बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भोपाल -दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन कल 16 अक्टूबर से शुरू होगी ★ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल भोपाल में इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

भोपाल -दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन कल 16 अक्टूबर से शुरू होगी
★ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल भोपाल में इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे


सागर। कोरोना काल के दौरान बन्द की गई भोपाल -दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन  22161 / 22162 कल 16 अक्टूबर से फिर शुरू होगी। शाम 17:55 बजे ट्रेन रवाना होगी। 
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल भोपाल में इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पश्चिम मध्य रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। दमोह और सागर से भोपाल आनेजाने वालो के लिए सबसे सुलभ राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन है। जिसे दुबारा शुरू करने के लिए लगातार मांग की जा रही थी।
 


केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सागर प्रवास के दौरान बताया कि कल 16 अक्टूबर से इसे पुनः शुरू किया जा रहा है। वे भोपाल से इसकी शुरुआत कर राज्यरानी ट्रेन से भोपाल से विदिशा तक का सफर तय करेंगे। उहोने कहा कि इसको लेकर लगातार सागर दमोह की जनता द्वारा मांग की जा रही थी। अब यह सुविधा पुनः चालू हो रही है। इससे भोपाल आने जाने वालों को राहत मिलेगी। इसमे रेलवे के कोविड 19 को लेकर बनाई हुई गाईड लाईनों का पालन किया जाएगा। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

पीएम मोदी से मिलने सागर जिले का भाजपा कार्यकर्ता 700 किलोमीटर पैदल चलकर पहुचा दिल्ली ★केन्दीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित अनेक नेताओं ने की शेयर फोटो ★जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने जताया आभार

पीएम मोदी से मिलने सागर जिले का  भाजपा कार्यकर्ता 700 किलोमीटर पैदल चलकर पहुचा दिल्ली

★केन्दीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित अनेक नेताओं ने की शेयर फोटो
★जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने जताया आभार


सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भाजपा कार्यकर्ताओं में किस हद तक जुड़ाव है । इसका एक नजारा आज देखने मिला। एमपी के सागर जिले के देवरी का भाजपा कार्यकर्ता 700 किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली पहुचा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। पीएम मोदी ने भी बड़प्पन दिखाया और मुलाकात की। 
देवरी के पिपरिया जेतपुर गांव के छोटेलाल आज बस दिनों बाद पीएम से मिले। छोटेलाल 11 अक्टूवर को दिल्ली पहुच गए थे। लेकिन उनकी मुलाकात नही हो सकी। जैसेही इसकी जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल को मिली तो उन्होने मुलाकात  की व्यवस्था की अपने आवास पर ही  ठहराया। छोटेलाल की पैदल यात्रा में संकट परेशानी केदौर भी आये। लेकिन अपनी धुन में दिल्ली तक पहुच गए।  छोटेलाल ने देवरी क्षेत्र  में रोजगार और विकास की बाते प्रधानमंत्रो नरेंद्र मोदी के सामने रखी।



मुलाकात की तस्वीर शोसल मीडिया पर चल।रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल के लोकसभा क्षेत्र दमोह के तहत देवरी विधानसभा क्षेत्र आता है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अपने ट्विटर अकांउट से इसे शेयर किया। यही नही भाजपा नेताओं ने इन फोटो को शेयर करते हुए पीएम का आभार माना। सागर भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने आभार माना और धन्यवाद किया। 



केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का ट्वीट


आम कार्यकर्ता और आम आदमी की कीमत वही करता है,जो उस ताकत और दर्द को समझता है।यह लोकतंत्र की ताकत तो है ही,प्रधानमंत्री जी का बड़पन जिन्होंने देवरी से दिल्ली के पैदल यात्री छोटेलाल अहिरवार से भेंट कर साबित किया,हम सभी की ओर से अशेष अभिनंदन,आभार 


@PMOIndia @JPNadda @ChouhanShivraj https://t.co/zgw1eFh8GX



भाजपा जिला अध्यक्ष सागर गौरव सीरोठिया का ट्वीट


धन्यवाद मोदी जी.!!


कार्यकर्ताओ की मेहनत और समर्पण को समझने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता एवं हमारे मा.प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज सागर जिले के देवरी से दिल्ली पैदल यात्रा तय करने वाले श्री छोटेलाल अहिरवार जी से भेंट की।

@PMOIndia

@HitanandSharma @SuhasBhagatBJP https://t.co/ZAkupFVufI




Share:

सत्य की स्वीकारिता से विजय संभव : आचार्य धर्मेन्द्र जी महाराज ★महात्मा रामचंद्र वीर जी की 112वीं जयंती के पर स्मारिका का विमोचन

सत्य की स्वीकारिता से विजय संभव : आचार्य धर्मेन्द्र जी महाराज

★महात्मा रामचंद्र वीर जी की 112वीं जयंती के पर स्मारिका का विमोचन


★नौ दिवसीय श्री राम कथामृत का आयोजन 


सागर।  सत्य मेव जयते अर्थात सत्य की ही हमेषा विजय होती है। राम सत्य के प्रतीक थे और रावण असत्य दुराचार का प्रतीक था। राम को भले ही कष्ट सहने पडे़ लेकिन अंत में विजय उन्हीं की हुई और असत्य रूपी रावण को पराजित होनापड़ा। उक्त उदगार आचार्य श्री धर्मेन्द्र जी महाराज ने श्रद्धालुओं को श्री रामकथा का रसास्वादन कराते हुए व्यक्त किए। आचार्य श्री धर्मेन्द्र जी महाराज ने राम कथा मृत महोत्सव के अंतिम श्रद्धालुओं के समक्ष कहा कि कभी कभी असत्य भी बोलना चाहिए लेकिन वह तब जब उससे किसी निरीह निष्कपटी का भला हो।  उन्होनें कहा कि जो भगवान की भक्ति में रहता है उसका कल्याण होता है। आचार्य श्री ने कहा कि भगवान राम में वह शक्ति है जिनका नाम लेने से शरीर में उर्जा का संचार होता है मन हल्का हो जाता है। कभी नकारात्मक विचार नहीं आते। मन और तन की पीड़ा शांत हो जाती है। अंतरमन में खुषी मिलती है और सारे दुख दूर हो जाते है। माता सीता का हरण करने के बाद भी रावण उनका कुछ नहीं विगाड़ सका क्योंकि उनके मन में सदा राम बसते थे। धर्मेन्द्र जी महाराज ने कहा कि भगवान का व्यवहार हमेषा शील शालीन मर्यादित होता है। वह पतित पावन है और पापों का नाष करने वाले है। ऐक बार प्रसन्न भाव से श्री राम की शरण में चले जाओ तो मोक्ष अवष्य ही संभव है। सच्चे भक्त को भगवान अवष्य ही आश्रय प्रदान करते है। आचार्य श्री ने रामकथा के दौरान अषोक वाटिका में हनुमान जी का माता सीता से हुए संवाद का व्याख्यान करते हुए कहा कि हनुमान जी चाहते तो सीता जी को स्वयं रावण से छुड़ा लाते लेकिन उन्हें पता था अहंकारी पापी अर्धमी रावण का वध प्रभु राम के ही हाथों होगा जिससे उनका गौरव बढ़ेगा। आचार्य श्री ने कहा कि विभीषण सत्य के मार्ग पर चलने वाला था इसीलिए उसे प्रभु की शरण मिली और रावण अहंकार मद असत्य के मार्ग पर था इसलिए उसे मरण मिला। श्री राम कथा में आचार्य श्री ने लंका दहन हनुमान विभीषण संवाद विभीषण का राम से मिलन। रामेष्वरम में भगवान श्री राम द्वारा भगवान शंकर की स्तुति सेतु बंध के बाद कंुभकरण मेघानाथ एवं रावण के वध की कथा पर विस्तार से प्रकाष डाला इसके बाद भगवान राम के अयोघ्या लौटने एवं भगवान राम के राज्याभिषेक की कथा का वर्णन किया। 


कथा समापन के अवसर पर आचार्य श्री ने आव्हान किया कि शराब छोड़े क्योकि मानव इससे दुर्गति का षिकार होता है। शराब पीनस नीचमा की निषानी है। उन्होनें कहा कि जैन धर्म का पर्व है क्षमावाणी इसमें भिक्षामी दुक्कणमं है। जिसका अर्थ है। कि में भिक्षा करता हुं कि मुझे क्षमा करना। जो क्षमा करने योग्य हो उसे क्षमा करना चाहिए जो क्षमा योग्य नहीं है जो उदंड अहंकारी अपराधी है। उन्होनें कहा कि विष रूपी वृक्ष को जड़ से उखाड़ना ही नहीं बल्कि जला देना चाहिए। जिससे वह फिर से पैदा न हो सके इसलिए अपने शरीर में विष का नहीं अमृत का रसा स्वादन करो
। कार्यक्रम के अंत में आचार्य श्री ने महात्मा रामचंद्र वीर जी की 112वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया। गौभक्त उपाधि से सम्मानित आचार्य श्री धर्मेन्द्र जी महाराज ने पूर्व महापौर अभय दरे, गौ सेवा संघ पूर्व अध्यक्ष संतोष सोनी मारूति, घोषी समाज जिलाध्यक्ष राजा को गौ भक्त उपाधि से सम्मानित किया। रामकथा में मुख्य यजमान प्रेमनारायण घोषी, यजमान अमन अग्रवाल, अरविंद घोषी, लालचंद घोषी, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, पं. विपिन बिहारी, वसंत श्रीवास्तव, अजय साहु, प्रदीप गुप्ता, हरीनारायण नेमा, षिव नारायण सोनी रहली, बद्री विषाल रावत, महेन्द्र गुप्ता, राम चरण सेन, राघवेन्द्र सिंह, शरद तिवारी, श्रीमति रंजना खटीक, अनुमा गर्ग, समीक्षा अग्रवाल, मानसी यादव, रामप्रकाष यादव आदि उपस्थित थे।
Share:

डाक विभाग ने सहोदरा बाई राय और गणेश प्रसाद जी वर्णी पर विशेष आवरण जारी किया

डाक विभाग ने सहोदरा बाई राय और गणेश प्रसाद जी वर्णी पर विशेष आवरण जारी किया

★ आजादी का अमृत महोत्सव - राष्ट्रीय डाक सप्ताह 9-16 अक्टूबंर 2021 
 
सागर। भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 9-16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताहका आयोजन किया जाता है हर वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी भारतीय डाक विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव-राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन 9 अक्टूबर 2021 से 16 अक्टूबर 2021 तक किया जा रहा है । राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को मध्यप्रदेश डाक परिमंडल में फिलाटैली दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत श्री मंगुभाई पटैल राज्यपाल मध्यप्रदेश श्री जितेन्द्र गुप्ता मुख्य पो. मा. जनरल म. प्र. परिमंडल भोपाल, डा. एस शिवराम निदेशक डाक सेवाऐं (मुख्यालय) म. प्र. परिमंडल भोपाल  एवं श्री डी. पी. आहूजा प्रमुख सचिव राजभवन भोपाल में म. प्र. से संबंधित आजादी के छैः अनसुने नायकों पर विशेष आवरण एवं विरूपण मुहर जारी किये गये । म. प्र. से संबंधित आजादी के छैः अनसुने नायकों जिन पर विशेष आवरण एवं विरूपण मुहर जारी किये गये है उनका विवरण इस प्रकार है । 1.     तंट्या भील - खंडवा 
2.     क्षुल्लक गणेश प्रसाद जी वर्णी- सागर 
3.     श्री हरिविष्णु कामथ-नरसिंहपुर
4.     भाई रतन कुमार गुप्ता - भोपाल
5.     श्रीमती सहोदरा बाई राय - दमोह
6.     श्रीमती राधादेवी आजाद - इंदौर  
इसी तारतम्य में सागर संभाग के संबंध में क्षुल्लक गणेश प्रसाद जी वर्णी- सागर एवं श्रीमती सहोदरा बाई राय के ऊपर जारी विशेष आवरण एव विरूपण मुहर का विमोचन श्री ए. के. जैन प्रवर अधीक्षक डाकघर सागर संभाग सागरएवं मुख्य अतिथि श्री योग्रेन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य सहोदरा वाई पालिटेक्निक कालेज सागर श्री क्रांति कुमार सराफ मंत्री वर्णी भवन मोराजी सागर एवं श्री आनंद जैन प्राचार्य जैन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सागर एवंज ैन समाज के अन्य वरिष्ठ जनों के उपस्थिति में संपन्न हुआ ।   
    


Share:

SAGAR : नकली चांदी के जेवर बेचने वाला गिरफ्तार

SAGAR : नकली चांदी के जेवर बेचने वाला गिरफ्तार

सागर। सागर जिले के केसली थाना पुलिस ने नकली चांदी के जेवर असली बताकर बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो के नकली जेवर  बरामद किये है। 
पुलिस के अनुसार थाना केसली पुलिस को मुखबिर से सूचन प्राप्त हुई कि बस स्टैण्ड ग्राम अर्जुनी में एक व्यक्ति द्वारा नकली चांदी को असली बताकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर बेचने की फिराक मे है। सूचना पर केसली पुलिस द्वारा बस
स्टैण्ड ग्राम अर्जुनी से आरोपी सतीष उर्फ सुखसींग पिता द्वारका प्रसाद घोषी उम्र 38 साल निवासी अर्जुनी को पकडा । जिसकी तलाशी लेने पर एक किलो नकली चांदी मिली । आरोपी के विरूद्ध धारा 419,420 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।
इस कार्यवाई में  उपनिरीक्षक मकसूद अली थाना प्रभारी केसली, सउनि बलवंत सिंह प्रआर. 960 सुधीर रिछारिया, आर. 1489 पुष्पेन्द्र, आर.19 विनोद विश्वकर्मा, आर. 117 हुकुम सिंह की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Share:

हमें संसाधनों की चिंता और कर्तव्यों का पालन करना होगा : केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

हमें संसाधनों की चिंता और कर्तव्यों का पालन करना होगा :  केन्द्रीय मंत्री  प्रहलाद पटेल


सागर ।केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को सागर जिले के विकासखंड शाहगढ़ और बंडा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 के अंतर्गत 5 सड़कों और 2 ब्रिज का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अपने संसाधनों की चिंता और कर्तव्यों का पालन करना होगा।  आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बंडा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी ने की। इस अवसर पर  गौरव सिरोठिया, सुधीर यादव, महेंद्र जैन,  मुरारी लाल असाटी, श्री देवपाल सिंह, श्री विवेक मिश्रा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री राजेश चौकसे, एसडीओ श्री कुरैशी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 32 करोड़ 94 लाख रूपये की लागत के 7 कार्यां का भूमिपूजन किया। जिसमें 50 किलोमीटर की लम्बाई की 5 सड़कों, 90 मीटर लम्बाई के 2 ब्रिज शामिल है।
उन्होंने पजनारी में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज हम आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहे हैं। हमें अपने संसाधनों की चिंता करनी होगी और देष के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि संसाधन चाहे वे सरकार से मिले, समाज से मिले या परिवार से मिले। यदि संसाधनों की चिंता नहीं करेंगे तो संसाधन धीरे-धीरे नष्ट हो जाएंगे। ऐसा देखा गया है कि परिवार के बुजुर्ग सैकड़ो एकड़ जमीन छोड़ कर गए और बच्चों ने ध्यान नहीं दिया तो वह संसाधनहीन हो गये। यही बात देष के संसाधनों पर भी लागू होती है। हमे अपनी सार्वजनिक संपत्तियों जैसे सड़कों, भवनों, जल स्त्रोतों आदि सभी को सहेज कर रखना होगा।
उन्होंने लोगों का आव्हान किया कि युवाओं और बच्चों को नषे से बचायें। यदि बच्चे बिगड़ जाते हैं तो आप कितने ही संसाधन एकत्रित कर लें, जीवन में सुकुन नहीं पा सकते है।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है जब हम आजादी की सालगिरह के 75 सालों के मना रहे हैं तो ऐसे में प्रत्येक गरीब का पक्का मकान हो। उसके घर में शौचालय हो। उसके घर में नल हो। उसके घर में बिजली हो। गैस कनेक्षन हो। इसके साथ-साथ उसके पास बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख रूपये के आयुष्मान कार्ड की सुविधा हो। प्रधानमंत्री के संकल्प से यह पूरा हो रहा है।
कार्यक्रम को बंडा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी ने भी संबोधित किया।



कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक राजेश चौकसे ने बताया कि जिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों और ब्रिजों का आज भूमिपूजन किया गया है। वह 1 साल के भीतर गुणवत्ता के साथ तैयार हो जाएंगे। इससे ग्रामीण जनों को सुविधा होगी
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शाहगढ़ विकासखण्ड के ग्राम तारपोह में बण्डा-बरायठा मार्ग से अमरपुरा-सेमरासानौधा मार्ग लागत 4 करोड़ 22 लाख, सड़क की लम्बाई 9.3 किलोमीटर है। ग्राम रवारा एनएच से रवारा से बुढ़ना लागत 8 करोड़, लम्बाई 13.75 किलोमीटर है। ब्रिज गुगराखुर्द से रवारा पापेट लम्बाई 60 मीटर, लागत 2 करोड़ है। ब्रिज गुगराखुर्द से रवारा पापेट एनएच-86 के चैनेज से लागत 90 लाख एवं लम्बाई 30 मीटर है।
इसी प्रकार बण्डा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पजनारी में सहावन से पड़रिया मार्ग लम्बाई 9.3 किलोमीटर, लागत 5 करोड़ 57 लाख, छापरी तिगड्डा से चकेरी बिनैका-गोदई मगरधा रोड लम्बाई 9.5 किलोमीटर लागत 5 करोड़ 63 लाख, एनएच-86 से एमडीआर पजनारी मार्ग लम्बाई 7.8 किलोमीटर, लागत 5 करोड़ 26 लाख रूपये है।
Share:

बीड़ी उधोगपति ,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्व नरेश चंद जैन की प्रथम पुण्य तिथि पर स्मरण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी

बीड़ी उधोगपति ,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्व नरेश चंद जैन की प्रथम पुण्य तिथि पर स्मरण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी
u



सागर। जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष,रोटरी क्लब के  पूर्व गवर्नर, समाजसेवी स्वर्गीय  श्री मंत सेठ नरेशचंद्र जैन  की प्रथम  पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनको याद किया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई  ।
बड़ा बाजार स्थित चैत्यालय मे शांति विधान कार्यक्रम हुआ जिसमे श्रद्धांनवत धर्मपत्नी श्री मति सुमन जैन,मंजले भाई जिला काँग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया,छोटे भाई  प्रकाशचंद्र जैन ,पुत्र प्रिन्स जैन,हर्ष जैन(हेप्पी) भतीजे पर्व, मानष(ऋषि) एवं समस्त बी.एस.जैन परिवार मोजूद था। जिला चिकित्सालय सागर मे रोटरी क्लब द्वारा रोटरी आहार केन्द्र भोजन एवं फल वितरण किया गया जिसमे।   


श्रद्धांनवत धर्मपत्नी श्री मति सुमन जैन,मंजले भाई जिला काँग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया,छोटे भाई  प्रकाशचंद्र जैन ,पुत्र प्रिन्स जैन,हर्ष जैन(हेप्पी) भतीजे पर्व, मानष(ऋषि) एवं समस्त बी.एस.जैन परिवार मोजूद थे ।साथ ही रोटरी प्रेसिडेंट अशोक जैन, डॉक्टर अरुण सराफ ,आर के पाठक ,देवेश गर्ग ,वीनू राणा दिवाकर सिंह राजपूत ,आशीष अग्रवाल, सुरेंद्र पंचरत्न, विनीत तालेवाले, चरणजीत सिंह टुटेजा विनीत जैन गैस, निर्मेंश दर्जी, मनोज चतुर्वेदी ,डॉ सुबोध जैन, डॉ मनीष जैन बीएमसी,  रोटेरियन अर्पित अग्रवाल, ऋतु जैन, प्रभात जैन ,पं.राम शर्मा,राजू राठौर, गोवर्धन रैकवार कोमल जैन,राकेश सरवैया,मनोज पवार,आदि मौजूद थे।  बीएमसी में भी भोजन एवं फल वितरण किया गया जिस में भी सभी लोग मौजूद थे

श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के कार्यालय पीली बिल्डिंग चमेली चौक बड़ा बाजार में जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया।  स्वदेश जैन ने कहा की भाई साथ साथ पिता के कार्यों का निर्भह नरेश भैया ने किया मेरे ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।  शहर काँग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी जी ने  काँग्रेस समर्पण भाव की बात कही। 
प्रदेश काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने राजनैतिक, रोटरी, सामाजिक  क्षेत्रों मे प्रकाश डाला है।  सुर्खी विधानसभा प्रत्याशी रही पारूल साहू ने कहा की काँग्रेस पार्टी मे लाने का श्रय नरेश चाचा जी को जाता है। 


त्रिलोकी कटारे ने छात्र राजनीति पर प्रकाश डाला । डाँ.संदीप सबलोक ने कहा कि बी.एस.जैन परिवार ने हमेसा से ही काँग्रेस मजबूती के लिए कार्य किया। बाबू सिह लोधी ने सुर्खी चुनाव के समय नरेश भैया के साथ की चर्च की। 
कांग्रेस नेता गिरीश पटैरिया  ने व्यक्तिगत, राजनैतिक के बारे मे नरेश भैया के संस्मरणों को साझा किया। 
पूर्व अद्गयक्ष,जगदीश यादव  ने कहा नरेश भैय्या ने सब को  कुछ न कुछ दिया है उन मे से मे एक हूँ। सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि विपरीत परिस्थिति मे भी नरेश भैया ने काँग्रेस मजबूती के लिये कार्य किया है।  सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने सेवादल रीति नीति के अनुसार कासन देकर दो मिनट मोन धारण करवा कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। संचालन मनोज पवार एवं राकेश सरवैया ने किया। 

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, गोवर्धन रैकवार,आशीष ज्योतिष, अमोल सिह राजपूत,दिनेश सिघई,संतोष शर्मा, जतिन चौकसे,गनेश पटैल, महेंद्र साहू,शरद राजा सेन,बलराम साहू,प्रदीप जैन कुल्फी, सुधीर जैन,मुन्ना चौधरी,हेम कुमारी कुर्मी,राशिद खान, राजू राठौर, राम शर्मा, विनीत तालेबाले,रवि यादव,मुन्ना विश्ववकर्मा,मुकेश खटीक, भैयन पटैल, लीलाधर सूर्यवंशी,उत्तम तायड़े, प्रदीप राय,अशरफ खान,नितिन पचौरी, राम गोपाल यादव,राममनोहर रावत, गुरमीत सिंह इल्ले,पवन जाटव, राजेश  श्रीवास,बसीम खान,रुप नारायण यादव तोता,प्रमोद जैन,गगन गंगेले, शिवजीत,प्रशांत सोनी,उदय सेन,हल्ले नेता,वीरू चौधरी, राजेन्द्र उस्ताद, प्रभात तिवारी,आदि मौजूद थे। 
 
Share:

श्री देवनंदी जी महाराज के गुरुभक्तों ने किया जिला मंत्री फुसकेले का सम्मान


श्री देवनंदी जी महाराज के गुरुभक्तों ने किया जिला मंत्री फुसकेले का  सम्मान

नासिक। महाराष्ट्र नासिक मुंबई आगरा हाईवे पर स्थित श्री णमोकार तीर्थ मालथाणा चांदवड नासिक में आचार्य श्री देव नंद जी महाराज के सानिध्य में बहुत ही धूमधाम से नवरात्रि के पावन पर्व पर मां पद्मावती देवी की अर्चना अनुष्ठान बड़े ही धूमधाम से चल रहा है । जिसमें देश के विभिन्न कोनों से आए धर्म प्रेमी बंधु माता बहने एवं बच्चे भारी संख्या में प्रतिदिन पूजन अनुष्ठान में शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं। 
आज णमोकार तीर्थ पर मां पद्मावती की आरती के उपरांत परम पूज्य श्री देव नंद जी महाराज मंगल आशीर्वाद से गुरु भक्तों के द्वारा  जिला भारतीय जनता पार्टी सागर में जिला मंत्री  देवेंद्र फुसकेले  के नियुक्त होने पर आत्मीय स्वागत 
सम्मान किया गया।
Share:

Archive