तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

रिटायर्ड डीआईजी जेल गोपाल ताम्रकार का सम्मान समारोह आयोजित


 

रिटायर्ड डीआईजी जेल गोपाल ताम्रकार का सम्मान समारोह आयोजित




सागर । सागर नगर के व्यक्तित्व डीआईजी पद से सेवानिवृत्त गोपाल ताम्रकार का सम्मान समारोह मेजेस्टिक प्लाजा में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुरेश आचार्य, पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी सागर विश्वविद्यालय  और कार्यक्रम अध्यक्ष शैलेंद्र जैन विधायक सागर विधानसभा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ विनोद दीक्षित थे । कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी का वंदन किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन एवं परिचय सुशील भार्गव ने किया व स्वागत पवन जड़िया ने किया ।
कार्यक्रम अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने कहा कि गोपाल अपने कार्य क्षेत्र में विशिष्ट थे। ही इन्होंने सागर आकर सागर नगर में नई परियोजनाओं को विस्तार करने में भी अग्रणी भूमिका निभायेंगे ।आप अपने नाम के अनुरूप ही हमेशा महकते रहेंगे ।आप थकने वालों में नहीं बल्कि अपने कार्य से हम सभी को थकाने वाले होंगे ।


गोपाल ताम्रकार जी सरल एवं सुलझे हुए व्यक्तित्व के धनी थे । आपने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सागर से जुड़कर अपनी जड़ों को पुष्ट एवं संवर्धित करें यही आकांक्षा हम सभी करते हैं ।आप अपने जीवन में श्रेष्ठता के उच्च शिखर  को प्राप्त करें ऐसी में कामना करता हूं ।यह विचार साहित्यकार डॉ सुरेश आचार्य ने व्यक्त किए।
प्रोफेसर डॉ विनोद दीक्षित ने भी उनके जीवन के व्यक्तिगत जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि वे एक सच्चे मित्र भी थे उनमें घमंड दूर दूर तक नहीं था उन्होंने शासकीय सेवा में रहते हुए भी अपने सरल स्वभाव से ऊंचाइयों को छुआ । गोपाल ताम्रकार द्वारा अपने समस्त साथियों काआभार व्यक्त किया एवं आशा की गई कि आप हमें मित्र ही नहीं परिवार का सदस्य मानें ।
कार्यक्रम में प्रदीप पाठक, धर्मेंद्र शर्मा, अंकलेश्वर दुबे अन्नी, चंदू चौबे,चंद्रप्रकाश सुनरया,राजू टंडन, संतोष शर्मा, अरुण पंडा, मनोज नेमा, श्रीमती संध्या भार्गव, श्रीमती पदमजा, श्रीमती रजनी, श्रीमती रिचा दीक्षित, राजेश नेमा, अरुण सिलाकारी , सुनील भदोरिया,नीलेश राय, आलोक तिवारी,गजानन कटारे, सुरेश जाट रावतपुरा शिष्य मंडल एवं समस्त मित्रगण वह सम्मानीय जन उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive