बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जयंती खरे के काव्य संग्रह "सस्मिता" का लोकार्पण

जयंती खरे के काव्य संग्रह "सस्मिता" का लोकार्पण

सागर।  नगर‌ की‌ प्रसिद्ध कवयित्रियों में शुमार रहीं श्रीमती जयंती खरे "जया" की पुण्य तिथि जया एकादशी पर महिला काव्य मंच सागर द्वारा स्मृति - आयोजन तथा उनके द्वारा लिखी गईं कविताओं के संग्रह "सस्मिता" का विमोचन व लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देश की ख्यात उपन्यासकारक डॉ.सुश्री शरद सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ‌जयन्ती खरे ''जया'' की काव्य रचनाएं देश के प्रति, जगत के प्रति, प्रत्येक मानव के प्रति, प्रकृति के प्रति तथा स्वयं के प्रति शुभाकांक्षाओं से संवाद करती रचनाएं हैं। ''सस्मिता'' काव्य संग्रह की सभी रचनाएं मन को बहुत स्नेह से स्पर्श करती हैं और फिर पढ़ने वाले को अपना बना लेती हैं। ऐसा मधुर काव्यसृजन आजकल बिरले ही देखने को मिलता है। जयन्ती खरे जी के पिता अम्बिका प्रसाद ''दिव्य'' एक उच्चकोटि के साहित्यकार थे। उन्होंने कविताएं, कहानियां, उपन्यास लिखे साथ ही चित्रकारी में भी उनका रुझान था। ''खजुराहो की अतिरूपा'' उनकी एक प्रसिद्ध कृति है। ऐसे विद्वत साहित्यकार की पुत्री होते हुए कोमल संवेदनाओं का जयंती खरे में पाया जाना स्वाभाविक था। लेकिन जयन्ती खरे ने अपने पिता की लेखकीय छाया को अपने ऊपर नहीं पड़ने दिया, बल्कि अपने अनुभवों को सहेजते हुए अपना स्वतंत्र कल्पनालोक रचा।  
          अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए जाने-माने गीतकार व कवि डॉ. श्याम मनोहर सीरोठिया ने अपने उद्बोधन में कहा स्व. जयंती खरे जया जी की कविताएँ भावों की फुलवारी में शब्दों के महकते प्रसूनो की तरह हैं जिनकी सुगंध किसी भी युग एवं मौसम में कम नहीं हो सकती है।उन्होंने जो और जैसा जिया है वह कविताओं में दिया है।स्व जयंती खरे जी की कविताएँ, व्यक्ति , समाज एवं प्रकृति की त्रिवेणी में अवगाहन करती हुई साहित्य की सिद्ध धरोहर बन गईं हैं।
       अस्वस्थता के कारण उपस्थित न हो सके सागर विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रो.सुरेश आचार्य ने अपने संदेश कहा कि भगवान की बनाई इस सृष्टि में स्त्री स्वयं एक कविता ही है। वह नया मनुष्य रचती है, नया संस्कार रचती है और नई नई सृष्टियां भी रचती है।‌ प्रकाशित हो अथवा न हो लेकिन मेरा मानना है कि हर स्त्री कविता से जुड़ी रहती है। उसका काव्य बच्चों की खीलखिलाहट में, भाई बहनों के लिए किए गए प्यार में और पति के लिए किए गए उत्तर दायित्व के निर्वाह में पहचाना जा सकता है। जयंती जी का यह नया काव्य संग्रह सस्मिता अपने अर्थ में हल्की मुस्कान वाला होता है जबकि सुस्मिता सुंदर मुस्कान होती है। भारतीय स्त्री सदा चेहरे पर स्मित मुस्कान धारण करती है। उसका सबसे बड़ा सद्गुण अपने परिवार के लिए मर मिटना होता है। आज जयंती जी हमारे बीच नहीं है तब इस पुस्तक विमोचन के अवसर पर उनका पूरा परिवार, मित्र, भाई बंधु, सखा उनकी स्मित मुस्कान का स्मरण कर रहे होंगे। मैं श्री जगदीश श्रीवास्तव जो शनीचरी के नाते मेरे बड़े भैया हैं, उनको इस प्रकाशन के लिए सादर प्रणाम करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह उनकी बची हुई और खोई हुई रचनाएं ढूंढ कर "अभिन्यास" के नाम से प्रकाशित करेंगे और जन अभिन्यास भी कहा जा सकता है जिसमें बड़े भैया और बच्चों के नाम आ जाएंगे।संदेश वाचन श्यामलम् अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने किया।
       विमोचित पुस्तक पर अपने समीक्षा वक्तव्य में कवयित्री डॉ.चंचला दवे ने कहा स्व.जया जी एक मानवीय सरोकारों से संतृप्त,एक नैतिक बल से पोषित कवयित्री हैं, संवेदना की भाव भूमि पर,अपना रचना सागर बनाती है।चिंतन और चेतना के धरातल पर स्व जया जी की कविताओं में एक व्यक्ति नहीं, पूरा परिवार, समाज, प्रकृति,देश द्दश्यमान है। विशिष्ट अतिथि संतोष श्रीवास्तव ने कहा मैं भाग्यवान  हूं कि देवलोकवासी आदरणीया स्व. जयन्ती खरे जी का सानिध्य मुझे उनके जीवन काल में मिलता रहा है।
आज पुन:मेरा सौभाग्य  है कि उनके काव्य संग्रह के लोकार्पण  के अवसर पर मुझे यह सम्मान  मिल रहा है।  इस अवसर पर स्व.जयंती जी के भाई जगदीश किंजल्क और बड़े पुत्र अमिताभ ने भी उनके जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।तदुपरांत उपस्थित समस्त आगंतुकों और मंच ने स्व.जयंती जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आयोजक संस्था महिला काव्य मंच की अध्यक्ष अंजना चतुर्वेदी तिवारी ने कार्यक्रम परिचय और स्वागत उद्बोधन दिया। स्व.जयंती जी की पुत्री सस्मिता ने ऑडियो गीत के माध्यम से तथा छोटी बहू रूपाली जैन श्रीवास्तव द्वारा विमोचित काव्य- संग्रह  सस्मिता की एक कविता के वाचन से उन्हें याद किया।
स्व. जयंती खरे जया के पति जे.सी. श्रीवास्तव ने उनका जीवन परिचय दिया। इस अवसर पर आयोजक संस्था द्वारा उनका शाल, श्रीफल, पुष्पमाला से सम्मान  भी किया गया। संचालन मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन सागर इकाई के अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया और आभार प्रदर्शन संस्था सचिव डॉ. सुजाता मिश्र ने किया।
    कार्यक्रम में शिवरतन यादव,डॉ.महेश तिवारी, श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र, हरीसिंह ठाकुर,
आर के तिवारी,हरी शुक्ला, वीरेंद्र प्रधान,सुनीला सराफ, व्ही पी मिश्रा,माधव चंद्रा, डॉ.विनोद तिवारी,पूरन सिंह राजपूत, मुकेश तिवारी, पुष्पेंद्र दुबे कुमार सागर, डॉ.सुनील श्रीवास्तव,आनंद अकेला, दामोदर अग्निहोत्री, प्रभात कटारे, प्रदीप श्रीवास्तव,अवनींद्र खरे अंशुमन छतरपुर, श्रीवास्तव परिवार के सदस्य सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग, को सैनी ज्योति महासंघ ने दिया ज्ञापन

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग, को सैनी ज्योति महासंघ ने दिया ज्ञापन

सागर। सैनी ज्योति महासभा के तत्वाधान में सागर के सैनी समाज के बड़ी संख्या में लोग महिलाओं सहित बुधवार दोपहर सागर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने  राष्ट्रपति के नाम सागर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है,  ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि मध्य प्रदेश की शुजालपुर जिला के ग्राम नरोला में सैनी समाज की 17 वर्षीय नाबालिग के साथ धर्म विशेष के लोगों ने दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी, इस घटना से पूरे समाज में रोष व्याप्त है। 

सैनी ज्योति महासंघ और समस्त सैनी समाज ने मांग की है कि इस घटना में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर  फांसी दी जाए। साथ ही मृत बालिका के परिवार को तुरंत सहायता राशि दी जाए इसके साथ ही परिवार में एक सदस्य को नौकरी दी जाए जिससे वह परिवार अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।  ज्ञापन देने वालो में सैनी जयोति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश ट्विंकल सैनी , विपिन सैनी और  समाज की  महिलाओं सहित वरिष्ठजनों शामिल हुए।

Share:

विद्वान डेटाबेस की अहम भूमिका : डा0 शुचिता सिंह

विद्वान डेटाबेस की अहम भूमिका :  डा0 शुचिता सिंह 

सागर। डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केन्द्र द्वारा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय पर  आयोजित आॅनलाईन रिफे्रशर कोर्स में विषय विशेषज्ञ के रूप में अपना व्याख्यान देते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की  डिप्टी लाइब्रेरियन  और यंग लाइब्रेरियन एसोसिएशन की उप प्रमुख डा. शुचिता सिंह  ने कहा कि वर्तमान समय मे विद्वान डेटाबेस की भूमिका अहम हो गई है क्योकि इसके माध्य्म से आप अपने विषय के अन्य विद्वान से संपर्क कर सकते है और उनके शोध को जान सकते है । साथ ही साथ डेटाबेस भविष्य में आपके विषय पर होने वाले शोध को स्वयं ही आप तक उपलब्ध कराएगा। शैक्षणिक जगत के पुरोधाओं के लिए प्रचलित विद्वान डाटाबेस की उपयोगिता और इसके व्यावहारिक पहलू की चर्चा की गई।
Share:

डॉ.अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विवि महू और डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विवि सोनीपत के बीच हुआ सहभागिता अनुबंध


डॉ.अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विवि महू और डॉ.अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विवि सोनीपत के बीच हुआ सहभागिता अनुबंध


★ शैक्षिक, अकादमिक और शोध की गतिविधि बढ़ाता है सहभागिता अनुबंध : कुलपति  
 

महू। जेंडर और कानून विषय पर बोलते हुए डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय सोनीपत, हरियाणा की कुलपति प्रो. विनय कपूर मेहरा ने कहा कि सभी कुछ कानून से नहीं हो सकता है हमें जेंडर समानता के लिए मानसिकता और पाठ्यक्रम में परिवर्तन करना पड़ेगा। आज व्यक्ति केंद्रित समाज हो गया है जबकि हमेशा परिवार और समाज केंद्र में होना चाहिए। कानून आज भौतिक आवश्यकता पर ही शिक्षा जोर दे रहा है जबकि संवैधानिक विशेष प्रावधानों से सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सशक्तिकारण की स्त्री के पक्ष में अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कानून के दुरुपयोग की भी खबर आती है लेकिन हमें सशक्तिकरण पर ज्यादा जोर देने कि आवश्यकता है। परंपरा ने तो स्त्री को दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती के रूप में भगवान के स्थान पर रखा था, आज उसे पुर्न प्रतिष्ठित करने की आवश्यकता है। 
उससे पूर्व दोनों अम्बेडकर वि.वि. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विश्वविद्यालय महू और डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय सोनीपत के रूप में दोनों कुलपतियों ने संस्थागत सहभागिता अनुबंध पर हस्ताक्षर कर शैक्षिक, अकादमिक और शोध पर परस्पर  सह भागिता को सुनिश्चित किया। 
विशेष व्याख्यान 'जेंडर और कानून' की अध्यक्षता करते हुए ब्राउस, महू कुलपति की प्रो. आशा शुक्ला ने कहा कि प्रो.विनय कपूर मेहरा जेंडर के मुद्दों को कानून की दृष्टि से देखती हैं और मैं सामाजिक दृष्टिकोण से देखती हूँ। उन्होंने कहा कि प्रो. विनय कपूर मेहरा डॉ बी आर अम्बेडकर राष्टीय विधि विश्वविद्यालय की पहली कुलपति हैं, उन्होंने अल्पकाल में ही अत्यधिक परिश्रम कर विश्वविद्यालय का  का  छवि निर्माण किया हैं। कुलपति आशा शुक्ला ने प्रो. विनय कपूर मेहरा का शाल-श्रीफल देकर सम्मान करते हुए डॉ अम्बेडकर विश्वविद्यालय का प्रतीक भेंट किया। अनुबंधन और व्याख्यान के पहले अधिष्ठाता प्रो. डी. के. वर्मा ने विश्वविद्यालय का परिचय और शिक्षा अध्ययन शाला की अधिष्ठाता डॉ. मनीषा सक्सेना ने अतिथि अतिथि स्वागत वक्तव्य दिया साथ ही ब्राउस के रजिस्ट्रार डॉ अजय वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR: पति के निधन पर पत्नी ने दी मुखाग्नि

SAGAR: पति के निधन पर पत्नी ने दी मुखाग्नि 


सागर। आमतौर पर  मातापिता को मुखाग्नि देने की घटनाएं देखने सुनने मिल जाती है। लेकिन पति के निधन पर पत्नी द्वारा मुखाग्नि देने के मामले कम है।  सम्भागीय मुख्यालय सागर पर एक ऐसा ही वाकया सामने आया। जिसमे  निसन्तान दंपत्ति में पति की मौत होने पर उसकी पत्नी ने अंतिम संस्हुकर किया।

सागर शहर के बाहुवली कॉलोनी निवासी विश्वनाथ परांजपे के निधन पर उनकी पत्नी द्वारा मुखाग्नि दी गई. 77 वर्षीय विश्वनाथ परांजपे का आज मंगलवार की सुबह निधन हो गया था. मिलेट्री से सेनानिवृत्त अकांउटेंट परांजपे की कोई संतान नहीं थी. उनकी पत्नी श्रीमती मीनाक्षी परांजपे ने मुखाग्नि देने की इच्छा जताई. उनकी अंतिम यात्रा बाहुवली कॉलोनी माता मढिय़ा से शुरू हुई जो नरयावली स्थित मुक्तिधाम पहुंची. जहाँ पर उनकी पत्नी मीनाक्षी द्वारा मुखाग्नि दी गई. अंतिम यात्रा में विकास बेलापुरकर, ओमप्रकाश पंडा सहित अन्य वार्डवासी ने शामिल होकर श्रृद्धासुमन अर्पित किए.


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

आदर्श शिक्षक के सभी गुण समाहित हैं शिक्षिका ज्योत्सना ठाकुर में : यशवंत राजपूत ★सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

आदर्श शिक्षक के सभी गुण समाहित हैं शिक्षिका ज्योत्सना ठाकुर में : यशवंत राजपूत
सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

सागर। 39 वर्ष के शैक्षणिक कार्यकाल उपरांत मंगलवार को उच्च श्रेणी शिक्षक ज्योत्सना ठाकुर का सेवानिवृत्ति समारोह एम.एल.बी. क्रमांक-एक में मनाया गया।
पारिवारिक एवं आत्मीय माहौल में संपन्न हुए कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य डॉ. यशवंत सिंह राजपूत ने पुराने संस्मरणों को याद किया।
उन्होंने कहा की ज्योत्सना ठाकुर में आदर्श शिक्षक के तमाम गुण मौजूद हैं।समयबद्धता,अनुशासन,स्टाफ से बेहतर तालमेल एवं बच्चों में घुलमिल कर शिक्षा देना ठाकुर मैडम की विशेषता रही है।
पूरे संभाग में ज्योत्सना मैडम द्वारा फ्लाइंग स्कॉट की सक्रिय सदस्य के रूप में दी गई सेवाएं आज भी याद की जाती हैं।
डाईट में उच्च श्रेणी शिक्षक सुरेश चंद द्विवेदी ने ठाकुर मैडम के साथ बिताए लंबे वक्त के संस्मरण सांझा करे।
इस अवसर पर ठाकुर मैडम के परिवार के सदस्यों में शामिल डॉ. एस.के.सिंह,हीरा सिंह ,प्रदीप सिंह,कल्पना ठाकुर,शैलेंद्र ठाकुर,स्वप्निल सिंह,प्रीति सिंह,अर्पित सिंह,साक्षी सिंह एवं नाती समृद्ध सिंह ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में परिवार के सदस्य श्रीमती सुमन सिंह,अनिता सिंह के अलावा शिक्षिकाओं में निर्मला उदैनिया, मीना धगट, अर्चना तिवारी, उर्मिला मिश्रा, सविता जैन, उपमा श्रीवास्तव, साधना केसरवानी, शालिनी  गुरु एवं कल्पना पाठक उपस्थित थीं।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निर्मला उदेनिया एवं आभार श्रीमती साधना केशरवानी ने व्यक्त किया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

23 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद प्रहलाद राजपूत की वतन वापसी, भाई की आंखों में झलके आंसू और लगा लिया गले


23 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद प्रहलाद राजपूत की  वतन वापसी, भाई की आंखों में झलके आंसू और लगा लिया गले


सागर। हम गर्व से कहते हैं की हम भारतवासी हैं इस बात का एहसास और अनुभव  वह व्यक्ति और भी अच्छे से कर सकता है जो कई वर्षों से अपने वतन लौटने का इंतजार कर रहा हो । हम बात कर रहे हैं सागर जिले के  गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम घोसीपट्टी के निवासी श्री प्रहलाद राजपूत की । जिन्होंने 23 साल  गुजार दिए अपने वतन की वापसी के लिए । और वह सपना आज पूरा हो गया । पुलिस अधीक्षक सागर श्री अतुल सिंह ने बताया कि सन 1998 प्रहलाद अचानक लापता हो गया था जो कि मानसिक रूप से कमजोर है  । छानबीन करने पर भी कोई पता नहीं चला । फिर अचानक सन 2014 में संज्ञान में आया कि  प्रहलाद पाकिस्तान की जेल में बंद है ।  प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग और एसपी सागर ने प्रहलाद को रिहा कराने के लिए  लगातार प्रयास किए ।

आज 23 साल बाद पाकिस्तान की जेल से 30 अगस्त को प्रहलाद रिहा हुये। सागर गौरझामर के सब इंस्पेक्टर श्री अरविंद सिंह आरक्षक श्री अनिल सिंह एवं पहलाद का भाई श्री वीर सिंह को सोमवार को बाघा अटारी वार्डर से प्रहलाद  को 5ः10 बजे शाम को सौंप दिया गया ।  जब भाई वीरसिंह ने अपने भाई प्रहलाद को लंबे बरसों के बाद देखा और आंखों में आंसू लिए हुए गले से लगा लिया । वीर सिंह ने बताया कि उनकी मां अपने पुत्र  प्रहलाद की वतन लौटने की आस में 5 वर्ष पहले ही गुजर गई है ।  लेकिन आज मां का सपना पूरा हो गया है और प्रहलाद अपने घर लौट आया है । इसके लिए उन्होंने  प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया । प्रहलाद की वापसी पर  परिजनों व गांव में उत्सव, खुशी का माहौल हैं । 
 
Share:

सब स्वस्थ रहें सब खुश रहें प्रभु से है यही कामनाः मंत्री गोविंद राजपूत

सब स्वस्थ रहें सब खुश रहें प्रभु से है यही कामनाः  मंत्री गोविंद राजपूत

★ बुंदेली परंपरा से मनाया गया राजस्व एवं परिवहन मंत्री का जन्मदिन

सागर।  राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी देव श्री गोवर्धन मंदिर पहुंचकर जगत के पालनहारे भगवान श्री कृष्ण के बाल अवतार की पूजा अर्चना की इस अवसर पर यादव समाज द्वारा रखे गए कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर श्री राजपूत ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज जन्माष्टमी का अवसर है यह आनंद का दिन है सभी लोग आनंद से रहे उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण सभी के संकट हरे सभी परिवार खुश रहें तथा गोवर्धन मंदिर ट्रस्ट के लिए 5 लाख की राशि निर्माण कार्य के लिए दी।
बच्चों को बांटे फल व खिलौने

 लराजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जन्मदिन के अवसर पर घरौंदा आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के लिए फल मिठाईयां तथा चॉकलेट बांटी आकाश सिंह जी राजपूत द्वारा बच्चों के लिए खेलने के लिए खिलौने बांटे। इस अवसर पर ज्वाला खटीक अनिल श्रीवास्तव पीपरा, अंकु चौरसिया सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
होटल रॉयल पैलेस में भाजपा कार्यकर्ता तथा अपने शुभचिंतकों से जन्मदिन के अवसर पर भेंट की । इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सुरखी वासियों के लिए करोड़ो की सौगात विकास कार्यों को करने के लिए दी गई सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का सुबह से ही शुभकामनाएं देने के लिए जनसैलाब होटल रॉयल पैलेस में उमड़ा रहा।इस अवसर पर सागर के भाजपा संगठन मंत्री  केशव भदोरिया ,भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ,पूर्व महापौर अभय दरे, अर्पित पांडे, श्री वृंदावन अहिरवांर , कलेक्टर दीपक सिंह, एसपी अतुल सिंह ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत से भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

बुंदेली परंपरा से हुआ भव्य स्वागत

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह जी राजपूत का जन्मदिन बुंदेली परंपरा से मनाया गया इस अवसर पर बुंदेली नृत्य होटल में आयोजित किया गया साथ ही बधाई व शुभकामनाएं देने आय  जन्माष्टमी के अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग अपने लाडले नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे। जिनके रहने खाने पीने तथा आने जाने की व्यवस्था भी श्री राजपूत द्वारा विशेष रूप से की गई ताकि कोई भी क्षेत्र का व्यक्ति परेशान ना हो।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर होटल रॉयल पैलेस में पूरा राजपूत परिवार शुभकामनाएं देने आ रहे क्षेत्रवासियों के स्वागत में लगा रहा। जहां आकाश सिंह जी राजपूत द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया तो वही परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा सभी लोगों की खूब आवभगत की गई राजपूत परिवार दिनभर लोगों के स्वागत सत्कार में होटल रॉयल पैलेस में लगा रहा। इस अवसर पर परिवारजनों में श्री गुलाब सिंह राजपूत, हीरा सिंह राजपूत, रंजीत सिंह राजपूत, मूरत सिंह राजपूत, रणबहादुर सिंह राजपूत, अरविंद सिंह टिंकू राजा , शैलेंद्र सिंह राजपूत, आदित्य सिंह राजपूत, आकाश सिंह राजपूत सहित शुभचिंतक उपस्थित रहे।



Share:

रूद्राक्ष धाम में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव


रूद्राक्ष धाम में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बामोरा स्थित रूद्राक्ष धाम में सपरिवार पूजा अर्चना की। रूद्राक्ष धाम में गणमान्य नागरिकों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए रूद्राक्ष धाम को जोरदार रूप में सजाया गया। प्रातः मंत्री भूपेन्द्र सिंह, उनके पुत्र अभिराज सिंह ने श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की।
तत्पश्चात् मंत्री श्री सिंह ने रूद्राक्ष धाम परिसर में कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजनों का आनंद लिया। जन्माष्टमी महोत्सव में कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी, भाजपा के नेता कार्यकर्ता और हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की।

भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में मनाया श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव
मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह किला गेट स्थित यादव समाज के श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 11 लाख रूपए की विधायक निधि से निर्मित धर्मशाला के नये कमरों का लोकार्पण तथा शेड निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने कारसदेव भगवान का चबूतरा निर्माण कराने की घोषणा की।
जन्माष्टमी महोत्सव में संबोधित करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन संघर्ष में बीता है। उन्होंने कारागार में जन्म लिया। शैशव काल मंे राक्षस उन्हें मारने के प्रयास करते रहे। अन्याय और अत्याचार रूपी कंस और सभी असुरों का उन्होंने बध किया। सत्य के लिए पांडवों का साथ दिया। श्रीमद् भागवत गीता में भगवान कृष्ण ने धर्म और कर्म पर चलने का मार्ग दिखाया। आज दुनिया की हर भाषा में गीता का अनुवाद है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जीवन में कोई चुनौती आये तो आपको गीता पढ़ने से मार्ग मिलेगा। जीवन में अगर सफलता पाना है तो कर्म के मार्ग पर चलें।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में ओबीसी की आबादी 51 प्रतिशत है, लेकिन आरक्षण मात्र 14 प्रतिशत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत करने के लिए संकल्पित हैं और इसके लिए न्यायालय में पक्ष रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने का काम किया है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया है। अनेक शैक्षणिक कोर्स में आरक्षण बढ़ाया है। अभी संसद में संविधान संशोधन विधेयक पास कराके सभी राज्यों को अधिकार दिये हैं कि अगर कोई जाति पिछड़ा वर्ग के लिए पात्र है तो उसे ओबीसी में शामिल किया जाये। यही नहीं, श्री मोदी जी की सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया है। यही सामाजिक समरसता और सामाजिक न्याय है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यादव समाज के इस महोत्सव में सभी को शुभकामनाएं दी। महोत्सव में यादव समाज के गणमान्य नागरिक भाजपा के स्थानीय नेता कार्यकार्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस नेता लाखन यादव भाजपा में शामिल

 कांग्रेस के पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष लाखन यादव ने अपने साथियों सहित मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।
ज्ञातव्य है कि कल 29 अगस्त केा सागर में युवक कांग्रेस और किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रहे लक्ष्मण चंदेल, मंडी अध्यक्ष रही उनकी पत्नी श्रीमति उर्मिला चंदेल सहित एक सरपंच और एक पूर्व सरपंच ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
इसके पूर्व गत् 21 अगस्त को खुरई में मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नागरिक अभिनंदन समारोह में कांग्रेस नेता बलराम यादव, समाजसेवी बाबी चावला, राहुल असाटी सहित अनेक जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।


Share:

SAGAR: भाजपा मनायेगी श्रृद्धेय ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में

भाजपा मनायेगी श्रृद्धेय  ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में 

सागर। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाउ ठाकरे जी की जन्म जयंती शताब्दी वर्ष को भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन पर्व के रूप में मनायेगी। जिसका शुभारंभ आज श्रृद्धेय कुशाभाउ ठाकरे जन्मजयंती पर  कार्यालय में सुंदरकांड पाठ के उपरांत हुआ। पाठ के उपरांत श्रृद्धेय कुशाभाउ ठाकरे जी के चित्र पर  पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस विराट रूप में आज है उसका संपूर्ण श्रेय हमारे श्रृद्धेय कुशाभाउ जी ठाकरे जैसे पूर्वजो को जाता है। जिन्होंने अपने त्याग, तपस्या और बलिदान से जो बीज एक छोटे संगठन के रूप में बोया था वह आज वट वृक्ष बनकर संपूर्ण देश की सेवामें लीन है।

भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया  ने कहा कि मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिये यह गौरव की बात है कि हमें श्रृद्धेय कुशाभाउ ठाकरे जी जैसे महान व्यक्तित्व के नेतृत्व में कार्य करने का अवसर मिला। आज की युवा पीढ़ी व कार्यकर्ताओं के बीच श्रृद्धेय कुशाभाउ ठाकरे जी द्वारा किये गये महान कार्यो व उनकी स्मृतियां शाश्वत रहे इसलिये संगठन द्वारा श्री कुशाभाउ जी के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाने जा रही है। 
 प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटैल  एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर यादव ने भी अपने विचार साझा किये। 

तत्पश्चात् प्रदेश नेतृत्व द्वारा वर्चुअल माध्यम से  श्रृद्धेय कुशाभाउ जी ठाकरे के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपने विचार रखते हुए अपने संस्मरण साझा किए। साथ ही अतिथियों द्वारा जन्मशताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों के हेतु प्रतीकात्मक चिन्ह् (लोगो) का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने  एवं आभार जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया  ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री वृन्दावन अहिरवार,  रामेश्वर नामदेव, श्रीमती सुषमा यादव, श्रीमती सविता साहू,  विक्रम सोनी, मनीष चैबे, रीतेश मिश्रा,  रामकुमार साहू, जिनेश साहू, अर्पित पाण्डे, गंगाराम अहिरवार,  श्रीकांत जैन, विनय मिश्रा, गोपी पंथी, रामेश्वर नेमा, शरद मोहन दुबे, राकेश लारिया, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, रिंकूराज, पराग बजाज, अभिषेक अग्रवाल, निर्भय घोषी, मिश्रीचंद गुप्ता, द्वारका भट्ट, राजकुमार भट्ट, प्रभुदयाल साहू, सोमेश जड़िया, नरेन्द्र साहू, श्रीमती नेहा दुबे, श्रीमती संध्या भार्गव, श्रीमती अनीता अहिरवार, श्रीमती मीना पटैल, श्रीमती मनोरमा उपाध्याय, श्रीमती रेखा मालवीय, अंशुल परिहार, विकास केशरवानी, राहुल रजक, मनोज रैकवार, कपिल स्वामी, नितिन सोनी, बालकिशन सोनी, सोनू उपाध्याय, सोनू जैन, बलराम राय, कुद्दूस अंसारी, डाॅ. दशरथ मालवीय, आनंद विश्वकर्मा, एड. नरेन्द्र अहिरवार, राम अहिरवार, नीलेश जैन, सचिन घोषी, महेन्द्र, निशांत चैरसिया, विनीत भट्ट, नीलेश अहिरवार, प्रहलाद पटेल, जय सोनी, पवन पटैल, शुभम घोषी, राजेन्द्र शर्मा, जय सोनी, अमित रावत, नितिन साहू, सुरेन्द्र भायजी, शेखर कोरी, नितिन जेन, नीलेश जैन, आदित्य नामदेव सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
Share:

Archive