बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रिटायर्ड डीआईजी जेल गोपाल ताम्रकार का सम्मान समारोह आयोजित


 

रिटायर्ड डीआईजी जेल गोपाल ताम्रकार का सम्मान समारोह आयोजित




सागर । सागर नगर के व्यक्तित्व डीआईजी पद से सेवानिवृत्त गोपाल ताम्रकार का सम्मान समारोह मेजेस्टिक प्लाजा में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुरेश आचार्य, पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी सागर विश्वविद्यालय  और कार्यक्रम अध्यक्ष शैलेंद्र जैन विधायक सागर विधानसभा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ विनोद दीक्षित थे । कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी का वंदन किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन एवं परिचय सुशील भार्गव ने किया व स्वागत पवन जड़िया ने किया ।
कार्यक्रम अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने कहा कि गोपाल अपने कार्य क्षेत्र में विशिष्ट थे। ही इन्होंने सागर आकर सागर नगर में नई परियोजनाओं को विस्तार करने में भी अग्रणी भूमिका निभायेंगे ।आप अपने नाम के अनुरूप ही हमेशा महकते रहेंगे ।आप थकने वालों में नहीं बल्कि अपने कार्य से हम सभी को थकाने वाले होंगे ।


गोपाल ताम्रकार जी सरल एवं सुलझे हुए व्यक्तित्व के धनी थे । आपने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सागर से जुड़कर अपनी जड़ों को पुष्ट एवं संवर्धित करें यही आकांक्षा हम सभी करते हैं ।आप अपने जीवन में श्रेष्ठता के उच्च शिखर  को प्राप्त करें ऐसी में कामना करता हूं ।यह विचार साहित्यकार डॉ सुरेश आचार्य ने व्यक्त किए।
प्रोफेसर डॉ विनोद दीक्षित ने भी उनके जीवन के व्यक्तिगत जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि वे एक सच्चे मित्र भी थे उनमें घमंड दूर दूर तक नहीं था उन्होंने शासकीय सेवा में रहते हुए भी अपने सरल स्वभाव से ऊंचाइयों को छुआ । गोपाल ताम्रकार द्वारा अपने समस्त साथियों काआभार व्यक्त किया एवं आशा की गई कि आप हमें मित्र ही नहीं परिवार का सदस्य मानें ।
कार्यक्रम में प्रदीप पाठक, धर्मेंद्र शर्मा, अंकलेश्वर दुबे अन्नी, चंदू चौबे,चंद्रप्रकाश सुनरया,राजू टंडन, संतोष शर्मा, अरुण पंडा, मनोज नेमा, श्रीमती संध्या भार्गव, श्रीमती पदमजा, श्रीमती रजनी, श्रीमती रिचा दीक्षित, राजेश नेमा, अरुण सिलाकारी , सुनील भदोरिया,नीलेश राय, आलोक तिवारी,गजानन कटारे, सुरेश जाट रावतपुरा शिष्य मंडल एवं समस्त मित्रगण वह सम्मानीय जन उपस्थित रहे।
Share:

सेमरा लहरिया कांड : ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा का गठन, ब्राह्मणों के हितों की लड़ाई लड़ेगा

सेमरा लहरिया कांड : ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा का गठन, ब्राह्मणों के हितों की लड़ाई लड़ेगा


सागर। सागर के सेमरा लहरिया गांव हुई घटना का जातीय असर  बरकरार है। 30 सितम्बर को हुए प्रदर्शन में जुटे ब्राह्मणों  का एक नया संगठन ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा  का गठन किया गया है। 
इसके सरंक्षक प्रफुल्ल दुबे  ने आज मीडिया को बताया कि ब्राहमण समाज के द्वारा 30 सितंबर को बृहद आयोजन हुआ और इस आयोजन में ब्राहमण समाज की बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज हुई ।यह ऐसी घटना को लेकर किया गया था ।जिसमें पीड़ित ब्राह्मण परिवार को न्याय की उमीद सरकार से थी और जब ऐसा नहीं हुआ तो समाज को एकजुट होकर शासन प्रशासन के सामने अपनी बात रखना पड़ी 30 सितंबर की आयोजन उपरांत ब्राहमण समाज के एक संगठन की आवश्यकता महसूस हुई तो सामाजिक स्तर पर इस मामले में चिंतन और मंथन हुआ और उसके बाद ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा के रूप में एक
संगठन को आकार दिया गया ।इस संगठन में कार्यकारिणी के पदाधिकारी उन्हें नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।
जो पूरी तरह गैर राजनीतिक हो ताकि समाज को एक मजबूत नेतृत्व के साथ-साथ वैचारिक संगठन का स्वरूप
समाज सेवा के लिए प्राप्त हो सके नवगठित ब्राहमण समाज कल्याण महासभा समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं का संकल्प लेता है यह संगठन समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षा सहित वैवाहिक व्यवस्था तक सहयोग करने की योजना लागू करने जा रहा है ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा क संकल्प है कि आर्थिक रूप से कमजोर ब्राहमण परिवारों को हर संभव मदद
समाज की ओर से एवं शासन की ओर से लागू योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराएं। इस दिशा में कई सारी नीतियों का निर्धारण करने के उपरांत समाज के संगठन को साकार रूप दिया गया है ।संगठन का प्रयास होगा कि हर स्तर
पर संगठन अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराएं। 
उन्होंने जारी प्रेस नोट में कहा कि
30 सितंबर का आयोजन भी इस बात का उदाहरण है कि सम्मानित मंच ने हर समय इस बात का ख्याल रखा कि किसी राजनीतिक दल समाज या किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई आवाज ना उठाई जाए ब्राहमण समाज सदैव सामाजिक समरसता का प्रतिनिधित्व करता है और यह व्यवस्था आगे भी अनवरत जारी रहेगी ।ब्राहमण समाज के द्वारा ऐसे किसी भी कार्य को संरक्षण नहीं दिया जाएगा जिससे समाज की छवि प्रभावित हो नवगठित संगठन इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करते हुए सामाजिक समरसता को बनाए रखने का प्रयास करेगा। 
ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा अपने गठन के साथ यह संकल्प भी लेती है कि समाज के ऊपर होने वाली किसी भी प्रताड़ना को अब सहन नहीं किया जाएगा शासन प्रशासन को इस बात का खयाल रखना होगा कि ब्राह्मण समाज के सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित हो ब्राह्मण समाज आध्यात्मिक के साथ-साथ कर्मकांड और सुचिता के साथ सहयोग करने की भावना रखता है जिसका सम्मान अपेक्षित होता है। ब्राहमण समाज कल्याण महासभा समाज की मातृशक्ति को अग्र पंक्ति में सम्मान के साथ आगे लाने का प्रयास
करेगा समाज की मातृशक्ति संगठन के सभी रचनात्मक एवं सकारात्मक आयोजन में बराबरी से सहयोग करते हुए
समाज की गरिमा को बनाए रखने में सहयोगी होगी।  संगठन की यह मान्यता है कि समाज की मातृशक्ति संगठन
में बराबर की सहभागिता करते हुए समाज सेवा का कार्य करेगी तो यह ब्राहमण समाज के लिए गौरविन्त करने
का भाव होगा। पत्रकारों से नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों ने चर्चा की। 

सेमरा लहरिया कांड में शासन की घोषणाएं पूरी नही हुई तो होगा आंदोलन

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने तीन दिन में सेमरा लहरिया कांड में पीड़ित लड़की और अन्य मामलों को लेकर जो घोषणाएं की है । उनको दशहरा के बाद तीन दिन के भीतर पूरा करने की बात कही है। यदि इनको पूरा नही किया गया तो पुनः आन्दोलन किया जाएगा। 

यहां बता दे सेमरा लहरिया में हुए हत्याकांड को लेकर यादव और ब्राहमण समाज ने प्रदर्शन किए थे। ब्रहामण समाज के प्रदर्शन में मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ हुई नारेबाजी के बाद क्षत्रिय समाज ने एक सम्मेलन कर इस नारेबाजी की निंदा की थी। पिछले एक महीने से जिले में जातिगत मतभेद बढ़े है। 

ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा की कार्यकारिणी

ब्राह्मण समाज कल्याण महासभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष प्रदीप दुबे, महासचिव
भुवनेश शर्मा, डॉ प्रदीप पाठक,उपाध्यक्ष अजय पटेरिया, युवा ईकाई के अध्यक्ष
दिनकर तिवारी, उपाध्यक्ष  गौरव दुबे ,प्रवक्ता पवन शर्मा, सचिव प्रदीप तिवारी,
के के रिछारिया ,तरुण तिवारी और कोषाध्यक्ष अभय दुबे  बनाये गए है। 
Share:

दशहरा पर्व पर 31 फुट का रावण दहन ,नगर निगम सागर का आयोजन

दशहरा पर्व पर 31 फुट का रावण दहन ,नगर निगम सागर का आयोजन

सागर । नगर निगम द्वारा पूर्व वर्षाे की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी  पर्व पर सांसद  राजबहादुरसिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, संभाग आयुक्त एवं प्रशासक  मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर  दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक  अतुलसिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार एवं गणमान्य की नागरिकों की उपस्थिति में पी.टी.सी.ग्राउण्ड पर रावण दहन किया गया।  


कार्यक्रम के प्रांरभ में  मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में भगवान श्री राम एवं श्री लक्ष्मण जी के प्रतीक स्वरूप की पूजा अर्चना कर आरती की गई तत्पश्चात् भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण के द्वारा तीन कमान से बाण छोड़कर रावण का दहन किया गया। इस अवसर पर राधे-राधे संकीर्तन मंडल द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुती दी गई। रावण दहन के पूर्व एवं रावण दहन के दौरान रंग बिरंगी आतिशबाजी गई जिसका समस्त उपस्थित नागरिकों ने विशेष बच्चों ने आनंद लिया।





कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद श्री राजबहादुरसिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं संभाग आयुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने समस्त उपस्थित नागरिकों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद जैन किया।कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे
 
Share:

भोपाल -दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन कल 16 अक्टूबर से शुरू होगी ★ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल भोपाल में इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

भोपाल -दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन कल 16 अक्टूबर से शुरू होगी
★ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल भोपाल में इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे


सागर। कोरोना काल के दौरान बन्द की गई भोपाल -दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन  22161 / 22162 कल 16 अक्टूबर से फिर शुरू होगी। शाम 17:55 बजे ट्रेन रवाना होगी। 
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल भोपाल में इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पश्चिम मध्य रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। दमोह और सागर से भोपाल आनेजाने वालो के लिए सबसे सुलभ राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन है। जिसे दुबारा शुरू करने के लिए लगातार मांग की जा रही थी।
 


केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सागर प्रवास के दौरान बताया कि कल 16 अक्टूबर से इसे पुनः शुरू किया जा रहा है। वे भोपाल से इसकी शुरुआत कर राज्यरानी ट्रेन से भोपाल से विदिशा तक का सफर तय करेंगे। उहोने कहा कि इसको लेकर लगातार सागर दमोह की जनता द्वारा मांग की जा रही थी। अब यह सुविधा पुनः चालू हो रही है। इससे भोपाल आने जाने वालों को राहत मिलेगी। इसमे रेलवे के कोविड 19 को लेकर बनाई हुई गाईड लाईनों का पालन किया जाएगा। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

पीएम मोदी से मिलने सागर जिले का भाजपा कार्यकर्ता 700 किलोमीटर पैदल चलकर पहुचा दिल्ली ★केन्दीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित अनेक नेताओं ने की शेयर फोटो ★जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने जताया आभार

पीएम मोदी से मिलने सागर जिले का  भाजपा कार्यकर्ता 700 किलोमीटर पैदल चलकर पहुचा दिल्ली

★केन्दीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित अनेक नेताओं ने की शेयर फोटो
★जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने जताया आभार


सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भाजपा कार्यकर्ताओं में किस हद तक जुड़ाव है । इसका एक नजारा आज देखने मिला। एमपी के सागर जिले के देवरी का भाजपा कार्यकर्ता 700 किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली पहुचा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। पीएम मोदी ने भी बड़प्पन दिखाया और मुलाकात की। 
देवरी के पिपरिया जेतपुर गांव के छोटेलाल आज बस दिनों बाद पीएम से मिले। छोटेलाल 11 अक्टूवर को दिल्ली पहुच गए थे। लेकिन उनकी मुलाकात नही हो सकी। जैसेही इसकी जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल को मिली तो उन्होने मुलाकात  की व्यवस्था की अपने आवास पर ही  ठहराया। छोटेलाल की पैदल यात्रा में संकट परेशानी केदौर भी आये। लेकिन अपनी धुन में दिल्ली तक पहुच गए।  छोटेलाल ने देवरी क्षेत्र  में रोजगार और विकास की बाते प्रधानमंत्रो नरेंद्र मोदी के सामने रखी।



मुलाकात की तस्वीर शोसल मीडिया पर चल।रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल के लोकसभा क्षेत्र दमोह के तहत देवरी विधानसभा क्षेत्र आता है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अपने ट्विटर अकांउट से इसे शेयर किया। यही नही भाजपा नेताओं ने इन फोटो को शेयर करते हुए पीएम का आभार माना। सागर भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने आभार माना और धन्यवाद किया। 



केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का ट्वीट


आम कार्यकर्ता और आम आदमी की कीमत वही करता है,जो उस ताकत और दर्द को समझता है।यह लोकतंत्र की ताकत तो है ही,प्रधानमंत्री जी का बड़पन जिन्होंने देवरी से दिल्ली के पैदल यात्री छोटेलाल अहिरवार से भेंट कर साबित किया,हम सभी की ओर से अशेष अभिनंदन,आभार 


@PMOIndia @JPNadda @ChouhanShivraj https://t.co/zgw1eFh8GX



भाजपा जिला अध्यक्ष सागर गौरव सीरोठिया का ट्वीट


धन्यवाद मोदी जी.!!


कार्यकर्ताओ की मेहनत और समर्पण को समझने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता एवं हमारे मा.प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज सागर जिले के देवरी से दिल्ली पैदल यात्रा तय करने वाले श्री छोटेलाल अहिरवार जी से भेंट की।

@PMOIndia

@HitanandSharma @SuhasBhagatBJP https://t.co/ZAkupFVufI




Share:

सत्य की स्वीकारिता से विजय संभव : आचार्य धर्मेन्द्र जी महाराज ★महात्मा रामचंद्र वीर जी की 112वीं जयंती के पर स्मारिका का विमोचन

सत्य की स्वीकारिता से विजय संभव : आचार्य धर्मेन्द्र जी महाराज

★महात्मा रामचंद्र वीर जी की 112वीं जयंती के पर स्मारिका का विमोचन


★नौ दिवसीय श्री राम कथामृत का आयोजन 


सागर।  सत्य मेव जयते अर्थात सत्य की ही हमेषा विजय होती है। राम सत्य के प्रतीक थे और रावण असत्य दुराचार का प्रतीक था। राम को भले ही कष्ट सहने पडे़ लेकिन अंत में विजय उन्हीं की हुई और असत्य रूपी रावण को पराजित होनापड़ा। उक्त उदगार आचार्य श्री धर्मेन्द्र जी महाराज ने श्रद्धालुओं को श्री रामकथा का रसास्वादन कराते हुए व्यक्त किए। आचार्य श्री धर्मेन्द्र जी महाराज ने राम कथा मृत महोत्सव के अंतिम श्रद्धालुओं के समक्ष कहा कि कभी कभी असत्य भी बोलना चाहिए लेकिन वह तब जब उससे किसी निरीह निष्कपटी का भला हो।  उन्होनें कहा कि जो भगवान की भक्ति में रहता है उसका कल्याण होता है। आचार्य श्री ने कहा कि भगवान राम में वह शक्ति है जिनका नाम लेने से शरीर में उर्जा का संचार होता है मन हल्का हो जाता है। कभी नकारात्मक विचार नहीं आते। मन और तन की पीड़ा शांत हो जाती है। अंतरमन में खुषी मिलती है और सारे दुख दूर हो जाते है। माता सीता का हरण करने के बाद भी रावण उनका कुछ नहीं विगाड़ सका क्योंकि उनके मन में सदा राम बसते थे। धर्मेन्द्र जी महाराज ने कहा कि भगवान का व्यवहार हमेषा शील शालीन मर्यादित होता है। वह पतित पावन है और पापों का नाष करने वाले है। ऐक बार प्रसन्न भाव से श्री राम की शरण में चले जाओ तो मोक्ष अवष्य ही संभव है। सच्चे भक्त को भगवान अवष्य ही आश्रय प्रदान करते है। आचार्य श्री ने रामकथा के दौरान अषोक वाटिका में हनुमान जी का माता सीता से हुए संवाद का व्याख्यान करते हुए कहा कि हनुमान जी चाहते तो सीता जी को स्वयं रावण से छुड़ा लाते लेकिन उन्हें पता था अहंकारी पापी अर्धमी रावण का वध प्रभु राम के ही हाथों होगा जिससे उनका गौरव बढ़ेगा। आचार्य श्री ने कहा कि विभीषण सत्य के मार्ग पर चलने वाला था इसीलिए उसे प्रभु की शरण मिली और रावण अहंकार मद असत्य के मार्ग पर था इसलिए उसे मरण मिला। श्री राम कथा में आचार्य श्री ने लंका दहन हनुमान विभीषण संवाद विभीषण का राम से मिलन। रामेष्वरम में भगवान श्री राम द्वारा भगवान शंकर की स्तुति सेतु बंध के बाद कंुभकरण मेघानाथ एवं रावण के वध की कथा पर विस्तार से प्रकाष डाला इसके बाद भगवान राम के अयोघ्या लौटने एवं भगवान राम के राज्याभिषेक की कथा का वर्णन किया। 


कथा समापन के अवसर पर आचार्य श्री ने आव्हान किया कि शराब छोड़े क्योकि मानव इससे दुर्गति का षिकार होता है। शराब पीनस नीचमा की निषानी है। उन्होनें कहा कि जैन धर्म का पर्व है क्षमावाणी इसमें भिक्षामी दुक्कणमं है। जिसका अर्थ है। कि में भिक्षा करता हुं कि मुझे क्षमा करना। जो क्षमा करने योग्य हो उसे क्षमा करना चाहिए जो क्षमा योग्य नहीं है जो उदंड अहंकारी अपराधी है। उन्होनें कहा कि विष रूपी वृक्ष को जड़ से उखाड़ना ही नहीं बल्कि जला देना चाहिए। जिससे वह फिर से पैदा न हो सके इसलिए अपने शरीर में विष का नहीं अमृत का रसा स्वादन करो
। कार्यक्रम के अंत में आचार्य श्री ने महात्मा रामचंद्र वीर जी की 112वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया। गौभक्त उपाधि से सम्मानित आचार्य श्री धर्मेन्द्र जी महाराज ने पूर्व महापौर अभय दरे, गौ सेवा संघ पूर्व अध्यक्ष संतोष सोनी मारूति, घोषी समाज जिलाध्यक्ष राजा को गौ भक्त उपाधि से सम्मानित किया। रामकथा में मुख्य यजमान प्रेमनारायण घोषी, यजमान अमन अग्रवाल, अरविंद घोषी, लालचंद घोषी, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, पं. विपिन बिहारी, वसंत श्रीवास्तव, अजय साहु, प्रदीप गुप्ता, हरीनारायण नेमा, षिव नारायण सोनी रहली, बद्री विषाल रावत, महेन्द्र गुप्ता, राम चरण सेन, राघवेन्द्र सिंह, शरद तिवारी, श्रीमति रंजना खटीक, अनुमा गर्ग, समीक्षा अग्रवाल, मानसी यादव, रामप्रकाष यादव आदि उपस्थित थे।
Share:

Archive