श्री राधाष्टमी

Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व MLA के बेटे हरेंद्र खटीक बने नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष : 161 वोट से जीते चुनाव ▪️ उपाध्यक्ष पद पर शकुन गोस्वामी, सचिव पद पर माधव चढार जीते एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित

पूर्व MLA के बेटे हरेंद्र खटीक बने नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष : 161 वोट से जीते चुनाव

▪️ उपाध्यक्ष पद पर शकुन गोस्वामी, सचिव पद पर माधव चढार जीते एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित

               गौर मूर्ति पर स्वागत 

तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर ,2024

सागर : नगर निगम सागर के नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के पहली दफा हो रहे चुनाव में पूर्व विधायक स्व लीलाधर खटीक के बेटे हरेंद्र खटीक ने अध्यक्ष का एक तरफा चुनाव जीता। हरेंद्र नगर निगम के पार्षद भी रह चुके है। उन्होंने 161 वोट से रामेश्वर चौबे को पराजित किया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शकुन गोस्वामी एवं सचिव पद पर माधव चढार जीते एवं कोषाध्यक्ष पद पर  राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित हुए। आज शनिवार को कर्मचारी संघ के चुनाव हुए थे। इसको लेकर नगर निगम के अलावा शहर के बड़े नेताओं की निगाहे भी थी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरेंद्र खटीक राजनेतिक परिवार से जुड़े है। हरेंद्र खटीक और उनकी पत्नी नगर निगम सागर की पार्षद रही है। इसके अलावा बड़े पिताजी स्व शंकर लाल सांसद और चाचा उतम चंद खटीक और लोकमन खटीक दोनों पूर्व विधायक और महापौर रह चुके है। 

Sagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे यह भी पढ़े : बैठे युवक को मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने :हिट एंड रन का मामला

सुबह हुआ मतदान  


नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव  के लिए आज शनिवार को सुबह से वोटिंग शुरू हुई। पहली दफा संघ के चुनाव मतदान प्रणाली से हुए।इसको लेकर काफी उत्साह बना हुआ था।  नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के संरक्षक पंडित माधव प्रसाद कटारे एवं निर्वाचन अधिकारी पूरनलाल अहिरवार ने बताया कि निगम सभाकक्ष में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कुल 485 कर्मचारियों में से 459 कर्मचारियों ने मतदान किया  । उसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद के निर्वाचन की मतगणना की गई । जिससे अध्यक्ष पद पर हरेंद्र खटीक,उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शकुन गोस्वामी, एवं सचिव पद पर माधव चढार विजयी हुए एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित हुए।

यह भी पढ़ेहाईकोर्ट ने पलटा सागर जिला अदालत का फैसलाः फांसी की जगह सुनाई 25 साल की सजा ▪️ सगे भाई ने दुष्कर्म कर की थी नाबालिग की सिर काटकर हत्या


ये रहे नतीजे

अध्यक्ष पद पर हरेंद्र खटीक को 241 रामेश्वर चौबे को 80 अखिलेश शुक्ला को 79 प्रदुम्न मिश्रा को  51 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शकुन गोस्वामी को 269 संजय रैकवार को 179 मत एवं सचिव पद पर माधव चढार को 332 मत ,राजेश जाटव को 117 मत प्राप्त हुए एवं 10 मत निरस्त हुए । नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के संरक्षक पंडित माधव प्रसाद कटारे एवं निर्वाचन अधिकारी पूरन लाल अहिरवार ने विजयी हुए कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसके बाद विजय जुलूस निकला। तीनबत्ती गौर मूर्ति पर माल्यार्पण किया। 


__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com