बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

अभिनेत्री वहीदा रहमान को मुंबई में दिया गया राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान

अभिनेत्री वहीदा रहमान को मुंबई में दिया गया  राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान
मुम्बई।संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधो ने आज मुम्बई में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान को उनके निवास पर जाकर  उन्हें   मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित किशोर कुमार सम्मान  - 2018 से अलंकृत किया ।वहीदा जी ने प्राप्त सम्मान के लिए मप्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विशिष्ट वन्य जीवन और हरियाली के कारण मध्य प्रदेश उन्हें पसंद है।
 संस्कृति विभाग मप्र शासन के निर्णायक मंडल ने वहीदा रहमान को यह सम्मान देने का निर्णय सर्वसम्मति लिया था। उल्लेखनीय है कि वहीदा रहमान जी स्वास्थ्य ठीक न होने से बीते अक्टूबर माह में खंडवा में पार्श्व गायक किशोर कुमार की जयंती पर हुए कार्यक्रम में  शामिल न हो सकी थीं। किशोर कुमार सम्मान  श्रेष्ठ अभिनय,गायन,निर्देशन आदि के लिए क्रमवार दिया जाता है।

संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने मुम्बई में आज शाम  वहीदा रहमान  जी को उनके बांद्रा (पश्चिम) स्थित निवास पर जाकर सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये, शाल-श्रीफल और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग पंकज राग  और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अपने सशक्त अभिनय से  जानी गई और छह दशक तक निरंतर कार्य करने वाली वहीदा जी को अनेक प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।आज मप्र सरकार का किशोर कुमार  सम्मान दिए जाने पर उनकी बेटी काष्वी भी काफी खुश नजर आईं। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने  वहीदा रहमान को  उनकी जन्म वर्षगांठ की बधाई भी दी.कल तीन फरवरी को वहीदा जी की जन्म वर्षगांठ थी।
संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने  मुम्बई में  आज  जब बांद्रा (पश्चिम) स्थित निवास पर जाकर सम्मान  दिया तब गेलेक्सी स्थित उनके निवास में उनके निकट परिजन  भी मौजूद थे।
Share:

देवलचौरी में सबसे पुरानी रामलीला का शानदार मंचन

देवलचौरी में सबसे पुरानी रामलीला का शानदार मंचन

सागर।सागर जिले के जैसीनगर में देवलचोरी में  बुन्देलखंड के लोक आंचल की सबसे पुरानी रामलीला इतिहास परम्परा विरासत तथा सांस्कृतिक अनुश्ठान बसंत पंचमी से सात दिवसीय आयोजन के अवसर पर आयोजित पुश्पवाटिका प्रसंग में महामुनि विष्वामित्र के यज्ञ सम्पन्न होने के बाद ज्ञात हुआ कि राजा जनक द्वारा धनुश यज्ञ मेंआमंत्रित किया गया है। जनक ने दोनों राजकुमारों को अमराई में ठहराया। इस अवसर पर राम कहतेहैं कि ''नाथ लखन पुर देखन चहही प्रभु सकोचबष प्रकट न करहीं'' यदि आपकी आज्ञा हो तो नगरदिखाकर वापस आ जाऊँ। मुनिवर ने कहा ''देख आवहु नगर सुख निधान दोऊ भाय, सुफल करहु सबके नयन सुन्दर बदन दिखाय'' नगर घूमते हुए पुश्प वाटिका में फूल तोड़ते हुए लताओं की ओर सेसीता को देखकर राम का मन चकित हुआ वहीं सीता ने भी लताओं की ओट से राम के व्यक्तित्वको निहारते हुए अपने नेत्र बंद कर लिये और उन्हें हृदय में स्थापित कर लिया। ''लोचन मगु रामहि उरआनी मूंदही आँख कपाट सयानी'' सीता और उनकी सखियाँ चिन्तित हो गई कि जिन्हें फूल तोड़ने मेंपसीना आ रहा है वे धनुश कैसे तोड़ पायेगें। सीता अपनी प्रार्थना माँ पार्वती के पास लेकर गई औरकहा कि ''मोर मनोरथ जानहु सब नीके बसहु सदा उर पुर सब हीके'' आप सबके मनोरथ को जानतीहों माँ पार्वती ने उन्हें आषीर्वाद दिया। उधर राम-लक्ष्मण विष्वामित्र के पास पहुंचे उन्होंने कहा कि''सुफल मनोरथ होय तुम्हारे राम-लखन सुनी भये सुखारे'' ।
इस प्रसंग को देखकर राम-लखन की
मनोरम झांकी और अभिनय देखकर प्रांगण में उपस्थित जनसमूह अभीभूत हुआ और करतल ध्वनिसे स्वागत वंदन किया। आसपास के गांव के नागरिकों की उपस्थिति ने रामलीला के इस प्रसंग कीसराहना कर आयोजन को सार्थकता प्रदान की।
Share:

जैन सोशल ग्रुप "अर्हम" एवं सागर मेन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

जैन सोशल ग्रुप "अर्हम" एवं सागर मेन का  शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
सागर ।दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अर्हम एवं जैन सोशल ग्रुप सागर मेन का   संयुक्त रूप से शपथ बिधि समारोह संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा बड़े बाबा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया. इसके पश्चात दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन "राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट जैन प्रीमियर लीग J P L" का उद्घाटन सागर में उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मंगलाचरण श्रीमती मंजू सिंह जी द्वारा किया गया.
 कार्यक्रम में अतिथि के रूप में फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष  राजेश जैन लॉरेल,  राकेश जैन ओएसडी रीजन अध्यक्ष,  संदीप पहाड़िया  जेपीएल चेयरमैन, देवेंद्र  कंसल ,राजीव गिरधरवाल, डॉ जीवनलाल जैन, एडवोकेट पीसी नायक, कपिल मलैया, सुनील जैन पूर्व विधायक, आनंद स्टील, अनिल नैनधारा, डॉ अभिषेक जैन एवम निधि जैन उपस्थित रहे।
फेडरेशन अध्यक्ष राजेश लॉरेल जी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप  सभी पदाधिकारी ग्रुप को प्रगति की ओर ले जाए साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निश्चित करें एवं राष्ट्रीय मंच का उपयोग कर समाज को आगे ले जाएं..
इसके पश्चात शपथ विधि अधिकारी श्री देवेंद्र कांसल जी ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई.अर्हम ग्रुप से अध्यक्ष के रूप में अखिलेश जैन राजश्री, सचिव आकाश जैन एवं कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने शपथ ग्रहण की...
सागर मैन ग्रुप से अध्यक्ष के रूप में श्रीमती निधि सुभाष जैन, सचिव श्रीमती रितु पराग जैन कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता राजेश जैन ने शपथ ग्रहण की।मंचासीन अतिथियों द्वारा और हम ग्रुप की डायरेक्टरी का अनावरण किया गया ।कार्यक्रम में दोनों ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर अर्हम ग्रुप की सभी महिलाओं ने मंचासीन अतिथियों को पौधे भेंट किए..उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमित बैसाखीया एवं प्रासुक जैन ने दी।कार्यक्रम का आभार सुनील जैन सागर पाइप ने किया
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से दिनेश सिंघई, अमित सीहोरा ,दीपक बहेरिया अमित मनाली, सिद्धार्थ  जैन ,नीरज जैन ,निशांत जैन ,गौरव जैन ,अनूप जैन ,संजीव जैन ,विनीत जैन ,अनूप जैन वर्षा ,पराग जैन ,राजेश जैन    डॉक्टर अरुण सराफ ,उदय चंद जैन, राजा भैया जैन ,जिनेश जैन ,अरविंद हिना ,अशोक वीर ,सुरेंद्र मालथोन, सुभाष जैन खाद प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
Share:

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में खेलकूद दिवस का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक  में खेलकूद दिवस का आयोजन 
सागर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में आज  वार्षिक खेलकूंद उत्सव आयोजित किया गया I छात्र छात्राओं ने विभिन खेल प्रतियोगिताओं में बढ़- चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी खेल प्रतिभाओ का लोहा मनवाया | इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र स्वर्गीय हर्ष वर्धन चौहान कि स्मृति में उनके पिता श्री राम सिंह चौहान द्वारा एस . जी . एफ. आई में भाग लेने वाले छात्र छात्राओ को हर्षवर्धन चौहान मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया | समग्र प्रदर्शन के आधार पर शिवाजी एवं टैगोर सदन को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे एम आर सी सागर रहे I विद्यालय के प्राचार्य श्री अजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया Iकार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे ने  विजेता छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया एवं अपने  संबोधन में कहा कि वर्तमान परिद्रश्य में बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह बेटों से किसी भी परिस्थिति में कम नहीं हैंI उन्होंने आग्रह किया कि हमारे नौनिहालों को अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी हम अपने देश की  समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाये रख संकेगे I खेल शिक्षक डॉ.नईम खान ने वार्षिक खेल कूंद प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं उप प्राचार्य  दीपक साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Share:

प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या,रेलवे ट्रेक पर मारकर फेंका था,अंधे कत्ल का खुलासा

प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या,रेलवे ट्रेक पर मारकर फेंका था,अंधे कत्ल का खुलासा

सागर। सागर जिले के जरुआखेड़ा स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रेक पर मिली लाश के मामले में खुलासा हो गया है । प्रेम प्रषंग के चलते लड़की के परिजनों ने हत्या कर रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया था । वही पर उसकी मोटरसाईकिल मिली थी। पुलिस की पड़ताल में वारदात का खुलासा हुआ। आज एसपी अमित सांघीऔर asp राजेश व्यास ने मीडिया को जानकारी दी। इस मामले में परिजनों ने हत्या के आरोप भी लगाए थे। 
क्या है  मामला
31 जनवरी को  टेलीफोनसे सूचना मिली की जेरूवाखेडा स्टेशन अप ट्रेक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का भाव पड़ा हुआ है। जिसने नीलेरूप की चड्डी एवं खाकी रंग का पेन्ट पहने हुये है। मोटरससईकिल टुकडो मे कटी हुई डली हुई है। पुलिस और fsl की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया।जो घटना स्थल पर अज्ञात मृतक के भारीर के टुकडे रेल्वे लाईन पर बिखरे मिले एवं वही पर मोटर साईकिल के भी कल पुर्जे मिलनेपर उन पुजों के इंजन एव चेचिस नम्बर को मोबाईल से सर्च किया गया जो  इमरान पिता भाब्बीर हसन कुरैनी निवासी बरोदिया नौनागिर के नाम का होना पाया गया जो जरिये मोबाईल के भाब्बीर हसन कुरेशी को 
 घटना स्थल पर तलब किया गया ।जो भाब्बीर हसन द्वारा मृतक की पहचान अपने लडका
दानिश उम्र 16 साल की करना बताया है। जो मर्गकायम कर जाच मे लिया गया
प्रेम प्रसंग लड़की के परिजनों को नही था पसंद,आरोपी मामा भांजे
मृतक दानिश के  आरोपी आसिके  की लडकी से प्रेम प्रंसग चलता था । यह लड़की के परिजनों को नापसंद था। इसलिए उसको मारने की योजना बनायी गई।आरोपी आसिफ ने अपने भांजा अशफाक के साथ योजना के तहत कि दानिश से दोस्ती कराकर उसे बुलाया और घटना को अंजाम दिया।
दानिश को प्लान के मृताबिक आरोपी के भांजा द्वारा मृतक दानिश  को अपनी मोटर साईकिल डिस्कवर से ग्राम कौरंसा तिगडडा पुलिया के पास बुलाया एवं आरोपी आसिक  कुरैशी द्वारा पूर्व से पुलिया के अंदर छिप कर बैठना बताया
दानिश और आरोपी अशफाक द्वारा बात करते हुये पुलिया बैठे चर्चा करते रहे । समझाईश के दौरान दानिश ने कहा कि में शादी करूंगा। इस पर विवाद बढ़ गया।आरोपियो ने  मृतक की पीछे से गर्दन पकड कर नायलॉन की  रस्सी डाल कर गला घोट कर हत्या कर दी ।
सबूत छिपाने फेंका ट्रेक पर
साक्ष्य छुपाने के उददेशय से मृतक को
जरुवाखेडा फाटक पुलिया के पास मय बाईक एवं मृतक रेल्वे ट्रेक पर फेंक दिया। प्लान के
मुताबिक आरोपी आसिक कुरेशी द्वारा फोन करने पर छोटा भाई टंटू द्वारा आरोपी की बाइक सेजरुवाखेडा से वापिस ग्राम बरोदिया नौनागिर घर जाना बताया।
अंधे कत्ल का खुलासे में इनका काम सराहनीय
 अंधे कत्ल का खुलासा करने मे प्रभारी रोहित मिश्रा, सउनि० मोतीलालपायरा, प्रआर0 वृद्रावन रजक ,जगदी । चन्द्र पाल, रघुराज सिंह बुन्देला, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह परिहार,घरमदास कु वाहा, भाजिद खान, प्रदीप गोयल,,डालसिंह , आंनद खटीक, जय सिंह राजपूत, संजयप्रजापति, नरेन्द्र सिंह मआर0 सृश्टि श्रोत्रिय एवं सायबर सेल प्रभारी सौरम रैकवार का अहम योगदान रहा। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की।
Share:

भारत रंग महोत्सव दिल्ली में अन्वेषण थियेटर ग्रुप की प्रस्तुति 9 फरवरी को

भारत रंग महोत्सव दिल्ली में अन्वेषण थियेटर ग्रुप की प्रस्तुति 9 फरवरी को
सागर । थियेटर जगत के सर्वोच्च महोत्सव 'भारत रंग महोत्सव' दिल्ली में अन्वेषण थियेटर
ग्रुप सागर को भी आमंत्रित किया गया है। यह महोत्सव देश विदेश के प्रतिष्ठित दलों द्वारा
अपनी प्रस्तुतियों के लिये जाना जाता है। महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा किया जाता है। उक्त क्रम में अन्वेषण थियेटर ग्रुप द्वारा 9 फरवरी को संध्या 7 बजे से दिल्लीस्थित 'कमानी आडीटोरियम' में 'सुदामा के चावल' नाटक की प्रस्तुति की जायेगी।बसंत देव लिखित नाटक का निर्देशन जगदीश शर्मा करेंगे।
अथग  के सदस्य और रंगकर्मी आलोक नायक और जगदीश शर्मा ने आज मीडिया को यह जानकारी दी। रंगकर्मी आलोक मोहन नायक ने बताया कि रंग महोत्सव में शामिल होना एक बड़े गोरव और सम्मान का विषय है । इसका श्रेय सागर वासीयो को जाता है । जिन्होंने अथग के नाटकों को देखा और प्रोत्साहित किया। सागर में रंगकर्म का माहौल नही होने ने बाद भी यहां से बेहतर रंगकर्मी निकले है। देशभर से चयनित 56 नाटकों के साथ ही आमंत्रित किये गए नाटकों का मंचन होगा। एमपी से पहली दफा किसी नाटक का मंचन रँगमहोत्सव में होगा।
डायरेक्टर जगदीश शर्मा ने  बताया कि सुदामा के चावल नाटक का 20 साल से कई मंचो पर प्रस्तुतिया हुई है । समय समय पर कुछ बदलाव हुए है। आज की प्रासंगिकता को जोड़कर इसे महोत्सव में मंचित किया जाएगा। विशेष कैटेगिरी में इसे लिया गया है ।
उनोने बताया कि  ।
 उन्होंने बताया कि महोत्सव 1 फरवरी से आरंभ हो चुका है और इसके अंतर्गत देश के विभिन्न शहरों में दुनियाभर से आये दलों द्वारा प्रस्तुतियों का क्रम जारी है। अन्वेषण थियेटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत कियेजाने वाले नाटक में बुंदेली मिश्रित हिन्दी का प्रयोग किया गया है। हास्य-व्यंग पर आधारितइस नाटक में पौराणिक चरित्र सुदामा के माध्यम से आज के इंसान की दोहरे चरित्र की गांठेखोली गई है। ग्रुप द्वारा नाटक की तैयारियां सतत् जारी है। 
स्टेज पर ये रहेंगे कलाकार
नाटक में मुख्य रूप से स्टेज पर
जगदीश शर्मा, दीपगंगा साहू, अतुल श्रीवास्तव, ऋषभ, नितिन दुबे, सतीश साहू, राजीव जाट,
लीलाधर रैकवार, जबकि पार्श्व मे संतोष दांगी, कपिल नाहर, प्रवीण कैम्या, करिश्मा गुप्ता
आदि कलाकार शामिल है।
Share:

Archive