।  आपको मानसिक परेशानी हो सकती है ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी को थोड़ी बहुत परेशानी संभव है ।  पिताजी को चाहिए तो अपने पेट पर विशेष रूप से ध्यान दें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 ,26 और 27 की दोपहर तक का समय ठीक है  ।   25 ,26 ,27 की दोपहर तक आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।   27 और 28 को किसी भी कार्य को करने में आपको पूरी सावधानी बरतनी चाहिए  ।   इसके अलावा 23 और 24 तारीख को भी आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि
आपका स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है  ।  जीवन साथी के नसों में पीड़ा हो सकती है ।  उनके गर्दन और कमर में दर्द होना संभव है  ।   धन थोड़ी मात्रा में आएगा  ।  कचहरी के कार्यों में आपको विशेष लाभ नहीं होगा  ।  लॉटरी आदि में रिस्क ना लें  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल सकती है  ।   भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22, 27 और 28 तारीख विशेष फलदायक है   ।  25 ,26 और 27 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपको विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है  ।  यदि आप अविवाहित हैं तो आपको नये विवाह संबंधों में विशेष सावधान रहना चाहिए  ।  धन आने का योग है परंतु धन अल्प मात्रा में आएगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  भाई बहनों के साथ टकराव हो सकता है  ।  आपका और आपके जीवन साथी दोनों के स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत रहेगी  ।  आपका अपने संतान के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख उत्तम है  ।  27 और 28 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400


_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

Archive