बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन


राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन



साग़र। इंदौर में दिनांक 14 से 21 फरवरी तक आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएषन द्वारा संचालित सागर राइफल शूटिंग रेंज के 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मध्यप्रदेष स्टेट राइफल एसोसिएषन द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने ओपन साइट एयर राइफल, पीप साइट एयर राइफल एवं एयर पिस्टल इवेंट में भाग लिया। 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रिंस अहिरवार ने सीनियर केटेगरी में  400 अंकों में से 365 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं प्री-नेषनल के लिये भी क्वालीफाई किया। 10 मीटर पीप साइट राइफल इवेंट में लक्ष्य जड़िया ने जूनियर केटेगरी में 400 अंकों में से 371 अंक लेकर प्री-नेषनल के लिये क्वालीफाई किया। ओपन साइट राइफल इवेंट में कु. महिमा पटेल ने सब-यूथ केटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

सागर के अन्य खिलाड़ियों का मध्यप्रदेष में ओपन साइट राइफल इवेंट में प्रदर्षन इस प्रकार रहाः-

सब-यूथ पुरूष केटेगरी: अथर्व राय ने 7वां स्थान प्राप्त किया।

यूथ पुरूष केटेगरी  : आयुष सोनी ने 11वां स्थान, दिव्यांष ठाकुर ने 13वां स्थान, राज सैनी ने 16वां स्थान प्राप्त किया।

जूनियर पुरूष केटेगरी: आमिल खान ने चौथा, स्पर्ष सोनी ने 6वां, हर्ष मसीह ने 7वां, अक्षत जैन ने 11वां, अर्पित          प्रजापति ने 12वां स्थान प्राप्त किया।

सीनियर पुरूष केटेगरी: आदित्य नारायण तिवारी ने चौथा, क्षितिज कुमार राय ने 5वां, सुयष शर्मा ने 11वां, ऋषभ यादव   ने 16वां,  नमन मिश्रा ने 19वां, शुभम राठौर ने 22वां, प्रिंस बनोधे ने 23वां, स्थान प्राप्त किया। 

सब-यूथ महिला केटेगरी: महिमा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर महिला केटेगरी: राहिला खान ने 7वां स्थान प्राप्त किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

10 मीटर पीप साइट राइफल का प्री-नेषनल भोपाल में आयोजित होगा जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल का प्री'-नेषनल मुम्बई में आयोजित होगा। शूटिंग रेंज के कोआर्डीनेटर नीरज यादव को सागर टीम का मेनेजर बनाया गया था ।जबकि शूटिंग रेंज के डायरेक्टर एवं एसोसिएषन के सचिव डा. मो. ऐजाज़ खान टीम कोच थे।
इस अवसर पर सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएषन के अध्यक्ष डा. अखिलेष्वर प्रसाद दुबे ने कहा कि सागर के शूटिंग  खिलाड़ियों के लिये और अच्छी सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाऐगी।

उपलब्धि पर मिली बधाईया

खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, खेल युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, एसोसिएषन के उपाध्यक्ष डा. नईम खान, डा. अनिल तिवारी, डा. राजेन्द्र यावद, डा. विवेक तिवारी, संजय दादर, डा. गणेष चौबे, मधुराज पुुरोहित, डा. उमेष सराफ, मुकुल पुरोहित, आमिर खान, श्रीकांत साहू, जावेद खान, प्रषांत जैन, प्रासुक जैन, सुरेन्द्र तिवारी, हरिकांत तिवारी, करन पटेल, सोहेल खान आदि ने बधाई दी।
                                        
                                  
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive