बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सेवादल कार्यकर्ताओं बे बांटा राशन, एक परिवार को गेस सिलेंडर भी कराया मुहैया

सेवादल कार्यकर्ताओं बे बांटा राशन, एक परिवार को  गेस सिलेंडर  भी कराया मुहैया
सागर।शहर सेवादल कांग्रेस ने बामनखेडी और धर्मश्री वार्ड की मजदूर-गरीब परिवारों की कामकाजी महिलाओ को राशन वितरित किया और एक परिवार की रसोई गैस सेवादल अध्यक्ष के आग्रह पर ऋषभ जैन ने प्रदान कर उस परिवार की तकलीफ कम करने की कोशिश की ।

पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत पर दर्ज हो लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण, काँग्रेस के  कार्यकरी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र

सेवादल अध्यक्ष ने इन्ही महिलाओं को कोरोना की सावधानियो के प्रति जागरूक किया और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी।राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया । राशन में आटा-दाल भाई नेवी जैन की तरफ से और चावल-दूध-बिस्किट सेवादल अध्यक्ष की तरफ से वितरित किया गया । आज सागर सेवादल परिवार को सेवा करते हुये 36 दिन हो गये है।
आज सेवादल अध्यक्ष के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी ,जयदीप यादव, प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,नवीन यादव,अंकुत यादव,गोलू सोनी सोरई आदि सदस्य मोजूद थे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पर्याप्त मात्रा में गरीब, बेसहारा, निर्धनों को खाद्यान्न उपलब्ध करायें : खाद्य मंत्री #COVID19_SAGAR


पर्याप्त मात्रा में गरीब, बेसहारा, निर्धनों को खाद्यान्न उपलब्ध करायें : खाद्य मंत्री 

#COVID19_SAGAR
सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किये गये लाॅकडाउन के मद्देनजर शनिवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, बीना विधायक महेश राय, बण्डा विधायक तरूवर सिंह, आयुक्त सागर संभाग  अजय सिंह गंगवार, आईजी  अनिल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, डीआईजी आर.एस. डेहरिया, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढपाले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, सीएमएचओ डाॅ. एम.एस.सागर, आपूर्ति नियंत्रक राजेन्द्र वायकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री श्री राजपूत ने बैठक में जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य एवं पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुये कहा कि भोपाल में कोरोना वायरस की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सागर में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की थी। उन्होंने निर्देश दिये कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुये निर्णय लेकर कुछ रियायतें प्रदान कर सकते हैं।

पढ़े: डॉ गौर विश्वविद्यालय में 3 मई से ,ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव ,कुलपति ने जारी किया वीडियो संदेश

उन्होंने उपार्जन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि बड़े किसानों को 25 प्रतिशत एवं मध्यम एवं छोटे किसानों को 75 प्रतिशत एस.एम.एस. भेज कर खरीदी केन्द्र पर उपार्जन हेतु बुलाया जाये। उन्होंने उपार्जन प्रक्रिया के साथ समस्त कार्यों में दो गज की दूरी बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त समिति संचालक मास्क क्रय कर जरूरत मंद किसानों को प्रदाय करें। उन्होंने कहा कि समय परिस्थिति व स्थिति कोरोना वायरस के कारण गंभीर है उसका सामना करके हमें हर हाल में इस लड़ाई से जीतना होगा।

बैठक में कमिश्नर सागर संभाग  अजय गंगवार ने कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु किये गये संभाग स्तरीय कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने सागर एवं टीकमगढ में कन्टेनमेट क्षेत्र की जानकारी दी। साथ ही कहा कि संभाग के चार जिले ग्रीन जोन में होने की जानकारी दी। आई जी श्री अनिल शर्मा ने संभाग की पुलिस एवं कानून व्यवस्था के बारे में बताया।

पढ़िए: मंत्री गोविन्द राजपूत पर दर्ज हो लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण, काँग्रेस के  कार्यकरी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र

कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने आपदा समूह की बैठक में शहर की एक मात्र कन्टेनमेंट क्षेत्र कृष्णगंज वार्ड के बारे में की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया। साथ ही पी-1 एवं पी-2 के परिवारजन पी-3, पी-4, पी-5 के स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने पी-1 के स्वस्थ्य होकर हाॅम क्वारंटाइन किये जाने के पश्चात क्षेत्र का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन चक्रीय स्वास्थ्य सर्वे कराने के पश्चात् कन्टेन्मेंट क्षेत्र को शुक्रवार से सीमित किया गया है उन्होंने विगत आपदा समूह की बैठक में दी गई छूटों के बारे में भी बताया ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मंत्री गोविन्द राजपूत पर दर्ज हो लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण, काँग्रेस के कार्यकरी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र

मंत्री गोविन्द राजपूत पर दर्ज हो लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण, काँग्रेस के  कार्यकरी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र

सागर । मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने सागर जिले के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को पत्र  लिखकर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत आदि अन्य के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन करने का  प्रकरण दर्ज करने की माँग की है।पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा है कि श्री गोविन्द सिंह  राजपूत केबिनेट मंत्री  भोपाल से क्रिश्चियन कालोनी सागर स्थित अपने निवास  आये और  दिनाँक 01 मई 2020 को  धर्मश्री वार्ड सागर स्थित भाजपा  कार्यालय में श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने भाजपा के पदाधिकारियों को  एकत्रित कर बैठक आयोजित की है।

पढ़े ': मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ घूमे ,काँग्रेस प्रवक्ता फुसकेले,पार्टी ने दिया नोटिस

श्री चौधरी ने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सागर जिले में कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी सागर म.प्र. के आदेश क्र./128/स्टेनो/2020 दिनांक 19/04/2020 को दोपहर 12 बजे से 03/05/2020 तक सागर नगर निगम, छावनी क्षेत्र व मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश पारित कर प्रभावशील किया गया है वावजूद इसके श्री गोविन्द सिंह राजपूत  ने सागर नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत  क्रिश्चियन कालोनी   सागर स्थित निवास से भाजपा कार्यालय में जाकर बैठक आयोजित की है। तथा विभिन्न भाजपा विधायकों के निवास पर भी बैठकें आयोजित की है। यह सभी स्थान प्रतिबंधित क्षेत्र में आते है। जहां श्री राजपूत शासन/ प्रशासन की  फॉलो गार्ड भी लेकर गए है जो कि लॉकडाउन आदेश का खुला  उल्लंघन किये जाने के साथ साथ दण्डनीय अपराध भी है म.प्र.काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से माँग की है कि मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत  व   बैठक में शामिल अन्य लोगों पर लॉक डाउन के उल्लंघन की धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जावे।

पढ़िए: हम नाराज हो जेहे तो बचहे का... गोपाल भार्गव
भार्गव जी नाराज हो  या न हो मनाने की क्षमता मुझमें  नही...गोविन्द राजपूत

माँग का समर्थन विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर. हर्ष यादव देवरी .तरवर सिंह .मध्यप्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन .  अरुणोदय चौबे .महासचिव प्रभु सिंह ठाकुर जिला शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी.पूर्व सांसद आनंद अहिरवार. नंदलाल चौधरी.  पूर्व विधायक प्रेमनारायण मिश्रा . सुनील जैन. नारायण प्रजापति.संतोष पांडे .त्रिलोकी कटारे .नेवी जैन .वीर सिंह यादव.भूपेन्द्र मुहासा. बुन्देल सिंह बुन्देला स्वदेश जैन..जीवन पटैल .वीरेन्द्र गौर. संदीप सबलोक. मुन्ना चौबे .अभय सिंघई, अमित रामजी दुबे, गिरिश पटेरिया,सुरेन्द्र चौबे. सुरेन्द्र पप्पू राय. महेन्द्र यादव. गिरीश पटैरिया .रामकुमार पचौरी. मुकुल पुरोहित .राजकुमार पचौरी. महेश तिवारी. असरफ खान .आशुभाई जान. शारदा खटीक. अवधेश तोमर. आनंद तोमर .देवेन्द्र तोमर. अनूप मिश्रा. राजेन्द्र चौबे.प्रमिला राजपूत. किरण सोनी सहित नेताओं एवं पदाधिकारी शामिल हैं।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय में 3 मई से ,ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव ,कुलपति ने जारी किया वीडियो संदेश

डॉ गौर विश्वविद्यालय में 3 मई से ,ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव ,कुलपति ने जारी किया वीडियो संदेश
    
#COVID19_SAGAR

सागर।  डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय  सागर के प्लेसमेंट सेल ने विगत 17 से 20 मार्च को  मेगा प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया था । जिसमे 10 कंपनियों ने आने की सहमति प्रदान की थी परन्तु कोरोना संकट के कारण हुए लॉक डाउन के कारण इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव को स्थगित करना पड़ा था  । सेल द्वारा इस  लॉक डाउन के बढ़ने के चलते कंपनियों से  ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव करने हेतु संपर्क किया  और 4 कंपनियों जिसमे ब्रिज ग्रुप सोलुशन, श्रीराम फार्च्यून लिमिटेड, ए.टी.एस. लिमिटेड और सिलारस लिमिटेड ने  ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव की सहमति प्रदान की । 

डॉ गौर विवि के कुलपति प्रो आर पी तिवारी का वीडियो संदेश सुनने क्लिक करे


इस वर्ष प्लेसमेंट सेल ने सभी छात्र- छात्राओं से सेल की वेबसाईट www.gupsc.net पर पंजीकृत होने का आग्रह किया था और विभिन्न विषयों के लगभग 650 विद्यार्थियों के अब तक पंजीकरण किया है | सेल ने अंतिम वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों से  ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव में शामिल होने की सहमती माँगी और कुल 230 छात्र- छात्राओं ने इसकी सहमति दी | इनमे बी. कॉम. बी.बी.ए., बी.सी.ए., एम्.सी.ए, एम्.बी.ए, एम्.कॉम. के अतिरिक्त बी.एस-सी, बी.ए. और एम्.एस.सी. के कुछ छात्र - छात्राओं ने सहमति दी । सेल की वाणिज्य विभाग की प्रभारी डॉ. शालिनी चोइथरानी ने बताया कि दिनांक 3 और 4 मई को प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक श्री राम फार्चून लिमिटेड के इंटरव्यू ऑन लाइन चलेंगे जिसमे लगभग 200 विद्यार्थी भाग लेंगे । दिनांक 5 व 6 मई को प्रातः 10 बजे से 6 बजे तक सिलारस लिमिटेड कंपनी के  इंटरव्यू चलेंगे और इसमें भी लगभग 190 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है | शेष 2 कंपनियों में ब्रिज ग्रुप सोलुशन भी 5 मई को और ए.टी.एस. लिमिटेड 7 एवं 8 मई को प्रातः 10.30 बजे से फोन के माध्यम से  साक्षात्कार लेंगी | इस कार्यक्रम में  छात्र- छात्राओं को एक से अधिक कंपनियों में भागीदारी का अवसर मिलेगा | सेल के प्रभारी प्रो. पुणताम्बेकर ने बताया कि 3 से 6 मई तक होने वाले साक्षात्कारों के लिए छात्र – छात्राओं को सूचना भेज डी गई है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
हम नाराज हो जेहे तो बचहे का... गोपाल भार्गव
 भार्गव जी नाराज हो  या न हो मनाने की क्षमता मुझमें  नही...गोविन्द राजपूत


कुलपति ने जारी किया वीडियो संदेश

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. तिवारी ने वीडियो सन्देश के माध्यम से छात्र – छात्राओं को कोरोना संकट के कारण उपजी परिस्थितियों को एक अवसर के रूप में लेकर इस ऑन लाइन केम्पस ड्राईव में उत्साह और पूरी तैयारी से भाग लेने का आग्रह किया है | उन्होंने कहा कि  आगामी समय के बदलाव में छात्रों को स्वयं को समायोजित कर आर्थिक क्षेत्र में अपनी उपयोगिता सिद्ध करने के इस नूतन अवसर को गंभीरता से भुनाना चाहिए  जिससे छात्र – छात्राओं का भविष्य और विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा दोनों बढ़ सके | प्लेसमेंट सेल ने इस लॉक डाउन में भी इस ड्राईव को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासन द्वारा सभी स्वीकृतियां त्वरित और  ऑन लाइन देने पर आभार व्यक्त किया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


उन्होंने विभागों के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ सुनीत वालिया, डॉ. रणजीत रजक, प्रो. उमेंश पाटील आदि का भी आभार् व्यक्त किया । सेल ने तमाम परेशानियों के बाद भी  सारी ऑन लाइन व्यवस्था को सुचारू रूप से और समयावधि में संचालित करने के लिए वाणिज्य विभाग की शोध छात्रा नीतू कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा  ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कोरोना देवदूतों का बनेगा सागर में मंदिर, अनूठे मंदिर निर्माण की रखी गई आधार शिला

कोरोना देवदूतों का बनेगा  सागर में मंदिर, अनूठे मंदिर निर्माण की रखी गई आधार शिला  

★देवदूतों डॉक्टर,पुलिस,सफाईकर्मी और मीडियाके प्रतीकात्मक स्तंभ बनेंगे

सागर । आपने कई देवी देवताओं के मंदिर पूरे भारत मे देखे होंगे लेकिन क्या इंसानों का इंसानियत के प्रति समर्पण को गौरान्वित  करने बाला कोई मंदिर देखा है यदि नही तो आप बुंदेलखंड के सागर जिले में आईये और देखिए कैसे श्री राम दरबार मंदिर श्रीप्रभाकर नगर दीनदयाल मकरोनिया कमेटी  ने लोकतंत्र के चार स्तम्भों के प्रति लोगो का चिर स्थाई आदर बना रहे इसके लिए मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी ।
वैसे तो लोकतंत्र में चार स्तंभ कार्यपालिका न्यायपालिका विधायिका और मीडिया माने जाते हैं । लेकिन  विश्व के सबसे बड़े संकट कोरोना संकट के दौरान चार जीवन रक्षक देवदूत 4 स्तंभ के रूप में उभर कर सामने आए हैं जिसमें चिकित्सा विभाग .पुलिस विभाग . मीडिया और सफाई विभाग शामिल है ।

पढ़िए
हम नाराज हो जेहे तो बचहे का... गोपाल भार्गव
 भार्गव जी नाराज हो  या न हो मनाने की क्षमता मुझमें  नही...गोविन्द राजपूत

सब बातों को ध्यान में रखते हुए श्रीराम दरबार मंदिर श्रीप्रभाकर दीनदयाल मकरोनिया सागर के संरझक वीरेन्द्र गौर और मंदिर कमेटी ने एक ऐसा मंदिर बनाने का निर्णय लिया है जिसके चारों खंबे इन चारों जीवन रक्षक देव दूतों के प्रतीक होंगे। उन्होंनेे कहा कि  आमतौर पर  
इन चार वर्गों को अक्सर आलोचना करते है । लेकिन इस दौर में सही तस्वीर भी दिखी है।

पढ़े : मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ घूमे ,काँग्रेस प्रवक्ता फुसकेले,पार्टी ने दिया नोटिस

जीवन रझक देव दूतों का मंदिर श्रीराम दरबार मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है जिसका भूमि पूजन आज 2  मई को मंदिर संरक्षक वीरेन्द्र गौर ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया गया है। भूमि पूजन मंदिर पुजारी पं. केशव महराज ने विधीविधान मंत्रोच्चारण के साथ कराया है. देव दूत मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी मंदिर कमेटी के सदस्य हेमंत रायकवार को दी गई है। गौर ने बताया है कि लाकडाउन समाप्त होते ही निर्माण कार्य तेजी से चालू होगा।

--------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अखिल भारतीय जाटमहासभा की सागर जिला ईकाई के अध्यक्ष बने शेलेन्द्र ठाकुर

अखिल भारतीय जाटमहासभा की सागर जिला ईकाई के अध्यक्ष बने शेलेन्द्र ठाकुर

सागर। अ.भा.जाटमहासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केप्टन अमरिंदर सिंह,राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्रसिंह जाट की अनुशंसा पर म.प्र. की प्रदेश ईकाई अध्यक्ष -विलासपटेल  द्वारा  पत्रकार शैलेंद्र ठाकुर को सागर जिला का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया  है ।

अ.भा.जाटमहासभा प्रदेश ईकाई के विलास पटेल इंदौर ,प्रदेशाध्यक्ष ,राणा भूपेंद्र सिंह कवि
प्रदेशप्रवक्ता ,अर्जुन भाकर जाट ,प्रदेशमीडीया
महेन्द्र सिंह जाट प्रदेशमीडीया ने श्री ठाकुर को  सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य  के लिए शुभकामनाएं दी है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive