बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

राजस्व एवम परिवहन मंत्री ने राहतगढ़ में दी विकास कार्यों की सौगात #सुरखी_उपचुनाव

राजस्व एवम परिवहन मंत्री  ने राहतगढ़ में दी  विकास कार्यों की सौगात

#सुरखी_उपचुनाव


सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ )। सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में सोमवार को दौरे पर आए प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान राहतगढ़ क्षेत्र में कई विकास कार्यों की सौगात भी दी। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने राहतगढ़ में 2 करोड़ 12 लाख के पुल की स्वीकृति दी। इसके अलावा विश्वकर्मा समाज को भवन बनाने के लिए 2 लाख, नामदेव समाज को सामुदायिक भवन बनाने के लिए 5 लाख, स्वीकृत किया, दो करोड़ रुपए खेल स्टेडियम के लिए, कबीरपंथी समाज के धर्मशाला के  लिए 9 लाख, शादी घर के लिए 1 करोड़ रुपए दिए। इसके अलावा 2 लाख काली कमेटी को टीनशेड के लिए राशि की घोषणा की।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
28सितंबर से 4 अक्टूबर तक का साप्ताहिक भविष्यफल
@ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय -


बुन्देलखण्ड के सियासी समीकरण बदलेंगे सुरखी से


भूमि पूजन एवं लोकार्पण  अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंडी अध्यक्ष सुधीर यादव, पूर्व राज्यमंत्री डॉ नारायण कबीरपंथी, रामकुमार, पप्पू तिवारी, विनोद कपूर, मंडल अध्यक्ष अमित राय, गोलू राय, वीरू ठाकुर पत्रकार, डेनी जैन, हरि नारायण तिवारी, गंगा लोधी जनपद सदस्य, संजय जैन, फरीद कुरैशी, के के तिवारी, मुन्ना पार्षद, चुन्नू भैया, रामगोपाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राम कुमार गौर, गुड्डे  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सुरखी उपचुनाव : कलेक्टर ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा ,नोडल अधिकारियों की हुई बैठक

सुरखी उपचुनाव : कलेक्टर ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा ,नोडल अधिकारियों की हुई  बैठक 

सागर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने आगामी विधानसभा उप निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के मददेनजर नोडल अधिकारियों की बैठक में चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषों का अच्छी तरह अध्ययन कर लें और कड़ाई से पालन करें। उन्होंने चुनाव की तैयारियों के संबंध में सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी को भय और अहंकार  से मुक्ति दिलाने का पारूल साहू ने लिया संकल्प, कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में -

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा द्वारा विधानसभा उप चुनाव के मददेनजर की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, सभी अनुविभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आगामी विधानसभा उप निर्वाचन के मददेनजर प्रथम स्तर पर ईव्हीएम की जांच, जिला स्वीप योजना की तैयारी, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, सेक्टर टीम गठित करना, जिला मैनेजमेंट प्लान की तैयारी, मतदान कर्मी की आवष्यकता का आंकलन, मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम का चयन,  सहायक व्यय प्रेक्षक का प्रषिक्षण, व्यय लेखा टीम का प्रषिक्षण, फोर्स डिप्लायमेंट प्लांन, रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर प्रषिक्षण, कम्यूनिकेषन प्लान तैयार करना, सेक्टर अधिकारियों का प्रषिक्षण, वाहनों की उपलब्धता एवं आवष्यकता, एफएस, एसएसटी, व्हीएसटी आदि की तैनाती, स्वीप प्लान का क्रियान्वयन, अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति, सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव तैयार करना, मतदान केन्द्रों में संकेतक लगाना, डाक विभाग से चर्चा, रूट चार्ट तैयार करना, पुलिस थाना स्तर पर पुलिस प्रषिक्षण, नामांकन प्रक्रिया आदि के संबंध में जानकारी ली गई और अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए गए। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री ने डॉ मनीष जैन सहित बीएमसी की टीम को दी बधाई, कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम




मुख्यमंत्री ने डॉ मनीष जैन सहित बीएमसी की टीम को दी बधाई, कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम

सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान कार्यक्रम के तहत  मध्य प्रदेश के विभिन्न कोरोना योद्धाओं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉ.मनीष जैन से कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के प्रयासों पर चर्चा कर उनक प्रयासों की सराहना की। उनकी पूरी टीम एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदि पूरे प्रदेश में डॉ मनीष जैन की तरह अन्य कोरोना योद्धा कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करें तो कोरोना संक्रमण से प्रदेश को छुटकारा मिल सकेगा। श्री चौहान ने मनीष जैन से पूछा की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मृत्यु दर क्यों अधिक है,  मनीष जैन ने जवाब दिया कि मृत्यु होने वालों में अधिकांश व्यक्ति अनेक बीमारियों से ग्रसित, कोरोना संक्रमण व्यक्ति की ही मृत्यु हुई है और जो मृत्यु हुई हैं उनमें अधिकांश मृत्यु बीएमसी में देर से आने पर हुई है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ मनीष जैन से पूछा कि आपको कोरोना वार्ड में जाने से डर तो नहीं लगता तो डॉक्टर मनीष जैन ने जवाब दिया कि पहले पहले सात दिवस में डर लगता था,  किंतु अब आदत में आ गया है सबसे पहले भय को अलग करते हुए मानव सेवा मन में आ गई है, जिससे इलाज करने में सुविधा हो रही है ।  
डॉ मनीष जैन ने बताया कि उनके साथ कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला,  कलेक्टर श्री दीपक सिंह,  डॉक्टर जी एस पटेल, सीएमएचओ डॉ एम एस सागर सहित संपूर्ण जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का सहयोग प्राप्त हो रहा है।  जिससे कोरोना संक्रमण का इलाज करने में सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर तत्परता से लगे हुए है ।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज,  पैरामेडिकल स्टाफ सहित संपूर्ण मेडिकल परिवार की प्रशंसा की ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : पटवारी के किसानों से 100-100 रुपये की  रिश्वत लेते वीडियो वायरल , SDM ने किया सस्पेंड -

सेवा सम्मान कार्यक्रम वेबकास्ट के माध्यम से आयोजित किया गया.

कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉक्टर उमेश पटेल ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सभी कोरोना योद्धाओं के लिए लाइव कार्यक्रम वर्चुअल लेक्चर थिएटर एवं कॉन्फ्रेंस हॉल में  दिखाया गया..। संवाद करने के लिए एनआईसी में अधिष्ठाता डॉ जी एस पटेल अधीक्षक डॉ राजेश जैन मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ रमेश पांडे एवं डॉ मनीष जैन उपस्थित रहे
मध्य प्रदेश के सभी चिकित्सकों की ओर से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मनीष जैन ने कोरोना संबंधित जानकारी प्रस्तुत की एवं अपना पक्ष रखा।
अधिष्ठाता डॉ जी एस पटेल ने सभी कोरोना योद्धाओं जोकि इस आपदा के समय लगातार 6 महीने से पूरी ईमानदारी से तत्परता के साथ प्रथम पंक्ति में कार्य कर रहे हैं सभी का आभार माना एवं सभी से आवाहन किया कि हम सभी को एक साथ मिलकर कोरोना से इस जंग को जीतना है एवं बीएमसी में आने वाले प्रत्येक मरीज के लिए सेवा भाव बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है..
इसके साथ ही सावधानी बरतते हुए खुद का भी ध्यान रखना है एवं सभी को आश्वस्त किया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों के हितों का ध्यान रखा जाएगा उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर हमेशा बीएमसी प्रबंधन एवं  प्रशासन उनके  साथ खड़ा होगा.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर एस के पिप्पल, डॉ आर एस वर्मा ,डॉक्टर रीमा गोस्वामी, डॉक्टर डीके जैन, डॉ अमर गंगवानी, डॉ एस पी सिंह ,डॉ धीरज शुक्ला ,डॉ सुरेंद्र माहोर ,डॉक्टर श्रद्धा मिश्रा ,डॉ राजीव कालिता, डॉ अनिल जैन, डॉ राघवेंद्र चौबे, डॉ अंजू झा एवं मेट्रन गुलाब साहू ,
नर्सिंग प्रिंसिपल दीप्ति पांडे, नर्सिंग स्टाफ ,लैब टेक्नीशियन ,पैरामेडिकल स्टाफ ,नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टूडेंट, हाइट एवं यू डी एस के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे.

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

युवा कांग्रेस की जन अधिकार पदयात्रा पहुची सुरखी विधानसभा

युवा कांग्रेस की जन अधिकार पदयात्रा पहुची सुरखी विधानसभा

सागर ।  मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शशांक दुबे के नेतृत्व में बेरोजगारी, किसान एवं कोरोना महामारी आदि को लेकर जबलपुर से भोपाल तक निकाली जा रही युवा कांग्रेस की जन अधिकार पदयात्रा रहली मे रात्रि विश्राम उपरांत सोमबार प्रातः रहली से प्रस्थान कर विभिन्न ग्रामो से होती हुई सुरखी विधानसभा के ग्राम बरोदा पहुँची।पदयात्रा का कांग्रेसजनों के द्वारा अनेक स्थानों पर आत्मीय स्वागत किया गया।युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव ने बताया कि  पदयात्रा ग्राम बरोदा में रात्रि विश्राम कर मंगलवार प्रातः विभिन्न ग्रामो से होती हुई बिलहरा पहुँचेगी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी को भय और अहंकार  से मुक्ति दिलाने का पारूल साहू ने लिया संकल्प, कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में -


पद यात्रा में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं भोपाल जोन प्रभारी  शेष नारायण ओझा,सौरभ हजारी,कमलेश साहू,म.प्र.युवा कांग्रेस के सचिव द्वय अंकेश हजारी,श्रीमती ज्योति पटैल,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वय अशरफ खान,संजय मोन्टी यादव, शिवराज सिंह, युवा कांग्रेस सागर वि.स.के कार्यकारी अध्यक्ष चैतन्य  कृष्ण पाण्डेय,युवा कांग्रेस सुरखी वि.स.के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह राजपूत,राहुल चौबे, प्रशांत परासर, दीपक जैन, आजाद खान, प्रमोद नायक,अबरार सौदागर,आकाश बाल्मीकि,सुयश पाण्डेय,लुढ़कन यादव, सन्दीप चौधरी, अमीन खान, अम्बर ददरिया, दीपक बाल्मीकि, राहुल जैन,सोनू भाईजान,अमन यादव,मुबारिक खान, अनिकेश सोढिया आदि शामिल हैं।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

गौशाला सिलेरा के कुॅआ का लोकार्पण

गौशाला सिलेरा के कुॅआ का लोकार्पण 

 सागर। गौ सेवा संघ के सिलेरा स्थित गौशाला के कॅुआ के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दादा लक्ष्मीनारायण यादव थे । मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया थे एवं आमंत्रित अतिथि श्री बद्री प्रसाद जैन थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रघु ठाकुर ने की  । इस कार्यक्रम में गौ सेवा संघ के संरक्षक लालचंद घोषी, संरक्षक सुरेश कुमार सोनी एडवोकेट, संरक्षक संतोष सोनी मारूति, अध्यक्ष लोकनाथ मिश्र, उपाध्यक्ष कमल पाहवा,कोषाध्यक्ष अरिविन्द घोषी, सचिव रूप किशोर अग्रवाल, सहसचिव जगदेव सिंह ठाकुर एड., सदस्य महेन्द्र गुप्ता, प्रभात मिश्रा, जितेन्द्र साहू, पूर्व एल्डरमेन अशोक अग्रवाल, बड़ा बाजार छात्रसंघ संयोजक डाॅ.नरेन्द्र चैबे, राजकुमार यादव, बेरखेड़ी सुवंश के सरपंच अशोक यादव, घोषी समाज के संयोजक सुरेन्द्र घोषी, अपनत्व सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, सर्व स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष माखन सोनी, शिव सेना प्रदेश उपप्रमुख पप्पू तिवारी, श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष डाॅ. विनोद तिवारी,प्रेम घोषी, सचिन घोषी, प्रवीण घोषी, संदीप घोषी, संजय घोषी बिजौलिया, आनंद घोषी, आकाश घोषी, शिवांश घोषी, अब्बू घोषी,  गोलू घोषी, कमल कृष्ण  अग्रवाल, रबद्रीविशाल रावत, सचिन पटैल, संजय गुप्ता, गोविन्द अहिरवार, रामप्रकाश यादव, कपिल पचैरी, धन्नालाल ताम्रकार,राकेश गर्ग, वीरेन्द्र पटेल, राजेशसोनी,  महेन्द्र पटेल, अजय अग्रवाल, मनोहरलाल तिवारी, बलराम साहू, रेवाराम ठाकुर, गुमान ठाकुर, सत्यनारायण गौड़, ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष आफीसर यादव सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, मंडल अध्यक्ष रीतिेश मिश्रा,भाजपा नेता गंगाराम ठेकेदार, प्रहलाद आठया, तुलसीराम यादव, चन्द्रभान यादव, रत्नेश राजपूत, पूर्व सरपंच रघुवीर यादव, गंगाराम यादव, गोविन्द सिंह ठाकुर

इस कार्यक्रम में गौ सेवासंघ के संरक्षक लालचंद घोषी ने जीवन पर्यन्त एक गाय का खर्चा उठाने का संकल्प लिया । गौशाला निर्माण के लिये 11,000  श्री हरनारायण श्रीवास्तव ने प्रदान किये। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने विधायक निधि से 3 लाख रूपया देने की घोषणा की ।कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था सचिव रूपकिशोर अग्रवाल ने किया एवं आभार गौ सेवा संघ के अध्यक्ष लोकनाथ मिश्रा ने व्यक्त किया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेेेवाादल का ध्वजवंदन काय॔क्रम संपन्न


सेेेवाादल का ध्वजवंदन काय॔क्रम संपन्न

सागर । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष  लाल जी देसाई  मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ठाकुर रजनीश (हरवंश सिंह  राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रभारी चंद्रप्रकाश वाजपेयी के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होंने वाला ध्वज काय॔क्रम भगवान गंज वाड॔ में जिला कांग्रेस पिछडा वग॔ के अध्यक्ष राजा सेन के मुख्यआतिथ्य मे संपन्न हुआ। कार्य क्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी विजय साहू राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी बरिष्ठ सेवादल साथी लीलाधर सूय॔वंशी भैयन पटेल महेश प्रजापति पूव॔ अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल अतुल नेमा महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती हेमकुमारी पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार कोरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी कल्लू पटेल आनंद हैला हरिश्चंद्र सोनवार  मिथुन घारु अरविंद मछंदर राहुल जाटव अभिषेक पाठक वसीम नेता मजहर हासमी वीरु चौधरी अभिषेक अहिरवार मीरा अहिरवार भागवाई उर्मिला लीला चंपा बाई केशर बाई राजिया खान रोशनी नेता जी केशव पटेल कृष्ण केशव सेन कडोरी मुन्ना लाल सेन मूलचंद रैकवार राजेश श्रीवास्तव (पूव॔ अधिकारी रक्षा विभाग) विट्टू चौधरी शेख ताज महेंद्र रोहित मछंदर ग्रामीण यूथ बिग्रेड अध्यक्ष मनोज सोनवार सहित अन्य लोगों ने शामिल हुए काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया काय॔क्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
 
Share:

शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों पर से कटआउट, होर्डिंग बेनर आदि हटाने के निर्देश

शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों पर से कटआउट, होर्डिंग बेनर आदि हटाने के निर्देश 

सागर ।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने उप निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र 37-सुरखी संपत्ति विरूपण के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।  उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र किया जाना संभावित है । जिसके साथ ही सागर जिले की विधानसभा क्षेत्र 37 - सुरखी ( जिसमें सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र राहतगढ, सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र जैसीनगर तथा सागर तहसील के सुरखी क्षेत्र शामिल है ) में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार   शासकीय , सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों पर किये गये विरूपण को हटाने हेतु समय सीमा तक करते हुये समयबद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है जो निम्नानुसार है रू शासकीय संपत्ति से विरूपण हटाना - इस उद्देश्य से शासकीय कार्यालय एवं उनके परिसरों में दीवाल लेखन , पोस्टर , पेपर या अन्य किसी प्रकार से किये गये विरूपण , कटआउट , होडिंग्स , बैनर , झण्डा इत्यादि को निर्वाचन घोषणा के 24 घंटे के अंदर हटाया अनिवार्य है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 सार्वजनिक संपत्ति पर विरूपण हटाना एवं सार्वजनिक स्थलों का दुरूपयोग रोकना इस उददेश्य से रेल्वे स्टेशन , बस स्टैण्ड , रेल्वे ब्रिज , रोड बेज , शासकीय बसो , बिजली ध् टेलीफोन के खंबो , नगर पालिका ध् नगर परिषद ध् स्थानीय निकायों के भवनों इत्यादि जैसे , सार्वजनिक संपत्ति एवं सार्वजनिक स्थलों पर दीवाल लेखन , पोस्टर , पेपर या अन्य किसी प्रकार से किये गये विरूपण , कटआउट , होडिंग्स , बैनर , झण्डा इत्यादि को निर्वाचन घोषणा के 48 घंटे के अंदर हटाया अनिवार्य है ।  निजी संपत्ति पर किये गये विरूपण को हटाना- निजी संपत्तियों पर किये गये समस्त अनाधिकृत राजनैतिक विज्ञापनों को स्थानीय कानूनों एवं न्यायालयों के निर्देशों , यदि कोई हो , अध्ययीन रहते हुये निर्वाचनों की घोषणा से 72 घंटे के अंदर हटाना अनिवार्य  है । अतः संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त निर्देशों का अक्षरशः पालन कर उक्तानुसार तीनों तरह की कार्यवाहियों को पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन निर्धारित समय सीमा में अनिवार्यतः कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

 
Share:

भय और अहंकार से मुक्ति दिलाने का पारूल साहू ने लिया संकल्प, कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में

  
भय और अहंकार  से मुक्ति दिलाने का पारूल साहू ने लिया संकल्प, कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में


सागर ।  जिला ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सम्मेलन में तीन हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुरखी क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू को जिताने का "जय कांग्रेस विजय कांग्रेस" के उदघोष के साथ जिताने का संकल्प लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव तक डेरा-डालकर जिताने की हुकार भरी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता भगवान है और हमें किसी से डरने की जरूरत नही है अगर डरना है तो हमें भगवान से डरना है, उन्होंने कहा कि सुरखी हमारा परिवार है और हम सुरखी बेटी हुँ परिवार ने कहा कि सुरखी से भय और डर की राजनीति खत्म करने के लिए आपको चुनाव लड़ना होगा तो सुरखी परिवार का आदेश मानते हुए-मै जनता की आवाज बनकर चुनाव मैदान में कूद गई हूॅ। यह चुनाव पारूल नहीं जनता लड़ रही है और जनता ने मन बना लिया है कि सुरखी क्षेत्र से दमन और घमण्ड की राजनीति खत्म करना है।
पारूल ने कहा कि आपकी बेटी विधायक बनते ही सुरखी क्षेत्र के विकास के लिए नया इतिहास रचेगी।

इस अवसर पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने पारूल साहू को जिताने का आवहन करते हुए कही कि अब सुरखी को राजपूत बंधूओं के शिकनजे से मुक्ती दिलाना है। पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव ने गोविन्द राजपूत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने पारूल साहू को चुनावी मैदान में उतारकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर दी है उन्होंने शिवराज एवं सिंधिया पर तीखे तंज कसे पूर्वमंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि जब तक हम पारूल को जिताकर विधायक नहीं बना लेते है तब तक हम सुरखी विधानसभा क्षेत्र में डेरा-डालकर रहेगें। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक संजय शर्मा ने कहा कि आज जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है  वह यह बात तय करती है कि कार्यकर्ताओं ने पारूल साहू को जिताने का मन बना लिया है उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गोविन्द राजपूत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब डर दहशत का मुकाबला करने कार्यकर्ताआें ने कमर कस ली है।

आकाशवाणी समाचार भोपाल की
विशेष श्रंखला..में सुनिए, सागर में पंचगव्य ने कैसे बदल दी फसलों की रंगत?

