बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा 7 अक्टूबर को सुरखी में #सुरखी_उपचुनाव


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा 7 
अक्टूबर को  सुरखी में 

#सुरखी_उपचुनाव

★ राहतगढ़ एवं बिलहरा में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

सागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा  7 अक्टूबर को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के 2 मंडलों में पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी तैयारी के तहत मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन करने जा रही है। इसी क्रम में 7 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के राहतगढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा सम्मेलन के माध्यम से संबोधित करेंगे। श्री सिरोठिया ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णु दत्त शर्मा जी 7 अक्टूबर दिन बुधवार को सुबह 11ः00 बजे राहतगढ़ में राहतगढ़ मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे । तत्पश्चात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष   विष्णु दत्त शर्मा राहतगढ़ से चलकर सिहोरा, भापेल, से जैसीनगर से होते हुए शाम 3 बजे बिलहरा पहुंचेंगे जहां पर सुरखी मंडल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा के साथ में मध्य प्रदेश शासन के  पीडब्ल्यूडी मंत्री  गोपाल भार्गव,  नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री   गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप लारिया, विधायक शैलेंद्र जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, सुधीर यादव एवं धर्मेंद्र लोधी विधायक विशेष रूप से कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे सुरखी विधानसभा के शेष मंडलों के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन अति शीघ्र आयोजित किए जाएंगे उक्त आशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

विश्वविद्यालय में छेड़छाड़ के आरोपी विभाग अध्यक्ष को पद से हटाने एनएसयूआई ने ज्ञापन सौपा

विश्वविद्यालय में छेड़छाड़ के आरोपी विभाग अध्यक्ष को पद से हटाने एनएसयूआई ने ज्ञापन सौपा

सागर। डॉ.सर हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि  के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर दीपक व्यास को वर्तमान में वनस्पति विज्ञान विभाग का विभाग अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया है अतः  प्रोफेसर दीपक व्यास जी ने एम एस सी की एक छात्रा से छेड़खानी की थी एवं छेड़खानी का मामला भी सिविल थाने में दर्ज है और उक्त छेड़खानी के मामले की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन घोर निंदा करते हुए प्रोफेसर व्यास को विभाग अध्यक्ष की नियुक्ति पर खेद व्यक्त किया है एवं उक्त दृष्टि से  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने यह मांग कि है प्रोफेसर दीपक व्यास को विभागाध्यक्ष के पद से तत्काल हटाया जाए।।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


विश्वविद्यालय अध्यक्ष अंकित ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया इसपर अध्यक्ष अंकित ठाकुर कहा कि प्रोफेसर दीपक व्यास जी  को तत्काल प्रभाव से नही हटाया जाता है तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन करने के लिये वाध्य होगा जिसका सम्पूर्ण दायित्व विश्विद्यालय प्रशासन का होगा प्रदेश सहसचिव अनुरूध्द गौर ने कहा है विश्वविद्यालय में लगातार अनिमितताओं का दौर जारी है अब कुलपति का न होना भी चिंता का विषय है इस दौरान संदीप चौधरी, निशांत आठिया तरुण दुबे,आयुष दुबे, गुलाम खान,आर्यन विश्वकर्मा, विकास, अक्षत जैन,राजा, प्रिंस,अमित सोनी सहित छात्र एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

सागर संभागायुक्त द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण


सागर संभागायुक्त  द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण
 

सागर । सागर संभाग के आयुक्त  मुकेश कुमार शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज  और उसके अस्पताल का निरीक्षण किया । श्री शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज में कोविड- 19 के टेस्ट के लिए स्थापित वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं तथा प्रतिदिन जांच के लिए आने वाले सेम्पल की जानकारी ली तथा चिकिसको और पैरा मेडिकल स्टाफ से चर्चा की । संभागायुक्त ने  मेडिकल कालेज के एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, माईक्रोबॉयोयोलॉजी,मनोरोग विभाग, बायो केमेस्ट्री, पैथोलॉजी लैब, न्यूरोलॉजी, हिस्टोलॉजी, लाइब्रेरी, वर्चुअल क्लास रूम तथा सभागार  का अवलोकन भी किया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


संभागायुक्त श्री शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन गैस प्लांट और उसके स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया । श्री शुक्ला  मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने कोविड आई.सी .यू .वार्ड का निरीक्षण किया तथा चिकिसको से वार्ड में भर्ती कोविड मरीजो की जानकारी ली। इस अवसर पर श्री शुक्ला  ने चिकिसको और पैरामेडिकल स्टाफ से कहा कि मौजूदा समय मे कोविड पीड़ितों की सेवा से बड़ी और कोई सेवा नही है । उन्होंने कोविड सहायता केंद्र का अवलोकन कर गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए ।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर, आकस्मिक चिकित्सा इकाई, सर्जरी, नेत्ररोग, मेडिसिन विभाग, शिशु गहन चिकित्सा(एसएनसीयू) और बाल गहन चिकित्सा इकाई(पीआईसीयू),स्त्री एवं प्रसूति विभाग के ओपीडी , अस्थि रोग विभाग  का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी. एस. पटेल और अन्य चिकिसक मौजूद थे । 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डाॅ. एन.पी. पटैल ने ली भाजपा की सदस्यता #सुरखी_उपचुनाव


कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डाॅ. एन.पी. पटैल ने ली भाजपा की सदस्यता

#सुरखी_उपचुनाव



सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव डाॅ. एन.पी. पटैल ने अक्वाा भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर डाॅ. सुखदेव मिश्र सहित कुशवाहा समाज के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि डाॅ. एन.पी. पटैल कुशवाहा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।  

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

....जनता को बताये कि वो सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने वोट मांग रहे है या शिवराज को : पारूल साहू

....जनता को बताये कि वो सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने वोट मांग रहे है या शिवराज को : पारूल साहू

सागर। चौक तो पुरो तो गणेशजी खों पर मैंदरे उचकन लगे थे। ये गोविन्द राजपूत बताये की मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल सिंधिया को समर्थन देने वाले कुल कितने विधायक थे और कितनों ने स्तीफा देकर कमलनाथ सरकार गिराई । यह बात  सुरखी की कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने सेमाढ़ाना में कही। उन्होंने कहा 
 कि गोविन्द राजपूत सुरखी की जनता को यह बताते जाये कि वो अब भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने वोट मांग रहे है या शिवराज सिंह चौहान को ताकि जनता के दिमाग की तस्वीर साफ हो जाये क्योकि जनता ने शिवराज का 15 सालाना शासन भी देख लिया और सिंधिया का षडयंत्र करके जनता द्वारा चुनी हुई कमलनाथ सरकार को सौदा करके गिराना भी देख लिया। गोविन्द राजपूत बताये कि यदि सिंधिया मुख्यमंत्री नहीं बन पाते तो क्या वो फिर से सौदा करके पार्टी बदल देगें। 
इस अवसर पर  विधायक तरवर सिंह लोधी बुंदेल सिंह बुंदेला ,दिलीप पटैल, भावना रोहण ,अंकित जैन ,संतोष तिवारी, अशोक कुमार जैन शैलेन्द्र सिंह पीपराए योगेन्द्र सिंह, अनिल सोनी, रक्षा राजपूत, प्रदीप जैन, उमेश हेमराज जगदीश अहिरवार आकाश विश्वकर्मा , अनिल सिंह अमित यादव आनंद पाण्डे, तुलसीराम घोषी आदि उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि लाखों रूपये की बर्बाद फसलों का सैकड़ा रूपया में बीमा देकर  किसानों को आहत कर रही है भाजपा सरकार । बर्बाद खरीफ फसलों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ग्राम स्तर पर ब्लॉक स्तर पर तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा की मांग हेतु आंदोलन प्रदर्शन किये थे परंतु  मुखिया को सता की लालसा में चुनावी सभाओं और घोषणाओं से फुर्सत ही नही ।
 हर्ष यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू के समर्थन में मर्दानपुर शिकारपुर मसानिया चौकी उमरिया सेमरामेड़ा जमुनिया ढ़ाना क्षेत्र की जनता से संपर्क किया।  इस अवसर पर बाबूसिंह लोधीए श्रीराम पारासर जगदीश यादव रवि यादव विनोद यादव विजयसिंह लोधी जितेन्द्र रोहण हाजी मुन्ना चौधरी ,अशोक घोषी राजा यादव भूरे यादव ,माखन यादव, नरेश यादव, नीलेश पवार आदि उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


सुरखी क्षेत्र में महामंत्री देवेन्द्र तोमर , आनंद तोमर जुबेर खान शैलेष तोमर अवधेश तोमर जुहार पटैल,  कांग्रेस पार्षद  मेहश जाटव  देवेन्द्र महावते वीरेन्द्र महावते सन्नाभाई जान उत्तम अहिरवार आनंद हैला राहुल जाटव अनिल यादव सिध्दार्थ वाल्मीकि ने अलग क्षेत्रो में सम्पर्क किया। 
मुहासा मंडल प्रभारी महासचिव भूपेन्द्र मुहासा ने सिहोरा में कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित क्षेत्रीय  जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि सुरखी का हर व्यक्ति हर कार्यकर्ता अपने आपको कांग्रेस प्रत्याशी मानकर काम करें। सुरखी की जनता ईमानदार एवं खुददार है वह गद्दारो को सबक सिखाना जानती है सुरखी जनप्रतिनिधि ने अपना सौदा किया है पर सुरखी का मतदाता अपना सौदा नही होने देगा। इस अवसर पर  प्रहलाद सिंह मुहासा राजकिशोर राय केदार अहिरवार संतोष अहिरवार प्रेमलाल अहिरवार चंदनसिंह  लोधी राम गोपाल लोधी संतोष नामदेव धनीराम जगदीश अहिरवार अजय राय ओमकार ठाकुर शिवकुमार आदि उपस्थित थें।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सुरखी की तकदीर और तस्वीर बदलने का आ गया समय : गोविंद सिंह #सुरखी_उपचुनाव


सुरखी की तकदीर और तस्वीर बदलने का आ गया समय : गोविंद सिंह 

#सुरखी_उपचुनाव

सागर ।  सुरखी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सघन जनसंपर्क में लगातार तेजी आती जा रही है। सोमवार को उन्होंने महुआखेड़ा, गढ़ौली बुजुर्ग, खुरई थाबरी, सहजपुरी, चारटोरिया, कुसुमगढ़, सहजपुरी खुर्द, आदि गांवों की गली-गली में जाकर घर-घर में दस्तक दी। इस दौरान उनका कदम-कदम पर स्वागत अभिनंदन किया गया। 
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आत्ममंथन करें, इसके बाद भाजपा का समर्थन करके मुझे आर्शीवाद प्रदान करें। क्योंकि सुरखी की तकदीर और तस्वीर बदलने का समय आ गया है। विकास की चाबी जनमानस के हाथों में है। जिस तरह से मुझे आपका आर्शीवाद और स्नेह मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि जनता का रुख भाजपा और शिवराज सिंह चैहान के साथ है। जनता समझ चुकी है कि चुनावी मुकाबले में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जैसे युगपुरुषों की पार्टी है, जिन्होंने गांव-गांव में विकास की गंगा बहा दी एवं ऐसी जनहितेषी योजनाएं दी जिससे जन-जन का भला हो रहा है। हर आदमी मोदी-शिवराज की योजनाओं से राहत महसूस कर रहा है। दूसरी तरफ कंाग्रेस पार्टी है जिसके प्रदेश के मुखिया कमलनाथ जी है। जो न सत्ता संभाल पाए और न ही अपना कांग्रेस परिवार। सब जानते हैं कि कांग्रेस बिखर चुकी है। जिनके नाम पर कांग्रेस को वोट मिलते थे अब वो विकासवादी पार्टी भाजपा के साथ है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस बात का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि उन्हें भाजपा में आए अभी मात्र 5 माह ही हुए है, और इन 5 माह में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने 500 करोड़़ के विकास कार्यों की सौगात दे दी है, जिनके निर्माण कार्य भी शुरु हो चुके हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस बात पर विचार जरुर करें, कि चुनाव के बाद आपके बीच हर वक्त कौन मौजूद रहता है और कौन जीतने के बाद दोबारा चेहरा दिखाने नहीं आता इसलिए सोच समझकर ही मतदान करें।
जनसंपर्क के दौरान मंत्री जी के साथ प्रमुख लोग उपस्थित रहेंः- जनसंपर्क के दौरान राजा बिलहरा जिला पंचायत सदस्य पारब्रम्ह सिंह, राधव कुशवाहा, भगौनी पटेल, आशीष मिश्रा, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता जनसंपर्क में मौजूद रहेे एवं जनसंपर्क किया।

----------------------------  www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 -----------------------------
Share:

Archive