बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू जागरण मंच सागर ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा




धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू जागरण मंच  सागर ने राष्ट्रपति के नाम  ज्ञापन सौंपा


सागर। जम्मू कश्मीर में जिस तरह दो सिख बालिकाओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराएं गया है इससे पता चलता है कि यहां जिहादी धर्मांधता की जड़ें कितनी गहरी हो चुकी हैं इसमें भी सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है जिसका कि जरा भी भय जिहादी परस्त धर्मांध लोगों को नहीं है इससे पता चलता है कि यह लोग भारतीय संविधान से आबद्ध कानूनों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं रखते और जिहादी मानसिकता से ग्रस्त रहते हुए आज भी घाटी को पूरी तरह से हिंदू और अन्य धर्मों के लोगों से खाली करा देना चाहते हैं हिंदू जागरण मंच उनकी इस धर्मांध सोच का विरोध करता है और आपके समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराता है उनका किया गया यह कृत्य सीधे तौर पर भारत की धर्मनिरपेक्षता को चुनौती है आदरणीय महामना जी यह ज्ञात है कि कश्मीरी पंडितों ने घाटी छोड़ दी है करोड़ों के मालिक कश्मीरी पंडित अपनी पुश्तैनी जमीन जायजात छोड़कर रिफ्यूजी कैंपों में रहने को मजबूर हैं इसी तरह आज भी अन्य धर्मों एवं शांति प्रिय लोगों को जिहादियों एवं आतंकियों के द्वारा हिंसा के बल पर बाहर निकालने का सिलसिला जारी है वर्तमान में कश्मीर घाटी में घटी घटना में बालिकाओं को डरा धमका कर उनका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर देना इसी संयंत्र का एक भाग है आप के माध्यम से हमारी मांग है कि भारत की संविधान व्यवस्था एवं सर्व पंथ संभाव के विचार की हर हाल में रक्षा होनी चाहिए डॉ उमेश सराफ ने कहा कि पूरे देश में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए धर्म स्वतंत्र कानून को संपूर्ण भारत में लागू किया जाना चाहिए साथ ही हिंदू जागरण मंच यह मांग करता है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न ही हिंदू जागरण मंच सागर विभाग अध्यक्ष डॉ उमेश सराफ, सागर सिख समाज के प्रधान सतिंदर सिंह होरा, विधि प्रमुख एड.गजेंद्र गुप्ता एड.अनुराग मिश्रा एड.अमित  चौरसिया जिला महामंत्री नंदन कुर्मी जिला उपाध्यक्ष विजय सोनी नीरज यादव जिला मंत्री लवकेश दीक्षित जिला बेटी बचाओ प्रमुख जस्सी भाई विक्की बुंदेला गोल्डी अजमानी बादल अजमानी रविंद्र सिंह पसरिजा बंटी रजक अभिषेक रजक शिवम तिवारी सत्यम रजक दीपेश रजक आदि शामिल थे। 

---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-------------------------- 
Share:

नल जल योजना का सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा : मंत्री गोविंद राजपूत

धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू जागरण मंच  सागर ने राष्ट्रपति के नाम  ज्ञापन सौंपा


सागर। जम्मू कश्मीर में जिस तरह दो सिख बालिकाओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराएं गया है इससे पता चलता है कि यहां जिहादी धर्मांधता की जड़ें कितनी गहरी हो चुकी हैं इसमें भी सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है जिसका कि जरा भी भय जिहादी परस्त धर्मांध लोगों को नहीं है इससे पता चलता है कि यह लोग भारतीय संविधान से आबद्ध कानूनों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं रखते और जिहादी मानसिकता से ग्रस्त रहते हुए आज भी घाटी को पूरी तरह से हिंदू और अन्य धर्मों के लोगों से खाली करा देना चाहते हैं हिंदू जागरण मंच उनकी इस धर्मांध सोच का विरोध करता है और आपके समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराता है उनका किया गया यह कृत्य सीधे तौर पर भारत की धर्मनिरपेक्षता को चुनौती है आदरणीय महामना जी यह ज्ञात है कि कश्मीरी पंडितों ने घाटी छोड़ दी है करोड़ों के मालिक कश्मीरी पंडित अपनी पुश्तैनी जमीन जायजात छोड़कर रिफ्यूजी कैंपों में रहने को मजबूर हैं इसी तरह आज भी अन्य धर्मों एवं शांति प्रिय लोगों को जिहादियों एवं आतंकियों के द्वारा हिंसा के बल पर बाहर निकालने का सिलसिला जारी है वर्तमान में कश्मीर घाटी में घटी घटना में बालिकाओं को डरा धमका कर उनका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर देना इसी संयंत्र का एक भाग है आप के माध्यम से हमारी मांग है कि भारत की संविधान व्यवस्था एवं सर्व पंथ संभाव के विचार की हर हाल में रक्षा होनी चाहिए डॉ उमेश सराफ ने कहा कि पूरे देश में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए धर्म स्वतंत्र कानून को संपूर्ण भारत में लागू किया जाना चाहिए साथ ही हिंदू जागरण मंच यह मांग करता है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न ही हिंदू जागरण मंच सागर विभाग अध्यक्ष डॉ उमेश सराफ, सागर सिख समाज के प्रधान सतिंदर सिंह होरा, विधि प्रमुख एड.गजेंद्र गुप्ता एड.अनुराग मिश्रा एड.अमित  चौरसिया जिला महामंत्री नंदन कुर्मी जिला उपाध्यक्ष विजय सोनी नीरज यादव जिला मंत्री लवकेश दीक्षित जिला बेटी बचाओ प्रमुख जस्सी भाई विक्की बुंदेला गोल्डी अजमानी बादल अजमानी रविंद्र सिंह पसरिजा बंटी रजक अभिषेक रजक शिवम तिवारी सत्यम रजक दीपेश रजक आदि शामिल थे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

नल जल योजना का सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा : मंत्री गोविंद राजपूत

नल जल योजना का सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा : मंत्री गोविंद राजपूत


ग्राम बरौदा में एक करोड 5 लाख रू. की
 लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन

 
सागर । प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर जिले के विकासखण्ड जैसीनगर के ग्राम बरौदा में जल जीवन मिषन अन्तर्गत एक करोड 5 लाख रू. की लागत से बनने वाली नल जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि ग्राम बरौदा में नल जल योजना से ग्रामवासियों को अब पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो जायेगी। ग्रामीणों के घर तक पाईप लाईन पहुंचेगी और टोटी से पानी मिलेगा। पानी की समस्या से महिलाएं ज्यादा प्रभावित होती है। नल जल योजना का सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा।
ग्राम बरौदा के हाईस्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राजस्व मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सभी ग्रामवासियों को अपने मकान का मालिकाना हक मिलेगा। जिस पर वह बैंक लोन, जमानत आदि ले सकेंगे। अभी तक ग्रामीणों को उनके मकान का मालिकाना हक नही होने से सुविधाएं नही मिल पाती थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने ग्राम बरौदा की समस्याओं को हमेषा दूर करने का प्रयास किया है। गांव तक सड़क पहुंची है। गांव में सीमेन्ट सड़के बनी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तायुक्त षिक्षा देने के लिये 25 से 30 गांव पर सीएम राईज स्कूल खोले जायेंगे। उन्होंने हाईस्कूल भवन की छत मरम्मत मांग पर कहा कि छत में सुधार कार्य कराया जायेगा और बाउन्ड्रीवाल की उंचाई बढ़ाई जायेगी। इसी प्रकार स्कूल परिसर का समतलीकरण भी कराया जायेगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र वितरित

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने लाड़ली लक्ष्मीयोजना अंतर्गत नन्ही बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र वितरित किये। उन्होंने कुमारी यषोदा क्रीति, संतोषी आदि बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र वितरित किये।

ग्रामीणजन कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपनाएं

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री ने ग्रामीणजनों से कहा कि कोरोना कम हो गया है परन्तु अभी गया नही है। हमे कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपनाना है। ताकि कोरोना का संक्रमण न हो। इसकी रोकथाम के लिये कोविड का टीका अवष्य लगवायें। उन्होंने कार्यक्रम में लोगों से हाथ उठवाकर भी पूछा कि किस-किस ने कोविड का टीका लगवा लिया है। गांव में काफी लोगों ने टीका लगवा लिया है। राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अभी भी हमे कोविड के अनुकूल अपना व्यवहार रखना है। मास्क लगाना है। सुरक्षित दूरी बनाएं रखना है। बार-बार हाथ धोना है। कोरोना के प्रति सावधानी बनाएं रखना है। जिससे कि तीसरी लहर की संभावना न रहे।
इस अवसर पर श्री साहब सिंह, श्री प्रहलाद सिंह, श्रीमती ममता रानी, श्री रामजी नामदेव, श्री करोड़ी यादव, श्री ओमप्रकाष, श्री जीवन, श्री जगत सिंह, तहसीलदार, अधिकारी, हाईस्कूल की प्राचार्य, षिक्षक-षिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
                                                            ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
 
 
Share:

श्रृद्धा विश्वास के साथ श्री गुलाब बाबा जी का 89 वाॅ अवतरण दिवस मनाया



श्रृद्धा विश्वास के साथ श्री गुलाब बाबा जी
का 89 वाॅ अवतरण दिवस मनाया

 
सागर।  गोपाला जय गोपाला, गुलाब बाबा गोपाला की गूंज, गायकों की सुमधुर लहिरियों, भक्तिमय आयोजन के साथ, कोरोना गाइड लाइन से श्री गुलाब बाबा जन्मोत्सव (अवतरण दिवस) पंतनगर स्थित गुलाब बाबा मंदिर में गत रात्रि में सम्पन्न हुआ ।

श्री गुलाब बाबा मंदिर परम्परा के तहत धार्मिक गायकों-जसवंत सिंह ठाकुर, विजय ठाकुर पडरिया, अनिल मिश्रा, मनोज-महेश चैबे आदि कलाकारों ने श्री गुलाब बाबाजी के भजनों से भक्तों को बाॅधे रखा । भारतीय परम्परा के अनुरूप श्री गुलाब बाबाजी की आरती कर मनाया गया ।  



Share:

SAGAR : समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा

SAGAR :  समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11 बजे से प्रातः 6  बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा
सागर । न्यायालय जिला दण्डाधिकारी 30 जून को जारी आदेश द्वारा सागर जिले में  08 जुलाई को प्रात 6 बजे तक के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु दिशा - निर्देश के परिपालन में आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सागर , श्री दीपक सिंह द्वारा संपूर्ण सागर जिले की राजस्व सीमाओं हेतु उपरोक्तानुसार जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में कंडिका -16 को विलोपित कर निम्नानुसार प्रतिस्थापित की गई है । शेष आदेश यथावत रहेगा ।
जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 11बजे से प्रातः 6  बजे तक नाईट कर्फयू रहेगा " । अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया हैं । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।  
Share:

पीएम योजना के मकान जहाँ विकसित होंगे वहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराये:जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले

पीएम योजना के मकान जहाँ विकसित होंगे वहां पर सभी सुविधाएं  उपलब्ध कराये:जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले

सागर।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने विकासखण्ड केसली की ग्राम पंचायत जैतपुर एवं बरकोटी खुर्द एवं विकासखण्ड देवरी की ग्राम पंचायत बरकोटीकलां में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गंत निर्माणाधीन आवास एवं अन्य कार्य तालाब, सामुदायिक भवन आदि का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत जैतपुर में एक ही स्थान पर निर्मित आवासों को देखा एवं निर्देष दिये कि प्रधानमंत्री आवास जहां पर एकरूपता एवं एक ही कालोनी में बनाये जाएं वहां अन्य विकास कार्य जैसे स्टापडेम, तालाब, खेल मैदान, पार्क, सडक सभी सुविधाएं महैया करायें। विकास कार्यो सहित सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर संचालित योजनाओं का लाभ भी उक्त हितग्राहियों को दिलावें। जैतपुर शासकीय स्कूल में खेल मैदान, तालाब के पास सौदर्यींकरण, सामुदायिक स्वच्छता परिसर के पास सौर्दंयीकरण कार्य के निर्देष भी सहायक यंत्री एवं सीईओ जनपद पंचायत को दिये। वहीं ग्राम पंचायत बरकोटीखुर्द में भी आवासों का निरीक्षण किया एवं प्रगतिरत कार्यो को अतिषीघ्र पूर्ण कराने के निर्देष दिये।
ग्राम पंचायत बरकोटी कलां में सिंहवाहिनी देवी के मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें- डॉ. इच्छित गढ़पाले, सीईओ जिला पंचायत
ग्राम पंचायत बरकोटीकलां विकासखण्ड देवरी में निरीक्षण के दौरान पहाडी पर स्थित मंदिर को देखने पहुंचें। जहां पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उक्त मंदिर काफी प्राचीन है, जो लगभग 1000 फीट ऊंची पहाडी पर है। मंदिर पहुंचने में लगभग 500 सीढीयां है। मंदिर की सुदंरता एवं पहाडी के मनोरम दृष्य को देखकर सीईओ जिला पंचायत ने निर्देष दिये कि मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है, इसकी योजना बनावें। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसली सहायक यंत्री एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
Share:

कमरतोड मंहगाई को लेकर शहर सेवादल ने दिया ज्ञापन

कमरतोड मंहगाई को लेकर शहर सेवादल ने दिया ज्ञापन

सागर।पिछले कुछ वर्षों से देश में दैनिक जरूरत की वस्तुओं के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। बढती मंहगाई ने आम जन की कमर तोड दी है। इसी जनहित मुद्दे को लेकर कांग्रेस सेवादल परिवार ने कुशासन मुक्ति आंदोलन के नाम से शहर के विभिन्न जगहों पर हस्ताक्षर आभियान चलाया जिसमें जनता का भरपूर सहयोग मिला ।
यह अभियान 28 जून से प्रारंभ हुआ जो आज राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन देकर समाप्त हुआ।राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नगर दंडाधिकारी (सिटी मजिस्ट्रेट) सी.एल.वर्मा जी को सौपा गया।
इस अवसर पर सेवादल  प्रदेश संयोजक विजय साहू ने कहा कि सभी आमजन,व्यापारी मंहगाई से जबरदस्त तरीके से परेशान है अतः राष्ट्रपति महोदय को हस्तक्षेप करके मंहगाई के मुद्दे पर दखल देना चाहिये और अगर ठोस कार्यवाही नही होती तो उग्र आंदोलन करेगे।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने ज्ञापन के साथ तीन दिन तक कराये गये हस्ताक्षर की प्रतिलिपि सिटी मजिस्ट्रेड साहब को सौपी।ज्ञापन का वाचन ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक द्वारका चौधरी,कल्लू पटेल प्रीतम यादव आनंद हैला मिथुन घारु लल्ला यादव,वसीम खान,राहुल व्यास,जयदीप यादव आदि उपस्थित रहे ।
Share:

फर्जी मार्कशीट से नोकरी पाने वाले दो शिक्षकों को किया गया सेवामुक्त ★ पुलिस कार्रवाई होगी और दिये गये वेतन की नियमानुसार वसूली भी की जायेगी

फर्जी मार्कशीट से नोकरी पाने वाले दो शिक्षकों को किया गया सेवामुक्त

★ पुलिस कार्रवाई होगी और दिये गये वेतन की नियमानुसार वसूली भी की जायेगी

इंदौर । इंदौर जिले में शासकीय स्कूलों में पदस्थ दो शिक्षकों को डीएड की फर्जी मार्कशीट प्रस्तुत करने पर सेवामुक्त किया गया है। इनके विरूद्ध पुलिस कार्रवाई की जायेगी एवं भुगतान किये गये वेतन की नियमानुसार वसूली भी होगी। यह कार्रवाई कलेक्टर श्री मनीष सिंह से अनुमोदन के पश्चात की गई है। यह कार्रवाई सांवेर के पटवाखेड़ी में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक चिन्तामण देथलिया और महू के धोडबड़ में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक गोकुल सोलंकी के विरूद्ध की गई है।   
संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारीजिला शिक्षा अधिकारी श्री रवि सिंह ने बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय पटवाखेडी सांवेर जिला इंदौर के प्राथमिक शिक्षक चिन्तामण देथलिया के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी कि इनकी डी.एड की मार्कशीट फर्जी है। शिकायत पर जॉच कमेटी गठित कर जाँच कराई गई। जाँच में शिकायत सही पाई गई। फलस्वरूप दोषी कर्मचारी को सेवामुक्त किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर को नस्ती प्रेषित की गई। अनुमोदन प्राप्त होने पर  चिन्तामण देथलिया प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय पटवाखेडी सांवेर जिला इंदौर को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (नौ) के प्रावधानो अंतर्गत सेवा से पदच्युत (DISMISS) किये जाने का अनुमोदन कलेक्टर जिला इंदौर से प्राप्त किया गया। अनुमोदन प्राप्त होने पर  चिन्तामण देथलिया को सेवा से 'पदच्युत (DISMISS) किया गया। साथ ही दोषी कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार पुलिस कार्यवाही करने एवं भुगतान किये गये वेतन का गणनापत्रक तैयार कर नियमानुसार वसूली की कार्यवाही किये जाने हेतु संकुल प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सांवेर को निर्देशित किया गया है।
इसी तरह शासकीय प्राथमिक विद्यालय धोडबड महू के प्राथमिक शिक्षक गोकुल सोलंकी के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी कि इनकी डी.एड की मार्कशीट फर्जी है। शिकायत पर जॉच कमेटी गठित कर जॉच कराई गई। जॉच में शिकायत सही पाई गई। फलस्वरूप दोषी कर्मचारी को सेवामुक्त किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर को नस्ती प्रेषित की गई। अनुमोदन प्राप्त होने पर गोकुल सोलंकी प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय धोडबड महू जिला इंदौर को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (नौ) के प्रावधानो अंतर्गत "सेवा से पदच्युत (DISMISS) किये जाने का अनुमोदन कलेक्टर से प्राप्त किया गया। अनुमोदन प्राप्त होने पर गोकुल सोलंकी को सेवा से पदच्युत (DISMISS) किया गया। साथ ही दोषी कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार पुलिस कार्यवाही करने एवं भुगतान किये गये वेतन का गणनापत्रक तैयार कर नियमानुसार वसूली की कार्यवाही किये जाने हेतु संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय दतोदा को निर्देश दिेये गये है।
Share:

Archive