बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कर्रापुर नगर परिषद का नोटिफिकेशन शीघ्र होगाः मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की


कर्रापुर नगर परिषद का नोटिफिकेशन शीघ्र होगाः मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की

सागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बहुप्रतीक्षित व प्रस्तावित कर्रापुर नगर परिषद के लिए एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने नगर परिषद के मुख्यालय कर्रापुर में आयोजित एक स्कूल लोकार्पण के दौरान अपने उद्बोधन में यह जानकारी दी कि एक सप्ताह के भीतर कर्रापुर नगरपरिषद के गठन संबंधी औपचारिक नोटिफिकेशन हो जाने की आशा है।_
  मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कर्रापुर नगर पंचायत के गठन की फाइल को उनके हस्ताक्षर के बाद महामहिम राज्यपाल के पास भेज दिया गया है जहां से शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी होगा। उन्होंने इस प्रक्रिया में आए विलंब के कारणों की जानकारी देते हुए बताया कि पहले कुछ गांवों को नगर परिषद में जोड़ने घटाने की कवायद और फिर पंचायत चुनाव की प्रकिया के दौरान इसमें विलंब हुआ। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक करोड़ रूपए की आरंभिक राशि वे कर्रापुर नगर परिषद को स्वीकृत कर रहे हैं और जैसे जैसे आवश्यकता होगी, धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्रापुर को शहरी जलजीवन मिशन के अंतर्गत लेकर साल भर के भीतर यहां के घर-घर तक नलों से पानी पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए जो भी उपयुक्त जलस्रोत होगा उससे  पानी सप्लाई होगा। आवश्यकता पड़ने पर नया जलस्रोत भी निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए फंड की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। 

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कर्रापुर से उनके व्यक्तिगत जुड़ाव का कारण राजनीति नहीं है, बल्कि पीढ़ियों से उनका पारिवारिक जुड़ाव कर्रापुर से रहा है। उन्होंने कहा कि कर्रापुर में महाविद्यालय खोले जाने की मांग से वे पूरी तरह सहमत हैं और जल्दी ही वे इस मांग को पूरा करने के लिए विधायक प्रदीप लारिया को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस जनहितैषी कार्य के लिए  इंकार नहीं करेंगे।
निजी स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए हर पंद्रह बीस किमी की दूरी पर सीएम राईजिंग स्कूल खोले जाने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू हो चुका हैं। केंद्रीय विद्यालयों जैसे स्तर व सुविधाओं वाली हरेक सीएम राईजिंग स्कूल 38 करोड़ की लागत से बनेगी जिसमें सभी एक ही केंपस में हर विषय की सर्वांगीण, श्रेष्ठ शिक्षा के सारे इंतजाम होंगे। इन स्कूलों के लिए उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा जिनके रहने के लिए आवास भी स्कूल कैंपस में ही होंगे। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को गांवों से लाने ले जाने के लिए स्कूल की ओर से बसों की निःशुल्क व्यवस्था होगी। 
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि वर्ष 2018 में कर्रापुर में कार्यक्रम में पधारे प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह जी चौहान से कर्रापुर को नगर पंचायत गठन की मांग की गई थी। मुख्यमंत्री जी द्वारा मंच से कर्रापुर को नगर पंचायत गठन की घोषणा की गई थी।  सागर जिले में कम जनसंख्या/आबादी वाली ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान कर दिया गया है। 


लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, जाहर सिंह, डा अनिल तिवारी, रंजोरसिंह बुंदेला, बलवंत सिंह, वैभवराज कुकरेले, गोविंद सिंह, विजय पटेल ,वैभव मिश्रा, हरप्रसाद प्रजापति, केदारसिंह, शैलेंद्र सिंह तथा स्कूल के संचालक राजेश प्रजापति व पूरनलाल प्रजापति मौजूद थे।



 
Share:

SAGAR :मास्क ने लागने वाले 280 व्यक्तियों पर की गई चालानी कार्रवाई

SAGAR :मास्क ने लागने वाले 280 व्यक्तियों पर की गई चालानी कार्रवाई
★एसपी और प्रभारी कलेक्ट उतरे मैदान में

सागर।  सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान प्रारंभ किया गया ।
प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंगल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदौरिया के निर्देश पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए 280 व्यक्तियों को समझाईष दी  गई एवं चालानी कार्रवाई की गई।

प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंगल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि रोको टोको  अभियान से जिले वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह कार्रवाई प्रारंभ की गई है उन्होंने समस्त व्यक्तियों से मास्क अवश्य लगाने की अपील की।

प्रभारी कलेक्टर श्री सिंघल ने पुलिस अधीक्षक श्री  तरुण नायक के साथ पुलिस चौकी से भीतर बाजार से नमक मंडी होते हुए कटरा जामा मस्जिद, विजय टॉकीज चौराहा, राधा टॉकीज चौराहा के रास्ते पर समस्त दुकानदारों से अपील की कि बगैर मास्क लगाने वाले व्यक्तियों को सामान न दे एवं अपनी दुकान पर भी मास्क अपने कर्मचारियों से लगाने के लिए कहे एवं मास्क लगाकर ही सामान का विक्रय करें। रुको टोको अभियान के तहत विभिन्न दुकानों पर भी समझाइश के साथ चालानी  की कार्रवाई की गई।

 पुलिस अधीक्षक श्री  तरुण नायक ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी सभी जिले वासियों कोविड- गाइडलाइन अक्षरश पालन करें उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें एवं सैनिटाइजर से समय-समय पर हाथ धोते रहें।

 रोको टोको अभियान आज कटरा यातायात चौकी से प्रारंभ किया गया जहां पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री शैलेंद्र सिंह सहित समस्त अधिकारी मौजूद थे 
Share:

डॉ गौर विवि : कुलपति के नेतृत्व में 21 दिनों तक प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का लिया संकल्प

डॉ गौर विवि : कुलपति के नेतृत्व में 21 दिनों तक प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का लिया संकल्प   

सागर. 08 जनवरी. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में योग के महत्त्व और जागरूकता के उद्देश्य से सूर्य नमस्कार के लिए प्रशासनिक भवन परिसर में संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि सूर्योपासना हमारी प्राचीन संस्कृति एवं परम्परा का महत्वपूर्ण अंग रहा है। हमारे पूर्वज तथा ऋर्षि-मुनि आदि प्रातःकाल स्नान के पश्चात तुलसी एवं सूर्य को जल चढ़ाते थे। सूर्य को प्रत्यक्ष देवता का स्थान एवं मान देकर उनकी उपासना की जाती रही है। इसी दृष्टि से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आम जनमानस में पुनः अपने संस्कृति एवं विरासत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयुष मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम 75 करोड़ सूर्य नमस्कार की घोषणा की है, जिसे डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय ने अंगीकृत कर सहभागिता सुनिश्चित की है । इस अवसर पर उन्होंने  समस्त उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार के विधिपूर्वक अभ्यास की शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर प्रो. अस्मिता गजभिए ने देश भर में किये जाने वाले इस आयोजन की अवधारणात्मक रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस आयोजन में पूरे भारतवर्ष के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है। इसके लिए तीन स्तरों पर पंजीकरण की प्रक्रिया निर्धारित की गई है जिसमें संस्थागत पंजीयन के तहत डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय का पंजीयन कराया गया है। अन्य दो स्तर विद्यार्थी पंजीयन तथा स्वयंसेवी कार्यकर्ता पंजीयन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के कारण सार्वजनिक आयोजन को सीमित उपस्थित के किया गया जबकि कार्यक्रम प्रोटोकाल के तहत गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को एक विस्तृत आयोजन किया जाएगा तथा उपस्थिति प्रमाणित करने पर प्रत्येक सहभागी को प्रमाण पत्र भी अपनी प्राप्त होगा।
योग शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गणेश शंकर गिरी ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक समग्र शारीरिक एवं मानसिक क्रिया है। इसमें बारह आसनों का 12 मंत्रों के साथ अभ्यास किया जाता है। 75 करोड़ सूर्य नमस्कार महाअभियान में प्रत्येक सहभागी को प्रतिदिन 13 बार लगातार 21 दिनों तक अभ्यास करना होगा । सूर्य नमस्कार के अभ्यास के लाभों की चर्चा करते हुए प्रो गिरि ने कहा कि इसके अभ्यास से बल, वर्ण, आयुष्य, तेज एवं प्रज्ञा साधक में जागृत होती है जिससे साधक का सर्वांगीण मनोशारीरिक विकास होता है। एक स्वस्थ व्यक्ति एक स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र का आधार होता है इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करना चाहिए।
इस संकल्प दिवस पर शपथ लेने वालों में प्रभारी कुलसचिव संतोष सोहगौरा, प्राक्टर प्रोफेसर गिरीश मोहन दुबे, प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, उपकुलसचिव सतीश कुमार, डॉ आशुतोष, डॉ विवेक जायसवाल, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. अरुण साव, डॉ ब्रजेश ठाकुर,  डॉ नितिन कोरपाल, प्रज्ञा साव, प्रवीण राठौर, शंकर पटेल आदि उपस्थित थे।
विभिन्न विभागों में भी हुआ संकल्प कार्यक्रम का आयोजन
विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक विभागों में भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यमों में सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने आगामी 21 दिनों तक सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लिया. विश्वविद्यालय में में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने भी ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर सूर्य नमस्कार करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. समन्वयक डॉ. संजय शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीत वालिया सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक ऑनलाइन उपस्थित थे।  
Share:

खुरई के गुरूकुल पर हमें गर्व है : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

खुरई के गुरूकुल पर हमें गर्व है : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

सागर : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा हमेशा संस्कार और संस्कृति से चलती है, बड़े भवन बनाने से नहीं। खुरई का गुरूकुल इसी लक्ष्य को लेकर चल रहा है। यह गुरूकुल सेवा भाव से चल रहा है, व्यवसाय करना इसका उद्देश्य नहीं है। इसलिए यह खुरई और हमारे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 14 जनवरी से आयोजित तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव को स्थगित किए जाने की घोषणा की।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, श्री पाश्र्वनाथ ब्रहाचर्याश्रम जैन गुरूकुल जैसे संस्थान प्रदेश में बहुत कम स्थान पर होंगे जैसा हमारे खुरई में है। श्री सिंह ने कहा कि धर्मेन्द्र भैया और गुरूकुल ट्रस्ट के सदस्य ने जिस समर्पण और निस्वार्थ भाव से गुरूकुल को चला रहे हैं यह प्रसंसनीय है। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, खुरई क्षेत्र के अलावा जिले के और जिले के बाहर के छात्र भी गुरूकुल में शिक्षा लेने आते हैं। छात्रों का भविष्य उज्जवल बनें इस पुण्य कार्य का अवसर आप सबको मिला है।
गुरूकुल शब्द का महत्व बताते हुए कहा कि, पहले हमारे देश में गुरूकुल की परम्परा के माध्यम से ही शिक्षा दी जाती थी। चाहे वह राजा महाराजा हों या आम नागरिक हों, वह गुरूकुल में ही शिक्षा ग्रहण करते थे। उस समय ऋषि-मुनि, तपस्वी लोगों के द्वारा गुरूकुल में शिक्षा दी जाती थी। अब तो जगह-जगह स्कूल खुल गए हैं परंतु जिस सेवा-भाव से खुरई में गुरूकुल चल रहा है, इसके पीछे कोई आर्थिक भाव या व्यवसाय करना उद्देश्य नहीं है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, आज स्कूलों में शिक्षक, संस्कृति, संस्कार और व्यवस्थाओं को देखकर ही लोग अपने बच्चों को वहां पर भेजते हैं। उन्होंने कहा कि, गुरूकुल में जो शिक्षक हैं और शिक्षकों की व्यवस्था है, वह इस तरह की है कि उस कारण से लोग गुरूकुल में बच्चों को पढ़ने भेजते हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, आज खुरई एक आर्थिक, धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक इन चारों स्तरों पर अगर हम देखें तो हमारा खुरई इन चारों स्तर पर खुरई सर्वोच्च है। हम किसी मामले में पीछे नहीं हैं।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, मेरा यह संकल्प है कि खुरई आगे बढ़े, जिस विश्वास के साथ आपने चुना है, उस विश्वास में कहीं कमी न आए। मेरा एक संकल्प था कि, खुरई में बीना नदी परियोजना का पानी आए। मुझे आज बेहद प्रसंन्नता है कि, जो मेरा संकल्प था आज वह संकल्प पूरा होने का समय बहुत नजदीक है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि, पिछले दिनों हम बीना नहीं परियोजना का काम देखने गए थे। आप सबको भी यह जानकर प्रसन्नता होगी कि, लगभग 60 प्रतिशत बांध का कार्य कम्पलीट हो गया है। बीच में सवा साल काम प्रभावित हुआ है, नही ंतो आप मान के चलें कि इस साल हमारे खुरई में बीना नदी परियोजना का पानी पहुंच जाता। पर मैने अधिकारियों से कहा कि अप्रैल से पाईपलाईन बिछाने का काम शुरू करें। और मेरी कोशिश ये होगी की अगली साल बीना नदी परियोजना का पानी खुरई के किसानों के खेतों में पहुंच जाए।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, बीना नदी परियोजना का बहुत विशाल बांध बन रहा है। वहां पर हम एक दिन कार्यक्रम रखेंगे और खुरई के प्रमुख लोगों को उस बांध को देखने के लिए आमंत्रित करूंगा। यह बड़ी ही प्रसंन्नता का विषय है कि, हमारे क्षेत्र को एक बहुत बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है। पानी मिलने के बाद हमारा खुरई किसी मामले में पीछे नहीं रह जाएगा। इससे न हम जिले में बल्कि प्रदेश में एक अच्छे स्थान पर हमारा खुरई पहुंचेगा। प्रदेश में अगर सौ प्रतिशत सिंचित विधानसभा कोई होगी तो वही खुरई विधानसभा होगी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, मालथौन क्षेत्र का कुछ हिस्सा बच रहा था, उसको भी हमने बण्डा नदी परियोजना से जुड़वा दिया है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि, बण्डा नदी परियोजना से मालथौन के 15 हजार हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई होना है, जिसमे से 8 हजार हेक्टयर क्षेत्र में पाईपलाईन भी बिछ चुकी है। बण्डा नदी परियोजना के बांध निर्माण का कार्य भी चल रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, मध्यप्रदेश में 5 साल में एक ही कृषि महाविद्यालय खुला है जो खुरई में है। उससे उन्नत खेती करने हमें सीखने का अवसर मिलेगा।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि, आने वाली मकर संक्रांति 14 जनवरी के दिन कई भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। स्पोर्ट काम्पलेक्स, पार्किंग, शांतिधाम, वेटनरी अस्पताल, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय, हाउसिंग स्टाफ क्वाटर, रेस्टहाउस एवं पी.डब्ल्यू.डी. आफिस, गौशाला, बस स्टेण्ड एवं आटो स्टेण्ड, क्रिकेट ग्राउण्ड का भूमिपूजन एवं किला परिसर में लाईटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य, तालाब घाट विकास एवं सौंदर्यीकरण और प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी घटक अंतर्गत 30 आवासों का गृह प्रवेश शामिल है। कुल मिलाकर लगभग 47 करोड़ के काम अपने खुरई के अंदर 14 जनवरी को भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम के अंत में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूकुल के विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में मंत्र पर गुरूकुल प्रमुख धर्मेन्द्र सेठ, प्रकाशचंद सराफ, हेमचंद बजाज, अरूण कुमार चौधरी, विजय कुमार जैन, कैलाश लोधी, विकास समैया, सुनील गढ़ौला, अजीत चौधरी, सतीष सराफ, सुनील जैन, नीरज सराफ सहित गुरूकुल संस्था के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं सहित अनेक कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।




Share:

अवैध उत्खनन पर कलेक्टर द्वारा पोकलेन मशीन राजसात की गई

अवैध उत्खनन पर कलेक्टर द्वारा पोकलेन मशीन राजसात की गई

सागर।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मुरम व पत्थर के अवैध उत्खनन पर एक पोकलेन मशीन को राजसात करने की कार्यवाही की है। सागर जिले के ग्राम बारछा स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 838 रकबा 1.82 हेक्टेयर चरनोई भूमि में 50 फुट लम्बाई, 65 फुट चौड़ाई तथा 20 फुट गहरायी का अवैध रूप से मुरम एवं पत्थर के उत्खनन पर जप्त की गई पोकलेन मषीन जेसीबी कंपनी इंजिन 91ई84886096 मॉडल नंबर 6बीटी 5-9 140 सी मषीन

टाईप जीएस 140 को कलेक्टर ने शासन के पक्ष में राजसात करने के आदेष दिए है।

म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 के संशोधन नियम 53 (1) के अनुसार 27 लाख 60 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई है। खनिज अधिकारी सागर को आदेशित किया गया है कि अनावेदक भविष्य में ज्ञात होता है तो आदेशानुसार राषि वसूल की कार्यवाही प्रारंभ की जावे। उक्त पोकलेन मषीन जेसीबी कंपनी इंजिन 91ई84886096 मॉडल नंबर 6बीटी 5-9 140 सी मषीन टाईप जीएस 140 म.प्र. गौण खनिज नियम 1996 के संशोधन नियम 53 (1) के अनुसार शासन के पक्ष में राजसात किया जाए। थाना प्रभारी थाना बहेरिया को आदेश दिए गए है कि वे उक्त माषीन को कार्यालय कलेक्टर सागर के जिला नाजिर को सौंपे तथा प्रभारी अधिकारी नाजरात को आदेष दिए गए है कि वे उक्त राजसात मषीन का आम नीलामी का प्रकरण तैयार कर विक्रय कर प्राप्त राषि को खजाने में जमा करें और आदेश की प्रतियां सभी संबंधितों को भेजी जाए।
Share:

प्रभारी मंत्री ने कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वीडियो कॉल के माध्यम से जाना कोविड मरीजों का हाल ★ मकरोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित ★ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दादा अमर सिंह को दी श्रद्धांजलि

प्रभारी मंत्री ने कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वीडियो कॉल के माध्यम से जाना कोविड मरीजों का हाल  

★ मकरोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित
★ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दादा अमर सिंह को दी श्रद्धांजलि






सागर।सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया ने शुक्रवार को सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर  में स्थापित जिला कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद श्री राजबहादुर सिंह, सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी श्री दीपक आर्य, ज़िला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, निगमायुक्त  श्री आर पी अहिरवार, सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत मौजूद थे।

  प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कोरोना वायरस संक्रमितों की निगरानी एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु आईसीसीसी से की जा रही मॉनिटरिंग की विस्तार से जानकारी ली एवं बेहतर कार्य हेतु सराहना की। उन्होंने  डॉक्टर्स द्वारा व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कोरोना मरीजों एवं संदिग्धों की निगरानी एवं टेली मेडिसिन  के माध्यम से दी जाने वाली चिकित्साकीय सलाह आदि के बारे में जाना। उन्होंने स्वयं भी व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कोरोना मरीजों से बात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत से बात कर उनका भी हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान मंत्री श्री भदौरिया ने एक अन्य मरीज श्री सार्थक ठाकुर से बात करके उनका हाल भी जाना।

इस अवसर पर उन्होंने जिला वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग की भी जानकारी ली। आईसीसीसी से इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा की जा रही शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी व्यवस्था को भी देखा।


मकरोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा
-श्री अरविंद भदौरिया

सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने आज मकरोनिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।श्री भदौरिया ने कहा कि  मकरोनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिसके माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  स्तरों पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।  निरीक्षण के दौरान सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

मंत्री श्री भदौरिया निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि क्षेत्र वासियों की सुविधा के लिए फीवर क्लीनिक प्रारंभ करें ।उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध  हो, इसकी व्यवस्था की जाए ।



मंत्री श्री भदौरिया ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दादा अमर सिंह को दी श्रद्धांजलि


केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री श्री डॉ वीरेंद्र खटीक के पिताजी के निधन के बाद मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने डॉक्टर खटीक के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की।

श्री अमर सिंह जी ने गोवा  के मुक्ति संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। मंत्री श्री भदौरिया ने स्वर्गीय श्री अमर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार मौजूद थे।
Share:

खुरई में आयोजित 'डोहेला महोत्सव' स्थगित, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना के चलते फैसला लिया

खुरई में आयोजित 'डोहेला महोत्सव' स्थगित, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना के चलते फैसला लिया

खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए खुरई में 14 से 16 जनवरी को आयोजित 'डोहेला महोत्सव' को स्थगित किए जाने की घोषणा की है।
खुरई के गुरूकुल में आयोजित सम्मान समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। हम सभी को कोरोना प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। आशंका है कि दो तीन महीने तक इस लहर का प्रकोप रहे। हमने खुरई का महत्वपूर्ण राज्यस्तरीय 'डोहेला महोत्सव' कोरोना की तीसरी लहर की समाप्ति तक के लिए स्थगित किया है। 

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि डोहेला महोत्सव में मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने वाले थे, उनको एडवांस भी दिया जा चुका था। हमने उन सभी से आग्रह किया कि वे अपनी प्रस्तुति के लिए आगामी दो तीन महीने तक प्रतीक्षा कर लें। हम नई तारीखें निश्चित करके भव्य 'डोहेला महोत्सव' आयोजित करेंगे।
Share:

कोरोना महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना होगा ,ग्राम पंचायत स्तर पर भी रहे कोविड केयर सेंटर जैसी व्यवस्था ★ डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारियों का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य भी करें सहयोग : सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ★ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न


कोरोना महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना होगा ,ग्राम पंचायत स्तर पर भी रहे कोविड केयर सेंटर जैसी व्यवस्था


★ डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारियों का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य भी करें सहयोग :  सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया

★ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न


सागर । कोरोना महामारी एक विश्वव्यापी समस्या है, और इस महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को आपसी सहयोग एवं लोगों को जागरूक करना होगा। इसके लिए रोको टोको अभियान का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करायें। साथ ही जिले की समस्त ग्राम पंचायत स्तरों पर भी कोविड केयर सेंटर जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को जिले की आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कलेक्टर सभाकक्ष में दिए।

मंत्री श्री भदौरिया ने इस अवसर पर सागर जिले में 15-18 वर्ष के आयु वर्ग वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कलेक्टर सहित समस्त अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग  की सराहना की। मंत्री श्री भदौरिया ने निर्देश दिए कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके लिए तत्काल प्रभाव से सागर नगर सहित समस्त ग्राम पंचायतों में भी कोविड केयर सेंटर स्थापित करें। जिससे बाहर से आने वाले व्यक्तियों को आइसोलेट किया जाकर उन्हें 1 सप्ताह तक रखा सेंटर में रखा जा सके। उन्होंने समस्त कोविड-19 सेंटर्स में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे दवाइयां, पेयजल, चाय नाश्ता, खाना आदि की उचित व्यवस्था सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि कोरोना महामारी विश्वव्यापी है और इससे हम सबको मिलकर लड़ना होगा। इसके लिए डॉक्टर्स, प्रशासनिक अधिकारियों का क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य भी पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि, पिछले अनुभवों की तरह ही इस बार भी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की सक्रियता संक्रमण को फैलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 मंत्री श्री भदोरिया ने निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश सहित सागर जिले में कोई भी बड़ा आयोजन  ना किया जाए एवं भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम भी टाले जाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मकर सक्रांति के मेले भी आयोजित होंगे, जिस पर गाइडलाइन के अनुसार पाबंदी पाबंदी लगाई जाए।

 मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कोरोना संक्रमण पर नजर बनाए हुए हैं और इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां 140 करोड़ से अधिक व्यक्तियों का वैक्सिनेशन किया जा चुका है। मंत्री श्री भदौरिया ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सोशल मीडिया,  प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग करें एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरुक करें कि अनावश्यक रूप से घर से ना निकलें, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

 मंत्री श्री अरविंद भदौरिया  ने समस्त निजी चिकित्सालयों के संचालकों से भिवअपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और आयुष्मान योजना के तहत चिन्हित किए गए चिकित्सालय  योजना का लाभ देते हुए पीड़ित व्यक्तियों का इलाज करें। सभी चिकित्सालय मुख्य द्वार पर चिकित्सालय द्वारा लिए जाने वाली शुल्क का विवरण साफ़ अक्षरों में चस्पा करें।

 इस अवसर पर मंत्री श्री भदौरिया ने सागर में ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा कि सागर में बीना आगासोद रिफाइनरी के सभी ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट शीघ्र ही प्रारंभ होगा जिससे सागर सहित मध्यप्रदेश ऑक्सीजन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर होगा। उन्होंने सागर नगर सहित संपूर्ण जिले में फीवर क्लीनिकों को पुनः प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए। मंत्री श्री भदौरिया ने टेस्टिंग, सेंपलिंग एवं ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर, सागर नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सरोटिया, बंडा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी,   श्री शैलेश केशरवानी, डॉ श्रीमती विनोद पंथी, श्री सुधीर यादव, श्री मुकेश जैन ढाना, श्री प्रभु दयाल पटेल, श्री निकेश गुप्ता, डॉक्टर संजीव मखारिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री शैलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान सहित आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।



बीड़ी अस्पताल कोविड केयर सेंटर का मंत्री श्री भदौरिया ने किया निरीक्षण,
व्यवस्थाओं से हुये सन्तुष्ट

सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने सागर भ्रमण के दौरान जिला स्तर पर स्थापित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षतिज सिंघल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान, डॉक्टर देवेंद्र गोस्वामी सहित अधिकारी एवं अन्य डाक्टर मौजूद थे।

बीड़ी अस्पताल में स्थापित कोविड केयर सेंटर  के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री भदौरिया ने केयर सेंटर की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि कोविड- केयर सेंटर अच्छी तरीके से तैयार किया गया है। इस में आने वाली कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए उनकी लिए गर्म पानी, चाय, नाश्ता एवं खाने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मनोरंजन के लिए टेलीविजन  लगाएं एवं प्रतिदिन योग कराने के भी निर्देश दिए।
 मंत्री श्री भदौरिया ने समस्त 100 बिस्तरों पर कम्मल या रजाई भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री श्री भदौरिया ने कोविड केयर सेंटर में 24 घंटे एंबुलेंस व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही शिफ्ट वाइज डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाए।
क्रमांक 86/86/2022 फोटो क्रमांक एफ-01 से 03 तक संलग्न है।
 

जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं सामाजिक संगठन आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लें : मंत्री श्री भदौरिया

सागर जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी एवं सामाजिक संगठन जिले की एक-एक आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लेकर उनको संचालित करने में मदद करें । उक्त विचार सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने दिए।

  मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना आंगनबाड़ियों केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन के साथ-साथ समस्त जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं सामाजिक संगठन अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक एक आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लें और उनका संचालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में हमारे देश के भविष्य अध्ययनरत हैं । उन्होंने कहा कि समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में हम सभी की सहभागिता होगी, तो आंगनबाड़ी केंद्र आत्मनिर्भर बनेंगे।

Share:

पंजाब सरकार के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

पंजाब सरकार के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर भाजपा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

सागर। भारतीय जनता पार्टी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने आज पंजाब में हुई प्रधानमंत्री श्री  नरेन्द्र मोदी सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर पंजाब सरकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इस दौरान  कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया जी सांसद श्री राज बहादुर सिंह जी प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल कुशवाहा जी विधायक श्री शैलेंद्र जैन जी श्री प्रदीप लारिया जी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुशील तिवारी जी शैलेश केशरवानी जी सुधीर यादव जी भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी जी वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
Share:

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सेवादल ने सौंपा ज्ञापन

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सेवादल ने सौंपा ज्ञापन

सागर।  पंजाब में किसान आंदोलन के चलते हुई प्रधानमंत्री जी की रैली रद्द होने की घटना और प्रधानमंत्री जी के काफिले के फंसने की घटना को लेकर सागर में भाजयुमो ने मशाल जुलूस का आह्वान किया है ,जिसके चलते शहर सेवादल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस प्रदर्शन को रद्द करने की मांग की ।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते  जारी गाइडलाइन को पालन कराने की पुलिस से मांग की है और तीनबत्ती पर जारी धारा 144 के पालन कराने की पुलिस से मांग की है।
इस अवसर पर सेवादल के प्रदेश महामंत्री विजय साहू ने प्रशासन के दोहरी नीति की कडी निंदा की है,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि कोरोना काल की तरह मुंह फैला रहा है अतःहम नही चाहते कि हमारे राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी भी इस महामारी का शिकार बने । हम गांधीवादी लोग सर्वे सन्तु निरामयाः के सिद्धांत पर चलने वाले लोग है। प्रशासन की गाइडलाइन सभी पर लागू होती है चाहे वह सत्ताधारी क्यो ना हो। ज्ञापन में आनंद हैला,वसीम खान, नितिन पचोरी,रामगोपाल यादव,अंकुर यादव,दीपक यादव उपस्थित रहे।
Share:

Archive