बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर से अच्छी खबर, बीएमसी से तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे


सागर से अच्छी खबर,  बीएमसी से तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे,

 
सागर  ।सागर जिले के लिए शुक्रवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बीएमसी में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की आज छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन श्री जी एस पटेल ने दी।

पढ़े : कलेक्टर प्रीति मैथिल अपनी मासूम बिटिया से दूर रहकर करती है बाते,
दो माह से  गोद मे लेकर नही दुलारा मासूम  सोना को

श्री पटेल ने मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टर, नर्स और अन्य सभी स्टाफ को बधाई दी। अब डिस्चार्ज होने वाले तीनों मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे।इस मौके पर सभी ने तालिया बजाकर उनको विदाई दी।  उल्लेखनीय है कि इससे पहले 5 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : सर्वे में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, दो का पाॅच दिवस का वेतन एवं 9 आशा कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही


सागर : सर्वे में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, दो का पाॅच दिवस का वेतन एवं 9 आशा कार्यकर्ताओं  पर कार्यवाही

सागर ।  सदर कंटेनमेंट क्षेत्र में हो रहे सर्वे पर लापरवाही बरतने वाले 14 कर्मचारियों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई । इसमें 9 शहरी क्षेत्र की आशा भी शामिल है ।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एम.एस.सागर ने बताया कि गुरूवार को कलेक्टर के निर्देष पर कंटेनमेंट क्षेत्र सदर में सर्वे किया जाना था जिसमें 34 आषा कार्यकर्ता एवं 7  कर्मचारियों को 8 बजे उपस्थित होना था परंतु 5 कर्मचारी समय-सीमा में उपस्थित नहीं हुये । वहीं 9 आशा कार्यकर्ता अनुपस्थित रहीं । इस कारण 3 नियमित कर्मचारियों की एक वेतन वृद्धि एवं 2 संविदा कर्मचारियों का पाँच दिवस का वेतन काटा गया है  इसी प्रकार 9 आषाकार्यकर्ता जो अनुपस्थित थीं उनके नियमित भुगतान की राषि काटी जायेगी । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कलेक्टर प्रीति मैथिल अपनी मासूम बिटिया से दूर रहकर करती है बाते,
दो माह से  गोद मे लेकर नही दुलारा मासूम  सोना को

साथ ही स्पष्टीकरण भी माँगा गया है स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर आषा कार्यकर्ता निष्कासन की कार्यवाही की जायेगी ।
जिन कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई उनमें एम.पी.डब्ल्यू. श्री सुषील चैरसिया, ए.एन.एम. श्रीमति रंजना मछंदर, सावित्री सैनी, वंदना चैरसिया, रामसखी साहू, आषाकार्यकर्ता शारदा अहिरवार, सविता चोरसिया, सुनीता मिश्रा, अनीता बाजपेयी, सविता पटैल, माया अहिरवार, विनीता अहिरवार, साधना चैरसिया एकता आठिया एवं माया अहिरवार का नाम शामिल है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कलेक्टर प्रीति मैथिल अपनी मासूम बिटिया से दूर रहकर करती है बाते, दो माह से गोद मे लेकर नही दुलारा

कलेक्टर प्रीति मैथिल अपनी मासूम बिटिया से दूर रहकर करती है बाते, दो माह से  गोद मे लेकर नही दुलारा 


"जब बेटी को सीने से न लगा पाने की कसक उठती है,
तो मुँह छुपाकर आंखों से आंसुओ को ढलका देती हैं और
मुस्कुराकर कहती हैं सोना मेरी बहादुर बेटी"

सागर ।  उनकी 5 साल की एक बिटिया है, वह उसे सोना कहकर बुलाती हैं, वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिम्मेदारी बड़ी है तो लगातार 16 घंटे फील्ड पर ही बिताना पड़ रहा है। 24 घंटे के दरमियान कुछ वक्त जब मिलता है तो अपनी बेटी को वह दूर से देख लेती हैं उससे बात कर लेती हैं, जब बेटी को सीने से न लगा पाने की कसक उठती है तो मुँह छुपाकर आंखों से आंसुओ को ढलका देती हैं और मुस्कुराकर कहती हैं सोना मेरी बहादुर बेटी है। सोेना भी दूर से ही अपनी माँ को इशारा करती है और कहती है बहादुर माँ की बहादुर बेटी...।
सोना कोई और नहीं सागर जिले की कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल की 5 वर्षीय बेटी का नाम है। यह तस्वीर है एक लाचार माँ और बेबस बेटी की जो तकरीबन 2 माह से एक दूसरे के पास नहीं आ सकी हैं। हालात ऐसे हैं कि माँ अपनी बेटी को कलेजे से नहीं लगा सकती और न बिटिया माँ की गोद में अपना सिर रखकर सो सकती है। कलेक्टर प्रीति मैथिल कोरोना से सड़कों पर जंग लड़ते हुए अपने अधिकारी-कर्मचारियों का हौसला बढ़ा रही हैं। 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम*
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सागर में कोरोना रफ्तार पकड़े है तो कलेक्टर माँ ने अपनी बेटी से खुद दूरियां बना ली हैं, उन्होंने कोई दो माह से अपनी बेटी के लिए अलग रूम में उसकी सब जरूरत की चीजों को रख दिया है और खुद अपने अलग कमरे में कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान को संभाले हुए हैं।
सागर को नाज है ऐसी लोकसेवक पर और यह तमाचा है उन लोगों के मुँह पर जो यह कहते हैं कि यह तो उनका कर्तव्य है। हमें एहसास करना होगा कि महज पांच साल की बेटी और माँ एक ही घर मे रहते हुए सिर्फ दूर कभी कभार एक दूसरे से बात कर लेती हैं। कैसे होता होगा वह पल जब नौ माह अपनी कोख में रखी बिटिया को एक माँ अपने कलेजे से न लगा पाये और बेटी सिर्फ आशा भरी निगाहों से माँ को देखती रहे। उम्मीद है सागर के नागरिक इस जज्बे को समझेंगे और जो हिदायत निवेदन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है उस पर अमल करेंगे। अब हालात बेकाबू हो चले हैं तो प्रशासन के साथ हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी वरना कोरोना बाहर आपकी राह तक रहा है, इसलिए सुरक्षित और स्वस्थ रहें।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही, कई मेडिकल और क्लिीनिक सील

सागर में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही, कई मेडिकल और क्लिीनिक सील

सागर । कोरोना वायरस को मददेनजर रखते हुए शुक्रवार को शहर की कई मेडिकल और क्लिनिकों का विभिन्न अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमलेश ठाकुर अवैध चिकित्सक गोल्डन लीफ होटल के पास भगवान गंज सागर की क्लिनिक सील की गयी। क्लिनिक के अंदर भारी मात्रा में एलोपेथिक दवाइयां पायी गयी एवं पूजा मेडिकल के नाम से दवा क्रय की बंदी, विभिन्न दवा सप्लायर से दवा खरीदी की रशीदें एवं इनके द्वारा क्लिनिक के पास मेडिकल स्टोर संचालित होना भी पाया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर:बढ़ते कोरोना मरीज,खुलता बाजार,जीवन पटरी पर लाने की कोशिशें

क्लिनिक पर डॉ . शब्द भी लिखा हुआ था द्य संबंधित अवैध चिकित्सक के विरूद्ध नर्सिंग होम एक्ट , मेडिकल कौंसिल एक्ट 1987 एवं म.प्र . पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गयी।  2. अयूब खान उम्र 6 वर्ष शनिचरी में आयुर्वेदिक दवाखाना खोलकर बेठे थे, इनके पास कोई मान्य डिग्री नहीं पायी गयी। इनकी क्लिनिक बंद करायी गयी एवं भविष्य में क्लिनिक नखोलने का वचन पत्र लिया गया। 3. शनिचरी वार्ड में उस्मानी दवाखाना का निरिक्षण किया गया, जो बंद पायी गयी द्य पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि डॉ . कटनी से आते है । लॉक डाउन के कारण वर्तमान में क्लिनिक नहीं खोली जा रही है । सम्बंधित क्लिनिक खोले जाने पर एक्ट के अनुसार कार्यवाही की जाएगी । 4. डॉ . मुरारी लाल सोनी बड़ा बाजार की क्लिनिक का निरीक्षण किया गया , क्लिनिक के पास मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा बताया गया कि चिकित्सक द्वारा एलोपैथिक पद्धति से इलाज किया जाता है उक्त चर्चा कित्सक ठ।डै डिग्रीधारी होने के कारण नोटिस जारी किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम*
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 5. रोशनी मेडिकल स्टोर झाँसी रोड सदर का निरीक्षण करने पर , पात्र फार्मासिस्ट न होने के कारण मेडिकल स्टोर बंद कराया गया द्य एवं औषधि निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । 6. रिषभ कुमार सिंघई दीपक मेडिकल स्टोर बड़ा बाजार के पास , लाइसेंस सम्बन्धी दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण उन्हें 3 दिवस के अंदर वैध लाइसेंस जमा करने हेतु निर्देशित किया गया । 7. भगवान् गंज में श्री बाबूलाल अवैध चिकित्सा व्यवसायी , की क्लिनिक का निरीक्षण किया गया ।  आशीष मेडिको द्वारा बताया गया की लॉक डाउन के कारण क्लिनिक बंद है , इस कारण कार्यवाही नहीं की गयी।
निरीक्षण दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , नगर दंडाधिकारी , नगर पुलिस अधीक्षक , कैंट थाना प्रभारी , डॉ.एम् एल जैन नोडल अधिकारी , डॉ , एल एस शाक्य क्भ्व् पंजीयन शाखा प्रभारी श्री अरुण प्रजापति शामिल थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP पुलिस के 31 सूबेदार,रक्षित/निरीक्षकों के तवादले

MP पुलिस के 31 सूबेदार,रक्षित/निरीक्षकों के तवादले
भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 31 सुवेदारो,रक्षित/निरीक्षकों के तवादले किये है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर:बढ़ते कोरोना मरीज,खुलता बाजार,जीवन पटरी पर लाने की कोशिशें

सागर:बढ़ते कोरोना मरीज,खुलता बाजार,जीवन पटरी पर लाने की कोशिशें

सागर। कोरोना महामारी का कहर जारी है। पिछले एक हफ्ते में बढ़ी संख्यां ने रेड झोन के पास खड़ा कर दिया। दो महीने से लॉक डाऊन से घिरे लोगो को अब दुकाने खोलने के साथ अन्य गतिविधियां भी संचालित करने के आदेश हो गए। तो आज बाजारों में चहल पहल दिखी। लेकिन भय बरकरार था। सागर जिले में 58 मरीजो के आंकड़े के साथ ऐसा लोग जीवन को पटरी पर लाने की जद्दोजहद में दिखे। यह आंकड़ा बढ़ने वाला है।  ऐसे में सतर्कता ही संक्रमण से बचाएगी अन्यथा हाल बुरे होंगे। यह तय है। प्रशासन की सख्ती से घर मे बैठने की बजाय खुद ही सोशल डिस्टेंस और सुरक्षा का पालन करना बेहतर होगा। सागर  जिले में  मरीज बढ़ेंगे तो कण्टेन्मेंट क्षेत्र बढेंगे । ऐसे में कारोबार करना मुश्किल होगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

आंकड़ा बढ़कर हुआ 58

सागर जिले में इस समय संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो चुकी है। हालांकि बीएमसी के मुताबिक यह 57 है। इंदौर से भागकर आई युवती की  इंदौर में दर्ज संख्या होने के कारण यह कन्फ्यूजन बना रहता है। जिले में  5 मरीज स्वस्थ होकर के घर जा चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है। सदर  हाट स्पॉट झोन बनगया है। प्रशासन ने सदर को लेकर एक कोरोना नियंत्रण दल भी बनाया है। 

पढ़े : सागर:यूपी के मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी ,एक  दर्जन घायल*

व्यापारियों की जिम्मेदारी अहम

कोरोना संकमण को रोकने में अब व्यपारी/दुकानदार या जहा भी अनुमति प्राप्त गतिविधियां संचालित होंगी उनके जिम्मेदारों का दायित्व ज्यादा है। हरदम प्रशासन सोसल डिस्टेंस या नियमो का पालन नही करा पाएगा। व्यापारी संगठन चाहे तो एक दिन के अंतराल से अपनी दुकानें खोलना तय कर सकते है। ताकि भीड़ की समस्या पर नियंत्रण हो सके। 
आम तौर पर दुकानों का संचालन 55 -60 साल  से उम्र के ऊपर के लोगो के हाथ मे है। अब उनके बेटों या वैकल्पिक व्यवस्था के साथ इनको संचालित करना होगा। अन्यथा कोरोना वायरस आपकी दुकान पर बैठा है। शादी विवाह से लेकर म्रत्यु तक मे सावधानी की जरूरत है। सागर में ऐसे हादसे हुए है। बाहरी लोगों से संकमण  अब फैलने में देर नही लग रही है। सूचना देना जरूरी है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

यूपी के मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी ,एक दर्जन घायल

यूपी के मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी ,एक  दर्जन घायल

सागर। महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासी मजदूरों से भरी  बस हादसे की शिकार हो गई ।,हादसे में सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर घयाल हो गए ,एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया हैं। बस हादसा सुबह 3:30 बजे बीना - मालथौन हाइवे के बम्होरी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमे मजदूरो को  सीहोर से बस में बैठाया गया था।

पढ़े :सागर : कुछ बाजार खुलेंगे ,लेकिन कुछ शर्तों/प्रतिबन्धों के साथ,कलेक्टर के आदेश जारी*


मिली जनाकारी के अनुसार एमपी महाराष्ट्र बॉर्डर से  बस क्रमांक से mp 37 p 0225 यूपी बॉर्डर अमझरा ललितपुर पर छोड़ने आ रही थी। यूपी सीमा से 15 किलो मीटर दूरी पर अनियत्रित होकर पलट गई मौके पर थाना पुलिस ,एसडीएम तहसीलदार घटना स्थल पर पहुचें ,खुरई मालथौन और खिमलासा की 108 एम्बुलेंस पहुचीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल मजदूर ने बताया कि हम सभी सो रहे थे मुंबई से आ रहे है एमपी बॉर्डर से बस से भेजा गया हैं। 
थाना प्रभारी शैलेंद्र रजावत ने बताया कि सिहोर से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही थी सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहवासी है।

 पढ़े : प्रदेश व्यापी ई धरने पर बैठे उद्योगपति एवं व्यवसाई ,जितनी बिजली उतना बिल भेजने की ऑनलाइन मांग की

ये हादसा मालथौन के बम्होरी पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें करीब 60 मजदूर सवार थे। जिसमें चार पांच मजदूर ज्यादा छोटे आई है सभी स्वास्थ्य हैं।हादसे में सतीश पांडे माधव प्रसाद कुशवाहा इलाहाबाद ,सम्भूनाथ ,चुन्नीलाल ,रविन्द्र वर्मा ,सनोज मिश्रा ,हंसराज राजपूत ,रातनेश कुमार ,अन्य 15 घायल हुए। 108 एम्बुलेंस के पायलट मनोज राय डॉ जितेंद्र राय ने प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथौन पहुचाया। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

प्रदेश व्यापी ई धरने पर बैठे उद्योगपति एवं व्यवसाई ,जितनी बिजली उतना बिल भेजने की ऑनलाइन मांग की

प्रदेश व्यापी ई धरने पर बैठे उद्योगपति एवं व्यवसाई ,जितनी बिजली उतना बिल भेजने की ऑनलाइन मांग की

★फेडरेशन आफ मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने दिया पूर्ण समर्थन

सागर । मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वाईस प्रेजिडेंट श्री देविन्दर पाल सिंह चावला ने गुरुवार सुबह प्रदेश व्यापी ई धरना आंदोलन के अनूठे कार्यक्रम में सहभागिता की।ऑनलाइन जारी ई बैठक में ई धरना दिया गया और ऑनलाइन ज्ञापन दिया गया।
मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के देविन्दर पाल सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह एक अनूठा आयोजन प्रदेश के विभिन्न उद्योगपतियों एवं व्यापारियों ने मिलकर किया।महामारी के चलते लगे लॉक डाउन में बिजली बिलों के विरोध में अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए ई धरना दिया गया,साथ ही ज्ञापन भी ऑनलाइन ही दिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

फेसबुक और झूम ऐप पर 1000 से भी अधिक उद्योगपति एवं व्यवसाई इस अनूठे आयोजन से जुड़े और अपना विरोध जताया। इंदौर के सांसद शंकरलाल लालवानी और कैलाश विजयवर्गीय भी झूम एप पर जारी मीटिंग में शामिल हुए।उन्हें श्री दीपक भंडारी जी एफ आई डी एवं श्री प्रमोद डाफरिया ए आई एम पी इंदौर ने मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन पढ़ कर सुनाया गया। 
जितनी बिजली उतना दाम के नारे भी ऑनलाइन लगाए गए। मध्यप्रदेश  चेंबर आफ के अध्यक्ष डॉ राधाशरण गोस्वामी जी ने भी इसमें सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई और अपना विरोध दर्ज कराया। देविन्दर पाल सिंह चावला ने कहा कि लॉक डाउन के चलते विभिन्न उद्योग धंधे बिल्कुल ठप्प पड़े हुए हैं।इसके बावजूद उन्हें न्यूनतम औसत बिल के नाम पर भारी भरकम बिल भेजे जा रहे हैं,जो न्याय संगत नहीं है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : कुछ बाजार खुलेंगे ,लेकिन कुछ शर्तों/प्रतिबन्धों के साथ,कलेक्टर के आदेश जारी



 प्रदेश के समस्त उद्योगपतियों एवं व्यापारियों ने एकमत होकर यह मांग की है कि जितनी बिजली खर्च हुई है सिर्फ उतना ही बिल दिया जाए। वर्तमान परिस्थितियों में न्यूनतम बिल भरने में उद्योगपति व व्यापारी समर्थ नहीं एवं यह तर्क संगत भी नहीं हैं।इससे पूर्व एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश इंदौर के अध्यक्ष एवं धरना संयोजक को उनकी मांग पर सहमति पत्र स्थानीय उद्योग संगठन चनाटोरिया सागर कैट व्यापारी संघ ने प्रेषित करते हुए उन्हें सूचना दी  कि इस प्रदेश व्यापी धरना आंदोलन में श्री मुकेश जैन अध्यक्ष चनाटोरिया उद्योग संध सागर कैट अध्यक्ष सुरेंद्र मालथोन  भी ने सहभागिता की और अपना पूर्ण समर्थन दिया  है एवं एक बार फिर खपत अनुसार बिजली बिल देने की मांग रखी इस ज़ूम एप पर सागर क्रेशर के संजीव दुबे बीना दाल मिल सचिन जैन ऋतु राज जैन के भी शामिल थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गांधीवादी नेता स्व विठ्ठल भाई पटेल को याद किया जन्म जयंती पर ,राशन वितरित किया कमजोर वर्ग को

जितनी बिजली उतना दाम मूल मंत्र पर केंद्रित ई धरने को   ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। बता दें कि गुरुवार सुबह 11:00 बजे एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।झूम ऐप पर ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई और फेसबुक लाइव भी प्रसारित किया गया।सोशल मीडिया की इन 2 एप के माध्यम से प्रदेश भर के उद्योगपति एवं व्यवसाई शामिल हुए।यह ऑनलाइन बैठकलगभग 2 घण्टे तक चली।
महामारी के चलते लॉक डाउन जारी है और समस्त उद्योग धंधे पूर्णतया बंद रखे हुए हैं।इसके बावजूद उन्हें न्यूनतम खपत के भारी-भरकम बिल भेजें जाना जारी है जो भर पाना संभव नहीं है। और इस के साथ ही महामारी की  विपरीत परिस्थितियों ने उद्योग धंधों को बुरी तरह पछाड़ दिया है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवा दिवस के रूप में मनाया राजीव गांधी शहादत दिवस, सेवादल काँग्रेस ने

सेवा दिवस के रूप में मनाया राजीव गांधी शहादत दिवस, सेवादल काँग्रेस ने

सागर। भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री,,देश में कंप्यूटर व संचार क्राँति के जनक, युवा पीढ़ी के प्रेरणास्त्रोत, स्वर्गीय  श्री राजीव गाँधी जी को उनके शहीदी दिवस ( 21 मई ) पर भावभीनी श्रद्धाँजलि देकर सागर शहर सेवादल ने सेवा दिवस के रूप मे मनाया। इस मौके पर गांधी वादी नेता स्व विठ्ठल भाई पटेल की जन्म जयंती ओर उनको याद कर सभी ने नमन किया। 
कोरोना महामारी की मार झेल रहे संपूर्ण देश में जारी लाकडाउन के दौरान आज सेवादल ने सडकों पर फेरी लगाकर,छोटे-छोटे व्यवसाय कर अपना घर चलाने वालों के बामनखेडी और पंतनगर वार्ड के 20 परिवार की महिलाओं को राशन वितरण कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया।
सेवादल का उत्साहवर्धन करने जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री रामकुमार पचौरी भी उपस्थित थे,उन्होने सेवादल के सेवा दिवस की तारीफ करते हुये कहां कि 21 वीं सदी के भारत , शिक्षित और समृद्ध भारत की कल्पना , तकनीक के जन सामान्य में उपयोग और पंचायत स्तर तक प्रशासन की भागीदारी पंचायती राज और मताधिकार की आयु सीमा 21 से 18 वर्ष कर किशोर वय को भी सरकार चुनने में भागीदार बनाया, पूरे देश में नवोदय विद्यालय खोल कर प्रतिभाओं की खोज और उन्हें कुशल व्यक्ति बनाने में सहयोग दिया 
और साथ ही साथ कोरोना से बचाव हेतु सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया। आज राशन के साथ-साथ सेनेटाइजर और मास्क भी वितरित किये गये। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : कुछ बाजार खुलेंगे ,लेकिन कुछ शर्तों/प्रतिबन्धों के साथ,कलेक्टर के आदेश जारी

सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बताया कि आज सेवादल को राशन से परिवारों की सेवा करते पूरे 55 दिन पूरे हो चुके है और करीब 900 परिवारों तक राहत पहुंचा चुके है। सेवादल के सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुय पूर्व प्रधानमंत्री और विठ्ठल भाई को श्रृदांजलि दी।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,मुकुल शर्मा,मयंक तिवारी,जयदीप यादव,आकाश नामदेव,प्रवीण यादव ,आर्यन,नवीन,अंकुर यादव,मनु सोनी, रोहित यादव,हनी सोनी,ईशू तिवारी,निक्की यादव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
Share:

सागर : बाजार खुलेंगे ,लेकिन कुछ शर्तों/प्रतिबन्धों के साथ,कलेक्टर के आदेश जारी

सागर : बाजार खुलेंगे ,लेकिन कुछ शर्तों/प्रतिबन्धों के साथ,कलेक्टर के आदेश जारी

सागर । केंद्र -राज्य सरकार के निर्देशों एयर आज हुई  जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के निर्णयों के परिपालन में कलेक्टर प्रीति मैथिल ने नए आदेश जारी किए है। इसमे अब बाजार खुल सकेंगे। लेकिन कुछ शर्तो के साथ।इसके साथ ही  सम्पूर्ण सागर जिले की समस्त
राजस्व सीमाओं में लॉकडाउन को दिनांक 31-05-2020 की रात्रि 12.00 बजे तक निरंतर रहेगा। 

सम्पूर्ण सागर जिले में निम्नलिखित गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.
1.सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे ।
(ऑनलाईन/दूरस्थ शिक्षा की अनुमति रहेगी)
2. क्वारेन्टाईन सुविधाओं, शासन द्वारा आश्रय स्थलों एवं शासकीय प्रयोग के अतिरिक्त
3.समस्त होटल, लॉज, रेस्टोरेन्ट एवं अन्य आतिथ्य सेवायें प्रतिबंधित रहेंगी ।
सभी सिनेमा हॉल, मॉल, मार्केट काम्प्लेक्स, जिम, स्वीमिंग पूल, इन्टरटेनमेंट पार्क,
थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेम्बलीहॉल और इनके जैसे अन्य स्थान भी पूर्णतः बंद।
4 ।समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह अथवा अन्य समारोह/ समागम पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।
5। समस्त धार्मिक स्थान एवं पूजा स्थल आम जनता के लिए बंद रहेंगे । धार्मिक समागम
पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।
6. विवाह समारोह में 50 से अधिक तथा दाह संस्कार/अंतिम संस्कार में 20 अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होना प्रतिबंधित रहेंगा तथा उक्त उल्लेखित कार्यक्रमों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा ।
7. यात्री बसों, टैक्सी, ऑटो रिक्शा (चिकित्सकीय कारणों से प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति के अलावा) संचालन पूर्णतः बंद रहेंगा 8। सभी पान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट आदि की दुकानें बंद रहेंगी ।
9 । लॉकडाउन के दौरान सायंकाल 7.00 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक टोटल बन्द रहेंगा ।
उक्त अवधि में किसी भी व्यक्ति कोचिकित्सकीय आवश्यकता/स्वास्थ्य कारणों केअलावा अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी ।
10. लॉकडाउन के दौरान और लॉकडाउन में प्रदान की गई शिथिलता अवधि के दौरान
निम्नलिखित व्यक्तियों को मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर
से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
(1) 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध व्यक्ति.
(2) गर्भवती महिलायें.
(3) 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे.


पढ़े : सात ग्राम पंचायतों के सरपंच पर प्रकरण दर्ज करने एवं सचिवों को नोटिस जारी

B- सम्पूर्ण सागर जिले में उपर्युक्त उल्लेखित प्रतिबंधित गतिविधियों के अलावा शेष समस्त
गतिविधियां निम्नानुसार चालू रहेंगी, अर्थात
1। सब्जी के विक्रेता चलित ठेले के माध्यम से घर-घर जाकर सब्जी विक्रय कर सकेगें ।
2 । कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर सभी स्थानों पर अन्य सभी तरह की, अन्य सभी वस्तुओं की
स्टेण्ड एलोन दुकानें, गोहल्ले की दुकानें, रहवासी परिसर में स्थित दुकाने, (मॉल,
शापिंग कॉम्प्लेक्स एवं मार्केट कापलेक्स, जिनमें एक भवन में 05 या उससे अधिक
दुकानें हों, को छोड़कर) प्रातः 7.00 बजे से अधिकतम सायंकाल 7.00 बजे तक खोली
जा सकती हैं।
दुकानों पर एक साथ 05 व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध होगा ।दुकान तथा प्रतिष्ठानों पर विक्री केवल काउण्टर से फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालनकरते हुये की जावेगी । दुकानदार/प्रतिष्ठान संचालक को काउण्टर को नियमित
अंतराल पर सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा । प्रत्येक दुकानदार सामग्री का विक्रयकरते समय ग्राहकों से फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने हेतु एक-एकमीटर की दूरी पर पेन्ट अथवा चूने से मार्किंग करेंगे तथा ग्राहकों को एक-एक करकेसामग्री का वितरण करेंगे । दुकान और प्रतिष्ठान पर 01 मीटर कीफिजीकल
डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी दुकान संचालक की होगी । फिजीकल
डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की स्थिति में दुकान एवं प्रतिष्ठान को सील्ड कर बंदकिया जा सकेगा।
3 । सम्पूर्ण सागर जिले में (कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर) सभी उद्योग/शासकीय अथवा
निजी समस्त प्रकार के निर्माण एवं श्रम आधारित कार्य/खनन संबंधी समस्त संक्रियायें
(गिट्टी, क्रेशर आदि सहित) चालू किये जा सकेंगे, किन्तु उक्त कार्यों के संचालक/
प्रबंधकों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन एवं अन्य सुरक्षा
उपायों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा।
4  ।सभी हेयर कटिंग सेलून एवं ब्यूटी पार्लर निम्नलिखित निर्देशों का पालन करते हुये
(1) बुखार, जुकाम, खांसी एवं गले में खराश वाले व्यक्तियों का प्रवेश निषेध होगा ।
(2) हैण्ड सेनेटाईजर की प्रवेश द्वार पर उपलब्धता एवं उसका उपयोग किया जाना
होगा ।
(3) सभी केश शिल्पियों एवं स्टाफ के लिए फेस मास्क, हेड कवर एवं एप्रान का उपयोग हर समय अनिवार्य होगा ।
(4) प्रत्येक ग्राहक के लिए पृथक से डिस्पोजेबल तौलिया/पेपर उपयोग में लाया जायेगा ।
(5) सभी औजारों एवं उपकरणों को एक बार उपयोग में करने के पश्चात सेनेटाईज करना अनिवार्य होगा ।
(6) प्रत्येक हेयर कट के उपरांत स्टाफ को अपने हाथों को सेनेटाइज करना होगा ।
(7) सभी कॉमन एरिया, फर्श, लिफ्ट, लाउंज, सीड़ियों एवं हैण्डरेल्स (रेलिंग) का डिस्इन्फेक्शन किया जाना अनिवार्य होगा ।

5 सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय एवं अशासकीय कार्यालय, बैंकिंग एवं बीमा संस्थान,
एमपी ऑनलाईन कियोस्क, मीडिया संस्थान, कृषि उपज मंडी एवं उप मंडियां, न्यूनतम
समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य सहित कृषि उत्पादों के उपार्जन कार्य में संलग्न
समस्त एजेंसियां, कृषि संबंधित समस्त कार्य इत्यादि संचालित किये जाने की अनुमति हॉइ। 

6। मोटर साईकिल/ स्कूटर पर चालक के साथ अधिकतम एक सवारी तथा कार, जीप
इत्यादि चार पहिया वाहनों में चालक के साथ अधिकतम 02 सवारी की अनुमति होगी।

c- लॉकडाउन अवधि के दौरान निम्नलिखित शर्तो (प्रतिबंध/निषेध) का पालन करना अनिवार्य होगा -

1 ।लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति जिले की सीमा से बाहर जाना और अंदर आना
प्रतिबंधित होगा । अन्य जिलों/ स्थानों से अनुमति के साथ सागर जिले में रूकने के
प्रयोजन से आने वाले सभी व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रीनिंग और जांच की जायेगी ।
जांच के पश्चात होम क्वारेन्टाइन करने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा । होमक्वारेन्टाइन की अनुमति उस स्थिति में ही दी जायेगी, जबकि संबंधित व्यक्ति का घर होम क्वारेन्टाइन के हिसाब से उपयुक्त हो ।
2 ।सभी कार्यालयों तथा कार्य स्थलों में सभी मोबाइल धारक कर्मचारियों के लिए आरोग्य
सेतु एप्प डाउनलोड करना अनिवार्य होगा । आम जनता से भी आरोग्य सेतु एप्प को
डाउनलोड करने की अपील की जाती हैं ।
3  सार्वजनिक स्थलों एवं कार्य स्थलों पर प्रत्येक व्यक्ति का फेस मास्क /फेस कवर (जिसके अंतर्गत गमछा, अंगोछा, साफी इत्यादि का प्रयोग भी शामिल है) पहनकरनाक एवं मुंह को अच्छी तरह से ढ़कना अनिवार्य होगा ।
4 ।सभी व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थलों पर प्रत्येक दूसरे व्यक्ति से न्यूनतम 01 मीटर की
दूरी बनाये रखते हुये फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा ।
5. सार्वजनिक स्थलों एवं दुकानों पर एक समय में 5 या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे ।
6. सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, कुल्ला करना, गरारे करना, मुंह धोना, टूथ ब्रुश करना
आदि पूर्णतः प्रतिबंधित है ।

उपर्युक्त शर्तो/प्रतिबंधों/निषेधों का पालन न किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध यथोचित प्रावधानों के तहत जुर्माने तथा वैधानिक कार्यवाही की जा सकेंगी .
चूंकि यह आदेश आम जनता को संबोधित हैं तथा वर्तमान में मेरे समक्ष ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि संबंधित व्यक्तियों की व्यक्तिशः सुनवाई कर इसआदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक संबंधित व्यक्ति को दी जावे, अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से
पारित किया जाता हैं । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भा0द0सं0 की
धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी ।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive