बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP: बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी 27 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

MP: बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी 27 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


सागर। प्रदेश भर के बिजली आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 27 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इससे बिजली विभाग की व्यवस्थाएं गड़बड़ा सकती है। मध्यप्रदेश 
बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज भार्गवने आज मीडिया को यह जानकारी दी। प्रदेश में हजारों की संख्या में आऊटसोर्स  पर कर्मचारी बिजली विभाग में काम सँभाले है। इनकी मांग है कि गुजरात पैटर्न पर यहां सुविधाएं सरकार लागू करे। 
प्रदेशाध्यक्ष मनोज भार्गव ने बताया कि  विगत 23अगस्त को उर्जा मंत्री से बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा हुई थी। बिजली आउटसोर्स की 19 मांगों केनिराकरण के संबंध में विस्तृत प्रपोजल (प्रस्ताव)  ऊर्जा मंत्री को सौंपा था। तब ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने बिजली आउटसोर्स की इन समस्याओं के निराकरण हेतु 2-3 दौर में मंत्रालय (बल्लभ भवन) अधिकारी स्तर पर कर्मचारी प्रतिनिधियों की चर्चा कराकर एक माह में बिजली आउटसोर्स कर्मियों से जुड़ी इन मांगों के निराकरण करने का हमें आश्वासन दिया था। लेकिन करीब 1 माह बीतने पर भी उस दिशा में आउटसोर्स प्रतिनिधियों से कोई भी उच्च स्तरीय बैठक ही प्रारंभ नहीं हुई है। इसको लेकर  आगामी 27 सितम्बर 2021 से मध्य प्रदेश के बिजली आउटसोर्स कर्मचारी "अनिश्चितकालीन आंदोलन" हेतु विवश है। 
इस मौके पर प्रवक्ता विनोद शुक्ला, यादवेंद्र पटेल, धनप्रसाद,गुलाब लोधी, गब्बर सिंह सहित जिले भर के पदाधिकारी मौजूद थे। आज एक ज्ञापन भी बिजली विभाग को दिया।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


ये है मांगे:(1) केन्द्र सरकार के आल इंडिया कंज्यूमर प्राईज इंडेक्स पर आधारित महंगाई दर को आधार बनाकर
तैलंगाना व अन्य राज्य अपने यहां के आउटसोर्स -दैनिक वेतन भोगी - संविदा कर्मचारियों को केन्द्र के समकक्ष न्यूनतम वेतन प्रदान कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश के बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन उस अनुपात क्यों नहीं बढाया जा रहा है। कृपया इसे तत्काल गुणात्मक रूप से पुनरीक्षित करवाने का कष्ट करें।
(2) म.प्र.के बिजली क्षेत्र से ठेकेदारी कल्चर समाप्त कर आउटसोर्स रिफार्म नीति बनाई जावे। इस हेतु लघु व छोटे पद सृजित कर अर्थात छोटा कैडर बनाकर ठेका कर्मियों का इन पदों पर संविलियन कर उन्हें विनियमित किया जाये एवं इन ठेका कर्मियों को बिजली कंपनी से ही सीधा वेतन दिलाया जावे। मुख्यालय : 19 दुर्गापुरी तानसेन रोड, ग्वालियर व्हाट.8103304516
(3) बिजली आउटसोर्स सबस्टेशन ऑपरेटर, पॉवर प्लान्ट ऑपरेटर एवं हेल्परों तथा सुरक्षा सैनिकों को सप्ताहिक अवकाश अनिवार्यतः दिये जाने हेतु स्पष्ट आदेश जारी किये जावे एवं साप्ताहिक
अवकाश के दिन ठेका संविदा कर्मियों से काम लिये जाने पर उन्हें सी.ऑफ इंकेशमेंट दिया जावे। नियमित कर्मियों की तरह आउटसोर्स-संविदा कर्मियों को भी राष्ट्रीय त्यौहार पर काम करने के ऐवज
में एडिशनल वेजेस एलाउस प्रदान करने संबंधी प्रावधान किया जाये,क्योंकि ठेका कर्मियों को राष्ट्रीय त्यौहार की पात्रता है किन्तु उन्हें दीपावली सहित अन्य त्यौहारों पर जनहित में काम करने पर मजबूर होना पड़ता है।
(4) बिजली आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर, 33/11 के.व्ही.-132/220 के.व्ही. सब स्टेशन ऑपरेटर एवं पावर प्लांट ऑपरेटरों को कुशल श्रमिक के स्थान पर उच्च कुशल श्रमिक का मासिक मानदेय प्रति माह प्रदान किया जाये।
(5) म.प्र. के स्वास्थ्य कर्मियों की तरह आपातकालीन बिजली ठेका -संविदा कर्मियों को भी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन भत्ता प्रदान किया जावे एवं सभी 6 बिजली कम्पनी के ठेका श्रमिकों को बोनस दिया जाये।
म.प्र. की 6 बिजली कम्पनियों में पूर्व से काम कर रहे 45 साल उम्र पार कर चुके ठेका कर्मियों को 60 वर्ष तक सेवा में रखे जाने हेतु आदेश जारी किया जाये एवं हटाये गये ठेका कर्मी वापिस सेवा में रखे जावें।
(7) म.प्र. में बढ़ती बिजली दुर्घटनाओं को देखते हुए बिजली आउटसोर्स सब स्टेशन ऑपरेटर, पावर प्लांट ऑपरेटर एवं हेल्परों को एन.पी.एस. या अन्य स्कीम के तहत 3 माह का तकनीकि प्रशिक्षण
अनिवार्यतः दिये जाने हेतु आदेश जारी किये जावें।
(8) ठेकेदारी प्रथा के दौरान विद्युत दुर्घटना में मृतक हुए सभी बिजली आउटसोर्स ठेका कर्मियों के परिजनों के संविदा नियुक्ति दिये जाने का प्रावधान करने हेतु आदेश जारी किये जावें।
(9) आउटसोर्स कर्मियों को उनके गृह स्थान से अधिकतम पांच किलोमीटर दूरी से अधिक दूरी पर ट्रान्सफर नहीं किया जावें, क्योंकि अल्पवेतन पाने वाले आउटसोर्स कर्मियों के वेतन का बड़ा हिस्सा ट्रान्सर्पोटेशन में ही खर्च हो जाता है।
(10) आउटसोर्स कर्मियों से उनके पद के अनुरूप काम करवाया जाये, सुरक्षा गार्ड से केवल सुरक्षा गार्ड का ही काम करवाया जावे। म.प्र.की ट्रान्समिशन व जनरेशन विंगों में जारी छोटे पेटी कॉन्टेक्ट खत्म हों।
(11) प्रदेश की सभी 6 बिजली कम्पनियों में ठेका कर्मियों को ऑफर लेटर, आई.कार्ड, हर माहवेतन पर्ची
, इंश्योरेंस व ईएसआईसी कार्ड की प्रति अनिवार्यता दी जावेवमासिक वेतन समय पर दिया जावे।
(12) म.प्र. के सभी सब स्टेशन व जनरेशन पॉवर प्लान्ट विंगों में सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण, वॉटर
फिल्टर व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जावें।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

निवाड़ी :पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को आजीवन कारावास

निवाड़ी :पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को आजीवन कारावास

निवाड़ी। शासन की ओर से मामले के संबंध में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी निवाड़ी पंकज द्विवेदी ने बताया कि मृतिका के ससुर कूरेलाल के द्वारा थाना जेरोन में सूचना दी थी कि वह नई वस्ती जेराखास का रहने वाला है, उसके लडके सुरेन्द्र अहिरवार की ससुराल ग्राम पनयारा जिला जालौन में है, उसका बडा लड़का सतीश एट में रहता है दिनांक 06.07.2019 वह संध्या को विदा कराकर 2 दिन तक अपने बाल बच्चों के साथ रखा। दिनांक 09.07.2019 को लडका सुरेन्द्र बहु संध्या को ऐट से घर लिवाकर आया था। रात में खाना खाकर एक कमरे में दोनों सो गये थे। रात करीब 2 बजे संध्या एवं लडका सुरेन्द्र पेशाब करने को उठे थे, वह और उसकी पत्नि अलग सो रहे थे। वह सुबह गाय लगाने कुँआ पर चला गया था। उसकी पत्नि किशोरी बाई ने लडका सुरेन्द्र को जगाया कि सुबह हो गई है और बहु अभी तक नहीं उठी है। वह उठा और उसने देखा कि उसकी पनि जाग नहीं रही है, उसे हिलाया डुलाया जो कुछ नहीं बोली। वह सुबह कुंआ पर से घर वापस आया तो देखा कि सब लोग रो रहे थे। उसकी पत्नि ने बताया कि संध्या खत्म हो गयी है, कूरेलाल की उक्त सूचना पर से मर्ग क्रमांक 05/19 प्रदर्श पी 18 एवं 19 दर्ज कर जाँच में लिया गया। जाँच के दौरान एसडीओपी अशोक घनघौरिया एवं राकेश छारी के द्वारा पीएम कार्यवाही, जब्ती कार्यवाही, साक्षियों के कथन, नक्शा मौका आदि कार्यवाही की गई एवं मृतिका के मायके पक्ष के कथन अंकित किए गये और उनके कथनो के आधार पर अभियुक्तगण पर धारा 304 बी , 302 भादंसं का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। विवेचना उपरांत अभियुक्त के विरुद्ध मामला पाये जाने पर अंतिम प्रतिवेदन माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। माननीय न्यायालय ने संध्या की हत्या कारित करने के लिये अभियुक्त सुरेन्द्र को धारा 302 भादंसं के अपराध के लिये दोषसिद्ध पाते हुये आजीवन कारावास के दण्ड की सजा सुनायी तथा शेष आरोपियों को साक्ष्य न होने से दोषमुक्त किया गया है। शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पंकज द्विवेदी और अपर लोक अभियोजक रतन सिंह के द्वारा की गयी।
Share:

स्वच्छता की बुनियाद अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिये नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार सम्मानित

स्वच्छता की बुनियाद अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिये नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार सम्मानित

सागर । स्वच्छता की बुनियाद अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये नगर पालिक निगम सागर के आयुक्त  आर.पी.अहिरवार को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें  विभागीय मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह एवं .विभागीय राज्यमंत्री श्री ओ.पी.एस.भदौरिया  द्वारा गुरूवार को भोपाल स्थित आर.सी.व्ही.पी.नरोहा प्रषासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया।
ज्ञातव्य हो कि स्वच्छता की बुनियाद के तहत् प्रदेष में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्षन करने पर 6 नगर निगमों को चुना गया था जिसमें सागर नगर निगम भी शामिल था ।
Share:

पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान किये जाने का हुआ शुभारंभ

पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान किये जाने का हुआ शुभारंभ

सागर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर न्यायमूर्ति श्री मोहम्मद रफीक एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आमजन को निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान किये जाने के संबंध में विधिक सेवा की जानकारी से संबंधित सूचनात्मक डिस्प्ले बोर्ड का आज ऑनलाईन माध्यम से शुभारंभ किया गया।
जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री डी.एन. मिश्र एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विवेक शर्मा सहित अन्य न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, पैरालीगल वालेंटियर्स और पैनल लायर्स के द्वारा ऑनलाईन माध्यम से भाग लिया गया। तत्पश्चात न्यायाधीशगण, वरिष्ठ प्रवर अधीक्षक मुख्य डाकघर श्री ए.के. जैन, उपडाकघर के पोस्ट मास्टर, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण व मीडियाकर्मी की उपस्थिति में जिला न्यायालय के समीप स्थित उपडाकघर में निःशुल्क विधिक योजनाओं से संबंधित सूचनात्मक डिस्प्ले आमजन को जानकारी प्रदाय किये जाने हेतु स्थापित किये गये।
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार अखिल भारतीय स्तर पर 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर के मध्य विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु कार्यक्रम संबंधी रूपरेखा तैयार किये जाने हेतु  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विवेक शर्मा के द्वारा अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, उपायुक्त नगर निगम श्री डॉ0 प्रणय कमल खरे, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय खरे, सहित श्रम विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें उक्त कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई।
क्रमांक 
Share:

विश्वकर्मा समाज व कांग्रेसजन पहुँचे थाना मोतीनगर, भाजपा विधायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की माँग

विश्वकर्मा समाज व कांग्रेसजन पहुँचे थाना मोतीनगर, भाजपा विधायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की माँग

सागर । भगवान विश्वकर्मा जी व देवी देवताओं का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले विहार राज्य से मधुवनी के विस्फी विधानसभा के भाजपा विधायक श्री हरि भूषण ठाकुर पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग को लेकर विश्वकर्मा समाज व कांग्रेसजनों ने संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, ऑल इंडिया विश्वकर्मा ग्रुप के जिला अध्यक्ष जगदीश मुन्ना विश्वकर्मा आदि की अगुवाई में थाना मोती नगर पहुंच कर लिखित आवेदन देकर भाजपा विधायक श्री हरि भूषण ठाकुर पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की पुरजोर मांग की। भाजपा विधायक श्री हरी भूषण ठाकुर द्वारा किये  गए कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा विधायक के इस कृत्य से आर.एस. एस और भाजपा का असली चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वयं को धर्म का ठेकेदार बताने वाले भाजपा के लोग सत्ता के अहंकार में हिंदू धर्म के भगवान और विश्वकर्मा समाज को अपमानित करने से भी नहीं चूक रहे। भाजपा विधायक के कृत्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से गणेश विश्वकर्मा, पप्पू गुप्ता, एड.जगदीश विश्वकर्मा, राकेश सरवैया, विनय विश्वकर्मा, अनूप विश्वकर्मा, जितेन्द्र रोहण, नरेश चौबे, सिंटू कटारे, शौकत अली, हर प्रसाद विश्वकर्मा, प्रदीप पाण्डेय,अशरफ खान, विजय साहू,जतिन चौकसे,अनिल कुर्मी, मनोज पवार, ऊत्तम राव तायड़े, मुकेश खटीक, रोशन विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, कृष्णकांत विश्वकर्मा, केदारनाथ विश्वकर्मा ,महेश विश्वकर्मा, मोहन लाल विश्वकर्मा,अभिषेक विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, राजाराम विश्वकर्मा,शंकर विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, सन्ना भाईजान, संदीप चौधरी, वीरेन्द्र महावते, बंटी कोरी,कन्नू कोरी, दीपक ठाकुर, राजा बुन्देला, मुल्ले चौधरी, अफजल खान, रामसेवक अहिरवार, रजत सेन, एम.आई खान, गोलू पचौरी, राजेश यादव, मुकेश पुरोहित, लल्ला यादव, पवन केशरवानी, आदर्श यादव, नरेन्द्र मिश्रा, अजीत कुर्मी आदि मौजूद थे।
Share:

खुरई के अंदर 5 किलोमीटर राजमार्ग की सड़क बनाने का रास्ता खुला

खुरई के अंदर 5 किलोमीटर राजमार्ग की सड़क बनाने का रास्ता खुला

सागर। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को सूचित किया है कि खुरई नगर के अंदर 5 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन हेतु 11.86 करोड़ का प्रस्ताव मंत्रालय में विचाराधीन है। जिस पर तकनीकि मापदण्डों के अनुसार स्वीकृति हेतु अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को भेजे पत्र में लिखा है कि आपने जून 2021 में विधानसभा क्षेत्र खुरई के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 26ए के सागर-बीना के 5.07 किलोमीटर मार्ग निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान किए जाने हेतु अनुरोध किया था। इस संबंध में आपको अवगत करीाया जाता है कि सागर-बीना राष्ट्रीय राजमार्ग 934 के अन्तर्गत खुरई शहर के 5 किलोमीटर आंतरिक मार्ग पर वन टाइम इन्वेस्टमेंट के अन्तर्गत उन्नयन हेतु 11.86 करोड़ का प्रस्ताव मंत्रालय को प्राप्त हुआ है। जो कि विचाराधीन है एवं तकनीकि मापदण्डों के अनुसार स्वीकृति हेतु अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Share:

स्त्री सम्मान अभियान पर निकली तीन महिलाओं की टीम, विश्वविद्यालय में हुआ स्वागत

 .


स्त्री सम्मान अभियान पर निकली तीन महिलाओं की टीम, विश्वविद्यालय में हुआ स्वागत   

सागर.। WE CARE.. WE DAIR के स्लोगन के साथ महाराष्ट्र के सोलापुर से तीन महिलाए कार से कश्मीर से कन्याकुमारी तक के संदेशात्मक यात्रा पर निकली है। इसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। इस दल में 
मंजूषा गाडगिल- एमए (मनोविज्ञान) एमएसडब्ल्यू (परिवार और बाल कल्याण), परामर्शदाता, आकाशवाणी एंकर, पेशेवर कार्यक्रम एंकर, मंच कलाकार, ट्रेकर हैै,  तेजस्विनी चनाने -बीएससी एमएड, टीचर; ट्रेकर, मंच कलाकार, पेंटिंग आर्ट्स से जुड़ी और 
वर्षा दंतकले- एमकॉम, शेयर बाजार, फैशन डिजाइनर, ट्रेकर आदि से 
जुड़ी है। 


सोलापुर से निकली इन कार यात्रियों का कहना है कि अभी तक के सफर के अनुभव काफी प्रेरक रहे है। हम लोगो की ड्रेस और स्लोगन देखकर कई दफा लोग जिज्ञासा के साथ पूछते है कि ये क्या है? जब हम लोग इसके उद्देश्य को बताते है तो लोग सराहना के साथ सेल्यूट भी करते है। कश्मीर के श्री नगर के लाल चौक पर हमें खुशी का अहसास हुआ। बड़ा सुखद माहौल था। पारिवारिक जिम्मेदारी निभाते हुए हम लोग कार यात्रा पर है। परिवार का भरपूर सहयोग हमे मिला है। रोजाना सुबह जल्दी सफर शुरू होता है और शाम को रुकना। करीब 11 राज्यो से होते हुए हम कन्याकुमारी पहुचेंगे। इसके पहले भी एक ट्रेकिंग यात्रा हम कर चुके है। 


विवि में हुआ स्वागत- सम्मान

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में स्त्री सम्मान और पर्यावरण जागरूकता अभियान पर निकली महिला टीम का विश्वविद्यालय में स्वागत किया गया. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. जनकदुलारी आही ने पुष्पगुच्छ देकर टीम के सभी सदस्यों का स्वागत किया और इस अभियान की सफलता की शुभकामनाएं दीं. 



शोलापुर (महाराष्ट्र) की निवासी तीन सदस्यीय टीम ‘वी केयर-वी डेयर’ अभियान के नाम से कश्मीर से कन्याकुमारी तक की कार यात्रा पर निकली है. टीम की सदस्य तेजस्विनी ने बताया कि हम 11 राज्यों से गुजरते हुए लगभग 8500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. 08 सितंबर से अभियान पर निकली यह टीम 10 अक्टूबर को कन्याकुमारी पहुंचेगी.करीब एक महीने का सफर है। 
उन्होंने बताया कि ‘सपोर्ट वीमेन-रेस्पेक्ट वीमेन’ हमारे अभियान का मुख्य उद्देश्य है. पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ सामाजिक जिम्मेदारी के तहत हमने यह अभियान शुरू किया है. समाज में महिलाओं को सम्मान और सहयोग मिले इसके लिए हमलोग एक कार रैली के माध्यम से लोगों को  एक संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं. जगह-जगह हम लोगों से मिल भी रहे हैं. इसी के साथ हम रोजमर्रा के जीवन में बढ़ते प्लास्टिक के उपयोग को कम से कम करने के लिए भी जागरूकता संदेश लेकर निकले हैं. हम चाहते हैं कि लोग प्लास्टिक के अधिक उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जानें. साथ ही अनुपयोगी और वेस्ट प्लास्टिक सामग्री की रिसाकिलिंग को बढ़ावा मिले. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक की रिसाइकिलिंग कर ईको ब्रिक्स (प्लास्टिक की ईंट) बनाकर अनेक उपयोग किये जा सकते हैं. इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के प्रो. जी.एल. पुणताम्बेकर, डॉ. ललित मोहन, उपकुलसचिव सतीश कुमार और मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित थे.  
_________________    

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करे

https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com
 ---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय सागर में शुरू होगा सामुदायिक रेडियो स्टेशन, ‘गौरवाणी ’ के नाम से

डॉ गौर विश्वविद्यालय सागर में शुरू होगा सामुदायिक रेडियो स्टेशन, 'गौरवाणी ' के नाम से
 

सागर:  डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संचार एवं पत्रकारिता विभाग को सामुदायिक रेडियो स्टेशन 'गौरवाणी' संचालित करने की स्वीकृति मिल गई है. भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने स्टेशन की फ्रीक्वेंसी आवंटित कर दी है. कुछ अन्य औपचारिकताओं के बाद इस रेडियो स्टेशन से प्रसारण आरम्भ हो जायेगा. रेडियो स्टेशन डॉक्टर हरीसिंह गौर को समर्पित करते हुए इसका नाम 'गौरवाणी' रखा गया है. इसका प्रसारण 89.6 मेगा हर्ट्ज़ पर होगा.    
विभागाध्यक्ष एवं गौरवाणी रेडियो स्टेशन के प्रस्तावक डॉ. ललित मोहन ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की योजना के तहत विश्वविद्यालय में सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने की स्वीकृति मिल चुकी है. सामुदायिक रेडियो का उद्देश्य आस-पास के विभिन्न स्थानीय समुदायों को उनकी जरूरत और महत्त्व के अनुसार रेडियो कार्यक्रम बनाना और प्रसारित करना है. इस माध्यम से स्थानीय कौशल, रोजगार एवं संस्कृति का संवर्धन और संरक्षण होगा.'गौरवाणी' रेडियो स्टेशन से जनसंचार के विद्यार्थी तो लाभान्वित होंगे ही, साथ ही बुन्देली संस्कृति के विकास और समृद्धि में एक नया आयाम जुड़ेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन रेडियो स्टेशन आरम्भ करने में प्रक्रियानुसार त्वरित सहयोग प्रदान कर रहा है.  


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


आम जन और विद्यार्थी भी कर सकेंगे सहभागिता

संचार एवं पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक और मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने बताया कि रेडियों कार्यक्रम निर्माण में आम जन, स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों की सहभागिता प्राथमिकता में होगी. हिंदी और बुंदेली दोनों भाषाओं में इसका प्रसारण होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, कैरियर काउंसिलिंग, कृषि सहित कई मुद्दों पर रेडियो के कार्यक्रम प्रसारित किये जाएंगे जिसका लाभ स्थानीय समुदाय को होगा.

     ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

न्यू इंडिया फिट इंडिया के संदेश को किया जाएगा अंगीकार : सांसद राजबहादुर सिंह ★ सीआरपीएफ की साइकिल रैली का भव्य स्वागत

न्यू इंडिया फिट इंडिया के संदेश को किया जाएगा अंगीकार  : सांसद राजबहादुर सिंह

★ सीआरपीएफ की साइकिल रैली का भव्य स्वागत

सागर:  देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इसी श्रंखला में देश के सबसे बड़े केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों द्वारा राष्ट्रव्यापी संदेशों को प्रसारित करने के उद्देश्य से 22 अगस्त 2021 को कन्याकुमारी से साईकिल रैली की शुरूआत कर देश के विभिन्न स्थानों से गुजरकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2021 को राजघाट, नईदिल्ली तक का सफर तय कर समाप्त होगी ।
उक्त साइकिल रैली का 22 सितंबर को सागर जिले के मालथौन विकासखंड में रात्रि पड़ाव था । आज 23 सितंबर को प्रातः उनके स्वागत,रवानगी पर हरी झंडी दिखाने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह उक्त गरिमामयी कार्यक्रम में शामिल हुए । 



कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । सीआरपीएफ के जवानों ने देशभक्ति पर आधारित गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मालथौन के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं बधाई नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति की गई । सांसद सिंह ने सभी को प्रमाण-पत्र वितरण किये ।
कार्यक्रम की प्रस्तुति के पश्चात सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन कर आगे की यात्रा के लिए सांसद राजबहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री लोकेश मेहता, श्री सुबोध कुमार डिप्टी कमांडेंट, श्री रन सिंह असिस्टेंट कमांडेंट,श्री शैलेंद्र असिस्टेंट कमांडेंट और श्री राकेश शर्मा असिस्टेंट कमांडेंट उपस्थित थे ।



इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, सीआरपीएफ के कमांडेंट एवं गणमान्य नागरिकों ने अपना उद्बोधन किया ।
सीआरपीएफ द्वारा स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निकाली जा रही साइकिल रैली के माध्यम से न्यू इंडिया फिट इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत, क्लिन विलेज ग्रीन विलेज आदि का संदेश दे रहा है। रैली में सीआरपीएफ के 100 चुनिंदा साइक्लिस्ट भाग ले रहे हैं ।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मण सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्री रामकुमार खरेरा, श्री पुष्पेंद्र सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष, श्री गोलू बेसरा, श्री नीलकमल राजपूत, श्री जमना राय, श्री बलराम ठाकुर, श्री जयंत सिंह बुंदेला, श्री देवेंद्र बुंदेला, श्री अजीत राज, श्री राजेंद्र लोधी रामछायरी, श्री वीर सिंह कुलुआ, श्री हीरू, श्री राकेश तिवारी, श्री रावराजा लोंगर, श्री अनुराग राय,एसडीएम मालथौन श्री शैलेंद्र सिंह, सीएमओ श्री मिथलेश गोस्वामी एवं टीआई शकुंतला बामरिया, उत्कृष्ट प्राचार्य डीके गुप्ता,छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।

---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर 30 सितम्बर को सागर में होगा प्रदर्शन -ज्ञापन: भानु सहाय

पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर 30 सितम्बर को सागर में होगा  प्रदर्शन -ज्ञापन: भानु सहाय


सागर। उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड  अंचल को जोड़कर पृथक राज्य बनाने की मांग लम्बे समय से चल रही है। इस सिलसिले में   बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के तत्वावधान में 30 सितम्बर को सागर में प्रधानमंत्री जी को संबोधित एक  ज्ञापन  बड़े संख्या में समर्थकों के साथ दिया जाएगा। इस सिलसिले में एक बैठक भी मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने ली। 
मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्ष 1947 में मिलीआज़ादी के बाद जब छोटे राज्यो का भारत गणराज्य में विलय किया जा रहा था।  तो बुन्देलखंड क्षेत्र की 35 देसी रियासतों से लिखित संधि के उपरान्त 12 मार्च 1948 को विन्द प्रदेश का गठन किया गया जिसकी दो इकाइयां बनाई गई बुन्देलखंड व बघेलखण्ड । बुन्देलखंड राज्य की राजधानी नौगांव बनाई गई एवं कामता प्रसाद सक्सेना मुख्यमंत्री बनाये गए।बुन्देलखंड की इकाई को भंग कुछ समय उपरांत भंग किया गया। वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन की के अनुसार बुन्देलखंड को उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में बांट दिया गया तभी से अखंड बुन्देलखंड राज्य पुनः बनाये जाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बुन्देलखंड क्षेत्र में अकूत खनिज  संपदा, पर्याप्त बिजली, पर्यटन स्थलों की भरमार, कंठ तक पानी है फिर भी कागजों में अति पिछड़ा क्षेत्र के नाम से सरकारों के सौतेले रवैया से दर्ज है। 2014 में सु.श्री. उमा भारती ने श्री नरेंद्र मोदी जी एवं श्री राजनाथ सिंह जी के साथ मंच से बुंदेलियो से वादा किया कि 3 साल के भीतर बुन्देलखंड राज्य बनवा दिया जाएगा। 30 सितम्बर को वादा किये हुए 7 साल 4 माह पूरे होने को है पर अभी तक केंद्र सरकार में कार्यवाही तक आरम्भ नही हुई है। प्रधानमंत्री जी को उनका 3 साल का वादा याद दिलाने के लिए हर माह अलग अलग जिलों में ज्ञापन दिया जाता
उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर को वादे के 7 साल 4 माह पूरे होने पर प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी सागर के माध्यम से दिया जायेगा।
सागर अधिवक्ता संघ कार्यालय जाकर 30 सितम्बर को दिये जाने वाले कार्यक्रम के लिए सहयोग मांगा गया। उन्होंने बताया कि पृथक राज्य की मांग के लिए जनसमर्थन मिल रहा है। वैसे यह आवाज सबसे पहले सागर से ही उठी थी। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करे

वेबसाईट

बैठक में बनी रूपरेखा ज्ञापन की

इस सम्बंध में एक बैठक मकरोनिया स्थित गणेश एंजोरा हाल में हुई। जिसमें पूरी रूपरेखा बनाई गई।   बैठक में तय हुआ कि सभी लोग एंजोरा मैरिज हाल से मोटरसाईकिल रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर पहुचेंगे और जिलाधीश को ज्ञापन देंगे। इस मौके पर बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के झांसी से  प्रवक्ता रघुराज शर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, सूरज यादव एवं सुन्दर ग्वाला ,यश यादव ,डी के सिंह 
अक्षय हजारी, डॉ विवेक तिवारी आदि मौजूद रहे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

Archive