बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पर्याप्त मात्रा में गरीब, बेसहारा, निर्धनों को खाद्यान्न उपलब्ध करायें : खाद्य मंत्री #COVID19_SAGAR


पर्याप्त मात्रा में गरीब, बेसहारा, निर्धनों को खाद्यान्न उपलब्ध करायें : खाद्य मंत्री 

#COVID19_SAGAR
सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किये गये लाॅकडाउन के मद्देनजर शनिवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, बीना विधायक महेश राय, बण्डा विधायक तरूवर सिंह, आयुक्त सागर संभाग  अजय सिंह गंगवार, आईजी  अनिल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, डीआईजी आर.एस. डेहरिया, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढपाले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, सीएमएचओ डाॅ. एम.एस.सागर, आपूर्ति नियंत्रक राजेन्द्र वायकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री श्री राजपूत ने बैठक में जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य एवं पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुये कहा कि भोपाल में कोरोना वायरस की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सागर में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की थी। उन्होंने निर्देश दिये कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुये निर्णय लेकर कुछ रियायतें प्रदान कर सकते हैं।

पढ़े: डॉ गौर विश्वविद्यालय में 3 मई से ,ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव ,कुलपति ने जारी किया वीडियो संदेश

उन्होंने उपार्जन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि बड़े किसानों को 25 प्रतिशत एवं मध्यम एवं छोटे किसानों को 75 प्रतिशत एस.एम.एस. भेज कर खरीदी केन्द्र पर उपार्जन हेतु बुलाया जाये। उन्होंने उपार्जन प्रक्रिया के साथ समस्त कार्यों में दो गज की दूरी बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त समिति संचालक मास्क क्रय कर जरूरत मंद किसानों को प्रदाय करें। उन्होंने कहा कि समय परिस्थिति व स्थिति कोरोना वायरस के कारण गंभीर है उसका सामना करके हमें हर हाल में इस लड़ाई से जीतना होगा।

बैठक में कमिश्नर सागर संभाग  अजय गंगवार ने कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु किये गये संभाग स्तरीय कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने सागर एवं टीकमगढ में कन्टेनमेट क्षेत्र की जानकारी दी। साथ ही कहा कि संभाग के चार जिले ग्रीन जोन में होने की जानकारी दी। आई जी श्री अनिल शर्मा ने संभाग की पुलिस एवं कानून व्यवस्था के बारे में बताया।

पढ़िए: मंत्री गोविन्द राजपूत पर दर्ज हो लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण, काँग्रेस के  कार्यकरी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र

कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने आपदा समूह की बैठक में शहर की एक मात्र कन्टेनमेंट क्षेत्र कृष्णगंज वार्ड के बारे में की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया। साथ ही पी-1 एवं पी-2 के परिवारजन पी-3, पी-4, पी-5 के स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने पी-1 के स्वस्थ्य होकर हाॅम क्वारंटाइन किये जाने के पश्चात क्षेत्र का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन चक्रीय स्वास्थ्य सर्वे कराने के पश्चात् कन्टेन्मेंट क्षेत्र को शुक्रवार से सीमित किया गया है उन्होंने विगत आपदा समूह की बैठक में दी गई छूटों के बारे में भी बताया ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive