बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: आज 61 मरीज निकले कोरोना पॉजिटिव ,सागर के तीन और दमोह के एक मरीज की मौत

सागर: आज  61 मरीज निकले कोरोना पॉजिटिव ,सागर के तीन और दमोह के एक मरीज की मौत


सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिले में अभी तक सर्वाधिक 61  कोरोना पॉजिटिव निकले है। अभी भी इसका केंद्र सागर शहर है । जहां पर सर्वाधिक संक्रमण है। आज बीएमसी के असोशिएस्ट प्रोफेसर, सेंट्रल जेल के कैदी इसमे शामिल है।
आज  बीना के छह,बण्डा और देवरी में पांच, सुरखी एक ,राहतगढ़ तीन, जैसीनगर एक, गढाकोटा दो, खुरई, बामोरा, ढाना में एक एक, सागर के मकरोनिया में छह, सिबिल लाईन तीन,गोपालगंज,माता मढिया,मोतीनगर में दो दो,यादव कालोनी, बाघराज, राजीवनगर,mrc, रेलवे कॉलोनी,सुभाष नगर में एक एक पॉजिटिव मरीज मिले।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज सागर जिले में तीन मरीजो और दमोह जिले के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कुल मरीजो की संख्या 1557 हो गई। वही मृतको की संख्य्या 83 हो गई।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पितृ पक्ष में पुरखो की स्मृति में वृक्षारोपण पुण्य कार्य: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

पितृ पक्ष में पुरखो की स्मृति में वृक्षारोपण पुण्य कार्य: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल


सागर।  वैसे तो पितृपक्ष में लोग अपने पुरखों के स्मरण में श्राद्ध, तर्पण एवं मुक्ति के लिए विशेष क्रिया संपन्न कर उन्हें अर्घ्य समर्पित करते है, लेकिन सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने अनूठी पहल प्रस्तुत कर एमएलबी स्कूल के समीप पुरखों की स्मृति में सोशल डिस्टेंस का पालन कर वृहद वृक्षारोपण कराया ।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शिरकत कर कार्यक्रम को और भी अधिक गरिमा प्रदान की ।
केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मुझे इस पुण्य कार्य के लिए सांसद राजबहादुर सिंह ने आमंत्रित किया तो मैं बहुत खुश हुआ,क्योंकि पितृपक्ष में अपने पुरखों की स्मृति में वृक्षारोपण बहुत ही पुण्य कार्य है । हमारी धार्मिक मान्यताओं में इस पक्ष में किए गए पुण्य कार्य अधिक फलदाई होते हैं । मैं सांसद सिंह की इस अनोखी पहल का अभिनंदन करता हूं । यह स्थान सागर का हृदय स्थल है । कन्या विद्यालय के समीप किये गये वृक्षारोपण के दूरगामी परिणामों से अध्ययनरत् छात्राएं भी लाभान्वित होगीं ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह में अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक शुभ कार्य के प्रारंभ में माता-पिता को नमस्कार करना हमारा कर्तव्य है । हमारे पूर्वजों की वंश परंपरा के कारण हम आज यह जीवन देख रहे हैं । इस जीवन का आनंद प्राप्त कर रहे है । इसलिए हमारे संत मुनि ने वर्ष में एक पक्ष को पितृपक्ष का नाम दिया, जिस पक्ष में हम अपने पितरों का श्राद्ध, तर्पण एवं मुक्ति हेतु विशेष क्रिया संपन्न कर उन्हें अर्घ्य समर्पित करते हैं । श्राद्ध का अर्थ है कुछ देना.... अपने स्वर्गवासी पूर्वजों के लिए कृतज्ञता व्यक्त करना अर्थात श्राद्ध है । इसलिए मैंने पितृपक्ष में वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से पुरखों के नाम पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम की संकल्पना की है । एक पौधा लगाएं, उसे वृक्ष बनाएं । यही हमारे भविष्य एवं पर्यावरण के प्रति सच्ची जागरूकता होगी ।
कार्यक्रम का संचालन राजेश सैनी ने किया ।
 इस अवसर पर सुशील तिवारी, देवराज चन्नी, राजाराम सैनी, शैलू जैन, सचिन दुबे, आकाश शुक्ला, राजेश ठाकुर, रवि ठाकुर, शुभम् सागर, देवाशीष दुबे, राजेंद्र सिंह, डॉ.अंशुल सिंह, ऋतुराज सिंह, मन्नू कक्का, पप्पू श्रीवास्तव, घनश्याम मिश्रा, पप्पू गर्ग एवं पप्पू सैनी सहित मातृशक्ति उपस्थित थीं ।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर के 52 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेंगे केवल चालू माह की खपत के बिजली बिल


सागर के 52 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेंगे केवल चालू माह की खपत के बिजली बिल  



सागर।  कोरोना वायरस जनित महामारी के चलते,प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने माह सितम्बर और अक्टूबर में केवल चालू माहों के बिजली बिल भुगतान करने होंगे ।
यह जानकारी बिजली विभाग के अनुभाग अधिकारी डॉ नवनीत धगट ने दी।
 
राज्य शासन,  ऊर्जा विभाग से माह अगस्त में  मिले निर्देशों के अमल में बिजली कम्पनी ने बिलिंग प्रणालियों में ऐसे प्रावधान  और संशोधन  कर  लिए हैं । इससे, सागर शहर के तकरीबन 52 572 घरेलू बिजली उपभोक्ता, जिनके सम्बद्ध भार 1 किलोवाट तक हैं, लाभान्वित होंगे ।  ऐसे उपभोक्ताओं से पिछले बकाया बिलों की वसूली राज्य सरकार के आगामी फैसलों और निर्देशों तक के लिए स्थगित रखी जाने वाली है । उन्हें मिलने वाले बिलों में केवल माह अगस्त और सितम्बर की बिजली खपत के लिए देय राशि ही दिखाई देगी ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


सागर शहर सम्भाग, बिजली कम्पनी के कार्यपालन अभियन्ता एस. के.सिन्हा ने  बताया कि राज्य शासन द्वारा दी जा रही इस राहत के साथ ही बिजली कंपनी ने चालू माहों के  बिलों की शत-प्रतिशत वसूली के लक्ष्य निर्धारित किये हैं ।शहरी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने बिलों के भुगतान के लिये डिजिटल माध्यमों और एमपी ऑन लाइन सुविधाओं को अपनायें । दी जा रही राहत के बाद अपने बिजली बिल जरूर जमा करायें ।  सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क प्रयोग जैसे स्वास्थ्य संबंधी जारी हो रहे दिशा निर्देशों का पालन करें ।  जो उपभोक्ता दी जा रही राहत के बावजूद अपने चालू बिजली बिल जमा नहीं कराएंगे, उनके कनेक्शन ना केवल काटे जावेंगे बल्कि उनसे कनेक्शन काटे जाने के शुल्क 200 रुपयों की भरपाई भी कराई जावेगी ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------



Share:

सागर: प्रधानमंत्री आवास योजना, गृह प्रवेशम कार्यक्रम , साढ़े तीन हजार हितग्राहियों ने किया नए घरों में प्रवेश

सागर: प्रधानमंत्री आवास योजना, गृह प्रवेशम कार्यक्रम ,  साढ़े तीन हजार हितग्राहियों ने किया नए घरों में प्रवेश

सागर ।  सागर जिले में कोविड काल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित हुये 3582 आवासों में हितग्राहियों ने आज गृह प्रवेष किया। इनमें 415 प्रवासी श्रमिकों के आवास भी शामिल है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली और मुख्यमंत्री  षिवराजसिंह चौहान ने भोपाल से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोंधित किया। उन्होंने नये घरों में प्रवेष करने वाले हितग्राहियों शुभकामनाएं दी और वचुअर्ल गृह प्रवेष कराया। हितग्राहियों ने सभी घरों को रंगोली, वन्दवार और लोक कला कृतियों के साथ सजाया गया था।
सागर जिले के सभी जनपद पंचायतों में कोविड 19 के गाईड लाइन का पालन करते हुये इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और गृह प्रवेष कराया गया। जिला मुख्यालय पर एनआईसी कक्ष सभी जनपदों और ग्रामपंचायतों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा और सुना गया। इन हितग्राहियों को समृद्व पर्यावास के तहत सभी हितग्राहियों को योजना पात्रतानुसार मनरेगा, अटल जीवन ज्योति, उज्जवला, पेंशन योजनाएं, खाद्यान पर्ची, श्रम कार्ड, के साथ साथ अजीविका मिशन से भी जोडा जा रहा है, सभी हितग्राहियों को उनके घरों में कम से कम 05 पौधो का वृक्षारोपण भी किया जा रहा है।
              
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने औरिया ग्राम में हितग्राही को गृह प्रवेष काराया
प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द्र सिंह राजपूत ने जनपद पंचायत जैसीनगर के ग्राम औरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्रीमती रानी चन्द्रभान विष्वकर्मा को नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेष कराया। कार्यक्रम कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुये उत्साह के साथ आयोजित किया गया। श्रीमती रानी चन्द्राभान विष्वकर्मा ने अपना पक्का मकान बन जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। अब उनका पांच सदस्यीय परिवार पक्के मकान में रहेगा। श्रीमती रानी विष्वकर्मा के पति प्रवासी श्रमिक है और नागपुर में कार्य करते थे। लॉक डाउन के दौरान वे घर लौटे और पति पत्नी ने मिलकर आवास तैयार किया।
इस अवसर पर एसडीएम  संतोष चंदेल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीएल पटेल और ग्रामीणजन मौजूद थे।  


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी अहम, पंचायतों को जोड़ने के दिये निर्देश केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने

पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी अहम, पंचायतों को जोड़ने के दिये निर्देश केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने


★ बिजली विभाग के कार्यो से जताई नाराजगी


सागर।  कोरोना संक्रमण जीवन का नया अनुभव है इस अनुभव के साथ चलकर जीतना होगा साथ ही सभी शासकीय कार्यों का नियमानुसार निराकरण करते हुये नागरिकों को लाभ प्रदान करें। उक्त निर्देश  केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद प्रटेल ने  जिला विकास समन्वय और निगरानी (दिषा)समिति की सम्पन्न बैठक में दिये। इस अवसर पर सागर सांसद  राजबहादुर, सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  अषोक सिंह बामोरा, श्रीमती कमला यादव, कलेक्टर  दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेश  जैन, जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले,  सीएल वर्मा सहित अन्य समस्त विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर :  29 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,10 डिस्चार्ज, सागर और दमोह के एक एक व्यक्ति की मौत


केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सभी शासकीय कार्यों का समय पर नियमानुसार निराकरण करते हुये नागरिकों का लाभ प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कोरोना की बीमारी बड़ी चुनौती अवष्य है किन्तु इससे हमे हर कीमत पर जीतना होगा। उन्होंने कहा कि अच्छा रीलिवर बनकर कोनोरा की लड़ाई लड़ना होगी। उन्होंने कहा कि डाक्टर पैरामेडीकल स्टॉफ पुलिस कर्मी एवं शासकीय कर्मियों को इस प्रकार से मोटीवेषन करें जिससे उनके काम करने में उनकों ताजगी प्राप्त हो।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

दिषा समिति की समीक्षा करते हुये उन्होंने प्रत्येक पंचायत इंटरनेट से जोड़ने निर्देष दिये। उन्होंने केसली विकासखण्ड स्थित तुलसी पार जलाषय को उन्नत कर सागर सहित अन्य विकासखण्ड की पेयजल सप्लाई करने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देष दिये। उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव पर प्रतिबंध लगाने के निर्देष दिये। साथ ही कोरोना संक्रमाण को रोकने के लिये हम सबकों जागरूकता के साथ सप्ताह में दो दिन स्वेच्छा से लॉकडाउन करने का मार्गषन दिया।
मंत्री श्री पटेल ने लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग, जससंसाधन क्रमांक-1 एवं -2, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मध्यप्रदेष रोड डेवलपमेंट कॉपोंरेषन लिमिटेड, मध्यप्रदेष ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी लिमिटेड, चिकित्सा विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मध्यप्रदेष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि की समीक्षा की। उन्होंने बिजली विभाग के कार्यों के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देष दिये कि जिले अनेक विकासखण्डों में ट्रांसफार्मर खराब है उन्हें तत्काल बदला जाये। इसके साथ बिजली बिलों का भुगतान शासन की नई गाईडलाइन के अनुसार किया जाये। लोक स्वास्थ्य विभाग यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि जिले की समस्त नल-जल योजनाएं चालू कराये और जहां न नही है वहां के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये जल जीवन मिषन के तहत कार्य करने वाले एक ही कंपनी को नलकूप खनन, टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार सभी एक ही कम्पनी द्वारा कराए जाये। उन्होंने जिले के सभी बीआरसी, लोक सेवा केन्द्रों एवं महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालयों में आधार केन्द्र स्थापित करने पर कलेक्टर दीपक सिंह की प्रसन्नता की।      


 
 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : 29 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,10 डिस्चार्ज, सागर और दमोह के एक एक व्यक्ति की मौत

सागर :  29 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,10 डिस्चार्ज, सागर और दमोह के एक एक व्यक्ति की मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना का संक्रमण जारी है। आज 29 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही 10 मरीज डिस्चार्ज हुए। सागर और दमोह के एक एक मरीज  की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। आज प्र सेना के जवान , सेंट्रल जेल के एक कैदीऔर बीएमसी के कर्मचारी शामिल है। जिलेमें सागर के अलावा बीना ,खुरई और शाहगढ़ में लगातार संक्रमण  बढ़ रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


आज  बीना में पांच, खुरई में 4, शाहगढ़ में दो, mrc के पांच, मोतीनगर और  बीएमसी दो, सेंट्रल जेल, गांधी चौक, शास्त्री वार्ड, परकोटा,  बाघराज वार्ड, राहतगढ़, घुआरा, में  संक्रमित व्यक्ति मिले। 
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1496 हो गई। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 80 हो गई। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्य्या 1045 है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive