बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सहकारिता विभाग इंदौर के डी आर राजेश क्षत्री को राज्य शासन ने किया निलंबित ,यौनउत्पीड़न की शिकायत पर

सहकारिता विभाग इंदौर के डी आर राजेश क्षत्री को राज्य शासन ने किया निलंबित,यौनउत्पीड़न की शिकायत पर 

भोपाल । मध्य प्रदेश शासन सहकारिता विभाग
मंत्रालय ने  राजेश क्षत्री, उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं इंदौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित  कर दिया है । राजेश क्षत्री सागर में भी पदस्थ रहे है।
विभाग के उप सचिव के जारी आदेश के मुताबिक श्री राजेश क्षत्री. उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयकसहकारी संस्थाएं इंदौर के विरुद्ध सुश्री दीपाली खण्डेलवाल, सहायक आयुक्त सहकारिता द्वार
यौन उत्पीडन के संबंध में की गई शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के कारण
श्री राजेश क्षत्री, उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं इंदौर को तत्काल
प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलम्बन अवधि में श्री राजेश क्षत्री, उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी
संस्थाएं इंदौर का मुख्यालय कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं
मध्यप्रदेश भोपाल रहेगा। उपरोक्त अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा।

Share:

होमवर्क नही किया, छात्राओं को पीटा, शिक्षिका ने ,पुलिस में शिकायत

होमवर्क नही किया, छात्राओं को पीटा, शिक्षिका ने ,पुलिस में शिकायत
सागर ।सागर जिले के  बीना के भानगढ  मे शासकीय आवासीय मिडिल स्कूल की छात्राओ के साथ एक  शिक्षिका ने होमवर्क नही होने पर स्केल से कमाकर पिटाई कर दी। ।जिससे इलाज के लिए छात्राये बीना शासकीय अस्पताल पहुंची।जहा पुलिस ने छात्राओ के बयान दर्ज किए। इस मामले की शिक्षा विभाग भी जांच करा रहा है।
घर  से दूर रहकर भानगढ़  छात्रावास मे रहकर पढाई कर रही छात्राये शिक्षिका की पिटाई से इस कदर परेशान हुयी की इन्हे इलाज के लिए अस्पताल जाना पढा।  इनके साथ कक्षा छठवीं मे पढाने वाली शिक्षिका ममता पटेल ने होमवर्क पूरा न करने पर मारपीट की है । शिक्षा विभाग इसकी जांच करा रहा है। इनके हाथों में सूजन आई है। 
छात्रावास अधीक्षक सीमा कौशल ने भी छात्राओ के साथ मारपीट की बात मानते हुए इनका इलाज कराने की बात कही हॆ।उधर बीआरसी दीपचंद चोधरी ने अस्पताल में छात्राओं के बयान दर्ज कराए। इस मामले में आज कैय्वाहि हो सकती है।
Share:

भाजपा पूरे प्रदेश में कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी, कार्यक्रम के बनाये प्रभारी

 भाजपा पूरे प्रदेश में कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी, कार्यक्रम के बनाये प्रभारी

भोपाल। भाजपा राजगढ़ की घटना को लेकर 24जनवरी2020 को मध्यप्रदेश के सभी जिलो में  कलेक्ट्रेट कार्यालय का करेगी घेराव।  
प्रदेश भर के कार्यक्रम प्रभारियो की बीजेपी कार्यालय ने जारी की सूची।




Share:

राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत होगी रिया जैन, बाल शक्ति पुरस्कार से,गणतंत्र दिवस पर प्रधान मन्त्री से मिलेंगी

राष्ट्रपति  द्वारा पुरस्कृत होगी रिया जैन, बाल शक्ति पुरस्कार से,गणतंत्र दिवस पर प्रधान मन्त्री से मिलेंगी

भोपाल । भोपाल जिले की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर कु रिया जैन को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद  द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। रिया जैन को 22 जनवरी को बाल शक्ति पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन दिल्ली में दिया जाएगा जिसमें इनाम के तौर पर  उन्हें 1  लाख रुपए की राशि, स्वर्ण पदक एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से  मिलेगी, और 26 जनवरी को दिल्ली की परेड में शामिल होंगी। 
इस पुरस्कार के लिए देश भर से 26 बच्चों का चयन किया जाता है जिसमें से मध्य प्रदेश से केवल रिया का चयन किया गया है रिया को यह पुरस्कार कला व संस्कृति   के क्षेत्र में मिल रहा है। 
रिया ने अभी तक चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 95 पुरस्कार जीत चुके हैं जिनमें से 8 अंतरराष्ट्रीय स्तर, 18 राष्ट्रीय स्तर, 71 राज्य व जिला स्तर के हैं। 2019 में रिया ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था जिसमें उन्हें गोल्ड का मोमेंटो डॉक्टर हर्षवर्धन केंद्रीय मंत्री द्वारा दिया गया था। रिया का दूरदर्शन मध्य प्रदेश के प्रोग्राम  झिलमिल सितारे में चार बार पर्सनल इंटरव्यू हो चुका है। रिया को अभी तक मध्य प्रदेश के  राज्यपाल, मुख्यमंत्री, वन मंत्री, संस्कृति मंत्री और भी कई मंत्रियों से पुरस्कार मिल चुका है। 

केवल चित्रकला में ही नहीं रिया ने कराटे, स्पीकिंग, राइटिंग, स्केटिंग, साइंस मॉडल में अभी तक 45 पुरस्कार जीते हैं। रिया ने कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर 10 पदक जीते हैं और ब्लैक बेल्ट भी हाजिर की है। रिया ने राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। रिया ने कई इनोवेटिव साइंस प्रोजेक्ट बनाए हैं जैसे कि मल्टीपरपज अंब्रेला जो कि आज तक द्वारा कवर किया गया था। 

रिया के माता पिता बहुत गर्वित महसूस कर रहे हैं रिया का कहना है कि उनके माता-पिता के सपोर्ट से ही वह यहां तक पहुंची है। रिया ने चित्रकला सीखना जवाहर बाल भवन में राज सैनी सर से शुरू किया था और लेखन के बारे में अरविंद शर्मा सर से और साइंस मॉडल के बारे में परवीन
 खान मैम से। रिया ने कहा कि उन्हें यहाँ अवार्ड आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज और उनके नाना ( स्वर्गीय राजकुमार जैन) के आशीर्वाद से मिल रहा है। स्कूल में रिया मुक्ता गोस्वामी, ऋचा सक्सेना एवं नीलिमा श्रीवास्तव से पेंटिंग सीखती है। रिया अभी नरेंद्र मोदी जी और उनकी मां की भी पेंटिंग बना रही है उनको देने के लिए।
Share:

जिंदा जलाने की घटना के पीड़ित को इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजने का निर्णय, कमलनाथ सरकार उठाएगी खर्चा

जिंदा जलाने की घटना के पीड़ित को इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजने का निर्णय, कमलनाथ सरकार उठाएगी खर्चा
भोपाल।राज्य सरकार ने सागर जिले के अग्नि-पीड़ित श्री धनप्रसाद अहिरवार को विशेषज्ञ चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिये एयर एम्बुलेंस से सफदरजंग हॉस्पिटल भेजे जाने का निर्णय लिया है। सागर निवासी धनप्रसादअहिरवार  को एक घटना में जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। जिसको लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमाया है । इसके पांचों आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। 
जानकारी के अनुसार भोपाल  स्थित शासकीय हमीदिया हॉस्पिटल में इलाजरत श्री अहिरवार को चिकित्सीय परामर्श और राष्ट्रीय अनुसूचित-जाति आयोग के निर्देशानुसार तत्काल विशेष चिकित्सा सुविधा दिये जाने के लिये नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा जा रहा है। श्री अहिरवार के इलाज के लिये आयुक्त, अनुसूचित-जाति विकास श्री मसूद अख्तर ने सफरजंग हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि नई दिल्ली एयरपोर्ट पर सफदरजंग हॉस्पिटल की मेडिकल टीम को एम्बुलेंस के साथ भेजकर हॉस्पिटल में श्री अहिरवार का बेहतर इलाज सुनिश्चित करें। इलाज पर होने वाला व्यय मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने अस्पताल पहुँचकर  उपचार की जानकारी ली
   जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुँचकर कमला नेहरू वार्ड में भर्ती धन प्रसाद अहिरवार के उपचार एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों और परिजनों से उपचार के संबंध में चर्चा की। चिकित्सक डॉ. अरूण भटनागर ने उपचार के संबंध में जानकारी दी। पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान साथ थे।
     मंत्री श्री शर्मा ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार धन प्रसाद का हर संभव बेहतर उपचार कराएगी। उन्होने कहा कि धन प्रसाद को जलाने का प्रयास करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि सागर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।

Share:

Archive