बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मुख्यमंत्री के संभावित सागर आगमन को लेकर , प्रशासन ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री के संभावित सागर आगमन को लेकर , प्रशासन ने किया निरीक्षण

सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की संभावित सागर भ्रमण के मद्देनजर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ सभा स्थल पीटीसी ग्राउंड एवं  पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की नगर भ्रमण के संभावित द्वारा को लेकर शुक्रवार को समस्त अधिकारियों के साथ भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया जिसके दौरान पीटीसी ग्राउंड एवं हेलीपैड पुलिस लाइन मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड से बैठक स्थल कलेक्ट्रेट कार्यालय सभा कक्ष एवं सभा स्थल तक आने-जाने वाले मार्गो का दुरुस्ती करण एवं सभा स्थल से कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न होने वाली विभागीय अधिकारियों की बैठक की भी समीक्षा की कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा शीघ्र ही मध्य प्रदेश के नगर निगम क्षेत्रों का भ्रमण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है जिसके परिपेक्ष में सागर भ्रमण भी संभावित है श्री चैहान भ्रमण के दौरान नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन भी करेंगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गांजा तस्कर बदमाश का मकान किया जमींदोज’

गांजा तस्कर बदमाश का मकान किया जमींदोज'
सागर।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर गांजा माफिया वैभव पता राम कुमार श्रीवास्तव की बरारू ग्राम तहसील सागर का मकान जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन वारिया, उपायुक्त नगर निगम डॉक्टर प्रणय कमल खर,े तहसीलदार सोनम पांडे एडीशनल एसपी श्री विक्रम सिंह कुशवाहा अतिक्रमण प्रभारी श्री संजय सोनी कैंट थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल एवं नगर निगम का अमला मौजूद था।
अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन भारिया ने बताया कि कलेक्टर की सिंह के निर्देश पर सागर को माफिया मुक्त बनाने की दिशा में किया जा रहा है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर में ड्रग माफिया जिसके यहां से पुलिस द्वारा डेढ़ क्विंटल गांजा जिसकी बाजार कीमत लगभग रूपये 10 लाख थी को बरामद किया गया था, जिसका अवैध मकान को गिराया जा रहा है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : धोखाधड़ी करने वाले आरोपियो को तीन साल का सश्रम कारावास

सागर : धोखाधड़ी करने वाले आरोपियो को तीन साल  का सश्रम कारावास 

सागर। न्यायालय- संतोष कुमार तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बीना के न्यायालय में आरोपी हरीराम प्रजापति एवं नरेन्द्र खटीक दोनों निवासी प्रताप वार्ड बीना जिला सागर धारा 420 सहपठित धारा 34 भा.द.वि. में दोषी पाते हुए 03-03 साल का सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्री सुनील कुमार बरूआ, बीना ने पैरवी की। 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 23.07.2011 को फरियादी ने पुलिस थाना बीना में लेखीय आवेदन दिया कि आरोपी हरीराम ने फरियादी को भूमी बेचने के संबंध में कहा और बताया उसके पिता ने भूमि का स्थानांतरण मेरे नाम कर दिया है और वह अपने हिस्से की भूमि को बेचना चाहता है। भूमि का सौदा 03 लाख रूपये में तय हुआ और दिनांक 07.09.2009 को 1 लाख 50 हजार रूप्ये देकर करार बेचनामा साक्षी के समक्ष नोटरी के यहा निस्पादित किया गया। जब फरियादी ने रजिस्ट्रªी के लिए कहा तो आरोपी ने बहाना बनाया कि अभी परिवर्तन नही हुआ। दिनांक 21.02.2011 को एक नया अनुबंध 90 हजार रूपये का किया गया। फरियादी द्वारा रजिस्ट्रªी के लिए बार-बार करने पर भी आरोपी द्वारा रजिस्ट्रªी ना करने पर  फरियादी ने रजिस्ट्रªी एवं नामांतरण की प्रकरण की प्रति प्राप्त की तो आरोपी के पिता किशन लाल के जीवित रहते हुए आरोपी ने पिता को मृत घोषित कर नामांतरण अपने नाम करा लिया और अपने हिस्से की भूमि गौरीशंकर, नरेन्द्र और सुरेद्र को विक्रय कर दी। उक्त घटना की रिपोर्ट थाना बीना में दर्ज की गयी। प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना पूर्ण की गयी और अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किये।  न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी हरीराम प्रजापति एवं नरेन्द्र खटीक दोनों निवासी प्रताप वार्ड बीना जिला सागर  को धारा 420 सहपठित धारा 34 भा.द.वि. में दोषी पाते हुए 03-03 साल का सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

.



Share:

कुल्हाड़ी से मारपीट करने वाले आरोपी को एक वर्ष का कठोर कारावास

कुल्हाड़ी से मारपीट करने वाले आरोपी को एक वर्ष का कठोर कारावास

निवाड़ी/टीकमगढ़। मामले में शासन का पक्ष रख रहे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी निवाडी पंकज द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 19.03.2014 को फरियादी पुष्पेन्द्र अपने खेत पर पानी लगाकर मोटर बंद कर रहा था तभी अभियुक्त राहुल व राकेश उसको मॉ वहिन की गालियाँ देते हुये वहां आये और फरियादी को बोले की उसने अभियुक्तगण की मोटर की डोरी निकाल दी है। फरियादी ने उक्त बात से मना किया तब अभियुक्त राहुल ने फरियादी के सिर में कुल्हाड़ी मार दी, जिससे फरियादी को खून निकल आया। फरियादी के चिल्लाने पर कुँवरलाल , अमरसिंह ने बीच - बचाव किया। तब अभियुक्तगण फरियादी को गाली देकर बोले की आज तो बच गया आइंदा मिला तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी द्वारा उक्त संबंध में थाना पृथ्वीपुर पर दी गई मौखिक सूचना पर से थाना पृथ्वीपुर के अपराध क्रमांक 104/14 धारा 323,294 , 506 बी , 324/34 भा.दं.सं. के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिसमें माननीय न्यायालय श्री विनय जैन , न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निवाड़ी द्वारा अपने निर्णय दिनांक 06.01.2021 में अभियुक्त राहुल को धारा 324/34 भा.दं.सं. के अपराध के लिये 01 वर्ष के कठोर कारावास व 2000/ - रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में अभियोजन संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पंकज द्विवेदी द्वारा किया गया।
Share:

शाजापुर: नाबालिग से बलात्कार करने वाले को 12 वर्ष की सजा


शाजापुर: नाबालिग से बलात्कार करने वाले को 12 वर्ष की सजा

शाजापुर । न्यायालय द्वतीय अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा  आरोपी विष्णु मालवीय पिता गंगाराम मालवीय निवासी चुना भट्टी शिव मंदिर के पास शाहपुरा भोपाल को धारा 5 एन/6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए 12 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹3000 के अर्थदंड से दंडित किया गया|
 सहायक जिला मीडिया प्रभारी  संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, पीड़िता अपने माता पिता के साथ थी। दिनांक 8-7-2019  को पीड़िता का परिचित आरोपी उसके घर पर रुका और रात में उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि तुम अच्छी लगती हो मैंने जो तुम्हारे साथ किया वहां किसी को मत बताना। सुबह परिचित भोपाल चला गया। उक्त घटना की रिपोर्ट पीड़िता द्वारा थाना शुजालपुर मंडी पर की जिस पर से थाने  पर अपराध पंजीबद्ध किया गया| न्यायालय द्वारा पीड़िता को अर्थदंड की राशि  ₹3000 अपील अवधि पश्चात क्षतिपूर्ति के रूप में दिलाए जाने का आदेश भी दिया गया|अभियोजन की ओर से उक्त प्रकरण में पैरवी अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी शुजालपुर श्री संजय मोरे  द्वारा की गई|
 
Share:

मन्त्री बनने के बाद गोविंद राजपूत का प्रथम आगमन 8 जनवरी को,भव्य स्वागत की तैयारियां

मन्त्री बनने के बाद गोविंद राजपूत का प्रथम आगमन 8 जनवरी को,भव्य स्वागत की तैयारियां

सागर। शिवराज  सरकार में  गोविंद सिंह राजपूत को पुनः केबिनैट मन्त्री बनाये जाने के बाद 8 जनवरी को सागर आयेंगे। शपथ ग्रहण के बाद प्रथम नगर आगमन पर राजस्व व परिवहन मंत्री श्री राजपूत के भव्य स्वागत की तैयारियां की गईं हैं। आगमन को उत्सव के रूप में मनाने के लिये कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में जबरदस्त जोष है। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं वरिष्ठ नेता हीरा सिंह राजपूत के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक में सुरखी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के शामिल होने के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को तय कर लिया गया है।
आगमन के दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पड़ने बाले गांव कस्बों में भी स्वागत की तैयारियां की गईं हैं। नगर में स्वागत रैली के साथ आभार सभा का आयोजन है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

ये है कार्यक्रम

कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री राजपूत 8 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 12 बजे सुुरखी क्षेत्र के सागौनी उमरिया पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात् मानकीखिरिया तिगड्डा, पारासरी, हुरा, लालबाग के कार्यक्रमों में षिरकत करते हुए 01ः15 बजे राहतगढ़ तिगड्डा पर आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में पहुंचेंगे। 02ः25 बजे सीहोरा कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत सुमरेड़ी, भापेल तिगड्डा, रूसिया तिगड्डा पहंुचेंगे यहां मिठाई से तुलादान कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 02ः50 बजे मोतीनगर तिगड्डा पहुंचेगे। 3 बजे स्वागत रैली मोतीनगर तिगड्डा से चमैलीचैक बड़ा बाजार होते हुए तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। 6 बजे पुलिस चौकी के समीप मंत्री श्री राजपूत कार्यकर्ताओं को आभार संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रषासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद राजबहादुर, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

लोकायुक्त पुलिस सागर ने यांत्रिकी सहायक को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस सागर  ने  यांत्रिकी सहायक को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा



सागर। लोकायुक्त पुलिस  कृषि अभियन्त्रिकी विभाग के बीहड़ कृषि करण योजना के   यांत्रिकी सहायक को 25 हजार रुपये कि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  कृषि  उपकरणों की सब्सिडी दिलाने   के एवज में रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव  के अनुसार राज सिंह यांत्रिकी सहायक  कार्यालय कार्यपालन यंत्री बीहड़ कृषि करण योजना सागर के खिलाफ पन्ना जिले  के देवेेंेद्रनगर  के नुनाही ग्राम के शनि बागरी ने शिकायत की थी कि कस्टम  हायरिंग योजना के तहत क्रय किये गए कृषि उपकरणों की सब्सिडी दिलवाने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। 
लोकायुक्त पुलिस ने आज यांत्रिकी सहायक राजसिंह  को  25000/- रुपये  की रिश्वत लेते  कौशल  विकास केंद्र न्यू ऑफिसर कॉलोनी सागर से गिरफ्तार किया।  लोकायुक्त निरीक्षक बी एम द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्यवाई हुई। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किसानों के हित में अधिकारी पुनर्वास का अच्छे से अच्छा कार्य करे : मंत्री भूपेंद्र सिंह

किसानों के हित में अधिकारी पुनर्वास का अच्छे से अच्छा कार्य करे : मंत्री भूपेंद्र सिंह


★ हनौता सिंचाई परियोजना अंतर्गत पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक संपन्न
 
सागर । जल संसाधन विभाग की हनौता सिंचाई परियोजना अंतर्गत पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि किसानों के हित में पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन का अच्छे से अच्छा काम हो। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में उदारतापूर्वक कार्य करें। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, खुरई एसडीएम श्री मनोज चौरसिया, राहतगढ़ एसडीएम श्री रमेष पाण्डे, परियोजना प्रबंधक श्री सौरभ त्रिवेदी और खुरई तहसील के परियोजना प्रभावित गांवों के किसान मौजूद थे।
बैठक में प्रभावित किसानों ने सिंचाई परियोजना से भू-अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन के संबंध में अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं। जिन्हें गंभीरता से सुना गया। बैठक में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों के हित में मानवीय दृष्टिकोण के साथ अच्छे से अच्छा कार्य किया जाए, ताकि किसानों को दिक्कत न हो।
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि किसानों के साथ संवेदनषीलता के साथ कार्य होगा। जिला स्तर के कार्य जिला स्तर पर और नीतिगत मामलों में राज्य शासन के स्तर पर भेजकर कार्य किया जाएगा। जो जमीन का रकबा सिंचाई भूमि रूप में दर्ज है। उसमें सिंचाई भूमि के हिसाब से मुआवजा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि हनौता सिंचाई परियाजना बीना नदी पर ग्राम हनौता तहसील खुरई जिला सागर और विदिषा जिले के ग्राम गौड़खेरी के मध्य प्रस्तावित है। इससे 40 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी। इसमें 29 हजार 500 हेक्टेयर सागर जिले तथा 11 हजार 500 हेक्टेयर विदिषा जिले से संबंधित है। इस पर 1392 करोड़ 42 लाख रूपये की स्वीकृति सिंचाई विभाग द्वारा दी गई है।

 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


बैठक में बताया गया कि भू-अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्षिता का अधिकार के तहत सहायताएं और सुविधाएं दी जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावित किसी मकान से वंचित किए जाने की दषा में पीएम आवास योजना में विनिर्देषों के अनुसार एक निर्मित मकान उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका कुर्सी क्षेत्र 50 वर्गमीटर से कम नहीं होगा।  यदि कोई प्रभावित परिवार मकान न लेने का विकल्प करता है, तो मकान के बदले मकान का खर्च प्रस्तावित किया जाएगा। प्रत्येक प्रभावित कुटुम्ब अर्जित भूमि से विस्थापित किया गया है, को अधिनिर्णय की तारीख से एक वर्ष की अवधि तक प्रतिमास तीन हजार रूपये के समतुल्य मासवार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। प्रभावित परिवार को भवन सामग्री, घरेलु सामग्री और पषुओं के स्थानांतरण के लिए परिवहन खर्च के रूप में एक बार 50 हजार रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। पुनर्व्यावस्थापित परिवारों के लिए ग्रामों के भीतर सड़क और पक्की सड़क, मार्ग से जुड़ी पर्याप्त सुविधाएं की जाएगी। आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, सामुदायिक केन्द्र, उचित मूल्य दुकानें आदि व्यवस्थाएं हांगी।                    
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive