बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नही,कमिश्नर ने की समीक्षा


कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नही,कमिश्नर ने की समीक्षा

#COVID19_SAGAR

सागर ।  अपने परिवार के सदस्य के रूप में मरीजों की सेवा करें एवं डॉक्टर कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्ति के साथ सद्भावना रखें। मरीजों को अच्छा उपचार, अच्छा भोजन और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। उक्त निर्देश कमिश्नर श्री जेके जैन ने मंगलवार को कमिश्नर सभाकक्ष में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की कोरोना संक्रमण संबंधी बैठक में दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, बीएमसी डीन डॉ. आरएस वर्मा, सीएमएचओ डा. आईएस ठाकुर पीडब्ल्यूडीईई श्री हरिशंकर जयसवाल, पीआईयू के ईई श्री विजय सिंह, सिविल सर्जन डा. बीके तोमर, डा. एसके पिप्पल, आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 बैठक में कमिश्नर श्री जेके जैन ने बीएमसी के डीन डा. वर्मा को  निर्देश दिए कि पीड़ित व्यक्ति के पूरे परिवार के साथ उनके मित्रों एवं प्रतिदिन मिलने वालों एवं रोजाना कार्य करने वाले व्यक्तियों की जानकारी ले लें। जिससे प्रथम पहंचान कांटेक्ट हिस्ट्री का पता कर कोरोना पीड़ित की सही चेन तक पहुंचा जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पीड़ित व्यक्ति के सभी परिवार के सैंपल लिए जाये।

पढ़े : जनपद पंचायत का सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों  पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

उन्होंने संभाग के समस्त संभागवासियों को जागरूक किया जाये जिससे वह मास्क लगाये और सोषल डिस्टेंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि जो पुराना पीड़ित व्यक्ति स्वस्थ होकर बीएमसी से अपने घर जाता है उसका इस प्रकार से स्वागत किया जाए कि उसके लिए अभूतपूर्व क्षण हो जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की लापरवाही अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने साथ ही कहा कि कोरोना वायरस पीड़ित मरीज का निधन होता है तो उसको पूरे सम्मान के साथ बिदा करें एवं उसकी सूचना उनके परिवार वालों को दें। उन्होंने बीएमसी से आज दिनांक तक जो व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर गया है उसकी स्टोरी प्रकाशित करें एवं उसकी अनुभव को कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्ति के साथ शेयर करें।
कमिष्नर श्री जैन ने बीएमसी के सभी वार्डों में टीवी लगाने एवं योग कराने के भी निर्देश दिए साथ ही उन्होंने योग के लिए एनजीओ का सहयोग लेने एवं विटामिन सी का वितरण भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विटामिन एवं हल्दी का दूध भी प्रदान करने के निर्देष दिये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



वार्ड में भर्ती सभी मरीजों के मोबाइल नंबर लेकर बात करें। कोरोना वायरस से पीड़ित है। स्वस्थ होने पर उनकी वीडियो बनाएं उन्होंने बीएमसी डीन को निर्देश दिये कि वह इस प्रकार की भविष्य की योजना बनायें जिससे यदि कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उसमें क्या किया जा सकता है और उसकी रोकने के लिए क्या प्रयास किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को जागरूकता के माध्यम से ही हराया जा सकता है।     

पढ़े : सागर: निजी नर्सिंग होम को भेजना पड़ेगी रोजाना मरीजो की जानकारी शाम 5 बजे तक: कलेक्टर
       
कमिश्नर श्री जैन ने बीएमसी का निरीक्षण कर दिये आवष्यक निर्देष
कमिश्नर श्री जेके जैन ने कलेक्टर दीपक सिंह के  साथ मंगलवार को बीएमसी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कमिश्नर श्री जेके जैन निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार बीएमसी में ओपीडी एवं कोविड वार्ड अलग-अलग किए जायें जिसके तहत उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के ईई श्री हरिशंकर जयसवाल एवं पीआईयू के ईई श्री विजय सिंह को निर्देश दिए कि बीएमसी को इस प्रकार से दो भागों में विभाजित करें जिससे कि कोरोना पीड़ित मरीज बीमएमसी के दूसरे भाग में ना पहुंच पाए। उन्होंने दोनों भागों की पार्किंग से लेकर सभी व्यवस्थाएं अलग.अलग करने के निर्देश दिए। उन्होंने डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ स्वच्छता कर्मी को भी अलग-अलग ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ डॉक्टरों को भी रोस्टर के अनुसार वार्ड में एवं ओपीडी वार्ड में ड्यूटी करने का रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री जेके जैन ने बीएमसी में भोजन वितरण व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि भोजन के साथ उनको विटामिन सी एवं फल व अन्य पौष्टिक पदार्थ प्रतिदिन प्रदान करने के निर्देश दिए। 



---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
Share:

News

प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना के कियान्वयन हेतु ,बजिला स्तरीय समिति गठित




सागर 16 जून 2020/ मध्यप्रदेष शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मन्त्रालय भोपाल, आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपालएवं प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेष शासन द्वारा आयोजित वीसी 4 मई 2020 द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना को कियान्वयन किये जाने हेतु प्रसारित दिशा-निर्देशों के तहत योजना अंतर्गत

 जिले के सम्मिलित 16 ग्रामों  धुरेटा, बरोदियागुसाई. पटकुई, पथरियावमन, जेरूवा, मोचल, नेगुंवा, शब्दा, भुगावली, जेरूवा, परपुरा, रूसल्ला, सूरजपुरा, संजरा, कन्नीखेडी, शोभापुर  के समुचित विकास हेतु जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है।
समिति में कलेक्टर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी सागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर, आयुक्त नगर निगम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन, जिला आपूर्ति नियंत्रक, अधीक्षण अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, प्रबंधक बी.एस.एन.एल, शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया अग्रणी बैंक को सदस्य एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सागर को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। उक्त गठित समिति योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निगरानी करेगी तथा समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जावेगा।          
Share:

जनपद पंचायत का सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही


जनपद पंचायत का सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों  पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही



सागर। लाकडाउन खुलते ही सरकारी तंत्र का भ्र्रष्टाचार भरा रुख दिखाई देने लगा है। लोकायुक्त पुलिस सागर ने निवाड़ी जनपद पंचायत के घूसखोर सीईओ  हर्ष खरे को दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा। मनरेगा के कामाओ के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया। 
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के अनुसार 
आवेदक  गयादीन अहिरवार सरपंच पति ग्राम पंचायत टेहरका जनपद पंचायत निवाड़ी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी हर्ष कुमार खरे CEO  जनपद पंचायत निवाड़ी जिला निवाड़ी  द्वारा ग्राम पंचायत टेहरका में एक वर्ष में कराये गए मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यो के भुगतान के एवं पंचायत की जांच निपटाने के एवज में चार लाख रिश्वत की मांग की थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):
 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

 
आज टीम ने  दो  लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ाया। आरोपी को  शासकीय निवास जनपद पंचायत निवाड़ी  से पकड़ा।
लोकायुक्त पुलिस की टीम में निरीक्षक मंजू सिंह, अभिषेक वर्मा और बी एम दिवेदी ने यह कार्यवाई की।


---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

जनपद पंचायत का सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

जनपद पंचायत का सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों  पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही


सागर। लाकडाउन खुलते ही सरकारी तंत्र का भ्र्रष्टाचार भरा रुख दिखाई देने लगा है। लोकायुक्त पुलिस सागर ने निवाड़ी जनपद पंचायत के घूसखोर सीईओ  हर्ष खरे को दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा। मनरेगा के कामाओ के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया। 
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के अनुसार 
आवेदक  गयादीन अहिरवार सरपंच पति ग्राम पंचायत टेहरका जनपद पंचायत निवाड़ी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी हर्ष कुमार खरे CEO  जनपद पंचायत निवाड़ी जिला निवाड़ी  द्वारा ग्राम पंचायत टेहरका में एक वर्ष में कराये गए मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यो के भुगतान के एवं पंचायत की जांच निपटाने के एवज में चार लाख रिश्वत की मांग की थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):
 
आज टीम ने  दो  लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ाया। आरोपी को  शासकीय निवास जनपद पंचायत निवाड़ी  से पकड़ा।
लोकायुक्त पुलिस की टीम में निरीक्षक मंजू सिंह, अभिषेक वर्मा और बी एम दिवेदी ने यह कार्यवाई की।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मदद,जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की सेवा

मदद,जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की सेवा 

सागर ।दुनिया कोरोनावायरस महामारी के रूप में आधुनिक काल के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रही है, इस महामारी के चलते बाजार में जबरदस्त आर्थिक मंदी भी है, जिसके चलते रोज मेहनत-मजदूरी कर पेट पालने वाले परिवार संकट झेल रहे है।
इन्ही परिवारों की मदद के लिये कांग्रेस सेवादल परिवार ने आज 80 वें दिन भी अपना सेवा अभियान जारी रखा जिसमें केशवगंज, लक्ष्मीपुरा और अंबेडकर वार्ड के 20 जरूरतमंद परिवारों को आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट वितरित किया गया। आज राशन वितरण के दौरान ही एड. गिरीश स्वामी सेवादल की निस्वार्थ भावना से प्रभावित हुये और तत्काल ही उन्होने एक दिन के राशन का उनकी तरफ से वितरण की आर्थिक मदद सेवादल को की। 
सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियां जैसे स्वस्थता आदि का विशेष ध्यान रखते हुये सेवादल राशन वितरण करता आ रहा है।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आकाश,पार्थ चाचोंदिया,बिट्टू मिश्रा,अरविंद राजपूत, अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।


बारिश ने फेरा सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा पर पानी,उखड़ा पंडाल,कार्यक्रम कैंसिल*


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

ट्यूलिप प्रोग्राम योजना , सागर स्मार्ट सिटी करायेगा इंटर्नशिप

ट्यूलिप प्रोग्राम योजना , सागर स्मार्ट सिटी करायेगा इंटर्नशिप

सागर । राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती केन्द्र सरकार की ट्यूलिप इंटर्नशिप प्रोग्राम योजना के अंतर्गत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड पात्र छात्रों को इंटर्नशिप करायेगी। सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल सिंह राजपूत ने इस योजना से संबंधित प्रजेंटेशन की समीक्षा की एवं इंटर्नशिप कराने का निर्णय लेते हुए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया।

पढ़े : बारिश ने फेरा सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा पर पानी,उखड़ा पंडाल,कार्यक्रम कैंसिल


विचारणीय है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(एआईसीटीई), मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं आवास और शहरी विकास मंत्रालय की संयुक्त पहल पर The Urban Learning Internship Program (TULIP) योजना 4 जून 2020 से प्रारंभ की गई है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



 इस योजना का लक्ष्य देश भर के शहरी स्थानीय निकायों और स्मार्ट शहरों में नए स्नातकों को प्रशिक्षण के माध्यम से शहरी स्थानीय निकायों और स्मार्ट शहरों के कामकाज का व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना है। TULIP कार्यक्रम के माध्यम से आधुनिक तकनीकों और नवीन तरीकों की मदद से शहरी स्थानीय निकायों में सुधार हेतु विचारों को उत्पन्न करने के लिए भारत के युवाओं को एक अवसर प्रदान किया जाएगा। TULIP भारत के स्नातकों के बाजार मूल्य को बढ़ाने में मदद करेगा और शहरी नियोजन, परिवहन इंजीनियरिंग, पर्यावरण, नगरपालिका वित्त आदि जैसे विविध क्षेत्रों में एक संभावित प्रतिभा पूल बनाने में मदद करेगा । इस प्रकार नए विचारों और नवीन सोच को विकसित करने में भी मदद मिलेगी।
यह योजना केवल भारतीय स्नातक छात्रों हेतु है। इसमें स्नातक के पश्चात 18 महिनों के अंदर एवं ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। AICTE इंटर्नशिप पोर्टल पेज में एक दस्तावेज और वीडियो मैनुअल, पंजीकरण में उम्मीदवार की मदद हेतु उपलब्ध है। जिसके अनुसार छात्र/छात्राएं व्यक्तिगत विवरण भरकर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है।

अधिक जानकारी लिंक https://internship.aicte-india.orgtulip-support-mohua@gov.in 
एवं  internshipsupport@aicte&india-org  पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है।
बैठक में स्मार्ट सिटी कम्पनी सचिव रजत गुप्ता, ऑफिस मैनेजर आरती जारोलिया, पीएमसी से इंद्रजीत पटैल  आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive