बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भारतीय भाषाओं पर महामना मालवीय जी का अतुलनीय योगदान: डा0 अतुल कोठारी ★ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस

भारतीय भाषाओं पर महामना मालवीय जी का अतुलनीय योगदान: डा0 अतुल कोठारी
★ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र के तत्वाधान में देश के प्रख्यात शिक्षाविद्ों के व्याख्यान के क्रम में महामना व्याख्यानमाला के तहत राष्टीय शिक्षा नीति और भारतीय भाषाएं विषय पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्टीय सचिव डा0 अतुलभाई कोठारी ने ऑनलाईन व्याख्यान दिया। आपने महामना को नमन करते हुए कहा कि मालवीय जी ने ही सर्वप्रथम भारतीय भाषाओं की आधारभूत नींव के समान बहुत गहराई से कार्य किया। महामना जी की मातृभाषा के प्रति प्रतिबतद्धता थी। भाषा का मूल हमारी संस्कृति और परंपरा से है। आपने राष्टीय शिक्षा नीति के उद्ेश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमंे ऐसे नागरिकों का निर्माण करना है जो कार्यव्यवहार से भारतीय बनें। इसके लिए मालवीय जी के रास्ते पर चलना होगा क्योंकि बिना भाषा के शिक्षा का कार्य पूर्ण नही हो सकता है। आपने कहा कि यह दुखद है कि वर्तमान में 200 से ज्यादा भाषाएं समाप्त हो गई है अतः भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए भारतीय भाषाओं को बचाना होगा। आपने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की चर्चा करते हुए कहा कि हम सबका यह कर्तव्य है कि हम आगामी 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस पर व्यापक रूप से कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। आपने वैज्ञानिक शोधों का हवाला देते हुए कहा कि मातृभाषा में दी गई शिक्षा ही सर्वाधिक ग्राहय होती है।
व्याख्यानमाला की अध्यक्षता केन्द्र के समन्वयक प्रो0 आशाराम त्रिपाठी ने करते हुए कहा कि संस्कृति के उत्थान के लिए हमे अपनी भाषा पर गर्व करना होगा। शिक्षा को धर्म एवं संस्कृति के साथ जोडकर व्यक्तित्व संपन्न नागरिक का निर्माण करना ही महामना मालवीय की शिक्षा का उद्देश्य था। अन्य भाष हद्य से नही निकलती लेकिन मातृभाषा मे निकले  उद्गार हमारे अपने होते है। अपनी इज्जत तभी बढेगाी जब हम अपनी भाषा का सम्मान करेगें।
स्वागत भाषण प्रो0 गिरिजाशंकर शास्त्री ने किया। मंगलाचरण डा. रमेश कुमार निर्मेष ने किया। तकनीकी संचालन डा0 अभिषेक त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम मे डा. रामकुमार दांगी, डा0 नवल मिश्रा, डा0 प्रीति वर्मा, डा0 विवेकानंद उपाध्याय, डा0 धर्मजंग, डा0 राजीव वर्मा, डा0 रमेश लाल, अरविन्द पाल, छोटेलाल, दिलीप यादव का सहयोग रहा। मंच संचालन डा0 संजीव सराफ ने किया तथा आभार डा0 उषा त्रिपाठी ने किया।
Share:

मध्यप्रदेश सरकार ‘म.प्र. रत्न‘, ‘म.प्र. गौरव‘ और ‘म.प्र. श्री‘ पुरस्कार प्रारंभ करेगी ★ मुख्यमंत्री श्र ने पद्म सम्मान के लिए चयनित और सम्मानित प्रदेश की विभूतियों को किया सम्मानित

मध्यप्रदेश सरकार 'म.प्र. रत्न', 'म.प्र. गौरव' और 'म.प्र. श्री' पुरस्कार प्रारंभ करेगी
★ मुख्यमंत्री श्र ने पद्म सम्मान के लिए चयनित और सम्मानित प्रदेश की विभूतियों को किया सम्मानित

भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार इस वर्ष से 'म.प्र. रत्न', 'म.प्र. गौरव' और 'म.प्र. श्री' पुरस्कार प्रारंभ करेगी। इस वर्ष ये पुरस्कार नवम्बर माह में प्रदान किये जायेंगे। ये पुरस्कार कला, संस्कृति, साहित्य, विज्ञान, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अपने निवास पर इस वर्ष पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित एवं गत वर्षों में पद्म सम्मान प्राप्त कर चुकी प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस वर्ष (जिनको 26 जनवरी को पद्म सम्मान दिये जाने की घोषणा की गई है) पद्म सम्मान प्राप्त करने वाली प्रदेश की विभूतियों, स्व. डॉ. एन.पी. मिश्रा (उनके पुत्र श्री सुनील मिश्रा), श्रीमती दुर्गाबाई व्याम, श्री अर्जुन सिंह धुर्वे एवं पं. रामसहाय पाण्डे को सम्मानित किया। साथ ही गत वर्षों में पद्म सम्मान से सम्मानित मध्यप्रदेश की विभूतियों श्री भज्जू श्याम, श्री विजय दत्त श्रीधर, श्री कपिल तिवारी एवं श्रीमती भूरीबाई को भी सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले भारत सरकार द्वारा सीमित क्षेत्रों में पद्म सम्मान दिये जाते थे, परंतु श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को पद्म सम्मान दिया जा रहा है। पहले यह सम्मान अभिजात्य वर्ग तक ही सीमित था, अब समाज के हर वर्ग को यह सम्मान प्राप्त हो रहा है। इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी धन्यवाद के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता की ओर से आज पद्म सम्मान प्राप्त करने वाली विभूतियों को सम्मानित करते हुए वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. डॉ. एन.पी. मिश्रा का नाम वे बचपन से सुनते आये हैं। जब उनके गाँव जैत में कोई बीमार होता था, तो कहते थे डॉ. एन.पी. मिश्रा को भोपाल में जाकर दिखा लो। चिकित्सा क्षेत्र में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री भज्जू श्याम एवं श्रीमती दुर्गाबाई व्याम गोंडी चित्रकला के क्षेत्र में विशिष्ट नाम हैं। सारी दुनिया में इनकी कला की सराहना हो रही है। मेरे दरवाजे पर गोंडी पेंटिंग भी लगी हुई है। प्रकृति एवं लोक-कलाओं पर आधारित इनके चित्र अत्यंत विशिष्ट हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री अर्जुन सिंह धुर्वे का जनजातीय संस्कृति को विशेष पहचान दिलाने में अमूल्य योगदान है। नृत्य हमारी संस्कृति का प्रतीक है। जनजातीय भाई आज में जीते हैं, कल की परवाह नहीं करते। मैं भी जब जनजातीय क्षेत्र में जाता हूँ, तब  श्री अर्जुन सिंह धुर्वे एवं अन्य जनजातीय कलाकारों के साथ थोड़ा नृत्य भी कर लेता हूँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री रामसहाय पाण्डे ने राई नृत्य को नया स्वरूप एवं सम्मान दिया है। उन्होंने इस नृत्य को दुनिया में पहचान दिलाने के लिये काफी कष्ट सहे हैं। वे पूर्ण कलाकार हैं। आज भी जब वे मुख्यमंत्री निवास सम्मान लेने आये हैं, तब उनके पैर थिरक रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में श्री विजयदत्त श्रीधर देश में अपनी अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने सप्रे संग्रहालय की स्थापना की है, जो अत्यंत उपयोगी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री कपिल तिवारी बड़े विद्वान हैं और कला की परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने जनजातीय संस्कृति के संरक्षण और विकास में अमूल्य योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी विभूतियों से अनुरोध किया कि वे पेड़ लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना पूरा योगदान दें।

कार्यक्रम में पूर्व में पद्म सम्मान से सम्मानित और इस वर्ष चयनित विभूतियों के परिजन, प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क श्री राघवेन्द्र सिंह, संचालक जनसम्पर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह उपस्थित थे। संचालन उप संचालक जनसम्पर्क श्री अशोक मनवानी ने किया। 


                                   
 
Share:

बीएमसी के समस्त पदों को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाएं, ★ न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण हेतु शीघ्रता से प्रयास करें : संभागायुक्त

बीएमसी के समस्त पदों को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाएं,
★ न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण हेतु शीघ्रता से प्रयास करें : संभागायुक्त

★ बीएमसी की 28वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

सागर ।बीएमसी के समस्त पदों को एमपीऑनलाइन के माध्यम से भरे जाएं। न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण हेतु प्रयास करें एवं फायर फाईटर, विद्युत, पर्यावरण की एनओसी तत्काल प्राप्त की जाए। उक्त निर्देश संभाग आयुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की 28वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा ,अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल, पीडब्ल्यूडी के एसई श्री आरएल वर्मा, डॉ सर्वेश जैन, डॉ अंजू झा, डॉक्टर आरके जैन, श्री सुरेश चंद्र जैन, डा. प्रवीण्य खरे, डा. श्वेता भटनागर, डा. अंजली द्विवेदी वित्त अधिकारी श्रीमती हेमलता पटेल सहित अन्य चिकित्स मौजूद थे।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने निर्देष दिए कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का स्थापना व्यय कम किया जाए और फीस जमा करने न करने वाले विद्यार्थियों की एनओसी भी जारी न की जाए। वित्त  अधिकारी श्रीमती हेमलता पटेल ने बीएमसी का बजट प्रस्तुत करते हुए बताया कि एक अपै्रल 2021 से 31 जनवरी 2022 तक 8 करोड़ 90 लाख 73 हजार 498 रूपये की आय प्राप्त हुई जबकि 9 करोड़ 46 लाख 52 हजार 627 का व्यय किया गया । श्रीमती पटेल ने बताया कि लगभग 55 लाख रूपये का अंतर जो आय-व्यय के बीच में है। उसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति न आने के कारण फीस जमा नहीं की गई। श्रीमती पटेल ने बताया कि उक्त संबंध में शासन को पत्र द्वारा सूचित भी किया गया।

  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी की बैठक में संभाग आयुक्त एवं अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का स्थापना व्यय अधिक है। इसे कम किया जाए।  

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि बीएमसी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने हेतु नोटिस जारी किए जाएं एवं फीस जमा न करने बाले विद्यार्थियों की एनओसी भी जारी न की जाए।

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि हाई कोर्ट में चल रहे केसों के निराकरण  के लिए कार्यवाही की जाए और तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कार्यसमिति की बैठक में विगत बैठक के संबंध में भी चर्चा की गई ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि बीएमसी के रिक्त पदों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विज्ञप्ति जारी की जाए और पदों को भरा जाए । बैठक में अनुरक्षण संबंधी कार्रवाई की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बीएमसी के लिए समस्त क्लीयरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करें।

वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगेंगे

उन्होंने निर्देष दिए कि बायो मेडिकल वेस्ट के लिए लगाई गई गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाए। जिसकी मानिटरिंग स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर देखी जाए ।कलेक्टर के इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास किया गया ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि बीएमसी में हाइट्स के माध्यम से जो भी कर्मचारी कार्यरत हैं उनकी शैक्षणिक योग्यता का परीक्षण किया जाए और योग्यता अनुसार ही भर्ती कर कार्य लिया जाए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि निर्माण कार्य में सुधार के लिए 50 लाख रुपए की राशि सुरक्षित रखी जावे। साथ ही अन्य आकस्मिक व्यय की राशि 50 लाख  से घटाकर 20 लाख की गई।

हाईकोर्ट के संबंध में विधिक सलाहकार होगा नियुक्त


 समिति ने निर्णय लिया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण के लिए जबलपुर हाईकोर्ट में ही विधिक सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी। जिससे समस्त न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जा सकेगा।

संविदा नियुक्तियों को 30 जून तक रखें बरकरार

 कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए समिति ने संविदा डाक्टरों की नियुक्ति 30 जून तक के लिए बढ़ा दी है। इसमें डाक्टर तल्हाषाद, डा. शालिनी हजेला, डा हिन्देष्वरी राय, डा. अंकित जैन और डा रविन्द्र कुमार चौरसिया शामिल है।

 
'आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त राशि के वितरण के संबंध में हुआ निर्णय


 आयुसमान भारत योजना से प्राप्त राशि के संबंध में समिति ने निर्णय लिया कि आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त राशि से 60 प्रतिषत राशि महाविद्यालय को दी जाएगी, 15 प्रतिषत राशि चिकित्सकों को 5 प्रतिषत की राशि, लैब टेक्नीशियन एवं पैरामेडिकल स्टाफ को 5 प्रतिषत की दर से ,निश्चितना विशेषज्ञ को दी जाएगी एवं 3.5 प्रतिषत की राशि रेडियोलॉजिस्ट ,बायोकेमिस्ट्स, पैथोलॉजिस्ट एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट को दी जाएगी, इसी प्रकार 2 प्रतिषत की राशि आयुष्मान नोडल अधिकारी को दी जाएगी। इसी प्रकार वार्ड बॉय, क्लास फोर ,आयुष्मान मित्र ,सुपरवाइजर ,नर्सिंग स्टाफ को भी राशि प्रदान की जाएगी ।

जूनियर डॉक्टरों के मेडिक्लेम के संबंध में भी समिति ने चर्चा कर निर्णय लिया गया कि जूनियर डाक्टर के मडिक्लेम एवं स्वषासी में पदस्थ चिकित्सकों का बीमा समूह योजना लागू करने के लिए सीएमई भोपाल के लिए पत्र लिखा जाए एवं मार्गदर्षन प्राप्त किया जाए।

 बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से लिया जाए किराया बीएमसी की समिति ने निर्णय लिया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से किराया राशि ली जावेसाथ ही बिजली बिल भी लिया जाए।

बैठक में जैव चिकित्सा अपशिष्ट के संग्रहण, परिवहन निष्पादन हेतु जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधा अंतर्गत स्थापित संयंत्र को 2013 से 20 वर्ष के लिए वृद्धि की गई।
 


Share:

SAGAR : अनुशासनहीनता पर जनपद पंचायत का उपयंत्री निलंबित

SAGAR : अनुशासनहीनता पर जनपद पंचायत का उपयंत्री निलंबित

सागर । कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने जनपद पंचायत मालथौन के उपयंत्री श्री यषवंत सिंह सोलंकी को अनुशासनहीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देषों की अवहेलना करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा आचरण नियम के तहत की है।
निलंबन अवधि में श्री सोलंकी का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत टीकमगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवंधि में श्री सोलंकी को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।  
Share:

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने राहतगढ़ में किया 10 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने राहतगढ़ में किया 10 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन


सागर।   हमारे युवा देश का भविष्य जिनके लिए संवारना जरूरी है जिसको देखते हुए राहतगढ़ में एक और महाविद्यालय भवन तथा जिम खुलवाई जाएगी, ताकि हमारे क्षेत्र के युवा मानसिक तथा शारीरिक रूप से और भी मजबूत हों, अपने क्षेत्रों में आगे पहुंचकर अपने परिवार का तथा सुरखी का नाम रोशन करें। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में शासकीय महाविद्यालय की भाग-2 भवन के भूमिपूजन के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं। 
 मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ विकासखंड में तीन करोड़ 53 लाख की लागत से बनने वाले शासकीय महाविद्यालय के भवन के भाग 2 के भूमिपूजन के अवसर पर कहा कि, आप सभी छात्र-छात्राएं इस देश का भविष्य हैं और आपके उज्जवल भविष्य के लिए जो भी करना होगा हम करेंगें। उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं जीवन में मन लगाकर पढ़ता है उसे उसका फल भविष्य में अवश्य मिलता है।
 मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि, जब जब नौजवान खड़ा होता है, तब तब परिवर्तन के साथ विकास होता है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अनेक बार देखने में आया कि इस महाविद्यालय में 2 हज़ार के लगभग छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जिन्हें अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस परेशानी को देखते हुए ही भाग 2 का निर्माण किया जा रहा है। शीघ्र ही यह भवन तैयार होगा।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा राहतगढ़ में 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया।
 कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। मंत्री श्री राजपूत ने आदिवासियों एवं अन्य लोगों को पट्टे के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित राय, श्री विनोद ओसवाल, श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, श्री विनोद कपूर, श्री नीरज शर्मा, श्री पप्पू तिवारी, डेनी जैन, अनिल पीपरा, अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह तहसीलदार श्री रामनिवास चौधरी प्राचार्य श्री चंदन सिंह सागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कॉलेज परिवार एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।

गुरु उपकार दिवस महोत्सव में शामिल हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री

मुनि श्री 108 सुप्रभात सागर जी महाराज के भव्य 9वें गुरु उपकार दिवस महोत्सव में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी द्वारा राहतगढ़ स्थित जैन मंदिर में पहुंच कर गुरुवर से आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने कहा कि जैन समाज लेने वाला समाज नहीं देने वाला समाज है धर्म के लिए हमेशा जैन बंधुओं द्वारा अपना सर्वस्व निछावर करने का जज्बा रहता है श्री राजपूत ने जैन समाज के लिए धन्यवाद व शुभकामनाएं दी।

स्वर्णकार समाज ने किया स्वागत

राहतगढ़ स्थित बगीची क्षेत्र में स्वर्णकार समाज द्वारा राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी का स्वागत किया गया। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्वर्णकार समाज द्वारा की जा रही सामुदायिक भवन की मांग पर उन्हें भव्य सामुदायिक भवन की सौगात देते हुए कहा कि यह मंगल भवन आप सभी के मांगलिक कार्यक्रमों के लिए जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही सामुदायिक भवन का काम शुरू किया जाए। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, उपाध्यक्ष राजेश सोनी, शहर राजगढ़ सिटी स्वर्णकार समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ब्राह्मण समाज ने किया स्वागत
राहतगढ़ सहित सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर राहतगढ़ में ब्राह्मण समाज द्वारा भाजपा नेता राजकुमार पप्पू तिवारी की अगुवाई में ब्राह्मण समाज द्वारा राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीरज शर्मा सहित राहतगढ़ क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Share:

पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने किए, 72 लाख के विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन ★ कुसमी में बनेगा उपस्वास्थ्य केन्द्र, हुआ भूमिपूजन

पूर्व मंत्री  हर्ष यादव ने किए, 72 लाख के विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन

★ कुसमी में बनेगा उपस्वास्थ्य केन्द्र, हुआ भूमिपूजन

सागर। देवरी विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने केसली विकासखण्ड के ग्राम अमौदा(कुसमी) में अनेक विकास कार्यो के लोकार्पण ​व भूमिपूजन किए। ग्राम अमौदा वासियों ने क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव का फूलमाला व शालश्रीफल से जोरदार स्वागत सत्कार किया। ग्राम पंचायत व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम माध्यमिक शाला अमौदा की बाउड्रीबाल निर्माण कार्य व सुदूर सड़क योजना अन्तर्गत निर्मित सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके उपरान्त ग्राम के अन्य स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक भवन व चबूतरा पर सहछत निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके उपरान्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम कुसमी में निर्मित होने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमिपूजन किया। क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने उपस्थित जनसमुदाय को संवोधित करते हुए कहॉ कि ग्राम अमौदा से मेरा नाता पैतृक है मेरे पिता जी का आना—जाना इस ग्राम से लम्बे समय से रहा है। मुझे इस ग्राम की प्रत्येक समस्या की जानकारी है। मैं ग्राम में पेयजल व सिंचाई हेतु पानी के लिए हमेशा प्रयासरत हॅं। उन्होने सासायटी के भवन, ग्राम में सार्व​जनिक उपयोग हेतु सामुदायिक भवन, चबूतरा निर्माण कार्य, एवं भजन मण्डियों के लिए सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की।
Share:

Archive