★एक पुलिस आरक्षक किसान की मेहनत

@विनोद आर्य की खबर


युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा ने अपने ओजस्वी संबोधन में मोदी, सिंधिया, शिवराज को निशाने पर लेते हुआ कहा कि लोकतंत्र से चुनी कमलनाथ सरकार को गिराने का जो काम सिंधिया की गद्यारी ने किया है उसे सबक सिखाने के लिए सुरखी से विकाऊ भाजपा प्रत्याशी को गद्यारी का सबक चुनाव में जमानत जप्त करा कर सिखना होगा।
शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि जितना भयभीत करने की कोशिश भाजपा प्रत्याशी करेगा उतनी ही ताकत से हम सब मुकाबला करने के लिए तैयार है। बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि आज मुकाबला बिकाऊ और टिकाऊ के बीच में है जनता गद्यारों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने भी सिंधिया और गोविन्द राजपूत पर धोका देने का आरोप लगाया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
उपचुनाव: कांग्रेस ने 9 सीटों पर किये  उम्मीदवार घोषित , पारुल साहू सुरखी से -

सम्मेलन को पूर्व विधायक नारायण प्रजापति, प्रदेश महासचिव वीर सिंह यादव, कृष्णा सिंह, बुंदेल सिंह बुंदेला, कमलेश साहू, श्याम शराफ, भावना रोहण, बाबू सिंह लोधी, दिलीप पटैल, जीवन पटैल, दीपक राजौरिया, मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, गिरीश पटैरिया, अजीत सिंह भैंसा, राजेन्द्र चौबे, एन.पी. पटैल, प्रहलाद पटैल विनोद यादव, अनिल सोनी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर 75 युवा नेताओं ने भाजपा से नाता तोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने किया। तथा आभार सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सहप्रभारी बृजबिहारी पटैल ने व्यक्त किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष पाण्डेय, सुरेन्द्र सुहाने, त्रिलोकी कटारे, श्रीराम पारासर, अखलेश मोनी केशरवानी, जगदीश यादव, प्रदीप पप्पू गुप्ता, सिंटू कटारे, विजय साहू, संजय बृजपुरिया, महेन्द्र यादव, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, प्रमिला राजपूत, असरफ खान, मोन्टी यादव, सौरभ हजारी, जितेन्द्र रोहण, अकुर दुबे, प्रभुदयाल बिल्थारिया, पुरषोत्तम चौबे, गोवर्धन रैकवार, विवेक मिश्रा, अंलेश्वर दुबे, संजय पारासर, दीपक सिंधई, दीनदयाल उपाध्याय, ओंमकार साहू, शरद पुरोहित, शौकत अली, अंकित जैन, निर्मला सप्रे, शारदा खटीक, किरण सोनी, राजेश्वर सेन, दीपक दुबे, राजेश गर्ग, वीरेन्द्र सिंह लोधी, निरंजन मामा, किस्सू मासाब, राजू राठौर, रवि यादव, फहीम खान, प्रदीप राय, नीरज मुखारिया, शरद जैन, अहूवालिया, राजाराम सरवैया, अवधेश तोमर, आनंद तोमर, अनूप मिश्रा, प्रभु मिश्रा, नितेन्द्र सिंह ठाकुर, देवेन्द्र गौर, देवेन्द्र तोमर, वीरेन्द्र गौर संदीप सबलोक, राकेश सरवैया, राममिलन सिंह ठाकुर, सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive