तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

विद्वान डेटाबेस की अहम भूमिका : डा0 शुचिता सिंह

विद्वान डेटाबेस की अहम भूमिका :  डा0 शुचिता सिंह 

सागर। डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केन्द्र द्वारा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय पर  आयोजित आॅनलाईन रिफे्रशर कोर्स में विषय विशेषज्ञ के रूप में अपना व्याख्यान देते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की  डिप्टी लाइब्रेरियन  और यंग लाइब्रेरियन एसोसिएशन की उप प्रमुख डा. शुचिता सिंह  ने कहा कि वर्तमान समय मे विद्वान डेटाबेस की भूमिका अहम हो गई है क्योकि इसके माध्य्म से आप अपने विषय के अन्य विद्वान से संपर्क कर सकते है और उनके शोध को जान सकते है । साथ ही साथ डेटाबेस भविष्य में आपके विषय पर होने वाले शोध को स्वयं ही आप तक उपलब्ध कराएगा। शैक्षणिक जगत के पुरोधाओं के लिए प्रचलित विद्वान डाटाबेस की उपयोगिता और इसके व्यावहारिक पहलू की चर्चा की गई।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive