बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने किया डॉ. गौर के विभिन्न स्मृति स्थलों का भ्रमण ★तीनबत्ती पर हुआ स्वागत

 कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने  किया डॉ. गौर के विभिन्न स्मृति स्थलों का भ्रमण


★तीनबत्ती पर हुआ स्वागत




सागर।  डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने डॉ. सर हरीसिंह गौर की विभिन्न स्मृति स्थलों का भ्रमण किया. 27 सितंबर की शाम सागर शहर के तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां श्री हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना भी की। इसके बाद वे पैदल चलकर गौर अध्ययन केंद्र गईं और वहां संचालित वाचनालय का निरीक्षण किया. 
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अनेक सुविधाओं के साथ इसका विस्तार किया जाएगा. ज्ञातव्य है कि यहाँ विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और अध्ययन में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए वाचनालय संचालित है जहां कई पुस्तकें, पत्र-पत्रिकाएं उपलब्ध रहती हैं. इसके बाद शनीचरी स्थित गौर जन्म स्थली पहुँचकर उन्होंने डॉ. गौर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. वहां उन्होंने बालिकाओं के लिए संचालित कम्प्यूटर अध्ययन केंद्र का निरीक्षण किया और कहा कि इस केंद्र में भी पठन-पाठन की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. वापस विश्वविद्यालय पहुंचकर परिसर स्थित  डॉ. गौर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.




भ्रमण कार्यक्रम में कुलसचिव संतोष सोहगौरा, उपकुलसचिव सतीश कुमार मौजूद रहे. इस दौरान विवि के सुरक्षा अधिकारी प्रो. आशीष वर्मा, डॉ. प्रदीप तिवारी, विवि यंत्री राहुल गिरी गोस्वामी, यंत्री सुहेल कुरैशी सहित कई विवि कर्मी और शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे.         

कुलपति  का तीनबत्ती पर हुआ स्वागत

डा गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय की नव नियुक्त कुलपति श्रीमति नीलिमा गुप्ता शहर की हृदय स्थली तीनबत्ती स्थित गौरमूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात् शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने कुलपति  का स्वागत कर उन्हे शुभकामनाएं प्रदान की।
इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,रामगोपाल यादव, पवन घोषी,प्रकाश जाटव,अंकुर यादव,तरूण ठाकुर,अन्नू घोषी आदि उपस्थित रहे। 




Share:

छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने केंट अधिकारी को ज्ञापन दिया, मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना ने

छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा लगाने केंट अधिकारी को ज्ञापन दिया, मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना ने

सागर। मध्यप्रदेश नवनिर्माण सेना ने सागर कैंट सीओ से सदर में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को स्थापित करने की मांग को लेकर केंट सीओ को ज्ञापन सौंपा । जिससे सदर बाजार शास्त्री चौक पर जल्दी से जल्दी छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित की जा सके । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष  किशोर चौक से एवं जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव ,संभागीय प्रमुख उमाशंकर जी पटेल एवं जिला उपाध्यक्ष विजय पटेल एवं अनेक मध्य प्रदेश नवनिर्माण सेना के सैनिक उपस्थित थे । केंट सीओ द्वारा कैंट क्षेत्र सदर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के लिए उचित कार्यवाही करने की आश्वासन दिया ।इसके अलावा एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को एक सीमेंट एजेंसी के नाम से जनता को गुमराह करने सम्बन्धी मामले में दिया और कार्यवाई की मांग की। 


Share:

दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 36 दिव्यांगो को मिलेंगे कृत्रिम अंग


दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 36 दिव्यांगो को मिलेंगे कृत्रिम अंग 

सागर । दिव्यांगजन अपने व्यक्तित्व और कार्यों से अपनी प्रगति में पंख लगा कर आगे बढ़े। उक्त विचार सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने नारायण सेवा समिति एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर आयोजन के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, बीएमसी डीन डॉ आरएस वर्मा, सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान, डॉ मनीष जैन ,डॉक्टर अरुण सराफ ,नारायण सेवा संस्थान के श्री लड्डा सहित गणमान्य नागरिक एवं डॉक्टर मौजूद थे।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन अपने कार्यों और व्यक्तित्व से अपने कार्यों में पंख लगाएं और अपनी पहचान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि अपने मनोबल को कभी भी कम न होने दें। 
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के एक महत्वपूर्ण अंग है यह कभी अपने आप को अकेला न समझें। उन्होंने कहा कि समाज के लिए दिव्यांगजन महत्वपूर्ण कड़ी हैं।
उन्होंने कहा कि नारायण सेवा समिति द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह अभूतपूर्व है। 
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि दिव्यांगजन अपनी दिव्यांगता को प्रगति में बाधा ना बनने दें । उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति भी सामान्य व्यक्ति से आगे बढ़ सकता है ।उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि विगत दिनों ओलंपिक खेलों में भी दिव्यांग जनों ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी काबिलियत पूरी दुनिया को दिखाई है । उन्होंने कहा कि बस पूरे मनोयोग से अपना कार्य करें। दिव्यांगता कभी बाधा नहीं बन सकती।
 नारायण सेवा समिति उदयपुर राजस्थान के श्री लड्डा  ने बताया कि नारायण सेवा समिति अभी तक चार लाख से अधिक व्यक्तियों को कृत्रिम अंग प्रदान कर चुकी है और यह कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि आज सागर में 36 दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे वह अपना जीवन सामान्य दिनचर्या के साथ जी सकें।  कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरुण सराफ ने किया। आभार डॉ लड्ढा ने माना। 
Share:

वैक्सीनेशन महाअभियान:खेत में पहुँचकर किसानों का किया वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन महाअभियान:खेत में पहुँचकर किसानों का किया वैक्सीनेशन

सागर । मध्यप्रदेश शासन के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान-4 के तहत शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपेक्ष्य में रहली के ग्राम भटोरी कला में मोबाइल टीम ने पहुंचकर खेत पर काम कर रहे किसान जो वैक्सीनेशन से वंचित थे उनका वैक्सीनेशन कराया गया ।
अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री जितेंद्र पटेल ने बताया कि जो व्यक्ति खेत पर कार्य कर रहे हैं उनको वैक्सीनेशन सेंटर पर आने में परेशानी हो रही थी जिस पर कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर मोबाइल टीमों का गठन किया गया और वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है। 
Share:

महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज सिंह ने लिया आर्यिका संघ से आशीर्वाद

महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज सिंह ने लिया आर्यिका संघ से आशीर्वाद

खुरई। 27 सितम्बर सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने संत शिरोमणि आचार्य गुरूदेव श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिकारत्न ऋजुमति माता जी के पास पहुंचकर माताजी को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। 
इस अवसर पर भाजपा नेत्री मोना सिंघई, मधु जैन, सृष्टि सिंघई, मालती जैन, रिनी जैन रोली जैन एवं प्रीति जैन उपस्थित रहीं। 

श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुईं सरोज सिंह

भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ग्राम पथरिया चिंताई में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुईं। 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस के अवसर पर श्रीमती सिंह ने कथा वाचक पं. श्री भगवत कृष्ण जी महाराज के श्रीमुख से प्रवचन सुनकर धर्मलाभ अर्जित किया। श्रीमती सरोज सिंह ने पं. श्री भगवत कृष्ण जी महाराज को शाल-श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अनेक श्रोतागण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।  


Share:

विजय साहू बने सेवादल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव

विजय साहू बने सेवादल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव


सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रजनीश सिंह 
ने प्रदेश संयोजक  भाई विजय साहू को मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है । उनकी नियुक्ति पर मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के समस्त पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों ने हार्दिक बधाई दी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालजी भाई देसाई एवं प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय ठाकुर रजनीश सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया । विजय साहू लम्बे समय से सेवादल कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए कार्य कर रहे है। नवनियुक्त महासचिव विजय साहू ने कहा  नए दायित्व का पूरी निष्ठा और लगन से निर्वाह करूँगा और संगठन की नीति रीतियो को आमजन तक पहुँचाऊँगा। 
Share:

संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया धरना प्रदर्शन, किसान कानून बिल के विरोध में ★पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी हुए शामिल

संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया धरना प्रदर्शन, किसान कानून बिल के विरोध में
★पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी हुए शामिल


सागर। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में सागर नगर की दीनदयाल चौक बस स्टैंड के पास धरना प्रदर्शन  भारत बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से किया गया।
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य अभिनव श्रीवास्तव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में सत्ताधारी सरकार ने किसान आंदोलन को मबालियो का जमावडा बताया जबकि मैं खुद सेना का सेना निर्वित जवान हूं । आज मेरी छाती पर देश की सेना के मेडल लटके हुए हैं लेकिन में किसान आंदोलन का समर्थक हूं क्योंकि इन तीन काले कानूनों से अडानी ,अंबानी का मुनाफा बढ़ेगा । किसान मोर्चा के अन्य सदस्य संदीप ठाकुर ने कहा कि एक किसान आंदोलन सिर्फ किसानों भर का नहीं है गरीब आम मजदूरों का भी है । मोर्चा के सदस्य डाक्टर रामावतार शर्मा ने कहा कि हमारे देश में अभी भी 25 करोड़ गरीब मजदूर , किसान भूखे मर रहे हैं जब ये तीन काले कानून लागू हो जाएंगे तो स्थिति बद से बदतर हो जावेगी।  सदस्य डॉ राहुल भाई जी ने कहा कि हमें केंद्र की सत्ता की सरकार बदलनी होगी तभी किसानों को राहत मिलेगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


धरने को राजीव कोष्टी ने संबोधित करते हुए कहा कि  किसान अभी सो रहे हैं उन्हें जागना होगा नहीं तो काले कानूनों के बाद वह उन्हें सोने नहीं देगी । धरने मे धर्मेंद्र राजपूत ,सुरेंद्र सिंह, सीताराम, सूर्य प्रताप, राम सिंह, विजय लोधी, मुन्ना भाई इत्यादि ने भी अपनी बात रखी एवं जिले के विभिन्न ग्रामों से किसान भाइयों ने धरने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन युवा किसान नेता नारायण चंदेल ने किया।

कांग्रेस ने किसान विरोधी काली कानूनों के खिलाफ आयोजित धरना प्रदर्शन का किया समर्थन


भाजपा सरकार द्वारा लायें गये किसान विरोधी काले क़ानूनों के ख़िलाफ़ सागर जिला मुख्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित धरना प्रदर्शन में म.प्र. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस जनों के साथ शामिल होकर शामिल होकर धरने का समर्थन करते हुए किसान विरोधी काले कानूनों को किसानों के हित में वापस लेने की पुरजोर मांग उठाई। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी के साथ धरना प्रदर्शन में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष विजय सिंह लोधी,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हाजी मुन्ना चौधरी, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष दुलारे यादव, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, मुकेश खटीक, नंद किशोर भारती, अनिल कुर्मी, संदीप चौधरी सहित अनेकों कांग्रेसजन शामिल हुए।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

डॉ गौर विवि में पं दीनदयाल उपाध्याय और डॉ गौर पीठ बनेगी ★ कुलपति ने ली प्रशासनिक और एकेडमिक प्रमुखों की बैठक

डॉ गौर विवि में पं दीनदयाल उपाध्याय और डॉ गौर पीठ बनेगी
★ कुलपति ने ली प्रशासनिक और एकेडमिक प्रमुखों की बैठक


सागर. ।  डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय के सभी स्कूल डीन, विभागाध्यक्ष और विभिन्न प्रशासनिक निदेशकों के साथ बैठक की. उन्होंने विभाग की स्थितियों, अकादमिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों तथा अन्य कार्यों की जानकारी ली तथा कई आवश्यक और महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए. 
उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने विषय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करें जिससे विभाग समृद्ध हो सकें और विश्वविद्यालय और अधिक प्रगति कर सके. इसके लिए सभी विभाग देश-विदेश के विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थानों और महत्त्वपूर्ण सामाजिक संस्थानों से साझेदारी करने के प्रस्ताव तैयार करें. ग्रामीण विकास से संबंधित पाठ्यक्रम को लोकप्रिय बनाने का प्रयास करें और स्किल बेस्ड पाठ्यक्रमों पर जोर दें. आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए प्राकृतिक संसाधनों को उपयोगी बनाया जा सके इसके लिए विभिन्न कंपनियों से साझेदारी करने का सुझाव दिया.  
उन्होंने अम्बेडकर चेयर को फंक्शनल बनाने तथा विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग को पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेयर, विधि विभाग को डॉ. गौर चेयर के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. महिला अध्ययन केंद्र स्थापित करने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक शोध परियोजनाओं के लिए आवेदन करें ताकि विश्वविद्यालय शोध के क्षेत्र में अग्रणी हो सके.

नैक तैयारियों का भी लिया जायजा      
नैक पीयर टीम के आगमन के मद्देनजर उन्होंने विश्वविद्यालय की नैक समिति की भी बैठक ली और तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सभी विभाग आमंत्रित व्याख्यानों की संख्या बढायें, कंसल्टेंसी बढ़ाने के उपाय करें, नियमित संगोष्ठी और कार्यशाला आयोजित करें. उन्होंने पुस्तकालय में विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लिखित पुस्तकों के लिए 'फैकल्टी कॉर्नर' बनाने का सुझाव दिया. मानव विज्ञान, जंतु विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग सहित अन्य विभागीय संग्रहालयों को आकर्षक बनाने के लिए भी कहा. बैठक में कुलसचिव संतोष सोहगौरा और उपकुलसचिव सतीश कुमार भी उपस्थित रहे.
 
Share:

सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम प्रभातफेरी के साथ हुआ संपन्न

सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम प्रभातफेरी के साथ हुआ संपन्न

सागर। हर माह के अंतिम रविवार को सेवादल की परंपरानुसार इस बार तिली वार्ड में सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।तत्पश्चात् समस्त सेवादल परिवार के सदस्य तिली वार्ड में प्रभातफेरी के रूप क्रमबद्ध होकर  संपूर्ण वार्ड में अमर शहीदों के नारे लगाते हुये भ्रमण किया जहां वार्डवासियों ने ताली बजाकर सेवादल का उत्साहवर्धन किया।

आज के कार्यक्रम में ध्वजारोहण पूर्व सांसद आनंद अहिरवार द्वारा किया गया। सेवादल अध्यक्ष की कार्यशैली की भरसक प्रशंसा करते हुये आनंद अहिरवार ने कहा कि सिंटू कटारे ने सागर में सेवादल को अलग पहचान दी है उनकी मेहनत के कारण ही सागर सेवादल परिवार को भोपाल और दिल्ली मे महत्व दिया जाने लगा है। कार्यक्रम मे विशेष रूप से नवनियुक्त महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान और प्रदेश सेवादल संयोजक विजय साहू उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।


कार्यक्रम का आयोजक सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ लीलाधर सूर्यवंशी,हरिश्चंद्र सोनवार,अशोक अहिरवार,चंद्रभान अहिरवार, नितिन पचौरी,कल्लू पटैल,प्रीतम यादव,आनंद हैला,संध्या राजपूत, दीपक अहिरवार,मिथुन घारू,आशीष मछंदर,श्रीराम करोसिया, विवेक चतुर्वेदी, राजू वाल्मीकि,गोविंद नामदेव, करन महावत,राहुल,लल्ला यादव,अंकुर यादव,भगवानदास सेन आदि की उपस्थिति रही।
Share:

कार्यकर्ता दिवस पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया विधायक शेलेन्द्र जैन ने ★भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा एवं जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने किया सम्मान

कार्यकर्ता दिवस पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया विधायक शेलेन्द्र जैन ने


★भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा एवं जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने किया सम्मान


सागर।एकात्म मानववाद के प्रणेता जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 105 वी जन्म जयंती के अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कार्यकर्ता दिवस के रूप में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का  सम्मान किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हुजूर विधानसभा के वरिष्ठ विधायक रामेश्वर शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद दादा लक्ष्मी नारायण यादव,योगाचार्य विष्णु आर्य एवं लोकतंत्र सेनानी संघ के संभागीय अध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शाल श्रीफल तुलसी की माला एवं स्मृति चिन्ह से विधायक जैन एवं आमंत्रित अतिथियों ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक रामेश्वर शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक शैलेंद्र जैन जी के माध्यम से मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि पार्टी के उन देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं को हम सम्मानित कर पा रहे हैं जिनके कारण आज पार्टी इतने वृहद रूप में खड़ी हुई है आज हम और आप जिस स्थान पर हैं उसका पूरा श्रेय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जाता है और शैलेंद्र जी  ऐसे विधायक है जो प्रतिवर्ष इन कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का कार्य करते हैं इसके लिए शैलेंद्र जी भी हृदय से बधाई के पात्र हैं धन्यवाद देता हूं ।


हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे बीच वे नींव के पत्थर भी मौजूद हैं और वह इन्हीं के पत्थर में शिखर को भी देख पा रहे हैं और उनकी आत्मा यह देखकर संतुष्ट है।  हमने जो सपने देखे थे चाहे राम मंदिर का निर्माण हो एक विधान एक संविधान का मामला हो, आज हमारे देश का नेतृत्व एक ऐसे महापुरुष के हाथ में है जिन्होंने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है । उन्होंने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं जो ऐसे विधायक आपको मिले हैं आपके सुख में दुख में हर घड़ी और कोरोना काल जैसी भीषण आपदा में जब लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे अपने परिवार का साथ नहीं दे रहे थे तब उन्होंने अपनी रोटी छोड़कर दूसरे को भोजन कराया है पी पी ई किट पहनकर आईसीयू वार्डों में जाकर मरीजों का संबल बढ़ाया है उनकी जान बचाई है, जितना अधिकार आप अपने बेटे पर मानते हैं उससे अधिक अधिकार आप शैलेंद्र जी जताइए मेरा पूर्ण विश्वास है यह आपके अधिकार पर खरे उतरेंगे
कार्यक्रम के आयोजक विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो हम भारतीय जनता पार्टी के नींव के पत्थर को पूजने का काम कर रहे हैं आज हम जिस बट वृक्ष  की छाया में है यह उनकी जड़ है और पंडित जी की जयंती के अवसर पर हम इस अवसर को कार्यकर्ता दिवस के रूप में वर्षों से मनाते आ रहे हैं उन्होंने बताया कि मैं विशेष रूप से व्यवसायिक व्यक्ति था राजनीति से मेरा कोई लेना देना नहीं था परंतु वर्ष 90- 92 के बीच की परिस्थितियों में संघ के संपर्क में आया श्रद्धेय पटवा जीके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और अनेकों पदों पर पार्टी ने मुझे आसीन किया, जिला अध्यक्ष बनाया तीन तीन बार विधायक बनाने हेतु टिकट प्रदान किया परंतु विधायक बनने में कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद और उनके समर्पण के बल पर ही बन सका किसी भी जनप्रतिनिधि की लोकप्रियता एक पैमाना हो सकती है परंतु चुनाव जीतने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं का समर्पण उनकी मेहनत निर्णायक होती है जिसके बिना किसी भी नेता को चुनाव जीतना संभव नहीं है वह एक बार तो चुनाव जीत सकता है परंतु बार-बार चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं का साथ और समर्पण होना अति आवश्यक है मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो मुझे आप जैसे लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है एक बार दो बार नहीं लगातार तीन तीन बार विधायक बना कर अपना नेतृत्व करने का अवसर दिया है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा राष्ट्रीय दल है जिसने युवा पीढ़ी को आगे आने का अवसर दिया है और इस निर्णय को हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आत्मसात कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया है हम शैलेंद्र जी के प्रति हृदय से धन्यवाद देते हैं उन्होंने लगातार प्रतिवर्ष पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का कार्य किया है क्योंकि व्यक्ति जब पद पर आता है तो सिर्फ दिखाई देता है और भाई कुछ ही समय के लिए होता है उन्होंने कहा कि आपने मुझे अवसर प्रदान किया है मैं पार्टी के विस्तार के लिए 24 घंटे काम करूंगा आपका मार्गदर्शन मुझे प्राप्त हो उसके लिए निरंतर प्रयास करूंगा कार्यक्रम का संचालन श्याम तिवारी ने किया आभार वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार साहू ने व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगन्नाथ गुरिया अनुराग प्यासी लक्ष्मण सिंह रामेश्वर नामदेव अनिल तिवारी सुधीर यादव सविता साहू सुषमा यादव वृंदावन अहिरवार निकेश गुप्ता पप्पू फुसकेले देवेंद्र कटारे रितेश मिश्रा प्रणव कनुआ विशाल खटीक बृजेश त्रिवेदी अंकित विश्वकर्मा रामेश्वर यादव रमेश रावत संध्या भार्गव मेघालय प्रतिभा चौबे महेश जैन प्रमिला मौर्य उपस्थित रहे।
Share:

Archive