बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: वाहन चोर गिरोह को पकडा ,चोरी गई 10 मोटरसाइकल जब्त, एक ही नम्बर की 5 बाईक मिली

सागर: वाहन चोर गिरोह को पकडा ,चोरी गई 10 मोटरसाइकल जब्त, एक ही नम्बर की 5 बाईक मिली


सागर। सागर में वाहन  चोरी की बढती घटनाओं को रोकने के लिये व चोरों को पकड़ने के लिये थाना गोपालगंज पुलिस ने एक टीम बनाई जो टीम को मुखविर सूचना मिली कि 03
संदिग्ध मोटरसाइकल चोर चोरी करने की फिराक में है तुरंत घेराबंदी कर तिली क्षेत्र से पकडा जाये तो काफी मोटर साइकल चोरियों का खुलासा हो सकता है । 
गोपालगंज पुलिस टीम ने काफी मेहनत के
बाद तीन मोटरसाइकल चोरों को पकडा।  जिनके नाम धर्मेन्द्र पिता हुकम अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम पामाखेडी थानासानौधा,प्रदीप उर्फ पप्पू पिता दीना अहिरवार उम्र 21 साल नि. ग्राम सिरोंजा थाना
सिविल लाइन व संतोष पिता चैतू अहिरवार उम्र 28 साल नि. ग्राम सोटिया थाना जैसीनगर है। आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई जो आरोपियों की निशादेही से 10 मोटर साइकलों को जप्त किया गया। आरोपी मोटरसाइकल को चुराकर उनकी नम्बर प्लेट बदल देते थे। एक ही नम्बर MP15
ML 4262 की 04 मोटर साइकल मिली है। जो आरोपी धर्मेन्द्र अहिरवार अपनी मो.सा. का रजिस्ट्रेशन डालकर भ्रमित करता था व चोरी करता था। इंजन. नम्बर, चैचिस नम्बर से रजिस्ट्रेशन नम्बर की पहचान की जा रही है। आरोपियों ने तिली अस्पताल व बी.एम.सी. से अधिकतर मोटरसाइकले चुराई थी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रायसेन: जेल में कोरोना संक्रमण फैलने के मामले में जेलर सस्पेंड, 64 कैदी हुए थे संक्रमित


आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जोवेगा । आरोपियों से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड लिया जा रहा है जिससे और मोटर साइकल बरामद होने की संभावना है। 
थाना गोपालगंज पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय ऋषीश्वर, उ.नि.भागचंद उइके, प्रधान
आरक्षक नन्दजी यादव, राजकुमार दुवे, आरक्षक रमेश गुरु, जनक सिंह, सुजीत चौरसिया, देवेन्द्र सिंह का सराहनीय कार्य रहा।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

रायसेन: जेल में कोरोना संक्रमण फैलने के मामले में जेलर सस्पेंड, 64 कैदी हुए थे संक्रमित

रायसेन: जेल में कोरोना संक्रमण फैलने के मामले में जेलर सस्पेंड, 64 कैदी हुए थे संक्रमित

रायसेन। रायसेन जिले की बरेली उप जेल कोरोना विस्फोट के मामले में गृह एंव जेल मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने  जेलर विनय जंडेलवाल को तत्‍काल सस्‍पेंड करने के  निर्देश दिए है। जांच  रिपोर्ट में जेलर को पाया गया दोषी। उन्होंने कहा कि मप्र में अब कैदियों को कोरोना जांच के बाद ही जेल में लिया जाएगा।कोरोना पॉजीटिव कैदियों को अलग सेल में  रखा जाएगा ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : डॉ गौर विवि की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर साल भर होंगे आयोजन :कुलपति प्रो आर पी तिवारी

जिले के बरेली स्थित जेल में 64 कैदी और 3 प्रहरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। एक साथ जेल में 67 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से  हड़कंप मच गया था। इसमे जेल प्रबंधन के बडी लापरवाही  उजागर हुई है। संक्रमित केदियो में 41 को विदिशा मेडिकल कालेज और रायसेन जेल में रखा गया है। जहाँ इनका इलाज जारी है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पन्ना : उथली हीरा खदान में मजदूर को मिला 10 कैरेट 69 सेंट का उज्ज्वल किस्म का हीरा

पन्ना  : उथली हीरा खदान में मजदूर को मिला 10 कैरेट 69 सेंट का उज्ज्वल किस्म का हीरा

★9 पार्टनर मजदूर एक साथ लगाए थे निजी क्षेत्र में हीरे की खदान, करीब 50 लाख कीमत 

पन्ना।पन्ना जिले में फिर  एक 10.69  कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। उज्जवल किस्म  वाला  हीरा धाम मोहल्ला पन्ना निवासी अनंदीलाल कुशवाहा व उसके साथियों को मिला है। अपने साथियों के साथ मजदूर अनंदीलाल रानीपुर स्थित खदान मे पिछले छह  माह से हीरा खोज रहा था। मंगलवार को जब उसे कंकड़ पत्थरों के बीच 10.69 कैरेट वजन का चमकदार बड़ा हीरा मिला तो वह खुशी से झूम उठा। अनंदीलाल और उसके साथियों ने नवीन कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचकर इस बेशकीमती हीरा को जमा करा दिया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन ,रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा:सीएम शिवराज सिंह


हीरा पारखियों द्वारा 10.69 कैरेट के इस  हीरे की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये प्रति कैरेट से अधिक आंकी है, इस लिहाज से हीरे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। हीरा जमा करने के बाद अनंदीलाल और उसके साथियों ने कहा कि हीरा के रूप में उन्हें धरती माता का आशीर्वाद मिला है। हीरा अधिकारी आर. के. पाण्डेय ने बताया कि लंबे समय बाद यह बड़ा हीरा मिला है, जिसे विधिवत जमा करा दिया गया है।  अब इसको नीलामी में रखा जाएगा और जो भी कीमत मिलेगी रॉयल्टी और टैक्स काटकर संपूर्ण राशि मजदूर को दे दी जायेगी। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन ,रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा:सीएम शिवराज सिंह

अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन ,रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा:सीएम शिवराज सिंह 


★कार्यालय व प्रतिष्ठान 30 से 50 प्रतिशत तक कर्मचारी संख्या में संचालित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

भोपाल। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा। सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा।

CM Madhya Pradesh श्री चौहान ने कहा कि संक्रमणमुक्त जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे, अधिकारी शत-प्रतिशत आएंगे। निजी कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता में संचालित होंगे। निजी दफ्तर तथा व्यापारिक संस्थानो में कोई कोरोना पॉजीटिव मिलने पर उसे 7 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा आदि उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भोपाल पुलिस ने दो आरोपियो के कब्जे से बड़ी मात्रा मे किये नकली नोट जप्त,
दोनो आरोपी सागर के,एक फरार


गाँवों पर दें विशेष ध्यान

समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश के 53 गाँवों में कोरोना संक्रमण था, जिनमें से अब 17 गाँवों में संक्रमण बचा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि गाँवों में विशेष सावधानी रखी जाए, जिससे संक्रमण आगे न बढ़े।

जो अधिकारी-कर्मचारी गाइड लाइन का पालन नहीं करेंगे, दंडित होंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी मास्क नहीं लगाता है, फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है अथवा अन्य तरीके से कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जबलपुर में एक शादी समारोह में कुछ शासकीय अधिकारियों द्वारा गाइड लाइन का उल्लंघन किए जाने को मुख्यमंत्री ने अंत्यत गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियर एवं मुरैना में लॉकडाउन से मिला लाभ

ग्वालियर एवं मुरैना जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। ग्वालियर में गत दिनों 15 प्रतिशत तक पॉजिटिविटी पहुंच गई थी, जो कि अभी किए गए लॉकडाउन के बाद 7 प्रतिशत रह गई है। मुरैना में लॉकडाउन से पॉजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत रह गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिला क्राइसिस समूह की बैठक कर आगे के लॉकडाउन पर विचार किया जाए। लॉकडाउन धीरे-धीरे खोला जाए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
डॉ गौर विवि की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर साल भर होंगे आयोजन :कुलपति प्रो आर पी तिवारी

'बुरहानपुर मॉडल' को अपनाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बॉर्डर जिला होने के बावजूद बुरहानपुर ने कोरोना संक्रमण रोकने में जो कार्य किया है वह सराहनीय है। अन्य सभी जिले, विशेष रूप से अन्य राज्यों के सीमावर्ती जिले, बुरहानपुर मॉडल को अपनाएं। बुरहानपुर ने दूसरे राज्य से तथा संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों की मॉनीटरिंग का अच्छा सिस्टम बनाया और उन्हें उनके घरों में 14 दिन तक क्वारेंटाइन किया। इससे संक्रमण रोकने में काफी मदद मिली।

संक्रमण रोकने के लिए मेल-मिलाप कम करना होगा

कोरोना संक्रमण की समीक्षा में पाया गया कि भोपाल सहित अन्य जिलों में जहाँ संक्रमण बढ़ा है, उसका एक प्रमुख कारण लोगों का आपस में मेल-मिलाप है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा कि अनावश्यक मेल-मिलाप न हो तथा मिलते समय फिजीकल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए। कहीं भी अधिक संख्या में लोग इकट्ठे न हों।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



घर पर ही रहकर मनाएं आगामी सभी त्यौहार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता से अपील की कि आगामी रक्षाबंधन, ईद आदि सभी त्यौहार घर पर रहकर ही मनाएं। सार्वजनिक रूप से कोई भी त्यौहार मनाने की अनुमति नहीं होगी।

आशा कार्यकर्ता को पल्स ऑक्सीमीटर

मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सुझाव दिया कि हर गांव में आशा कार्यकर्ता को पल्स ऑक्सीमीटर व टैम्प्रेचर गन उपलब्ध करवाए जाएं, जिससे कोरोना मरीजों की जल्दी पहचान आसान हो सके। उन्होंने फीवर क्लीनिक को अधिक प्रभावी बनाए जाने की भी बात कही।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : आज 20 पॉजिटिव मरीज मिले,6 डिस्चार्ज हुए मरीज

सागर : आज 20 पॉजिटिव मरीज मिले,6 डिस्चार्ज हुए मरीज 

 सागर ।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को 20 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।  जिसमें 71 वर्षीय पुरुष चकराघाट, 42 वर्षीय पुरुष गुरूगोविन्द वार्ड, 28 वर्षीय पुरुष राजनगर सागर, 70 वर्षीय पुरुष बालक काॅम्पलेक्स, 33 वर्षीय पुरुष बालक काॅम्पलेक्स, 7 वर्षीय बालिका बालक काॅम्पलेक्स, 28 वर्षीय महिला राजनगर सागर, 48 वर्षीय महिला राजनगर सागर,  29 वर्षीय पुरुष शास्त्री वार्ड,  28 वर्षीय महिला राजनगर सागर, 58 वर्षीय महिला  तिली वार्ड,  32 वर्षीय पुरुष ईतवारीटोरी, 47 वर्षीय पुरुष खिमलासा, 50 वर्षीय पुरुष खुरई, 42 वर्षीय पुरुष गौर नगर, 22 वर्षीय पुरुष मकरोनिया, 33 वर्षीय महिला गौर नगर, 21 वर्षीय पुरुष भीम वार्ड बीना, 71 वर्षीय पुरुष चकराघाट एवं 42 वर्षीय पुरुष सदर बाजार जिला सागर निवासी शामिल है।
सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 555 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 412 है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 27 है। 

पढ़े: डॉ गौर विवि की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर साल भर होंगे आयोजन :कुलपति प्रो आर पी तिवारी

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

डॉ गौर विवि की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर साल भर होंगे आयोजन :कुलपति प्रो आर पी तिवारी

डॉ गौर विवि की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर साल भर होंगे आयोजन :कुलपति प्रो आर पी तिवारी



सागर। डॉ हरिसिंह गौर विवि सागर की स्थापना के 75 वे प्लेटिनम जुबली  वर्ष में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विवि के कुलपति प्रो आर पी तिवारी ने आज मीडिया को बताया कि विवि के लिए यह एक अहम समय है। जब किसी संस्थान  की प्लेटिनम जुबली बनाई जाए। पठन पाठन- शोध  के साथ ही जन सुझावों से एक पारदर्शी आयोजन किये जायेंगे। विवि के गौरवशाली उपलब्धि भरे  इतिहास से जहां लोगो को अवगत कराया जाएगा। वही नए आयामो से परिचित कराया जाएगा।विवि के  दस-दस सालों के इतिहास का ब्यौरा दिया जाएगा। विवि को जनभावनाओं के अनुरूप बेहतर बनाने के लिए नागरिको से सुझाव लिए जाएंगे।आयोजनों में जनभागीदारी का ध्यान रखा जाएगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मन्त्री भूपेंद्र सिंह का काफिला निकलने के बाद एक कार  में फूटे पटाखे, मची अफरातफरी


पढ़े : आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर,
मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने

इन सभी के लिए एक कमेटी भी बनाई जा रही है। जो सालभर के कार्यक्रमो की रूपरेखा बनाएगी। हर महीने एक आयोजन कम से कम होगा। उन्होंने बताया कि डॉ गौर को भारत रत्न देने व्यापक अभियान चलाया जाएगा। वही बुन्देखण्ड अंचल की कला सँस्कृति को सरक्षित करने की दिशामे प्रयास होंगे । इसके लिए बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र की स्थापना की जाएगी। उन्होंनेबताया की बुन्देलखण्ड से जुड़ी  चार खण्डों में "ये है बुन्देलखण्ड " नामक किताब प्रकाशित की जाएगी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करे,  कोरोना संक्रमण खत्म नही हुआ : मन्त्री गोविंद राजपूत*


उन्होंने बताया कि प्लेटिनम जुबली साल में  विवि में वाटर रिचार्जिंग को लेकर एक चेक डेम भी बनाया जाएगा। इससे जलस्तर बढ़ेगा। विवि कौशल उन्नयन को बढ़ावा दे रहा है। वर्तमान में 12 कौशल विकास कार्यक्रम संचालित हो रहे है। इस अंचल के प्राकृतिक स्रोतों के उपयोग पर भी ध्यान रखा जा रहा है।  इस मौके  प्रो सुरेश आचार्य, रजिस्ट्रार कर्नल राकेश मोहन , डॉ दिवाकर राजपूत उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कलेक्टरने जनपद सीईओ जैसीनगर पर लगाया 500 रूपये का जुर्माना

कलेक्टरने जनपद सीईओ जैसीनगर पर लगाया 500 रूपये का जुर्माना

सागर।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं न देने पर म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत जनपद पंचायत सीईओ जैसीनगर श्री पीएल पटैल पर 500 रूपये का अर्थदण्ड लगाया है।
कलेक्टर द्वारा उक्त अर्थदण्ड पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सेवा जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के आवेदन को समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर लगाया गया है । 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करे, कोरोना संक्रमण खत्म नही हुआ : मन्त्री गोविंद राजपूत

मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करे,  कोरोना संक्रमण खत्म नही हुआ : मन्त्री गोविंद राजपूत


सागर ।  सरपंच विकास की नीव का प्रथम पत्थर होता है और जब नीव का पत्थर मजबूत होगा तो उस पर बनने वाला भवन भी मजबूत होगा। इसी प्रकार सरपंच ग्राम के विकास लिए अहम भूमिका निभाता है। उक्त बात प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन अंतर्गत शासकीय योजनाओं की समीक्षा एवं प्रषिक्षण में व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं मंत्री प्रतिनिधि  अषोक सिंह बमोरा,  हीरासिंह राजपूत, जिला, जनपद एवं पंच, सरपंच सहित जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, जनपद सीईओ  पीएल पटैल आदि मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि सरपंच विकास की नीव का प्रथम पत्थर होता है और जब नीव का पत्थर मजबूत होगा तो उस पर बनने वाला भवन भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र का विकास पूरी गति के साथ किया जाएगा। 14वें वित्त की राषि से समस्त ग्रामों में विकास कार्य कराएं । किसी भी कीमत में ग्रामों विकास कार्य नहीं रूकना चाहिए। उन्होंने समस्त सरपंच और सचिव को निर्देष दिए कि आपसी समन्वय बनाकर अपनी-अपनी पंचायतों में विकास कार्य कराएं। उन्होंने आने वाले समय में पीएम आवास बनाए जाएंगे एवं प्रत्येक गरीब का नाम गरीबी रेखा सूची में जोड़ा जाएगा।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

पढ़े : आदिवासी सरपंच पति की सदमे से मौत , वन विभाग नही छोड़ रहा था ट्रेक्टर,
मन्त्री गोपाल भार्गव की भी नही सुनी वन विभाग ने

पढ़े : भोपाल पुलिस ने दो आरोपियो के कब्जे से बड़ी मात्रा मे किये नकली नोट जप्त, दोनो आरोपी सागर के,एक फरार

अपील- राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन अंतर्गत शासकीय योजनाओं की समीक्षा एवं प्रषिक्षण में अपील की है कि आप सभी लोग कोई भी कार्यक्रम में जाएं या आयोजित करें। तो मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंस का शत-प्रतिषत पालन अवष्य करें। क्योंकि कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है। अभी केवल डर समाप्त हुआ है। हमें समस्त गाईडलाईनों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करना होगा।



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

Archive