बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

प्रदेश की वचन भंग सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने निकाली रैली , काँग्रेस ने कहा मोदी सरकार ने बढाई बेरोजगारी

प्रदेश की वचन भंग सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने निकाली रैली , काँग्रेस ने कहा मोदी सरकार ने बढाई बेरोजगारी

सागर ।मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार द्वारा कांग्रेस के वचन पत्र कि विंदूओं का क्रियानवयन नही करने के विरोध में  भाजपा युवा मोर्चा ञ्जर मंडल ने एक रैली निकाली और सभा का आयोजन किया। अर्थी यात्रा का निर्धारित कार्यक्रम बदल गया था।सभा मे  पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
आभिलाश  पाण्डे, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन और  नगर अध्यक्ष यष अग्रवाल ने संबोधित किया। युवामोर्चा ने कांग्रेस के वचन पत्र कि अर्थी निकालने कि घोशणा कि थी किन्तू पुलिस प्रषासन के अधिकारीयों ने भाजपा नेताओं से चर्चा कर षहर की शांति और राजनैतिक सदभाव वनाये रखने के लिये अर्थी यात्रा  स्थगित करने का आग्रह किया था जिसे भाजपा और भाजयुमो नेताओं ने मान लिया। युवामोर्चा के पूरे रैली मार्ग में कार्यकर्ता प्रदेष की कांग्रेस सरकार कि वायदा खिलाफी को लेकर  नारेवाजी करते रहे।
चकराघाट पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये पूर्वगृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेष में विकास कार्य ठप्प पड़े है। सरकार फिजूल खर्ची कर रही है। आइफा अवार्ड के नाम पर राज्य सरकार करोड़ो रूपय का अपव्यय कर रही है। उन्होने युवामोर्चा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे कमलनाथ सरकार कि जनविरोधी नितियों का विरोध करते रहे ।भाजयुमो के प्रदेश  अध्यक्ष अभिलाश पाण्डे ने कहा कि मध्यप्रदेष में वचन भंग करने वाली सरकार है युवाओं को वेरोजगारी भत्ता देने कि वात कही गई थी किन्तू प्रदेष में युवाओं के साथ धोखा किया गया वे आज भी रोजगार कि तलास में भटक रहे है। नगर विधायक षैलेन्द्र जैन ने कहा कि युवामोर्चा इसी तरह जनता के  मुद्दो पर संघर्ष कर जनता को कांग्रेस सरकार कि हकीकत बताये ।भाजयुमो नगर अध्यक्ष ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने युवाओं जनता से किये वादो को पूरा नही किया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे  और सरकार कि ईट से ईट बजादेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा एवं युवामोंर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे। जिनमे प्रमुख रूप से पं.सुखदेव मिश्रा, लक्षमण सिंह, जगन्नाथ गोरैया, अनुराग प्यासी, विक्रम सोनी, संतोश दुवे, मनीश चोबे  जावेद खान, सोमेस जडिया, वसंत सोनी, आर्दष मिश्रा, अनम अग्रवाल, मोनू जैन, कुलदीप खटीक, विवेक षिसोदिया, चक्रेस, नीरज विष्वकर्मा, दीपक मिश्रा, प्रांजल पारासर आदि मौजूद थे।
काँग्रेस वचनपत्र को पूरा कर रही है : प्रवक्ता

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने भजपा की युवा इकाई द्वारा कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर अनर्गल प्रलाप करने की स्थिति पर कही है।कमलनाथ सरकार द्वारा अपने वचन पत्र को पूरा करने की दिशा में जहां बेरोजगार युवाओं के लिए प्रदेश में युवा स्वाभिमान योजना के माध्यम से उन्हें रोजगार के लिए मजबूत बनाया जा रहा है ।वही दूसरी तरफ प्रदेश में लगने वाले उद्योगों में प्रदेश के 70% युवाओं को रोजगार देने की शर्त भी रखी गई है। जबकि सरकारी आंकड़े बताते हैं कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार के आने के बाद से देश में प्रतिवर्ष सवा करोड़ शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हो रही है।  उन्होंने बताया कि सिर्फ सागर नगर निगम में ही इस 1 वर्ष में 1174 युवाओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित कर 90 दिन तक सुनिश्चित रोजगार देने का काम किया गया है। इसके तहत कुल 2,23,5171 रुपए की राशि युवाओं को स्टाइपेंड के रूप में प्रदान की गई है। युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत सागर नगर निगम द्वारा प्रशिक्षण देने के लिए 21 बैच का संचालन किया जा रहा है, जिनमें 2419 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा 1035 युवा बेरोजगार इस योजना के तहत पंजीकृत किए गए हैं। युवाओं के रोजगार को लेकर सागर जिले की सभी नगरीय निकायों समेत पूरे प्रदेश के सभी जिलों में युवा स्वाभिमान योजना के माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण और रोजगार के माध्यम से मजबूत बनाया जा रहा है। इस सबके बावजूद भाजपा की युवा इकाई द्वारा युवाओं को भ्रमित करने के लिए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। 
Share:

वाचनालय में अनियमतताये,एक कर्मचारी निलंबित करने व ग्रंथपाल का एक दिन का वेतन काटने के दिए निःर्देश ,निगम प्रशासक ने

वाचनालय में अनियमतताये,एक कर्मचारी निलंबित करने व ग्रंथपाल का एक दिन का वेतन काटने के दिए निःर्देश ,निगम प्रशासक ने
सागर। कलेक्टर एवं निगम प्रशासक श्रीमति प्रीति मैथिल नायक ने मंगलवार को निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के साथ स्टेडियम स्थित वाचनालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वाचनालय में अनियमिततायें पाये जाने पर ग्रंथपाल  नीतेश शर्मा का एक दिन का वेतन काटने एवं भृत्य श्री नेतराम रैकवार को निलंबित करने के निर्देश निगमायुक्त को दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं प्रशासक ने वाचनालय में रखी वर्षो पुरानी किताबों को देखा जो हर जगह मिलना संभव ना हो, लेकिन उनके सही रख रखाव न होने पर उन्होने वाचनालय में पदस्थ ग्रंथपाल को एक सप्ताह के भीतर सभी पुस्तकों को अलमारियों से बाहर निकालकर उनकी तथा अलमारियों की सफाई करने तथा सभी पुस्तकों की नम्बरिंग कर व्यवस्थित रखकर उनका रिकार्ड पंजी में संधारित करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि जो नागरिक इन किताबों को पढना चाहते है, उनको देने व वापिस जमा करने का विधिवत् रिकार्ड संधारित किया जाय। उन्होंने वाचनालय की अलमारियांें की मरम्मत कराने तथा वाचनालय में रखी समाचार पत्रों सहित अन्य रद्दी को हटाने, अनुउपयोगी सामान को अन्यत्र रखने के भी निर्देश देते हुये इन समस्त कार्यो को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने की हिदायत दी।
Share:

पूरी सतर्कता के साथ बोर्ड परीक्षा कर संचालन करें :कलेक्टर प्रीति मैथिल

                                  
पूरी सतर्कता के साथ बोर्ड परीक्षा कर संचालन करें :कलेक्टर प्रीति मैथिल
#केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, प्रेक्षक व कलेक्टर प्रतिनिधियों को दिये आवष्यक निर्देश
बोर्ड परीक्षा संबंधी बैठक संपन्न

सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 से संबंधित बैठक शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक 1 सागर में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति नायक मैथिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य श्री आरके वैद्य शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 प्राचार्य श्री व्हाय एस राजपूत, जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, परीक्षा केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, समस्त प्राचार्य व्याख्याता वरिष्ठ अध्यापक एवं  कलेक्टर प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।  
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पूरी सतर्कता के साथ जिले में बोर्ड परीक्षाओं का संचालन हो। परीक्षाओं के संचालन में कोई भी त्रुटि नहीं होना चाहिए। क्योंकि एक गलती 100 अच्छाईयों पर भारी पड़ जाती है। परीक्षा के प्रतिदिवस प्रश्न पत्र निकालने हेतु प्रत्येक पुलिस थाना केन्द्र पर नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को समय से पूर्व उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही परीक्षा केन्द्राध्यक्ष पुलिस थाने में नियुक्त पर्यवेक्षक की उपस्थिति में ही प्रश्न पत्र निकाले तथा परीक्षा का दिन दिनॉक तथा प्रश्नपत्र का विषय अच्छे से मिलान करें। केन्द्राध्यक्ष त्रुटि रहित सुचिता पूर्ण निर्भीक होकर परीक्षा संपन्न करावें। परीक्षा के दौरान अनजाने में कोई त्रुटि होने पर तत्काल उसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी सागर को देवें, की गई त्रुटि को छपायें नहीं। प्रत्येक केन्द्र पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की जावेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष पहले से ही 02 दिवस पूर्व पहुंचकर संपूर्ण व्यवस्थायें पूर्ण कर लें एवं समस्त परीक्षार्थियों को किस केन्द्र पर परीक्षा देना है उन्हें पूर्व में ही अवगत करा दें। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा केन्द्राध्यक्षों से कंट्रोल रूम का नंबर भी पूंछा गया।
127 परीक्षा केंद्र
जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा परीक्षा संबंधी तैयारियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । उन्होंने बताया कि हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षायें संचालित करने हेतु जिले में कुल 127 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है । जिन पर रेण्ड माईजेसन के द्वारा परीक्षा केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किये जायेगें साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रो पर दो - दो सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त होगें सागर जिले में 6 अतिसंवेदनशील तथा 8 संवदेनशील परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इन सभी परीक्षा केन्द्रो पर पूर्णकालिक एक - एक प्रेक्षक कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किये गये है। साथ ही 1-4 की पुलिस गार्ड व्यवस्था भी की गई है । वर्ष 2020 में हाई स्कूल की परीक्षा में 41922 परीक्षार्थी तथा हायरसेकेण्डरी परीक्षा में 29894 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जिले के 46 पुलिस थानों में प्रश्नपत्र रखने की व्यवस्था की गई है प्रत्येक पुलिस थाने में एक - एक कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है । जिनकी उपस्थिति में ही प्रतिदिवस परीक्षा प्रश्नपत्र निकाले जावेगें परीक्षाओं को व्यवस्थित संचालित कराये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा 14 निरीक्षण दल , संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर द्वारा तीन निरीक्षण दलों का गठन किया गया है साथ ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल के संभागीय कार्यालय द्वारा एक निरीक्षण दल का गठन किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी सागर ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 100 गज की परिधि में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा जिन्हें अनुमति दी जायेगी उनके पास लिखित अधिकार पत्र होने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जावेगीं । परीक्षाओं के दौरान सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही परीक्षा में संलग्न सभी कर्मचारियों को अपने परिचय पत्र लगाने के निर्देश दिये परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्र पर आधे घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित कराने हेतु निर्देश दिये गये जिन विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं उन सभी विद्यालयों के प्राचार्य परीक्षा केन्द्र पर साफ सफाई रंगाई पुताई पेय जल एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था परीक्षा प्रारंभ के पूर्व ही करने के निर्देश दिये गये । परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को जूते मोजें टोपी जाकेट आदि पहन कर आयें तो उसे उतरवाकर देखें तथा परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष को छोड़कर किसी के भी पास मोबाईल , पेजर , केल्कूलेटर परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, दूरभाष क्रमांक 07582-223644
समन्वय संस्था के प्राचार्य श्री वाय.एस. राजपूत ने 26 फरवरी को परीक्षा सामग्री वितरण के संबंध में जानकारी दी उन्होनें अवगत कराया कि प्रत्येक केन्द्राध्यक्ष प्रश्नपत्रों का मिलान दिये गये वीजक से करें। यदि प्रश्नपत्रों में कोई अंतर है तो तत्काल इसकी लिखित सूचना दी जावें । जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07582-223644 है। साथ ही प्रत्येक विकासखंण्ड में विकासखण्ड स्तर का खंण्डस्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाये गये है।        

Share:

मुख्यमंत्री ने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड किया लोकार्पित #परिवहन मन्त्री गोविन्द राजपूत थे मौजूद


मुख्यमंत्री ने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड 
किया लोकार्पित

#परिवहन मन्त्री गोविन्द राजपूत थे मौजूद


भोपाल।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का लोकार्पण किया। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड एक साथ लोकार्पित किया है। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य ने सिर्फ यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस जारी किया है। इस मौके पर परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने परिवहन विभाग को मध्यप्रदेश को देश में यूनिफाईड पंजीयन कार्ड बनाने में पहला और ड्रायविंग लायसेंस में दूसरा राज्य बनाने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यूनिफाईड कार्ड के प्रथम 6 उपभोक्ताओं को टोकन के रूप में कार्ड वितरित किए।
ऐसा है यूनिफाइएड लायसेंस
यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड में नई जानकारियाँ संकलित की गई हैं। पूरे देश में यह कार्ड एक समान और एक रंग का है। पहाड़ी और खतरनाक क्षेत्रों में ड्रायविंग करने की क्षमता का भी इसमें उल्लेख होगा। विशिष्ट सीरियल नंबर होने के साथ ही इसमें आकस्मिक इमरजेंसी नंबर होगा। साथ ही बैज नंबर भी अंकित होगा। नए कार्ड के दोनों तरफ जानकारी अंकित होने के साथ ही ऑर्गन डोनर, क्यूआर कोर्ड और अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी होगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह एवं परिवहन श्री एस.एन. मिश्रा, आयुक्त परिवहन श्री मधु कुमार एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

गौर क्रिकेट ट्राफी का आयोजन,27 फरवरी से

गौर क्रिकेट ट्राफी का आयोजन,27 फरवरी से

सागर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गौर क्रिकेट  ट्राफी का आयोजन 27 फरवरी
से  शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय खेल मैदान पर प्रारंभ होगा। गौर
ट्राफी का आयोजन सत्र 2018-19 से डॉ. इरीसिंह गौर विश्वविद्यालय से संबद्ध
महाविद्यालयों द्वारा आयोजित किया जाता रहा है। आयोजक  कमेटी के डॉ प्रदीप तिवारी,डॉ राजू टंडन, सुरेन्द्र गाडेवार, डॉ अजय श्रीवास्तव और विनय शुक्ला ने मीडिया को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष में 2 टीमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर एवं संबद्ध महाविद्यालयों के बीच पाँच मैंवों की सीरीज खेलकर गौर ट्राफी का शुभारंभ किया गया था। जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही। द्वितीय वर्ष में त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, संबद्ध महाविद्यालय एवं जिला अधिवक्ता समूह सागर सम्मिलित हुए
जिसमें संबद्ध महाविद्यालय विजेता रही। इस वर्ष आठ टीमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय
सागर, संबद्ध महाविद्यालय, जिला अधिवक्ता समूह, पत्रकार समूह, एम.पी.ई.बो.. इरीगेशन,
स्कूली शिक्षा विभाग, सागर प्रशासन शामिल है।स्पर्धा का शुभारंभ कुलपति प्रो आर पी तिवारी ,न्यायाधीश नागले करेंगे। ट्राफी का शुभारंभ सुबह10:30 बजेसे किया जाएगा।

Share:

डॉ शरद सिंह बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित

डॉ शरद सिंह बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित
सागर। सागर नगर की वरिष्ठ लेखिका, स्तम्भकार एवं 'पिछले पन्ने की औरतें', 'कस्बाई सिमोन' आदि अपने उपन्यासों के लिए देश-विदेश में चर्चित कथाकार डॉ (सुश्री) शरद सिंह को झांसी, उत्तर प्रदेश  में 28 फरवरी से 01 मार्च 2020 को आयोजित होने जा रहे प्रथम 'बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल-2020' में हिन्दी साहित्य पर चर्चा के लिए स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। जहां वे हिंदी आलोचना जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगी। उल्लेखनीय है कि डॉ शरद अब तक चंडीगढ़, अजमेर, लखनऊ, इन्दौर, जयपुर, दिल्ली आदि लिटरेचर फेस्टिवल्स में बतौर स्पीकर साहित्य पर महत्वपूर्ण चर्चाएं कर चुकी हैं। बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल -2020 का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी का हिन्दी विभाग एवं बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल सोसायटी द्वारा किया जा रहा है।
Share:

मुलजिम को लेकर झारखंड जा रही गुजरात पुलिस वाहन से कार की टक्कर,एक दर्जन घायल

मुलजिम को लेकर  झारखंड जा रही गुजरात पुलिस वाहन से कार की टक्कर,एक दर्जन घायल
#दोनो वाहनों के आधा दर्जन पुलिस कर्मी और अन्य घायल
#शादी समारोह में जा रही दमोह कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष की 

सागर।मुलजिम को लेकर झारखंड ले जा रही गुजरात पुलिस वाहन से सागर दमोह रोड पर एक  सेंट्रो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें करीब एक  दर्जन लोग घायल हैं। 
घायलों को गढ़ाकोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमे पुलिस कर्मी और आरोपी भी शामिल है।सेंट्रो वाहन दमोह के पिछड़ा वर्ग काँग्रेसा के अध्यक्ष की है।
गुजरात पुलिस  आरोपी राजू डीमर को एक मामले की जांच के लिए इनोवा कार से झारखंड जा रही थी । तभी सामने से आ रही सेंट्रो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर  मार दी ।सैंटरो कार जबलपुर की ओर से विपरीत दिशा में आ रही थी । जिसके कारण यह हादसा हुआ टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार के दोनों एयरबैग खुल गए जबकि सामने आ रही सेंट्रो कार सड़क से  20 फीट दूर जा गिरी। आसपास के लोगों ने कार से घायलों को निकाल कर उन्हें 108 से अस्पताल भिजवाया मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाकर किनारे लगाया।  सैंटरो कार दमोह जिला के  पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दमन पुलिस के साथ एक महिला अधिकारी भी मौजूद थी जो कि कार के आगे बैठी थी उसे पैर में गंभीर आई हैं।दोनों ओर से घायलों में दमोह के माजिद खान,तालिब,सद्दाम,शोहेल,गोलू,परवेज ,अजहर को गंभीर चोट आई वही दमन पुलिस के दया भाई, भाविका,अमित,जोनल सहित मुलजिम राजू डीमर को भी चोटे पहुँची है।दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों में सवार सभी लोगो की उम्र 25 से 30 वर्ष है।
ASP  विक्रम सिंह के अनुसार इसमे दोनो वाहनों के लोग घायल हुए है । सेंट्रो कर ड्राईवर की लापरवाही सामने आई है ।मॉमला दर्ज कर लिया है।
Share:

एसपी स्क्वाड ने पकड़ा जुआ ,17 जुआड़ियों से जब्त किए डेढ़ लाख नगद

एसपी स्क्वाड ने पकड़ा जुआ ,17 जुआड़ियों से जब्त किए डेढ़ लाख नगद

सागर। पिछले कुछ समय से  थाना गढ़ाकोटा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगुवा- रमना  रोड ग्राम खेजरा के समीप आरोपी फिरोज खान द्वारा बड़े स्तर पर जुआ खिलाने की सूचना मिल रही थी ।
 पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी  द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना  विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना  गढ़ाकोटा क्षेत्र अंतर्गत रेंगुवा- रमना रोड ग्राम खेजरा स्थित खेत में जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही की गई।
मौके से कुल 17 आरोपियों को स्पेशल टीम द्वारा गिरफ्तार कर  उक्त आरोपियों से करीब 01लाख 51 हजार  300 रुपए  नगद, 18 मोबाइल फोन,  दो मोटरसाइकिल, दो फोर व्हीलर( एक गामा, एक रेनॉल्ट क्विड कार),  ताश पत्ती सहित जप्त कर  जुआ एक्ट के तहत  गढ़ाकोटा थाने में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की विशेष टीम द्वारा कार्यवाही की गई है जिसमें S.I.  अरविंद सिंह, शिवम कटारे,  हेमंत रैकवार, आकाश, प्रशांत अहिरवार, रविंद्र, दीपेश, दीपक,  बृजेश, विकास, बृजेंद्र, अतुल, राजबहादुर,एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा कार्यवाही की गई|
Share:

Archive