बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

प्रो. अशोक अहिरवार बने, उत्तर मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य

प्रो. अशोक अहिरवार बने, उत्तर मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य

साग़र।भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत रेलवे बोर्ड ने नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन इलाहाबाद हेतु 15 सदस्यीय सलाहकार बोर्ड का गठन किया है। जिसमें सागर के डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. अशोक अहिरवार, जो कि मूलत: बीना जंक्शन के रहने वाले है, को 15 सदस्यीय सलाहकार बोर्ड में सदस्य बनाया गया है। 

पढ़े: 
सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी बने पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य -
 https://www.teenbattinews.com/2021/02/blog-post_50.html



डॉ अहिरवार भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रहे है। वे पार्टी की ओर से विधान सभा के प्रत्याशी भी रहे है। रेलवे के नॉर्थ सेंट्रल बोर्ड, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में अपने मनोनयन के प्रति उन्होने क्षेत्रीय सांसद राजबहादुर सिंह के एवं प्रांतीय एवं केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि रेलवे बोर्ड कि बैठको में नागरिको की समस्याओं एवं यात्रियों कि सुविधाओं का विस्तार एवं सुरक्षा पर केंद्रीत सुझाव दुंगा। उनकी इस नियुक्ती पर उनके शुभचिंतकों और मित्रों ने बधाईयां दी है।

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 
Share:

लापरवाह विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को निलंबित किया कमिश्नर ने

लापरवाह विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को निलंबित किया कमिश्नर ने 

साग़र।  सागर संभाग के कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अहिरवार को अनुपस्थित रहने, अपने पदीय कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति उदासीनता, लापरवाही, अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत की है।

निलंबन अवधि में डा. अहिरवार का मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दमोह नियत किया गया है। निलंबन अवधि में डॉ. अहिरवार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन


राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन



साग़र। इंदौर में दिनांक 14 से 21 फरवरी तक आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएषन द्वारा संचालित सागर राइफल शूटिंग रेंज के 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मध्यप्रदेष स्टेट राइफल एसोसिएषन द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने ओपन साइट एयर राइफल, पीप साइट एयर राइफल एवं एयर पिस्टल इवेंट में भाग लिया। 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रिंस अहिरवार ने सीनियर केटेगरी में  400 अंकों में से 365 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं प्री-नेषनल के लिये भी क्वालीफाई किया। 10 मीटर पीप साइट राइफल इवेंट में लक्ष्य जड़िया ने जूनियर केटेगरी में 400 अंकों में से 371 अंक लेकर प्री-नेषनल के लिये क्वालीफाई किया। ओपन साइट राइफल इवेंट में कु. महिमा पटेल ने सब-यूथ केटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

सागर के अन्य खिलाड़ियों का मध्यप्रदेष में ओपन साइट राइफल इवेंट में प्रदर्षन इस प्रकार रहाः-

सब-यूथ पुरूष केटेगरी: अथर्व राय ने 7वां स्थान प्राप्त किया।

यूथ पुरूष केटेगरी  : आयुष सोनी ने 11वां स्थान, दिव्यांष ठाकुर ने 13वां स्थान, राज सैनी ने 16वां स्थान प्राप्त किया।

जूनियर पुरूष केटेगरी: आमिल खान ने चौथा, स्पर्ष सोनी ने 6वां, हर्ष मसीह ने 7वां, अक्षत जैन ने 11वां, अर्पित          प्रजापति ने 12वां स्थान प्राप्त किया।

सीनियर पुरूष केटेगरी: आदित्य नारायण तिवारी ने चौथा, क्षितिज कुमार राय ने 5वां, सुयष शर्मा ने 11वां, ऋषभ यादव   ने 16वां,  नमन मिश्रा ने 19वां, शुभम राठौर ने 22वां, प्रिंस बनोधे ने 23वां, स्थान प्राप्त किया। 

सब-यूथ महिला केटेगरी: महिमा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर महिला केटेगरी: राहिला खान ने 7वां स्थान प्राप्त किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

10 मीटर पीप साइट राइफल का प्री-नेषनल भोपाल में आयोजित होगा जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल का प्री'-नेषनल मुम्बई में आयोजित होगा। शूटिंग रेंज के कोआर्डीनेटर नीरज यादव को सागर टीम का मेनेजर बनाया गया था ।जबकि शूटिंग रेंज के डायरेक्टर एवं एसोसिएषन के सचिव डा. मो. ऐजाज़ खान टीम कोच थे।
इस अवसर पर सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएषन के अध्यक्ष डा. अखिलेष्वर प्रसाद दुबे ने कहा कि सागर के शूटिंग  खिलाड़ियों के लिये और अच्छी सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाऐगी।

उपलब्धि पर मिली बधाईया

खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, खेल युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, एसोसिएषन के उपाध्यक्ष डा. नईम खान, डा. अनिल तिवारी, डा. राजेन्द्र यावद, डा. विवेक तिवारी, संजय दादर, डा. गणेष चौबे, मधुराज पुुरोहित, डा. उमेष सराफ, मुकुल पुरोहित, आमिर खान, श्रीकांत साहू, जावेद खान, प्रषांत जैन, प्रासुक जैन, सुरेन्द्र तिवारी, हरिकांत तिवारी, करन पटेल, सोहेल खान आदि ने बधाई दी।
                                        
                                  
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्रो. अशोक अहिरवार बने, रेलवे सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष

प्रो. अशोक अहिरवार बने, रेलवे सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष

साग़र।भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत रेलवे बोर्ड ने नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन इलाहाबाद हेतु 15 सदस्यीय सलाहकार बोर्ड का गठन किया है। जिसमें सागर के डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. अशोक अहिरवार, जो कि मूलत: बीना जंक्शन के रहने वाले है, को 15 सदस्यीय सलाहकार बोर्ड में सदस्य बनाया गया है। 

पढ़े: 
सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी बने पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य -


डॉ अहिरवार भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रहे है। वे पार्टी की ओर से विधान सभा के प्रत्याशी भी रहे है। रेलवे के नॉर्थ सेंट्रल बोर्ड, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में अपने मनोनयन के प्रति उन्होने क्षेत्रीय सांसद राजबहादुर सिंह के एवं प्रांतीय एवं केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि रेलवे बोर्ड कि बैठको में नागरिको की समस्याओं एवं यात्रियों कि सुविधाओं का विस्तार एवं सुरक्षा पर केंद्रीत सुझाव दुंगा। उनकी इस नियुक्ती पर उनके शुभचिंतकों और मित्रों ने बधाईयां दी है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्णमति माताजी की ससंघ अगवानी ढाना में की गई

पूर्णमति माताजी की ससंघ अगवानी ढाना में की गई 


सागर । कुंडलपुर से बिहार कर ढाना पहुंची आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी की भव्य अगवानी की गई। हवाई पट्टी से ढाना ग्राम तक अनेकों स्थानों पर माता जी की का पात्रप्रच्छालन किया गया और आरती उतारी गई इस अवसर पर बैनर पोस्टरों के द्वारा नगर में सात सज्जा की गई थी अखाड़े बैंड बाजे आदि के बीच ठीक 8 बजे माता जी की अगवानी जैन मंदिर के सामने हुई इस अवसर पर माताजी ने दोनों जिनालयो में पहुंचकर श्री जी के दर्शन किए संक्षिप्त उद्बोधन में माताजी ने कहा गांव के लोग शहर की तरफ शहर के लोग महानगरों की तरफ और महानगरों की लोग विदेश की तरफ जा रहे हैं लेकिन यहां उलटी गंगा बह रही है लोग बाहर जा रहे हैं जबकि ढाना में सीधी गंगा बह रही है यहां पर सब की दृष्टि देहात की ओर है आचार्य भगवन कहते हैं कि जो आनंद देहात में हैं जो मजा और खुशहाली देहात में है देहात यानी गांव में है।  देहात में ही हाथ से हाथ मिला कर कार्य किया जा रहा है वह देखने योग्य है माताजी ने सभी से कहा इस सिद्धचक्र महामंडल विधान में सिद्धों की आराधना होगी और प्रभु की भक्ति मैं जैन और अजैन समूचा ग्राम इसमें भाग ले।
आगामी 25  फरवरी से  4 मार्च तक सागर जिले के ग्राम ढाना में होने वाले सिद्धचक्र महामंडल विधान में आज पात्रों का चयन आचार्य विद्यासागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका पूर्णमति माताजी के सानिध्य में संपन्न हुआ।
सौधर्म इंद्र कैलाशचंद जैन मुनीम मनोज जैन ढाना विनीता जैन नेहा नगर मकरोनिया, चक्रवर्ती माखनलाल सचिन कुमार ज्योति जैन,श्रीपाल-मैना सुंदरी मुकेश जैन ढाना श्रीमती संगीता जैन, द्रव्य भेंट कर्ता डॉ रमेश जैन उषा जैन, कुबेर अतुल जैन प्रतिभा जैन, महायज्ञ नायक ज्ञानचंद जैन धनीराम जैन, ध्वजारोहणकर्ता  नंदन जैन नीरज जैन,ईशान इंद्र राजेश संध्या बजाज , सानत इंद्र राकेश जैन अनीता जैन, माहेंद्र  उदय चंद जैन श्रीमती उषा श्रावक श्रेष्ठी सुनील जैन नीतू जैन मनाली साड़ी, यज्ञ नायक शशिकांत जैन अर्चना जैन, यज्ञ नायक इंजी राकेश जैन ऋतु जैन 
अष्ट कुमारी प्रथम रक्षा जैन दीपक जैन,आर्ची जिया, मनाली जैन ढाना,सेजल जैन, नैंसी जैन, राजुल जैन, सुरभि जैन, गुनगुन जैन, नेहल जैन, तन्वी जैन, स्तुति जैन बनी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

इस्कान: केंद्रीय जेल में हरिनाम संकीर्तन , विदेशी भक्तों की प्रस्तुति

इस्कान: केंद्रीय जेल में हरिनाम संकीर्तन , विदेशी भक्तों की प्रस्तुति

साग़र।केंद्रीय जेल सागर में इस्कॉन द्वारा 
आयोजित कार्यक्रम में मंत्री गोविंदसिंह राजपुट के पुत्र  आकाश सिंह जी की अध्यक्षता में रसिया ,नाइजीरिया ,यूक्रेन के विदेशी भक्तो के दवरा हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया । इस मौके पर  आकाश सिंह ने कहा की केदियो को एक बहुत अच्छा अवसर मिला है ।अपनी गलतियों को सुधारकर गीता के अनुसार अपना जीवन अच्छा बनाने का और उन्होंने जेल  प्रशासन के इस जेल सुधार कार्यक्रम की प्रसंशा की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


इस्कॉन के  जगतजीवन प्रभुजी के दवरा गीता सत्संग किया गया । अफ्रीका के विष्णुदास जी ने कैदियों को बताया की आपलोग बहुत भाग्यशाली है की आपका जन्म भारत जैसे देश में हुआ और जेल में भी आपको भगवत गीता पड़ने और ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है ।यूक्रेन के प्रह्लाद दास प्रभुजी ने बताया की मेने एक बार भगवत गीता पड़ी और मेरा जीवन बदल गया जिसके बाद मेने कृष्ण सेवा में अपना जीवन समर्पण कर 35 से अधिक देशो में हरिनाम का प्रचार कर चुका हु ।
जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी ने बताया की देश की पहली जेल है जहा इस्कॉन संस्था के सहयोग से केदियो के मानशिक तनाव को दूर करने लिए भगवत गीता कांटेस्ट आयोजित कर कैदी भगवत गीता का अध्ययन कर अपना जीवन सुधर सके। हरेकृष्ण केंद्र से गौरव सिंह राजपूत गजेंद्र संजय आदि भक्त उपस्थित रहे l


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive