बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मिडडे मील:थाली की जगह हाथों में मिलती है रोटी


 राजस्व मन्त्री गोविन्द राजपूत   के क्षेत्र की तस्वीर 


सागर । मध्यान भोजन   बच्चों को बेहतरी के लिए है  । लेकिन इनके संचालन की तस्वीर झकजोर देने वाली हैं। एमपी के सागर जिले के  जैसीनगर  क्षेत्र में एक स्कूल में  बच्चों को हाथ मे रोटी देते हैऔर कटोरी में दाल या सब्जी। यहां थाली में खाना नही परोसा जाता है । यहां बच्चे गोदी में  तो कोई बच्चा जांघ पर रोटी रखते है । जिस इलाके की यह तस्वीर वह प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत का  विधानसभा क्षेत्र है । 

       जैसीनगर के  संकुल केंद्र केअंतर्गत आने वाले तोड़ा तरफदार गांव में संचालित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में समूह द्वारा बच्चों को हाथों पर खाना परोसा जा रहा है औऱ जो खाना परोसा जा रहा है उसमें सिर्फ़ बिना सब्जी के केवल सुखी रोटियां बच्चों के हाथों में दी जा रही है । खाना परोस रहे महिला से पूछा तो महिला का कहना था कि मैं तो यहां खाना बांटने के लिए मजदूरी से लगी हुई है खाना बांटना मेरा काम है बर्तन धोना नहीं। वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भी कहना है कि हम लोगों को रोजाना ही हाथों पर खाना दिया जाता है। औऱ स्कूल में पड़ने वाली छात्राओ ने स्कूल में टायलेट  न की कमी की बात भी कही। 
      अब जिम्मेदार आधिकारी इसकी जांच की बात कर रहे है । संकुल प्रभारी प्राचार्य केके देवलिया ने कहा कि मीडिया द्वारा इसकी जानकारी प्राप्त हुई है मैं तत्काल बीआरसी और बीईओ से संपर्क कर तोड़ा तरफदार स्कूल की वस्तु स्थिति का जायजा लेकर जिन भी कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाती है उन पर कार्यवाही की जावेगी ।  वही जनपद शिक्षा केंद्र जैसीनगर में पदस्थ डॉ जे.एस अहिरवार का  कहना था कि-इसके पहले भी मेरे द्वारा तोड़ा तरफदार स्कूल  में निरीक्षण किया गया उसमें भी इस तरह की लापरवाही पाई गई थी जिस पर समूह संचालक को इस तरह की लापरवाही ना बरतने की सख्त हिदायत दी गई थी कि लेकिन फिर भी इस तरह की लापरवाही फिर की जा रही है तो जांच कराकर दोषियों  पर कार्रवाई की जाएगी।औऱ स्कूल में जो पहले टॉयलेट था वह जर्जर स्थिति में है उसकी जानकारी भेज दी गई है और जैसे ही राशि आती है तो उसकी रिपेयरिंग करा दी जाएगी। जनपद पंचायत की मुख़्य कार्यपालन अधिकारी चेतना पाटिल से बात की तो कहना है कि- यह एक गंभीर लापरवाही का मामला है इस मामले की तत्काल जांच कर  दोषियों पर कार्यवाही की जावेगी।

Share:

कठिन है डगर स्कूल जाने की

कठिन डगर है स्कूल जाने की।

 सीढ़ी पर से  नाला पार करना पढ़ता है,नाले पर बनी पुलिया  बारिश में बह गई     
        
सागर । स्कूल जाना बच्चों के लिए कठिन डगर है । बारिश में पुलियो का न होना या फिर क्षतिग्रस्त होना। एक तस्वीर सागर जिले के देवरी  क्षेत्र की है । जहां स्कूली बच्चों को अपनी जान हथेली में  डालकर  नसेनी के सहारे  नाला पार करना पड़ रहा है।दो नाले है एक पर पुलिया है जो भर्ष्टाचार की भेंट चढ़ गई और दूसरा नाला नसेनी(सीढ़ी)लगाकर पार करना पड़ता है। कीचड़ भरे रास्ते मे कैसे बच्चे स्कूल पहुच रहे है जरा आप भी देखिए।
     देवरी के जैतपुर कछिया की तस्वीरे देखकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि यहाँ स्कूल तो है और 200 बच्चे भी पढ़ने आते है पर किस तरह आते है जरा आप भी देखिये।स्कूल जाने के लिए बच्चो को दो नालो को पार करना पड़ता है।एक पर रिप्टा नुमा पुलिया बनी है पर पुलिया भ्रष्टाचार की  बलि चढ गई  और एक ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गयी।और दुुसरे नाले पर सीढ़ी लगाकर पार करना पड़ता है।यही हालत रहे तो कैसे पड़ेंगे बच्चे।

पुलिया  से  निकलने वाली  हाई स्कूल की  बच्चे  कभी  पुलिया के इस पार  कभी उस पार घंटों इंतजार  या फिर  जान हथेली पर डाल  एक नसेनी के सहारे नाले को पार करना पड़ता है।  
वही   इस समस्या के बारे में इस स्कूल के शिक्षक रामवतार ने बताया कि   कई बार पत्राचार किया गया पर हालात जस के तस है।
पुलिया निर्माण में हुई घोर अनिमितताओं को लेकर पंचायत सचिव अपना आपको बचाने के लिए उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने की बात कह रहे है
Share:

मुख्य सचिव का फरमान सख्त कारवाई करें मिलावटखोरों के खिलाफ


-
 खाद्य पेय पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाए
मुख्य सचिव  मोहंती

सागर। मुख्य सचिव  एसआर मोहंती ने संभागीय मुख्यालय सागर पर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्याें की समीक्षा की। पेयजल की समीक्षा के दौरान सागर कलेक्टर ने मुख्य सचिव को अवगत कि यदि राजघाट बांध की एक से डेढ़ मीटर बढ़ा दी जाए तो पेयजल के लिए इसका लाभ ग्रीष्मकाल में भी सागरवासियों को मिलेगा। मुख्य सचिव ने कहा कि इसकी स्वीकृति शीघ्र ही दी जाएगी।
 मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को यह निर्देष दिए कि खाद्य एवं पेय पदार्थ में मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि त्यौहार का सीजन आ रहा है ऐसे में दुग्ध और दुग्ध उत्पाद से बनी सामग्री की बिक्री बढ़ जाती है। इस बात का ध्यान रखें की लोगों को खाद्य पेय की शुद्ध वस्तुएं मिलें। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर षिकंजा कसने के लिए आम लोगों को भी इससे शामिल किया जाए ताकि वे ऐसा करने वाले की जानकारी पुलिस एवं जिला प्रषासन को दे सकें।
मुख्य सचिव ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति पट्टे से वंचित न रहे । उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति का आवेदन निरस्त किया जाता है तो इसकी सूक्ष्मता से पड़ताल होगी कि आवेदन किस आधार पर निरस्त हुआ। इसी प्रकार उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के संबंध में निर्देष दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था के प्रति सतर्क रहकर कार्य करने को कहा।
कमिष्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रषासन विभाग श्री केके सिंह, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, प्रमुख आयुक्त राजस्व श्रीमती जीव्ही रष्मि, कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, पीएचई, और संभाग के विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि साहूकारों की मॉनीटरिंग की जाए और उनके लायसेंस की जांच कर चिन्हित किया जाए। यह भी देखा जाए कि साहूकारों द्वारा किसी को परेषान तो नहीं किया जा रहा। मनी लैंडिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि अवैध उत्खनन भंडारण और परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाए। उन्होंने संभाग के जिलों में अवैध उत्खनन के विरूद्ध की गई कार्यवाही के संबंध मंे जानकारी भी ली। मुख्य सचिव ने छतरपुर और सागर जिले में अवैध उत्खनन के विरूद्ध की गई कार्यवाही की सराहना की।

बैठक में संभाग के जिलों में पेयजल की उपलब्ध की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने मुख्य अभियंता पीएचई को निर्देषित किया कि पेयजल की निर्माणाधीन योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करेें। साथ ही इस वर्ष जिन स्थानों में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित हुई है। उसकी कार्ययोजना अभी से बनाई जाए ताकि आगामी वर्ष में किसी प्रकार की पेयजन समस्या का सामना ना करना पड़े। बैठक में मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि केन बेतवा लिंक परियोजना के क्रियान्वयन में आने वाली रूकावटों को दूर किया जाएगा। जिससे बंुदेलखंड क्षेत्र को लाभ मिलेगा। इससे विद्युत भी बनेगी, सिंचाई व पेयजल के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
Share:

विकास के दावे: बारिश के बीच पन्नी के नीचे अंतिम संस्कार





सागर ।  । यह नजारा मध्यप्रदेश के सागर जिले के हफसिली  गाँव का हें।जहाँ एक नहीं बल्कि दो दो लाशो को लेकर इस गाँव के लोग लेकर श्मशानघाट तो पहुच जाते हें ।लेकिन तीन शेड न होने की वजह से इस गाँव के लोग लाश के उपर पोलिथीन ढंककर उन लाशो को आग दे रहे हें । यहाँ मुर्दों की अंतिम विदाई भी कठिनाई भरी है । 
     सागर शहर से महज बीस किलोमीटर की दूरी पर हफसिली गाँव में श्मशानघाट तो है लेकिन टीन शेड नहीं हें ऐसे में वारिश के इस आलाम में जब 24  घंटे से वारिश हो रही थी ।इस गाँव के 85 साल के गया प्रसाद पटेल और 72 साल रघुबर आठिया का दुखद निधन हो गया और इनकी मौत के बाद इनका अंतिम संस्कार करना कठिन हो गया । 
-क्या करे अंतिम संस्कार तो करना था गाँव वालो ने एक बड़ी पोलिथीन खरीदी और उस पोलिथीन को हाथ से पकड़कर दोनों चिताओं में आग दी --यह तस्वीरे जब वायरल हुई तो लोग कहने लगे कि यहाँ मुर्दे भी परेशान होते है।
  -वही जब इस मामले में नरयावली  विधायक प्रदीप लारिया  से बात की गई तो उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार के आते ही विकास कार्यो की राशि रोक देने से यह हालत है 
वही जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला सामने आया है उन्होंने पंचायत को नोटिस देकर जबाब तलब किया है तथा इस घटनाक्रम की जांच कराई जायेगी
Share:

Welcome

Vinod Arya


Share:

Teenbatti - Heart of the City

Coming Soon..!  With Something New..
Share:

Archive