बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नही रहे डॉ रमेश श्रीवास्तव ,पिछले महीने मनाया था 100 वाँ जन्मदिन , पीएम नरेंद्र मोदी ने भेजा था शुभकामना सन्देश, सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक

नही रहे डॉ रमेश श्रीवास्तव ,पिछले महीने मनाया था 100 वाँ जन्मदिन , पीएम नरेंद्र मोदी ने भेजा था शुभकामना सन्देश


सागर। शतायु पाने वाले डॉ रमेश श्रीवास्तव का आजनिधन हो गया। चिकित्सा जिनके लिए व्यवसाय नहीं सेवा थी। उनकी सेवाओं को सदा याद किया जायेगा। कभी 2 रुपये फीस लेते थे और मौजूदा दौर में 50 रुपये लेकर व्हीलचेयर पर बैठे बैठे मरीजो का इलाज किया करते थे। पिछले महीने की 27 फरवरी को उनका 100 वाँ जन्मदिन पूरे उत्साब के साथ शहरवासियों और शुभचिंतकों ने मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको शुभकामना सन्देश भेजा था। अब डॉ श्रीवास्तव इस दुनिया मे नही रहे । लेकिन अपने चिकित्सीय पेशा में जो पैमाना सेवा भाव का बनाया । वह हमेशा याद रखा जाएगा। 



ऐसी थी जिंदगी डॉ श्रीवास्तव की
दो मेजर सर्जरी और पैर में फ्रेक्चर होने के बाद से अब वे पूरी तरह व्हील चेयर पर रहकर अपना काम करते थे।लेकिन मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ते। आधुनिक मशीनों से ज्यादा खुद के क्लीनिक डायग्नोज पर भरोसा रखते हैं। चिकित्सा सेवा में हो रहे आधुनिकीकरण को समझने के लिए रोजाना आधा घंटा किताबों और इंटरनेट को देते हैं। 


डॉ. रमेश श्रीवास्तव शहर के उन चुनिंदा डॉक्टर्स में से थे, जिन्होंने सागर में चिकित्सा सेवा देने की शुरुआत की थी। इन्होंने 1945 में नागपुर मेडिकल विश्वविद्यालय से एलएमपी की डिग्री पूरी की। इसके बाद नेत्र रोग विशेषज्ञ बनने के लिए चेन्नई जाने का फैसला लिया, लेकिन इसी बीच उनके पिता
लकवा ग्रस्त हो गए। घर में 2 छोटे भाई और 2 बहनों की जिम्मेदारी इनके कंधों पर आ गई। जिसके बाद वे पीजी का दाखिला छोड़कर सागर आ गए। 1946 में कटरा में अपनी क्लीनिक खोली और महज दो रुपए फीस लेकर मरीजों का इलाज शुरू किया शहर में सेवाएं देते हुए 75 साल गुजारे। कोविड के दौरान भी डॉ. श्रीवास्तव ने मरीजों को इलाज से मना नहीं किया और कई लोगों की जान बचाई। 62 साल की उम्र में किरोटिड ब्लॉक और 84 साल की उम्र में स्पाइनल सर्जरी से भी गुजरे, लेकिन इसके बाद भी काम नहीं छोड़ा। डॉ. श्रीवास्तव के बेटे दीपक और चार बेटियां देश के बड़े शहरों में हैं। लेकिन डॉ. श्रीवास्तव आज भी सागर कैंट स्थित अपने मकान में रहना पसंद
करते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भेजा सन्देश
डॉ रमेश श्रीवास्तव जब 100 साल के हुए तो शुभचिंतकों ने खुशियां मनाई। कई बड़े लोगो के सन्देश थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ श्रीवास्तव को शुभकामनाएं भेजी और  बेहतर जीवन की  कामना की। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ. रमेश श्रीवास्तव के निधन पर दुख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने सागर नगर के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ. रमेश श्रीवास्तव के निधन पर दुख व्यक्त किया है। डॉ. श्रीवास्तव की आयु 100 वर्ष थी। उन्होंने पूरा जीवन सेवा भाव से चिकित्सा धर्म का पालन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत डॉ. श्रीवास्तव की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
Share:

उपवनमण्डल अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई★ वनपाल से ले रहा था रिश्वत


उपवनमण्डल अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई
★ वनपाल से ले रहा था रिश्वत


सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ जिले के उपवनमण्डल अधिकाती को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वनपाल की जांच उसके पक्ष में करने के एवज में रिश्वत ली थी।
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि.आवेदक रामसेवक अहिरवार, वनपाल (आहार सर्कल रेंज बल्देवगढ) उम्र  59 वर्ष  भगत नगर कालोनी, टीकमगढ़ ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके अनुसार  आरोपी गोपाल सिंह मुवेल, उप वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा आवेदक की शिकायत जांच आवेदक के पक्ष में करने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। 




लोकायुक्त की टीम ने आज गोपाल सिंह मुवेल, उप वन मंडल अधिकारी को उसके  शासकीय आवास, सिविल लाइन टीकमगढ़
में वनपाल से 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। टीम में  DSP  राजेश खेड़े ,निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक रोशनी जैन व विपुस्था स्टाफ शामिल था। 
Share:

जन जन तक जाएं ,जन से जन को जगायेंः डॉ जितेंद्र जामदार★जनअभियान परिषद की सम्भागीय समीक्षा

जन जन तक जाएं ,जन से जन को जगायेंः डॉ जितेंद्र जामदार
★जनअभियान परिषद की सम्भागीय समीक्षा

सागर ।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन आज कमिश्नर सभा कक्ष किया गया। संभागीय बैठक में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के  उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने बैठक में उपस्थित सभी जिला एवं विकासखंड समन्वयको से कहा की सभी विकासखंड समन्वयक प्रतिमाह ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की बैठक विकासखंड अथवा सेक्टर स्तर पर अनिवार्य रूप से आयोजित करें एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करें इसी प्रकार से जिला एवं संभाग समन्वयक अपने अपने विकासखंड एवं  जिला समन्वयको की बैठकों का आयोजन नियमित रूप से करें । उन्होंने परिषद के सभी जिला एवं विकासखंड  समन्वयको से कहा कि नियमित रूप से किए गए कार्यों का प्रतिवेद किए जा रहे कार्यों का व्यवस्थित दस्तावेजीकरण हो सके।
महानिदेशक जन अभियान परिषद  बीआर नायडू द्वारा परिषद के अमले को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (सीएमसीएलडीपी) अंतर्गत संचालित किए जा रहे बीएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में हर पंचायत से  छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करें , बीएसडब्ल्यू के इन सभी छात्रों को इंटर्नशिप के माध्यम से विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा, जिससे पंचायत स्तर पर छात्रों के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जा सके।



डॉक्टर धीरेंद्र पांडे कार्यपालक निदेशक जन अभियान परिषद द्वारा बताया गया कि शासन की विभिन्न योजनाओं की मूल्यांकन एवं अनुश्रवण का कार्य ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सीएमसीएलडीपी के छात्र एवं परिषद से जुड़े नेटवर्क के माध्यम से किया जाना है। अतः सभी विकास खंड एवं जिला समन्वयक परिषद से जुड़ी हुई प्रस्फुटन समितियों में सतत भ्रमण कर उन्हें  सक्रिय कर प्रशिक्षित करने का कार्य करें।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सागर संभाग में अब तक किए जा रहे कार्यों  की समीक्षा एवं   परिषद द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में संचालित योजनाओं की रूपरेखा के संबंध में चर्चा की गई। समीक्षा बैठक अंतर्गत सागर संभाग के 9 विकास खंडों में संचालित अटल भूजल योजना के संबंध में भी तैयार किए गए वाटर सिक्योरिटी प्लान के क्रियान्वयन में कन्वर्जेंस के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान सागर संभाग अंतर्गत दमोह ,छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना ,निवाड़ी एवं सागर जिले के जिला एवं विकास खंड समन्वयक उपस्थित रहे।
संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में संभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से संभाग समन्वयक दिनेश उमरिया द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सुशील नामदेव  जिला समन्वयक दमोह द्वारा किया गया। बैठकउपस्थित डॉ जितेंद्र जामदार उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद का स्वागत संभाग समन्वयक दिनेश उमरिया द्वारा किया गया बी आर नायडूइका स्वागत केके मिश्रा जिला समन्वयक सागर द्वारा किया गया।

समीक्षा बैठक उपरांत सागर जिले की प्रस्फुटन एवं नवांकुर समितियों से संवाद  बैठक के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा किए जा रहे शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण नशा मुक्ति एवं शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों पर प्रस्फुटन समितियों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के एवं नवांकुर संस्थाओं के सदस्यों से संवाद करते हुए  जितेंद्र जामदार द्वारा सुभाषित को उद्धृत करते हुए बताया की दूसरों की सेवा करना परोपकार करना ही पुण्य है और दूसरों को दुख देना पीड़ा पहुंचाना ही पाप है आप सभी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले अनुभवी कार्य करता है आपके द्वारा अपने अपने ग्राम में किए जा रहे ग्राम विकास के कार्यों के माध्यम से लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है आप सभी अपने अपने ग्राम में सक्रिय होकर ऐसे लोगों का चिन्हांकन करें जिनको अभी भी शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उनको लाभ दिलाने के लिए आप आगे आएं।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


सभी संस्थाएं जो फर्म्स एवं सोसाइटी एक्ट 1973 के तहत पंजीकृत हैं वे सभी संस्थाएं नियमानुसार अपनी जानकारियों को धारा 27 एवं 28 के माध्यम से फर्म्स एवं सोसाइटी ऑफिस में नियमित रूप से जमा करें जो संस्थाएं पंजीकृत नहीं हैं अपने द्वारा किए गए कार्यों के दस्तावेजों का भी संधारण करें।
ज्ञात हो राज्य शासन योजना ,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय  द्वारा   जबलपुर के सुप्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र जामदार को जन अभियान परिषद का उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा)  नियुक्त किया गया है।
बैठक पश्चात उपस्थित उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद महानिदेशक जन अभियान परिषद एवं कार्यपालक निदेशक द्वारा कमिश्नर कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।
Share:

SAGAR दो दिवसीय विधायक कप का हुआ समापन

SAGAR  दो दिवसीय विधायक कप का हुआ समापन

 सागर। विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित खेल महोत्सव वर्ष 2022 के अंतर्गत विधायक कप का समापन स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला कलेक्टर दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक तरुण नायक आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह उपस्थित रहे
कार्यक्रम में लगभग 10 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें वालीबॉल, कबड्डी,कुश्ती,बैडमिंटन, शतरंज, तैराकी, कूडो, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल आदि बालक बालिका एवं सीनियर जूनियर क्रम में शामिल किए गए इस आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
ओवर ऑल चैंपियन ओपन वर्ग में खेल परिसर खेल परिसर सागर विजई रहे एवं स्कूल वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल विजई रहा, चेस में विधायक जैन के सुपुत्र सूर्यादित्य ने भी भाग लिया वह अंडर 8 चैंपियनशिप में विजय रहे इसके अलावाआयोजन में ओपन वर्ग में टेबल टेनिस अंडर 19 में महिला वर्ग में प्रथम स्थान वैशाली गौतम,द्वितीय स्थान डिंपल पाटीदार का तृतीय स्थान सृष्टि प्रजापति को प्राप्त हुआ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान यशवर्धन द्वितीय स्थान आर्यन के तृतीय स्थान स्वयं जैन को प्राप्त हुआ। ओपन वर्ग पुरुष में प्रथम स्थान विक्रम श्रीवास्तव द्वितीय स्थान शैलेंद्र यादव तथा तृतीय स्थान रत्नेश श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ डबल मुकाबले में प्रथम स्थान शैलेंद्र यादव एवं विक्रम श्रीवास्तव की जोड़ी को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान रत्नेश श्रीवास्तव राकेश जैन की जोड़ी को प्राप्त हुआ तथा तृतीय स्थान आदर्श ज्योतिषी व अंशित लारिया को प्राप्त हुआ,महिला जोड़ी में स्थान वैशाली गौतम एवं शाला को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान डिंपल और दीपिका लारिया को प्राप्त हुआ
पुरुष अंडर-19 युगल मुकाबले में प्रथम स्थान अंशुल लारिया एवं श्रेष्ठ बहादुर को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान ध्रुव सेलट और स्वयं जैन को प्राप्त हुआ तीसरा स्थान आर्यन लोधी एवं आर्यन केवट को प्राप्त हुआ।
बालक वर्ग स्कूल श्रेणी में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर पगारा द्वितीय स्थान उत्कृष्ट विद्यालय सागर को प्राप्त हुआ, वॉलीबॉल खेल में प्रथम स्थान एम आर पी एस स्कूल द्वितीय स्थान ज्ञानोदय विद्यालय बास्केटबॉल में प्रथम स्थान अभ्युदय स्कूल द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल का स्कूल महिला वर्ग में वॉलीबॉल में प्रथम स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल तथा द्वितीय एमएलबी स्कूल बास्केटबॉल में प्रथम स्थान जैन पब्लिक स्कूल तथा द्वितीय स्थान केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 को प्राप्त हुआ महिला ओपन वर्ग में वॉलीबॉल में प्रथम स्थान वॉलीबॉल कॉरपोरेशन सागर को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान खेल परिसर को प्राप्त हुआ इसी तरह बास्केटबॉल में प्रथम स्थान केवीएन सागर को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय स्थान खेल परिसर को प्राप्त हुआ पुरुष वर्ग ओपन में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ द्वितीय पुरस्कार खेल परिसर को प्राप्त हुआ बास्केटबॉल में प्रथम पुरस्कार खेल परिसर को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय पुरस्कार 10 वीं बटालियन को प्राप्त हुआ

 कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष अनुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप का आयोजन किया जाता है किसी एक खेल को केंद्रित करके उसका आयोजन करने का प्रयास विभाग का होता है, वही सागर में हम लोग सभी खेलों को शामिल करते हुए एक अच्छा विधायक कप का आयोजन करते हैं सभी खेलों के खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर मिलता है और एक अच्छी प्रतियोगिता हर साल मिलती है खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और भी निखारते हैं।उन्होंने कहा कि यदि आप अच्छा संघर्ष करते हैं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो कौन जीता है यह महत्वपूर्ण नहीं है पूरी खेल भावना के साथ खेल को खेलना महत्वपूर्ण  है।
उन्होंने खेल महोत्सव की व्यवस्थाओं में लगे हुए सभी लोगों और मुख्य रूप से भाषण स्कूल के संचालकों के प्रति आभार व्यक्त किया सागर शहर में लगभग हर तरह के निर्माण कार्यों को पूर्ण कर रहे हैं और इसी दिशा में हमारा खेल परिसर और सिटी स्टेडियम निर्माणाधीन है.

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


 जिसे हम अंतर्राष्ट्रीय मानक स्तर पर विकसित कर रहे हैं आगामी 6 महीने में हम खेल सुविधाओं को इतना आगे बढ़ा लेंगे कि हमारा प्रयास होगा कि अपने सागर से भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकाल सकें।
 खेत्री जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों और युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत आवश्यक है जिस तरह से वर्तमान समय में डिजिटल क्रांति आई है लोग खेलों से दूर होते जा रहे हैं स्मार्टफोन कंप्यूटर लैपटॉप ही उनकी दुनिया बन कर रह गई है इस तरह के आयोजन के लिए बधाई देता हूं और आग्रह करूंगा कि यह आयोजन प्रतिवर्ष होते रहे।
जिला पुलिस अधीक्षक तरुण नायक एवं वात्सल्य स्कूल के संचालक सुधांशु श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन विक्रम सोनी ने किया आभार प्रासुक जैन ने व्यक्त किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम तिवारी शैलेश केशरवानी जगन्नाथ गुरैया प्रदीप पाठक प्रतिभा चौबे सामान्य श्रीवास्तव रामअवतार तिवारी प्रदीप अबिद्रा, यश अग्रवाल,विकास केसरवानी राहुल नामदेव दीपक दुबे निखिल अहिरवार चक्रेश अहिरवार पलाश चौबे नितिन साहू नितिन सोनी कुलदीप खटीक विवेक सउदिया एजाज खान मंगल यादव मनीष चौबे प्रशांत जैन राजेश केसरवानी मीना पवन पटेल राकेश लारिया रामेश्वर नामदेव,मुन्ना रजक,भानु राजपूत, शुभम नामदेव,शैलेश वर्मा, महेंद्र राय,रीतेश मिश्रा उपस्थित रहे।
Share:

शराब बंदी को लेकर उमा भारती का एक्शन, शराब दुकान में घुसकर फेंका पत्थर,तोड़ी बोतले

शराब बंदी को लेकर उमा भारती का एक्शन, शराब दुकान में घुसकर फेंका पत्थर,तोड़ी बोतले

भोपाल।  पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब
बंदी को लेकर एक्शन में आ गई है। लंबे समय से शराबबंदी को लेकर चर्चा में बनी उमा भारती ने आज भोपाल में एक शराब दुकान में समर्थको के साथ घुसकर पत्थर फेंका और बोतले तोड़ी। रविवार शाम को
उमा भारती भेल इलाके के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र स्थित आजाद नगर पहुंची। यहां  शराब की दुकान में भीतर घुसकर शराब की बोतलें तोड़ी। उन्होंने पत्थर उठाया और दुकान में जाकर पत्थर शराब की बोतल पर मारकर तोड़फोड़ की। उमा भारती की इस दंबगई के कारण ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत नही की है। उधर भाजपा ने कहा कि यह प्रशासन और उमा के बीच का मामला है। पार्टी का इससे कोई लेना देना नही है। 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



बस्ती में महिलाओं को परेशानी

उमा भारती का कहना है कि मजदूरों की बस्ती हैं, पास में मंदिर हैं, छोटे बच्चों के स्कूल हैं। जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तोशराबी लोग उनके तरफ मुंह करके लघुशंका करने के लिए खड़े होकर उनको लज्जित करते हैं। मजदूरों की
पूरी कमाई इन दुकानो में फूक जाती हैं। यहां के निवासियों एवं महिलाओं ने आपत्तियां की। विरोध में धरने दिए। क्योंकि यह दुकान सरकारी नीति के खिलाफ है। इसलिए प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया, लेकिन कई साल हो गए यह नहीं हो पाया । अब उन्होंने प्रशासन को एक
हफ़्ते के अंदर दुकान और आहाता बंद करने की चेतावनी दी हैं।उमा भारती का शराबबंदी का यह  अभियान शिवराज सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। वे साफ तौर पर कह चुकी हैं कि मप्र में शराब बंदी हो चुकी है। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि वह शराब की दुकानों के सामने खड़े होकर लोगों से पूछेंगी।




यह भाजपा का कार्यक्रम नही : डॉ हितेश वाजपेयी

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी का कहना है कि उमा जी निजी  रूप से तय किया हुआ आंदोलन है।यह अपना तरीका है। वो शराबबंदी को लेकर बता भी रही है। वर्तमान घटनाक्रम उमा जी और प्रशासनिक विषय है। यह भाजपा का कोई कार्यक्रम नही है। इसलिए कोई टिप्पणी नही कर सकता। 
Share:

लोसपा का प्रशिक्षण शिविर मुरैना में व अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी दुर्ग में करने का फैसला★ भोपाल में हुई लोसपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक

लोसपा का प्रशिक्षण शिविर मुरैना में व  अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी  दुर्ग में करने का फैसला
★ भोपाल में हुई लोसपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक

भोपाल, 13 मार्च | लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए विधानसभा सीट चिन्हित करेगी।  साथ ही पार्टी का प्रशिक्षण शिविर मुरैना में आयोजित किया जायेगा तथा पार्टी की अगली राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक छत्तीसगढ के दुर्ग में आयोजित की जायेगी। भोपाल के  लोहिया-सदन में आयोजित बैठक में लोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभूदयाल बघेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर यादव, मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विन्देश्वरी पटेल, छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष अशोक पंडा, श्याममनोहर सिंह, रामशंकर पुरोहित, उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष आईपी सिंह, श्री प्रताप मलिक, मध्यप्रदेश इकाई के महासचिव निसार कुरैशी, जयंत सिंह तोमर, राष्टीय महासचिव अरूण प्रताप सिंह दिल्ली, महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. शिवा श्रीवास्तव, सलीम खान, विदिशा से भरत सराठे, अजय श्रीवास्तव, महेश पांडे, ओमप्रकाश विशेष रूप से उपस्थित थे। 

लोसपा के राष्ट्रीय संरक्षकश्री रघु ठाकुर ने आह्वान किया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता  जन समस्यायों केहल के  लिए व बेहतर व्यवस्था के लिए सक्रिय रहें। व लोकतांत्रिक भागीदारी के लिए तैयारी करें। डॉ लोहिया कहते थे परिव र्त्न के तीन तरीके हैं जेल फावड़ा और वोट। हमे तीनों का प्रयोग करना है। 
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बघेल ने कहा कि रघु ठाकुर डाॅ. लोहिया के सिद्धांतों पर चल रहे एकमात्र समाजवादी नेता हैं। सभी को मिलकर उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना है। उसके लिए जनता से जुड़े मुद्दों को तलाशें व उसके लिए संघर्ष करें।श्री जयन्त तोमर ने मार्मिक अपील करते हुए क हा कि रघु जी के बदलाव के सपने को हमें पूरा करना है। 
श्री अरुण प्रताप जी को चुनाव आयोग सम्बन्धी  कार्यों का दायित्व दिया गया है। श्री बद्रीबाबू एडवोकेट पटना को राष्टीय उपाध्यक्ष  श्री सं जय रघुवर को बिहार इकाई का अध्यक्ष व श्यामन्नदन ठाकुर को प्रमुख महासचिव मनोनीत किया गया है। 
    
Share:

Archive